Current Affairs Practice Set Uncategorized

CURRENT AFFAIRS SET – 24 Question And Answer 2023

CURRENT AFFAIRS SET – 24 Question And Answer 2023

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Whatsapp Group   Join Now
Facebook Group Join Now
Telegram Group Join Now

2. CURRENT AFFAIRS


1. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन किस प्रकाशन के साथ मिलकर नई पत्रिका ‘सोलर कंपास’ का प्रकाशन करेगा?

(a) ऑक्सफोर्ड
(b) मैक्ग्रा-हिल
(c) हार्पर कॉलिन्स
(d) एल्सेवियर

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(d) एल्सेवियर   [/su_spoiler]


2. दिसम्बर, 2021 में ‘वनाधिकार मोबाइल ऐप’ का उदघाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किस राज्य में किया था?

(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) मेघालय
(d ) अरूणाचल प्रदेश

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (b) त्रिपुरा [/su_spoiler]


3. भारत के किस खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीता है?

(a) आदित्य मेहता
(b) सौरव कोठारी
(c) यासीन मर्चेंट
(d) पंकज आडवाणी

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (d) पंकज आडवाणी  [/su_spoiler]


4. एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मोहन सिंह
(b) रणधीर सिंह
(c) राहुल त्रिपाठी
(d) अनमोल तिवारी

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (b) रणधीर सिंह [/su_spoiler]


5. किस देश के अहमद नासर अल-रैसी को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन इंटरपोल) का अध्यक्ष चुना गया है ?

(a) इराक
(b) कतर
(c) सऊदी अरब
(d) यूएसए

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (d) यूएसए [/su_spoiler]


6. रिंग वांडरिंग ने भारत के 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता है। फिल्म ‘रिंग वांडरिंग’ किस देश की है?

(a) डेनमार्क
(b) अर्जेंटीना
(c) जापान
(d) चीन

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(c) जापान    [/su_spoiler]


7. 6वें ‘ब्रिक्स फिल्म पुरस्कार’ 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार किसने जीता है?

(a) पंकज त्रिपाठी
(b) सूर्या शिवकुमार
(c) मनोज बाजपेयी
(d) धनुष

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (d) धनुष [/su_spoiler]


8. 53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी हैं?

(a) लूसी अहली
(b) सारा बेंटले
(c) एमा रादुकानू
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (c) एमा रादुकानू  [/su_spoiler]


9. रासायनिक युद्ध के सभी पीड़ितों के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त स्मरण दिवस हर साल आयोजित किया जाता है-

(a) 30 नवम्बर
(b) 29 नवम्बर
(c) 28 नवम्बर
(d) 27 नवम्बर

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (a) 30 नवम्बर  [/su_spoiler]


10. मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय हैं?

(a) महेश मनगांवकर
(b) कुश कुमार
(c) सौरव घोषाल
(d) विक्रम मल्होत्रा

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (c) सौरव घोषाल [/su_spoiler]


11. इनमें से किसने पत्रकारिता 2020 में उत्कृष्टता के लिए आईपीआई इंडिया अवार्ड जीता?

(a) श्रीनिवासन जैन
(b) रितिका चोपड़ा
(c) मरियम अलाविक
(d) लक्ष्मी सुब्रमण्यम

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(b) रितिका चोपड़ा    [/su_spoiler]


12. एलआईसी ने एलआईसी को किस निजी बैंक में 9.99% हिस्सेदारी को मंजूरी दी है?

(a) यस बैंक
(b) देना बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (d) कोटक महिंद्रा बैंक   [/su_spoiler]


13. मरियम वेबस्टर ने किस शब्द को 2021 का ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ के रूप में चुना है ।

(a) Social Distance
(b) Curfew
(c) Lockdown
(d) Vaccine

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (d) Vaccine [/su_spoiler]


14. भारत का 7वां अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF ) आयोजित किया जाएगा?

(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) मुंबई
(d) दिल्ली

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (b) गोवा   [/su_spoiler]


15. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है?

(a) नागालैंड
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (c) उत्तराखंड   [/su_spoiler]


16. किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रेलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है?

(a) राहुल सचदेवा
(b) हेमंत धनजी
(c) अनिल त्यागी
(d) मोहन अग्रवाल

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (b) हेमंत धनजी  [/su_spoiler]


17. ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य सरकार ने ‘समग्र शिक्षा अभियान’ का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?

(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) असम
(d) झारखंड

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(c) असम    [/su_spoiler]


18. भारत ने रिफा, बहरीन में आयोजित चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों 2021 में कितने पदक जीते हैं?

(a) 45
(b) 42
(c) 32
(d) 41

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(d) 41    [/su_spoiler]


19. हैदरपुर आर्द्रभूमि ( बिजनौर, उत्तर प्रदेश) का संबंध किस नदी बेसिन से है?

(a) ब्रह्मपुत्र
(b) सिंधु
(c) गोदावरी
(d) गंगा

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (d) गंगा   [/su_spoiler]


20. ‘रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स’ ने घोषणा की है कि भारतीय वास्तुकार, 2022 रॉयल गोल्ड मेडल के प्राप्तकर्ता होंगे?

(a) बालकृष्ण जोशी
(b) डेविड एडजय
(c) ग्राफ्टन आर्किटेक्ट्स
(d) निकोलस ग्रिमशॉ

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (a) बालकृष्ण जोशी [/su_spoiler]


21. भारत कौशल रिपोर्ट (ISR) 2022 के 9वें संस्करण में किस राज्य ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?

(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (d) महाराष्ट्र   [/su_spoiler]


22. ‘डिफेंस एक्सपो’ 2022 का आयोजन इनमें से किस राज्य में प्रस्तावित है।

(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (b) गुजरात   [/su_spoiler]


23. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने वाला कर्नाटक के बाद भारत का दूसरा राज्य है ?

(a) केरल
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (c) मध्य प्रदेश   [/su_spoiler]


24. भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया गया है?

(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) तमिलनाडु
(d) दिल्ली

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (c) तमिलनाडु [/su_spoiler]


25. निम्नलिखित में से कौन स्पेस एक्स का पहला फ्लाइट सर्जन था ?

(a) अनिल मेनन
(b) राजा जॉन वरपुतूर चारी
(c) सुनीता विलियम्स
(d) राकेश मेनन

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (b) राजा जॉन वरपुतूर चारी   [/su_spoiler]


26. चार साल कैद की सजा पाने वाली नेता आंग सान सू की किस देश से संबंधित हैं?

(a) भूटान
(b) चीन
(c) थाईलैंड
(d) म्यांमार

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (d) म्यांमार  [/su_spoiler]


27. राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 में पुरुषों की 55 किलोग्राम स्नैच श्रेणी में स्वर्ण पदक किसने जीता है?

(a) सुमित चानू
(b) विकास ठाकुर
(c) प्रदीप सिंह
(d) संकेत महादेव सरगर

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (d) संकेत महादेव सरगर [/su_spoiler]


28. मध्य प्रदेश के किस शहर को देश का पहला वाटर प्लस शहर घोषित किया गया है?

(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) जबलपुर
(d) ग्वालियर

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (b) इंदौर   [/su_spoiler]


29. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना के लिए कितने रुपये की केंद्रीय सहायता प्रदान की है।

(a) 40,555 करोड़ रुपए
(b) 42,321 करोड़ रुपए
(c) 39,317 करोड़ रुपए
(d) 36,755 करोड़ रुपए

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (c) 39,317 करोड़ रुपए  [/su_spoiler]


30. भारत में साइबर सुरक्षा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम किस संगठन ने शुरू किया है?

(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) अमेजन
(d) मेटा

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (a) माइक्रोसॉफ्ट [/su_spoiler]


31. किस राज्य ने सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती?

(a) उत्तराखंड
(b) हरियाणा
(c) कोलकाता
(d) मणिपुर

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(d) मणिपुर   [/su_spoiler]


32. विद्युत मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 2021 से ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।

(a) 6 से 12 दिसंबर
(b) 7 से 13 दिसंबर
(c) 8 से 14 दिसंबर
(d) 9 से 15 दिसंबर

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (c) 8 से 14 दिसंबर   [/su_spoiler]


33. किस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया गया है?

(a) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(b) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(c) फिनो पेमेंट्स बैंक
(d) पेटीएम पेमेंट्स बैंक

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (d) पेटीएम पेमेंट्स बैंक  [/su_spoiler]


34. किस राज्य कैबिनेट ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर कृषक विकास योजना को मंजूरी दी है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (a) उत्तर प्रदेश [/su_spoiler]


35. ग्राम उजाला योजना की शुरूआत बिहार के किस जिला से की गयी थी?

(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) आरा
(d) बक्सर

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(c) आरा    [/su_spoiler]


36. किस देश ने बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार में शामिल नहीं किया है?

(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) कनाडा
(d) रूस

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (d) रूस   [/su_spoiler]


37. किस ओलंपिक पदक विजेता को बैडमिंटन विश्व महासंघ के एथलीट कमीशन का सदस्य नियुक्त किया गया है?

(a) संजना संतोष
(b) जूही देवानंगन
(c) पीवी सिंधु
(d) साइना नेहवाल

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (c) पीवी सिंधु  [/su_spoiler]


38. 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश है ?

(a) दिल्ली
(b) लक्षद्वीप
(c) पुडुचेरी
(d) अंडमान निकोबार

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (d) अंडमान निकोबार  [/su_spoiler]


39. कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर में 100 बार नॉटआउट रहने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी है?

(a) जेम्स एंडरसन
(b) विराट कोहली
(c) दिमुथ करुणारत्ने
(d) राशिद खान

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (a) जेम्स एंडरसन  [/su_spoiler]


40. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने 18 दिसंबर, 2021 को नई पीढ़ी की किस परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था ?

(a) आकाश मिसाइल
(b) अग्नि प्राइम मिसाइल
(c) त्रिशूल मिसाइल
(d) पृथ्वी मिसाइल

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (b) अग्नि प्राइम मिसाइल  [/su_spoiler]


41. भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत 19 दिसंबर 2021 को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सा मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं?

(a) स्वर्ण पदक
(b) कांस्य पदक
(c) रजत पदक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(c) रजत पदक    [/su_spoiler]


42. किस शहर ने दुनिया की सबसे लम्बी बांसुरी (16 फुट 6 इंच) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया?

(a) पटना, बिहार
(b) पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
(c) देवघर, झारखंड
(d) पटियाला, पंजाब

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(b) पीलीभीत, उत्तर प्रदेश    [/su_spoiler]


43. किस भारतीय महिला शटलर ने टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता है?

(a) सायना नेहवाल
(b) पीवी सिंधु
(c) ज्वाला गुट्टा
(d) अश्विनी पोनप्पा

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (b) पीवी सिंधु [/su_spoiler]


44. किस देश की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से सम्मानित किया है?

(a) नेपाल
(b) चीन
(c) जापान
(d) भूटान

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (d) भूटान  [/su_spoiler]


45. किस भारतीय शूटर को 2021 पैरालंपिक पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण’ सम्मान दिया गया?

(a) प्रकाशी तोमर
(b) हिना सिंधु
(c) चिंकी यादव
(d) अवनि लेखरा

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(d) अवनि लेखरा    [/su_spoiler]


46. राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में निम्न में से किसने 8 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत है?

(a) पूनम यादव
(b) पूर्णिमा पांडे
(c) मीराबाई चानू
(d) झिली डालाबेहड़ा

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (b) पूर्णिमा पांडे [/su_spoiler]


47. ‘चीफ आफ स्टाफ कमेटी’ के चेयरमैन का पदभार निम्न में से किसने संभाला है?

(a) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी
(b) जनरल एमएम नरवणे
(c) एडमिरल आर हरि कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-(b) जनरल एमएम नरवणे    [/su_spoiler]


48. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विवाह के लिए महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?

(a) 24 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 28 वर्ष

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :- (c) 21 वर्ष  [/su_spoiler]


49. डीआरडीओ ने सतह से सतह पर मार करने वाली किस नई पीढ़ी की मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

(a) अग्नि
(b) आकाश
(c) पृथ्वी
(d) त्रिशूल

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (b) आकाश [/su_spoiler]


50. NASA द्वारा जीवन की खोज के लिए “पर्सीवियरेंस” रोवर को किस ग्रह / उपग्रह पर भेजा गया है?

(a) चंद्रमा
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति

Show Answer” style=”fancy”]  Answer :-   (c) मंगल [/su_spoiler]

इन्हें भी जरुर पढ़े:-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *