युवाओं का इंतजार खत्म, फिर शुरू होगा परीक्षाओं का दौर
राज्य में प्रतियोगिता परीक्षाओं का दौर शुरू होगा | कोरोना महामारी और चुनाव को लेकर कई परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था, कई परीक्षाओं की तिथि बदलनी पड़ी थी, अब लगातार नवंबर से लेकर मार्च तक परीक्षाएं होगी | सभी बड़ी परीक्षाएं होनी है इसके माध्यम से हजारों पदों की वैकेंसी को लेकर नियुक्तियां होनी है | राज्य के लाखों प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं इसके अलावा कई नई परीक्षाएं भी होनी है | बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय SSC की परीक्षाएं जो स्थगित हुई थी, इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जाना है | इसके अलावा रेलवे की परीक्षाएं भी होनी है | इन परीक्षाओं के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है | इसमें कई स्तर की परीक्षाएं होनी है, अभी एसएससी, बीपीएससी, बीएसएससी, केंद्रीय रेलवे सहित कई संस्थान की ओर से परीक्षाएं ली जाएगी |प्रतियोगिता परीक्षा विशेषज्ञ DR. M Rahman की माने तो छात्रों के पास मौका है, अब किसी तरह की चूक नहीं करनी होगी, छात्रों को पूरी एकाग्रता के साथ परीक्षाओं की तैयारी में लग जाना होगा छठ पूजा समाप्त होते ही परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा संस्थान पूजा के बाद खुलने की उम्मीद है | छात्रों को अब रेगुलर सेट प्रैक्टिस और ऑनलाइन तैयारी में जुट जाना होगा |
युवाओं का इंतजार खत्म, फिर शुरू होगा परीक्षाओं का दौर, exams dates for all government jobs
बिहार की प्रमुख परीक्षाएं नवंबर से मार्च तक होगी
परीक्षाओं के माध्यम से हजारों पदों पर होगी नियुक्तियां
सभी परीक्षाओं की तिथि
दिनांक | परीक्षा |
29/11/2020 | बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा |
6/12/2020 | बिहार न्यायिक सेवा |
6/12/2020 | बिहार परिवहन दरोगा प्री परीक्षा |
13/12/2020 | बिहार एसएससी मुख्य परीक्षा |
16/12/2020 | बिहार वंरक्षी परीक्षा |
20/12/2020 | बिहार वनपाल परीक्षा |
27/12/2020 | बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा |
3/1/2021 | बिहार चालक सिपाही परीक्षा |
10/1/21 | स्टेनो एएसआई प्री एग्जाम |
17/1/21 | रेंज ऑफिसर प्री एग्जाम |
24/01/2020 | सिपाही होमगार्ड |
21/3/2021 | सिपाही बिहार पुलिस संगठन |
07/12/2020 | बिहार पुलिसपेट |
14/2/2020 | बिहार न्यू दरोगा प्री परीक्षा |
Note :- रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा आरंभ होने की संभावित तिथि दिसंबर या जनवरी
exams dates for all government jobs
Trending Links
बिहार में प्राथमिक व मध्य स्कूल अभी नहीं खुलेंगे
इंडियन एयर फोर्स रैली 2020 : यूपी, एमपी, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड
Bihar Police Constable (CSBC) Online Form 2020 – 8,415 Post
SSC CPO Physical Admit Card 2020