Group D Mock Test In Hindi Free: यहां पर आपको ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो कि सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव हैं और इसमें 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं 20 प्रश्न सामान्य विज्ञान दिए हुए हैं। जो आपके आने वाले ग्रुप डी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आप लोग सारे प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें ताकि अगर इससे जितने भी प्रश्न आपके एग्जाम में पूछे जाएं तो आपसे आप उसे मिस ना करें।
सामान्य ज्ञान |
1. वर्ष 2004 में ओलम्पिक खेलों का आयोजन कहाँ हुआ ?
(A) एथेंस
(B) बीजिंग
(C) सियोल
(D) अटलांटा
Answer ⇒ A |
2. अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं ?
(A) बिल क्लिटन
(B) जॉन कैरी
(C) जोसेफ़ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर
(D) हिलेरी क्लिटन
Answer ⇒ C |
3. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.O.) का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) जेनेवा
(B) द हेग
(C) वाशिंगटन
(D) न्यूयार्क
Answer ⇒ D |
4. सिन्धुघाटी सभ्यता के लोग किस देवता की पूजा करते थे ?
(A) भगवान राम
(B) भगवान कृष्ण
(C) भगवान विष्णु
(D) भगवान शिव
Answer ⇒ D |
5. हडप्पाकालीन घर बने होते थे –
(A) मिट्टी के
(B) पुआल के
(C) लकड़ी के
(D) ईटों के
Answer ⇒ D |
6. मरुस्थलों में पाए जाने वाले पौधे की पत्तियाँ होती है –
(A) पतली
(B) चौड़ी
(C) लम्बी तथा मोटी
(D) नुढीली
Answer ⇒ C |
7. प्रसिद्ध सहारा मरुस्थल किस महादेश में स्थित है ?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) यूरोप
Answer ⇒ B |
8. जापान को राजधानी कहाँ है ?
(A) होशू
(B) नागासाको
(C) टोकियो
(D) होरोशिमा
Answer ⇒ C |
9. प्रसिद्ध चित्र ‘मोनालिसा’ किसकी कृति है ?
(A) लियोनाद्रो-द-विन्सी
(B) राजा रमन्ना
(C) लो कार्बुजियर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
10. कौन-सा मुगल शासक चित्रकला का प्रेमी था ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
Answer ⇒ D |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.
Group D Mock Test In Hindi Free
11. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कितने वर्ष पर होता है ?
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
Answer ⇒ A |
12. सल्तनत काल का कौन-सा शासक ‘अंतर्विरोधों का विस्मयकारी मिश्रण’ कहलाता है ?
(A) गियासुद्दीन बलबन
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक
Answer ⇒ B |
13. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1526 ई.
(B) 1600 ई.
(C) 1761 ई.
(D) 1857 ई.
Answer ⇒ B |
14. ‘अल हिलाल’ पत्रिका के सम्पादक कौन थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) अब्दुल कलाम आजाद
Answer ⇒ D |
15. संविधान के प्रारूप समिति (ड्राफ्टिग कमिटी) के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) भीमराव अम्बेदकर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
16. भारतीय संविधान को कब अंगीकार किया गया ?
(A) 26 दिसम्बर, 1949
(B) 26 नवम्बर, 1949
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 15 अगस्त, 1947
Answer ⇒ B |
17. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1857 ई.
(B) 1885 ई.
(C) 1926 ई.
(D) 1930 ई.
Answer ⇒ B |
18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम 20 वर्ष किस रूप में जाने जाते हैं ?
(A) नरम दलीय
(B) गरग दलीय
(C) उदारवादी राष्ट्रीयता ।
(D) नरम-गरम दलीय
Answer ⇒ C |
19. भारतीय संसद के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) इसके दो सदन हैं
(B) लोकसभा निम्न सदन है
(C) राज्यसभा को राष्ट्रपति भंग कर सकता है
(D) राज्यसभा उच्च सदन है
Answer ⇒ C |
20. भारतीय सशस्त्र सेना के प्रमुख कौन हैं ?
(A) माधवेन्द्र सिंह
(B) एन. सी. वोज
(C) जनरल के कृष्णास्वमी
(D) सुशील कुमार
Answer ⇒ B |
RRB Group D Online Test in Hindi Free 2022
21. भारत के 14वें प्रधानमंत्री कौन हैं ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) इन्द्र कुमार गुजराल
(D) एच. डी. देवगौड़ा
Answer ⇒ A |
22. धनराज पिल्लै किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी है ?
(A) शतरंज
(B) फुटबाल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
Answer ⇒ C |
23. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या लंगभग कितनी है ?
(A) 107 करोड़
(B) 100 करोड़
(C) 103 करोड़
(D) 102 करोड़
Answer ⇒ D |
24. निम्नलिखित किस स्थान पर तेल-शोधन कारखाने हैं ?
(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) बड़ोदरा
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
25. निम्नलिखित किस स्थान पर ताप-विद्युत् केन्द्र स्थित है ?
(A) इनमें से सभी
(B) नरौरा-उत्तर प्रदेश
(C) कल्पकम-केरल
(D) कहलगाँव-बिहार
Answer ⇒ A |
26. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानंद सरस्वती
(D) भारत सरकार
Answer ⇒ A |
27. निम्नलिखित में से किस समाज सुधारक ने भारत में सती प्रथा को बन्द करने में महार पूर्ण भूमिका निभाई ?
(A) दयानन्द सरस्वती
(B) राजा राममोहा राय
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) रामकृष्ण परमहंस
Answer ⇒ B |
28. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) लार्ड विलियम बेंटिक
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
Answer ⇒ D |
29. सुभाषचन्द्र बोस ने अस्थायी सरकार की स्थापना कहाँ की थी ?
(A) सिंगापुर
(B) जापान
(C) बर्मा
(D) भारत
Answer ⇒ A |
30. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत का पड़ोसी है ?
(A) चीन
(B) थाईलैण्ड
(C) कम्बोडिया
(D) साइप्रस
Answer ⇒ A |
Railway Group D Test Paper
31. निम्नलिखित में से किसके साथ सिन्धुघाटी सभ्यता के लोगों का व्यापारिक सम्बन्ध था ?
(A) मिस्र
(B) चीन
(C) मेसोपोटामिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
32. प्रशान्त एवं अटलान्टिक महासागर को जोड़ने वाली नहर है –
(A) पनामा
(B) स्वेज
(C) अल्बर्ट
(D) वोल्गा
Answer ⇒ A |
33. उत्तरी गोलार्ध में किस तिथि को कर्क-सक्रांति मनाई जाती है ?
(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 22 मार्च
(D) 22 जून
Answer ⇒ B |
34. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) शनि
(D) शुक्र
Answer ⇒ A |
35. सर आइजक न्यूटन ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है ?
(A) साहित्य
(B) सिनेमा
(C) खेल
(D) विज्ञान
Answer ⇒ D |
36. भगवान बुद्ध का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) कपिलवस्तु
(D) कुशीनगर
Answer ⇒ C |
37. लिंगराज मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) भुवनेश्वर
(B) पुरी
(C) कोणार्क
(D) दिल्ली)
Answer ⇒ A |
38. निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) धर्म की स्वतंत्रता
(B) शिक्षा एवं संस्कृति की स्वतंत्रता
(C) प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
(D) शोषण करने की स्वतंत्रता
Answer ⇒ D |
39. संयुक्त राष्ट्रसंघ में सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों. (वीटो पावर वाले) की संख्या कितनी है ?
(A) दस
(B) पाँच
(C) पंद्रह
(D) तीन
Answer ⇒ B |
40. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल भारत में रबी फसल के अन्तर्गत उपजाए जाते हैं ?
(A) गेहूँ
(B) दलहन
(C) तेलहन
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ D |
Free Online Test for Railway Group D in Hindi PDF
41. हीराकुंड बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(A) सतलज
(B) रावी
(C) गंगा
(D) महानदी
Answer ⇒ D |
42. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कौन हैं ?
(A) बाल ठाकरे
(B) सुशील कुमार शिंदे
(C) विलासराव देशमुख .
(D) मुरली मनोहर जोशी
Answer ⇒ C |
43. किस सिख गुरु को ‘सच्चा बादशाह कहा जाता है ?
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु अर्जुनदेव
(D) गुरु रामदास
Answer ⇒ A |
44. विशाल स्नानागार सिन्धु सभ्यता के किस नगर में मिला है ?
(A) लोथल
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) हड़प्पा
Answer ⇒ D |
45. राष्ट्रपति संसद द्वारा पारित विधेयक को अपने पास विचारार्थ अधिकतम कितने दिनों तक रख सकता है ?
(A) 6 सप्ताह
(B) 3 मास
(C) 6 मास
(D) कोई सीमा नहीं है
Answer ⇒ D |
46. भारतीय संसद का निम्न सदन कौन-सा है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
47. मानचित्र कला के अध्ययन को क्या कहते है ?
(A) स्ट्रैटिस्टिक
(B) फोटोग्रामेट्री
(C) कार्टोग्राफी
(D) ज्योडेसी
Answer ⇒ C |
48. ‘मैला आँचल’ किनकी उत्कृष्ट रचना है ?’
(A) विद्यापति
(B) प्रेमचन्द
(C) फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
(D) वाचस्पति मिश्र
Answer ⇒ C |
49. भारत का सबसे बड़ा नदी-सेतु कहाँ है ?
(A) दिल्ली में
(B) पटना में
(C) मोकामा में
(D) हैदराबाद में
Answer ⇒ B |
50. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) कालाशोक
(D) अजातशत्रु
Answer ⇒ D |
Railway Online Test in Hindi Free
सामान्य विज्ञान |
51. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक परिवर्तन है ?
(A) जल का वाष्प में बदलना
(B) दूध से दही का बनना
(C) मोम का पिंघलना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
52. एक कांच के छड़ को ऊन से रगड़ा जाता है। कांच की छड़ से इलेक्ट्रॉन ऊन में चला जाता है, तो कांच के छड़ पर कौन-सा आवेश है ?
(A) ऋणावेश
(B) धनावेश
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
53. पौधा अपने किस अंग के द्वारा साँस लेता है ?
(A) पत्तियाँ
(B) तना
(C) जड़
(D) फूल
Answer ⇒ A |
54. ‘एड्स’ (AIDS) रोग फैलता है –
(A) बैक्ट्रिया से
(B) वायरस से
(C) मच्छर से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
55. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि –
(A) उसके अन्दर जल का क्वथनांक बढ़ जाता है .
(B) चावल के कठोर दाने फैल जाते हैं
(C) उसके अन्दर जल का क्वथनांक कम जाता है :
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
56. धोने वाला सोड़ा का रासायनिक सूत्र है –
(A) CaCO3
(B) Na2CO3
(C) HNO3
(D) NaOH
Answer ⇒ B |
57. ‘रतौन्धी’ किस विटामिन की कमी से होता है ?
(A) विटामिन-D
(B) विटामिन-C
(C) विटामिन-B
(D) विटामिन-A
Answer ⇒ D |
58. सर्प का ‘विष’ मानव शरीर के किस अंग पर प्रभाव डालता है ?
(A) हृदय
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) जनन तंत्र
(D) लीवर
Answer ⇒ B |
59. कवक और शैवाल के परस्पर सम्बन्ध से एक नया पादप वर्ग बनता है, वह है –
(A) मॉस
(B) फर्न
(C) लाइकेन
(D) यीस्ट
Answer ⇒ C |
60. बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं होती है ?
(A) प्रकाश
(B) पानी
(C) हवा
(D) ताप
Answer ⇒ A |
Railway Group D Test Paper in Hindi
61. नमक मिश्रित कपूर को शुद्ध किया जा सकता है –
(A) आसवन द्वारा
(B) वाष्पन द्वारा
(C) उर्ध्वपातन द्वारा
(D) वर्ण लेखन द्वारा
Answer ⇒ C |
62. ‘कसीस का तेल’ कहलाता है –
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Answer ⇒ D |
63. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से पायी जाती है –
(A) क्लोरीन
(B) हाइड्रोजन
(C) एथिलीन
(D) मिथेन
Answer ⇒ D |
64. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्त्व कई रूपों में पाया जाता है, कहलाता है –
(A) बहुलीकरण
(B) अपररूपता
(C) समभारिक
(D) समस्थानिक
Answer ⇒ B |
65. ‘मृग मरीचिका’ का कारण है –
(A) प्रकाश का व्यतिकरण
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) प्रकाश का ध्रुवण
(D) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Answer ⇒ D |
66. लाल कमल का फूल हरे प्रकाश में देखने पर दिखायी देगा –
(A) सफेद
(B) लाल
(C) हरा
(D) काला
Answer ⇒ D |
67. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि –
(A) संवेग
(B) दाब
(C) ऊर्जा
(D) कार्य
Answer ⇒ A |
68. यदि वायुमंडल न होता, तो दिन की अवधि –
(A) कम होती
(B) अपरिवर्तित रहती
(C) बढ़ जाती
(D) आधी हो जाती
Answer ⇒ A |
69. किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग सदैव होती –
(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्ध्य
(C) अप्रगामी
(D) विद्युत्-चुम्बकीय
Answer ⇒ B |
70. परमाणु के नाभिक में होते हैं –
(A) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन एवं टूलिट्रॉन
Answer ⇒ C |
Railway Group D Practice Set PDF in Hindi
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Group D Mock Test In Hindi Free – RRB Group D Online Test in Hindi Free 2022, Railway Group D Test Paper
- SSC GD Constable Bharti Recruitment 2022: भारतीय सेना के BSF, CISF, ITBP, CRPF, NIA, Assam Rifle सहित विभिन्न पदों पर SSC GD ने 75000 पदों पर भर्ती निकाली है जाने पूरी जानकारी..
- RRB/RRC Railway Group D Test Paper : RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi, Group D Previous Year Question Paper PDF Download.
- RRB/RRC Group D Last Year’s Question Paper : आरआरबी/आरआरसी ग्रुप डी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़।
- Railway Group D Practice Set PDF Download in Hindi – Railway Group D Mock Test in Hindi
- RRB/RRC Group D Previous Year Question Paper : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए यहां पर आपको पिछले कुछ सालों में पूछे गए प्रश्नों का संग्रहण करके इस पोस्ट में 150 प्रश्न आंसर के साथ दिया गया है जो आपके आने वाले ग्रुप डी के परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं।