भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत, RAW (Research and Analysis Wing) – भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के बारे में 9 रोचक तथ्य.
Uncategorized

भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत, RAW (Research and Analysis Wing) – भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के बारे में 9 रोचक तथ्य.

Important schemes started by Government of india

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

🔥🌟 भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत 🔥🌟

✺ प्रधानमंत्री जन धन योजना
➭ 28 अगस्त, 2014

✺ स्वच्छ भारत मिशन                                                                                                    ➭ 2 अक्टूबर, 2014

✺ मिशन इंद्रधनुष
➭ 25 दिसम्बर, 2014

✺ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
➭ 22 जनवरी, 2015

✺ अटल पेंशन योजना
➭ 9 मई, 2015

✺ डी.डी. किसान चैनल
➭ 26 मई, 2015

✺ स्मार्ट सिटी परियोजना
➭ 25 जून, 2015

✺ प्रधानमंत्री आवास योजना
➭ 25 जून, 2015

✺ डिजिटल इंडिया –
➭ 1 जुलाई, 2015

✺ स्टैंड अप इंडिया
➭ 5 अप्रैल, 2016

✺ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
➭ 1 मई, 2016

✺ आयुष्मान भारत योजना
➭ 23 सितम्बर, 2018

✺ स्वामित्व योजना
➭ 24 अप्रैल, 2020

Important schemes started by Government of india

RAW (Research and Analysis Wing) – भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के बारे में 9 रोचक तथ्य.

1. रॉ का कानूनी दर्जा अभी भी अस्पष्ट ही हैं। आखिर क्यों रॉ एक एजेंसी नहीं बल्कि विंग हैं?

2. अगर आपने इस एजेंसी के बारे में खबरों में या कहीं और ज़्यादा कुछ नहीं सुना है, तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है कि यह वास्तव में कितना गुप्त हैं.

3. रॉ पर RTI नही डाल सकते, Q कि यह देश की सुरक्षा का मामला हैं.

4. आपका रॉ में शामिल होने के सपना एक राज होना चाहिए और ये राज किसी को न बताएं.

5. यह एक डेस्क में बैठकर काम करने वाली नौकरी नहीं है। आप किसी मिशन पर हो, तो पूरी सम्भावना है कि आपके परिवार को भी नहीं पता होगा कि आप कहाँ हैं.

6. एक जासूस के राज़ उसकी मौत के साथ ही दफन हो जाते हैं। यहां तक कि उसकी पत्नी को तक नहीं पता होता कि उसका पति एक रॉ एजेंट हैं.

7. एक रॉ जासूस की ज़िन्दगी, फिल्मों में दर्शाई गई जासूस की ज़िन्दगी से कहीं से भी मेल नहीं खाती. लेकिन जासूसी में अव्वल होते हैं.

8. रॉ में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को बंदूक नहीं मिलती। बचाव के लिए ये अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं.

9. रॉ के जासूस एक ही मिशन पर महीनो से लेकर अपनी पूरी जिंदगी निकाल देते हे.

Trending Links

Major Geographical Surnames of India भारत के प्रमुख भौगोलिक उपनाम Important for All Competitive Exam

भारत के प्रधानमंत्री ( सूचीवार एवं अधिवेशन ) एवं महत्वपूर्ण चिह्न – Prime Minister of India ( List Wise and Session ) and Important Mark

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *