Bihar Paramedical

Paramedical Entrance Exam Question Paper, Bihar Paramedical Practice Set – 7

भौतिक विज्ञान

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. एक पिण्ड क द्रव्यमान तथा वेग के मापन में घटियाँ क्रमश: 2% व 3% हैं। पिण्ड की गतिज कर्जा के मापन में अधिकतम प्रतिशत त्रुटि होगी-

(A) 5%
(B) 8%
(C) 1%
(D) 7%

Show Answer
  Answer :- (B) 8%  


2. एक ही धातु से बने तीन तारों के द्रव्यमानों का अनुपात 1 : 2 : 3 है एवं उनकी लम्बाइयों का अनुपात 3:2 : 1 है। इनके प्रतिरोधों का अनुपात है-

(A) 1:4:9
(B) 9:4 : 1
(C) 1 : 2 : 3
(D) 27 : 6 :

Show Answer
  Answer :- (D) 27 : 6 : 


3. दी गई वक्रीय सड़क में, यदि किसी कण को A से छोड़ा जाता है, तब-

(A) B पर गतिज ऊर्जा mgh होनी चाहिए
(B) B पर गतिज ऊर्जा शून्य होनी चाहिए
(C) B पर गतिज ऊर्जा mgh से कम होनी चाहिए
(D) B पर गतिज ऊर्जा शून्य के समान नहीं होनी चाहिए

Show Answer
  Answer :-   (A) B पर गतिज ऊर्जा mgh होनी चाहिए


4. निम्न में से पूर्ण आंतरिक परावर्तन की घटना पर आधारित परिघटना है-

(A) हीरे का चमकना
(B) प्रकाशीय तन्तु संचार
(C) एण्डोस्कोपी
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :- (D) ये सभी  


5. प्रकाश के परावर्तन के नियम प्रयुक्त होते है-

(A) नियमित परावर्तन के लिए
(B) आनियमित परावर्तन के लिए
(C) वक्रीय पृष्ठ पर परावर्तन के लिए
(D) विकल्प(A) तथा (C) दोनों

Show Answer
  Answer :- (D) विकल्प(A) तथा (C) दोनों 


6. फिसलते हुए पिण्ड के लिए, P1 तथा P2 के वेग क्रमशः v1 तथा v2 हों, तो-

(A) Ι v1 Ι = Ι v2 Ι
(B) Ι v1 Ι = Ι v2 Ι
(C) Ι v1 ≠ Ι v2 Ι
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) Ι v1 ≠ Ι v2 Ι   


7. 1 एम्पियर की धारा एक 20 मी. लम्बे सीधे तार से प्रवाहित होती है। तार के अक्ष पर उसके एक सिरे से 3 मी. दूरी पर स्थित किसी बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान होगा-

(A) μ0/2π
(B) μ0/4π
(C) μ0/8π
(D) शून्य

Show Answer
  Answer :-(D) शून्य   


8. कोई बल्लेबाज किसी गेंद की प्रारंभिक चाल 12 मी./से. में बिना परिवर्तन किए, उस पर हिट लगाकर सीधे गेंदबाज की दिशा में वापिस भेज देता है। यदि गेंद की संहति 0.15 किग्रा. है, तो गेंद को दिया आवेग होगा-

(A) 3.9 किग्रा.-मी./से.
(B) 4.2 किग्रा.-मी./से.
(C) 4.9 किग्रा.-मी./से.
(D) 3.6 किग्रा.-मी./से.

Show Answer
  Answer :- (D) 3.6 किग्रा.-मी./से.  


9. यदि समान द्रव्यमान के परन्तु भिन्न घनत्वों p1 व p2  के दो द्रवों को मिश्रित किया जाए, तो मिश्रण का घनत्व होगा-

(A) p = p1 +p2/2
(B) p = p1 +p2/2p1p2
(C) p = p1.p2p1+p2
(D) p = p1.p2/p2+p2

Show Answer
  Answer :- (C) p = p1.p2p1+p2 


10. एक चुंबकीय सूई जिसका ध्रुव प्राबल्यता m तथा चुम्बकीय आघूर्ण M है। इसको इसके अक्ष के अनुदिश दो समान टुकड़ों में काटा जाता है, तो इसकी ध्रुव प्राबल्यता तथा चुम्बकीय आघूर्ण का मान होगा-

(A) m/2 , M/2
(B) m , M/2
(C) m/2 , M
(D) m, M

Show Answer
  Answer :-(A) m/2 , M/2   


11. यदि कोई कण एकांक त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर गति करता है, तो कण के रेखीय विस्थापन तथा कोणीय विस्थापन में संबंध होगा-

(A) रेखीय विस्थापन = कोणीय विस्थापन
(B) रेखीय विस्थापन ≥ कोणीय विस्थापन
(C) रेखीय विस्थापन ≤ कोणीय विस्थापन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) रेखीय विस्थापन = कोणीय विस्थापन  


12. शून्य कोटि के नियम के अनुसार, तापीय साम्य के लिए दो निकायों की किस भौतिक राशि का मान समान होना चाहिए ?

(A) दाब
(B) ताप
(C) आयतन
(D) संघटक

Show Answer
  Answer :-  (B) ताप 


13. सम्पूर्ण निकाय को एक द्रव में डुबो दिया जाता है, जिसका अपवर्तनांक लेन्स के अपवर्तनांक से अधिक है। इस नई परिस्थिति के लिए सही विकल्प है-

(A) प्रतिबिम्ब वास्तविक होगा
(B) प्रतिबिम्ब उल्टा होगा
(C) प्रतिबिम्ब व वस्तु लेन्स के एक ओर ही होंगे
(D) प्रतिबिम्ब वस्तु की तुलना में आवर्धित होगा

Show Answer
  Answer :- (C) प्रतिबिम्ब व वस्तु लेन्स के एक ओर ही होंगे 


14. जब दो द्रव्यमानों की दूरी समान रखते हुए (अर्थात् जितनी दूरी पर द्रव्यमान पृथ्वी पर थे) पानी के अंदर ले जाया जाता है, तब गुरुत्वाकर्षण बल कैसे प्रभाव डालता है?

(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अप्रभावित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (C) अप्रभावित रहता है


15. काँच के एक टुकड़े को उच्च ताप तक गर्म करके ठंडा होने के लिए रखा गया है, यदि वह चटक जाता है, तो इसका मुख्यतः संभव कारण होगा-

(A) ऊष्मा चालकता कम होना
(B) ऊष्मा चालकता अधिक होना
(C) कांच की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होना
(D) काँच का गलनांक अधिक होना

Show Answer
  Answer :- (B) ऊष्मा चालकता अधिक होना 


16. किरचॉफ का सन्धि नियम एक प्रतिबिम्ब है-

(A) धारा घनत्व के संरक्षण का
(B) आवेश संरक्षण का
(C) तथ्य यह है कि आवेशित कण जिस संवेग से सन्धि में प्रवेश करता हैं वही समान संवेग उसका सन्धि छोड़ते वक्त रहता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) आवेश संरक्षण का 


17. निम्न में से कौन-सा वक्र अवमन्दित दोलन प्रदर्शित करता है

Show Answer
  Answer :- (D)  


18. व्यास d तथा । लंबाई के एक तांबे के तार पर V विभवांतर आरोपित किया जाता है। यदि । दोगुना किया जाए, तब अनुगमन वेग-

(A) दोगुना होता है
(B) आधा होता है
(C) समान रहता है
(D) शून्य होता है

Show Answer
  Answer :- (A) दोगुना होता है  


19. एकांक धन आवेश को अनंत से एक बिन्दु तक लाने में किया गया कार्य तुल्य होता है-

(A) उस बिन्दु पर कार्यरत् स्थिरवैद्युत विभव के
(B) स्थिरवैद्युत बल द्वारा किए गए ऋणात्मक कार्य के
(C) विकल्प (A) और (B) दोनों
(D) न तो (A) और न ही (B)

Show Answer
  Answer :- (A) उस बिन्दु पर कार्यरत् स्थिरवैद्युत विभव के 


20. नियत आवेश वाले दो छोटे गोलों के मध्य बलों का अनुपात (i) वायु में (ii) K परावैद्युतांक वाले माध्यम में है-

(A) 1 : K
(B) K : 1
(C) 1 : K2
(D) K2 : 1

Show Answer
  Answer :-(B) K : 1   

रसायन विज्ञान


21. निम्न में से कौन-सा दुर्बल अम्ल है ?

(A) HCI
(B) HF
(C) H2SO4
(D) HNO3

Show Answer
  Answer :-(B) HF


22. आयनित हाइड्रोजन परमाणु के लिए, मुख्य क्वाण्टम संख्या का मान है

(A) n = 1
(B) n = 0
(C) n = m
(D) n = ≤ 1

Show Answer
  Answer :- (C) n = m 


23. आवर्त सारणी में 6वें आवर्त के 14 तत्वों तथा 7वें आवर्त के 14 तत्वों को क्रमशः कहा जाता है –

(A) लैन्थेनॉइड, ऐक्टिनॉइड
(B) ऐक्टिनॉइड, लैन्थेनॉइड
(C) चैल्कोजन, हैलोजन
(D) ऐक्टिनॉइड, हैलोजन

Show Answer
  Answer :- (A) लैन्थेनॉइड, ऐक्टिनॉइड 


24. सामान्यतया किसी परमाणु की द्वितीय आयनन एन्थैल्पी होगी-

(A) प्रथम आयनन एन्थैल्पी की तुलना में अधिक
(B) प्रथम आयनन एन्थैल्पी के बराबर
(C) तृतीय आयनन एन्थैल्पी से उच्च
(D) तृतीय आयनन एन्थैल्पी के बराबर

Show Answer
  Answer :- (A) प्रथम आयनन एन्थैल्पी की तुलना में अधिक 


25. कार्बोक्सिलिक अम्ल जलीय सोडियम बाइकार्बोनेट में आसानी से घुल जाता है, तो कौन-सा कथन सही है ?

(A) मुक्त कार्बोक्सिलिक अम्ल व इनके संयुग्मी क्षार में तुलनात्मक विलेयता दर्शाता है
(B) मुक्त कार्बोक्सिलिक अम्ल इसके संयुग्मी क्षार में अधिक स्थायी होते हैं
(C) कार्बोक्सिलिक अम्ल का संयुग्मी क्षार मुक्त कार्बोक्सिलिक अम्ल से अधिक स्थायी होता है ।
(D) कार्बोक्सिलिक अम्ल का संयुग्मी अम्ल मुक्त कार्बोक्सिलिक अम्ल से अधिक स्थायी है

Show Answer
  Answer :- (C) कार्बोक्सिलिक अम्ल का संयुग्मी क्षार मुक्त कार्बोक्सिलिक अम्ल से अधिक स्थायी होता है । 


26. ऐल्केनों की संरचना में भिन्नता के कारण इनके गुणों में भिन्नता पाई जाती है। इन्हें किस रूप में जाना जाता है ?

(A) श्रृंखला समावयवी
(B) स्थिति समावयवी
(C) संरचनात्मक समावयवी
(D) क्रियात्मक समावयवी

Show Answer
  Answer :- (C) संरचनात्मक समावयवी 


27. जल तथा धनायन/ऋणायन के या दोनों लवणों के मध्य अन्योन्य क्रियाओं को कहते हैं-

(A) जल-योजन
(B) जल-अपघटन
(C) निर्जलीकरण
(D) विकल्प (A) तथा (B) दोनों

Show Answer
  Answer :- (B) जल-अपघटन 


28. निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया दहन अभिक्रिया है ? पहचानिए।

(A) C+O2 → CO2
(B) H2Cl2 → 2HCH
(C) CH4+O2 → CO2+H2O
(D) विकल्प (A) तथा (C) दोनों

Show Answer
  Answer :- (D) विकल्प (A) तथा (C) दोनों 


29. कोलॉइड विलयनों के अणु-संख्यक गुणधर्मों के मान वास्तविक विलयनों की तुलना में समान सान्द्रता पर कम होते हैं, क्योंकि कोलॉइडी कणों का-

(A) पृष्ठीय क्षेत्रफल विस्तृत होता है
(B) परिक्षेपण माध्यम में निलम्बित रहते हैं
(C) द्रवस्नेही कोलॉइड बनाते हैं
(D) संख्या में वास्तविक विलयन तुलना में कम होते हैं

Show Answer
  Answer :- (D) संख्या में वास्तविक विलयन तुलना में कम होते हैं  


30. d-ब्लॉक तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है-

(A) (n – 1)d10-ns1-2
(B) nd1-10ns1-2
(C) nd10ns1
(D) (n-1)d1-10ns1-2

Show Answer
  Answer :- (D) (n-1)d1-10ns1-2 


31. निम्न धातुओं में से कौन-सी संक्रमण धातु है ?

(A) जिंक
(B) कैडमियम
(C) पारा
(D) स्कैडियम

Show Answer
  Answer :- (D) स्कैडियम  


32. सुक्रोस के एक अणु के जल-अपघटन से प्राप्त होगा-

(A) ग्लूकोस का एक अणु
(B) ग्लूकोस के दो अणु
(C) ग्लूकोस एवं फ्रक्टोस का एक अणु
(D) ग्लूकोस तथा माल्टोस का एक अणु

Show Answer
  Answer :-(C) ग्लूकोस एवं फ्रक्टोस का एक अणु   


33. दूध के संरक्षण में काम में लिया जा सकता है-

(A) H2O
(B) D2O
(C) H2O2
(D) HCI

Show Answer
  Answer :- (C) H2O2 


34. प्लास्टर ऑफ पेरिस उपयोगी है-

(A) दन्त चिकित्सा और सर्जरी में
(B) सफेदी के रूप में
(C) टूथपेस्ट के घटक के रूप में
(D) RCC के बनाने के लिए

Show Answer
  Answer :-   (A) दन्त चिकित्सा और सर्जरी में


35. H2O2 को स्थायी बनाए रखने के लिए स्थायी कारक कौन-से हैं ?

(A) नाइट्रोजन
(B) यूरिया
(C) ऐमीनो अम्ल
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :-(B) यूरिया   


36. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन संक्रमण के लिए सर्वाधिक ऊर्जा की आवश्यकता होगी –

(A) n = 1 से n = 2
(B) n= 2 से n=3
(C) n=0 से n=1
(D) = 3 से n = 5

Show Answer
  Answer :-   (A) n = 1 से n = 2


37. किसी तत्व A का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1s2 , 2s2 , 2p6 , 3s2 , 3p6 , 3d8 , 4s2 है। तत्व A, 26 Fe58 का समभारिक है। तत्व A के परमाणु नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या है-

(A) 26
(B) 28
(C) 30
(D) 32

Show Answer
  Answer :-   (C) 30


38. वर्ग 16 का एक तत्व असामान्य व्यवहार प्रदर्शित करता है। इस तत्व को पहचानिए।

(A) सेलेनियम
(B) पोलोनियम
(C) ऑक्सीजन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) ऑक्सीजन 


39. किसी एक के अतिरिक्त (अपवाद) निम्नलिखित यौगिकों की संरचना समतल होती है। N2O3,NO2,N2O4 तथा N2O5 में से असंगत को चुनिए।

(A) N2O3
(B) N2O4
(C) N2O5
(D) NO2

Show Answer
  Answer :-   (D) NO2


40. धातु के अयस्कों से निष्कर्षण एवं पृथक्करण में निम्न चरण सम्मिलित होते हैं I. अयस्कों का सान्द्रण ll. सान्द्रित अयस्क से तत्व का पृथक्करण III. धातु का शुद्धिकरण उपरोक्त चरणों का सही अनुक्रम वाला विकल्प होगा-

(A) 1→ II + III
(B) II → III → I
(C) III → II →I
(D) I→ III → II

Show Answer
  Answer :- (A) I→ II + III  

गणित


41. यदि (9/4) x  ×(8/27)x-1 = 2/3 , तब : का मान २, तब x का मान ज्ञात करें।

(A) 4
(B) -4
(C) 3

(D) 2

Show Answer
  Answer :- (A) 4  


42. (xa/xb)(a+b) ×(xb/xc) ×(xc/xa)(c+a) = ?

(A) 1
(B) -1
(C) 0
(D) x(a+b+c)

Show Answer
  Answer :- (A) 1 


43. यदि x3 + 6x2 + 4x + K, (x + 2) से पूर्णत: विभाज्य है, तब K का मान क्या होगा ?

(A) -10
(B) 8
(C) -6
(D) -8

Show Answer
  Answer :- (D) -8 


44. यदि एक संख्या को 102 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल 91 प्राप्त होता है। यदि संख्या को 17 से भाग दिया जाए, तो शेषफल क्या होगा?

(A) 6
(B) 9
(C) 7
(D) 8

Show Answer
  Answer :- (A) 6 


45. x% वार्षिक दर से 4000 रु. का 3 वर्ष का साधारण ब्याज, 12% वार्षिक दर से 5000 रु. के 2 वर्ष के साधारण ब्याज के बराबर है, तो x का मान क्या है?

(A) 9%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 6%

Show Answer
  Answer :- (C) 10%  


46. एक विद्यालय में विद्यार्थियों की औसत आयु 6 बर्ष है तथा 12 शिक्षकों की औसत आयु 40 वर्ष है। यदि सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के सम्पूर्ण समूह की औसत आयु 7 वर्ष हो, तो विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?

(A) 396
(B) 400
(C) 416
(D) 408

Show Answer
  Answer :-(A) 396   


47. किसी वस्तु को 144 रु. में बेचने से उसके क्रय मूल्य के 1/7 के बराबर हानि होती है। इसे 168 रु. में बेचने से होने वाला लाभ या हानि क्या होंगी?

(A) न लाभ न हानि
(B) 20% लाभ
(C) 20% हानि
(D) 2% लाभ

Show Answer
  Answer :- (A) न लाभ न हानि 


48. चीनी के मूल्य में 20% की कमी होने पर खरीददार 160 रु. में 8 किग्रा. अधिक चीनी खरीद सकता है। कमी होने से पहले चीनी का प्रति किग्रा. मूल्य क्या था?

(A) 4 रु.
(B) 10 रु.
(C) 5 रु.
(D) 6 रु.

Show Answer
  Answer :-(C) 5 रु.   


49. ऐसा तीन क्रमिक संख्याएँ ज्ञात कीजिए, जिनमें पहली का दो गुना, दूसरी का तीन गुना और तीसरी का चार गुना जोड़ने पर ‘191’ हो जाता है ?

(A) 19, 20,21
(B) 21, 22, 23
(C) 20, 21, 22
(D) 22, 23, 24

Show Answer
  Answer :-   (C) 20, 21, 22


50. (x2-xy-2y2) तथा 2x2 – y2 का म.स. क्या होगा?

(A) (x +y)
(B) (x-y)
(C) (2x-3y)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं  


51. (a6 + b6/27) को गुणनखण्डित कीजिए।

(A) (a2 + b2/3)(a4 + a2b2/3+a2b6/9)
(B) (a2 + b2/3)(a4 – a2b2/3+a2b6/9)
(C)(a2 + b2/3)(a4 – a2b2/3-a2b6/9)
(D)(a2 – b2/3)(a4 – a2b2/3+a2b6/9)

Show Answer
  Answer :- (B) (a2 + b2/3)(a4 - a2b2/3+a2b6/9)  


52. 2x2 – 3x -2 तथा (x3 – 4x2 + 4x) का ल.स. क्या होगा?

(A) x(2x2 + 1)(x2 + 2)
(B) x(2x + 1)(x -2)2
(C) x(2x2 + 1)(x-1)2
(D) x(2x + 1)(x2-1)

Show Answer
  Answer :- (B) x(2x + 1)(x -2)2


53. sin θ +cos θ/sin θ – cos θ = 5/4 , तब tan2 θ +1/tan2 θ – 1 = ?

(A)3/4
(B) 43/41
(c) 41/40
(D) 41/43

Show Answer
  Answer :-(c) 41/40   


54. यदि x=(1+ sin θ)(1+ sin α)(1+ sin β) = (1-sin θ)(1- sin α)(1- sin β), तब x का मान क्या होगा?

(A) ± cos θ . cos α . cos β
(B) ± cos2 θ . cos2 α . cos β
(C) ± sec θ . sec α . sec β
(D) ± sin θ . sin α . sin β

Show Answer
  Answer :- (A) ± cos θ . cos α . cos β 


55. यदि x+1/x = 3, तो x6 + 1/x6 का मान क्या होगा?

(A) 18
(B) 322
(C) 326
(D) 324

Show Answer
  Answer :- (B) 322  


56. किसी मीनार के शिखर के मैदान पर स्थित किसी बिन्दु पर उन्नयन कोण 45 है। मीनार की तरफ 60 मी. चलने पर उन्नयन कोण 60° हो जाता है। मीनार की ऊंचाई ज्ञात करें।

(A) 30(3+√3) मी.
(B) 30 मी.
(C) 30√3 मी.
(D) 30(3-√3) मी.

Show Answer
  Answer :- (A) 30(3+√3) मी. 


57. A किसी कार्य को 20 दिनों में और B उसी कार्य को 30 दिनों में कर सकता है। वे दोनों एकसाथ मिलकर 7 दिन कार्य करते हैं। तत्पश्चात् दोनों उसे छोड़ देते हैं, तब C अकेला शेष कार्य 10 दिनों में पूरा कर देता है। तद्नुसार, C अकेला पूरा कार्य कितने दिनों में पूरा कर सकता है?

(A) 25 दिन
(B) 30 दिन
(C) 24 दिन
(D) 20 दिन

Show Answer
  Answer :- (C) 24 दिन  


58. एक हॉल 15 मी. लम्बा तथा 12 मी. चौड़ा है। यदि उस हॉल के फर्श तथा छत के क्षेत्रफलों का योग उसकी चारों दीवारों के क्षेत्रफलों के बराबर हो, तो उस हॉल का आयतन (घन मी. में) कितना होगा?

(A) 720
(B) 1800
(C) 1200
(D) 900

Show Answer
  Answer :- (C) 1200 


59. यदि U = {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10}, A= {2,4,5},B={3,4,7,8} तथा C= {9, 10} हो, तब. {AMB)UC होगा-

(A) {4,9, 10}
(B) {9, 10}
(C) {4, 3, 10}
(D) {2, 4, 5, 7, 8, 9, 10}

Show Answer
  Answer :-(A) {4,9, 10}   


60. त्रिभुज के तीन कोणों में से एक कोण सबसे छोटे कोण का दो गुना है और दूसरा कोण सबसे छोटे कोण का तीन गुना है, तब सबसे बड़े व सबसे छोटे कोण में कितना अंतर है ?

(A) 60°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 90°

Show Answer
  Answer :- (A) 60° 

जीव विज्ञान


61. निम्न में से कौन-सा को-एन्जाइम है?

(A) निकोटिनेमाइड
(B) राइबोफ्लेबिन
(C) पेन्टोथेनिक अम्ल
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :-(D) ये सभी   


62. रुधिर का थक्का बनाने के लिए आवश्यक है।

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) थ्रॉम्बिन
(C) पोटैशियम
(D) कैल्शियम

Show Answer
  Answer :- (D) कैल्शियम  


63. जैव गैस उत्पादन में प्रयुक्त जीवाणु समूह है-

(A) यूबैक्टीरिया
(B) ऑर्गेनोट्रॉफ
(C) मीथेनोट्रॉफ
(D) मीथैनोजेन

Show Answer
  Answer :- (D) मीथैनोजेन 


64. यदि एक मनुष्य में प्रतिवर्ती क्रियाएँ नहीं हो रही हैं, तो उसके तंत्रिका तंत्र का कौन-सा भाग क्षतिग्रस्त हुआ है ?

(A) प्रमस्तिष्क
(B) अनुमस्तिष्क
(C) मेरुरज्जू
(D) मेड्यूला ऑब्लोंगेटा

Show Answer
  Answer :- (C) मेरुरज्जू 


65. रन्ध्रों में द्वार कोशिकाओं की संख्या पाई जाती है-

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :- (B) 2  


66. निम्न में से कौन-सी एक ग्रंथि जठर ग्रंथि नहीं है ?

(A) कॉर्डिएक ग्रंथि
(B) पाइलोरिक ग्रंथि
(C) फण्डिक ग्रंथि
(D) लार ग्रंथि

Show Answer
  Answer :-(D) लार ग्रंथि   


67. निम्न में से कौन-सा कोशिकांग है, जो प्रोकैरियोटिक तथा यूकैरियोटिक दोनों कोशिकाओं में पाया जाता है ?

(A) सेन्ट्रोसोम
(B) परऑक्सीसोम
(C) राइबोसोम
(D) केन्द्रक

Show Answer
  Answer :-(C) राइबोसोम   


68. माइकोप्लाज्मा जीवाणु से भिन्न है, क्योंकि उनमें नहीं पाया जाता/जाती-

(A) कोशिका कला
(B) राइबोसोम
(C) कोशिका भित्ति
(D) DNA

Show Answer
  Answer :- (C) कोशिका भित्ति  


69. मादा में सहायक लैंगिक लक्षणों को बढ़ावा देता है-

(A) एण्ड्रोजन
(B) प्रोजेस्टेरॉन
(C) एस्ट्रोजन
(D) टेस्टोस्टेरॉन

Show Answer
  Answer :- (C) एस्ट्रोजन 


70. निम्न में से कौन-सा जीवाणुजनित रोग है ?

(A) खसरा
(B) चेचक
(C) रेबीज
(D) क्षय रोग

Show Answer
  Answer :- (D) क्षय रोग 


71. मरुद्भिद् पौधे का लक्षण नहीं है-

(A) विकसित जड़
(B) वायुतक
(C) मोटा रन्ध्र
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :- (B) वायुतक  


72. गेम्बूशिया है-

(A) मच्छर के लार्वा खाने की मछली
(B) केकड़े पर परजीवी
(C) रोगकारक प्रोटोजोअन
(D) मछली का पेस्ट

Show Answer
  Answer :- (A) मच्छर के लार्वा खाने की मछली  


73. सिफिलस एक लैंगिक संचारित रोग है। यह किसके कारण होता है ?

(A) ट्रीपोनेमा पेलीडम
(B) लेप्टोस्पाइरा
(C) पास्चुरेला
(D) विनियो

Show Answer
  Answer :- (A) ट्रीपोनेमा पेलीडम 


74. रेड डाटा पुस्तक है-

(A) लाल रंग के आवरण की एक पुस्तक
(B) कार्ल मार्क्स द्वारा लिखी गई एक पुस्तक
(C) विलुप्त जातियों की सूची की एक पुस्तक
(D) एक ऐसी पुस्तक, जिसमें दुर्लभ तथा विलुप्त जातियों की सूची है

Show Answer
  Answer :- (D) एक ऐसी पुस्तक, जिसमें दुर्लभ तथा विलुप्त जातियों की सूची है 


75. अण्डवाहिनी (Oviduct) के शल्य क्रिया द्वारा निष्कासन अथवा काटने व बाँधने की क्रिया को कहते हैं –

(A) ट्यूबेक्टॉमी
(B) ओवीडक्टॉमी
(C) कैस्ट्रेशन
(D) वेसेक्टॉमी

Show Answer
  Answer :-(A) ट्यूबेक्टॉमी   


76. थायमोसिन हॉर्मोन स्रावित होता है-

(A) पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा
(B) पीनियल ग्रंथि द्वारा
(C) थायरॉइड ग्रंथि द्वारा
(D) थायमस ग्रंथि द्वारा

Show Answer
  Answer :- (D) थायमस ग्रंथि द्वारा 


77. मनुष्य के कॉर्डिएक चक्र का समय है-

(A) 0.3 सेकण्ड
(B) 0.5 सेकण्ड
(C) 0.8 सेकण्ड
(D) 0.1 सेकण्ड

Show Answer
  Answer :-   (C) 0.8 सेकण्ड


78. मनुष्य के मस्तिष्क में ताप नियामक केंद्र है-

(A) हाइपोथैलेमस
(B) अनुमस्तिष्क
(C) पश्चमस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) हाइपोथैलेमस 


79. शरीर के सबसे लम्बी अस्थि है-

(A) टिबिया
(B) फीमर
(C) ह्यूमरस
(D) अल्ना

Show Answer
  Answer :- (B) फीमर  


80. पेशियों में पाए जाने वाला संगृहीत खाद्य पदार्थ है-

(A) प्रोटीन
(B) फॉस्फोजन
(C) लिपिड
(D) ग्लाइकोजन

Show Answer
  Answer :-   (D) ग्लाइकोजन

हिन्दी


81. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-

(A) औतुसुक्य
(B) औत्सुक्य
(C) औयसुक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) औत्सुक्य  


82. रस के संबंध में ‘वाक्य रसात्मक काव्यम्’ किस आचार्य ने कहा है?

(A) आचार्य मम्मट
(B) आचार्य भरत
(C) आचार्य विश्वनाथ
(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल

Show Answer
  Answer :-(C) आचार्य विश्वनाथ   


83. ‘मैं कलम से लिखता हूँ।’ वाक्य में प्रयुक्त कारक चिह्न बताइए।

(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) कर्म कारक
(D) संबंध कारक

Show Answer
  Answer :-(A) करण कारक   


84. “एक भारतीय आत्मा’ के नाम से कौन-सा कवि विश्वविख्यात हैं ?

(A) केदारनाथ अग्रवाल
(B) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) मैथिलीशरण गुप्त

Show Answer
  Answer :-  (C) माखनलाल चतुर्वेदी 


85. ‘कबीर’ के प्रसिद्ध है-

(A) कवित्त
(B) सवैया
(C) पद
(D) दोहा

Show Answer
  Answer :- (D) दोहा 


86. ‘छत्रच्छाया’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है-

(A) छः + छाया
(B) छत्र + छाया
(C) छत्रच् + छाया
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) छत्र + छाया


87. ‘क्रोध’ किस रस का स्थायी भाव है?

(A) वीर रस
(B) रौद्र रस
(C) करुण रस
(D) भयानक रस

Show Answer
  Answer :-(B) रौद्र रस   


88. ‘साधु’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या है ?

(A) साध्वी
(B) साधी
(C) साधत्री
(D) साधवी

Show Answer
  Answer :- (A) साध्वी 


89. ‘जायसी’ ने किस भाषा में ‘पद्मावत’ की रचना की?

(A) अवधी भाषा
(B) खड़ी भाषा
(C) ब्रज भाषा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) अवधी भाषा 


90. ‘जो हिसाब-किताब की जाँच करता हो’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द क्या है ?

(A) अघटित
(B) अंकेक्षक
(C) अधिपत्र
(D) अगणित

Show Answer
  Answer :- (B) अंकेक्षक 

English Language


91. Identify the correct choice. You needn’t take your umbrella, … is not raining.

(A) it
(B) there
(C) ‘this
(D) outside

Show Answer
  Answer :-(A) it   


92. Fill in the blanks with correct article.

Teachers are like ………… weather, one minute they’re good, ………… other they’re bad,

(A) a, a
(B) the, a
(C) the, the
(D) the, an

Show Answer
  Answer :- (C) the, the 


93. Find out the correct adverb in the following sentence.The policeman didn’t run fast enough to catch the thief.

(A) run
(B) enough
(C) catch
(D) theif

Show Answer
  Answer :-(B) enough   


94. Select the correct helping verb. He had been working for more than 11 hours. He………. betired after such hard work.

(A) must
(B) should
(C) has
(D) will

Show Answer
  Answer :- (A) must 


95. Identify the correct preposition to complete the sentence. The police car chased the robbers ……… the streets.

(A) in
(B) into
(C) across
(D) through

Show Answer
  Answer :-(D) through   


96. Identify the meaning of the given Idiom/ Phrase.

A fool’s paradise

(A) A kingdom of fools
(B) A place where fools live
(C) A state of happiness based on false! hope
(D) Adream house

Show Answer
  Answer :- (C) A state of happiness based on false! hope 


97. Give the plural of the given word.

Analysis .

(A) Analysises
(B) Analysus
(C) Analysisess
(D) Analyses

Show Answer
  Answer :- (D) Analyses 


98. Form an adjective from the given word.

Attract

(A) Attraction
(B) Attractive
(C) Attracted
(D) Attracting

Show Answer
  Answer :- (B) Attractive 


99. Fill in the blank with the correct conjuction.

I’II text you ……… I have arrived, in Toronto.

(A) after
(B) when
(C) but
(D) than

Show Answer
  Answer :- (A) after  


100. Identify the incorrect part.

(A) She went
(B) to the market
(C) for buy some vegetables
(D) No error

Show Answer
  Answer :- (C) for buy some vegetables 

सामान्य ज्ञान


101. वाई-फाई (wi-fi) का क्या अर्थ है ?

(A) वायरलेस फिडीलिटी
(B) वायरलेस फैसिलिटी
(C) वायरलेस फैमिलियर
(D) वायरलेस फ्रीक्वेंसी

Show Answer
  Answer :-(A) वायरलेस फिडीलिटी   


102. निम्नलिखित में कौन-सा कण बच जाता है, जब हाइड्रोजन परमाणु अपने इलेक्ट्रॉन को खो देता है ?

(A) एक एल्फा कण
(B) एक न्यूट्रॉन
(C) एक प्रोटॉन
(D) एक बीटा कण

Show Answer
  Answer :- (C) एक प्रोटॉन 


103. भारत में हरित क्रांति की शुरूआत कब हुई ?

(A) 1950-51 ई.
(B) 1967-68 ई.
(C) 1970-71 ई.
(D) 1974-75 ई.

Show Answer
  Answer :-(B) 1967-68 ई.   


104. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) उप-राष्ट्रपति 


105. प्रसिद्ध लैगून झील (चिल्का) किस राज्य में स्थित है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (C) ओडिशा  


106. किस देश को ‘उगते सूर्य की भूमि’ कहा जाता है ?

(A) नॉर्वे
(B) जापान
(C) चीन
(D) भारत

Show Answer
  Answer :- (B) जापान 


107. संचार उपग्रह किस वायुमंडलीय स्तर में स्थित होते हैं ?

(A) समतापमंडल
(B) आयनमंडल
(C) क्षोभमंडल
(D) बहिमंडल

Show Answer
  Answer :- (B) आयनमंडल  


108. वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था?

(A) पुर्तगाल
(B) हॉलैण्ड
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस

Show Answer
  Answer :- (A) पुर्तगाल 


109. गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण किस स्थान पर हुआ था?

(A) लुम्बिनी
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) बोधगया

Show Answer
  Answer :- (C) कुशीनगर 


110. अफीम युद्ध किनके बीच लड़ा गया ?

(A) ब्रिटेन और चीन
(B) ब्रिटेन और भारत
(C) भारत और चीन
(D) ब्रिटेन और जापान

Show Answer
  Answer :-   (A) ब्रिटेन और चीन

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *