Bihar Paramedical

Paramedical me Puchche Jane Wale Question, Bihar Paramedical Practice Set – 15

सामान्य ज्ञान

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. मरे नदी कहाँ बहती है ?

(A) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(C) न्यूजीलैण्ड में
(D) ऑस्ट्रेलिया में

Show Answer
  Answer :- (D) ऑस्ट्रेलिया में 


2. शिवासमुद्रम पन-बिजली योजना स्थित है-

(A) कृष्णा नदी पर
(B) नर्मदा नदी पर
(C) कावेरी नदी पर
(D) महानदी नदी पर

Show Answer
  Answer :- (C) कावेरी नदी पर  


3. निम्नलिखित में कौन, कटनी में स्थित है ?

(A) एक सीमेन्ट कारखाना
(B) एक उर्वरक कारखाना
(C) एक स्कूटर कारखाना
(D) एक साइकिल कारखाना

Show Answer
  Answer :- (A) एक सीमेन्ट कारखाना  


4. भारत में सबसे निर्धन राज्य है-

(A) बिहार
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) नगालैण्ड
(D) मेघालय

Show Answer
  Answer :-(A) बिहार   


5. “हजारों झीलों की भूमि” कहलानेवाला देश है-

(A) फिनलैण्ड
(B) फिलिपीन्स
(C) नार्वे
(D) कनाडा

Show Answer
  Answer :- (A) फिनलैण्ड 


6 “हिन्दू व्यू ऑफ लाइफ’ पुस्तक को किसने लिखा था ?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) डॉ. एस. राधाकृष्णन

Show Answer
  Answer :- (D) डॉ. एस. राधाकृष्णन 


7. “कामायनी” लिखी गयी थी ?

(A) जयशंकर प्रसाद द्वारा
(B) प्रेमचन्द द्वारा
(C) मैथिलीशरण गुप्त द्वारा
(D) सियाराम शरण गुप्त द्वारा

Show Answer
  Answer :- (A) जयशंकर प्रसाद द्वारा  


8. “आवो” जनजाति संबंधित है-

(A) मेघालय राज्य से
(B) असम राज्य से
(C) नगालैण्ड राज्य से
(D) त्रिपुरा राज्य से

Show Answer
  Answer :- (B) असम राज्य से  


9. विश्वनाथन आनन्द कौन खेल खेलते हैं ?

(A) बैडमिन्टन
(B) स्नूकर
(C) शतरंज
(D) ब्रिज

Show Answer
  Answer :-(C) शतरंज  


10. भारत में सर्वश्रेष्ठ शौर्य-पुरस्कार है-

(A) महावीर चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) अशोक चक्र
(D) वीर चक्र

Show Answer
  Answer :-(B) परमवीर चक्र   


11. मदर टेरेसा द्वारा स्थापित संस्था कही जाती है-

(A) मिशनरीज ऑफ चैरिटी
(B) सिस्टर्ज ऑफ चैरिटी
(C) सेन्टर ऑफ चैरिटी
(D) चैरिटी फॉर दी पुअर

Show Answer
  Answer :- (A) मिशनरीज ऑफ चैरिटी  


12. भारत ने पोखरण में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था वर्ष-

(A) 1964 में
(B) 1974 में
(C) 1984 में
(D) 1987 में

Show Answer
  Answer :- (B) 1974 में  


13. भारत में संघीय वित्त (Federal finance) सम्बन्ध रखता है-

(A) राज्यों के बीच वित्त से
(B) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से
(C) केन्द्र एवं स्वशासित सरकारों के बीच वित्त से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(B) राज्यों एवं केन्द्र के बीच वित्त से   


14. भूमि सुधार……. के विषयों के अन्तर्गत है।

(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) राज्य सूची 


15. बिहार राज्य में गरीबी रेखा के नीचे लोगों की अधिकतम संख्या होने का कारण है-

(A) भूमि सुधारों की असफलता
(B) राजनीतिक इच्छा का अभाव
(C) श्रमिक वर्ग की अधिक संख्या
(D) इनमें से सभी

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से सभी 


16. निम्नलिखित में से कौन वित्तीय संस्था विश्व बैंक समूह से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) IMF
(B) IBRD
(C) ADB
(D) IDA

Show Answer
  Answer :-(A) IMF   


17. …….. की सिफारिश पर बैंकों के ब्याज दर का विनियन्त्रण आधारित है।

(A) चेलैय्या कमेटी
(B) दांतावाला कमेटी
(C) नरसिम्हम कमेटी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) नरसिम्हम कमेटी  


18. सामान्य रूप से मुद्रा नीति (Monetary Policy) का प्रधान लक्ष्य है-

(A) मुद्रा आपूर्ति का नियन्त्रण करना
(B) निजी बैंकों का नियन्त्रण करना
(C) शेयर बाजार का नियन्त्रण करना
(D) बहुमूल्य धातु बाजार का नियन्त्रण करना

Show Answer
  Answer :- (A) मुद्रा आपूर्ति का नियन्त्रण करना  


19. गांधीजी किसे अपना “राजनीतिक गुरु” मानते थे?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) गोपाल कृष्ण गोखले  


20. सेन वंश का संस्थापक था ?

(A) विजय सेन
(B) लक्ष्मण सेन
(C) बल्लाल सेन
(D) विनय सेन

Show Answer
  Answer :-   (A) विजय सेन

सामान्य विज्ञान


21. चरने वाले पशुओं के चारे में सैलुलोज-

(A) नहीं पच पाता है
(B) थोड़ी मात्रा में पचता है
(C) पशु द्वारा पचते हैं
(D) आन्त्र के जीवाणु द्वारा पचते हैं

Show Answer
  Answer :-(D) आन्त्र के जीवाणु द्वारा पचते हैं   


22. वह गैस जो वायुमंडलीय प्रदूषक मानी जाती है-

(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :- (A) सल्फर डाइऑक्साइड 


23. ‘इन्सुलिन’ की खोज किसने की थी ?

(A) लाइनक
(B) बेंटिंग एवं बैस्ट
(C) जेनर
(D) बेक्समैन

Show Answer
  Answer :- (B) बेंटिंग एवं बैस्ट 


24. भारत में विषैले सांपों की कुल प्रतिशत संख्या है-

(A) 35%
(B) 60%
(C) 75%
(D) 80%

Show Answer
  Answer :- (A) 35%  


25. ‘अफ्लाटॉविसन’ (Aflatoxin) क्या है ?

(A) कवक द्वारा उत्पन्न विष
(B) एन्टीबायोटिक
(C) सांप का विष
(D) जीवाणु द्वारा उत्पन्न विष

Show Answer
  Answer :- (A) कवक द्वारा उत्पन्न विष 


26. ‘हाइड्रोपोनिक्स’ (Hydroponics) किससे सम्बन्धित है?

(A) बिना पानी की खेती
(B) बिना खाद की खेती
(C) बिना मिट्टी की खेती
(D) बिना बीज की खेती

Show Answer
  Answer :-(C) बिना मिट्टी की खेती   


27. सामान्य पुरुष का रक्त दाब होता है-

(A) 120/80
(B) 100/150
(C) 80/100
(D) 120/150

Show Answer
  Answer :- (A) 120/80 


28. निम्नलिखित में से सही युग्म कौन-सा है ?

(A) मलेरिया-एस्पिरिन
(B) कालाजार-क्लोरोमाइसिटीन
(C) एड्स-ए, जेड, टी (A.Z.T)
(D) फाइलेरिया-पेनीसीलिन

Show Answer
  Answer :-   (C) एड्स-ए, जेड, टी (A.Z.T)


29. केले में एक विशेष पुष्पक्रम होता है-

(A) स्पेडिक्स
(B) हाइपोथोडियम .
(C) कोरिम्ब
(D) पेनिकिल

Show Answer
  Answer :-(A) स्पेडिक्स   


30. ‘मार्निंग ग्लोरी’ (Morning glory) किस पौधे का नाम है-

(A) चंदन
(B) यूफॉर्बिया
(C) ट्राइडेक्स
(D) इपोमिया परपुरिया

Show Answer
  Answer :- (D) इपोमिया परपुरिया 


31. 8 cm भुजा वाले धन की एक सतह पर 16N का प्रणोद आरोपित किया जाता है। इस सतह पर आरोपित दाब की गणना करें।

(A) 1000 Nm-2
(B) 1500 Nm-2
(C) 2500 Nm-2
(D) 1800 Nm-2

Show Answer
  Answer :- (C) 2500 Nm-2 


32. चांदी का आपेक्षिक घनत्व 10.8 है। पानी का घनत्व 103 kg m-3 है। SI मात्रक में चाँदी का घनत्व क्या होगा?

(A) 10.8 x 103 kgm-3
(B) 8.5 x 103 kgm-3
(C) 5x 102 kgm-3
(D) 4.8 x 102 kgm-3

Show Answer
  Answer :- (A) 10.8 x 103 kgm-3 


33. एक कमरे की विमाएँ 6mx5m x4m हैं। इस कमरे में उपस्थित वायु का द्रव्यमान ज्ञात करें यदि वायु का घनत्व 1.26 kg m-3 है।

(A) 151.2 kg
(B) 125.3 kg
(C) 25 kg
(D) 136 kg

Show Answer
  Answer :- (A) 151.2 kg  


34. एक शिकारी के पास एक मशीनगन है, जो 40g की गोली को 150 ms-1 के वेग से फायर करती है। एक शेर, जिसका द्रव्यमान 60kg है, शिकारी की तरफ 12 ms-1 के वेग से झपटता है। शेर को रास्ते में ही रोकने के लिए शिकारी को प्रति सेकण्ड कितनी गोलियां दागनी होगी।

(A) 120
(B) 135
(C) 140
(D) 150

Show Answer
  Answer :- (A) 120 


35. पारा के स्तम्भ की वह लम्बाई ज्ञात करें, जिसके द्वारा आरोपित दाब 20 cm लम्बे जल-स्तम्भ द्वारा आरोपित दाब के बराबर होगा।

[ पारा का घनत्व = 13.6 g/cm-3, जल का घनत्व = 1g/cm-3 ]

(A) 1.47x 10-2m
(B) 1.5×10-4m
(C) 2.3×103 m
(D) 2.6 x 10-3 m

Show Answer
  Answer :- (A) 1.47x 10-2


36. सूची I (प्रकृति में प्राप्त पदार्थों) को सूची II (तत्वों) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची I सूचीII

(a) हीरा (1) कैल्सियम
(b) संगमरमर (2) सिलिकॉन
(c) रेत (3) एल्युमिनियम
(d) माणिक्य (रूबी) (4) कार्बन

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 2 3
(C) 3 1 2 4
(D) 4 2 3 1

Show Answer
  Answer :- (B) 4 1 2 3  


37. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक परिवर्तन प्रस्तुत करता है?

(A) पारदिक (मरकरी) ऑक्साइड की ऊष्णता
(B) आयोडीन का उदासीकरण
(C) ऐल्कोहॉल का वाष्पीभवन
(D) प्लेटेनिम तार की ऊष्णता

Show Answer
  Answer :-(A) पारदिक (मरकरी) ऑक्साइड की ऊष्णता   


38. हड्डी खाद के रूप में प्रयुक्त की जाती है, क्योंकि इसमें पौधा तत्व उपलब्ध है-

(A) नाइट्रोजन
(B) फॉस्फोरस
(C) सोडियम
(D) पोटैशियम

Show Answer
  Answer :- (B) फॉस्फोरस  


39. निम्नलिखित युग्म में से कौन-सा साधारण टॉर्च सेल के टर्मिनलों को बनाता है ?

(A) जिंक – कार्बन
(B) कॉपर – जिंक
(C) जिंक – कैडमियम
(D) कार्बन – कॉपर

Show Answer
  Answer :- (A) जिंक - कार्बन 


40. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?

(A) बोर्डो मिक्सचर, कॉपर (II) सल्फेट और कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड का जल में मिश्रण है और इसे फफूंदनाशी के रूप में प्रयोग में
लाते हैं
(B) बोरिक अम्ल, औषधि उद्योग तथा खाद्य परिरक्षक के रूप में भी प्रयुक्त होता है
(C) शुष्क बर्फ, ठोस कार्बन डाइऑक्साइड होता है
(D) हँसाने वाली गैस, नाइट्रिक ऑक्साइड है

Show Answer
  Answer :- (D) हँसाने वाली गैस, नाइट्रिक ऑक्साइड है 


41. स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमनरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है ?

(A) एथेनॉल
(B) एथिलीन ग्लाइकॉल
(C) मिथेनॉल
(D) प्रोपिल ऐल्कोहॉल

Show Answer
  Answer :-(B) एथिलीन ग्लाइकॉल   


42. निम्नलिखित जल स्रोतों में से किस एक के जल की, फ्लोराइड से संदूषित होने की संभावना है ?

(A) भौम जल
(B) नदी जल
(C) ताल जल
(D) वर्षा जल

Show Answer
  Answer :-(A) भौम जल   


43. सीमेंट के ग्राइन्डिंग प्रक्रम के अंतर्गत क्लिकर चूर्ण में जिप्सम मिलाने का उद्देश्य है-

(A) सीमेन्ट का रंग तथा संव्युति को सुधारना
(B) एक समांग मिश्रण बनाना
(C) सैटिंग की दर को त्वरित करना
(D) सैटिंग की दर को मन्दित करना

Show Answer
  Answer :-(D) सैटिंग की दर को मन्दित करना  


44. निम्न में से कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रियेक्टर में मन्दक का काम करता है?

(A) ओजोन
(B) भारी हाइड्रोजन
(C) भारी जल
(D) हाइड्रोजन परॉक्साइड

Show Answer
  Answer :- (C) भारी जल  


45. काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ?

(A) मेथिल ऐल्कोहल
(B) एथिल ऐल्कोहल
(C) ब्यूटिल ऐल्कोहल
(D) प्रोपिल ऐल्कोहल

Show Answer
  Answer :- (A) मेथिल ऐल्कोहल  

गणित


46. यदि किसी त्रिभुज के कोणों के निर्देशांक A(-2,5), B(3,-2) और C(5, 3) है, तो उसके केन्द्रक के निर्देशांक क्या होंगे?

(A) (-2, -2)
(B) (-2, 2)
(C) (2, 2)
(D) (2,-2)

Show Answer
  Answer :- (C) (2, 2)  


47. रविन्द्र 6 किमी./घंटा की गति से चलकर और रिया 11 किमी./घंटा की गति से साइकिल चलाते हुए एक दूसरे की तरफ आते हैं। यदि वे 42 मिनट के बाद मिलते हैं, तो शुरूआत में उनके बीच कितनी दूरी थी?

(A) 17.9 किमी.
(B) 14.9 किमी.
(C) 8.9 किमी.
(D) 11.9 किमी.

Show Answer
  Answer :-(D) 11.9 किमी.   


48. यदि cot 135° = x, तो x का क्या मान है?

(A) -1/√3
(B) -√3
(C) -1
(D) -1/2

Show Answer
  Answer :- (C) -1 


49. दो रेखाओं का ढाल 1/√3 और√3 हैं। इन दो रेखाओं के बीच का कोण क्या होगा?

(A) 150
(B) 45°
(C) 60°
(D) 30°

Show Answer
  Answer :- (D) 30°  


50. यदि √(1-cos2A)/cosA  =x, तो x का क्या मान है?

(A) cot A
(B) cosecA
(C) tanA
(D) sec A

Show Answer
  Answer :- (C) tanA 


51. यदि x + 2(3-5x)>-1-2x < 5-x/3; तोx का क्या मान है?

(A) -3
(B) -4
(C) 2
(D) 3

Show Answer
  Answer :- (A) -3  


52. एक कोण अपने पूरक कोण से चार गुना बड़ा है। कांण की माप क्या है?

(A) 72°
(B) 108°
(C) 54°
(D) 36°

Show Answer
  Answer :- (A) 72° 


53. एक पतंग में—– ।

(A) एक विकर्ण अन्य को दो भागों में बांटता है
(B) दोनों विकर्ण दो संगत त्रिभुज बनाते हैं ।
(C) निकटस्थ कोण अनुपूरक होते हैं .
(D) विपरीत बाजुएँ समानांतर होती हैं

Show Answer
  Answer :-   (A) एक विकर्ण अन्य को दो भागों में बांटता है


54. अखिलेश बंसी से दो गुना अधिक अच्छा कर्मचारी है और इसी कारण वह एक काम उससे 39 दिन कम में पूरा कर सकता है। दोनों मिलकर वह काम कितने दिन में करेंगे?

(A) 13 दिन
(B) 24 दिन
(C) 26 दिन
(D) 12 दिन

Show Answer
  Answer :- (C) 26 दिन 


55. यदि (4r – 3) = (3x + 8), फिर (x +)3 का संख्यात्मक मूल्य क्या है?

(A) 1331
(B) 1000
(C) 1728
(D) 729

Show Answer
  Answer :-(C) 1728   


56. 30 मी. को लंबाई और 15 मी. की चौड़ाई के एक आयताकार स्विमिंग पुल में एक समान रूप से अकती हुई फर्श है। वह अपनी लंबाई के एक कोर पर 1 मी. गहरा है, और दूसरी ओर 2 मी. गहरा है। इस पुल को पूरी तरह से भरने के लिए कितने पानी की आवश्यकता होगी?

(A) 1350 घन मी.
(B) 2025 घन मी.
(C) 675 घन मी.
(D) 2700 घन मी.

Show Answer
  Answer :- (C) 675 घन मी.  


57. 58 और 62 के बीच की सभी अविभाज्य संख्याओं का योग क्या है?

(A) 116
(B) 114
(C) 120
(D) 111

Show Answer
  Answer :-   (C) 120


58. एक वस्तु पर 25% छूट की पेशकश की गई है। एक प्रोमो कोड लागू करके ग्राहक 22% नकद वापस जीतता है। उसको मिली प्रभावी छूट क्या है?

(A) 41.5 प्रतिशत
(B) 50.63 प्रतिशत
(C) 47 प्रतिशत
(D) 27.5 प्रतिशत

Show Answer
  Answer :-(A) 41.5 प्रतिशत   


59. 39 किस संख्या का 5.2% है?

(A) 75
(B) 750
(C) 1500
(D) 1875

Show Answer
  Answer :- (B) 750 


60. 9 वर्ष में 6% वार्षिक दर से एक राशि पर 8100 रु. का साधारण ब्याज बन जाता है। यह राशि कितनी है?

(A) 15000 रु.
(B) 18000 रु.
(C) 12000 रु.
(D) 9000 रु.

Show Answer
  Answer :- (A) 15000 रु. 

हिन्दी


61. ‘चरणकमल’ कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु

Show Answer
  Answer :- (B) कर्मधारय  


62. ‘जिसकी उपमा न हो’ उसे कहते हैं-

(A) उपमेय
(B) अनुपम
(C) अनुपमेय
(D) उपमान

Show Answer
  Answer :- (B) अनुपम  


63. ‘अंश’ का विशेषण क्या होगा?

(A) आशिक
(B) अंशिक
(C) अंशतः
(D) अंशम्

Show Answer
  Answer :- (A) आशिक 


64. ‘नवग्रह’ कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) नञ्
(C) बहुव्रीहि
(D) द्विगु

Show Answer
  Answer :- (D) द्विगु  


65. ‘आप भला दुनिया भली’ में ‘आप’ सर्वनाम का उदाहरण है-

(A) पुरुषवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) निजवाचक
(D) संबंधवाचक

Show Answer
  Answer :- (C) निजवाचक  


66. ‘कान भरना’ मुहावरा का क्या अर्थ है ?

(A) कान में तेल भरना
(B) शिकायत करना
(C) उपदेश देना
(D) मंत्र देना

Show Answer
  Answer :-(B) शिकायत करना   


67. ‘मेघ के समान गर्जन करने वाले’ को क्या कहते है ?

(A) मेघ
(B) मेघनाथ
(C) मेघनाद
(D) बादल

Show Answer
  Answer :- (C) मेघनाद 


68. निम्नलिखित में उभयलिंगी कौन-सा शब्द है ?

(A) महत्व
(B) आत्मा
(C) हवा
(D) जल

Show Answer
  Answer :- (B) आत्मा  


69. ‘दाल-भात में मूसलचंद’ कहावत का सही अर्थ क्या है?

(A) दाल पर चटनी
(B) बिना मतलब दखल देना
(C) अतिथि आना
(D) स्वादिष्ट भोजन

Show Answer
  Answer :- (B) बिना मतलब दखल देना  


70. ‘मुट्ठी गर्म होना’ मुहावरा का अर्थ क्या होता है ?

(A) आग से गर्म होना
(B) रिश्वत मिलना
(C) हाथ मलना
(D) एक प्रकार का व्यायाम

Show Answer
  Answer :-(B) रिश्वत मिलना


71. शब्द-शक्तियों की संख्या है-

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer
  Answer :-(B) तीन


72. ‘उपमा’ अलंकार का उदाहरण ह-

(A) चन्द्रमुख
(B) चाँदनी
(C) प्रकाश
(D) चाँद

Show Answer
  Answer :-(A) चन्द्रमुख   


73. ‘गीतगोविन्द’ के रचनाकार हैं-

(A) तुलसीदास
(B) वल्लभाचार्य
(C) जयदेव
(D) अरविन्द घोष

Show Answer
  Answer :- (C) जयदेव 


74. ‘गीतांजलि’ पर कौन-सा पुरस्कार दिया गया है ?

(A) पद्मभूषण
(B) नोबेल
(C) विशारद
(D) पद्मश्री

Show Answer
  Answer :- (B) नोबेल 


75. गम’ शब्द किस भाषा का है ?

(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) उर्दू
(D) अरबी

Show Answer
  Answer :-(C) उर्दू   

ENGLISH

Directions – (Q. 76-80): In the following questions, you have one brief passage with five questions. Read the passage carefully and choose the best answer to each question out of the four alternatives and mark it in the answer-sheet.

PASSAGE

The principal Rajput states took advantage of the growing weakness of Mughal
power to virtually free themselves from central control while at the same time increasing their intluence in the rest of the Empire. In the reigns of Farrukh Siyar and Muhammad Shah, the rulers of Amber and Marwar were appointed governors of important Mughal provinces such as Agra, Gujrat and Malwa. The Rajputana States continued to be as divided as before the bigger amount them expanded at the cost of their weaker neighbours. Rajput and non-Rajput. Most of the larger Rajput states were constantly involved in petty quarrels and civil wars. The internal politics of these states were often characterised by the same type of corruption, intrigue, and treachery as prevailed at the Mughal Court, Thus, Nit Singh of Marwar was killed by his own son.

The most outstanding Rajput ruler of the 18th century was Raja Sawai Jai Singh of Amber (1681-1743). He was a distinguished statesman, law maker, and reformer. But most of all he shone as a man of science in an age when Indians were obvious of scientific progress. He founded the city of Jaipur and made it a great seat of science and art. Jaipur was built upon strictly scientific principle and according to a regular plan. Its broad streets were intersected at right angles. Jai Singh was above everything a great astronomer. He erected observatories with accurate and advanced instruments, some to them of his own invention, at Delhi, Jaipur, Ujjain, Varanasi and Mathura. His astronomical observations were remarkably accurate. He drew up a set of tables, entitled Zij Muhamad Shahi, to enable people to make astronomical observations. He had Euclid’s “Elements of Geometry” translated into Sanskrit as also several work on trigonmentry, and Napier’s work on the construction and usc of logarithms.


76. Which of the following was the main factor which led the Rajput states to assert themselves free from central control ?

(A) growing weakness of Mughal Empire
(B) disruption of law and order situation in the whole country.
(C) growing views of militant nationalism.
(D) None of the above.

Show Answer
  Answer :-(A) growing weakness of Mughal Empire   


77 Which of the following statements about Raja Jai Singh is true in the context of the passage ?


(A) He was the ruler of Amber.
(B) He was a man of scientific temper.
(C) he founded the city of Jaipur.
(D) All of the above.

Show Answer
  Answer :-  (D) All of the above. 


78. Which of the following cities does/do have the observatory erected by Raja Jai Singh?

(1) Delhi
(2) Agra
(3) Jaipur
(4) pain
(5) Varanasi

(A) Only (1) and (2)
(B) Only (1), (2) and (3)
(C) Only (1), (3), (4) and (5)
(D) Only (1), (3) and (4)

Show Answer
  Answer :- (C) Only (1), (3), (4) and (5) 


79. ‘Zij Muhamadshahi’, drawn up by Raja Jai Singh.

(A) enabled people to make astronomical observations
(B) helped people locate hidden treasures
(C) helped people know their future
(D) helped people develop their scientific knowledge

Show Answer
  Answer :- (A) enabled people to make astronomical observations


80. In the reign of which of the following Mughal Limperors. The ruler of Amber and Marwar were appointed governors of the Mughal provinces ?

(A) Bahadur Shah and Muhammad Shah
(B) Farrukh Siyer and Bahadur Shah.
(C) Farrukh Siyer and Muhammad Shah
(D) Furruklı Siyer

Show Answer
  Answer :-(C) Farrukh Siyer and Muhammad Shah  


81. In the following question, sentence given with blank is to be filled in with an appropriate word. Sclect the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.

The liberal world values such as cquality, justice, and fraternity.

(A) cherishes
(B) approves
(C) sustains
(D) harbours

Show Answer
  Answer :- (A) cherishes 


82. In the following question, a sentence has been given in Direct/indirect speech. Out of the four alternatives suggested, select the one, which best express the same sentence in Indirect/Direct speech.

Ria said, “I bought this phone for my father”.

(A) Ria said she had bought that phone for her father.
(B) Ria said that she had bought that phone for her father,
(C) Ria had said that she had bought that phone for her father.
(D) Ria said that she bought that phone for her father.

Show Answer
  Answer :-(B) Ria said that she had bought that phone for her father,   


83. Select the word with the correct spelling.

(A) preecher
(B) hedless
(C) schedule
(D) littigant

Show Answer
  Answer :- (C) schedule 


84. Rearrange the parts of the sentence in correct order.

The Buddha P-of his times, and Q-dissented against the orthodoxy R-the eightfold path stood revealed

(A) RPQ
(B) QRP
(C) QPR
(D) PRO

Show Answer
  Answer :- (C) QPR  


85. In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select No Error’.

The need to build a(A)/much bigger temple in the town (B)/has been in the mind of people.(C)/No error (D)

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer
  Answer :- (C) C  


86. Select the synonym of –

Obscure

(A) Confusing
(B) Exposed
(C) Explicit
(D) Obvious

Show Answer
  Answer :- (A) Confusing 


87. Select the antonym of –

To daunt

(A) to thwart
(B) to hearten
(C) to baffle
(D) to deter

Show Answer
  Answer :- (B) to hearten 


88. In the following question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.

Broadly speaking, she has been very efficient in ………….her tasks.

(A) concluding
(B) accomplishing
(C) finishing
(D) fulfilling

Show Answer
  Answer :-   (B) accomplishing


89. Select the synonym of ………

Depredation

(A) Construction
(B) Miracle
(C) Goodness
(D) Devastation

Show Answer
  Answer :- (D) Devastation 


90. Select the word with the correct spelling.

(A) toilletry
(B) excision
(C) daviance
(D) jubilete

Show Answer
  Answer :- (B) excision  

 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *