Bihar Paramedical BPSC Daroga ( SI ) Lucent Hindi Uncategorized

paramedical previous year question paper, Bihar Paramedical Practice Set – 9

भौतिक विज्ञान

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. एक गतिमान पिण्ड की गतिज ऊर्जा 400 जूल है। पिण्ड पर उसकी गति के विरुद्ध 25 न्यूटन _का औसत बल लगाने से पिण्ड कितनी दूर जाकर रूक जाएगा?

(A) 12 मी.
(B) 14 मी.
(C) 16 मी.
(D) 20 मी.

Show Answer
  Answer :- (C) 16 मी. 


2. एक लकड़ी के टुकड़े का 2/3 भाग पानी में डूबा रहता है। 0.8 आपेक्षिक घनत्व के द्रव में इस ठोस का कितना भाग डूबेगा ?

(A) 5/6
(B) 1/4
(C)2/3
(D) 1/3

Show Answer
  Answer :- (A) 5/6  


3. लोहे के एक टुकड़े का द्रव्यमान 100 किग्रा. है और उसका ताप 10°C है। यदि उसको 200 किलोकैलोरी ऊष्मा दी जाए, तो लोहे के टुकड़े का अंतिम ताप होगा (लोहे की विशिष्ट ऊष्मा = 0.1 किलोकैलोरी/किग्रा.°C)-

(A) 25°C
(B) 30°C
(C) 35°C
(D) 40°C

Show Answer
  Answer :- (B) 30°C  


4. 20 मी. लम्बी छड़ के एक सिरे पर 8 किग्रा. का भार तथा दूसरे सिरे पर 12 किग्रा. का भार लटका हुआ है। यदि छड़ का भार 6 किग्रा. हो, तो छड़ का संतुलन 12 किग्रा. भार से कितना दूर होगा?

(A) 8.46 मी.
(B) 9.32 मी.
(C) 10.64 मी.
(D) 11.24 मी.

Show Answer
  Answer :-(A) 8.46 मी.   


5. एक पिण्ड 60 सेमी./से. के वेग से चलना प्रारंभ करता है और -3 सेमी./से.2 का एकसमान त्वरण प्राप्त करता है, तो कितने समय पश्चात् इसका वेग शून्य हो जाएगा?

(A) 3 सेकण्ड
(B) 18 सेकण्ड
(C) 20 सेकण्ड
(D) 24 सेकण्ड

Show Answer
  Answer :- (C) 20 सेकण्ड 


6. SI पद्धति में चुम्बकशीलता का मात्रक है-

(A) ऐम्पियर-मीटर
(B) ऐम्पियर-मीटर
(C) हेनरी-मीटर-1
(D) कोई मात्रक नहीं, यह एक मात्रकहीन संख्या है

Show Answer
  Answer :- (C) हेनरी-मीटर-1 


7. एक संघट्ट में जो राशियाँ स्थिर रहती हैं, वह है-

(A) संवेग, गतिज ऊर्जा और ताप
(B) संवेग और गतिज ऊर्जा लेकिन ताप नहीं
(C) संवेग और ताप लेकिन गतिज ऊर्जा नहीं
(D) संवेग लेकिन न गतिज ऊर्जा और न ताप

Show Answer
  Answer :- (D) संवेग लेकिन न गतिज ऊर्जा और न ताप  


8. यदि किसी पिण्ड का संवेग 50% बढ़ जाता है, तो इसकी गतिज ऊर्जा बढ़ेगी-

(A) 50%
(B) 100%
(C) 125%
(D) 150%

Show Answer
  Answer :-(C) 125%   


9. यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% से घट जाए, किन्तु उसका द्रव्यमान अपरिवर्तित रहे, तो पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण का मान-

(A) 1% से घटेगा
(B) अपरिवर्तित रहेगा
(C) 1% से बढ़ेगा
(D) 2% से बढ़ेगा

Show Answer
  Answer :- (D) 2% से बढ़ेगा 


10. 8Ω का एक प्रतिरोध और 6Ω प्रतिघात की एक कुण्डली ए.सी. परिपथ में श्रेणीक्रम में जुड़े हुए हैं। परिपथ की प्रतिबाधा होगी-

(A) 14√2Ω
(B) 10Ω
(C) 2Ω
(D) 15Ω

Show Answer
  Answer :- (B) 10Ω  


11. एक कुण्डली का प्रतिरोध 50Ω और प्रेरकत्व 10 हेनरी है। इसे 100 वोल्ट की एक बैटरी के साथ जोड़ा गया है। कुण्डली में संचित ऊर्जा होगी-

(A) 10 J
(B) 20J
(C) 30 J
(D) 40 J

Show Answer
  Answer :- (B) 20J  


12. एक दण्ड चुम्बक को एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र के ऊर्ध्वाधर रखा गया है। यदि चुम्बक पर कार्यरत बल आघूर्ण इसको घुमाने से आधा हो जाए, तो वह कोण जिससे इसको घुमाया गया है, होगा-

(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°

Show Answer
  Answer :-(D) 90°   


13. एकसमान प्रतिरोध का एक तार AB है। धारामापी G में कोई धारा नहीं है जब AC = 20 सेमी. और BC = 80 सेमी.। प्रतिरोध R का मान होगा-

(A) 2Ω
(B) 8Ω
(C) 20Ω
(D) 40Ω

Show Answer
  Answer :- (C) 20Ω 


14. खतरे के सिग्नल प्रायः लाल होते हैं, क्योंकि लाल प्रकाश-

(A) सबसे कम चमकता है
(B) का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(C) का वेग न्यूनतम होता है
(D) आँख के लिए सुखकर है

Show Answer
  Answer :- (B) का प्रकीर्णन सबसे कम होता है  


15. ‘जर्मन सिल्वर’ में चाँदी का क्या प्रतिशत है ?

(A) 25
(B) 0
(C) 75
(D) 80

Show Answer
  Answer :- (B) 0 


16. निम्नलिखित में से किससे ध्वनि नहीं जा सकती है ?

(A) जल
(B) स्टील
(C) वायु
(D) वैक्यूम

Show Answer
  Answer :-(D) वैक्यूम   


17. यदि काँच की छड़ को पारे में डुबोकर बाहर निकालें, तो पारा छड़ से नहीं चिपकता है, क्योंकि-

(A) स्पर्श कोण न्यून होता है
(B) ससंजक बल अधिक है
(C) आसंजक बल अधिक है
(D) पारे का घनत्व अधिक है

Show Answer
  Answer :- (B) ससंजक बल अधिक है  


18. किसी वस्तु को 100°C से 70°C तक ठण्डा होने में 4 मिनट लगते हैं। उसे 70°C से 40°C तक ठण्डा होने में समय लगेगा (वातावरण का तापमान 15°C है)-

(A) 7 मिनट
(B) 6 मिनट
(C) 5 मिनट
(D) 4 मिनट

Show Answer
  Answer :- (A) 7 मिनट 


19. जब r1 वा r2 त्रिज्या वाले साबुन के दो बुलबुले मिलते हैं, तो उभयनिष्ठ सतह की वक्रता त्रिज्या होती है (r2 >r1)-

(A) r2 -r1
(B) r2 -r1/r1r2
(C) r1r2/r2 -r1
(D) r2 + r1

Show Answer
  Answer :- (C) r1r2/r2 -r1  


20. एकसमान विद्युत क्षेत्र में 3 कूलॉम आवेश 3000 न्यूटन बल का अनुभव करता है। दो बिन्दुओं के बीच की दूरी 1 सेमी. है। उन बिन्दुओं के बीच विभवान्तर होगा –

(A) 10 वोल्ट
(B) 30 वोल्ट
(C) 100 वोल्ट
(D) 300 वोल्ट

Show Answer
  Answer :- (A) 10 वोल्ट 

रसायन विज्ञान


21. परमाणु क्रमांक 17 वाले तत्व का आवर्त सारणी में स्थान है-

(A) VI] आवर्त, VII वर्ग
(B) III आवर्त, VIIA वर्ग
(C) IV आवर्त, VII वर्ग
(D) || आवर्त, VI वर्ग

Show Answer
  Answer :- (B) III आवर्त, VIIA वर्ग  


22. A तथा B गैसों का अणुभार क्रमश: 2 तथा 32 है। गैस A का 100 सी सी आयतन विसरित होने में जितना समय लेता है, उतने ही समय में गैस B का कितना आयतन विसरित होगा?

(A) 25 सी सी
(B) 2.5 सी सी
(C) 27 सी सी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) 25 सी सी  


23. बायोगैस का (कैलोरिफिक मान) ऊष्मीय मान 35 किलो जूल/ग्राम है। 0.5 किग्रा. बायोगैस जलाने पर कितनी ऊर्जा उत्पन्न होगी ?

(A) 17.5 x 106 जूल
(B) 17x 106 जूल
(C) 1.75 x 106 जूल
(D) 18.5 x 106 जूल

Show Answer
  Answer :- (A) 17.5 x 106 जूल  


24. लकड़ी होती है-

(A) हाइड्रोकार्बन
(B) हाइड्रोकार्बन का मिश्रण
(C) कार्बोहाइड्रेट का मिश्रण
(D) अकार्बनिक तत्वों का मिश्रण

Show Answer
  Answer :- (B) हाइड्रोकार्बन का मिश्रण  


25. किसी रासायनिक अभिक्रिया में साम्यावस्था स्थापित होती है, तो-

(A) विपरीत अभिक्रिया रूक जाती है
(B) अभिकर्मक तथा उत्पाद की सान्द्रता बराबर हो जाती है
(C) अग्र अभिक्रिया एवं प्रतीप अभिक्रिया का वेग बराबर हो जाता है
(D) अभिक्रिया ऊष्मा उत्पादन के लिए रूक जाती है

Show Answer
  Answer :- (C) अग्र अभिक्रिया एवं प्रतीप अभिक्रिया का वेग बराबर हो जाता है 


26. Cu(OH)2 . CuCO3 कॉपर का एक अयस्क है, इसका नाम है-

(A) ऐजुराइट
(B) मैलेकाइट
(C) क्यूप्राइट
(D) कैल्कोसाइट

Show Answer
  Answer :- (B) मैलेकाइट  


27. कैलगन का व्यावसायिक नाम है-

(A) सोडियम हैक्सामेटाफॉस्फेट
(B) सोडियम एल्युमीनियम सिलिकेट
(C) धोवन सोडा आयन विनिमय रेजिन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) सोडियम हैक्सामेटाफॉस्फेट  


28. CO2 में प्रोटॉनों की संख्या है-

(A) 20
(B) 22
(C) 24 –
(D) 28

Show Answer
  Answer :- (B) 22  


29. कार्बन व हाइड्रोजन, ऑक्सीजन से अलग-अलग क्रिया करके क्रमशः CO2 व H2O बनाते हैं। जब कार्बन व हाइड्रोजन प्रतिक्रिया करेंगे, तो उत्पन्न होने वाले यौगिक का सूत्र होगा-

(A) CH4
(B) C6H6
(C) C3H2
(D) C4H

Show Answer
  Answer :-(A) CH4   


30. N2 + 3H2 + Fe + Mo → 2NH3 + Fe अभिक्रिया में Mo है-

(A) विषमांग उत्प्रेरक
(B) समांग उत्प्रेरक
(C) वर्द्धक
(D) स्व-उत्प्रेरक

Show Answer
  Answer :- (C) वर्द्धक 


31. 10 ग्राम कैल्शियम कार्बोनेट को हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ क्रिया कराने पर NTP पर कार्बन डाइऑक्साइड का कितना आयतन प्राप्त होगा? [Ca= 40, C = 12, 0 = 16, H = 1]-

(A) 2000 घन सेमी.
(B) 2010 घन सेमी.
(C) 2100 घन सेमी.
(D) 2240 घन सेमी.

Show Answer
  Answer :- (D) 2240 घन सेमी.  


32. अम्लराज (aqua-regia) है-

(A) सान्द्र HCI तथा सान्द्र HNO3 का 1: 3 अनुपात
(B) तनु HCL तथा तनु HNO3 का 3 : 1 अनुपात
(C) सान्द्र HCI तथा सान्द्र HNO3 का 3 : 1 अनुपात
(D) तनु HCl तथा तनु HNO3 का 3 : 1 अनुपात

Show Answer
  Answer :- (C) सान्द्र HCI तथा सान्द्र HNO3 का 3 : 1 अनुपात  


33. यदि 540K पर 2 मोल आदर्श गैस का आयतन 44.8 लीटर हो, तो उसका दाब होगा-

(A) 1 atm
(B) 2 atm
(C) 3 atm
(D) 4 atm

Show Answer
  Answer :- (B) 2 atm 


34. जब फिनोल (Phenol) को सान्द्र गंधक के अम्ल की उपस्थिति में सांन्द्र नाइट्रिक अम्ल के साथ गर्म करते हैं, तो क्या बनता है ?

(A) थर्मोसेटिंग
(B) नाइलॉन
(C) थर्मोप्लास्टिक
(D) पिक्रिक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (D) पिक्रिक अम्ल  


35. यौगिक, जिसमें H2 नहीं मिलती है-

(A) बाइफिनाइल एथिलीन
(B) टेट्राफिनाइल एथिलीन
(C) टेट्राक्लोरो एथेन
(D) टेट्रासायनो एथिलीन

Show Answer
  Answer :- (D) टेट्रासायनो एथिलीन  


36. पैराशूट बनाने के लिए प्रयुक्त एक बहुलक (पॉलिमरी) पदार्थ है-

(A) रेयॉन
(B) विस्कोस
(C) कॉटन
(D) टेरिलीन

Show Answer
  Answer :- (D) टेरिलीन  


37. मुख-शोधनों (माउथवाशों) तथा टूथपेस्टों में निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक आमतौर पर पूर्तिरोधी के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) सुहागा
(B) शोरा
(C) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(D) सोडियम क्लोराइड

Show Answer
  Answer :- (C) हाइड्रोजन परॉक्साइड  


38. निम्नलिखित में से कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में कौन-सी गैस का प्रयोग किया जाता है?

(A) एसीटिलीन
(B) मिथेन
(C) एथेन
(D) ब्यूटेन

Show Answer
  Answer :- (A) एसीटिलीन 


39. वनस्पति तेल से ‘डालडा या वनस्पति घी बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है?

(A) जल-अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(C) हाइड्रोजनीकरण
(D) ओजोन-अपघटन

Show Answer
  Answer :- (C) हाइड्रोजनीकरण  


40. ‘मिल्क ऑफ मैग्नेशिया’ है-

(A) MgO
(B) Mg(OH)2
(C) Cu2O
(D) HgBr

Show Answer
  Answer :- (B) Mg(OH)2 

गणित


41. रेखाओं a1x + b1y+ c = 0 और a2x + b2y + c2 = 0 के बीच का कोण होगा-

(A) tan-1(a1b2 – a2b1/a1a2 -b1b2)
(B) tan-1(a1b2 – a2b2/a1a2 +b1b2)
(C) cot-1(a1b2 – a2b2/a1b2 -a2b1)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं 


42. sin382.1º/2 का मान है-

(A) √2 – 1/2√2
(B) √2 + 1/2√2
(C) 1 – √2/2√2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं  


43. एक सरल रेखा की ढाल 3 है तथा यह (-1, 2) से गुजरती है। इसका समीकरण होगा-

(A) y-2x – 5 = 0
(B) y-3x-5 = 0
(C) 2y – 3x – 5 = 0
(D) 2y-x-5 = 0

Show Answer
  Answer :-(B) y-3x-5 = 0   


44. समीकरण x+16/x = 8 के मूल हैं-

(A) 4,6
(B) 4,4
(C) 4,5
(D) 6, 8

Show Answer
  Answer :- (B) 4,4  


45. (a2 – b2), (a3 – b3), (a – b)2 का ल.स. है-

(A) a5 – a3 . b2 – a2b3 + b5
(B) a5 + a3 . b2 – a2b3 + b5
(C) a5 – b5 + a3.b2 – a2b3
(D) a5 + a3. b3 + a2b2 – b5

Show Answer
  Answer :-(A) a5 - a3 . b2 - a2b3 + b5   


46. log75/16 – 2log.5/9 + log.32/243 का मान बराबर है-

(A) log 2
(B) log 3
(C) log 4
(D) log 5

Show Answer
  Answer :- (A) log 2 


47. एक मीनार PN के शीर्ष पर एक ऊर्ध्वाधर स्तंभ QP स्थित है। मीनार के आधार N से 40 मी. क्षैतिज दूरी पर स्थित एक बिन्दु A है। बिन्दु A पर मीनार PN तथा स्तम्भ QP द्वारा अंतरित कोण क्रमशः θ तथा Φ हैं। यदि tan θ = 1/2 तथा tan θ = 1/3 हो, तो स्तंभ की ऊँचाई है-

(A) 40 मी.
(B) 20 मी.
(C) 14.5 मी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) 20 मी. 


48. यदि A = {(n, 2n), n ∈ N} और B = {(2n,3n), n ∈ N} है, तब A∩B का मान क्या होगा?

(A) Φ
(B) -{(n, 3n), n ∈ N}
(C) {(n, 6n), n ∈ N}
(D) {(2n, 6n), n ∈ N}

Show Answer
  Answer :-(A) Φ   


49. यदि y = cos-1 (1 -x2/1+x2) जहाँ 0 < x < 1 है , तब dy/dx का मान है-

(A) 2/1 + x2
(B) -2/1 + x2
(C) 2/√1 – x2
(D) -2/√1 – x2

Show Answer
  Answer :- (A) 2/1 + x2 


50. सदिश 3i+4j+5k के xy-समतल पर प्रक्षेप की लम्बाई क्या होगी?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7

Show Answer
  Answer :- (C) 5 


51. यदि A = [4 2 , -1 1] हो, तो (A-2i) (4-3i) का मान क्या होगा?

(A) A
(B) i
(C) शून्य आव्यूह
(D) 5i

Show Answer
  Answer :- (C) शून्य आव्यूह 


52. दिए गए दो वृत्तों के अर्द्ध व्यास क्रमश: 4 सेमी. तथा 8 सेमी. हैं तथा केंद्र A तथा B हैं। वृत्तों पर PQ तथा RS तिर्यक उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ हैं जिनका प्रतिच्छेदन बिन्दु T है। यदि AB = 15 सेमी. हो, तो PQ की माप है-

(A) 9 सेमी.
(B) 10 सेमी.
(C) 9.1/√3 सेमी.
(D) 10.1/√2 सेमी.

Show Answer
  Answer :-   (A) 9 सेमी.


53. x3-1/x3 = 14, तो x -1/x का मान है-

(A) (14-3x+3/x)1/3
(B) (14+2x+3/x)1/3
(C) (14+3x+3/x)2/3
(D) (14+3x+3/x)1/2

Show Answer
  Answer :-(A) (14-3x+3/x)1/3   


54. समीकरण log2x + log4 x+ loggx =11/6 को संतुष्ट करने वाले x का मान क्या है ?

(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) 0

Show Answer
  Answer :- (C) 2 


55. यदि (a, 0), (0, b) तथा (1, 1) सरेखीय हैं, तो (a + b-ab) का मान क्या है ?

(A) 2
(B) 1
(C) 0
(D) -1

Show Answer
  Answer :-(C) 0   


56. ƒcos4x•cos 7x dx का मान है-

(A) sin3x + sin11x+C
(B) sin3x/3 + sinl11x/11+C
(C) sin3x/6+sin11x/22+C
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) sin3x/6+sin11x/22+C  


57. एक तीरंदाज का तीर निशाने पर लगने की प्रायिकता 1/5 है, तो 10 में से कम-से-कम एक तीर सही लगने की प्रायिकता होगी-

(A) 1-(4/5)10
(B) 1/510
(C) 1-1/510
(D) 1-(2/5)10

Show Answer
  Answer :- (A) 1-(4/5)10  


58. यदि समांतर श्रेणी के m पदों का योग 3m2 + 5m व  Tm = 164 हो, तो m बराबर है –

(A) 20
(B) 27
(C) 28
(D) 29

Show Answer
  Answer :- (B) 27 


59. बिन्दु (-2, 3), (7, 3) तथा (-2, 4) से बनता है-

(A) समबाहु त्रिभुज
(B) समद्विबाहु त्रिभुज
(C) समकोण त्रिभुज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) समकोण त्रिभुज 


60. यदि 18Cr = 18Cr + 2 हो, तो rC3 का मान क्या होगा?

(A) 7
(B) 8
(C) 56
(D) 336

Show Answer
  Answer :- (C) 56 

जीव विज्ञान


61. सिट्रस पत्तों पर पीले धब्बे किसकी कमी के कारण होते हैं ?

(A) जिंक
(B) मैग्नीशियम
(C) बोरॉन
(D) लोहा

Show Answer
  Answer :-(B) मैग्नीशियम   


62. कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है ?

(A) मिनामाता रोग
(B) ब्लैक फुट रोग
(C) डिस्लेक्सिया
(D) इटाई-इटाई

Show Answer
  Answer :- (D) इटाई-इटाई 


63. एक व्यस्क पुरुष के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100 mL रक्त है-

(A) 11.5g
(B) 12.5g
(C) 13.5g
(D) 14.5g

Show Answer
  Answer :- (D) 14.5g 


64. आभासी फल (False fruit) का एक उदाहरण है-

(A) सेब
(B) अमरूद
(C) आम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) सेब  


65. किस पादप को ‘शाकीय भारतीय डॉक्टर’ कहते है-

(A) आंवला
(B) आम
(C) नीम
(D) तुलसी

Show Answer
  Answer :- (A) आंवला 


66. कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं
(B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते
(C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
(D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं

Show Answer
  Answer :- (D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं  


67. मानव शरीर में सबसे छोटी अंत:स्रावी ग्रंथि निम्न में से कौन-सी है?

(A) अधिवृक्क
(B) अवटु ग्रन्थि
(C) पीयूष
(D) अग्न्याशय

Show Answer
  Answer :- (C) पीयूष 


68. कालाजार का रोगवाहक कौन है ?

(A) एनोफिलीज मच्छर
(B) क्यूलेक्स मच्छर
(C) सी-सी मक्खी
(D) बालू मक्खी

Show Answer
  Answer :- (D) बालू मक्खी  


69. शब्दिनी (साइरिक्स) किसमें वाक्यंत्र है ?

(A) उभयचर
(B) सरीसृप
(C) पक्षी
(D) स्तनी

Show Answer
  Answer :- (C) पक्षी  


70. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता?

(A) कंकाल
(B) तंत्रिका
(C) संयोजी
(D) जनन

Show Answer
  Answer :- (B) तंत्रिका  


71. मानव रूधिर में कोलेस्टेरोल का सामान्य स्तर है-

(A) 80-120 mg%
(B) 120-140 mg%
(C) 140-180 mg%
(D) 180-200 mg%

Show Answer
  Answer :- (C) 140-180 mg% 


72. निम्न में से कौन-सा नियततापी प्राणी है ?

(A) ह्वेल
(B) ह्वेल शार्क
(C) एलाइटीज
(D) ड्रेको

Show Answer
  Answer :- (A) ह्वेल  


73. कौन-सा सबसे छोटा ऐसा सूक्ष्मजीव है जो स्वतः वृद्धि तथा जनन की क्षमता रखता है ?

(A) वायरस
(B) वाइरोइड
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) माइकोप्लाज्मा  


74. बैक्टीरिया को फिसन फंजाई क्यों कहते हैं ?

(A) उनमें मुकुलन होता है
(B) उनमें विखण्डन होता है
(C) उनमें विखण्डन के साथ कवक के लक्षण होते हैं
(D) विखण्डन के साथ उनमें एल्गी के लक्षण होते हैं

Show Answer
  Answer :- (C) उनमें विखण्डन के साथ कवक के लक्षण होते हैं  


75. जेनेटिक मैप होते हैं-

(A) जीन विकास की विभिन्न अवस्था
(B) गुणसूत्र पर जीन्स के क्रम
(C) कोशिका विभाजन की विभिन्न अवस्थाएँ
(D) किसी क्षेत्र में विभिन्न जातियों का वितरण

Show Answer
  Answer :- (B) गुणसूत्र पर जीन्स के क्रम  


16. निम्नलिखित में जलजनित रोग कौन-सा है?

(A) मधुमेह
(B) हैजा
(C) चेचक
(D) मलेरिया

Show Answer
  Answer :- (B) हैजा  


77. जल में आर्सेनिक की अनुमत ऊपरी सीमा है-

(A) 0.005 g/L
(B) ‘0.005 mg/L
(C) 0.05 mg/L
(D) 0.05 g/L

Show Answer
  Answer :- (C) 0.05 mg/L  


78. आनुवंशिक यूनिट अर्थात् ‘जीन’ होते है-

(A) केन्द्रकीय झिल्ली में
(B) गुणसूत्रों में
(C) लाइसोसोम में
(D) कोशिका कला में

Show Answer
  Answer :- (B) गुणसूत्रों में 


79. गुणसूत्र पर अत्यन्त पास-पास पाए जाने वाले जीन्स क्या प्रदर्शित करते हैं?

(A) क्रॉसिंग ओवर का नहीं होना
(B) क्रॉसिंग ओवर का उच्च आवृत्ति
(C) क्रॉसिंग ओवर की कम आवृत्ति
(D) डबल क्रॉसिंग ओवर केवल

Show Answer
  Answer :-(C) क्रॉसिंग ओवर की कम आवृत्ति   


80. DNA में पाए जाने वाले प्यूरीन्स हैं-

(A) एडिनीन तथा सायटोसीन
(B) एडिनीन तथा ग्वानीन
(C) थायमिन तथा सायटोसीन
(D) एडिनीन तथा थायमिन HIV हिन्दी

Show Answer
  Answer :-   (B) एडिनीन तथा ग्वानीन


81. निम्न में से कौन एक ‘काल’ का भी अर्थ देता है ?

(A) कर्ज
(B) यमराज
(C) कर्ण
(D) अंबुज

Show Answer
  Answer :- (B) यमराज 


82. ‘जिसे बुलाया न गया हो’, के लिए एक शब्द है ?

(A) अनाहूत
(B) अतिथि
(C) अनियमित
(D) अनिर्णीत

Show Answer
  Answer :- (A) अनाहूत  


83. उत्तम का विलोम है-

(A) अधम
(B) मीठा
(C) श्रेष्ठ
(D) अधर्मी

Show Answer
  Answer :- (A) अधम  


84. निम्न में से कौन एक ‘जंगल’ का पर्यायवाची नहीं है ?

(A) अटवी
(B) कानन
(C) अवय
(D) विपिन

Show Answer
  Answer :- (C) अवय 


85. निम्न में से तत्सम शब्द चुनिए।

(A) अंगारा
(B) अटारी
(C) अमूल्य
(D) आधा

Show Answer
  Answer :- (C) अमूल्य  


86. ‘इलायची बाँटना’ मुहावरे का अर्थ है ?

(A) किसी की मर्यादा भंग करना
(B) दावत देना
(C) अफवाह फैलाना
(D) आवश्यकता से अधिक देना

Show Answer
  Answer :- (B) दावत देना 


87. निम्न में से शुद्ध वर्तनी चुनिए।

(A) सग्रहीत
(B) गृहणी
(C) अधीन
(D) कुमुदनी

Show Answer
  Answer :- (C) अधीन 


88. जहाँ किसी वस्तु का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन जाए ,वहां कौन सा अलंकार होता है ?

(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) अतिशयोक्ति

Show Answer
  Answer :- (D) अतिशयोक्ति 


89. ‘गंगाजल’ में कौन सा समास है ?

(A) द्वन्द्व
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

Show Answer
  Answer :- (B) तत्पुरुष 


90. निम्न में से कौन सा शब्द गुण स्वर संधि का उदाहरण है ?

(A) देवेंद्र
(B) सेवार्थ
(C) मतैक्य
(D) अत्याचार

Show Answer
  Answer :- (A) देवेंद्र  

English Language

Directions-(Q. 91-92) : Choose the correct alternative out of the four alternatives.


91. All decisions, …….., are likely to be taken by consensus.

(A) anyhow
(B) forever
(C) somehow
(D) however

Show Answer
  Answer :- (D) however 


92. She is beautiful ……… brave.

(A) but .
(B) and
(C) yet
(D) SO

Show Answer
  Answer :- (B) and 


93. Find the synonym of the word.

Esteem

(A) Respect
(B) Petty
(C). Weak
(D) Desert

Show Answer
  Answer :- (A) Respect  


94. Find the correctly spelt word.

(A) Precarius
(B) Preceede
(C) Premier
(D) Prepertion

Show Answer
  Answer :- (C) Premier 


95. Find out which part of the sentence has an error. If there is no error, the answer is (4). He was awarded(1)) with a doctorate degree(2) for his new invention.(3)/ No error(4).

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :- (C) 3 


96. Choose the alternative which best expresses the word.

Inadvertent

(A) Thoughtless
(B) Unintentional
(C) Insane
(D) Unintelligent

Show Answer
  Answer :- (B) Unintentional 


97. Fill in the blank with the appropriate word.

He knows French and German ……. Russian.

(A) beside
(B) besides
(C) aside
(D) except

Show Answer
  Answer :- (B) besides 


98. Choose the word opposite in meaning to the given word.

Inquisitive

(A) Inadequate
(B) Unconcerned
(C) Uncomfortable
(D) None of the above

Show Answer
  Answer :- (B) Unconcerned 


99. Choose the correct word to improve the bold part in given sentence.

Both the mother-in-laws welcomed the newly weds with garlands of flowers.

(A) mothers-in-laws
(B) mother-in-law
(C) mothers-in-law
(D) No improvement

Show Answer
  Answer :- (C) mothers-in-law  


100. What is the mean of A square deal ?

(A) A square peg in a round hole
(B) An unfair business deal
(C) An agreement among business partners
(D) A fair bargain

Show Answer
  Answer :- (D) A fair bargain 

सामान्य ज्ञान


101. असहयोग आंदोलन कब शुरू किया गया ?

(A) 1919 ई.
(B) 1920 ई.
(C) 1921 ई.
(D) 1922 ई.

Show Answer
  Answer :- (B) 1920 ई.  


102. चम्पारण में किसानों को किसकी खेती करने के लिए ‘तिनकठिया पद्धति’ लागू की गई थी?

(A) अफीम
(B) शोरा
(C) नील
(D) ये सभी

Show Answer
  Answer :- (C) नील  


103. पहले वित्त आयोग का गठन 1951 ई. में किया गया। इसके अध्यक्ष थे ?

(A) के.सी. नियोगी
(B) के.सी. पन्त
(C) के. संथानम
(D) वाई.वी. चव्हाण

Show Answer
  Answer :-   (A) के.सी. नियोगी


104. भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णतः लागू हुआ ?

(A) 26 नवम्बर, 1950
(B) 26 नवम्बर, 1949
(C) 26 अगस्त, 1950
(D) 26 जनवरी, 1950

Show Answer
  Answer :- (D) 26 जनवरी, 1950  


105. संविधान सभा ने अंतिम रूप से संविधान को कब पारित कर दिया ?

(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 2 अक्टूबर, 1949
(D) 26 नवम्बर, 1949

Show Answer
  Answer :- (D) 26 नवम्बर, 1949  


106. केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है-

(A) रक्षा व्यय
(B) किसानों को सब्सिडी
(C) सामाजिक सेवाओं पर व्यय
(D) ब्याज भुगतान

Show Answer
  Answer :- (D) ब्याज भुगतान 


107. देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है-

(A) आई.सी.आई.सी.आई.
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) एच.डी.एफ.सी. बैंक

Show Answer
  Answer :- (C) भारतीय स्टेट बैंक 


108. ‘रंगीला’ किस मुगल बादशाह को कहा जाता था?

(A) फर्रुखसियर
(B) मोहम्मद शाह
(C) जहाँदार शाह
(D) शाहआलम-II

Show Answer
  Answer :-(B) मोहम्मद शाह   


109. ‘जहाँगीर के दरबार’ में आने वाला पहला अंग्रेज व्यापारी था-

(A) कैप्टन हॉकिन्स
(B) सर टॉमस रो .
(C) एडवर्ड टैरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) कैप्टन हॉकिन्स  


110. दिसपुर’ किस राज्य की राजधानी है ?

(A) नागालैण्ड
(B) असम
(C) गोवा
(D) सिक्किम

Show Answer
  Answer :- (B) असम  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *