Patna Civil Court Clerk Mock Test – Attempt Total 100+ Tests here! Math (Ratio and Proportion)
अभ्यास
1. तीन दोस्तों ने 624 रुपया आपस में 1/2 : 1/3 : 1/4 के अनुपात में बाँटे, तीसरे दोस्त का भाग है –
【A】 288 रुपया
【B】 148 रुपया
【C】 192 रुपया
【D】 144 रुपया
2. यदि 18 : a = a : 8 हो तो का मान है –
【A】 144
【B】 12
【C】 26
【D】 72
3. 62.5 तथा 0.9 का मध्यानुपाती है –
【A】 6.4
【B】 6.5
【C】 7.5
【D】 8.5
4. किसी कुर्सी को बनाने में मजदूरी, लकड़ी तथा पेंट पर होने वाले खर्चों का अनुपात 7 : 5 : 3 है। यदि कुल खर्च 195 रुपया हो तो इसमें मजदूरी पर खर्च होगा –
【A】 75 रुपया
【B】 81 रुपया
【C】 90 रुपया
【D】 91 रुपया
5. किसी धन को दो मित्रों में 5 : 11 के अनुपात में बाँटा जाता है । यदि उनमें से एक को दूसरे से 1350 रुपया अधिक मिले हो तो कुल धन था –
【A】 3000 रुपया
【B】 2200 रुपया
【C】 3600 रुपया
【D】 3200 रुपया
6. यदि x : 【y + Z】 = 1 : 3 तथा 7 : 【x + y】= 5 : 7 हो, तो y : 【z + x】 बराबर होगा –
【A】 4 : 5
【B】 3 : 4
【C】 3 : 5
【D】 1 : 2
7. यदि A : B = 4 : 5, B : C = 3 : 4 तथा C : D = 6 : 7 हो तो A : B : C : D का मान होगा –
【A】 30 : 70 : 60 : 45
【B】 30 : 60 : 45 : 70
【C】 36 : 60 : 45 : 70
【D】 36 : 45 : 60 : 70
8. एक थैली में 25 पैसे, 10 पैसे तथा 5 पैसे के सिक्के हैं। ये सिक्के क्रमश: 1 : 2 : 3 के अनुपात में है। यदि कुल सिक्कों का मूल्य 30 रुपया हो तो 5 पैसे के सिक्को की संख्या क्या है ?
【A】 150
【B】 160
【C】 80
【D】 90
9. किस समानुपात में पानी तथा दूध को मिलाना चाहिए कि दूध का मूल्य 5 रुपया प्रति लीटर से घटकर 3 रुपया प्रति लीटर हो जाए ?
【A】 2 : 3
【B】 5 : 3
【C】 3 : 2
【D】 3 : 5
10. सीमा 16 लीटर दूध 4.80 रुपया प्रति लीटर से खरीदती है तथा 4 लीटर पानी मिलाती है। यदि वह 12.1/2% लाभ कमाना चाहती है तो मिश्रण को किस दर से बेचना चाहिए ?
【A】 5.32 रुपया प्रति लीटर
【B】 4.32 रुपया प्रति लीटर
【C】 1 रुपया प्रति लीटर
【D】 इनमें से कोई नहीं
11. दो दूध के डिब्बे जिसमें दूध और पानी का मिश्रण क्रमश: 1 : 3 तथा 3 : 5 है। यदि दोनों को 3 : 2 के अनुपात में मिलाया जाय तो नया मिश्रण में दूध और पानी की मात्रा होगी –
【A】 3 :7
【B】 7 : 3
【C】 आँकड़े अधूरे हैं
【D】 इनमें से कोई नहीं
12. किसी मिश्रण में शराब तथा पानी का अनुपात 3 : 2 है। अगर उसमें 8 लीटर शराब 10 लीटर पानी मिलाया जाए तो नए अनुपात में शराब और पानी का मिश्रण 4 : 3 है, तो कुल मात्रा कितनी थी ?
【A】 80 लीटर
【B】 70 लीटर
【C】 60 लीटर
【D】 40 लीटर
13. एक परीक्षा में 70 में से 25 छात्र ने 50% से कम अंक प्राप्त किए । उनका 50% अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या से क्या अनुपात होगी?
【A】 5 : 9
【B】 9 : 5
【C】 3 : 5
【D】 5 : 7
14. एक पिता एवं पुत्र की वर्तमान आयु का योग 34 वर्ष है। 8 वर्ष बाद बाद दोनों की आयु का अनुपात 7 : 3 का हो जाता है । पुत्र की वर्तमान आयु ज्ञात करें –
【A】 7 वर्ष
【B】 8 वर्ष
【C】 9 वर्ष
【D】 10 वर्ष
15. यदि एक आयताकार प्लेटफॉर्म की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 16 : 7 है तथा उनके बीच वास्तविक अन्तर 180 मीटर हो, तो प्लेटफॉर्म का क्षेत्रफल ज्ञात करें –
【A】 56000 मी.2
【B】 50000 मी.2
【C】 44800 मी.2
【D】 40000 मी.2
16. तीन संख्याओं में जो कि 3 : 2 : 5 के अनुपात में है, सबसे बड़ी संख्या क्या है, यदि इनके वर्गों का योग 1862 है ?
【A】 14
【B】 21
【C】 35
【D】 49
17.A, B तथा C की मासिक आय 2 : 3 : 5 के अनुपात में है। यदि ‘C’ की मासिक आय ‘A’ की मासिक आय से 1200 रुपया अधिक है, तो B की वार्षिक आय कितनी होगी ?
【A】 1200 रु.
【B】 2000 रु.
【C】 14400 रु.
【D】 24000 रु.
18. यदि किसी मिश्र धातु में ताँबे तथा जस्ते का अनुपात 13 : 7 है। तो 200 किलोग्राम मिश्र धातु में जस्ते की मात्रा कितनी होगी ?
【A】 70 किलोग्राम
【B】 80 किलोग्राम
【C】 40 किलोग्राम
【D】 इनमें से कोई नहीं
19. कोई धनराशि P Q R में क्रमश 2 : 3 : 4 के अनुपात में विभाजित करनी है। यदि R का मान P के भाग से 800 रुपया अधिक है, तो कुल धनराशि ज्ञात करने के लिए A तथा B कथनों में से कौन-सा कथन आवश्यक है ?
कथन 【A】 : Q का भाग 1200 रुपया है।
कथन 【B】 : P का भाग 800 रुपया है।
【A】 केवल कथन A आवश्यक है
【B】 केवल कथन B आवश्यक है
【C】 न तो कथन A न B आवश्यक है
【D】 दोनों कथन आवश्यक हैं
20. 12540 रुपया को ABC में इस प्रकार विभाजित करें कि A को B तथा C के कुल भाग का 3/7 मिले तथा B को A तथा C के कुल भाग का 2/9 मिले, तो A का भाग क्या होगा ?
【A】 3762 रुपया
【B】 2280 रुपया
【C】 6498 रुपया
【D】 इनमें से कोई नहीं
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math Question Paper PDF Download (Average)
- Civil Court ka Math (Profit & Loss) Ka Question Paper With Answer
- Bihar Civil Court Ka Free Online Set Practice of Math (Percentage)
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math (Unitary Method) Question Paper PDF
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Previous Year Math (Simplification) Question Paper PDF Download