Patna High Court Hindi Online Free Mock Test 2023
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निर्देश-नीचे कुछ स्थितियों एवं मन्तव्यों को दिया जा रहा है, प्रत्येक को व्यक्त करने के लिए दो शब्द दिए गए हैं। आपको उपयुक्त शब्द का चयन करना है।
1. जड़ बुद्धि वाला व्यक्ति-
【A】 मूर्ख
【B】 अज्ञ
【C】 चतुर
【D】 इनमें से कोई नहीं
2. स्मरण तथा विस्मरण करने वाली शक्ति –
【A】 मन
【B】 चित्त
【C】 स्मृति
【D】 इनमें से कोई नहीं
3. किसी कार्य में सफलता प्राप्त होने की पूर्ण आशा होने पर होने वाला मानसिक सुख-
【A】 आमोद
【B】 उल्लास
【C】 प्रसन्नता
【D】 इनमें से कोई नहीं
4. भय के कारण होने वाली वेदना –
【A】 आतंक
【B】 त्रास
【C】 पश्चाताप
【D】 इनमें से कोई नहीं
5. अनुभव शून्य व्यक्ति –
【A】 अज्ञानी
【B】 अनभिज्ञ
【C】 अनुभवी
【D】 इनमें से कोई नहीं
6. एक प्राण दो देही –
【A】 सखा
【B】 मित्र
【C】 सहोदर
【D】 इनमें से कोई नहीं
7. संसार में कठिनता से प्राप्त होने वाला पदार्थ –
【A】 अलौकिक
【B】 असाधारण
【C】 कठिन
【D】 इनमें से कोई नहीं
8. कर्तव्य का निश्चय करने वाली वृति –
【A】 चालाकी
【B】 विवेक
【C】 बुद्धि
【D】 इनमें से कोई नहीं
9. किसी नियम, बन्धन आदि की परवाह न करने वाला व्यक्ति –
【A】 बागी
【C】 दपी
【D】 इनमें से कोई नहीं
10. अपनी विशेषताओं का वास्तविक ज्ञान –
【A】 विशेषज्ञ
【B】 आत्मज्ञान
【C】 गौरव
【D】 इनमें से कोई नहीं
11. अपने आपको पूज्य समझना –
【A】 मान
【B】 अहंकार
【C】 ज्ञान
【D】 इनमें से कोई नहीं
12. किसी चीज का अल्पीकरण –
【A】 क्षीणता
【B】 कटाव
【C】 भंगुरता
【D】 इनमें से कोई नहीं
13. प्राप्त वस्तु को सब कुछ मान लेना –
【A】 संतोष
【B】 समाधान
【C】 पर्याप्त
【D】 इनमें से कोई नहीं
14. धर्म तथा कलाओं के अनुशीलन से प्राप्त होने वाला स्थायी एवं गम्भीर सुख –
【A】 आनंद
【B】 विश्राम
【C】 सुख
【D】 इनमें से कोई नहीं
15. धर्म तथा कलाओं के अनुशीलन से प्राप्त क्षणिक तथा तीव मानसिक सुख-
【A】 आत्मानंद
【B】 आह्लाद
【C】 प्रमोद
【D】 इनमें से कोई नहीं
16. गुप्त रीति से किसी विषय के प्रति कर्तव्य का निर्धारण –
【A】 मन्त्रणा
【C】 विचार
【D】 इनमें से कोई नहीं
17. किसी परिणाम को पूर्ण रूप से विचार करके उस पर एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा व्यक्त मत –
【A】 परामर्श
【B】 युक्ति
【C】 मंत्रणा
【D】 इनमें से कोई नहीं
18. विभिन्न कारणों से टूटे-फूटे शब्दों में कथन –
【A】 अलाप
【B】 विलाप
【C】 प्रलाप
【D】 इनमें से कोई नहीं
19. दूसरे के दुःख से उत्पन्न दुःख –
【A】 दया
【B】 करुणा
【C】 विपदा
【D】 इनमें से कोई नहीं
20. शारीरिक तथा मानसिक कारणों से उत्पन्न सुखद आनंदानुभूति की अभिव्यक्ति –
【A】 पुलक
【B】 रोमांच
【C】 आहाद
【D】 इनमें से कोई नहीं
21. किसी की उन्नति देखकर उससे अधिक उन्नति करने की इच्छा –
【A】 ईर्ष्या
【B】 स्पर्धा
【C】 आवेग
【D】 इनमें से कोई नहीं
22. किसी व्यक्ति को हुक्म देना –
【A】 आज्ञा
【B】 अनुमति
【C】 निदेश
【D】 इनमें से कोई नहीं
23. किसी आलेख, टिप्पणी, कार्यवाही अथवा कथन पर सहमति प्रकट करना –
【A】 अनुमोदन
【B】 अनुमति
【C】 सहायता
【D】 इनमें से कोई नहीं
24. किसी प्रस्ताव के प्रति सहमति प्रकट करना –
【A】 सहमति
【B】 स्वीकृति
【C】 अनुमति
【D】 इनमें से कोई नहीं
25. निषेध, रोक-टोक मनाही, खण्डन –
【A】 प्रतिषेध
【B】 निषेध
【C】 विरोध
【D】 इनमें से कोई नहीं
26. किसी मनोकामना की पूर्ति हेतु अपने इष्ट देव को प्रसन्न कर दया की याचना –
【A】 आराधना
【B】 उपासना
【C】 अर्चना
【D】 इनमें से कोई नहीं
27. अनिष्ट की उपस्थिति या सम्भावना से मन में उत्पन्न व्याकुलता का भाव –
【A】 आशंका
【B】 भय
【C】 अनहोनी
【D】 इनमें से कोई नहीं
28. जिसे दण्ड आदि का भय न हो –
【A】 उद्दण्ड
【B】 उच्छंखल
【C】 निर्भय
【D】 इनमें से कोई नहीं
29. वह स्थान जहाँ इलाज किया जाता है –
【A】 औषधालय
【B】 चिकित्सालय
【C】 वाचनालय
【D】 इनमें से कोई नहीं
30. किसी कार्य को कर डालने अथवा न कर डालने पर इसकी अनुभूति होती है –
【A】 प्रलाप
【B】 पाश्चात्ताप
【C】 खेद
【D】 इनमें से कोई नहीं
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Bihar Civil Court Hindi Model Practice Set PDF Download
- Bihar Civil Court Hindi Objective Questions And Answers
- Bihar Civil Court Peon Previous Year Hindi Question Paper PDF Download
- Bihar Civil Court Online Mock Test in Hindi
- Bihar Civil Court Peon/Clerk Free Mock Test 2023