रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 1 || Railway General Science Practice Set One
1. दो चालक समान दिशा में विद्युत धारा ले जाने पर –
(a) चालक एक दूसरे को आकर्षित करेंगे
(b) चालकों में प्रतिध्वनि होगी
(c) चालक एक दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगे ।
(d) दोनों चालकों के बीच वोल्टता बढ़ेगी ।
Answer ⇒ A |
2. 10N का एक क्षैतिज बल 5 kg की एक वस्तु को बल की दिशा में 2 मीटर की दूरी तक विस्थापित कर देता है । बल द्वारा किया गया कार्य ……. होगा-
(a) 20 J
(b) 25 J
(c) 250 J
(d) 20 arg
Answer ⇒ A |
3. जहाजों की गति में वृद्धि …….. पर आधारित है।
(a) आर्किमिडीज का सिद्धांत
(b) फैराडे नियम
(c) फ्लेमिंग राईट हैण्ड रूल
(d) न्यूटन के गति का दूसरा नियम
Answer ⇒ A |
4. जल की बूंदों से ……… होकर इंद्रधनुष बनता है-
(a) प्रकाश का प्रतिबिंबन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का प्रतिबिंबन एवं अपवर्तन
(d) प्रकाश का प्रसार
Answer ⇒ C |
5. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता
(a) तनाव
(b) जड़ता
(c) वजन
(d) काम
Answer ⇒ C |
6. रोशनी के लिए साधारण बल्ब की जगह एल ई डी और सी एफ एल किसकी वजह से ले रहे हैं ?
(a) ऊर्जा दक्षता
(b) सामर्थ्य
(c) आसान उपलब्धता
(d) सुविधाजनक निपटान
Answer ⇒ A |
7. एक 100 वॉट के लैम्प से निर्गत प्रकाश 15 ल्यूमैन प्रति वाट है। इसकी ज्योति तीव्रता क्या है?
(a) 120 कैण्डिला
(b) 122 कैण्डिला
(c) 123 कैण्डिला
(d) 118 कैण्डिला
Answer ⇒ A |
general science practice set pdf in hindi
8. काँच से वायु में जा रहे प्रकाश के लिए क्रान्तिक कोण न्यूनतम होगा –
(a) लाल रंग के लिए
(b) हरे रंग के लिए
(c) पीले रंग के लिए
(d) बैंगनी रंग के लिए
Answer ⇒ D |
9. m द्रव्यमान का एक गोला, जिसका इसके गुरुत्व केंद्र के परितः जड़त्व आघूर्ण I है, एक ढलान तल पर बिना रपटे हुए लुढ़कता है, इसकी गतिज ऊर्जा है?
(a) 1/2 × I ω2
(b) 1/2 mv2
(c) 1/2 lw2 + 1/2mv2
(d) Iw + mv
Answer ⇒ A |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर
10. चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है
(a) मैक्सवेल
(b) गॉस
(c) टेसला
(d) वेबर
Answer ⇒ D |
11. नियत चाल से गति करने वाली वस्तु का दूरी समय ग्राफ एक —–होता है।
(a) बिंदु
(b) वृत्त
(c) सरल रेखा
(d) वक्र
Answer ⇒ C |
12. किसी-विलयन में हाइड्रोजन आयन का सान्द्रण 10-5 ग्राम अणु प्रति लीटर है। इस विलयन की pH क्या होगा ?
(a) 6
(b) 5
(c) 7
(d) 8
Answer ⇒ B |
13. डाल्टन का सिद्धांत आधारित है।
(a) रासायनिक संयोजन के नियम पर
(b) नियत अनुपात के नियम पर
(c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम पर
(d) ऊर्जा संरक्षण के नियम पर
Answer ⇒ A |
14. ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (OCR) किसका एक उदाहरण है ?
(a) आउटपुट डिवाइस
(b) इनपुट डिवाइस
(c) इंटरफेस डिवाइस
(d) स्टोरेज डिवाइस
Answer ⇒ B |
15. सोडियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र ……….. है।
(a) Na3CO2
(b) Na2 CO3
(c) NaCO3
(d) NaCO2
Answer ⇒ B |
railway previous year science questions pdf in hindi
16. ईथर एवं बेन्जीन पृथक किए जा सकते हैं ?
(a) छनन द्वारा
(b) आसवन द्वारा
(c) ऊर्ध्वपातन द्वारा
(d) कोई नहीं
Answer ⇒ B |
17. CaH2 में H की ऑक्सीकरण संख्या क्या होगी ?
(a) -1
(b) 1
(c) -6
(d) 6
Answer ⇒ A |
18. यूरिया (NH2CONH2) का द्रव्यमान संख्या होगा
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 70
Answer ⇒ C |
19. सौर ऊर्जा किसके द्वारा उत्पन्न होता है?
(a) संलयन प्रक्रिया
(b) विखंडन प्रक्रिया
(c) दहन प्रक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
20. गुणसूत्र किससे संबंधित हैं ?
(a) श्वसन
(b) स्वांगीकरण
(c) अनुवांशिक लक्षणों के संचारण से
(d) पोषण
Answer ⇒ C |
21. मानव शरीर की कोशिकाओं में …………..पाए जाते हैं।
(a) 21 जोड़ी गुणसूत्र
(b) 22 जोड़ी गुणसूत्र
(c) 20 जोड़ी गुणसूत्र
(d) 23 जोड़ी गुणसूत्र
Answer ⇒ D |
22. यकृत ………… कार्य करता है।
(a) श्वसन
(b) उत्सर्जन
(c) परिसंचरण
(d) पाचन
Answer ⇒ D |
23. भोजन (खाद्य पदार्थ) के संबंध में इनमें से कौन-सी कथनअसत्य है?
(a) यह एक अजैविक पदार्थ है।
(b) यह रासायनिक क्रियाएं देता है।
(c) यह एक जैविक पदार्थ है।
(d) यह हमें ऊर्जा प्रदान करता है।
Answer ⇒ A |
general science pdf for rrb in hindi
24. तना काट आमतौर से किसके प्रवर्द्धन के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(a) केला
(b) गन्ना
(c) आम
(d) कपास
Answer ⇒ B |
25. जठर ग्रंथियों द्वारा स्रावित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ……….. एंजाइम की क्रिया को आसान कर देता है।
(a) पेप्सिन
(b) एमाइलेज
(c) लाइपेज
(d) ट्रिप्सिन
Answer ⇒ A |
Railway objective question and answer 2021
रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science ) | ||
1. | Practice SET – 1 | Click Here |
2. | Practice SET – 2 | Click Here |
3. | Practice SET – 3 | Click Here |
4. | Practice SET – 4 | Click Here |
5. | Practice SET – 5 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 20 || Railway General Science Practice Set Twenty
- रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 19 || Railway General Science Practice Set Nineteen
- रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 18 || Railway General Science Practice Set Eighteen
My Other Educational Websites | ||
1. | Exam Galaxy | 10th Exam Objective And Subjective Questions |
2. | Target Board | 12th Exam Objective And Subjective Questions |
3. | All Board Exams | Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions |