Railway General Science Practice Set Six
Group D Railway General Science

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 6 || Railway General Science Practice Set Six

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 6 || Railway General Science Practice Set Six

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. दूध से मक्खन निकाल लेने पर

(a) दूध का घनत्व बढ़ता है।
(b) दूध का घनत्व घटता है।
(c) दूध का घनत्व अपरिवर्तित रहता है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Answer ⇒ A

2. जेट इंजन और रॉकेट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. जेट इंजन अपनी ऑक्सीजन-पूर्ति के लिए परिवेश की वायु का प्रयोग करता है। अतः यह अन्तरिक्ष में गति के लिए अनुपयुक्त है।
2. रॉकेट अपनी ऑक्सीजन पूर्ति को गैस के रूप में और ईंधन में वहन करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Answer ⇒ C

3. एक उत्तल लेंस का अधिकतम आवर्धन क्षमता 8.5 है, तो इनका मान पॉवर में होगा ?

(a) 8.5D
(b) 30 D
(c) 3D
(d) 13 D

Answer ⇒ B

4. यदि एक वस्तु त्रिज्या ‘r’ के एक वृत्तीय पथ पर एक चक्कर लगाने में ‘t’ सेकेंड लेती है तो वेग ‘V’ क्या होगा ?

(a) 3π r/t
(b) 2π r/t
(c) t/2π r
(d) π r/t

Answer ⇒ B

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 6 

5. सौर ऊर्जा संग्राहकों (कलेक्टर) में, अधिकतम क्षमता……. में प्राप्त है ।

(a) समतल प्लेट संग्राहक
(b) लाइन फोकसिंग संग्राहक
(c) पाराबोलॉयड डिश संग्राहक
(d) शून्यीकृत ट्यूब संग्राहक

Answer ⇒ C

6. 500 Hz आवृति का स्रोत 0.4 m तरंगदैर्ध्य की तरंगें उत्सर्जित करता है। तरंग को 600 m की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा ?

(a) 9 sec
(b) 6 sec
(c) 3 sec
(d) 12 sec

Answer ⇒ C

7. किसी एक-परमाणवीय व द्विपरमाणवीय गैस की समान मात्राओं को समान ऊष्मा देने पर ताप में वृद्धि अधिक होगी।

(a) एक-परमाणवीय गैस में
(b) द्विपरमाणवीय गैस में
(c) दोनों के लिए बराबर
(d) नहीं बताया जा सकता है

Answer ⇒ A

8. वायु के सापेक्ष किसी द्रव का क्रान्तिक कोण 45° है तो उसका अपवर्तनांक क्या होगा?

(a) √2
(b) 2
(c) 1/ √2
(d) 1

Answer ⇒ A

9. जल के अधिक क्वथनांक का कारण है।

(a) इसकी अधिक विशिष्ट ऊष्मा
(b) इसका अधिक डाई-इलेक्ट्रिक स्थिरांक
(c) जल के अणुओं का कम वियोजन
(d) जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबंधन

Answer ⇒ D

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


Railway General Science Practice Set Six

10. “इलेक्ट्रॉन जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत निर्धारण नहीं किया जा सकता” यह कथन है।

(a) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धान्त का
(b) पाउली के अपवर्जन सिद्धान्त का
(c) ‘ऑफबाऊ सिद्धान्त का
(d) इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की डी-ब्रॉग्ली धारणा का

Answer ⇒ A

11. नाभिकीय विखंडन के दौरान शृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(a) बोरॉन
(b) भारी पानी
(c) यूरेनियम
(d) प्लूटोनियम

Answer ⇒ A

12. एक ही तत्व के दो समस्थानिकों के विद्युत उदासीन परमाणुओं के लिए निम्नलिखित गुणों में से कौन-सा गुण भिन्न होगा ?

(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) प्रोटॉन की संख्या
(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या

Answer ⇒ B

13. एक धात्विक तत्व की संयोजकता 2 तथा तुल्यांकी भार 32 है। यदि क्लोरीन का परमाणु भार 35.5 हो, तो उस तत्व के क्लोराइड का अणुभार होगा ?

(a) 135
(b) 63.5
(c) 103
(d) 205

Answer ⇒ A

14. NaOH का तुल्यांकी भार होगा ?

(a) 20
(b) 36.5
(c) 40
(d) 2.4

Answer ⇒ C

Railway Science Objective Question in Hindi

15. नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होता है ?

(a) अल्फा किरणों की
(b) बीटा किरणों की
(c) गामा किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

16. प्रदर्शित परिपथ में P और Q के बीच equivalent capacitance

 

 

 

 

Answer ⇒ D

17. एक गैस 25° ताप व 700 mm Hg दाब पर 200 ml आयतन घेरती है। समान ताप पर यदि दाब को 1000 mm Hg तक बढ़ाया जाए तो उस गैस का आयतन कितना होगा ?

(a) 620 ml
(b) 285.7 ml
(c) 600 ml
(d) 140 ml

Answer ⇒ D

18. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है। इसे ……….. में शामिल किया जाता है।

(a) तृतीय आवर्त के समूह 17
(b) 8वाँ आवर्त के समूह 1
(c) तृतीय आवर्त के समूह 1
(d) प्रथम आवर्त के समूह 3

Answer ⇒ C

19.पानी की उपस्थिति में सीमेंट के जमने की अभिक्रिया –

(a) एक ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहलाती है।
(b) एक अपघटन अभिक्रिया कहलाती है।
(c) एक द्विअपघटन अभिक्रिया कहलाती है।
(d) एक जलयोजित अभिक्रिया कहलाती है।

Answer ⇒ D

Science RRB Group D Question in Hindi

20. निषेचित अण्डाणु के इम्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हॉर्मोन तैयार करता है ?

(a) ऑक्सीटोसिन
(b) प्रोलैक्टिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) पायरोटोपिन

Answer ⇒ C

21. प्लाज्मा जो रक्त का एक संघटक है, एक

(a) कोशिका है।
(b) पेशी है।
(c) द्रव है।
(d) उत्तक है।

Answer ⇒ C

22. शरीर का कौन-सा अंग, खून के शुद्धीकरण से संबंधित है ?

(a) दिल
(b) पित्ताशय
(c) गुर्दे
(d) प्लीहा

Answer ⇒ C

23. किडनी की संरचनात्मक इकाई है ।

(a) न्यूरॉन
(b) साइटोन
(c) कीटोन
(d) नेफ्रॉन

Answer ⇒ D

24. ______एक 20 सेमी लंबी ट्यूब है, जो मूत्राशय से मूत्र ले जाती है।

(a) अंडकोश की थैली में
(b) मूत्रमार्ग
(c) लिंग
(d) वृषण

Answer ⇒ B

25. निम्नलिखित में से कौन-सा आँख का एक विकार है ?

(a) साइनस
(b) गठिया
(c) पीलिया
(d) निकट दृष्टि दोष

Answer ⇒ D

Railway objective question and answer 2021 

रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science )
6. Practice SET – 6 Click Here
7. Practice SET – 7 Click Here
8. Practice SET – 8 Click Here
9. Practice SET – 9 Click Here
10. Practice SET – 10 Click Here

More Exams Practice Set 


My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 6 || Railway General Science Practice Set Six

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *