रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 13 || Railway General Science Practice Set Thirteen
1. किसी पिंड का विस्थापन समय के समानुपाती पाया जाता है । पिड का
(a) वेग समरूप है।
(b) त्वरण समरूप है।
(c) वेग शून्य है।
(d) त्वरण ऋणात्मक है।
Answer ⇒ B |
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(a) जब एक बस अचानक रूकती है, तो बस में बैठे एक यात्री को पीछे की ओर एक झटका लगता है।
(b) एक व्यक्ति चलती बस से कूदता है, तो वह गिर जाता है (c) जब एक घूर्णन करता हुआ एक पंखा बंद हो जाता है तो यह कुछ समय तक घूमता रहता है।
(d) जब एक बस अचानक रूकती है तो बस में बैठे एक यात्री को आगे की ओर एक झटका लगता है।
Answer ⇒ A |
3. यदि साइकिल की गति दोगुनी हो जाए, तो गतिज ऊर्जा …… हो जाती है।
(a) 16 गुना
(b) 8 गुना
(c) 4 गुना
(d) 2 गुना
Answer ⇒ C |
4. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य हैं ?
(a) ‘g’ का मान ऊँचाई के साथ परिवर्तित होता है।
(b) ‘g’ का मान गिरती हुई वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है।
(c) ‘g’ का मान पृथ्वी के द्रव्यमान पर निर्भर करता है।
(d) पृथ्वी की गहराई में जाने पर ‘g’ के मान में परिवर्तन होता है।
Answer ⇒ B |
रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 13
5. एक द्रव की बूंद संयोजित होती है क्योंकि इसके कणों का आकर्षण इसका सम्भव क्षेत्रफल न्यूनतम करता है, इस परिघटना को कहा जाता है
(a) पृष्ठ तनाव
(b) आधिक्य
(c) गुहिकायन
(d) श्यानता _
Answer ⇒ A |
6.यदि किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा अनंत है, तब इसका तात्पर्य है ?
(a) ऊष्मा बाहर दी जाती है।
(b) ऊष्मा अंदर ली जाती है।
(c) ऊष्मा अंदर लेने अथवा बाहर देने से ताप में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Answer ⇒ C |
7. रुद्धोष्म परिवर्तन (Adiabatic Change) में
(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती हैं।
(b) ताप अपरिवर्तित रहती हैं।
(c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं ।
Answer ⇒ A |
8. प्रति सेकेंड इकाई क्षेत्र से गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा की मात्रा को क्या कहा जाता है ?
(a) तीव्रता
(b) नोट
(c) पिच
(d) संगीत
Answer ⇒ A |
9.जब प्रकाश एक सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करता है, तो इसकी गति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) बढ़ती है।
(b) घटती है और फिर बढ़ती है।
(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(d) कम हो जाती है।
Answer ⇒ A |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर
Railway General Science Practice Set Thirteen
10. 12V की सप्लाई के साथ 14Ωऔर 6Ω के दो प्रतिरोधों को समांतर जोड़ा जाता है, परिपथ का कुल प्रतिरोध ……….. होगा ।
(a) 10Ω
(b) 4.2Ω
(c) 6.8Ω
(d) 24Ω
Answer ⇒ B |
11. MOS का पूर्ण रूप है
(a) Metal Oxide Semiconductor
(b) Most often Store
(c) Method organized Stack
(d) इनमें से कोई नहीं ।
Answer ⇒ A |
12. 19/9 F में न्यूट्रॉनों, प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या लिखें ।
(a) 10 प्रोटॉन, 10 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन
(b) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन
(c) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 10 न्यूट्रॉन
(d) 10 प्रोटॉन, 10 इलेक्ट्रॉन, 10 न्यूट्रॉन
Answer ⇒ C |
13. ईका-सिलिकॉन जाना जाता है
(a) सिलिकॉन
(b) गैलियम
(c) जर्मेनियम
(d) एल्युमिनियम
Answer ⇒ C |
14. उस विलयन का pH मान क्या होगा, जो लाल लिटमस को नीला कर देता है ?
(a) 5
(b) 4 से कम
(c) 6
(d) 7 से अधिक
Answer ⇒ D |
ncert general science mcq pdf in hindi
15. ‘निष्क्रिय गैंसें ………. समूह में होती हैं ।
(a) VIII A
(b) III A
(c) IVA
(d) IA
Answer ⇒ A |
16. निम्नलिखित में से किस हैलोजन का क्वथनांक उच्चतम होता है?
(a) फ्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) क्लोरीन
(d) आयोडीन
Answer ⇒ D |
17. ……………. को पानी में घोलने पर यह जिप्सम में परिवर्तित हो जाता है
(a) कैल्सियम फॉस्फेट
(b) कैल्सियम फॉस्फेट हेमीहाइड्रेट
(c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(d) कैल्सियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट
Answer ⇒ D |
18. एल्डिहाइड के लिए गलत विकल्प चुनें
(a) C3H7COH → ब्यूटेनॉल → ब्यूटेल्डिहाइड
(b) CH2COH → इथेनॉल → एसीटैल्डिहाइड
(c) HCOH → मिथेनॉल → फॉर्मेल्डिहाइड
(d) C2H5COH → प्रोपेनॉल → प्रोपेल्डिहाइड
Answer ⇒ B |
19. धातुओं के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) सभी धातुएँ चमकती हैं और उन्हें पॉलिश किया जा सकता है।
(b) सभी धातु (पारे को छोड़कर) तरल में है और मुलायम है।
(c) सभी धातुओं के गलनांक और क्वथनांक उच्च हैं।
(d) सभी धातु आघातवर्द्धनीय और नमनीय हैं।
Answer ⇒ B |
arihant general science pdf in hindi download
20. एंजाइम है
(a) वसा
(b) आर.एन.ए.
(c) प्रोटीन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
21. निम्नलिखित में से कौन-सा प्लाज्मा प्रोटीन रक्त के स्कंदन में निहित है?
(a) सीरम एमाइलेज
(b) एक ग्लोब्युलिन
(c) फैब्रिनोजेन
(d) एक अल्बुमिन
Answer ⇒ C |
22. ….. एक 20 सेमी लंबी ट्यूब है, जो मूत्राशय से मूत्र ले जाती है।
(a) अंडकोश की थैली में
(b) मूत्रमार्ग
(c) लिंग
(d) वृषण
Answer ⇒ B |
23.शुक्रवाहिका, सामान्य मार्ग के निर्माण के लिए मूत्राशय से होकर आने वाली नलिका के साथ जुड़ी होती है, जिसे ….. कहा जाता
(a) शुक्रवाहिका
(b) मूत्रमार्ग
(c) वृषण
(d) मूत्रवाहिनी
Answer ⇒ B |
24. आर्कियोप्टेरिक्स है
(a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
(b) जुरैसिक काल का सरीसृप
(c) ट्राइएसिक काल का सरीसृप
(d) ट्राइसिक तथा जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप
Answer ⇒ A |
25. पौधों में, गैसों का आदान-प्रदान ……… के माध्यम से होता है।
(a) रंध्र
(b) कोलेनकाइमा
(c) स्क्लेरेनकाइमा
(d) पैरेनकाइमा
Answer ⇒ A |
Railway objective question and answer 2021
रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science ) | ||
11. | Practice SET – 11 | Click Here |
12. | Practice SET – 12 | Click Here |
13. | Practice SET – 13 | Click Here |
14. | Practice SET – 14 | Click Here |
15. | Practice SET – 15 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 3 || Railway General Science Practice Set Three
- SSC GD Constable Objective Questions And Answers – एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर, SSC GD Constable Important Questions with Answer PDF Download..
- Bihar Police Daroga Exam Practice Set ( Mock Test ) 2021 – बिहार पुलिस दरोगा प्रश्न और उत्तर 2021, बिहार पुलिस दरोगा प्रैक्टिस सेट 2021, Bihar Police Sub Inspector Objective Questions And Answers 2021 Download PDF.
My Other Educational Websites | ||
1. | Exam Galaxy | 10th Exam Objective And Subjective Questions |
2. | Target Board | 12th Exam Objective And Subjective Questions |
3. | All Board Exams | Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions |