RRB Group D Previous Year Question Paper PDF with Answer - (Papers) RRB Group “D” Exam Paper PDF Download, Group d Question Paper in Hindi.
Group D Practice Set

RRB Group D Previous Year Question Paper PDF with Answer – (Papers) RRB Group “D” Exam Paper PDF Download, Group d Question Paper in Hindi.

RRB Group D Previous Year Question Paper PDF with Answer – (Papers) RRB Group “D” Exam Paper PDF Download, Group d Question Paper in Hindi.

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सामान्य ज्ञान

1. जयपुर कौन-से खनिज पदार्थ के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) संगमरमर
(B) सीसा
(C) लाल पत्थर
(D) नमक

Answer ⇒ A,

2. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम धार्मिक उपदेश निम्नलिखित स्थान में दिया था ?

(A) वल्लभी
(B) वैशाली
(C) सारनाथ
(D) राजगृह

Answer ⇒ C

3. स्वेज नहर निम्नलिखित को जोड़ती है ?

(A) भूमध्य सागर और लाल सागर को
(B) भूमध्य सागर और कैस्पियन सागर को
(C) लाल सागर और हिन्द महासागर को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

4. सलाल परियोजना निम्नलिखित नदी पर है ?

(A) चिनाव
(B) रावी
(C) सतलज
(D) झेलम

Answer ⇒ A

5. मानचित्र पर खींची हुई वे रेखाएँ, जो सागर तल से समान ऊँचाई को निरूपित करती हैं तथा विभिन्न स्थानों से होकर गुजरती हैं, कहलाती हैं ?

(A) समदाब रेखा (Isobars)
(B) समोच्च रेखा (Contours)
(C) समताप रेखा (Isotherms)
(D) 3715 HISTU (Isotopes)

Answer ⇒ B

6. पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय निम्नलिखित स्थान में स्थित है ?

(A) भुवनेश्वर
(B) पटना
(C) हाजीपुर
(D) आसनसोल

Answer ⇒ C

7. भारतीय रेलवे निम्नलिखित स्थान पर विद्युत्-इंजन का उत्पादन करती है ?

(A) वाराणसी
(B) पेराम्बूर
(C) कपूरथला
(D) चित्तरंजन

Answer ⇒ D

8. अगस्त-क्रान्ति एक्सप्रेस रेलगाड़ी निम्नलिखित स्थानों के बीच चलती है ?

(A) दिल्ली-मुम्बई
(B) दिल्ली-गुवाहाटी
(C) दिल्ली-साबरमती
(D) दिल्ली-कोलकाता

Answer ⇒ A

9. अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) जेनेवा
(B) न्यूयार्क
(C) स्टॉहोम
(D) पेरिस

Answer ⇒ A

10. ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ निम्नलिखित तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 9 जनवरी
(B) 8 मार्च
(C) 1 फरवरी
(D) 25 मार्च

Answer ⇒ B

More Group D Practice Set :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.


RRB Group D Previous Year Question Paper PDF with Answer 


11. साबरमती नदी निम्नलिखित किस शहर के किनारे बहती है ?

(A) मुम्बई
(B) अहमदाबाद
(C) हैदराबाद
(D) विजयवाड़ा

Answer ⇒ B

12. रूसी क्रांति के जनक कौन थे ?

(A) निकिता खुश्चेव
(B) स्टालिन
(C) वी. आई. लेनिन
(D) एल. आई. ब्रेजनेव

Answer ⇒ C

13. चंद्रमा पर उतरने वाला पहला मानव हैं ?

(A) यूरी गागरिन
(B) नील आर्मस्ट्राँग
(C) राकेश शर्मा
(D) रॉबर्ट मेडेरीज

Answer ⇒ B

14. चण्डीगढ़ के ‘रॉक गार्डन’ के सृजनकर्ता कौन है ?

(A) प्रेमचन्द
(B) डी. पी. रॉय चौधरी
(C) नेकचन्द
(D) ली. कार्बुजियर

Answer ⇒ C

15. भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ?

(A) प्रधानमंत्री कार्यालय
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(C) योजना आयोग:
(D) केन्द्र एवं राज्य सरकारें

Answer ⇒ C

16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?

(A) ग्राह्य बेल ‘
(B) जे. एल. बेयर्ड
(C) आईन्स्टाइन
(D) एडीसन

Answer ⇒ B

17. निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ फसल है ?

(A) चना
(B) तिल
(C) मक्का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

18. ‘डेविस कप’ का किस खेल से सम्बन्ध है ?

(A) लॉन टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) शतरंज
(D) टेबल टेनिस

Answer ⇒ A

19. झारखण्ड राज्य की राजधानी कौन-सी है ?

(A) रायपुर
(B) राँची
(C) टाटानगर
(D) भागलपुर

Answer ⇒ B

20. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची का सम्बन्ध है ?

(A) राज्यसभा में सीटों के आवंटन के साथ
(B) संघ, राज्य और समवर्ती सूची के साथ
(C) भाषाओं के साथ
(D) दलबदल के आधार पर अयोग्य घोषित करने के साथ

Answer ⇒ C

(Papers) RRB Group “D” Exam Paper PDF Download


21. भारतीय संविधान की धारा 370 प्रदान करती है ?

(A) पिछड़े वर्गों के लिए नौकरियों में आरक्षण
(B) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना –
(C) धार्मिक पुरातत्त्वों की सुरक्षा
(D) जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा

Answer ⇒ D

22. ‘देवदास’ उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है ?

(A) शरतचन्द्र चटर्जी
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) ताराशंकर बंदोपाध्याय

Answer ⇒ A

23. ‘डिप्थीरिया’ रोग से ग्रस्त होती है–

(A) आँखें
(B) गला
(C) यकृत
(D) अग्न्याश्य

Answer ⇒ B

24. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू. एच. ओ) का मुख्यालय स्थित है ?

(A) हेग में
(B) न्यूयार्क में
(C) वाशिंगटन में
(D) जेनेवा में

Answer ⇒ D

More Group D Practice Set :- RRB/RRC Group D Practice Set – Railway Group D Questions And Answers

25. निम्न में से कौन-सा संघीय प्रदेश नहीं है?

(A) पाण्डिचेरी
(B) मिजोरम
(C) चण्डीगढ़
(D) दमन-दीव

Answer ⇒ B

26. ‘इण्डिया विन्स फ्रीडम’ शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ B

27. SARS रोग में अक्षर ‘A’ का तात्पर्य है ?

(A) एण्ड
(B) अस्थमा
(C) एन्टी
(D) एक्यूट

Answer ⇒ D

28. ‘जातक’ पवित्र ग्रंथ है ?

(A) वैष्णवों के
(B) जैनियों के
(C) बौद्धों के
(D) शैवों के

Answer ⇒ C

29. भारत में स्टॉक एक्सचेंजों का नियमन करने वाली बॉडी कौन-सी है ?

(A) आर. बी. आई.
(B) एन. एस. ई.
(C) सी. बी. डी. टी.
(D) सेबी

Answer ⇒ D

30. पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं ?

(A) परिक्रमण
(B) कक्षा
(C) घर्णन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Group d Question Paper in Hindi


सामान्य विज्ञान

31. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो

(A) त्वरण के साथ ऊपर
(B) त्वरण के साथ नीचे
(C) समान गति के साथ ऊपर
(D) समान गति के साथ नीचे

Answer ⇒ B

32. निम्नलिखित में से किस रंग की सर्वाधिक तरंगदैर्ध्य होती है ?

(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) हरा

Answer ⇒ A

33. निम्नलिखित में से कौन-सी ऊँचाई भूस्थिर उपग्रहों की है ?

(A) 1000 किमी
(B) 10000 किमी.
(C) 36000 किमी.
(D) 72000 किमी.

Answer ⇒ C

34. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है ?

(A) ओजोन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Answer ⇒ A

35. बोल्ट की चूड़ी के किस भाग को क्रेस्ट – (Crest) कहते हैं ?

(A) सबसे निचले
(B) सबसे ऊपर
(C) मध्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

36. सामान्यतया “कुंजी’ (Key) का प्रयोग दो पुर्जी के बीच किस गति को रोकने के लिए किया जाता है ?

(A) अक्षीय
(B) पश्चाग्र
(C) घूर्णन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

37. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह-

(A) बाहर की ओर झुकता है.
(B) आगे की ओर झुकता है
(C) भीतर की ओर झुकता है ।
(D) बिलकुल नहीं झुकता है

Answer ⇒ C

38. एक माइक्रोन किसके बराबर होता है ?

(A) 100 मिमी.
(B) 1000 मिमी.
(C) 0.01 मिमी.
(D) 0.001 मिमी.

Answer ⇒ D

39. मायोपिक आँख किसके प्रयोग द्वारा ठीक की जा सकती है ?

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल दर्पण
(D) अवतल दर्पण

Answer ⇒ A

40. किसी कागज की शीट पर स्याही के निशान केऊपर आयताकार 12 सेमी. मोटे काँच के एक टुकड़े को रखा जाता है। स्याही का निशान कितना ऊपर उठा हुआ दिखाई देगा ?

(A) 3.0 सेमी.
(B) 3.2 सेमी.
(C) 3.8 सेमी.
(D) 4.0 सेमी.

Answer ⇒ D

rrb group d question paper 2022


41. निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म ठोस, द्रव एवं गैसों के लिए भिन्न है ?

(A) अणुओं की गति
(B) पदार्थ के कण का आकार
(C) पदार्थ का द्रव्यमान
(D) ऊर्जा विनिमय

Answer ⇒ A

42. निम्नलिखित में कौन-सा परिवर्तन रासायनिक नहीं है ?

(A) लोहे में जंग लगना
(B) पानी का भाप में बदलना
(C) दूध से दही बनाना
(D) कोयले को जलाना

Answer ⇒ B

43. सन्तुलित रासायनिक समीकरण में, अभिकारक साइड व उत्पाद साइड में किसकी संख्या समान होती है ?

(A) मोल
(B) अणु
(C) परमाणु
(D) आयन

Answer ⇒ C

44. किसी तत्त्व के परमाणु में 10 इलेक्ट्रॉन, 10 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं। उस तत्त्व का परमाण्विक भार कितना है ?

(A) 32
(B) 22
(C) 44
(D) 20

Answer ⇒ B

45. निम्नलिखित में से 20 न्यूट्रॉन व 18 इलेक्ट्रॉन वाला कण कौन-सा है ? –

(A) 17Cl37
(B) 18Ar38
(C) 19K39
(D) 16s36

Answer ⇒ B

46. किसके निर्धारण में किसी तत्त्व की परमाणु संख्या सहायता नहीं करती ?

(A) नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनों की संख्या
(B) नाभिक में विद्यमान प्रोटॉनों की संख्या
(C) नाभिक के आसपास विद्यमान इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(D) तत्त्व की कर्षणशक्ति (Valency)

Answer ⇒ A

47. किसी तत्त्व के परमाण्विक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है ?

(A)ग्राम
(B) मिलीग्राम
(C) किलोग्राम
(D) ए. एम. यू. (a.m.u.)

Answer ⇒ D

48. तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैसें शून्य आयतन घेरेंगी ?

(A) 273°C
(B) 27.3°C
(C) -273°C
(D) 0°C

Answer ⇒ C

49. एसिड (अम्ल) बदलता है ?

(A) नीले लिट्मस को लाल में
(B) लाल लिटमस को नीले में
(C) लिटमस का रंग नहीं बदलता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

50. शक्कर के घोल का तापमान बढ़ाने से शक्कर की विलेयता –

(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) पहले घटती है फिर बढ़ती है

Answer ⇒ B

railway group d question paper pdf


51. कार्बन का शुद्धतम रूप कौन-सा है ?

(A) कोक
(B) काष्ठ-कोयला
(C) कोयला
(D) हीरा

Answer ⇒ D

52. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व का कि कार्बनिक यौगिक में मौजूद रहना आवश्यक है ?

(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) सल्फर
(D) फॉस्फोरस

Answer ⇒ A

53. पृथ्वी की सतह पर किसी पिंड का भार 29.4 न्यूटन है । उसका द्रव्यमान कितना है ?

(A) 2 किग्रा.
(B) 3 किग्रा.
(C) 4 किग्रा.
(D) 29.4 किग्रा.

Answer ⇒ B

54. एक ग्राम वाले पदार्थ का तापमान 1°C बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहते हैं ?

(A) विशिष्ट ऊष्मा
(B) कुल ऊर्जा
(C) गुप्त ऊष्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

55. ‘पीतल’ किसका मिश्रण है ?

(A) जस्ता व टिन
(B) ताँबा व टिन.
(C) ताँबा व जस्ता
(D) ताँबा व एल्यूमिनियम

Answer ⇒ C

56. ‘टाँका’ (सोल्डर) किसका मिश्रण होता है ?

(A) सीसा व जस्ता
(B) सीसा व बिस्मथ
(C) सीसा व ताँबा
(D) सीसा व टिन

Answer ⇒ D

57. ‘सोडा वाटर’ बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है ?

(A) NO
(B) CO
(C) CO2
(D) SO2

Answer ⇒ C

58. किसी पिंड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का प्रतिरोध करती है ?

(A) गतिहीन
(B) जड़त्व
(C) कुल भार
(D) अक्रियता :

Answer ⇒ B

59. एक कार की गति 10 सेकण्ड में 20 किमी./घंटा से 50 किमी./घंटा तक बदलती है, तो इसका त्वरण कितना है ?

(A) 30 मी./से.2
(B) 3. मी./से.2
(C) 18 मी./से.2
(D) 0.83 मी./से.2

Answer ⇒ D

60. 3 ओम व 6 ओम के दो प्रतिरोध समांतर क्रम. में जुड़े हुए हैं। उनका समतुल्य प्रतिरोध कितना. होगा ?

(A) 9 ओम
(B) 2 ओम
(C) 1/2 ओम
(D) 1/9 ओम

Answer ⇒ B

RRB Group D Previous Year Question Papers and Answer


61. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?

(A) वोल्टमीटर
(B) विद्युत् मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) विद्युत् जनरेटर

Answer ⇒ B

62. 2.2 kW व 220 V वाले हीटर का प्रतिरोध कितना है ?

(A) 220 ओम
(B) 22 ओम
(C) 484 ओम
(D) 20 ओम

Answer ⇒ B

63. 0.0029 में सार्थक अंकों की संख्या कितनी हैं ?

(A) एक
(B) तीन
(C) चार
(D) दो

Answer ⇒ C

64. गतिज ऊर्जा को कैसे व्यक्त करते हैं ?

(A) mv2
(B) mgh
(C) 1/2 mv
(D) 1/2mv2

Answer ⇒ D

65. किसी पदार्थ की सापेक्ष विद्युतशीलता (Relative Permittivity) सदैव…… से बड़ी होती है।

(A) 0
(B) 1.
(C) 0.5
(D) 2

Answer ⇒ A

66. यूरेनियम के एक टुकड़े के क्षय में 1.0 ग्राम द्रव्यमान लुप्त हो जाता है, इससे कितने किलोवाट-घण्टा ऊर्जा मिलेगी ?

(A) 2.5 x 105 kWh
(B) 2.5 x 107 kWh
(C) 2.5 x 1010 kWh
(D) 2.5 x 104 kWh

Answer ⇒ B

67. जे. जे. थॉमसन ने ऋण आवेशी कण इलेक्ट्रॉन की खोज कब की ?

(A) 1853 में
(B) 1840 में
(C) 1897 में
(D) 1867 में

Answer ⇒ C

68. एक सरल दूरदर्शी (Simple Telescope) को कितने उत्तल लेंसों से बनाया जा सकता हैं ?

(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार

Answer ⇒ A

69. “यदि किसी वस्तु को पानी में पूरी तरह से डुबोया जाए, तो इसके द्वारा विस्थापित पानी का भार, पानी में वस्तु के भार में कमी के बराबर होता हैं।” यह सिद्धान्त किसका है ?

(A) आर्किमिडीज
(B) जॉन डाल्टन
(C) जे. जे. थॉमसन
(D) एडीसन

Answer ⇒ A

70. किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है ?

(A) 0°C.
(B) 4°C
(C)-4°C
(D) 0°C

Answer ⇒ B

Railway ( RRC Group D ) Previous Year Question Papers


More Group D Practice Set :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.

इन्हें भी जरूर पढ़ें :

 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *