RRB/RRC Group D Previous Year Question Paper : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए यहां पर आपको पिछले कुछ सालों में पूछे गए प्रश्नों का संग्रहण करके इस पोस्ट में 150 प्रश्न आंसर के साथ दिया गया है जो आपके आने वाले ग्रुप डी के परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं।
Group D

RRB/RRC Group D Previous Year Question Paper : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए यहां पर आपको पिछले कुछ सालों में पूछे गए प्रश्नों का संग्रहण करके इस पोस्ट में 150 प्रश्न आंसर के साथ दिया गया है जो आपके आने वाले ग्रुप डी के परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं।

RRB/RRC Group D Previous Year Question Paper : दोस्तों आप अगर जो रेलवे ग्रुप डी का परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको डेढ़ सौ प्रश्नों का संग्रह मिलेगा जो कि पिछले कुछ सालों में पूछा गया है और आने वाले परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं तो आप सारे प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें एवं रिवाइज करें ताकि अगर जो इसमें से कोई भी प्रश्न आपके परीक्षा में आए तो आपसे छूटना पाए। 

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा अगले महीने यानी कि जुलाई के अंतिम महीने से ली जाएगी और सितंबर के अंतिम महीने तक सारे अभ्यर्थियों का परीक्षा ले ली जाएगी। 

आपकी तैयारी को और बेहतर तरीके से करने के लिए नीचे आपको एक एप्लीकेशन का लिंक दिया गया है जिस पर जाकर आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिएगा और एप्लीकेशन पर आपको बहुत सारे प्रैक्टिस सेट दीए गए हैं जो आपके परीक्षाओं में आपको मदद करेगी। सारे प्रैक्टिस सेट को एक से दो बार जरूर रीवाइज कर लीजिएगा कर लीजिएगा, क्योंकि सारे प्रैक्टिस सेट में गेसिंग प्रश्न दिया हुआ है जो आने वाले आपके ग्रुप डी आने वाले ग्रुप डी की परीक्षा में उस से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।  Railway Group D Exam 2022 

RRB/RRC Group D Previous Year Question Paper

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए यहां पर आपको पिछले कुछ सालों में पूछे गए प्रश्नों का संग्रहण करके नीचे 150 प्रश्न आंसर के साथ दिया गया है जो आपके आने वाले ग्रुप डी के परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं।


इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.

RRB/RRC Group D Previous Year Question Paper : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए यहां पर आपको पिछले कुछ सालों में पूछे गए प्रश्नों का संग्रहण करके इस पोस्ट में 150 प्रश्न आंसर के साथ दिया गया है जो आपके आने वाले ग्रुप डी के परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं।

Govt. Exam Preparation Click Here 
Telegram  Click Here 
WhatsApp  Click Here 
Facebook Group  Click Here 

RRB/RRC Group D Previous Year Question Paper

सामान्य ज्ञान

1. भारत में रबर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Answer ⇒ B

2. ‘फुकन कमिशन’ (Phulkan Commission) किससे संबंधित है ?

(A) अल्पसंख्यकों के आरक्षण से
(B) तहलका रक्षा कांड से
(C) नागरिक सेवा में सुधार से
(D) 1984 के सिक्ख-विरोधी दंगों से

Answer ⇒ B

3. ‘Mein Kampf’ पुस्तक का लेखक कौन है ?

(A) सिकन्दर महान
(B) रूडोल्फ हिटलर
(C) सर विन्सटन चर्चिल
(D) बिनिटो मुसोलिनी

Answer ⇒ B

4. ‘बियर’ (Bear) तथा ‘बुल’ (Bull) शब्दों का प्रयोग किस क्षेत्र में होता है ?

(A) चिड़ियाघर
(B) कृषि
(e) शेयर बाजार
(D) पशुपालन

Answer ⇒ C

5. हिन्दी फिल्म ‘इकबाल’ में मुख्य भूमिका किसने निभाई है ?

(A) नागेश कुकूनोर
(B) नसीरुद्दीन शाह
(C) श्रेयस तालपड़े
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

6. विश्व की सबसे लम्बी नदी है-

(A) आमेजन
(B) नील
(C) मिसीसिपी
(D) ब्रह्मपुत्र

Answer ⇒ B

7. जुलाई, 2005 में घोषित किए गए 52वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म से पुरस्कृत किया गया था ?

(A) ब्लैक
(B) मंगल पांडे
(C) पेज-3
(D) हम तुम

Answer ⇒ C

8. वोल्कर विवाद के कारण, किसे मंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा?

(A) नटवर सिंह
(B) दिग्विजय सिंह
(C) अर्जुन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

9. किस स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने अपना 35वाँ टेस्ट शतक बनाया ?

(A) चेपॉक
(B) ग्रीन पार्क
(C) ईडन गार्डन
(D) फिरोजशाह कोटला

Answer ⇒ D

10. भारत में ………..राज्य और ….. संघीय प्रदेश हैं।

(A) 25 तथा 6
(B) 25 तथा 5
(C) 28 तथा 8
(D) 25 तथा 7

Answer ⇒ C

More Group D Practice Set :- RRB/RRC Group D Practice Set – Railway Group D Questions And Answers


railway group d ka question paper

11. भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन कौन-सी है ?

(A) नयी दिल्ली-झाँसी, गतिमान एक्सप्रेस
(B) नयी दिल्ली-मुंबई राजधानी
(C) मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी
(D) तूफान एक्सप्रेस

Answer ⇒ A

12. केन्द्र में वर्तमान शासक दल है – 

(A) बी. जे. पी.
(B) कांग्रेस
(C) एन. डी. ए.
(D) यू. पी. ए.

Answer ⇒ A

13. निम्न में से कौन-सी जोड़ी सुमेलित नहीं है ?

(A) विश्वनाथन आनंद-शतरंज
(B) कुत्रलीश्वरन-तैराकी
(C) एम. विजयन-टेनिस
(D) कपिल देव-क्रिकेट

Answer ⇒ C

14. ‘अभिजीत सावन्त’ को एक टेलिविजन कार्यक्रम के कारण प्रसिद्धि मिली वह कार्यक्रम कौन-सा था ?

(A) फेम गुरुकुल
(B) सा रे गा मा
(C) इंडियन आइडल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

15. राज्यसभा का कार्यकाल होता है

(A) 6 साल
(B) 2 साल
(C) स्थायी
(D) 7 साल

Answer ⇒ C

16. ब्रॉड गेज रेलवे लाइन प्रणाली में रेल-पटरियों के बीच की दूरी कितनी होती है ?

(A) 1.676 मीटर
(B) 1.453 मीटर
(C) 1.845 मीटर
(D) 1.453 मीटर

Answer ⇒ A

17. मुद्रास्फीति (Inflation) क्या है ?

(A) मूल्यों में वृद्धि
(B) मूल्यों में वृद्धि की दर
(C) मूल्यों में कमी
(D) मूल्यों में स्थिरता

Answer ⇒ A

18. केन्द्रीय सरकार द्वारा घोषित की गई नई पेंशन योजना प्रभावी है ?

(A) 1 जनवरी, 2003 से
(B) 1 जनवरी, 2004 से
(C) 1 अप्रैल, 2004 से
(D) 1 अप्रैल, 2005 से

Answer ⇒ D

19. भारत में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है –

(A) संथालों का
(B) भीलों का
(C) मुंडों का
(D) नागाओं का

Answer ⇒ A

20. भारत में किस स्थान पर न्यूनतम वर्षा होती है ?

(A) लेह
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

Answer ⇒ B

railway group d exam question paper in hindi

21. ग्रीष्म ऋतु में धूल भरी आंधियाँ तापमान पर क्या प्रभाव डालती हैं ?

(A) तापमान को थोड़ा बढ़ाती हैं
(B) तापमान को घटाती हैं
(C) तापमान को बहुत अधिक बढ़ाती हैं
(D) कोई प्रभाव नहीं डालती

Answer ⇒ B

22. भारतीय संघ का सुदूर दक्षिणी छोर है –

(A) तमिलनाडु में
(B) लक्षद्वीप में
(C) अंडमान-निकोबार द्वीप-समूह में
(D) त्रिवेन्द्रम में

Answer ⇒ C

23. निम्न में से किस राज्य की दूसरे भारतीय राज्यों के साथ अधिकतम संयुक्त सीमाएँ हैं ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक

Answer ⇒ C

24. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूँगा।’ ये नारा किसने दिया था ?

(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) एम. के. गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) जे. एल. नेहरू

Answer ⇒ C

25. भारत में किस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है ?

(A) प्राथमिक सेक्टर में
(B) द्वितीयक सेक्टर में
(C) तृतीयक सेक्टर में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

26. भारत में सोने के सिक्के जारी करने वाले प्रथम राजा कौन थे ?

(A) मौर्य राजा
(B) भारतीय-ग्रीक राजा
(C) गुप्त राजा
(D) कुषाण राजा

Answer ⇒ C

27. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन-सा है ?

(A) तुवालु
(B) वेटिकन सिटी
(C) मोनाको
(D) मालदीव

Answer ⇒ B

28. भारत में ‘बीबी का मकबरा’ स्थित है –

(A) हैदराबाद में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) औरंगाबाद में
(D) बीजापुर में

Answer ⇒ C

29. कितने देश संयुक्त राष्ट्र संघ (यूनाइटेड नेशन्स) के सदस्य हैं ?

(A) 187
(B) 154
(C) 191
(D) 199

Answer ⇒ C

30. निम्न में से भारत में राज्यों के राजस्व का सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत कौन-सा है ?

(A) बिक्री कर
(B) उत्पाद शुल्क
(C) भू-राजस्व
(D) व्यावसायिक कर

Answer ⇒ A

railway group d ka paper hindi pdf


32. लोकसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे ?

(A) हुकुम सिंह
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) जी. एस. ढिल्लो
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Answer ⇒ B

33. ‘नीली क्रान्ति’ (ब्लू रिवोल्यूशन) किससे संबंधित है ?

(A) कृषि
(B) लौह एवं इस्पात उद्योग
(C) सिंचाई
(D) मत्स्य-उद्योग (फिशिंग)

Answer ⇒ D

34. हिरोशिमा पर एटम बम कब गिराया गया था ?

(A) 6 अगस्त, 1945
(B) 8 अगस्त, 1942
(C) 9 अगस्त, 1945
(D) 9 अगस्त, 1944

Answer ⇒ A

35. ‘हेमलेट कप’ निम्न में से किस खेल से संबंधित है ?

(A) वालीबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) टेनिस
(D) हैन्डबॉल

Answer ⇒ C

36. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) राबर्ट डोवर
(B) पियरे डि कुबरटिन
(C) थियोडोसियस-I
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

37. निम्न में से कौन-सा एक ‘अखिल भारतीय सेवा’ नहीं है ?

(A) भारतीय पुलिस सेवा
(B) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(C) भारतीय विदेश सेवा
(D) भारतीय आर्थिक सेवा

Answer ⇒ D

38. वह भारतीय मूल का/की अमेरिकन अंतरिक्ष यात्री जिसकी कोलम्बिया (Columbia) नामक अंतरिक्ष यान में अंतरिक्ष से वापिस आने के दौरान हुई दुर्घटना में मृत्यु हुई, थी –

(A) कल्पना चावला
(B) राकेश शर्मा
(C) दीपक ठाकुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

39. ‘देवदास’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

(A) के. एम. मुंशी
(B) शरतचंद्र चटर्जी
(C) अमृता प्रीतम
(D) आर. के. नारायण

Answer ⇒ B

40. डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम से पहले भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

(A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(B) आर. वेंकटरमण
(C) के. आर. नारायणन
(D) आर. के नारायण

Answer ⇒ C

railway group d exam previous year question paper in hindi

41… ‘विश्व बैंक’ जिसे ‘अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक’ भी कहते हैं, कहाँ स्थित है ?

(A) न्यूयॉर्क
(B) पेरिस
(C) जिनेवा
(D) वाशिंगटन

Answer ⇒ D

42. विषुवत् रेखा के समानांतर काल्पनिक रेखाओं को क्या कहते हैं ?

(A) अक्षांश रेखाएँ
(B) रेखांश
(C) समदाब रेखाएँ
(D) समताप रेखाएँ

Answer ⇒ A

43. अजन्ता की चित्रकलाओं में किसकी कथाएँ चित्रित हैं ?

(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक
(D) पंचतंत्र

Answer ⇒ C

44. ‘होन्डा’ (Honda) कंपनी के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से एक शहर में औद्योगिक अशान्ति उत्पन्न हो गई थी, वह शहर कौन-सा है ?

(A) नयी दिल्ली
(B) कोलकाता
(e) गुड़गांव
(D) मेरठ

Answer ⇒ C

45. वह एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं जिन्हें भारतीय आप्रवास अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका था । फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने उन्हें भारत-पाक़ शान्ति मार्च में निजामुद्दीन दरगाह पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था । वह कौन हैं ?

(A) नूर फातिमा
(B) आबिदा हुसैन
(C) सोहा अली
(D) मीरा

Answer ⇒ D

46. ‘केन्द्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) कोलकाता में
(B) कटक में
(C) बंगलौर में
(D) मैसूर में

Answer ⇒ B

47. भारत का कौन-सा शहर ‘गंलाबी नगरी’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) पटना
(D) जयपुर

Answer ⇒ D

48. हरिषेण निम्न में से किनके राजकवि थे ?

(A) अशोक ,
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्द्धन

Answer ⇒ B

49. प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह किस राज्यसभा के लिए चुने गये थे ?

(A) असम
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा

Answer ⇒ A

50. निम्न में से कौन जैन धर्म के त्रिरत्नों में शामिल नहीं है ?

(A) सम्यक् ज्ञान
(B) सम्यक् कर्म
(C) मुक्ति (Liberation).
(D) ईश्वर में आस्था

Answer ⇒ C

railway group d question paper hindi

51. जैन तीर्थकर महावीर ने निम्न में से किस स्थान पर शरीर का त्याग किया था ?

(A) कुशीनगर
(B) वैशाली
(C) राजगृह
(D) पावापुरी

Answer ⇒ D

52. निम्न में से कौन बौद्ध धर्म के त्रिरत्नों में शामिल नहीं है ?

(A) बुद्ध
(B) अहिंसा
(C) धम्म
(D) संघ

Answer ⇒ B

53. निम्न में से प्राचीनतम वेद कौन है ?

(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद

Answer ⇒ A

54. विश्व कप फुटबाल-2006 का आयोजक देश है ?

(A) ब्राजील
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) अर्जेन्टीना

Answer ⇒ B

55. बैंकिंग से संबद्ध शब्द ATM का शब्द विस्तार क्या है ?

(A) Automated Teller Machine
(B) Any Time Money
(C) All Time Money
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

56. निम्न में से किसका स्रोत सिन्धु घाटी सभ्यता में नहीं मिला है ?

(A) गन्ना
(B) सरसों
(C) तिल
(D) जौ

Answer ⇒ A

57. अकबर ने निम्न में से किसका निर्माण नहीं करवाया ?

(A) पुराना किला
(B) आगरा का किला
(C) इलाहाबाद का किला
(D) लाहौर का किला

Answer ⇒ A

58. निम्न में से किस गुरु ने पंजाबी बोल-चाल की भाषा के लिए गुरुमुखी लिपि बनायी ?

(A) गुरु नानक ने
(B) गुरु अंगद ने .
(C) गुरु अमरदास ने
(D) गुरु रामदास ने

Answer ⇒ B

59. गोरिल्ला युद्ध पद्धति का सबसे बड़ा प्रतिपादक किसे माना जाता है ?

(A) बाजीराव I
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) शिवाजी
(D) राजाराम

Answer ⇒ A

60. ताजमहल का डिजाइन किसने तैयार किया था?

(A) उस्ताद मंसूर ने
(B) उस्ताद ईसा ने
(C) उस्ताद लाहौरी ने
(D) उस्ताद शमशेर ने

Answer ⇒ B

railway group d paper hindi pdf

61. वह पहला सिपाही जिसने ग्रीज वाला कारतूस उपयोग में लाने से इंकार कर दिया और अपने एक सहयोगी की हत्या कर दी –

(A) मंगल पांडे
(B) शिवराम
(C) हरदेव
(D) अब्दुल रहीम

Answer ⇒ A

62. अकादमी अवार्ड के नाम से मशहूर ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?

(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ A

63. निम्न में से किसने 1905 ई. में ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना की ?

(A) जी. के. गोखले ने
(B) दादाभाई नौरोजी ने
(C) मदन मोहन मालवीय ने
(D) मोतीलाल नेहरू ने

Answer ⇒ A

64. 7 मार्च, 2006 के बम धमाकों ने भारत के एक तीर्थस्थान को हिला कर रख दिया था। वह शहर कौन-सा है ?

(A) अयोध्या .
(B) उज्जैन
(C) वाराणसी
(D) मथुरा

Answer ⇒ C

65. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी —

(A) 1867 में
(B) 1885 में
(C) 1887 में
(D) 1920 में

Answer ⇒ B

66. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला मुस्लिम अध्यक्ष कौन था ?

(A) हकीम अजमल खान
(B) रफी अहमद किदवई
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) बदरुद्दीन तैयबजी

Answer ⇒ D

67. ‘पिवॅट’ (Pivot) शब्द निम्न में से किस खेल से संबंधित है ?

(A) गोल्फ
(B) तैराकी
(C) जूडौं
(D) सूमो कुश्ती

Answer ⇒ C

68. सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा भारत पर पहला हमला किया गया था

(A) ई. सन् 1004 में
(B) ई. सन. 1001 में
C) ई. सन् 1000 में
(D) ई. सन् 999 में

Answer ⇒ C

69. बेस्ट बेकरी मामले की प्रसिद्ध गवाह जहीरा शेख को हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा दंडित किया गया था ?

(A) उच्चतम न्यायालय की अवमानना के लिए
(B) सम्मन के समय नहीं आने पर
(C) अभियुक्त के साथ षड्यंत्र रचने के लिए
(D) तीस्ता सेतलवाड के विरुद्ध आरोपों के

Answer ⇒ C

70. सुभाषचंद्र बोस ने अपनी ‘आजाद हिन्द फौज’ तथा ‘आजाद हिन्द सरकार’ कहाँ बनायी थीं ?

(A) बर्मा
(B) जापान
(C) मलाया’
(D) सिंगापुर

Answer ⇒ D

gk question in hindi railway group d

71. पाकिस्तान का विचार सबसे पहले अग्रेसर किया था ?

(A) एम. ए. जिन्ना ने
(B) शौकत अली ने
(C) सर सैय्यद अहमद खान ने
(D) मोहम्मद इकबाल ने

Answer ⇒ A

72. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है ?

(A) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(B) अवसर की समानता
(C) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(D) हड़ताल करने का अधिकार

Answer ⇒ D

73. भारतीय संविधान प्रदान करता है –

(A) एकल नागरिकता
(B) दोहरी नागरिकता
(C) बहुदेशीय नागरिकता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

74. निम्न में से कौन-सी विशेषता भारतीय संविधान की नहीं है ?

(A) संघीय सरकार
(B) संसदीय सरकार
(C) अध्यक्षात्मक सरकार
(D) न्यायपालिका की स्वतंत्रता

Answer ⇒ C

75. मॉन्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार (1919) की महत्त्वपूर्ण विशेषता …… प्रदान करनी थी।

(A) प्रान्तीय स्वायत्तता
(B) गवर्नर का विशेषाधिकार (वीटो पावर)
(C) पृथक् साम्प्रदायिक निर्वाचक मंडल
(D) प्रांतों में द्वैध शासन

Answer ⇒ D

76. जलियांवाला बाग त्रासदी का बदला लेने के लिए जनरल डायर को किसने गोली मारी ?

(A) ऊधम सिंह
(B) मदनलाल ढींगरा
(C) वीर सावरकर
(D) खुदीराम बोस

Answer ⇒ A

77. ‘वंदे मातरम्’ गीत की रचना किसने की ?

(A) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(B) शरतचंद्र चटर्जी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) महात्मा गाँधी

Answer ⇒ A

78. भारत का उप-राष्ट्रपति अपने पद पर रहता है

(A) राष्ट्रपति की इच्छा के अनुसार
(B) 4 वर्ष की अवधि के लिए
(C) 5 वर्ष की अवधि के लिए
(D) संसद द्वारा निर्धारित अवधि के लिए

Answer ⇒ C

79. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिकतम आयु क्या निर्धारित की गयी है ?

(A) 58 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) ऐसी कोई सीमा नहीं है ,

Answer ⇒ D

80. पंचायती राज के चुनाव में खड़े होने के लिए एक व्यक्ति की आयु…….. की होनी चाहिए।

(A) 21 वर्ष
(B) 18 वर्ष :
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

Answer ⇒ A

railway group d hindi question paper

81. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का अधिकार किसको प्राप्त है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद

Answer ⇒ B

82. राज्यपाल के पद की सामान्य अवधि है

(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) राज्यपाल के कार्यकाल पर निर्भर
(D) 6 वर्ष

Answer ⇒ B

83. भारतीय जनांकिकी में ‘सबसे बड़े विभाजन’ (ग्रेट डिवाइड) का वर्ष है

(A) 1901 ई
(B) 1921 ई.
(C) 1945 ई.
(D) 1959 ई.

Answer ⇒ B

84. कोई भी व्यक्ति तब तक राज्यसभा का सदस्य नहीं बन सकता, जब तक उसकी आयु. वर्ष की न हो ।

(A) 30 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 35 वर्ष

Answer ⇒ A

85. मंत्रिपरिषद् का गठन किसकी नियुक्ति के साथ आरंभ हो जाता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) अध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

सामान्य विज्ञान

86. एक शैल (पत्थर) के पीले अथवा लाल रंग में परिवर्तित होने का क्या कारण है ?

(A) जलीकरण (हाइड्रेशन)
(B) ऑक्सीकरण (ऑक्सिडेशन)
(C) कार्बनीकरण (कार्बोनेशन)
(D) अपपत्रीकरण (एक्सफोलिएशन)

Answer ⇒ B

87. नवजात शिशु को दी जाने वाली ट्रिपल वैक्सीन शिशु को किससे प्रतिरक्षित करती है ? ‘

(A) काली खांसी, टिटनेस तथा खसरा
(B) काली खांसी, टिटनेस तथा डिफ्थीरिया
(C) काली खांसी, खसरा तथा डिफ्थीरिया
(D) टिटनेस, खसरा तथा डिफ्थीरिया ,

Answer ⇒ B

88. वयस्क व्यक्ति के हृदय के स्पंदन की प्रति मिनट औसत दर क्या है ?

(A) 60
(B) 72
(C) 84
(D) 96

Answer ⇒ B

89. ‘इंटरनेट’ से संबंधित शब्दावली है –

(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(B) वेब साइट, होमपेज
(C) नेवीगेटर तथा जावा
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

90. निम्न में से किसमें नाइंट्रोजन पाया जाता है ?

(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट्स
(D) तेल

Answer ⇒ B

91. निम्न में से कौन डी. एन. ए. (DNA) अणु का एक घटक नहीं है ?

(A) एडेनाइन
(B) साइटोसाइन
(C) थाइमाइन
(D) यूरेंसिल

Answer ⇒ D

railway group d model paper in hindi

92. नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए कौन-सा तत्त्व आवश्यक होता है ?

(A) नाइट्रोजन
(B) मॉलीब्डेनम
(C) ऑक्सीजन
(D) लोहा

Answer ⇒ A

93. प्रकाश-तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं ?

(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विकीर्णन
(D) व्यतिकरण

Answer ⇒ A

94. एक अपारदर्शी वस्तु के रंग का कारण वह रंग है, जिसे वह

(A) अवशोषित करता है
(B) अपवर्तित करता है
(C) परावर्तित करता है
(D) विकीर्ण करता है

Answer ⇒ C

95. किस परिघटना के कारण वातावरण में मरीचिकाएँ (मिराज) दिखाई देती हैं ?

(A) प्रकाश का व्यतिकरण
(B) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का विकीर्णन
(D) प्रकाश का दोहरा अपवर्तन

Answer ⇒ B

96. एक अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ?

(A) नीला
(B) श्वेत
(C) काला
(D) लाल

Answer ⇒ C

97. प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश की निम्न में से कौन-सी तरंगदैर्घ्य सर्वाधिक प्रभावशाली होती है ?

(A) नीली
(B) हरी
(C) श्वेत
(D) सभी एक समान है।

Answer ⇒ A

98. जब एक पिण्ड की गति दुगुनी हो जाती है, तो इसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है

(A) दुगुनी
(B) आधी
(C) चार गुनी
(D) चौथाई

Answer ⇒ C

99. ‘मैक’ (Mach) शब्द का प्रयोग किसकी गति को मापने के लिए किया जाता है ?

(A) ध्वनि
(B) वायु
(C) जहाज
(D) हवाई जहाज

Answer ⇒ D

100. निम्न में से किसे एक हाइड्रोजन गुब्बारा सरलता से उठा सकता है ?

(A) 1 किलो पानी
(B) 1 किलो ताँबा
(C) 1 किलो शिथिलता से पैक किए गए पंख
(D) सभी एक समान है

Answer ⇒ C

101. निम्न में से कौन-सा मानव नेत्र का एक भाग नहीं है ?

(A) फीमर
(B) आइरिस
(C) प्यूपिल
(D) रेटीना

Answer ⇒ A

railway group d exam solved paper in hindi

102. 20 किग्रा. वजन को जमीन से 1 मीटर ऊपर की ऊँचाई पर उठाने में किया गया कार्य है –

(A) शून्य
(B) 20 जूल
(C) 200 जूल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

103. ऊर्जा के संरक्षण से तात्पर्य है

(A) ऊर्जा उत्पन्न भी की जा सकती है तथा नष्ट भी की जा सकती है
(B) ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है पंरतु नष्ट नहीं की जा सकती
(C) ऊर्जा उत्पन्न नहीं की जा सकती है परन्तु नष्ट की जा सकती है
(D) ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है

Answer ⇒ D

104. भूकंप तथा इससे संबंधित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन किस नाम से जाना जाता है ?

(A) सिस्मोलॉजी
(B) जिओलॉजी
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

105. दो समतलीय शीशे एक-दूसरे के समांतर रखे हैं। यदि एक वस्तु को इन दोनों के बीच रखा जाए तो कुल कितने प्रतिबिंब बनेंगे ?

(A) दो
(B) अनन्त
(C) दस
(D) चार

Answer ⇒ B

106. केप्लर का नियम संबंधित है

(A) गुरुत्वाकर्षण के नियम से
(B) ग्रहों के गति से
(C) ऊर्जा के संरक्षण के नियम से
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

107. निम्न में से कौन-सी बीमारी/बीमारियाँ एक उत्परिवर्ती जीन (Mutant gene) के कारण होती है/हैं ?

(A) हीमोफीलिया (अधिरक्तस्राव)
(B) सिकल सैल एनीमिया (दात्र कोशिका अरक्तता)
(C) थैलेसीमिया
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

108. गाय के दूध का रंग किसकी उपस्थिति के कारण पीला होता है ?

(A) कैरोटीन
(B) राइबोफ्लेबिन
(C) राइबुलोज
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

109. निम्न में से किस फसल का खाने योग्य भाग एक फल है ?

(A) नारियल
(B) मूंगफली
(C) मटर
(D) गेहूँ

Answer ⇒ A

110. निम्न में से किसकी अणु संख्या तथा अणुभार एक समान है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

Answer ⇒ A

111. पानी के खारापन का कारण किसका घुलनशील लवण है ?

(A) सोडियम एवं पोटाशियम
(B) पोटाशियम एवं अमोनिया
(C) सोडियम एवं कैल्सियम
(D) कैल्सियम एवं मैग्नीशियम

Answer ⇒ D

railway group d previous question paper in hindi with answer key

112. निम्न में से कौन परजीवी नहीं है ?

(A) जू
(B) मच्छर
(C) मक्खी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

113. मलेरिया की दवा निम्न में से किससे निकाली जाती है ?

(A) बैलाडोना का पौधा .
(B) सिनकोना का पौधा
(C) ओक का पौधा
(D) अमलतास का पेड़

Answer ⇒ B

114. पौधों में कार्बनिक पदार्थों का परिवहन होता

(A) रेशों द्वारा
(B) फ्लोएम द्वारा.
(e) जाइलम द्वारा
(D) लकड़ी द्वारा

Answer ⇒ C

115. कौन-सी ग्रंथि शरीर का ताप नियत रखती है ?

(A) पीनियल
(B) पिट्यूटरी
(C) थाइरॉएड
(D) हाइपोथैलेमस

Answer ⇒ D

116. चमड़े के जूतों पर वर्षा ऋतु में कई बार हरे रंग का रोयेंदार पदार्थ जम जाता है यदि जूते की देखभाल न हो । यह किसकी वृद्धि के कारण होता है ?

(A) नीला-हरा कवक
(B) बैक्टीरिया
(C) कवक
(D) शैवाल

Answer ⇒ A

117. निम्न में से कौन-सा रोग वायरस से नहीं होता है ?

(A) पीलिया
(B) इन्फ्लोएन्जा
(C) टाइफॉएड
(D) गलसोथ

Answer ⇒ C

118. बर्फ जल पर तैरती है, क्योंकि –

(A) यह जल से हल्की होती है
(B) यह ठोस होती है
(C) यह जल से भारी होती है
(D) जल में कुछ विशिष्ट खनिज होते हैं

Answer ⇒ A

119. गाय के दूध में किस विटामिन की प्रचुरता होती है ?

(A) विटामिन B
(B) विटामिन A
(C) विटामिन D
(D) विटामिन K

Answer ⇒ A

120. निम्न में से कौन-सी बीमारी या बीमारियाँ आनुवांशिक है/हैं ?

(A) अलकेप्टोनूरिया
(B) ल्युकेमिया
(C) एनीमिया
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ A

121. विटामिन A की कमी से होता है

(A) बालों का गिरना
(B) दस्त
(e) रतौंधी
(D) कमजोरी

Answer ⇒ C

model paper railway group d in hindi

122. H5N1 नामक वायरस पैदा करता है –

(A) एड्स
(B) रक्त कैंसर
(C) बर्ड फ्लू
(D) फेफड़े का कैंसर

Answer ⇒ C

123. आनुवंशिकता को नियंत्रित करने वाले कारकों के लिए ‘जीन’ शब्द किसने दिया था ?

(A) ग्रेगरी मेंडल
(B) ह्यूगो डी बीज
(C) टी. एच. मोर्गन
(D) डब्ल्यू. जोहान्सन

Answer ⇒ D

124. ‘अम्नियोसिन्टेसिस’ (Amniocentesis) एक तकनीक है, जो संबंधित है –

(A) अमोनिया के प्रयोग से
(B) भ्रूण के लिंग परीक्षण से न
(C) बच्चों के शिक्षण से
(D) घरेलू कार्यों के सरलीकरण से

Answer ⇒ B

गणित एवं तर्कशक्ति

125. एक गिलहरी किसी पेड़ पर 6 मीटर/मिनट की चाल से चढ़ती है । पर, 6 मीटर चढ़ने के बाद वह 4 मीटर नीचे फिसल आती है। वह 120 मीटर ऊँचे पेड़के शीर्ष पर पहुँचेगी –

(A) 20 मिनट में
(B) 60 मिनट में
(C) 58 मिनट में
(D) 1.1/2 घंटा में

Answer ⇒ C

126. रमेश का जन्म 21 अक्टूबर को हुआ था। वह सोहन से 9 दिन छोटा है । इस वर्ष गाँधी जयन्ती रविवार को पड़ा । सोहन अपना जन्म-दिन किस दिन मनायेगा?

(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) वृहस्पतिवार

Answer ⇒ C

127. एक गेन्द जमीन पर गिरने के बाद 10 मीटर ऊपर उछलता है। प्रत्येक अगले उछाल में उसकी ऊँचाई 40% से घटती है। दो उछालों के बाद वह उछलेगा

(A) 40 मीटर
(B) 6 मीटर
(C) 8 मीटर
(D) 7 मीटर

Answer ⇒ B

128. राम एवं श्याम एक साथ किसी काम को 8 दिनों में पूरा करते हैं। राम अकेला उसे 12 दिनों में पूरा कर सकता है । श्याम अकेला उसे कितने दिनों में पूरा करेगा?

(A) 16
(B) 20
(C) 24
(D) 30

Answer ⇒ C

129. चार मित्रों में हरिया की उम्र गौतम के उम्र की दूनी है । गोपी, गौतम के उम्र से डेढ़ गुना छोटा है। बाला, गौतम से 6 वर्ष बड़ी और हरिया से 6 वर्ष छोटी है। सबसे बड़ा/बड़ी कौन है ?

(A) बाला
(B) गौतम
(C) हरिया
(D) गोपी

Answer ⇒ C

130. 25 छात्रों की एक कक्षा में 12 ने गणित लिया है, 8 ने गणित लिया पर जीव विज्ञान नहीं। कितने छात्रों ने गणित एवं जीव विज्ञान दोनों लिया ?

(A)4
(B)8
(C) 24
(D) 36

Answer ⇒ A

131. एक व्यक्ति ने 450 रु. प्रति शर्ट की दर से पाँच शर्ट,750 रु. प्रति पैंट की दर से 4 पैंट तथा 750 रु. प्रति जोड़े जूते की दर से 12 जोड़े जूते लिए। प्रति वस्तु उसका औसत खर्च था ?

(A) 900 रु.
(B) 678.50 रु..
(C) 800 रु.
(D) 1000 रु.

Answer ⇒ B

question paper railway group d

132. एक घड़ी एक बजे एक बार, दो बजे दो बार, तीन बजे तीन बार और इसी प्रकार बजती है। एक दिन में वह कितनी बार बजेगी ?

(A) 150 बार
(B) 156 बार
(C) 100 बार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

133. 10 छात्रों की एक कक्षा में छात्रों की औसत ऊँचाई 105 सेमी. है । कक्षा में और बीस छात्रों, जिनकी औसत ऊँचाई 120 सेमी. है, के आ जाने से नवीन औसत होगी-

(A) 105 सेमी.
(B) 110 सेमी.
(C) 112 सेमी.
(D) 115 सेमी.

Answer ⇒ D

134. 10 व्यक्ति 8 दिनों में एक दीवार पूरा करते हैं, कितने व्यक्ति उस काम को आधा दिन में पूरा करेंगे ?

(A) 80
(B) 100
(C) 120
(D) 160

Answer ⇒ D

135. कल रविवार होगा। बीते दिन का पिछला दिन कौन-सा दिन था?

(A) बुधवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार

Answer ⇒ B

136. 1 मिनट में किसी बाल्टी का 3/7 भाग भर जाता है। बाल्टी का शेष भाग कितने मिनट में भरेगा?

(A) 3/7 मिनट में
(B) 2 मिनट में
(C) 4/3 मिनट में .
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

137. किसी व्यक्ति द्वारा तीन बार सिक्का उछालने पर 1 बार हेड आता है । इस बात की क्या प्रायिकता है कि चौथी बार उछालने पर हेड ही आये ?

(A) 1/16
(B) 1/8
(C) 1/4
(D) 1/2

Answer ⇒ D

138. किसी कूट भाषा में INDIA का कूट 95491 हो, तो DELHI का कूट क्या होगा ?

(A) 45389
(B) 45489
(C) 45498
(D) 45398

Answer ⇒ A

139. एक धन साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है। यदि यह 10 वर्ष में तीन गुना हो जाये, तो ब्याज की दर क्या थी ?

(A) 18%
(B) 20%
(C) 22%
(D) 25%

Answer ⇒ B

140. तीन छात्रों की औसत उम्र 15 वर्ष है । यदि उनके .. उम्रों का अनुपात 3:5: 7 हो, तो सबसे छोटे के छात्र की उम्र क्या होगी ?

(A)9 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष

Answer ⇒ A

railway group d solved paper

141. निम्न शृंखला को पूरा करें

3, 7, 15, 31, 63, ? !

(A)92
(B) 115
(C) 127
(D) 131

Answer ⇒ C

142. निम्न शृंखला को पूरा करें

5, 10, 17, 26, 37, 50, ?

(A) 60
(B) 65
(C) 68
(D) 70

Answer ⇒ B

143. 1, 3, 5, ….., 25 को गुणा किया जाये, तो दायीं और शून्यों की संख्या होगी

(A) 1
(B) 0
(C)2
(D) 3

Answer ⇒ B

144. यदि V2′ = 64, तो n का मान है– 

(A) 12
(B) 6
(C)4
(D)2

Answer ⇒ A

145. एक थैले में 50 पैसे, 25 पैसे एवं 1 रुपये के सिक्कों का अनुपात 5:6 : 2 है । यदि सभी सिक्कों का मूल्य 42 रु. हो, तो 25 पैसे के सिक्कों की संख्या है –

(A) 60
(B) 52
(C) 34
(D) 42

Answer ⇒ D

147. यदि + का अर्थ x, * का अर्थ -,x का अर्थ + तथा – का अर्थ + हो, तो (4 + 11 +5-55) का मान क्या होगा ?

(A) 94
(B)-11
(C) 79
(D)-6

Answer ⇒ A

148. किसी कूट भाषा में 123 का अर्थ है- Bright little boy. 145 का अर्थ है—-Tall big boy एवं 637 का अर्थ है-Beautiful little flower, तो इस भाषा में Bright का कूट क्या होगा?

(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

149. यदि आज गुरुवार है, तो 363 दिनों के बाद कौन-सा दिन होगा ?

(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) गुरुवार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

railway group d ka practice set

150. एक लड़की की तस्वीर की ओर दिखाते हुए अमर ने कहा-‘उसकी माँ का भाई मेरी माँ के पिता का इकलौता बेटा है। लड़की की माँ का अमर के साथ क्या संबंध है ?

(A) माँ
(B) बहन –
(C) चाची
(D) दादी –

Answer ⇒ A

इन्हें भी जरूर पढ़ें :

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *