SSC GD Constable Exam 2023 Ka Viral Question Paper With Answer And Online Mock Test 2023 In Hindi
सामान्य बुद्धि एवं तर्क
निर्देश – 【 प्रश्न 1 से 4 तक】 : दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द / अक्षरों/संख्या को चुनिए ।
1. फर्नीचर : बढ़ई : प्रतिमा : ?
【A】 मूर्तिकार 【 बुत – तराश 】
【B】 इंजीनियर
【C】 पेन्टर
【D】 कुम्हार
2. साँप : सरीसृप 【 रेंगने वाला】 : चमगादड़ : ?
【A】 गेंद
【B】 क्रिकेट
【C】 स्तनपायी
【D】 पक्षी
3. ABC :ZYX :: ? : XYZ
【A】 BCA
【B】 XZY
【C】 ACB
【D】 CBA
4. 18: 27 : : 60 : ?
【A】 72
【B】 81
【C】 90
【D】 100
निर्देश – 【 प्रश्न 5 से 7 तक】 : उसे चुनिए जो अन्य तीनों विकल्पों से भिन्न है ।
5.
【A】 दूध
【B】 पनीर
【C】 मक्खन
【D】 दही
6.
【A】 FEDC
【B】 ZYWX
【C】 UTSR
【D】 GFED
7.
【A】 35-26
【B】 47-38
【C】 36-27
【D】 24-29
8. निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये हुए शब्दों का सार्थक अवरोही क्रम दर्शाता है ?
【1】 बेल्ट
【2】 कमीज़
【3】 टोपी
【4】 मोजे
【A】 3, 2, 4, 1
【B】 3, 2, 1, 4
【C】 1, 4, 3, 2
【D】 2, 3, 4, 1
निर्देश – 【 प्रश्न 9 से 10 तक】 : एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है । दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे
9. EV, GT, JQ, ?
【A】 PQ
【B】 LN
【C】 OM
【D】 NM
10. 95, 90, 80, 65, ?
【A】 55
【B】 45
【C】 75
【D】 85
11. एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, कुणाल ने कहा, ” उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है ।” बुजुर्ग व्यक्ति कुणाल से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
【A】 भाई
【B】 चाचा
【C】 पिता
【D】 भतीजा
12. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके. नहीं बनाया जा सकता ।
COSMOPOLITAN
【A】 COAT
【B】 SPOT
【C】 POLE
【D】 CAST
13. एक कूट भाषा में TWINKLE को ELKNIWT लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में TWILIGHT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
【A】 TGHILIWT
【B】 THGILIWT
【C】 TIGHLIWT
【D】 TLIGHIWT
14. निम्नलिखित आकृति में, आयत पत्रकारों को प्रदर्शित करता है, वृत्त कलाकारों को प्रदर्शित करता है, त्रिभुज पर्वतारोहियों को प्रदर्शित करता है और वर्ग फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रदर्शित करता है । अक्षरों का कौन-सा समूह उन पत्रकारों को प्रदर्शित करता है जो पर्वतारोही भी है ?
【A】 AH
【B】 BG
【C】 CF
【D】 LM
15. कुछ समीकरण एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं । उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए ?
5 × 7 × 3 = 357,
8 × 4 × 2 = 284,
6 × 1 × 8 = ?
【A】 168
【B】 681
【C】 816
【D】 861
16. दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजए ।
【A】 2
【B】 5
【C】 3
【D】 6
17. मैनाक दक्षिण की ओर 6 किमी० चलता है, फिर वह दायीं ओर मुड़कर 4 किमी० चलता है । वह फिर दायीं ओर मुड़कर 6 किमी० चलता है । इसके बाद अपने बायीं ओर मुड़कर वह 6 किमी० चलता है । अब वह प्रारंभिक स्थान से किस दिशा में है ?
【A】 उत्तर
【B】 दक्षिण
【C】 पश्चिम
【D】 पूर्व
18. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गये हैं । आपको विचार करना है कि कथन सत्य हैं चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों । आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथन में से कौन – सा निष्कर्ष निश्चित रूप से निकाला जा सकता है । अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए ।
कथन :
सभी आदमी पिता हैं ।
सभी पिता भाई हैं 1
निष्कर्ष :
I. सभी आदमी भाई हैं ।
II. कुछ आदमी भाई नहीं हैं
【A】 केवल निष्कर्ष I निकलता है
【B】 केवल निष्कर्ष II निकलता है
【C】 निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं
【D】 न निष्कर्ष I, न ही II निकलता है
19. पाँच मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। रमेश, हरि के निकटतम दायीं ओर है । इन्दर, रमेश और श्याम के बीच में बैठा है । गोपाल, हरि के निकटतम बायीं ओर बैठा है । बीच में कौन बैठा है ?
【A】 हरि
【B】 इन्दर
【C】 रमेश
【D】 श्याम
20. वह आरेख चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गों के बीच सम्बन्ध का सही निरूपण करता है । भाई, बहिनें, परिवार
21. कौन – सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
22. दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न- आकृति निहित है।
23. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?
24. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाये तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति की सही प्रतिबिम्ब होगी ?
25. निम्नलिखित में से कौन-से चिह्नों की अदला-बदली समीकरण को सही बनाएगी ?
【15 × 5】 + 2 + 3 = 9
【A】 + और –
【C】 + और x
【B】 ÷ और –
【D】 ÷ और x
सामान्य जानकारी
26. निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास सूचकांक का माप नहीं है ?
【A】 जीवन प्रत्याशा
【B】 लिंग अनुपात
【C】 साक्षरता दर
【D】 सकल नामांकन
27. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है ?
【A】 दसवीं योजना : 2002-07
【B】 तीसरी योजना : 1996-71
【C】 प्रथम योजना : 1951-56
【D】 छठी योजना : 1980-85
28. स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है ?
【A】 लगभग 26-27%
【B】 लगभग 30-31%
【C】 लगभग 33-34%
【D】 लगभग 41-42%
29. जोजिला दर्रा निम्नलिखित में किन दो स्थानों को जोड़ता है ?
【A】 श्रीनगर और लेह
【B】 कलिम्पोंग और ल्हासा
【C】 चंबा और स्पीति
【D】 अरुणाचल प्रदेश और ल्हासा
30. निम्नलिखित में से किस राजपूत वंश का संबंध अग्निकुल से नहीं है ?
【A】 परमार
【B】 चालुक्य
【C】 प्रतिहार
【D】 चंदेल
31. बंगाल के विख्यात् संत चैतन्य निम्न में से किस शासक के समकालीन थे ?
【A】 अलाउद्दीन हुसैन शाह
【B】 आजमशाह
【C】 सिकन्दर शाह
【D】 मुहम्मद शाह
32. उस्ताद बिस्मिल्ला खान किस वाद्ययंत्र को बजाते थे ?
【A】 बाँसुरी
【B】 तबला
【C】 शहनाई
【D】 सरोद
33. शिवाजी को पकड़ने के लिए औरंगजेब द्वारा किस जनरल को भेजा गया था ?
【A】 मलिक काफूर
【B】 शाइस्ता खान
【C】 अबुल फजल
【D】 अफजल खान
34. आर्द्र विषुवतीय जलवायु में वर्षा का मुख्य प्रकार है-
【A】 संवहनीय
【B】 उच्चावच और चक्रवाती
【C】 चक्रवाती
【D】 पर्वतीय
35. म्यांमार ……. में अवस्थित है
【A】 दक्षिण एशिया
【B】 दक्षिण-पूर्व एशिया
【C】 पूर्व एशिया
【D】 दक्षिण-पश्चिम एशिया
36. समस्थानिकों में …………. |
1. समानभौतिक गुण तथा भिन्न रासायनिक गुण होते हैं।
II. भिन्न भौतिक गुण होते हैं।
III. समान रासायनिक गुण होते हैं ।
【A】 केवल I तथा II
【B】 केवल I तथा III
【C】 केवल II तथा III
【D】 I, II तथा III सभी
37. जब अल्कोहल को पेट्रोल के साथ मिलाकर ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है तो कौन – सा पदार्थ का उत्पादन होता है ?
【A】 केवल ऑक्सीजन
【B】 कार्बन कार्बन डाईऑक्साइड
【C】 केवल जल
【D】 कार्बन डाईऑक्साइड तथा जल दोनों
38. …………….के फैसलें भारत के बाकी सभी न्यायालयों को मानने होते हैं ।
【A】 भारत के उच्चतम न्यायालय
【B】 राज्यों के उच्च न्यायालय
【C】 जिला न्यायालय
【D】 कोई विकल्प सही नहीं है
39. 74वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने नगरपालिका को …. में सम्मानित करके संवैधानिक मान्यता प्रदान की ।
【A】 भाग IX
【B】 भाग X
【C】 भाग XI
【D】 भाग XIV
40. पौधे के कौन से भाग की एपिडर्मल कोशिकाएँ प्रायः एक मोम जैसी जल प्रतिरोधी परत छोड़ते हैं ?
【A】 केवल बाह्य सतह
【B】 केवल जड़ें
【C】 बाह्य भाग तथा जड़ें दोनों
【D】 न तो बाह्य भाग न ही जड़ें
41. यूनानो विचारक अरस्तू ने जीवों को सबसे पहली बार किस आधार पर वर्गीकृत किया ?
【A】 आवास
【B】 आकार
【C】 चाल
【D】 भोजन
42. पशुओं में पैर और मुख रोग का कारण
【A】 बैक्टीरिया
【B】 वाइरस
【C】 फंजाई
【D】 पेनिसिलियम
43. जलीय जीवों में नाइट्रोजन विनिमय का अंत्य उत्पाद होता है-
【A】 CO2
【B】 यूरिया
【C】 N2
【D】 अमोनिया
44. पौधों में जल और पोषकों के संचलन के लिए ऊतक कहलाता है-
【A】 कॉलेन्काइमा
【B】 फ्लोएम
【C】 पैरेन्काइमा
【D】 जाइलम
45. चाँद की तरह प्रावस्थाएँ दिखाने वाला ग्रह है-
【A】 बृहस्पति
【B】 मंगल
【C】 शुक्र
【D】 प्लूटो
46. प्रेशर कुकर पकाने के समय को घटा देता है, क्योंकि-
【A】 उच्च दाब भोजन को नरम कर देता है
【B】 उष्मा अधिक बराबरी से वितरित होती है
【C】 भीतर के जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
【D】 भीतर के जल का क्वथनांक घट जाता है
47. किसी वस्तु का आपेक्षिक घनत्व
【A】 वस्तु के पदार्थ का घनत्व तथा पानी के घनत्व का अनुपात
【B】 पानी के घनत्व तथा वस्तु के पदार्थ के घनत्व का अनुपात
【C】 पानी के घनत्व और वस्तु के पदार्थ के घनत्व का गुणनफल
【D】 पानी आयतन तथा वस्तु के आयतन का अनुपात
48. धुएँ और कोहरे से बनता है ।
【A】 बादल
【B】 धूम कोहरा
【C】 पाला
【D】 धुंध
49. दो निकायों के बीच ऊष्मा के प्रवाह की दिशा निर्भर करती है-
【A】 उनके अपने-अपने तापमान पर
【B】 ऊष्मा की उनकी अपनी-अपनी मात्रा पर
【C】 उनकी विशिष्ट ऊष्मा पर
【D】 उनकी गुप्त ऊष्मा पर
50. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, कैरेक्टर फॉर्मेटिंग के अंतर्गत के द्वारा हम संप्रतीकों को बोल्ड, इटैलिक या दोनों करके उन्हें विशिष्ट बना सकते हैं ।
【A】 आकार
【B】 फॉन्ट का रंग
【C】 प्रभाव
【D】 फॉन्ट शैली
प्राथमिक गणित
51. दो क्रमागत विषम पूर्णांक वाले वर्गों के बीच का अंतर हमेशा किससे विभाज्य होता है ?
【A】 3
【B】 6
【C】 7
【D】 8
52. वह लघुतम संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 24 और 36 से विभाजित करने पर शेषफल क्रमश: 14 और 26 होंगे ।
【A】 82
【B】 62
【C】 102
【D】 92
53. 15 पुरुष और 18 महिलाएँ मिलकर एक कार्य को 6 दिन में पूरा करते हैं । एक अकेला पुरुष उस कार्य को 150 दिन में पूरा करता है । एक महिला उस कार्य को अकेले कितने दिन में पूरा करेगी ?
【A】 170 दिन
【B】 225 दिन
【C】 230 दिन
【D】 270 दिन
54. सुधीर और श्याम एक कार्य को 12 दिन में कर : सकते हैं, जबकि श्याम अकेले उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है । सुधीर उस कार्य को अकेले कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
【A】 20 दिन
【B】 18 दिन
【C】 28 दिन
【D】 30 दिन
55. प्रत्येक 216 मी० 3 आयतन के तीन घन सिरे-से- सिरे मिले हुए हैं । तो परिणामी घनाकृति 【ठोस】 का पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या है ?
【A】 432 मी० 2
【B】 216 मी० 2
【C】 504 मी० 2
【D】 698 मी० 2
56. एक लम्ब प्रिज्म का आधार ऐसा त्रिभुज है जिसकी भुजाओं का अनुपात 3 : 4 : 5 है प्रिज्म की ऊँचाई 12 सेमी० और प्रिज्म का : कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 576 सेमी ०2 है । उसका आयतन ज्ञात कीजिए ।
【A】 1152 सेमी० 3
【B】 1252 सेमी ०३
【C】 1052 सेमी ०३
【D】 1352 सेमी ०3
57. एक टेलीविजन का अंकित मूल्य 12,000 रु० है और दुकानदार उस पर 5% की छूट देता है । तो उसका विक्रय मूल्य क्या है ?
【A】 600 रु०
【B】 11,400 रु०
【C】 800 रु०
【D】 11,200 रु०
58. चंदू ने एक घड़ी अंकित मूल्य पर 20% छूट पर खरीदी किन्तु उसे अंकित मूल्य पर बेचा | लाभ प्रतिशतता ज्ञात कीजिए ।
【A】 25%
【B】 20%
【C】 30%
【D】 26%
59. एक विक्रेता एक पुराना कूलर खरीदता जिसकी सूचीबद्ध कीमत 950 रु० है और उसे उत्तरोत्तर 20% और 10% की छूट मिलती है वह उसकी मरम्मत पर 66 रु० खर्च करता है और उसे 25% के लाभ पर बेच देता है । उस कूलर की विक्रय कीमत ज्ञात कीजिए ।
【A】 930.50 रु०
【B】 937.50 रु०
【C】 927.50 रु०
【D】 937.00 रु०
60. एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 1⁄2 : 1⁄3 : 1⁄4 है और उसका परिमाप 104सेमी० है । सबसे लम्बी भुजा की लम्बाई कितनी : है ?
【A】 52 सेमी ०
【B】 48 सेमी ०
【C】 44 सेमी ०
【D】 40 सेमी ०
61. एक पुत्र और पिता की आयु का अनुपात 1:4 हैं । 9 वर्ष बाद, अनुपात 2 : 5 होगा । पुत्र की वर्तमान आयु 【वर्षों में】 कितनी है ?
【A】 10
【B】 8
【C】 9
【D】 12
62. एक आयत के एक भुजा की लंबाई और विकर्ण क्रमश: 7 सेंटीमीटर ओर 25 सेंटीमीटर हैं । इसका क्षेत्रफल 【वर्ग सेमी० में】 ज्ञात करें ।
【A】 336
【B】 208
【C】 168
【D】 416
63. 21 सेंटीमीटर त्रिज्या वाले एक अर्द्धवृत्त का क्षेत्रफल 【वर्ग सेंटीमीटर में】 ज्ञात करें ।
【A】 1386
【B】 960
【C】 693
【D】 1920
64. नौ व्यक्ति एक होटल में भोजन करने गए । उनमें से आठ व्यक्तियों ने अपने भोजन पर प्रति व्यक्ति 12 रु० खर्च किए और नौवें व्यक्ति ने सभी नौ व्यक्तियों के औसत खर्च से 8 रु० अधिक खर्च किए। उनके द्वारा खर्च की गई कुल राशि 【रु० में】 है-
【A】 90
【B】 99
【C】 108
【D】 117
65. एक व्यक्ति किसी वस्तु को 12.50 रु० में खरीदता है और उसे 13.75 रु० में बेच देता है। लाभ की प्रतिशतता ज्ञात कीजिए ।
【A】 1.25%
【B】 9%
【C】 10%
【D】 10.25%
66. दो टी० वी० सेटों और एक रेडियो की लागत 7,000 रु० है, जबकि दो रेडियो और एक टी० वी० सेट को मिलाकर लागत 4,250 रु० है। टी० वी० सेट की लागत क्या है ?
【A】 3,000 रु०
【B】 3,160 रु०
【C】 3,250 रु०
【D】 4,000 रु०
67. लागत कीमत का 72% – लागत कीमत के 9% का 8%, किसी वस्तु की लागत कीमत के कितने प्रतिशत के बराबर है ?
【A】 72%
【B】 71.28%
【C】 7128%
【D】 72 × 72%
68. यदि A का वेतन B के वेतन से 30% अधिक है, तो B का वेतन A के वेतन से कितने प्रतिशत कम है ?
【A】 23 1⁄13%
【B】 30%
【C】 25%
【D】 33 1⁄13%
69. 1 से 100 तक की उन संख्याओं की प्रतिशतता बताइए जिनके वर्ग का अंत्य अंक 4 है-
【A】 4%
【B】 20%
【C】 16%
【D】 25%
70. एक नौका स्थिर जल में 9 किमी० प्रति घंटा चलती है । किन्तु वह उसी दूरी को धारा के विरुद्ध चलते हुए तिगुने समय में तय करती है । धारा की गति क्या है ?
【A】 4 किमी० प्रति घंटा
【B】 5 किमी० प्रति घंटा
【C】 6 किमी० प्रति घंटा
【D】 8 किमी० प्रति घंटा
71. एक मोटरकार 70 किमी० प्रति घंटा की गति से चलना आरंभ करती है और प्रत्येक 2 घंटे में उसकी गति 10 किमी० प्रति घंटा बढ़ जाती है । 345 किमी० की दूरी वह कितने घंटों में तय करेगी ?
【A】 2 1⁄4घंटे
【B】 4 घंटे 5 मिनट
【C】 4 1⁄2 घंटे
【D】 2 1⁄2 घंटे
72. 300 रु० पर 8% की दर से कितने वर्षों में उतना ही ब्याज मिलेगा जितना 1,600 रु० पर 8 1⁄2% की दर से 3 वर्षों में मिलता है ?
【A】 19 वर्ष
【C】 15 वर्ष
【B】 17 वर्ष
【D】 20 वर्
निर्देश – 【 प्रश्न 73 से 75 तक 】 : यह रेखा ग्राफ एक विशिष्ट कंपनी के विक्रय अधिकारियों के लिए रिक्तियों की संख्या को दर्शाता है । इस आरेख का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें ।
73. वर्ष 2015 और 2012 के बीच रिक्तियों की संख्या में क्या अंतर था ?
【A】 55
【B】 40
【C】 50
【D】 45
74. 2017 की तुलना में 2014 में रिक्तियों की संख्या से अधिक थी ।
【A】 116.70%
【B】 50%
【C】 200%
【D】 100%
75. कंपनी में एक विक्रय अधिकारी का वेतन 20,000 रुपए है, तो वर्ष 2015 में रिक्तियों के लिए भरे गए पदों के लिए भुगतान किए जाने वाले वेतन के कारण हुए व्यय में 【लाख रुपए में】 क्या वृद्धि हुई थी ?
【A】 25
【B】 15
【C】 20
【D】 10
सामान्य हिन्दी
निर्देश – 【प्रश्न 76 से 78 तक】 : निम्नलिखित में सही संधि-विच्छेद पहचानिए ।
76. नायक
【A】 ने + अक
【B】 नै + अक
【C】 ना + यक
【D】 नाय + क
77. परमैश्वर्य
【A】 परम + ईश्वर्य
【B】 परम + इश्वर्य
【C】 परम + एश्वर्य
【D】 परम + ऐश्वर्य
78. नीतीश
【A】 नीति + ईश ईश
【B】 नीति + इश
【C】 नी + तीश
【D】 नीति + एश
निर्देश – 【 प्रश्न 79 से 81 तक】 : निम्नलिखित में दिए हुए शब्द का विलोम पहचानिए ।
79. विदाई
【A】 जुदाई
【B】 सगाई
【C】 आगत
【D】 स्वागत
80. व्यष्टि
【A】 सृष्टि
【B】 दृष्टि
【C】 समष्टि
【D】 वृष्टि
81. सामिष
【A】 निरामिष
【B】 आमिष
【C】 अमृत
【D】 सहमति
निर्देश – 【 प्रश्न 82 से 84 तक】 : दिए गए शब्द का पर्यायवाची पहचानिए ।
82. अंग
【A】 गोद
【B】 संख्या
【C】 अवयव
【D】 अंचल
83. अंतःपुर
【A】 रनिवास
【B】 आँगन
【C】 भवन
【D】 महल
84. अनन्तर
【A】 अनुरूप
【B】 तदुपरान्त
【C】 अखण्ड
【D】 अहंकार
निर्देश – 【 प्रश्न 85 से 87 तक】 : दिए हुए मुहावरे में रिक्त स्थान के लिए सही शब्द पहचानिए ।
85. एक से……….होना ।
【A】 तीन
【B】 केश
【C】 इक्कीस
【D】 चोटी
86. एड़ी…………..का जोर लगाना ।
【A】 आँख
【B】 तेरह
【C】 सिर
【D】 बीस
87. एकादशी का खाया…………को निकालना
【A】 द्वादशी
【B】 त्रयोदशी
【C】 चतुर्दशी
【D】 पूर्णिमा
88. हिन्दी भाषा का विकास किससे हुआ है ?
【A】 संस्कृत से
【B】 अपभ्रंश से
【C】 पालि से
【D】 प्राकृत से
89. हिन्दी भाषा की लिपि कौन-सी है ?
【A】 देवनागरी
【B】 गुरमुखी
【C】 फारसी
【D】 रोमन
90. इनमें अकर्मक क्रिया है-
【A】 पढ़ना
【B】 लिखना
【C】 बोलना
【D】 खाना
91. इनमें सकर्मक क्रिया है-
【A】 रोना
【B】 हँसना
【C】 दौड़ना
【D】 कहना
92. इनमें भाववाचक संज्ञा है-
【A】 घोड़ा
【B】 हाथी
【C】 प्यास
【D】 सेना
93, ‘जिसका कोई आदि और अंत न हो’ उसे क्या कहते हैं ?
【A】 अनंत
【B】 शाश्वत
【C】 अनागत
【D】 संन्यासी
94. ‘जो सब कुछ जानता हो’ उसे क्या कहते हैं ?
【A】 सदावर्त
【B】 सर्वज्ञ
【C】 ज्ञानी
【D】 साधु
95. ‘औद्योगिक’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा है ?
【A】 ईय
【B】 ई
【C】 इक
【D】 इका
निर्देश – 【 प्रश्न 96 से 100 तक 】 : नीचे दिये गये गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़कर उस पर ; आधारित प्रश्नों के लिए दिए गए सम्भावित उत्तरों में से सही उत्तर का चयन करें ।
गद्यांश
यज्ञ एक सुकर्म है जिसके माध्यम से सांसारिक मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं, परंतु परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती। यज्ञ के समय वैदिक मंत्रों के उच्चारण करने पर मंत्रों के रचयिता ऋषि भी अपने सूक्ष्म स्वरूप में विराजमान हो जाते हैं उन्हीं के आशीर्वाद का संकल्प से प्रकृति अनुकूल होने लगती है । तथा अभीष्ट कार्य सिद्ध हो जाते हैं। इससे जीव के अन्दर की हिंसक प्रवृत्ति भी नष्ट हो जाती है । यह आचार्य श्री स्वतंत्र देवजी महाराज की अमृतवाणी का है । यह नयी दिल्ली स्थित कनाट पैलेस के पार्क में प्रवचन करते हुए उन्होंने बताया है कि यज्ञ से मानव जीवन सुखद होता है तथा समाज के अन्दर सुसंस्कृत एवं नैतिक समाज ही भौतिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकता है । इससे शांति और सद्भावना का वातावरण पैदा होता है ।
96. किसको सुकर्म कहा गया है ?
【A】 प्रवचन
【B】 अमृतवाणी
【C】 भाषण
【D】 यज्ञ
97. यज्ञ से क्या फायदा है ?
【A】 मंत्रों के उच्चारण से प्रकृति अनुकूल हो जाती है
【B】 यज्ञ में ऋषि लोग आते हैं
【C】 यज्ञ से पैसे की आमदनी होती है
【D】 इनमें से कोई नहीं
98. किस आचार्य की अमृतवाणी उपर्युक्त अवतरण में उल्लेखित किया गया है ?
【A】 आचार्य नरेन्द्र देव
【B】 आचार्य श्री स्वतंत्र देव
【C】 आचार्य श्री वर्मन देव
【D】 इनमें से कोई नहीं
99. यह अमृतवाणी कहाँ दी गयी ?
【A】 नयी दिल्ली स्थित कनाट पैलेस के पार्क में
【B】 राष्ट्रपति भवन में
【C】 प्रधानमंत्री निवास में
【D】 इनमें से कोई नहीं
100. यज्ञ से क्या लाभ है ?
【A】 शान्ति एवं सद्भावना का विकास होता है
【B】 अच्छे समाज का निर्माण होता है
【C】 समाज का कल्याण होता है
【D】 इनमें से कोई नहीं
General English
Directions-【Q. 101 to 102】: In the fol- lowing question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appro- priate option. If a sentence is free from error, select ‘No error’.
101.
【A】 My mother
【B】 told me
【C】 don’t eat the junk food
【D】 No error
102.
【A】 Early marriages only not leads to population
【B】 and thwa the progress of our young population,
【C】 they entail an enormous amount of trouble to young mothers.
【D】 No error
Directions-【Q. 103 to 104】: In the fol- lowing question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the ap- propriate option.
103. There is a cat ………… the house.
【A】 at
【B】 for
【C】 of
【D】 in
104. The sound which is comes in the form of a melody.
【A】 soothing
【B】 fizzing
【C】 buzzing
【D】 rezzing
Directions 【Q. 105 to 106】: In the fol- lowing question, out of the four alternatives, select the one which best expresses the meaning of the given word.
105. Obstreperous
【A】 Noisy
【B】 Quiet
【C】 Restrained
【D】 Silent
106. Deluge
【A】 Famine
【B】 Overflow
【C】 Drip
【D】 Filter
Directions 【Q. 107 to 108】: In the fol- lowing question, out of the given four alternatives, select the one which is oppo- site in meaning of the given word.
107. Punctilious
【A】 Careful
【B】 Formal
【C】 Exact
【D】 Easy-going
108. Deferential
【A】 Civil
【B】 Submissive
【C】 Polite
【D】 Arrogant
Direction-Rearrange the parts of the sentence in correct order-
109. Endothelial cells
P. the damaged cell
Q. restoring circulation to
R. are useful in
【A】 QRP
【B】 QPR
【C】 RQP
【D】 PRQ
Direction-A sentence has been given in Active/Passive voice. Out of four given alternatives, select the one which best ex- presses the same sentence in Passive/Ac- tive voice.
110. The rascal cheated him out of his money.
【A】 His money was cheated out by the rascal
【B】 He was cheated out of his money by the rascal
【C】 He was cheated out of money by the rascal
【D】 Money was cheated by the rescal of him
Direction-A sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four given alternatives, select the one which best express the same sentence in Indirect/Di- rect speech.
111. “Stop!” shouted the Inspector to his men.
【A】 The Inspector shouted to his men to stop
【B】 The Inspector asked them to stop.
【C】 The men were asked to stop by the Inspector
【D】 The Inspector ask if men would stop
Direction-In the following question, a word has been written in four different ways out of which only one is correctly spelt. Select the correctly spelt word.
112.
【A】 Inocculate
【B】 Inoculate
【C】 Inouclulate
【D】 Incoulait
Directions 【Q. 113 to 117】: In the fol- lowing passage, some of the words have eft out. Read the passage carefully and select the correct answer for the given blank out of the four alternatives.
PASSAGE
This is the arresting and dominant fact about modern social discussion; that the quarrel is …【113】… merely about the diffi- culties, but about the aim. We agree about the evil; it is about the good that we should tear each …【114】… eyes out. We all admit that a lazy aristocracy is a bad thing. We should not by …【115】… means all admit that an active aristocracy would be a good thing. We all feel angry with an irreligious priest- hood; but some of us would …【116】…; mad with disgust at a really religious one. Ev- eryone is indignant if our army is weak, …【117】… the people who would be even more indignant if it were strong.
113.
【A】 no
【B】 nor
【C】 not
【D】 none
114.
【A】 others
【B】 other’s
【C】 other
【D】 otherwise
115.
【A】 anything
【B】 anybody
【C】 anyways
【D】 any
116.
【A】 go
【B】 gone
【C】 going
【D】 went
117.
【A】 include
【B】 including
【C】 includes
【D】 includable
Directions-【Q. 118 to 119】: In the fol- lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase.
118. Easier said than done.
【A】 A task which is expected to be dif ficult turns out to be easy
【B】 Intentionally tell someone that a difficult task is easy
【C】 Be more easily talked about than put into practice
【D】 Once a difficult task is done it feels easy
119. A red rag to a bull.
【A】 A few inspirational words can do wonderful things
【B】 An object, utterance, or act which in certain to provoke someone
【C】 A signal or symbol used to warn a person
【D】 All prepared and waiting for the signal to start.
Directions-【Q. 120 to 121】: In the fol- lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best sub- stitute of the words/sentence.
120. A plant, leaf, or flower becoming limp-
【A】 Bolster
【B】 Invigorate
【C】 Wilt
【D】 Fortify
121. Reduce something in size, amount, or extent by a gradual series of steps-
【A】 Concoct
【B】 Whittle
【C】 Beget
【D】 Exigency
Directions-【Q. 122 to 123】: In the fol- lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which will improve the bracketed part of the sentence. In case no improvement is needed, select “No im- provement”
122. The report 【has already been】 given to the Board.
【A】 have already been
【B】 have already being
【C】 has already being
【D】 No improvement
123. You see a curtain of fog 【hanged】 low, suspended over the fresh green grass.
【A】 hangs
【B】 were hang
【C】 hanging
【D】 No improvement
Direction-The question below con- sists of a set of labelled sentences. Out ofthe four options given, select the most logi- cal order of the sentences to form a coher- ent paragraph.
124. The 1980s saw the introduction
A. of the gas lighter that we
B. commonly use now, which has
C. almost destroyed the match indus- try
【A】 CBA
【B】 ABC
【D】 BCA
【C】 CAB
Direction-In the following question, four words are given out of which one word is correctly spelt. Select the correctly spelt word.
125.
【A】 Petronage
【B】 Patronag
【C】 Petronag
【D】 Patronage
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- SSC GD Constable Previous Year Question Papers Download PDF
- SSC GD Important Question 2023 SSC GD GK/GS Question in Hindi
- SSC GD Constable Exam Viral Question Paper 2023
- SSC GD Constable Objective Questions And Answers 2023
- SSC GD Constable 2023 Mock Test (New Pattern)