SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
नोट :- News Pattern पे आधारित Math, Reasoning, GK/GS, English एवं हिंदी का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने एवं ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए निचे दिए गए लिंक Govt Exam Preparation App पर क्लिक करें।
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Group | Join Now |
सामान्य बुद्धि एवं तर्क
निर्देश-【प्रश्न 1 से 3 तक】: निम्नांकित में हो गये विकल्पों में से संबंधित अक्षरों/शब्दों/संख्याओं/ आकृतियों को चुनिये।
1. 8698 : 7587 : : 7785 : ?
【A】 7578
【B】 6674
【C】 8577
【D】 8896
2. PQRS : RQPO : UVWX : ?
【A】 VUXW
【B】 TUVX
【C】 WVUT
【D】 WXYZ
3. बच्चा : जवान : : पौधा : ?
【A】 झाड़ी
【B】 शाखा
【C】 वृक्ष
【D】 तना
4. यदि 3 जनवरी, 1984 को मंगलवार था, तो 10 जुलाई, 1984 को कौन-सा दिन रहा होगा?
【A】 बृहस्पतिवार
【B】 सोमवार
【C】 बुधवार
【D】 मंगलवार
5. यदि किसी घड़ी में 9 बजे मिनट की सूई पश्चिम दिशा की ओर इंगित कर रही हो, तो उसी समय में घंटे की सूई किस दिशा की ओर इंगित करती होगी?
【A】 दक्षिण
【B】 उत्तर
【C】 पश्चिम
【D】 पूर्व
6. सुरेश अपने घर से 30 मी दक्षिण की ओर चलता है, फिर वह बायें मुड़कर 20 मी० चलता है, फिर वह बायें मुड़कर 45 मी० चलता है, तो वह घर से कितना दूरी है? ।
【A】 24 मी०
【B】 20 मी०
【C】 25 मी०
【D】 22 मी०
7. नीचे दी गयी उत्तर आकृतियों में कौन-सी उत्तर-आकृति प्रश्न-आकृति में सुट करेगी।
8. यदि ‘+’ का अर्थ ‘-‘, ‘-‘ का अर्थ ‘x’, ‘x’ का अर्थ ‘÷’ तथा ‘÷’ का अर्थ ‘+’ हो, तो 4 ÷ 6 x 6 ÷ 4 बराबर होगा
【A】 8
【B】 10
【C】 9
【D】 4
9. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें।
PQ _ PPQQ _ _ _ P_QQQRRR
【A】 RRRPP
【B】 RQRPQ
【C】 RQRPP
【D】 RRPPP
10. A बड़ा है B से, लेकिन C से छोटा है। D, छोटा है E से, लेकिन A से बड़ा है। यदि C छोटा है D से, तो सबसे बड़ा कौन है?
【A】 E
【B】 D
【C】 A
【D】 C
SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
11. दिये गये वैकल्पिक शब्दों में से उस शब्द को चुनिये, जो दिये गये शब्द के अक्षरों के प्रयोग से नहीं बनाये जा सकते हैं
SYNCHRONIZATION
【A】 NATION
【B】 ACTION
【C】 CHRONICAL
【D】 SYNCHRONIZ
12. यदि D = 23, FUND = 63, तो ACT = ?
【A】 57
【B】 29
【C】 54
【D】 30
13. प्रश्न-आकृतियों में प्रश्न-चिह्न से संबंधित आकृति को उत्तर-आकृतियों में से ज्ञात कीजिये।
14. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म को चुनिए ।
【A】 लाल-रूकना
【B】 हरा-जाना
【C】 गुलाबी-लाल
【D】 पीला-प्रतीक्षा
15. नीचे दिए गए प्रश्न में, चार संख्या युग्म दिए गए हैं। 【-】 के बायीं ओर दी संख्या 【-】 के बायीं ओर दी गई संख्या के तर्क/नियम से सम्बन्धित है। तीन उसी एक तक/नियम क आधार पर समान हैं। दिए गए विकल्पों में से भिन्न को चुनिए ।
【A】 19-57
【B】 13-39
【C】 23-69
【D】 17-53
16. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/अक्षरों को चुनिए ।
【A】 RSUW
【B】 CDFI
【C】 KLNQ
【D】 STVY
17. शब्द ‘PENTING’ में अक्षरों के ऐसे कि । जोड़े हैं, जिनके बीच यहाँ उतने अक्षर ही हैं, जितने कि वर्णमाला में होते हैं।
【A】 शून्य
【B】 एक
【C】 दो
【D】 तीन
18. एक औरत का परिचय देते हुए एक पुरुष ने कहा, ‘उसकी माँ के पति की बहन मेरी चाची है।’ बतायें कि वह पुरुष उस औरत से किस तरह संबंधित है?
【A】 भाई
【B】 पिता
【C】 चाचा
【D】 इनमें से कोई नहीं
निर्देश-【प्रश्न 19 से 20 तक】 : लुप्त संख्या ज्ञात करें।
19. 2, 9, 28, 65, 126, ?
【A】 217
【B】 216
【C】 220
【D】 225
20. 3, 8, 15, 24, ?
【A】 34
【B】 35
【C】 43
【D】 30
SSC GD constable mock test 2023
21. ? के स्थान पर क्या आयेगा
O7S, K11V, G15Y, ?
【A】 C19B
【B】 G17B
【C】 G20B
【D】 G15B
निर्देश-【प्रश्न 22 से 23 तक】: निम्नांकित में दिये गये विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिये।
22.
【A】 55
【B】 64
【C】 54
【D】 84
23.
【A】 306
【B】 308
【C】 305
【D】 300
24. कौन-सी आकृति दिये गये संरूप को पूरा करेगी?
25. दिये गये प्रश्न में एक वर्गाकार कागज के टुकड़े को नीचे की आकृतियों में दिखाये अनुसार मोड़ा गया है और उसमें छेद किया गया है अथवा काटा गया है। दी गयी चार उत्तर आकृतियों में से आपको वह आकृति बतानी है, जो कागज को खोलने पर दिखाई देगी।
सामान्य जानकारी
26. प्राचीन साम्राज्य ‘अवन्ति’ की राजधानी कहाँ पर थी ?
【A】 वैशाली
【B】 कौशाम्बी
【C】 उज्जैन
【D】 अयोध्या
27. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?
【A】 अकबर
【B】 शाहजहाँ
【C】 जहाँगीर
【D】 शेरशाह
28. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान नाबार्ड की स्थापना हुई थी?
【A】 पाँचवाँ
【B】 छठा
【C】 तीसरा
【D】 नौवाँ
29. चित्रकला की मुगल शैली निम्नलिखित में से किस शासक के समय से शुरू हुई ?
【A】 बाबर
【B】 हुमायूँ
【C】 अकबर
【D】 जहाँगीर
Find SSC GD constable mock test
30. तिनकठिया प्रथा का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है ?
【A】 चंपारण
【B】 खेड़ा
【C】 बारडोली
【D】 दरभंगा
31. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं:
【A】 शान्त ज्वालामुखी -देमवंद
【B】 जाग्रत ज्वालामुखी-स्ट्राम्बोली
【C】 प्रसुप्त ज्वालामुखी-क्राकाटाओ
【D】 निष्क्रिय ज्वालामुखी-एटना
32. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है
【A】 असम
【B】 राजस्थान
【C】 मध्य प्रदेश
【D】 जम्मू और कश्मीर
33. बाँदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ? :
【A】 तमिलनाडु
【B】 उत्तर प्रदेश
【C】 कर्नाटक
【D】 मध्य प्रदेश
34. कपास उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी उपयुक्त है ?
【A】 रेतीली मिट्टी
【B】 चिकनी मिट्टी
【C】 काली मिट्टी
【D】 दोमट मिट्टी
35. जल और पवन द्वारा उपरि मृदा का पृथक्करण क्या कहलाता है ?
【A】 मृदा प्रक्षाल
【B】 मृदा अपरदन
【C】 मृदा सर्पण
【D】 गादी मृदा
36. अलबर्ट आइन्स्टीन थे, एक प्रसिद्ध
【A】 चिकित्सक
【B】 रसायनशास्त्री
【C】 भौतिकशास्त्री
【D】 जीवविज्ञानी
37. बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज …………… द्वारा डिजाइन किया गया था।
【A】 नंदलाल बोस
【B】 काजी नजरूल इस्लाम
【C】 कामरुल हसन
【D】 जियाउर रहमान
38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक न्यूक्लिऑन नहीं है ?
【A】 प्रोटॉन
【B】 इलेक्ट्रॉन
【C】 कोई विकल्प सही नहीं है
【D】 इलेक्ट्रॉन
39. बेकिंग सोडा का प्रयोग ……….. में होता है ।
I. बेकिंग पाउडर बनाने
II. सोडा अम्ल अग्निशामक
III. पेट में अम्ल की अधिकता को उदासीन करने
【A】 केवल I तथा II
【B】 केवल I तथा III
【C】 केवल II तथा III
【D】 I,II तथा III सभी
40. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए ?
1. वह भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
II. वह कम से कम 25 वर्ष की आयु का होना चाहिए।
III. वह केन्द्रीय सरकार के अंतर्गत किसी लाभान्वित पद का होना चाहिए ।
【A】 I तथा II दोनों
【B】 I तथा III दोनों
【C】 II तथा III दोनों
【D】 I, II तथा III सभी
ssc gd online test in hindi 2023
41. जब किसी माध्यम का ताप बढ़ता है, तो उस माध्यम में प्रकाश का वेग
【A】 बढ़ जाता है
【B】 घट जाता है
【C】 अपरिवर्तित रहता है
【D】 तेजी से घटता है
42. मुख्यतः निम्न गैस, ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है
【A】 कार्बन डाईऑक्साइड
【B】 कार्बन मोनोक्साइड ऊर्जा स्रोत का
【C】 नाइट्रस ऑक्साइड
【D】 नाइट्रोजन परऑक्साइड
43. निम्न में से किसमें अपरम्परागत ऊर्जा के उपयोग होता है ?
【A】 मिट्टी-तेल का लैम्प
【B】 मोमबत्ती
【C】 सौर लालटेन
【D】 टॉर्च
44. निम्न यन्त्र से विद्युत्-धारा का मापन करते है
【A】 वोल्टमीटर
【B】 एनिमोमीटर
【C】 कम्प्यूटर
【D】 अम्मीटर
45. डायनमो यह यंत्र है, जो निम्न को परिवर्तित करता है
【A】 ऊष्मीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
【B】 यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
【C】 चुम्बकीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
【D】 इनमें से कोई नहीं
46. गैल्वनीकृत 【Galvanised】 लौह चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है
【A】 टिन
【B】 सीसा
【C】 जस्ता
【D】 क्रोमियम
47. उत्तर-पश्चिम भारत में स्थित पर्वत है
【A】 अरावली
【B】 विंध्याचल
【C】 हिन्दुकुश
【D】 सतपुड़ा
48. ………… प्रमुख व्यापार निकाय है और भारत में आईटी-बीपीओ उद्योग का चैंबर ऑफ कॉमर्स ।
【A】 एनआइसी
【B】 नैसकॉम
【C】 सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
【D】 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
49. राजा भोज, निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित थे?
【A】 गुर्जर
【B】 परमार
【C】 करकोटा
【D】 उत्पल
50. अवरोधिनी पेशी द्वारा अमाशय में क्या नियंत्रित किया जाता है ?
【A】 आमाशय से भोजन का निकास
【B】 आमाशय में भोजन का प्रवेश
【C】 अमाशय में भोजन का मिश्रण
【D】 वृहद्रांत से भोजन का निकास
ssc gd online test free
प्राथमिक गणित
51. दो कमीज 400 रु० प्रति की दर से खरीदी गई है। दुकानदार पहली को 150% के लाभ पर तथा दूसरी को 150% की हानि पर बेचता है । पूरे लेनदेन में कल लाभ अथवा हानि क्या होगी?
【A】 50 रु० की हानि
【B】 कोई लाभ/हानि नहीं
【C】 25 रु० का लाभ
【D】 150 रु० की हानि
52. दीपक अपनी मेज के मूल्य को क्रय मल्य से % अधिक अकित करता है । वह उस पर कछछूट देता है तथा 15.2% का लाभ कमाता है। छूट प्रतिशत क्या है ?
【A】 36.4
【B】 28
【C】 44.8
【D】 38.9
53. यदि 15 मेजों का क्रय मू० 20 मेजों के वि०मू० के बराबर हो, तो हानि प्रतिशत क्या होगा?
【A】 30%
【B】 33 1⁄3%
【C】 25%
【D】 28%
54. a⁄3 = b⁄4 = c⁄7 हो, तो a+b+c ⁄c मान होगा
【A】 0
【B】 1
【C】 2
【D】 3
55. दो नल A और B क्रमश: 25 और 35 मिनटों में एक हौज को भर सकते हैं तथा नल C उसे 10 मिनट में खाली कर सकता है। पहले 5 मिनट तक A और B को खुला रखा गया और तब C को भी खोल दिया गया। अब हौज कितने मिनटों में खाली हो जायगा?
【A】 10 10⁄11
【B】 11 9⁄10
【C】 12 3⁄4
【D】 12 2⁄9
SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
56. एक आयत की परिमिति 78 मीटर है तथा इसका क्षेत्रफल 350 वर्गमीटर है। उसकी लम्बाई क्या होगी?
【A】 21 मीटर
【B】 24 मीटर
【C】 25 मीटर
【D】 28 मीटर
57. यदि a+1⁄a = 2 हो, तो a2+1⁄a3 का मान है
【A】 2
【B】 2√2
【C】 6
【D】 8
58. यदि एक नियमित बहुभुज के आंतरिक कोणों का योग 1260° है तो उसमें कितनी भुजाएँ
【A】 10
【B】 12
【C】 15
【D】 9
59. 150 लीटर दूध एवं पानी के मिश्रण में दूध एवं पानी का अनुपात 4 : 1 है। मिश्रण में कितना पानी और मिला दिया जाय कि अनुपात 3 : 2 हो जाय ?
【A】 30 लीटर
【B】 50 लीटर
【C】 40 लीटर
【D】 60 लीटर
60. एक साइकिल के पहिये का व्यास 7 मीटर है। यह पहिया 5 सेकेण्ड में 10 चक्कर … लगाता है, तो साइकिल की चाल क्या है?
【A】 27 किमी०/घंटा
【B】 29 किमी०/घंटा
【C】 15 किमी०/घंटा
【D】 158.4 किमी०/घंटा
ssc gd online test 2023
61. का सरलतम मान होगा
【A】 800
【B】 827
【C】 576
【D】 900
62. तीन मित्र A, B और C ने क्रमशः 3 : 4 : 6 : के अनुपात में धन लगाकर एक व्यापार संयुक्त । रूप से प्रारम्भ किया। 32500 रु० के कुल लाभ में C का हिस्सा होगा
【A】 12500 रु०
【B】 15000 रु०
【C】 75000 रु०
【D】 17500 रु०
63. किसी दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 15 है। यदि संख्या के अंकों को उलट दिया । जाय, तो संख्या 3 के वर्ग से बढ़ जाती है। वह संख्या होगी
【A】 96
【B】 69
【C】 87
【D】 78
निर्देश-【प्रश्न 64 से 66 तक】 यह पाइ । चार्ट एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के परिणाम दर्शाता है जिसमें लोगों को उनके पसंदीदा यात्रा गंतव्य के बारे में पूछा गया था। आरेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
64. सर्वेक्षण में प्रतिक्रिया देने वाले लोगों की कुल संख्या क्या है?
【A】 2150
【B】 2400
【C】 2250
【D】 2100
65. जिनी पसंदीदा यात्रा गंतव्य हवाई है लोगों की संख्या का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र के केन्द्रीय कोण का माप ……….. डिग्री हे।
【A】 10
【B】 12
【C】 15
【D】 8
SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
66. जिन उत्तरदाताओं का कहना है कि उनका पसंदीदा यात्रा गंतव्य गोवा है और जिनका पसंदीदा यात्रा गंतव्य हॉगकॉग है, वे कुल उत्तरदाताओं का कितना प्रतिशत गठित करते हैं?
【A】 25%
【B】 33.33%
【C】 30%
【D】 40%
67. एक पुरुष 300 रु० प्रति की दर से 7 कमीज 450 रु० प्रति की दर से 2 पतलून तथा 500 रु० प्रति की दर से 1 जोड़ी जूता खरीदता है । प्रति वस्तु औसत व्यय 【रु० में】 क्या है ?
【A】 210
【B】 250
【C】 320
【D】 350
68. किसी आयताकार प्लॉट की लम्बाई तथा चौड़ाई का अनुपात 4 : 3 है। यदि उसकी परिमाप का डेढ़ गुना 21 मीटर हो, तो प्लॉट की चौड़ाई क्या होगी?
【A】 4 मीटर
【B】 6 मीटर
【C】 8 मीटर
【D】 3 मीटर
69. कुमार अपनी कुल मासिक आय का 30% मकान भाड़े पर, 10% बच्चों की शिक्षा पर तथा शेष का 50% भोजन तथा वस्त्र पर खर्च करता है। यदि कुमार शेष बचे हुए 3000 रु० को बैंक में जमा करता है, तो प्रतिवर्ष कुमार की आय क्या है?
【A】 12,000 रु०
【B】 10,000 रु०
【C】 1,20,000 रु०
【D】 1,40,000 रु०
70. A और B मिलकर एक काम को 16 दिनों में पूरा करते हैं। B और C मिलकर उसी काम को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं तथा A और C मिलकर उसी काम को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं। A अकेले उस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे?
【A】 90 दिन
【B】 96 दिन
【C】 76 दिन
【D】 45 दिन
ssc gd mock test free 2023
71. किसी धनराशि पर 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से दो वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर 60 रु० है, तो वह धनराशि क्या है?
【A】 6500 रु०
【B】 5500 रु०
【C】 6000 रु०
【D】 7000 रु०
72. एक संख्या का पाँच का आठवाँ भाग एक दूसरी संख्या के 50% के बराबर है। पहली और दूसरी संख्या के बीच अनुपात होगा
【A】 5 : 6
【B】 2 : 5
【C】 3 : 4
【D】 4 : 5
73. निम्नलिखित समीकरण में x का मान क्या होगा?
2x-1 + 2x+1 = 320
【A】 4
【B】 5
【C】 6
【D】 7
74. 0.2 + 0.8 + 0.5 + 0.6 का मान होगा
【A】 2.3
【B】 2.2
【C】 2.1
【D】 2.21
75. एक व्यक्ति 10 रु० की 11 की दर से पेंसिल खरीदता है तथा इन्हें 11 रु० की 10 की दर से बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा
【A】 20%
【B】 21%
【C】 40%
【D】 16%
SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
सामान्य हिन्दी
निर्देश-【प्रश्न 76 से 79 तक】: नीचे दिए गए वाक्यों में काले शब्दों के पर्याय के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए
76. रेगिस्तान में जल की दो बूंद भी अमृत के समान हैं।
【A】 पय
【B】 सुधा
【C】 क्षुधा
【D】 तृष्णा
77. गाँवों के सुखी और स्वावलम्बी होने से ही देश का कल्याण सम्भव है।
【A】 परावलम्बी
【B】 आत्म-निर्भर
【C】 निर्भर
【D】 स्वच्छन्द
78. बहेलिया छिपकर शिकार करता है
【A】 बाघ
【B】 व्याध
【C】 निदाघ
【D】 पिशाच
79. राजा के तरकश में अनेक बाण थे।
【A】 तूणीर
【B】 शर
【C】 खर
【D】 शास्त्र
निर्देश–【प्रश्न 80 से 83 तक】: निम्न लिखित के सही विलोमार्थी विकल्प का चयन कीजिए।
80. अंधकार
【A】 तम
【B】 प्रकाश
【C】 तिमिर
【D】 पाहुना
ssc gd free mock test 2024
81. आध्यात्मिक
【A】 भौतिक
【B】 अलौकिक
【C】 तनय
【D】 पामर
82. कृश
【A】 केश
【B】 विटप
【C】 हृष्ट-पुष्ट
【D】 भव
83. आकर्षण
【A】 सारंग
【B】 विकर्षण
【C】 फणि
【D】 समीरण
निर्देश-【प्रश्न 84 से 86 तक】: निम्न लिखित में से कौन-सा शब्द नीचे दिये गए तत्सम शब्द का सही तद्भव शब्द है ?
84. शिष्य
【A】 शिशु
【B】 शिक्षु
【C】 सिक्ख
【D】 शिष
SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
85. वणिक
【A】 वाणी
【B】 बनिया
【C】 वाणिज्य
【D】 बाण
86. चतुष्कोण
【A】 चौकोर
【B】 चौपट
【C】 चौराहा
【D】 चौखट
निर्देश-【प्रश्न 87 से 89 तक】: निम्न लिखित में से कौन-सा शब्द नीचे दिए गए तद्भव का सही तत्सम शब्द है ?
87. नमक
【A】 लावण्य
【B】 नौन
【C】 लवण
【D】 लौन
88. सतसई
【A】 सप्तपदी
【B】 षट्शती
【C】 सप्तशती
【D】 सत्यशती
89. तुरन्त
【A】 त्वरित
【B】 त्वरन्त
【C】 तुवरन्त
【D】 तवरन्त
निर्देश-【प्रश्न 90 से 92 तक】: निम्न लिखित में से कौन-सा प्रश्न में दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है ?
90. अन्धे के हाथ बटेर लगना
【A】 अच्छा भोजन मिल जाना
【B】 अप्रत्याशित लाभ होना
【C】 अन्धे के साथ दोस्ती करना
【D】 अन्धे को धन मिलना
ssc gd online test free pdf
91. अपना उल्लू सीधा करना
【A】 अपना स्वार्थ सिद्ध करना
【B】 अपने बच्चे को सुधारना
【C】 अपनी गलती सुधारना
【D】 किसी को मूर्ख बनाना
92. आँधी के आम
【A】 कटे-फटे आम
【B】 कच्चे आम
【C】 विपदा में लाभ
【D】 सामयिक लाभ
निर्देश-【प्रश्न 93 से 95 तक】: निम्न लिखित में सही वर्तनी का चयन कीजिए
93.
【A】 सिंगार
【B】 शृंगार
【C】 श्रृंगार
【D】 भिंगार
94.
【A】 प्रदर्शिनी
【B】 प्रदृशनी
【C】 प्रदर्शनी
【D】 पृदर्शनि
95.
【A】 पृथक्
【B】 प्रथक
【C】 पर्थक
【D】 प्रथ्थक
SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
निर्देश-【प्रश्न 96 से 100 तक】: नीचे दिये गये गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़कर उस पर ‘आधारित प्रश्नों के लिए दिए गए सम्भावित उत्तरों में : से सही उत्तर का चयन करें।
गद्यांश
अपने शहर को स्वच्छ बनाये रखने और सर्वप्रथम शहर के विभिन्न मोड़ों पर । करकट को साफ रखने तथा शहर के किन बह रहो गंगा नदी में गिरते हुए गंदे नाली के पा को बन्द करवाने का प्रयास करना चाहिए। जित श्री गंदे नाले हैं जहाँ से पानी निकलना बन्द है नाले को साफ करवाना चाहिए। सडक । पर फल-पत्ती लगाने तथा उसको किसी कम्पनी हाथों सजावट के लिए सुपुर्द कर देना चार” सडक जाम होने के कारण वाहनों से निकलने धआ शहर के वातावरण को अशुद्ध कर देता इससे बचने का भरसक प्रयास करना चाहिए। पर को स्वच्छ रखना हम सबका कर्त्तव्य है।
96. अवतरण में किसको स्वच्छ बनाने की चर्चा की गयी है ?
【A】 शरीर
【B】 दाँता
【C】 समाज
【D】 शहर
97. निम्न में कौन सही है ? ।
【A】 शहर को स्वच्छ रखना हमारा कर्त्तव्य है
【B】 शहर को स्वच्छ रखना सरकार का काम
【C】 शहर को स्वच्छ रखना दुकानदारों का काम है
【D】 इनमें से कोई नहीं
98. गंगा में गिरते गंदे पानी को क्या करना चाहिए ?
【A】 इसे बन्द करवा देना चाहिए
【B】 इसे साफ करना चाहिए
【C】 उपर्युक्त दोनों सही है
【D】 इनमें से कोई नहीं
99. गाड़ियों के धुआँ से वातावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
【A】 अँधेरा हो जाता है
【B】 वातावरण अशुद्ध हो जाता है।
【C】 गाड़ी चलाने में परेशानी होती है
【D】 इनमें से कोई नहीं
100.सफाई के लिए सडक के चौराहों पर करना चाहिए?
【A】 फूल-पत्ती लगाना चाहिए
【B】 चौराहों पर बत्तियाँ लगाना चाहिए
【C】 चौराहों पर दुकानदार की व्यवस्था करन चाहिए
【D】 चौराहों पर पुलिस की व्यवस्था करत चाहिए
ssc gd English mock test 2024
General English
Directions-【Q. 101 to 102】: In the fol. lowing question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appro e option. If a sentence is free from: priate opt rror, select ‘No error.
101.
【A】 I Have Give
【B】 you my
【C】 ring last week
【D】 no error
102.
【A】 He is mer blank to be filled I have give
【B】 you my
【C】 ring last week
【D】 No error
Directions-Q. 103 to 104】: In the fol-wing question, the sentence given with to be filled in with an appropriate : cord. Select the correct alternative out of: the four and indicate it by selecting the ap-propriate option.
103. The parting was painful for
【A】 two
【B】 second
【C】 both
【D】 it
104. The mind is a tool to achieve levels of consciousness, wisdom and bliss.
【A】 higher
【B】 diagonal
【C】 vertical
【D】 horizontal
Directions-【Q. 105 to 106】: In the fol- • lowing question, out of the four alternatives, • select the one which best expresses the meaning of the given word.
105. Incessantly
【A】 Ceasing
【B】 Irregularly
【C】 Steadily
【D】 Unevenly
SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
106. Ruse
【A】 Rules
【B】 Fuel
【C】 Trick
【D】 Exchange
Directions-Q. 107 to 108】: In the fol- ; lowing question, out of the given four al ternatives, select the one which is opposite in meaning of the given word.
107. Incorrigible
【A】 Hopeless
【B】 Incurable
【C】 Reformable
【D】 Loser borin
108. Eventual
【A】 Future
【B】 Last
【C】 Overall
【D】 Initial
Direction-Rearrange the parts of the sentence in correct order
109. Disadvantage of wired telephone
P. due to the line breakage
Q. connection is the loss
R. of connectivity during disasters
【A】 QRP
【B】 QPR
【C】 ROP
【D】 PQR
Direction-A sentence has been given ctive/Passive voice. Out of four given ternatives, select the one whi in Active/Pa K presses the same sentence in Passive/Ac- , tive voice.
110. Tanya will bring the snake.
【A】 The snake will be bring by Tanya
【B】 Tanya will be bringing the snake
【C】 The snake will be brought by Tanya
【D】 The snake brought by Tanya
ssc gd English mock test 2024
Direction-A sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four given alternatives, select the one which best express the same sentence in Indirect/Di rect speech.
111. The beggar exclaimed, “will none of you help me ?”
【A】 The beggar asked to help him
【B】 The beggar exclaimed whether none of them would help him
【C】 The beggar exclaimed would none of them helped him
【D】 The beggar exclaimed whether they would help him
Direction-In the following question, a word has been written in four different ways out of which only one is correctly speit. Select the correctly spelt word.
112.
【A】 Expernce
【B】 Experience
【C】 Expeireince
【D】 Expereince
Directions-【Q.113 to 117】: In the fol lowing passage, some of the words have been left out. Read the passage carefully and select the correct answer for the given blank out of the four alternatives.
PASSAGE
We get sleepy and wake up, become hungry and thirsty at certain hours, …【113】… force of habit. We form the habit of liking a certain chair, or nook, or corner, or path, or desk, and …【114】… seek this to the exclu sion of all others. We …【115】… use a par ticular pitch of voice and type of enuncia tion in speaking, and this becomes one of our characteristic marks; or we …【116】…; the habit of using barbarisms or solecisms of language in …【117】… and these cling to us and become as inseparable part of us latei in life.
113.
【A】 tough
【B】 thought
【C】 though
【D】 through
114.
【A】 than
【B】 there
【C】 then
【D】 that
SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
115.
【A】 habit
【B】 habits
【C】 habitual
【D】 habitually
116.
【A】 from
【B】 form
【C】 for
【D】 of
117.
【A】 young
【B】 younger
【C】 youths
【D】 youth
Directions-【Q. 118 to 119】: In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase.
118. By courtesy of
【A】 Be very polite
【B】 Do a philanthropic act forcefully
【C】 Be brave and face risks for the team
【D】 Given or allowed by
119. In the same boat
【A】 When the option that you have is equally bad as the situation you are in
【B】 Life like the river throws the same challenges for all boats
【C】 Be in the same difficult circum stances as others
【D】 Big and small boats suffer the same fate in a storm
Directions-【Q. 120 to 121】: In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best sub stitute of the words/sentence.
120. Critical explanation or interpreta tion of a text, especially of scrip turem
【A】 Oblivion
【B】 Nascence
【C】 Exegesis
【D】 Naivaete
121. Destruction or slaughter on a mass scale-
【A】 Enshrine
【B】 Cenotaph
【C】 Opulent
【D】 Holocaust
Directions-【Q. 122 to 123】: In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which will improve the bracketed part of the sentence. In case no improvement is needed, select “No im provement”
122. That year too, ‘Photographers’ 【was listed】 separately in the Trade List of The Madras Almanac.
【A】 is listed
【B】 were listing
【C】 were listed
【D】 No improvement
123. But we expect them 【to performs】 better than all others.
【A】 to performing
【B】 perform
【C】 to perform
【D】 No improvement
Direction-The question below con sists of a set of labelled sentences. Out of the four options given, select the most logi cal order of the sentences to form a coher ent paragraph.
124. Next to the Punjabi
A. clad in beautiful sarees
B. family was a group from Chennai in
C. which all the women were
【A】 BAC
【B】 ACB
【C】 BCA
【D】 ABC
Direction-In the following question, four words are given out of which one word is correctly spelt. Select the correctly spelt word.
125.
【A】 Meritocretic
【B】 Meritocratik
【C】 Meritocretik
【D】 Meritocratic
SSC GD constable mock test 2023 – Find SSC GD constable mock test
नोट :- News Pattern पे आधारित Math, Reasoning, GK/GS, English एवं हिंदी का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने एवं ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए निचे दिए गए लिंक Govt Exam Preparation App पर क्लिक करें।
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Group | Join Now |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- SSC GD Constable Important Question PDF 2023
- SSC Constable GD 2023 Exam Paper PDF Hindi Download
- SSC GD Constable Exam 2023 Practice Set in Hindi PDF Download
- SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2023 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
- SSC GD Constable Sample Papers 2023 PDF – Download Constable Model Papers