SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2024 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Group | Join Now |
सामान्य बुद्धि एवं तर्क
1. असंगत का चुनाव कीजिए
2, 5, 10, 15, 26, 37
【A】5
【B】 10
【C】 15
【D】 26
2. A की माँ की बहन के बेटे की बहन A का कौन होगी?
【A】 भतीजी
【B】 मौसी
【C】 मौसेरी बहन
【D】 मौसेरा भाई
3. निम्नलिखित शब्दों को ऊपर से नीचे की ओर क्रम में रखकर पाँचवाँ शब्द होगा आँख, होंठ, घुटना, कमर, सिर
【A】 कमर
【B】 सिर
【C】 आँख
【D】 घुटना
4. मंगल, बुध तथा रवि से बड़ा है । बृहस्पति, बुध से छोटा, किन्तु शनि से बड़ा है तो इनमें सबसे छोटा कौन है ?
【A】 शनि
【B】 रवि
【C】 बृहस्पति
【D】 ज्ञात नहीं कर सकते
5. किसी सांकेतिक भाषा में MORAL को LPQBK लिखा जाता है, तो उसी भाषा में GARDEN को कैसे लिखेंगे ?
【A】 FBQEDO
【B】 FZREEP
【C】 HBPFBO
【D】 HAREDM
6. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाये, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न-आकृति की सही प्रतिबिम्ब होगी ?
7. नीचे दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या : कितनी है?
【A】 4
【B】 6
【C】 5
【D】7
8. दी गई उत्तर-आकृतियों में से उस आकृति को ज्ञात कीजिए जो दी गई प्रश्न आकृतियों की पंखला को जारी रख सके ।
9. दी गई चार आकृतियों में से कौन सी एक आकृति अन्य तीन आकृतियों में भिन्न प्रतीत होती है?
10. किसी कट भाषा में TEACHER को VGCEJGT लिखें, तो उसी भाषा में DULL ARD को कैसे लिखेंगे।
【A】 FWNNCTF
【B】 FWNNCSF
【C】 FWNNBTE
【D】 FWMNCTF
SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2024 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
11. यदि C = 3 और POLISH = 79 हो, तो POINTER = ?
【A】 95
【B】 96
【C】 97
【D】 98
12. जिस प्रकार बेटर का सम्बन्ध ‘रेस्टोरेन्ट’ से है, उसी प्रकार किसान का सम्बन्ध है
【A】 खेत से
【B】 कुदाल से
【C】 अनाज से
【D】 धोती-कुर्ता से
13. शुभम् पहले पूरब जाता है फिर दाक्षण दिशा में घूमकर कुछ दूरी के बाद पुनः पश्चिम में जाता है और अन्त में दाईं ओर मुड़ जाता है। अब वह किस दिशा की ओर है ?
【A】 पूरब
【B】 उत्तर
【C】 दक्षिण
【D】 पश्चिम
14. यदि 100 = 10, 21 = 11 तथा 144 = 12 हो, तो 625 का मान बताएँ
【A】 24
【B】 30
【C】 35
【D】 25
15. यदि 666 = 17,777 = 20 तथा 888 = 23 हो, तो 999 = ?
【A】26
【B】 25
【C】 36
【D】 35
16. दिए गए विकल्प में से उस एक को चुनिए जो कि दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बन सकता है
‘HARMONISE’
【A】 NOISE
【B】 ROAM
【C】 SERMON
【D】 MOURN
17. निम्नलिखित में से कौन एक अलग है
【A】 गुलाब
【B】 चमेली
【C】 कमल
【D】 गेन्दा
18. यदि 49 = 5, 69 = 3 तथा 45 = 1 हो, तो 67 = ?
【A】 13
【B】 42
【C】 3
【D】 1
19. यदि 36 = 81,25 = 49 तथा 31 = 16 हो, तो 43 = ?
【A】 49
【B】 41
【C】 50
【D】 35
20. जिस प्रकार ‘मस्जिद’ का सम्बन्ध इस्लाम से है, उसी प्रकार ‘गिरजाघर’ का सम्बन्ध है
【A】 हिन्दू से
【B】 सिख से
【C】 ईसाई से
【D】 बौद्ध से
SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2024 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
21. यह पता कीजिए कि ‘CARPENTER’शब्द के अक्षरों से निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द नहीं बनेगा?
【A】 CAR
【B】 PAINTER
【C】 CARPET
【D】 REPENT
22. आपको A से लेकर Z तक की वर्णमाला दी गई है। G और U के एकदम बीच में आने वाला अक्षर कौन-सा है ?
【A】 N
【B】 L
【C】 M
【D】 0
23. नीचे दी गई आकृति में त्रिभुज महिलाओं को दर्शाता है, आयत रोजगार में लगे हुए को दर्शाता है और वृत्त डॉक्टरों को दर्शाता है। आकृति के उस क्षेत्र का पता कीजिए जिसमें उन महिला डॉक्टरों को दर्शाया गया है जो बेरोजगार है
【A】 1
【B】 3
【C】 7
【D】 8
24. नीचे दिए गए चार तार्किक, आरेखों में से कौन-सा आरेख संगीतज्ञों. वाद्य शास्त्रियों और वायलिन वादकों के मध्य का सही सम्बन्ध प्रदर्शित करता है?
25. L, M, N, O तथा P एक पंक्ति में पूर्व की ओर मुख करके बैठे हैं । L तथा M एक साथ बैठे हैं। N उत्तरी छोर पर बैठा हैं तथा 0 दक्षिणी छोर पर बैठा हैं। P, M तथा N का पड़ोसी हैं। उत्तरी छोर से तीसरा कौन हैं ?
【A】 L
【B】 0
【C】 M
【D】 P
सामान्य जानकारी
26. द्रव-बूंद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण है
【A】 श्यानता
【B】 घनत्व
【C】 वाष्पदाब
【D】 पृष्ठ तनाव
27. निम्नलिखित में भारतीय रेलवे में अधिकतम कमाई का योगदान कौन करता है ?
【A】 यात्री से आय
【B】 माल यातायात से आय
【C】 फुटकर/विविध आय
【D】 अन्य कोच से आय
28. निम्नलिखित में से किस वेद को रुद्र नामक शब्द का आरंभिक स्रोत माना गया है ?
【A】 ऋग्वेद
【B】 सामवेद
【C】 यजुर्वेद
【D】 अथर्ववेद
29. U.N.O. की स्थापना कब हुई थी ?
【A】 1945 ई० में
【B】 1948 ई० में
【C】 1950 ई० में
【D】 1952 ई० में
30. निम्नलिखित में से कौन-सा हमारी मांसपेशियों में पायरुवेट का लैक्टिक अम्ल में खंडन का कारण हो सकता है ?
【A】 जल की कमी
【B】 ऑक्सीजन की कमी
【C】 कार्बन डाइऑक्साइड की कमी
【D】 नाइट्रोजन की कमी
ssc gd practice set pdf
31. सोमनाथ मंदिर को किस मुसलमान आक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ?
【A】 मोहम्मद गौरी
【B】 नादिरशाह
【C】 तैमूरलंग
【D】 महमूद गजनवी
32. विख्यात संत वल्लभाचार्य निम्न में से किस शाखा से संबद्ध थे?
【A】 ज्ञानाश्रयी
【B】 कृष्णाश्रयी
【C】 प्रेमाश्रयी
【D】 रामाश्रयी
33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
【A】 सरोजनी नायडू
【B】 सुचेता कृपलानी
【C】 ऐनी बेसेंट
【D】 विजयालक्ष्मी पंडित
34. माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दूसरी भारतीय महिला है
【A】 सन्तोष यादव
【B】 बछेन्द्री पाल
【C】 जुंको तेबई
【D】 इनमें से कोई नहीं
35. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का प्रमुख चाय उत्पादक राज्य है?
【A】 उड़ीसा
【B】 असम
【C】 प. बंगाल
【D】 केरल
36. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं
【A】 बुध
【B】 शुक्र
【C】 मंगल
【D】 शनि
37. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
【A】 5
【B】 6
【C】 7
【D】 8
38. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था ?
【A】 1449 ई०
【B】 1453 ई०
【C】 1469 ई०
【D】 1499 ई०
39. निम्नलिखित में से कौन-सा देश हिंद महा तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ 【IORA】 का सदर नहीं है?
【A】 सेशेल्स
【C】 भारत
【B】 श्रीलंका
【D】 चीन
40. परमाणु परीक्षण निम्न में से अधिकांशत स्थान पर किया जाता है ?
【A】 पोखरण
【B】 चाँदीपुर
【C】 लोदीपुर
【D】 कर्नाल
ssc gd practice set book 2024
41. ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता कौन हैं ?
【A】 बुद्धदेव
【B】 जयदेव
【C】 भट्टाचार्य
【D】 भटनागर
42. गौतम बुद्ध के पिता का नाम था
【A】 शुद्धोधन
【B】 दुर्योधन
【C】 कपिल
【D】 इनमें से कोई नहीं
43. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है ?
【A】 12 जनवरी
【B】 5 जनवरी
【C】 14 नवम्बर
【D】 31 अक्टूबर
44. मानव शरीर के किस हिस्से में वसा का पूर्णतया पाचन होता है ?
【A】 छोटी आंत
【B】 यकृत 【लीवर】
【C】 आमाशय 【स्टमक】
【D】 बड़ी आंत
45. निम्नलिखित में से फॉस्फोरस के संदर्भ में कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं ?
【A】 फॉस्फोरस जल से अभिक्रिया करता है
【B】 यह एक अधातु है
【C】 यह वायु से अभिक्रिया कर आग पकड़ लेता है
【D】 यह आधुनिक आवर्ती सारणी के समूह 15 में पाया जाता है
46. निम्नलिखित का मिलान कीजिए।
निकाय प्रकार
I. पंचायती राज 1. गैर संवैधानिक
II. चुनाव आयोग 2. स्थानीय सरकार
III. केन्द्रीय सूचना आयोग 3. संवैधानिक
【A】 I-1, II-2, III-3
【B】 I-2, 11-1, III-3
【C】 1-2, II-3, III-1
【D】 1-1, II-3, III-2
47. नगरपालिका के सभी सदस्य नगर पालिका क्षेत्र के लोगों द्वारा …….. जाते हैं।
【A】 प्रत्यक्ष रूप से चुने
【B】 अप्रत्यक्ष रूप से चुने
【C】 आनुपातिक रूप से मनोनीत किए
【D】 अप्रत्यक्ष रूप से मनोनीत किए
48. भारत का सबसे लम्बा बाँध है
【A】 भाखड़ा बाँध
【B】 हीराकुंड बाँध
【C】 कोसी बाँध
【D】 दामोदर घाटी बाँध
49. पेंगुइन का शरीर ………… होता है और इनके पैरों में जाल जैसा बना होता है जिससे ये अच्छे तैराक होते हैं।
【A】 भारी
【B】 परतदार
【C】 धारारेखीत
【D】 तैलीय
50. फतेहपुर सिकरी का निर्माण किसने करवाया ? :
【A】 हुमायूँ
【B】 जहाँगीर
【C】 बाबर
【D】 उपर्युक्त में से कोई नहीं
ssc gd practice set online test
प्राथमिक गणित
51. रामू ने 9.50 रुपये प्रति किग्रा० की दर से 30 किग्रा० चावल खरीदा और 10.50 रुपये प्रति किलो की दर से 20 किलो चावल : खरीदा। उसने दोनों को मिलाकर 20% लाभ : हेतु बेच दिया। रामू का प्रति किलोग्राम : विक्रय-मूल्य का आसन्नतः मान होगा
【A】 18 रुपये
【B】 14 रुपये
【C】 12 रुपये
【D】 20 रुपये
52. एक आदमी स्थिर जल में 4 किमी० प्रति घंटा की गति से नाव चला सकता है। यदि धारा की गति 2 किमी० प्रति घंटा हो, तो 4 किमी० जाने एवं आने में उसे कुल कितना : समय लगेगा?
【A】2 घंटा 16 मिनट
【B】 5 घंटा 10 मिनट
【C】2 घंटा 40 मिनट
【D】 इनमें से कोई नहीं
53. एक दो अंकों की संख्या के अंकों का योग । 10 है। अगर संख्या के अंकों की स्थिति बदल दी जाये, तो नयी संख्या मूल संख्या से 18 अधिक हो जाती है, तो मूल संख्या क्या थी?
【A】 28
【B】 37
【C】 46
【D】 64
54. दो संख्याओं के म० स० और ल० स० का गुणनफल 375 है। यदि उनमें से एक संख्या 25 हो, तो दूसरी संख्या क्या है?
【A】 17
【B】 25
【C】 5
【D】 15
55. अगर कोई धन 10 वर्ष में तिगुना हो जाता है, तो साधारण ब्याज की दर क्या है?
【A】 20%
【B】 45%
【C】 30%
【D】 इनमें से कोई नहीं
56. किसी संख्या का एक चौथाई उसके एक-पाँचवें से 3 अधिक है। उस संख्या के बड़े और छोटे अंकों का अन्तर क्या है?
【A】 10
【B】 6
【C】 16
【D】 8
57. एक परीक्षा में 45% विद्यार्थी अंग्रेजी में तथा 34% विद्यार्थी संस्कृत में अनुत्तीर्ण होते हैं। यदि दोनों विषयों में 25% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हों तथा 828 विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण हों, तो कुल कितने विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी?
【A】 900
【B】 1800
【C】 1000
【D】 1600
58. 110 मीटर लंबी एक ट्रेन विपरीत दिशा में 6 किमी० प्रति घंटा से दौड़कर आते हुए व्यक्ति के पास से 6 सेकेण्ड में गुजर जाती है, तो ट्रेन की गति क्या होगी?
【A】 66 किमी०/घंटा
【B】 60 किमी०/घंटा
【C】 62 किमी०/घंटा
【D】 64 किमी०/घंटा
59. एक घन के कोर की माप 10 सेमी० है। यदि इस घन से शंकु बनाया जाये, तो शंकु की ऊँचाई क्या होगी, जबकि शंकु के आधार की त्रिज्या 7 सेमी० है?
【A】 20 सेमी०
【B】 26 सेमी०
【C】 72.48 सेमी०
【D】 इनमें से कोई नहीं
व्यय 【लाख रुपये में】 कर
निर्देश-【प्रश्न 60 से 62 तक】 यह पाई चार्ट वर्ष 2017 के लिए एक कॉलेज के व्यय का विभाजन प्रदर्शित करता है । इस आरेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
60. कुल व्यय 【लाख रु० में】 क्या है ?
【A】 1800
【B】 900
【C】 2000
【D】 1000
ssc gd solved paper book pdf
61. संकाय का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र के केन्द्रीय कोण का माप ………. डिग्री है।
【A】 30
【B】 45
【C】 75
【D】 60
62. आकलन और नियुक्ति पर किया जाने वाला व्यय कुल व्यय का कितना प्रतिशत है ?
【A】 33.3%
【B】 25%
【C】 30%
【D】 27.77%
63. किसी वस्तु को 4% और 6% के लाभ पर बेचने पर दोनों विक्रय मूल्यों में नगद अन्तर 3 रुपये है। दोनों विक्रय मूल्यों का अनुपात है-
【A】 51 : 52
【B】 52 : 53
【C】 51 : 53
【D】 52 : 55
64. यदि a = 0.1039 हो, तो का मान होगा
【A】 0.1039
【B】 0.2078
【C】 1.1039
【D】 2.1039
65. एक वृत्त की परिधि 100 सेमी० है। वृत्त के अन्तर्गत खींचे गये एक वर्ग की भुजा क्या होगी?
【A】 100√2⁄ πसेमी०
【B】 50√2⁄ πसेमी०
【C】 100⁄ π सेमी०
【D】 50√2 सेमी०
66. 25 वस्तुओं का क्रय मूल्य 20 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ प्रतिशत है
【A】 20%
【B】 25%
【C】 40%
【D】 55%
67. A व B नल एक बाल्टी को क्रमश: 12 व 15 मिनटों में भरते हैं। यदि दोनों खुले हैं और A को 3 मिनट के बाद बन्द कर देते हैं, तो B उस बाल्टी को भरने में आगे और कितना समय लेगा?
【A】 8 मिनट 5 सेकण्ड
【B】 8 मिनट 15 सेकण्ड
【C】7 मिनट 45 सेकण्ड
【D】 7 मिनट 15 सेकण्ड
68. एक मोटर साइकिल के पहिये का व्यास 70 सेमी० है जो प्रति 10 सेकेण्ड 40 चक्करें काटता है, तो मोटर साइकिल की गति प्रति घंटा कितनी है?
【A】46-42 किमी०/घंटा
【B】 28-48 किमी०/घंटा
【C】 36.46 किमी०/घंटा
【D】 31.68 किमी०/घंटा
69. 10 रुपये में 11 के भाव से खरीदकर 11 रुपये में 10 के भाव से बेचने पर प्रतिशत लाभ क्या होगा?
【A】 11 1⁄11%
【B】 9 1⁄11%
【C】 10%
【D】 21%
70. 23.734734 का मान किसके बराबर है?
【A】 23 734⁄999
【B】23 47⁄99
【C】 23 21⁄90
【D】 23 241⁄999
ssc gd practice set pdf 2024
71. यदि 27x = 9⁄3x हो, तो 1⁄x3 का मान क्या होगा?
【A】 8
【B】 4
【C】 10
【D】 12
72. एक बाल्टी में दूध और पानी का अनुपात क्रमश: 7 : 3 है। उसमें से कुछ मिश्रण निकालकर उसमें पानी मिला दिया जाए कि बाल्टी में दूध और पानी का अनुपात 3 : 2 हो जाये?
【A】 1⁄4
【B】 2⁄5
【C】 1⁄7
【D】 3⁄5
73. जब किसी वस्तु का मूल्य 20% घटा दिया जाता है, तो बिकने वाली वस्तुओं की संख्या 30% बढ़ जाती है। बिक्री पर कुल मिलाकर क्या प्रभाव पड़ा?
【A】 4% कमी
【B】 4% वृद्धि के
【C】 कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
【D】 इनमें से कोई नहीं
74. एक सभा में हर कोई व्यक्ति एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाने के बाद यह पाया कि 66 हाथ-मिलाने का अदल-बदल हुआ, तो उपस्थित सदस्यों की संख्या क्या थी?
【A】 12
【B】 13
【C】 14
【D】 15
75. एक समबाहु त्रिभुज की भुजा √3 सेमी०/से० की दर से बढ़ती है। जब इसकी भुजा 5 सेमी० होती है, उस समय जिस दर से इसका क्षेत्रफल बढ़ता है, वह है
【A】7.5 वर्ग सेमी०/से०
【B】 8.5 वर्ग सेमी०/से०
【C】 10 वर्ग सेमी०/से०
【D】 इनमें से कोई नहीं
SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2024 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
सामान्य हिन्दी
76. ‘धर्म’ का विशेषण क्या है ?
【A】 धार्मिक
【B】 धर्मी
【C】 अधर्मी
【D】 विधर्मी
77. ‘आया है सो जाएगा राजा, रंक, फकीर’ का अर्थ क्या है ?
【A】 सब को कहीं-न-कहीं जाना है
【B】 जो घर आया है वह जाएगा
【C】 मृत्यु प्रकृति का नियम है।
【D】 सब को कहीं चले जाना है
78. कबीर को किस धारा का कवि मानते हैं ?
【A】 आधुनिक
【B】 सगुण
【C】 निर्गुण
【D】 सूफी
79. ‘निः + आहार’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
【A】 निहार
【B】 निराधार
【C】 निराहार
【D】 निर्धार
80. ‘पेड़ से पत्ता गिरा’ वाक्य में ‘से’ कौन-सा कारक है ?
【A】 कर्ता
【B】 कर्म
【C】 अपादान
【D】 करण
ssc gd previous year paper book in hindi
81. कर्तृवाच्य में किसकी प्रधानता होती है ?
【A】 कर्म
【B】 कर्ता
【C】 भाव
【D】 तीनों की
82. ‘जो बाएँ हाथ से बाण चलाता हो’ उसे क्या कहते हैं ?
【A】 सव्यसाची
【B】 मुमूर्षु
【C】 सुग्रीव
【D】 द्विज
83. ‘पेड़’ शब्द का पयार्यवाची क्या होगा?
【A】 पट
【B】 विटप
【C】 हेम
【D】 प्रसून
84. ‘आप मेरे घर अवश्य पधारें’ इस वाक्य में ‘आप’ क्या है ?
【A】 मध्यम पुरुष
【B】 उत्तम पुरुष
【C】 अन्य पुरुष
【D】 निजवाचक सर्वनाम
SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2024 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
85. ‘पंचभुज’ में कौन-सा समास है ?
【A】 तत्पुरुष
【B】 द्विगु
【C】 द्वन्द्व
【D】 अव्ययीभाव
86. ‘आधुनिक’ का विलोम शब्द कौन-सा है ?
【A】 नवीन
【B】 नवोदय
【C】 प्राचीन
【D】 अर्वाचीन
87. निम्नलिखित में से स्त्रीवाचक शब्द कौन है?
【A】 बाला
【B】 छात्र
【C】 महाशय
【D】 शिव
88. ‘डॉक्टर’ शब्द की ‘ओ’ ध्वनि किस भाषा है आई है?
【A】 फ्रेंच
【B】 जर्मन
【C】 रूसी
【D】 अंग्रेजी
89. ‘विस्मित’ का उपयुक्त अर्थ होगा
【A】 हैरान
【B】 भूला हुआ
【C】 परेशान
【D】 बिछुड़ा हुआ
90. ‘कोप’ का विलोम शब्द है
【A】 शांत
【B】 गुस्सा
【C】 क्रोध
【D】 भयभीत
ssc gd practice set 2024 hindi
91. भरत मुनि ने अपनी पुस्तक ‘नाट्यशास्त्र’ में . किसका उल्लेख किया है ?
【A】 छंद
【B】 अलंकार
【C】 रस
【D】 चौपाई
92. ‘विस्मृत’ शब्द का उपयुक्त अर्थ क्या होगा?
【A】 हैरान
【B】 भूला हुआ
【C】 परेशान
【D】 बिछड़ा हुआ
93. वे शब्द, जिनके व्युत्पत्ति का स्रोत ज्ञात नहीं हो पाता, क्या कहलाते हैं?
【A】 संकर शब्द
【B】 देशज शब्द
【C】 प्राकृत शब्द
【D】 अनुकरणात्मक शब्द
94. ‘पैरों में सनीचर होना’- मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
【A】 दुर्दशा होना
【B】 कहीं न कहीं जाते रहना
【C】 बेकार हो जाना
【D】 बदकिस्मत हो जाना
SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2024 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
95. ‘दास’ का पयार्यवाची शब्द क्या होगा?
【A】 चक्रीवान
【B】 दारा
【C】 किंकर
【D】 गुलाम
96. छन्द-बद्ध पंक्ति में प्रयुक्त स्वर-व्यंजन का समानता को कहते हैं
【A】 चरण
【B】 दारा
【C】 तुक
【D】 गण
97. ‘काश! आज वर्षा होती’_ इस वाक्य में ‘काश’ कौन-सा निपात है?
【A】 सीमा बोधक
【B】 प्रश्न बोधक
【C】 अवधारणा बोधक
【D】 विस्मयादि बोधक
98. निम्नलिखित में से सही वर्तनी का चय’ कीजिए
【A】 कनिष्ट
【B】 कवियत्री
【C】 संदिग्ध
【D】 आर्कषक
99. ‘यति’ का पर्यायवाची शब्द चुनिए
【A】 सती
【B】 संन्यासी
【C】 ब्राह्मण
【D】 भिखारी
100. ‘अज्ञान’ में कौन-सा समास है ?
【A】 तत्पुरुष
【B】 नञ्
【C】 द्विगु
【D】 द्वन्द्व
SSC GD Practice Set 2024 PDF Download in English
General English
DirectionsHQ. 101 to 102】: In the fol lowing question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appro priate option. If a sentence is free from error, select ‘No error’.
101.
【A】 The first and decisive step
【B】 in the expansion of Europe overseas
【C】 was the conquest of Atlantic Ocean.
【D】 No error
102.
【A】 The word ‘Macabre’ had been gained its significance from its
【B】 use in French as la danse macabre for the al legorical
【C】 representation of the universal power of death.
【D】 No er ror
Directions 【Q. 103 to 104】: In the fol lowing question, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the ap propriate option,
103. She was chatting ……….. the cars.
【A】 of
【B】 about
【C】 with
【D】 on
104. Success is achieved twice, once in the mind and the second time in the …..world.
【A】 real
【B】 virtual
【C】 fantasy
【D】 artificial
SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2024 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
Directions 【Q. 105 to 106】: In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the one which best expresses the meaning of the given word.
105. Naive
【A】 Sarcastic
【C】 Skeptical
【B】 Anful
【D】 Ingenuous
106. Surly
【A】 Sweet
【B】 Unfriendly
【C】 Clear
【D】 Pleasant
Directions_【Q. 107 to 108】: In the fol lowing question, out of the given four al- . ternatives, select the one which is opposite in meaning of the given word.
107. Myopic
【A】 Blind
【B】 Biased
【C】 Careless
【D】 Farsighted
108. Defile
【A】 Pollute
【B】 Abuse
【C】 Shame
【D】 Honour
Direction-Rearrange the parts of the sentence in correct order
109. Attempts in India
P. honesty and more by blind faith
Q. by the government to validate tra ditional
R. medicine and driven less by
【A】 QPR
【B】 RPQ
【C】 QRP
【D】 RQP
Direction-A sentence has been given in Active/Passive voice. Out of four given : alternatives, select the one which best ex- : presses the same sentence in Passive/Ac-: tive voice.
110. The officer cuts down the tree.
【A】 The tree is cut down by the officer
【B】 The tree got cut down by the of-ficer
【C】 The tree is cut by the officer
【D】 The tree cut by the officer
SSC Constable GD Practice Set and Previous Year Solved
Direction-A sentence has been given in Direct/Indirect speech. Out of the four given alternatives, select the one which best express the same sentence in Indirect/Di rect speech.
111. Raj said, “I am happy to be here this evening.”
【A】 Raj said that he was happy to be there that evening
【B】 Raj was happy to be there this evening
【C】 Raj said he was happy to be there this evening
【D】 Raj says he is happy to be there
Direction-In the following question, a word has been written in four different ways out of which only one is correctly spelt. Select the correctly spelt word.
112.
【A】 Glamerous
【B】 Glamrous
【C】 Glamorous
【D】 Gleamorous
Directions-Q. 113 to 117】: In the fol lowing passage, some of the words have been left out. Read the passage carefully and select the correct answer for the given blank out of the four alternatives.
PASSAGE
The most powerful and the most per fect …【113】… of thought and feeling through the medium of oral language must be traced to the mastery of words. …【114】… is better suited to lead speakers and readers …【115】…. English into an easy control of this language than the command of the phrase that per fectly expresses the thought. Every speaker’s aim is to be heard and …【116】… A clear, crisp …【117】… holds an audience as by the spell of some irresistible power.
113.
【A】 express
【B】 expressive
【C】 expressings
【D】 expression
114.
【A】 No
【B】 Not
【C】 None
【D】 Nothing
SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2024 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
115.
【A】 for
【B】 of
【C】 form
【D】 at
116.
【A】 understand
【B】 understandable
【C】 understood
【D】 understandably
117.
【A】 articulate
【B】 articulates
【C】 articulations
【D】 articulation
DirectionsHQ. 118 to 119】: In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which best expresses the meaning of the Idiom/Phrase.
118. At the top of your lungs
【A】 Be a habitual smoker
【B】 Be breathless after an exhausting physical task
【C】 Feel suffocated in a very crowded place
【D】 Extremely loudly
119. The wheels have come off
【A】 To use something so much that it wears out
【B】 Things start to fail or go wrong, especially after a period of success
【C】 To do a shoddy job which is des tined to fail
【D】 Make an excuse to avoid doing a task
Direction-【Q. 120 to 121】 : In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which is the best sub stitute of the words/sentence.
120. An attractively tall, graceful, and dignified woman
【A】 Terse
【B】 Pithy
【C】 Sententious
【D】 Statuesque
SSC GD Constable Mock Test 2024 (New)
121. The return of someone to his own country
【A】 Repatriation
【B】 Migrate
【C】 Emigrate
【D】 Immigrate
DirectionsHQ. 122 to 123】: In the fol lowing question, out of the four alternatives, select the alternative which will improve the bracketed part of the sentence. In case no improvement is needed, select “no im provement”
122. The doctor removed the eye patch and asked him how he 【were feeling】.
【A】 was falt
【B】 has feeling
【C】 was feeling
【D】 No improvement
123. It is nothing less than magic which 【will transformed】 tiny teeny seeds into fruits of life.
【A】 transform
【B】 transforms
【C】 transforming
【D】 No improvement
Direction-The question below con sists of a set of labelled sentences. Out of the four options given, select the most logi cal order of the sentences to form a coher ent paragraph.
124. Many a bird found
A. secure in the branches
B. safety in the trees and
C. built their nests, feeling
【A】 BAC
【B】 BCA
【C】 ACB
【D】 ABC
Direction in the following question, four words are given out of which one word is correctly spelt. Select the correctly spelt word.
125.
【A】 Daclination
【B】 Declineation
【C】 Declination
【D】 Daclineation
SSC GD Constable Practice Set and Previous Year Solved Papers Book for 2024 Exam in Hindi & English (Based on NEW SYLLABUS)
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Group | Join Now |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- SSC GD Constable Sample Papers 2024 PDF – Download Constable Model Papers
- SSC GD Test Series 2024 Online Mock Test, Practice Set, PDFs
- SSC GD Mock Test in Hindi 2024 Free GD Constable Online Test हिंदी में
- SSC GD Constable Set Practice And Online Test in Hindi 2024
- SSC GD Constable Online Mock Test Series 2024 On New Pattern Based