SSC GD Practice Set PDF In Hindi Question And Answer – एसएससी जीडी प्रैक्टिस हिन्दी फ्री 2021, SSC GD Practice Set PDF In Hindi Free Download 2021.
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram Group | Join Now |
सामान्य जानकारी
1. मुद्रास्फीति (Inflation) कैसे नियंत्रित की जा सकती है ?
(A) मजदूरी में वृद्धि कर
(B) कराधान (Taxsation) में ह्रास कर
(C) लोक व्यय (Public expenditure) में कमी कर
(D) रुपए को और महँगा कर
ANSWER ⇒ C |
2.प्रथम विश्वयुद्ध के समय किसको ‘रिक्रूटिंग सार्जेन्ट’ कहा
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) सरोजिनी नायडू 1012
ANSWER ⇒ C |
3. बुद्ध को प्रबोध कहाँ प्राप्त हुआ था ?
(A) सारनाथ
(B) बोध गया
(C) कपिलवस्तु
(D) राजगृह
ANSWER ⇒ B |
4. स्मॉग (Smog) एक मिश्रण है
(A) वाय और जल वाष्प का
(B) जल और धूम्र का
(C) अग्नि और जल का
(D) धूम्र और कोहरे का
ANSWER ⇒ D |
5.भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव
(B) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(D) भारतीय डोमिनियमन के प्रान्तीय/राज्य विधानमंडलों के प्रस्ताव
ANSWER ⇒ B |
6.पश्चिमी यूरोप का तापमान बढ़ाने के लिए कौन-सी धारा उत्तरदायी है ?
(A) लैब्राडोर धारा
(B) गल्फ स्ट्रीम
(C) कनारी धारा
(D) उत्तर विषुवतीय धारा
ANSWER ⇒ D |
7. भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है ?
(A) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
(B) न्यूनतम आरक्षण प्रणाली
(C) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
(D) नियत प्रत्ययी प्रणाली
ANSWER ⇒ B |
8.हाइड्रोजन के परमाणु में कौन-सा मौलिक कण उपस्थित नहीं होता है ?
(A) प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) उपर्युक्त सभी
ANSWER ⇒ C |
9. किसी ऊँचाई से पृथ्वी की ओर स्वतंत्रतापूर्वक गिर रही वस्तु एक समान ………. से गिरती है।
(A) गति
(B) त्वरण
(C) वेग
(D) प्रतिरोध
ANSWER ⇒ B |
10.स्वचालित वाहनों में प्रयुक्त द्रवचालित ब्रेक किसका सीधा प्रयोग है ?
(A) आर्कमिडीज सिद्धान्त
(B) पास्कल नियम
(C) बर्नोली प्रमेय
(D) फैराडे नियम
ANSWER ⇒ B |
11.10 किग्रा० का एक पिंड जमीन से 10 मीटर की ऊँचाई पर है, उसकी स्थितिज ऊर्जा क्या है?
(A) 9,800 जूल
(B) 980 जूल ।
(C) 1,000 जूल
(D) 1,200 जूल
ANSWER ⇒ B |
12 . राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है
(A) 6 माह
(B) 2 वर्ष
(C) 1 वर्ष
(D) 3 वर्ष
ANSWER ⇒ D |
13. नर्मदा नदी पर सम्राट हर्ष के दक्षिणवर्ती आक्रमण को किसने रोका?
(A) पुलकेशिन-I ने
(B) पुलकेशिन-II ने
(C) विक्रमादित्य-I ने
(D) विक्रमादित्य II ने
ANSWER ⇒ B |
14. असहयोग आंदोलन में गिरफ्तार किये जाने वाले सबसे पहले नेता थे।
(A) सरदार पटेल
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) मुहम्मद अली
(D) महात्मा गाँधी र
ANSWER ⇒ C |
15. मलक्का जलडमरूमध्य मिलाता है
(A) प्रशान्त को हिन्द महासागर से
(B) अटलांटिक को भूमध्यसागर से
(C) पर्शियन गल्फ को हिन्द महासागर
(D) अटलांटिक को प्रशान्त महासागर से
ANSWER ⇒ A |
16. कावकाज अभ्यास 2020 में कौन देश शामिल नहीं हुआ? .
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) रूस
(D) भारत
ANSWER ⇒ D |
17. 15 जनवरी, 2021 को विदेश मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की सदस्यता का सार्वभौतिमकता से संबंधित एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। इसके अनुसार, 15 जनवरी, 2021 तक कितने देशों ने ISA रूपरेखा समझौता पर हस्ताक्षर किया है।
(A) 79
(B) 89
(C) 98
(D) 80
ANSWER ⇒ B |
18. किस कम्पनी ने इण्डियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए टाइटिल प्रायोजक का अधिकार प्राप्त किया?
(A) वायजूज
(B) टाटा संस 14
(C) Dream 11
(D) विप्रोग
ANSWER ⇒ C |
19. चीन किस क्षेत्र में दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला क्लाउड कम्प्यूटिंग डाटा सेंटर बना रहा है ?
(A) हांगकांग
(B) तिब्बत
(C) ताइवान
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER ⇒ B |
20. महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड मुहैया कराने वाला प्रथम देश है
(A) स्कॉटलैंड
(B) नीदरलैंड
(C) ब्राजील
(D) इंग्लैण्ड
ANSWER ⇒ A |
21. कलकत्ता और आगरा के बीच टेलीग्राफ लाईन की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1852
(B) 1853
(C) 1854
(D) 1855
ANSWER ⇒ B |
22. गदर पार्टी का मुख्यालय कहाँ था ?
(A) मॉस्को
(B) बर्लिन
(C) सैन फ्रांसिस्को
(D) करांची
ANSWER ⇒ C |
23. एन जनजाति कहाँ पायी जाती है ?
(A) ईरान
(B) जापान
(C) अफगानिस्तान
(D) पाकिस्तान
ANSWER ⇒ B |
24. भारत में प्रथम सस्वर चलचित्र (आलम आरा) का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1913
(B) 1931
(C) 1933
(D) 1937
ANSWER ⇒ B |
25. किस नदी के किनारे न्युयॉर्क शहर बसा है ?
(A) पोटोमेक
(B) फिबे
(C) हडसन
(D) स्त्री
ANSWER ⇒ C |
सामान्य हिन्दी
26. ‘नीरस’ शब्द के संधि-विच्छेद का चयन कीजिये ?
(A) निः + रस
(B) नी + रस
(C) नि + रस
(D) नीर + रस
ANSWER ⇒ A |
निर्देश : (प्रश्न 27 से 28 तक)
निम्नलिखित शब्दों के चार-चार अर्थ दिए गए हैं आपको सटीक समानार्थक शब्द का चयन करना है
28. केतु
(A) झण्डा
(B) आचार्य
(C) किरण
(D) दिशा
ANSWER ⇒ A |
29. पिशुन
(A) पिशाच
(B) चुगलखोर
(C) पीसना
(D) बेईमान
ANSWER ⇒ B |
निर्देश : (प्रश्न 29 से 30 तक)
निम्नलिखित प्रश्नों के शब्दों की सही वर्तनी को चिह्नित कीजिए
29.
(A) परेक्षा
(B) अद्वितिय
(C) जाग्रत
(D) समय सारिणी
ANSWER ⇒ D |
30.
(A) कौशल्या
(B) कैकयी
(C) युधिष्ठर
(D) बदरीनाथ
ANSWER ⇒ C |
निर्देश : (प्रश्न 31 से 32 तक)
नीचे दिए गए लोकोक्तियों का सही अर्थ चुनिए
31. कौवा चला हंस की चाल
(A) बड़ो से प्रभावित होना
(B) असंभव प्रयास करना
(C) हृदय परिवर्तन होना
(D) अंधानुकरण करना
ANSWER ⇒ D |
32. का बरखा जब कृषि सुखाने ।
(A) जो खेती नहीं करता, उसे वर्षा की क्या जरूरत
(B) कृषि के सूख जाने पर भी वर्षा आवश्यक
(C) हानि हो जाने के बाद हर उपाय निरर्थक
(D) साधनों की व्यवस्था पहले करो।
ANSWER ⇒ C |
निर्देश : (प्रश्न 33 से 34 तक)
नीचे दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अन्तिम वाक्यों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गई है। इनके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व अक्षर दिए गए हैं ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है, इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
33.1. साहस और आत्मविश्वास के साथ जीना ही सच्चा जीवन है
य. ऐसे व्यक्ति के सामने पहाड़ भी अपना सिर झुका लेते हैं।
र. एक बार असफल होने पर भी नई उमंग, नए विश्वास व नए साहस से फिर प्रयत्न करता है ।
ल. और दुराशा उसके पास तक नहीं फटकती
व. साहसी व्यक्ति कभी भी अपना कर्म नहीं छोड़ता
6. ऐसे व्यक्ति ही अपने राष्ट्र व समाज के नेता होते हैं।
(A) ल य र व
(B) य व ल र
(C) व र य ल
(D) र ल व यो
ANSWER ⇒ C |
34. 1. मानस-सिंधु में उठने बाली स्मृति तरंगें
य. जो कभी हमारे थे
र. पर वे अपनी मूक भाषा में एक संदेश हमें दे जाती है
ल. और उन क्षणों को
व. काल के विषम तट से टकराकर विलीन भले ही हो जाएँ
6. पुनर्जीवित-सा कर जाती हैं ।
(A) ल य र व
(B) र ल व या
(C) व र ल य
(D) य व र ल
ANSWER ⇒ C |
निर्देश : (प्रश्न 35 से 37 तक)
नीचे दिए गए वाक्यों में कछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं, त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) में से उत्तर चुनिए । यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले विकल्प को चुनिए ।
35. प्राणवायु पर नियन्त्रण करने की/
(A) विधा को जानने वाला शरीर और मन की/
(B) प्रत्येक क्रिया पर नियन्त्रण रख सकने की क्षमता से सुसम्पन्न हो जाता है।/
(C) कोई त्रुटि नहीं/
(D)
ANSWER ⇒ C |
ssc gd question paper 2021 in hindi pdf
36. उसका व्यक्तित्व आकर्षक है/
(A) वह मधुर भाषी है।/
(B) और उसकी जिह्वा पर तो लक्ष्मी निवास करती है/
(C) कोई त्रुटि नहीं/
(D)
ANSWER ⇒ C |
37. छायावादी कवि श्री महादेवी वर्मा ने/
(A) केवल काव्य की रचना नहीं की/
(B) वे सफल गद्य-लेखिका भी थीं/
(C) कोई त्रुटि नहीं/
(D)
ANSWER ⇒ A |
निर्देश: (प्रश्न 38 से 40 तक)
नीचे दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं । उपयुक्त विकल्प चुनिए
38. शिव का तांडव भी उतना ही मनोहारी है जितना की …………
(A) रास
(B) महारास
(C) लास्य
(D) उल्लास
ANSWER ⇒ C |
39. सभी भारतीय भगवद्गीता के …………….. से परिचित है ।
(A) गुणगान
(B) महात्म्य
(C) नैरात्म्य
(D) अभिज्ञान
ANSWER ⇒ B |
ssc gd practice set book in hindi pdf download
40. ……….. का नाम जीवन है और स्थिरता का मृत्यु ।
(A) स्थिति
(B) गतिशीलता
(C) नियति
(D) सुमति
ANSWER ⇒ B |
41.नीचे दिए गए वाक्य में रिक्त-स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में मोटे शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं । उचित विकल्प का चयन कीजिए। मोहन की कविता मौलिक न होकर ………….. है।
(A) अमूल्य
(B) अनमोल
(C) काल्पनिक
(D) अनुदित
ANSWER ⇒ B |
निर्देश : (प्रश्न 42 से 43 तक)
निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द छाँटिए
42.कृत्रिम
(A) स्वाभाविक
(B) असली
(C) प्राकृतिक
(D) निर्मित
ANSWER ⇒ C |
43. आयोजन
(A) योजन
(B) विघटन
(C) वियोजन
(D) नियोजन
ANSWER ⇒ C |
निर्देश (44-48):
दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए।
जीवन में सफलता और विफलता मन के कारण मिलती है। मन की दृढ़संकल्प शक्ति निरंतर कार्य में जुटाए रखती है। इससे बहुधा सफलता मिल जाती है। मन की …(94)… जब कार्य करने के दौरान ही व्यक्ति को निर्बल बना
देती है, उसमें निराशा का संचार कर देती है तो …(95)… में असफलता ही हाथ लगती है। जब कभी भी कार्य करते हुए व्यक्ति का तन …(96)… हो जाता है, बुद्धि भी हार मान जाती है, तब मन की …(97)… शक्ति तन में अपार ताकत जगा देती है, बुद्धि को भी प्रखर बना देती है कार्य क्षेत्र में …(98)… प्राप्त हो जाती है।
44.
(A) अबोधता
(B) निष्प्राणता
(C) दुर्बलता
(D) कोमलता
ANSWER ⇒ C |
SSC GD Constable Model Question Paper 2021 Pdf
45.
(A) परिमाण
(B) परिणाम
(C) सप्रमाण
(D) प्रमाण
ANSWER ⇒ B |
46.
(A) शिथिल
(B) क्रियाशील
(C) गतिशील
(D) तेज
ANSWER ⇒ A |
SSC GD Practice Set PDF In Hindi Question And Answer
47.
(A) संकल्प
(B) भ्रमित
(C) विकल्प
(D) अराजक
ANSWER ⇒ A |
48.
(A) गहनता
(B) ऊर्जा
(C) विजय
(D) पराजय
ANSWER ⇒ C |
निर्देश : (49 से 50 तक)
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें और इसके लिए दिए गए चार विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें।
49. लिपि किसे कहते हैं?
(A) भाषा के लिखित रूप को
(B) किसी भी लिखित भाषा को
(C) भाषा को लिखित रूप में व्यक्त करने के लिए चिह्नों की व्यवस्था को
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER ⇒ C |
ssc gd question paper in hindi
50. किस अपभ्रंश को ‘अवहट्ट’ के नाम से जाना जाता है?
(A) प्राचीन अपभ्रंश
(B) मध्यकालीन अपभ्रंश
(C) उत्तरकालीन अपभ्रंश
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER ⇒ C |
SSC GD Constable Questions And Answers
SSC GD Constable | ||
1. | Practice SET – 1 | Click Here |
2. | Practice SET – 2 | Click Here |
3. | Practice SET – 3 | Click Here |
4. | Practice SET – 4 | Click Here |
5. | Practice SET – 5 | Click Here |
More Exams Practice Set |
- SSC GD Constable Previous Year Question Papers Download PDF
- SSC GD Question Paper 2021 In Hindi – एसएससी जीडी प्रश्न पत्र 2021 हिंदी में, SSC GD Constable Exam Questions And Answers PDF Download.
- Bihar Police Daroga Objective Question And Answer 2021 – बिहार पुलिस दरोगा ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर 2021, Bihar Police SI & Sergeant Important Questions with Answer PDF Download….
- Bihar Police Daroga Objective Question And Answer 2021 – बिहार पुलिस दरोगा ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर 2021, Bihar Police SI & Sergeant Important Questions with Answer PDF Download….
My Other Educational Websites | ||
1. | Exam Galaxy | 10th Exam Objective And Subjective Questions |
2. | Target Board | 12th Exam Objective And Subjective Questions |
3. | All Board Exams | Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions |
SSC GD Practice Set PDF In Hindi Question And Answer