Bihar SI Questions With Answer 2021 - उप निरीक्षक पिछले वर्ष प्रश्न पेपर पीडीएफ, Sub Inspector Previous Year Question Paper PDF.
BPSC Daroga ( SI )

Bihar SI Questions With Answer 2021 – उप निरीक्षक पिछले वर्ष प्रश्न पेपर पीडीएफ, Sub Inspector Previous Year Question Paper PDF.

Bihar SI Questions With Answer 2021 – उप निरीक्षक पिछले वर्ष प्रश्न पेपर पीडीएफ, Sub Inspector Previous Year Question Paper PDF.

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का 27वाँ अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?

(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) राँची
(D) बाँकीपुर

Answer ⇒ D

2. ‘मद्रास महाजन सभा’ की स्थापना की गई, वर्ष

(A) 1880 में
(B) 1881 में
(C) 1882 में
(D) 1884 में

Answer ⇒ D

3.भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया ?

(A) 52
(B) 62
(C) 72
(D) 82

Answer ⇒ C

4. स्वतन्त्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल थे

(A) राज गोपालाचारी
(B) सुरिन्दर नाथ
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) बी० आर० अम्बेडकर

Answer ⇒ A

5. नेशनल काउन्सिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई ?

(A) 15 अगस्त, 1903
(B) 15 अगस्त, 1904
(C) 15 अगस्त, 1905
(D) 15 अगस्त, 1906

Answer ⇒ D

6.असहयोग आन्दोलन शुरू किया गया, वर्ष

(A) 1918 में
(B) 1920 में
(C) 1921 में
(D) 1922 में

Answer ⇒ B

7. मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट

(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का आधार बनी
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का आधार बनी

Answer ⇒ C

8. ‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से इनमें से कौन मशहूर थे ?

(A) राजगुरु
(B) भगत सिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) उधम सिंह

Answer ⇒ C

9. गाँधी-इरविन समझौता हुआ था ?

(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1932 में
(D) 1933 में

Answer ⇒ B

Bihar SI Questions With Answer 2021 

10. निम्न में से कौन-सा गोलमेज सम्मेलन १.33 1932 ई० में हुआ था ?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Answer ⇒ C

11. ‘अभिनव भारत’ से कौन सम्बन्धित थे ?

(A) वी० डी० सावरकर
(B) सी० आर० दास
(C) बी० जी० तिलक
(D) एस० सी० बोस

Answer ⇒ A

12. ‘करो या मरो’ का सम्बन्ध किस आन्दोलन से

(A) डांडी
(B) असहयोग
(C) खिलाफत
(D) भारत छोड़ो

Answer ⇒ D

13. किसके प्रयत्नों से बिहार प्रान्तीय काँग्रेस का दूसरा अधिवेशन हुआ ?

(A) जी० के० गोखले
(B) श्री दीपनारायण सिंह
(C) श्री कृष्ण सिंह
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Answer ⇒ B

14. “स्वराज मेरा जन्म-सिद्ध अधिकार है, मैं इसे पाकर रहूँगा ।” किसने कहा ?

(A) एम० के० गाँधी
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) सरदार भगत सिंह

Answer ⇒ C

15. हजारीबाग में बिहारी स्टूडेन्ट्स कॉन्फरेंस का सोलहवाँ अधिवेशन हुआ

(A) 1921 में
(B) 1922 में
(C) 1923 में
(D) 1924 में

Answer ⇒ A

16. बिहार के प्रमुख समाचार-पत्र ‘बिहारी’ के सम्पादक थे

(A) बाबू जी० प्रसाद
(B) बाबू राम प्रसाद
(C) बाबू गोपाल प्रसाद
(D) बाबू माहेश्वर प्रसाद

Answer ⇒ D

17. राजकुमार शुक्ला किस गाँव के निवासी थे ?

(A) मुरली भरहवा के
(B) मुरली भीत के
(C) मुरली धीर के
(D) मुरली खेर के

Answer ⇒ A

18. क्रिकेट के खेल में, दो विकेट के सेट होते हैं

(A) 18 गज की दूरी पर
(B) 20 गज की दूरी पर
(C) 22 गज की दूरी पर
(D) 24 गज की दूरी पर

Answer ⇒ C

19. कुंवर सिंह राजा थे

(A) हमीरपुर के
(B) धीरपुर के
(C) जगदीशपुर के
(D) रामपुर के

Answer ⇒ C

उप निरीक्षक पिछले वर्ष प्रश्न पेपर पीडीएफ

20. लॉर्ड सिन्हा ने 1921 ई० में कहाँ के गवर्नर पद से त्यागपत्र दिया था ?

(A) बिहार-उड़ीसा
(B) बंगाल
(C) पंजाब
(D) मद्रास

Answer ⇒ A

21. किस राज्य या संघ राज्य क्षेत्र की एक अधिकारिक भाषा फ्रेंच है ?

(A) गोवा
(B) लक्षद्वीप
(C) पांडिचेरी
(D) दीव और दमन

Answer ⇒ C

22. अशोक मेहता समिति ने निम्नलिखित की सिफारिश की

(A) पंचायती राज की त्रि-स्तरीय सरकार
(B) पंचायती राज की द्वि-स्तरीय सरकार
(C) पंचायती राज की एकल-स्तरीय सरकार
(D) पंचायती राज की बहु-स्तरीय सरकार

Answer ⇒ B

23. ‘चल योजना’ (Rolling Plan) के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें

I. चालू वर्ष के लिए एक योजना, जिसमें वार्षिक बजट शामिल होता है
II. एक योजना जो 3, 4 या 5 वर्षों के लिए निर्धारित होती है
III. यह अर्थव्यवस्था की आवश्यकतानुसार प्रति वर्ष संशोधित होती है
IV. 10,15 अथवा 20 वर्षों के लिए एक सापेक्ष योजना

उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं ?

(A) तथा II
(B) I तथा III
(C) II तथा III
(D) I, II, III तथा IV

Answer ⇒ B

24. डेसीबेल को …………. में अभिहीत किया जाता है।

(A) वोल्टेज लेवल
(B) पॉवर रेशो
(C) करेंट लेबल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

25. पटना अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निम्नलिखित से सीधे जुड़ा हुआ है

(A) काठमाण्डु (नेपाल), नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, लखनऊ, वाराणसी एवं राँची
(B) बेंगलुरु, हैदराबाद एवं ढाका
(C) इस्लामाबाद, ढाका एवं बेंगलुरु
(D) वाशिंगटन, ढाका एवं चेन्नई 2

Answer ⇒ A

26. बिहार में निम्नलिखित के द्वारा विमान सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं

(A) केवल इण्डियन एयरलाइंस
(B) केवल सहारा एयरलाइंस
(C) केवल रॉयल नेपाल एयरलाइंस
(D) इण्डियन एयरलाइंस, सहारा एयरलाइंस
एवं रॉयल नेपाल एयरलाइंस

Answer ⇒ D

27. ‘तकला मकान’ मरुस्थल किस देश में स्थित

(A) कजाकिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान
(C) उजबेकिस्तान
(D) चीन

Answer ⇒ D

28. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जनसंधि जोड़ती है ?

(A) बाब-अल-मनदेव
(B) होरमूज
(C) बोसपोरस
(D) मलक्का

Answer ⇒ A

29. ‘नाईन्टी ईस्ट रिज’ कहाँ पर स्थित है ?

(A) प्रशान्त महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अन्ध महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

Answer ⇒ B

Sub Inspector Previous Year Question Paper PDF

30. कौन-सा महत्वपूर्ण मानव अधिकार भारत के संविधान के अनुच्छेद-21 में सुरक्षित है ?

(A) समानता का अधिकार
(B) धर्म की स्वतंत्रता के लिए अधिकार
(C) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अधिकार
(D) जीवन और स्वतंत्रता के लिए अधिकार

Answer ⇒ D

31. सौर विकिरण निम्न में से किस परास में दिखता है ?

(A) 100 – 400 nm
(B) 400 – 700 nm
(C)740 – 10000 nm
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

32. पौधे, जो नमक-युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं ?

(A) जिरोफाइट
(B) हाइड्रोफाइट
(C) हैलोफाइट
(D) सक्यूलेन्ट

Answer ⇒ C

33. पर्यावरण किससे बनता है ?

(A) जीवीय घटकों से
(B) भू-आकृतिक घटकों से
(C) अजैव घटकों से
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

34. संवहनी (वैस्कुलर) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है ? 6

(A) फ्लोएम टिशू
(B) पैरेनकाइमा टिशू
(C) मेरिस्टेम
(D) जाइलम टिशू

Answer ⇒ D

35. पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है ?

(A) तनाव
(B) शाखा
(C) पर्ण
(D) जड़

Answer ⇒ C

36. खनिज (मिनरल) क्या है ?

(A) द्रव
(B) अकार्बनिक ठोस
(C) गैस
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

37. सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) प्रणाली का कार्य
(B) प्रणाली का विकास
(C) प्रणाली की स्वपोषी क्रिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

38. जिनेटिक्स निम्न में से किसका अध्ययन है ?

(A) मेण्डेल का नियम
(B) जैव विकास
(C) डी० एन० ए० संरचना
(D) आनुवंशिकता और विचरण

Answer ⇒ D

39. मेण्डेल के आनुवंशिकता का सिद्धान्त किस पर आधारित है ?

(A) कायिक जनन
(B) अलैंगिक जनन
(C) लैंगिक जनन
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ C

bihar daroga question paper 2019 pdf download in hindi

40. निम्न में से एक है जिसमें ‘गायत्री मंत्र’ समाहित है

(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) उपनिषद्
(D) अरण्यक

Answer ⇒ A

41. दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा कण मिलता है ?

(A) बालू कण
(B) चिकना कण
(C) पांशु कण
(D) सभी प्रकार के कण

Answer ⇒ D

42. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न में से किसमें मिलता है ?

(A) खनिज यौगिक
(B) खनिज मिश्रण
(C) प्राकृत तत्त्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

43. ‘सैक्रेड बुक्स ऑफ द ईस्ट’ को किस प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान ने लिखा है ?

(A) मैक्स मूलर
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) विलियम जोन्स .
(D) लाला लाजपत राय

Answer ⇒ A

44. किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है ?

(A) चिकनी मिट्टी
(B) पांशु मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लोम मिट्टी

Answer ⇒ A

45. प्रकाश-संश्लेषण होता है

(A) न्यूक्लिअस में
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) क्लोरोप्लास्ट में
(D) परऑक्सीसोम में

Answer ⇒ C

46. ‘एम्फीबिया’ बताता है

(A) बहुत तेजी से चलने वाली नावों को
(B) केवल जल में ही रह सकने वाले पशुओं को
(C) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को
(D) जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को

Answer ⇒ D

47. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमण्डल का भाग नहीं है ?

(A) क्षुद्र ग्रह
(B) धूमकेतु
(C) ग्रह
(D) निहारिका

Answer ⇒ D

48. खाने का नमक (NaCl) किससे बनता है ?

(A) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
(B) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
(C) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से
(D) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से

Answer ⇒ B

49. निम्न स्मारकों में से कौन-सी एक गुंबज है जिसे दुनिया में सबसे बड़ा कहा जाता है ?

(A) शेरशाह का कब्र, सासाराम
(B) जामा मस्जिद, दिल्ली
(C) ग्यास-उद-दिन तुगलक का मकबरा, दिल्ली
(D) गोल गुम्बज, बीजापुर

Answer ⇒ D

bihar daroga mains question paper in hindi pdf 2020

50. अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है

(A) 25 ppt
(B) 35 ppt
(C) 45 ppt
(D) 55 ppt

Answer ⇒ B

51. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है ?

(A) केनबरा
(B) सिडनी
(C) वेलिंगटन
(D) रियाद

Answer ⇒ B

52. ‘ड्यूरड कप’ किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) फुटबॉल
(B) पोलो
(C) किक्रेट
(D) हॉकी

Answer ⇒ A

53.’2G स्पेक्ट्रम’ में अक्षर ‘G’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त है ?

(A) ग्लोबल
(B) गवर्नमेन्ट
(C) जेनरेशन
(D) गूगल

Answer ⇒ C

54. राज्य सभा में होते हैं

(A)280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं
(B) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं
(C) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत ___ के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं
(D) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं

Answer ⇒ C

55. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि

(A) काँग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(C) यह एक शुभ दिन था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ A

56. ‘लोक लेखा समिति’ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है

(A) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को
(B) लोकसभा के स्पीकर को
(C) संसदीय मामलों के मंत्री को
(D) भारत के राष्ट्रपति को

Answer ⇒ B

57. ‘साइमन कमीशन’ पहली बार भारत आया था

(A) 1926 ई० में
(B) 1928 ई० में
(C) 1939 ई० में
(D) 1942 ई० में

Answer ⇒ B

58. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है ?

(A) संवैधानिक निराकरण का अधिकार
(B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(C) देश के किसी भाग में घूमने एवं बसने की स्वतंत्रता
(D) सम्पत्ति अर्जित करने की स्वतंत्रता

Answer ⇒ A

59. ‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है

(A) ऊतकों में एन्जाइम के निर्माण में
(B) उपापचय में आवेजक के रूप में
(C) रोगों से रक्षा करने में
(D) पाचन क्रिया में

Answer ⇒ D

bihar daroga previous year question paper pdf in hindi

60. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ की घोषणा की जा सकती है ?

(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-370
(C) अनुच्छेद-371
(D) अनुच्छेद-395

Answer ⇒ A

61. भविष्य का ईंधन कौन-सा है ?

(A) इथेनॉल
(B) हाइड्रोजन
(C) मीथेन
(D) प्राकृतिक गैसें

Answer ⇒ B

62. राज्य सरकारों का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ?

(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) अध्यक्ष
(D) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश

Answer ⇒ B

63. निम्न में से कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है ?

(A) फतेहपुर
(B) भागलपुर
(C) उत्तरकाशी
(D) कानपुर

Answer ⇒ C

64. वापस पुराने दिनों में, किसे भारत के गवर्नर के रूप में चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा पछाड़ दिया गया था ? .

(A) प्तोलेमेय
(B) पत्रोक्लेस
(C) चंद्रगुप्त
(D) सेल्यूकस

Answer ⇒ D

65. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घण्टा आगे है, अतः यह स्थित है

(A) 30° पश्चिम देशान्तर पर
(B) 30° पूर्व देशान्तर पर
(C) 28° पूर्व देशान्तर पर
(D) 28° पश्चिम देशान्तर पर

Answer ⇒ B

66. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) हेग
(B) न्यूयार्क
(C) जेनेवा
(D) पेरिस

Answer ⇒ A

67. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है ?

(A) समाजवादी
(B) गाँधीवादी
(C) मिश्रित
(D) स्वतंत्र

Answer ⇒ C

68. ‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘दूत डाक सेवा’ का आरम्भ कब किया ?

(A) 1988 ई०
(B) 1987 ई०
(C) 1989 ई०
(D) 1986 ई०

Answer ⇒ D

69. कौन-सा दिन ‘डायबिटीज दिवस’ के रूप में जाना जाता है ?

(A) 14 फरवरी
(B) 14 मई र
(C) 14 सितम्बर
(D) 14 नवम्बर

Answer ⇒ D

bihar daroga question paper 2020 pdf download

70. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी

(A) खोखली होती है
(B) सरन्ध्री होती है
(C) ठोस होती है
(D) कीलक होती है

Answer ⇒ A

71. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) पर स्थित नहीं है ?

(A) औरंगाबाद
(B) सासाराम
(C) मोहनिया
(D) पटना

Answer ⇒ D

72. काँग्रेस ने ‘स्वराज’ प्रस्ताव वर्ष 1905 में पारित किया । प्रस्ताव का उद्देश्य था

(A) अपने लिए संविधान बनाने का अधिकार, परन्तु ऐसा नहीं हुआ
(B) स्व-शासन सुनिश्चित करना
(C) उत्तरदायी सरकार
(D) स्वयं की सरकार

Answer ⇒ B

73. प्रान्तीय सरकारों का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत किया गया था ?

(A) 1935 का अधिनियम
(B) 1932 का अधिनियम
(C) 1936 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम

Answer ⇒ A

74. भारतीय संविधान में शामिल हैं

(A) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 सूचियाँ
(B) 371 अनुच्छेद, 21 भाग एवं 11 सूचियाँ
(C) 372 अनुच्छेद, 20 भाग एवं 7 सूचियाँ
(D) 381 अनुच्छेद, 23 भाग एवं 8 सूचियाँ

Answer ⇒ A

75. प्रकाश के अपवर्तन का निम्नलिखित में से कौन-सा कारक उत्तरदायी है ?

(A) प्रकाशीय घनत्व
(B) प्रकाश की आवृत्ति
(C) मध्य का आपतन कोण
(D) द्रव्यमान घनत्व

Answer ⇒ D

76. विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है

(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस

Answer ⇒ C

77. वलन-क्रिया किसका परिणाम है ?

(A) महादेशजनक बल
(B) भूविक्षेपीय (कॉरिऑलिस) बल
(C) पर्वत-निर्माणकारी बल
(D) बहिर्जात बल

Answer ⇒ C

78.अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परन्तु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है

(A) उनकी ऊँचाई में भिन्नता
(B) उनकी समुद्र से दूरी
(C) शिमला में बर्फबारी
(D) अमृतसर में प्रदूषण

Answer ⇒ A

79. अंटार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केन्द्र का नाम है

(A) भारती
(B) स्वागतम
(C) हिन्दुस्तान
(D) मैत्री

Answer ⇒ A

bihar si question paper 2018 pdf

80. भारतीय कोयला उद्योग की निम्नलिखित समस्याओं पर विचार करें

I.निम्न कोटि का कोयला एवं कोयला संचलन में बाधा
II. धुलाई संस्थानों की उपयोग क्षमता में कमी
III. कोकिंग कोयला के आयात पर बढ़ती निर्भरता
IV. कार्य संचालन कीमतें

उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं ?

(A) II, III तथा IV
(B) I, II, III तथा IV
(C) I, III तथा IV
(D) I, II तथा III

Answer ⇒ B

81. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बन्दगाह है ?

(A) सिकन्दरिया
(B) लोथल
(C) महास्थानगढ़
(D) नागपट्टनम

Answer ⇒ B

82. गुप्त सम्राट, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया, थे

(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) स्कन्दगुप्त
(D) रामगुप्त

Answer ⇒ C

83. कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है ?

(A) अर्थशास्त्र
(B) इण्डिका
(C) पुराण
(D) राजतरंगिणी

Answer ⇒ D

84. किस अभिलेख में रुद्रदमन प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं ?

(A) जूनागढ़
(B) भीतरी
(C) नासिक
(D) साँची

Answer ⇒ A

85. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था ? .

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन

Answer ⇒ A

86. अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था ?

(A) मौर्य
(B) हर्यक
(C) नन्द
(D) गुप्त

Answer ⇒ B

87. निम्नलिखित में से किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था ?

(A) बहलोल लोदी
(B) शेरशाह
(C) हुमायूँ
(D) अकबर

Answer ⇒ D

88. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-सफा’ क्या था ?

(A) एक दानशाला
(B) एक खैराती अस्पताल
(C) एक पुस्तकालय
(D) तीर्थयात्रियों के लिए एक अतिथि-गृह

Answer ⇒ B

89. स्थायी बन्दोबस्त’ किसके साथ किया गया ?

(A) जमीन्दारों के साथ
(B) ग्रामीण समुदायों के साथ र
(C) मुकद्दमों के साथ
(D) किसानों के साथ

Answer ⇒ A

bihar daroga question bank book pdf

90. ‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) आत्माराम पाण्डुरंग
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) रासबिहारी घोष

Answer ⇒ A

91.भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे?

(A) बालगंगाधर तिलक
(B) दयानन्द सरस्वती
(C) श्रद्धानन्द
(D) राजा राममोहन राय

Answer ⇒ D

92. ‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की ?

(A) तिलक एवं चित्तरंजन दास
(B) गाँधी एवं मोतीलाल नेहरू
(C) गाँधी एवं बालगंगाधर तिलक
(D) चित्तरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू

Answer ⇒ D

93. ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की ?

(A) मैडम एच० पी० ब्लावेट्स्की
(B) राजा राममोहन राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) स्वामी विवेकानन्द

Answer ⇒ A

94. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक बालगंगाधर तिलक ने लिखी है ?

(A) इण्डिया इन ट्रान्जिशन
(B) गीता रहस्य
(C) गोखले-माई पॉलिटिकल गुरु
(D) डिस्कवरी ऑफ इण्डिया

Answer ⇒ B

95. तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है, जब भाप गुजरती है ऊपर से

(A) एल्युमिनियम के
(B) ताँबे के
(C) कार्बन के
(D) लोहे के

Answer ⇒ A

96. 50 लीटर पानी रखने के लिए उस बेलनाकार ..: बर्तन की ऊँचाई ज्ञात करें जिसका क्रॉस सेक्शनल क्षेत्रफल 100 सेमी है.?

(A) 2 मी.
(B) 5 मी.
(C) 3 मी.
(D) 2.5 मी.

Answer ⇒ B

97. किसी आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई से दोगुनी है । अगर इसकी परिधि 360 सेमी. है तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात करें।

(A) 7200 सेमी.2
(B) 6300 सेमी.2
(C) 1800 सेमी.2
(D) 5400 सेमी.2

Answer ⇒ A

98. किसी समान का क्रय मूल्य 1200 रु. है, __ अगर इसे 1100 रु. में बेचा गया तो प्रतिशत हानि की गणना करें।

(A) 16  2/3%
(B) 12  3/4%
(C) 14%
(D) 15%

Answer ⇒ A

99. माँ-बेटे की औसत उम्र 45 वर्ष है । अगर बेटी की भी उम्र शामिल कर ली जाए तो तीनों की औसत उम्र 35 हो जाएगी । बेटी की उम्र पता करें ।

(A) 15 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Answer ⇒ A

100. एक खिड़की का 0.28 भाग काले रंग से और 0.33 भाग लाल रंग से रंगा गया है । खिड़की – के कितने प्रतिशत भाग की रंगाई नहीं हुई

(A) 0.61%
(C) 30.5%
(B) 0.39%
(D) 39%

Answer ⇒ D

Bihar Police SI objective question and answer 2021 

Bihar Police ( Sub Inspector )
11. Practice SET – 11 Click Here
12. Practice SET – 12 Click Here
13. Practice SET – 13 Click Here
14. Practice SET – 14 Click Here
15 Practice SET – 15 Click Here
16. Practice SET – 16 Click Here

More Exams Practice Set 


My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Competitive Exam Objective Questions & Answer
C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *