Bihar Police SI Mains Question Paper PDF Download 2021 – बिहार पुलिस एसआई मेन्स प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड 2021, Sub Inspector Previous Year Question Paper PDF.

Bihar Police SI Mains Question Paper PDF Download 2021 – बिहार पुलिस एसआई मेन्स प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड 2021, Sub Inspector Previous Year Question Paper PDF.


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1937 ई० का अधिवेशन बिहार के इस शहर में हुआ

(A) हरिपुरा
(B) पटना
(C) राँची
(D) फैजपुर

Answer ⇒ D

2.त्रावणकोर में कांग्रेस ने त्रावणकोर राज्य के जिस दीवान की स्वेच्छाचारी सरकार के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आन्दोलन आरम्भ किया था, वे थे

(A)    सी० पी० रामास्वामी अय्यर
(B)    जे० कृष्णस्वामी
(C)   पी० के० वारियर
(D)   भास्करन नायर

Answer ⇒ A

3.सत्ता हस्तान्तरण के समय निम्नलिखित राज्यों में से एक में कांग्रेस दल का पूर्ण विकसित संगठन था

(A) हैदराबाद
(B) अवध
(C) मैसूर
(D) जूनागढ़

Answer ⇒ C

4. सन् 1930 में कांग्रेस का सविनय अवज्ञा आंदोलन इतना सफल हुआ कि निम्नलिखित शहरों में से एक में अंग्रेजी राज के चिह्न कई महीनों तक गायब से हो गए थे

(A) पटना
(B) साहिबगंज
(C) बढ़ही
(D) फैजपुर

Answer ⇒ C

5. ‘झण्डा गीत’ किसने लिखा है ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) श्यामलाल पार्षद

Answer ⇒ D

6. 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र-उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था-

(A) उत्पादन की गुणवत्ता में कमी
(B) कच्चे माल की अनुपलब्धता
(C) ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तट कर
(D) कारीगरों की अनुपलब्धता

Answer ⇒ C

7. किस घटना के कारण गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन वापस लिया था ?

(A) काकोरी काण्ड
(B) चौरी-चौरा काण्ड
(C) जलियाँवाला बाग काण्ड
(D) मुजफ्फरपुर काण्ड

Answer ⇒ B

8. ‘सर्वोदय’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) विनोबा भावे
(D) जयप्रकाश नारायण

Answer ⇒ A

9. पूना समझौते का उद्देश्य था

(A) हिन्दू-मुस्लिम एकता
(B) दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देना
(C) राजाओं को विशेषाधिकार देना
(D) द्वैध शासन (Dyarchy) पर पुनर्विचार करना

Answer ⇒ B

Bihar Police SI Mains Question Paper PDF Download 2021

10. अंग्रेजी द्वारा भारतीयों को 1947 ई० में सत्ता हस्तान्तरित किए जाने के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ?

(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) जे० बी० कृपलानी

Answer ⇒ D

11. बंगाल 1905 ई० में विभाजित हुआ, जिसके विरोध के फलस्वरूप यह दुबारा विभाजित हुआ

(A) 1906 ई० में
(B) 1916 ई० में
(C) 1911 ई० में
(D) 1909 ई० में

Answer ⇒ C

12. निम्नलिखित में से एक ने युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब में गदर के विरुद्ध इस्तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था

(A) लॉर्ड कारमाइकल
(B) सर रेजिनाल्ड ऊडॉक
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लार्ड विलियम बैटिंक

Answer ⇒ C

13. अमृतसर के जलियाँवाला बाग में भीड़ (Crowd) का दमन हुआ

(A) 1 जून, 1918
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 14 अप्रैल, 1920
(D) 6 जुलाई, 1921

Answer ⇒ B

14. लंदन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन की असफलता इनकी छत्रछाया (Back drop) में हुआ

(A) इमरसन-गाँधी समझौता
(B) हैले-गाँधी समझौता
(C) इर्विन-गाँधी समझौता
(D) गाँधी-साइमन समझौता

Answer ⇒ C

15. सन् 1932 में निम्नलिखित में से एक आदेश पारित करके अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को गैर-कानूनी करार दे दिया गया था, वह आदेश है

(A) गैर-कानूनी संघ अध्यादेश
(B) शांति कानून का उल्लंघन
(C) कार्यपालक अधिकार अध्यादेश
(D) वायसराय का विशेष आदेश

Answer ⇒ A

16. स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी के करीबी अंग्रेज मित्र थे-

(A) रेवरण्ड थॉमस मूर या
(B) ए० ओ० ह्यूम का कमेव
(C) रेवरण्ड चार्ली एन्ड्रयूज
(D) विलियम वावेल

Answer ⇒ C

17. प्रथम भारतीय जिन्होंने स्वाधीन भारत में गवर्नर जनरल का पदभार ग्रहण किया, थे

(A) जमनालाल बजाज
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) एम० ए० अंसारी

Answer ⇒ B

18. इलाहाबाद में संपन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक (अप्रैल-मई 1947) में, निम्नलिखित सदस्यों में से एक सदस्य भारत के नाजीवाद, फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रुख के कारण जापान के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सक्षम हुए, वे थे

(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) सरोजिनी नायडू
(C) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(D) पं० जवाहरलाल नेहरू

Answer ⇒ D

19. महात्मा गाँधी का मानना था कि द्वितीय विश्वयुद्ध में भागीदारी से आशय निम्नलिखित सिद्धान्त का उल्लंघन होगा

(A) न्याय (Justice)
(B) समानता (Equity)
(C) समाजवाद (Socialism)
(D) अहिंसा (Non-violence)

Answer ⇒ A

बिहार पुलिस एसआई मेन्स प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड 2021

20. भारत अवस्थित (Located) है

(A) अक्षांश 8° 4′ दक्षिण से 37°6′ उत्तर तथा देशांतर 68° 7′ पश्चिम से 97°25′ पूर्व के मध्य
(B) अक्षांश 8° 4′ उत्तर से 37°6′ दक्षिण तथा देशांतर 68° 7′ पूर्व से 97° 25′ पश्चिम के मध्य
(C) अक्षांश 8° 4′ उत्तर से 37°6′ उत्तर तथा देशांतर 68° 7′ पूर्व से 97° 25′ पूर्व के यी मध्य
(D) अक्षांश 8° 4′ दक्षिण से 37°6′ दक्षिण तथा देशांतर 68° 7′ पश्चिम से 97°25′ पश्चिम के मध्य

Answer ⇒ C

21. हिमालय से काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं

(A) सतलज, सिन्धु, गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु
(C) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा
(D) सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुना

Answer ⇒ B

22. ‘साल्क’ वैक्सीन का इस्तेमाल किससे सुरक्षा पाने के लिए होता है ?

(A) स्मॉल पॉक्स
(B) पोलियो
(C) रेबीज
(D) मीसल्स

Answer ⇒ B

23. भारत में ताम्र–स्वर्ण-लौह-कोयला निम्नलिखित में से किस वर्ग के स्थानों से क्रमबद्ध हैं ?

(A) क्षेत्री-कोलार-कुद्रेमुख-झरिया
(B) कोलार-क्षेत्री-कुद्रेमुख-झरिया
(C) झरिया-कोलार-कुद्रेमुख-क्षेत्री
(D) क्षेत्री-कुद्रेमुख-कोलार-झरिया

Answer ⇒ A

24. नवीनतम पुस्तक ‘मोदीज़ मिदास टच इन फॉरेन पॉलिसी’ के लेखक कौन हैं ?

(A) देवेन्द्र कुमार
(B) सुरेन्द्र कुमार
(C) लोकेश जैन
(D) अखिलेश पांडे

Answer ⇒ B

25. ‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?

(A) अब्दुस समद
(B) मंसूर अली
(C) मीर सैयद अली
(D) अबुल हसन

Answer ⇒ A

26. भारत में ‘कोर उद्योग’ (Core Industries) क्या है ?

(A) विद्युत
(B) कोयला
(C) पेट्रोलियम पदार्थ
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

27. विश्व के विशाल वलित (Fold) पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी?

(A) 400
(B) 320
(C) 220
(D) 30

Answer ⇒ D

Bihar Police SI Mains Question Paper PDF Download 2021

28. विश्व के 80 प्रतिशत सक्रिय ज्वालामुखी (Active volcanoes) निम्नलिखित में से किन पेटियों (Belts) में पाए जाते हैं ?

I . अंध महासागरीय पेटी
II. मध्य-महाद्वीपीय पेटी
III. परि-प्रशांत पेटी
IV. हिन्द महासागरीय पेटी

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनें

(A) II और III
(B) I और III
(C) III और IV
(D) I और II

Answer ⇒ A

29. विश्व के विशालतम स्वर्ण क्षेत्र दक्षिण अफ्रीका न की निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणियों में अवस्थित हैं ?

(A) रोगेवेल्डबर्ग
(B) ग्रूट स्वार्टबर्ग
(C) विटवाटर्सरेण्ड
(D) ब्रैकेन्सबर्ग

Answer ⇒ C

Sub Inspector Previous Year Question Paper PDF.

30. विश्व में अधिकतम संभाव्य (Potential) र जलशक्ति वाले कतिपय नदी बेसिन हैं

(A) कांगो, कोलम्बिया, यांग्टिसी
(B) कांगो, अमेजन, नर्मदा
(C) कोलोरेडो, नर्मदा, सेण्ट लारेन्स
(D) नील, अमेजन, ओब

Answer ⇒ A

31. निम्नलिखित में से कौन-से प्रमुख समूहन में हमें विश्व की दो-तिहाई जनसंख्या का मधुमक्खी छत्ते की भांति संकेन्द्रण देखने को मिलता है ?

(A) पूर्वोत्तर संयुक्त राज्य अमरीका
(B) मध्य यूरोप
(C) दक्षिण एवं पूर्व एशिया र
(D) पश्चिमोत्तर यूरोप

Answer ⇒ C

32. UNO के चार्टर पर हस्ताक्षर हुए थे

(A) जिनेवा सम्मेलन में
(B) सान फ्रासिस्को सम्मेलन में
(C) डम्बर्टन ओवस सम्मेलन में
(D) याल्टा सम्मेलन में

Answer ⇒ B

33. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ था ?

(A) दिसम्बर, 1989
(B) अगस्त, 1990
(C) दिसम्बर, 1991
(D) जनवरी, 1994

Answer ⇒ C

34. संयुक्त राज्य अमरीका के इतिहास में एकमात्र : अनिर्वाचित (Unelected) राष्ट्रपति थे

(A) मुनरो
(B) निक्सन
(C) फोर्ड
(D) कार्टर

Answer ⇒ C

35. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का स्थायी मुख्यालय कहाँ है ?

(A) दी हेग
(B) जिनेवा
(C) मॉस्को
(D) वाशिंगटन

Answer ⇒ A

36. निम्नलिखित में से कार्बन का कौन-सा रूप प्राकृतिक रूप है ?

(A) कोक
(B) चारकोल
(C) एस्फाल्ट
(D) डायमंड

Answer ⇒ D

37. वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति : आवश्यक है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) किसी की भी नहीं

Answer ⇒ C

38. निम्नलिखित में से कौन लगातार दो बार राष्ट्रपति : रहे थे ?

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ० एस० राधाकृष्णन्
(C) डॉ० जाकिर हुसैन
(D) (A) और (B) दोनों

Answer ⇒ A

39. वह कौन-सी सभा है, जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता ?

(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधान सभा
(D) विधान परिषद्

Answer ⇒ B

bihar si practice set pdf

40. लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधि कारी कौन नहीं होता है ?

(A) नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)
(B) एटार्नी जनरल (महान्यायावादी)
(C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
(D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव

Answer ⇒ D

41. भारत के राष्ट्रपति को विशिष्ट केन्द्र-राज्य : राजकोषीय (Fiscal) संबंधों के बारे में सुझाव : किसके द्वारा दिया जाता है ?

(A) वित्त मंत्री
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) योजना आयोग
(D) वित्त आयोग

Answer ⇒ D

42. स्वतंत्रतापूर्व बिहार में समाजवादी विचारधारा के प्रसार का श्रेय जाता है

(A) जयप्रकाश नारायण एवं बी० पी० सिन्हा की पाश्चात्य शिक्षा को
(B) अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी आंदोलन को
(C) कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की क्रांतिकारिता
(D) ब्रिटेन की लेबर पार्टी को

Answer ⇒ C

43.ब्रिटिश राज में बिहार के कृषक वर्गों को निम्नलिखित श्रेणी में रखा जा सकता है

(A) पंचमुखी (Five-fold) वर्गीकरण
(B) चतुर्मुखी (Four-fold) वर्गीकरण
(C) त्रिमुखी (Three-fold) वर्गीकरण
(D) कोई वर्गीकरण नहीं

Answer ⇒ A

44. बिहार के भौतिक विभागों में आप निम्नलिखित में से कौन-सा सम्मिलित नहीं करेंगे ?

(A) छोटानागपुर पठार
(B) उत्तरी गंगा मैदान
(C) दक्षिणी गंगा मैदान
(D) पूर्वी गंगा मैदान

Answer ⇒ D

45. बिहार में निम्न में से कौन-से समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं ?

(A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
(B) कोसी, महानन्दा, कर्मनाशा
(C) गण्डक, कमला, बागमती
(D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

Answer ⇒ C

46. संविधान के 73वें संशोधन का संबंध किससे है ?

(A) नगरपालिका नगर निगम
(B) मकान किराया अधिनियम
(C) पंचायतीराज अधिनियम
(D) सांसदों के वेतन एवं महंगाई भत्ते में वृद्धि

Answer ⇒ C

47. किस संशोधन से ‘समाजवाद’, ‘धर्मनिरपेक्षता और ‘राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डा’ शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गए थे ?

(A) 42वाँ संशोधन
(B) 44वाँ संशोधन
(C) 52वाँ संशोधन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

48. कौन-सा आर्थिक अधिसंरचना (Economic Infrastructure) में नहीं आता है ?

(A) सड़कें
(B) रेलवे
(C) शिक्षा एवं स्वास्थ्य
(D) ऊर्जा

Answer ⇒ C

49. ‘एस्परान्टो’ (Esperanto) क्या है ?

(A) लैटिन अमेरिका का सर्वोच्च पर्वत
(B) स्पेन का बन्दरगाह नगर
(C) एक खेल का नाम
(D) विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा

Answer ⇒ D

platform bihar si practice set pdf

50. किस एकमात्र देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है?

(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

Answer ⇒ B

51. आमतौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाला तार किस पदार्थ का बना होता है ?

(A) टिन
(B) सीसा
(C) निकेल
(D) टिन और सीसे का एक मिश्रधातु

Answer ⇒ D

52.बायोप्सी किस पर की जाती है ?

(A) मृत शरीर से लिए गए टिशू
(B) जीवित शरीर से लिए गए टिशू
(C) वेन से लिए गए रक्त
(D) आर्टरी से लिए गए रक्त

Answer ⇒ B

53. जब एक पत्थर को चाँद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो

(A) इसका द्रव्यमान (Mass) बदल जाएगा
(B) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं
(C) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएँगे
(D) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे

Answer ⇒ B

54. शुष्क बर्फ (Dry Ice) क्या होती है ?

(A) ठोस बर्फ
(B) ठोस कार्बन डाईऑक्साइड का
(C) ठोस अमोनिया
(D) ठोस सल्फर डाईऑक्साइड

Answer ⇒ B

55. पीतल के बर्तनों को कलई करते समय, गरम बर्तन के सफाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ है

(A) अमोनिया का
(B) कार्बन मोनोक्साइड का
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
(D) अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का

Answer ⇒ D

56. जस्ता के एक आयतन भाग (घनत्व 7100 किग्रा०/मीटर) को दो आयतन भाग ताँबा (घनत्व 8900 किग्रा०/मीटर) से मिलाने पर पीतल बनता है। पीतल का घनत्व है

(A) 8000 किग्रा०/मीटर
(B) 8300 किग्रा०/मीटर
(C) 9500 किग्रा०/मीटर
(D) 9800 किग्रा०/मीटर

Answer ⇒ B

57. अल्कोहलिक खमीरन (Fermentation) का का आखिरी उत्पाद (Product) क्या है ? १४

(A) पाइरूविक एसिड
(B) ऐसीटेल्डिहाइड
(C) इथाइल अल्कोहल
(D) फॉर्मिक एसिड

Answer ⇒ C

58. वायु में थोड़ी देर रखने पर, किसी धातु के 7 ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत । जम जाती है। धातु है

(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) निकेल
(D) जस्ता

Answer ⇒ A

59. हाइड्रोक्लोरिक एसिड काँच की बोतल में नहीं रखा जाता, क्योंकि यह अभिक्रिया करता है

(A) दृश्य प्रकाश से
(B) काँच की सोडियम ऑक्साइड से
(C) काँच की एलुमीनियम ऑक्साइड से मक
(D) काँच की सिलिकॉन डाईऑक्साइड से

Answer ⇒ D

bihar daroga previous year question book

60. कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली गैस का नाम है

(A) अमोनिया
(B) ऐसीटिलीन
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) एथिलीन

Answer ⇒ D

61. विस्फोटक ‘नाइट्रोग्लिसरीन’ है एक

(A) नमक
(B) नाइट्रोहाइड्रोकार्बन
(C) सम्मिश्र हाइड्रोकार्बन
(D) एस्टर

Answer ⇒ D

62.जस्ता के एक बर्तन पर विद्युत्-लेपन (Elec troplating) की विधि में

(A) बर्तन को ऋण ध्रुव बनाया जाता है
(B) शुद्ध जस्ता को धन ध्रुव बनाया जाता है
(C) बर्तन को ऋण ध्रुव और शुद्ध जस्ता को 1 धन ध्रुव बनाया जाता है।
(D) बर्तन को धन ध्रुव और जस्ता को ऋण ध्रुव बनाया जाता है

Answer ⇒ C

63. वायु में कौन-सी नोबल गैस नहीं होती ?

(A) हीलियम
(B) नियॉन
(C) आर्गन
(D) रेडॉन

Answer ⇒ D

64. निम्नलिखित में से कौन-सी विटामिन की खून के जमने में आवश्यकता होती है ?

(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन ई
(D) विटामिन के

Answer ⇒ D

65. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन है ?

(A) आर. एन. ए.
(B) इनवर्टेज
(C) इन्सुलिन
(D) एस्कॉर्बिक एसिड

Answer ⇒ C

66. विकास का कारण है

(A) फौसिल (Fossils) पदार्थ
(B) जीने के लिए संघर्ष
(C) पीढ़ी-से-पीढ़ी अनुकूलन
(D) arufa (Inheritance)

Answer ⇒ C

67. 1906 ई० में मिन्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमण्डल ने प्रार्थना की

(A) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचक वर्ग
(B) संयुक्त निर्वाचक वर्ग
(C) हिन्दुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के अकरा लिए
(D) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए

Answer ⇒ A

68. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य में अवशेषी (Vestigial) अंग नहीं है ?

(A) निक्टीटेटिंग परदा (Membrane)
(B) कर्णपालि की कर्णाभ मांसपेशियाँ
(C) सामने वाले चपटे दांत (कृन्तक)
(D) वर्मीफार्म अपेंडिक्स

Answer ⇒ C

69. शक्करों में सबसे मीठी है

(A) फ्रुक्टोज
(B) ग्लूकोज
(C) सक्रोज
(D) लैक्टोज

Answer ⇒ C

edu teria bihar si practice set

70. बिहार ‘महान् धार्मिक केन्द्र’ है

(A) सिखों के लिए
(B) जैनों के लिए
(C) बौद्ध धर्मावलम्बियों के लिए
(D) इन सभी के लिए

Answer ⇒ D

71. झारखण्ड बिहार से कब पृथक् हुआ था ?

(A) 15 नवम्बर, 2000
(B) 25 अगस्त, 1999
(C) 2 अगस्त, 1998
(D) 5 जुलाई, 1997

Answer ⇒ A

72. हिन्द महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संगठन (हिमतक्षेस) के चार्टर पर हस्ताक्षर हुए थे

(A) अप्रैल, 1993 को
(B) मार्च, 1997 को
(C) अप्रैल, 1999 को
(D) मार्च, 2002 को

Answer ⇒ B

73. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया था ?

(A) 15 मई, 1964
(B) 18 मई, 1974
(C) 11 मई, 1989
(D) 13 मई, 1998

Answer ⇒ B

74. सामाजिक अधिसंरचना (Social Infra tructure) में किसे शामिल नहीं किया गया है ?

(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) तार-संचार (दूर-संचार)
(D) आवास

Answer ⇒ C

75. किस राज्य की अन्य देशों से भौगोलिक सीमाएँ नहीं जुड़ी हैं ?

(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) हरियाणा

Answer ⇒ D

76. हाल ही में भारत में ‘पालकी फेस्टिवल’ कहाँ मनाया गया ?

(A) भरतपुर
(B) श्रीनगर
(C) कोयंबटूर
(D) बेंगलुरू

Answer ⇒ D

77. बिहार में महात्मा गाँधी के पूर्व सापेक्ष राष्ट्रीय सक्रियता की अनुपस्थिति इसके अभाव में देखी जा सकती है

(A) एकीकृत समुदाय
(B) चरमपंथी समूह
(C) रचनात्मक क्षेत्रीय अभिजन
(D) वर्चस्वशाली मध्यवर्ग

Answer ⇒ A

78. स्वतंत्रतापूर्व बिहार में निम्नलिखित में से एक वर्चस्वशाली (Dominant) जाति नहीं थी

(A) भूमिहार
(B) राजपूत
(C) कायस्थ
(D) कुर्मी

Answer ⇒ D

79. स्वतंत्रतापूर्व बिहार में बड़े जमींदारों की राजनीतिक शक्ति बचाने का माध्यम था

(A) राजकीय संसाधन को
(B) सामाजिक स्थिति को सो
(C) आर्थिक स्थिति को 10
(D) संस्कृति को

Answer ⇒ C

बिहार दरोगा का मॉडल सेट pdf

80. बिहार प्रान्तीय किसान-सभा का गठन किस सन् में हुआ

(A) फरवरी, 1931
(B) जनवरी, 1933
(C) मार्च, 1929
(D) अप्रैल, 1932

Answer ⇒ C

81. हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबन्धन प्रणाली का पता चलता है

(A) धौलावीरा में
(B) लोथल में
(C) कालीबंगा में
(D) आलमगीरपुर में

Answer ⇒ A

82. सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है

(A) महाभारत में
(B) अंगुत्तर निकाय में
(C) छांदोग्य उपनिषद् में
(D) संयुक्त निकाय में

Answer ⇒ B

83. ईसा पूर्व छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी ?

(A) वैशाली
(B) एथेन्स
(C) स्पार्टा
(D) पाटलिपुत्र

Answer ⇒ A

84. जिसके ग्रन्थ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है

(A) भास
(B) शूद्रक
(C) विशाखदत्त
(D) अश्वघोष

Answer ⇒ C

85. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उलब्ध है, वह है

(A) दिव्यावदान
(B) अर्थशास्त्र
(C) इण्डिका
(D) अशोक के शिलालेख

Answer ⇒ C

86. ऊन में क्या होता है ?

(A) लौह
(B) चर्बी
(C) प्रोटीन
(D) रेशा

Answer ⇒ C

87. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया ?

(A) अजातशत्रु द्वारा
(B) कालाशोक द्वारा
(C) उदायिन द्वारा
(D) कनिष्क द्वारा

Answer ⇒ C

88. अशोक के शिलालेखों (Inscriptions) में प्रयुक्त भाषा है

(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पालि
(D) हिन्दी

Answer ⇒ C

89. निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय की थी ?

(A) अशोक
(B) चन्द्रगुप्त
(C) बिन्दुसार
(D) कुणाल

Answer ⇒ B

maths mcq questions

90. मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?

(A) चार
(B) पाँच
(C) छः
(D) सात

Answer ⇒ D

91. अर्थशास्त्र के अनुसार ‘सीता’ भूमि का अभिप्राय है

(A) न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
(B) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
(C) जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
(D) वनीय भूमि

Answer ⇒ C

92. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था ?

(A) तक्षशिला
(B) विक्रमशिला
(C) मगध
(D) नालन्दा

Answer ⇒ D

93.”जब उसने राजत्व (Kingship) प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।” बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा ?

(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद तुगलक

Answer ⇒ C

94. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी था

(A) चौधरी
(B) रावत
(C) मलिक
(D) पटवारी

Answer ⇒ A

95. मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित : करता है

(A) चुंगी कर (Toll tax)
(B) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त : अनुदत्त भूमि
(C) सेन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेन्शन
(D) बुवाई कर (Cultivation tax)

Answer ⇒ B

96. पाँच विद्यार्थियों का गणित में प्राप्त नम्बर का औसत 50 है। बाद में पता चला कि एक विद्यार्थी के 48 नम्बर को भूल से 84 पढ़ लिया गया था। सही औसत क्या है ?

(A) 40.2
(B) 40.8
(C) 42.8
(D) 48.2

Answer ⇒ C

97. किसी वस्तु का विक्रय मूल्य, क्रय मूल्य का 3/4  गुना है । लाभ प्रतिशत क्या होगा

(A) 20 1/3 %
(B) 20 1/2 %
(C) 25 1/4 %
(D) 33 1/3 %

Answer ⇒ D

98. 4.5 % प्रति वर्ष सरल ब्याज की दर से 450 रुपए पर 81 रुपए ब्याज पाने में कितना समय लगेगा?

(A) 3.5 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 4.5 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Answer ⇒ B

99. 5 किमी./घंटा की गति से चलते हुए एक व्यक्ति किसी पुल को 15 मिनट में पार कर लेता है। पुल की लम्बाई (मीटर में) क्या

(A) 600
(B)750
(C) 1000
(D) 1250

Answer ⇒ D

bihar si mains question paper 2020 pdf download

100. अनिल और सुधीर की वर्तमान आयु का अन्तर 6 वर्ष है। 4 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 3:4 होगा। सुधीर की वर्तमान आयु है

(A) 15 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 24 वर्ष

Answer ⇒ C

Bihar Police SI objective question and answer 2021 

Bihar Police ( Sub Inspector )
11. Practice SET – 11 Click Here
12. Practice SET – 12 Click Here
13. Practice SET – 13 Click Here
14. Practice SET – 14 Click Here
15 Practice SET – 15 Click Here
16. Practice SET – 16 Click Here

More Exams Practice Set 


My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Competitive Exam Objective Questions & Answer

Leave a Comment

720 Px X 88Px