RRB/RRC Group D Last Year’s Question Paper : आरआरबी/आरआरसी ग्रुप डी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़।
सामान्य ज्ञान |
1. मित्तल समूह ने किस इस्पात कम्पनी का अधिग्रहण किया है ?
(A) एर्सेलर
(B) कोरस
(C) पॉस्को
(D) जिंदाल
Answer ⇒ A |
2. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) पेरिस में
(B) ऑस्लो में
(C) रोम में
(D) इस्तान्बुल में
Answer ⇒ A |
3. इनमें से कौन-सा स्थल, मिसाइल परीक्षण क्षेत्र के लिए जाना जाता है ?
(A) चांदीपुर
(B) पोखरण
(C) श्रीहरिकोटा
(D) सुन्दरबन
Answer ⇒ A |
4. इनमें से, किस स्थान के निकट प्रसिद्ध कलिंग युद्ध लड़ा गया था ?
(A) बाराबाटी
(B) बालासोर
(C) ढौली
(D) उदयगिरी
Answer ⇒ C |
5. इनमें से कौन-सा एपलिक शिल्प के लिए जाना जाता है ?
(A) पुरी
(B) रघुराजपुर
(C) पिपिली
(D) जाजपुर
Answer ⇒ C |
6. भारतीय हॉकी टीम के वर्तमान कप्तान कौन है ?
(A) धनराज पिल्लै
(B) प्रबोध तिर्की
(C) गगनजीत सिंह
(D) रूपिंदर पाल सिंह
Answer ⇒ D |
7. जगन्नाथ मंदिर को किसने बनवाया था ?
(A) अशोक ने
(B) खारवेल ने
(C) जजती केशरी ने
(D) अवन्ति वर्मन ने
Answer ⇒ D |
8. इनमें से किस स्थान पर हिंदुस्तान जस्ता संयंत्र (जिंक प्लांट) स्थित है ?
(A) एंगुल
(B) पारादीप
(C) काकिनाडा
(D) विशाखापट्टनम
Answer ⇒ D |
9. भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) सिंधु
(D) गंगा
Answer ⇒ D |
10. इनमें से किस स्थान पर प्राचीनकालीन कलिंग की एक महत्त्वपूर्ण बस्ती थी ?
(A) पुरी
(B) बारीपाडा
(C) तोसाली
(D) कियोन्झार
Answer ⇒ C |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway RRB/RRC Group D Exam Practice Set – Railway Group D Objective Questions And Answers Download PDF.
RRB/RRC Group D Last Year’s Question Paper
11. ‘एफडीआई पर्सनालिटी ऑफ द इयर’ सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) पी. चिदम्बरम
(B) वाई. वी. रेड्डी
(C) विमल जालान
(D) कमलनाथ
Answer ⇒ D |
12. इनमें से कौन-सी नदी उड़ीसा से निकलकर गोदावरी नदी में जाकर मिल जाती है ?
(A) बाहाणी
(B) रूशिकुल्य
(C) नागावली
(D) इन्द्रावती
Answer ⇒ D |
13. इनमें से किस के लिए चिलिका झील प्रसिद्ध है ?
(A) बगुला मत्स्य (सफेद व्हेल)
(B) सफेद शार्क
(C) सफेद डॉल्फिन
(D) सफेद झींगा (मछली)
Answer ⇒ D |
14. लाल ग्रह कौन-सी है ?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) बुध
(D) सूर्य
Answer ⇒ B |
15. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) जिनेवा
(B) पेरिस
(C) बर्लिन
(D) वाशिंगटन
Answer ⇒ A |
16. उड़ीसा में, क्षेत्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला कहाँ पर स्थित है ?
(A) कटक
(B) सम्बलपुर
(C) बरहमपुर
(D) भुवनेश्वर
Answer ⇒ D |
17. इनमें से उड़ीसा का सर्वप्रथम महाविद्यालय कौन-सा है ?
(A) उड़ीसा वेटरिनरी महाविद्यालय
(B) रेवनशॉ महाविद्यालय
(C) बुर्ला इंजीनियरिंग महाविद्यालय
(D) गवर्नमेंट आर्ट्स महाविद्यालय
Answer ⇒ B |
18. इनमें से कौन हॉकी खिलाड़ी है ?
(A) दिलीप तिर्की
(B) वी. वी. एस. लक्ष्मण
(C) बैचुंग भुटिया
(D) प्रवीण थिप्से
Answer ⇒ A |
19. इनमें से कौन-सी, उड़ीसा की प्रमुख धान्य फसल है ?
(A) ज्वार
(B) बाजरा
(C) चावल
(D) गेहँ
Answer ⇒ C |
20. ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ (My Experiments with Truth) के लेखक कौन हैं ?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) एम. के. गाँधी
(D) जय प्रकाश नारायण
Answer ⇒ C |
आरआरबी/आरआरसी ग्रुप डी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र
21. इनमें से, भारत का कौन-सा राज्य अधिकतम घने वनों से आच्छादित है ?
(A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) आसाम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer ⇒ B |
22. “गेट-वे ऑफ इंडिया” कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली में
(B) मुम्बई में
(C) चेन्नई में
(D) कोलकाता में
Answer ⇒ B |
23. वर्ष 2007 का सुल्तान अजलनशाह हॉकी टूर्नामेंट को किस टीम ने जीता ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) ऑस्ट्रेलिया
Answer ⇒ D |
24. शीतकालीन फसल ऋतु (Winter Crop Season) को भारत में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रबी
(B) शीतल
(C) खरीफ
(D) पोडु
Answer ⇒ A |
25. टेस्ट क्रिकेट में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने सर्वाधिक विकेट प्राप्त किये हैं ?
(A) बी. एस. बेदी
(B) कपिल देव
(C) श्रीनाथ
(D) अनिल कुम्बले
Answer ⇒ D |
26. तिब्बत से होकर भारत में बहने वाली नदी कौन-सी है ?
(A) रावी
(B) ब्यास
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
Answer ⇒ C |
27. हैदराबाद पहले किस नाम से जाना जाता था ?
(A) भाग्यनगर
(B) निजामाबाद
(C) सिकन्दराबाद
(D) गोलकोन्डा
Answer ⇒ A |
28. कुल्लु घाटी कहाँ स्थित है ?
(A) पंजाब में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) कश्मीर में
(D) उत्तरांचल में
Answer ⇒ B |
29. इनमें से किस क्षेत्र में मचकुन्द बिजली परियोजना स्थित है ?
(A) तलचर
(B) कोरापुट
(C) रायगढ़
(D) एंगुल
Answer ⇒ B |
रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी फ्री डाउनलोड पीडीऍफ़।
30. इनमें से कौन-सी पर्वत श्रेणी भारत के दक्षिण तथा उत्तरी भागों को अलग करती है ?
(A) नीलगिरी
(B) सतपुड़ा
(C) विंध्या
(D) अरावली
Answer ⇒ B |
31. तार (टेलीग्राफ) कोड का आविष्कार किसने किया था ?
(A) एस. एफ. बी. मोर्स
(B) आर्कराइट
(C) टी. ए. एडिसन
(D) जी. मार्कोनी
Answer ⇒ A |
32. इनमें से कौन-सा स्थल जैन गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) एलोरा
(B) खण्डगिरी
(C) कपिलाश
(D) सारनाथ
Answer ⇒ B |
33. इनमें से कौन-सा स्थल, अपने थर्मल पावर प्लांट के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) हीराकुंड
(B) मणिपाल
(C) पोलावरम
(D) तलचर
Answer ⇒ D |
RRB/RRC Group D Last Year’s Question Paper
34. ‘इंदिरा गाँधी जूआलॉजिकल पार्क’ (Zoological Park) कहाँ है ?
(A) विशाखापट्टनम में
(B) हैदराबाद में
(C) पुरी में
(D) भुवनेश्वर में
Answer ⇒ D |
35. इनमें से कौन-सा राज्य कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer ⇒ D |
36. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
(A) ग्राहम बेल
(B) के. जी. जीलेट्ट
(C) राइट ब्रदर्स
(D) ई. टोरिसेल्ली
Answer ⇒ A |
37. भारतीय उच्चतम न्यायालय की प्रथम भारतीय – महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) किरण बेदी
(B) वृंदा करात
(C) फातिमा बीबी
(D) मोहिनी गिरी
Answer ⇒ C |
RRB/RRC Group D Last Year’s Question Paper
38. भारत में, पहली रेलगाड़ी का उद्घाटन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1753 ई. में
(B) 1784 ई. में .
(C) 1853 ई. में
(D) 1857 ई. में
Answer ⇒ C |
39. परिकलन (Calculating) मशीन का आविष्कार किसने किया ?
(A) ब्लाइस पास्कल
(B) बिल गेट्स
(C) ईसाक न्यूटन
(D) चार्ल्स गुडइयर
Answer ⇒ A |
40: भारत में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) एस. राजेन्द्र बाबू
(B) वी. एन. कौल
(C) यू. एस. मिश्रा
(D) आर. सी. लाहौटी
Answer ⇒ A |
रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर PDF
41. भारत के इन राज्यों में से, सबसे अधिक शहरी जनसंख्या किस राज्य में है ?
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Answer ⇒ D |
42. ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’, किसने लिखा था ?
(A) चरक
(B) हरिषेण
(C) बाणभट्ट
(D) कालिदास
Answer ⇒ D |
43. सदाबहार वनों का दूसरा नाम क्या है ?
(A) पर्णपाती वन
(B) उष्णकटिबंधीय वन
(C) एल्पाईन वन
(D) झाड़ीदार वन
Answer ⇒ B |
44. इनमें से किस राज्य में लिग्नाइट का सबसे बड़ा भंडारण है ?
(A) उड़ीसा
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Answer ⇒ C |
45. भारत के पश्चिमी समुद्री तट को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) कोरमण्डल
(B) मालाबार
(C) पाक जलसंयोगी
(D) कोंकण
Answer ⇒ D |
46. इनमें से किस नदी की ‘चीन के शोक’ (China’s Sorrow) के रूप में जाना जाता है ?
(A) यांग्ज्टे
(B) हांग-हो
(C) श्री गोर्जस
(D) शिनानो
Answer ⇒ B |
47. 20 जनवरी, 1956 को भारत –
(A) स्वतन्त्र हो गया था
(B) प्रजातान्त्रिक बन गया था
(C) गणतंत्र बन गया था
(D) गुट-निरपेक्ष बन गया था
Answer ⇒ D |
48. भारत के दो नाभिकीय विस्फोट कहाँ किये गये ?
(A) कच्छ में
(B) अंडमान में
(C) पोखरण में
(D) सुन्दरबन में
Answer ⇒ D |
49. धरती से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र कौन-सा है ?
(A) अग्नि
(B) त्रिशूल
(C) नाग
(D) पृथ्वी
Answer ⇒ B |
50. रेल कोच फैक्टरी निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है –
(A) वाराणसी में
(B) कपुरथला में
(C) चित्तरंजन में
(D) पेरम्बुर में
Answer ⇒ B |
रेलवे क्वेश्चन पेपर इन हिंदी
51. इनमें से कौन-सी हिमावर्ती नदी है ?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) ताप्ती’
(D) गोदावरी
Answer ⇒ A |
52. इनमें से किसके लिए कच्छ का रण (Runn of Kutch) जाना जाता है ?
(A) सिंह
(B) बिसन
(C) पेलिकन (जल-पक्षी)
(D) जंगली गधा
Answer ⇒ D |
53. जिसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है, ऐसे पहले भारतीय व्यापारिक असैनिक वायुयान का नाम क्या है ?
(A) तेजस
(B) सारस
(C) इंडियन
(D) उड़ान
Answer ⇒ B |
54. व्यापार एवं उद्योग में योगदान के लिए वर्ष 2007 का, पद्य-भूषण पुरस्कार किन्हें प्राप्त हुआ है ?
(A) एल, एन. मित्तल
(B) एस. बी. मित्तल
(C) रतन टाटा
(D) अजीम प्रेमजी
Answer ⇒ B |
55. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) सी. वी. रमन्
(C) जे. सी. बोस
(D) सुभाष चन्द्र बोस
Answer ⇒ A |
56. किस नवीनतम इनसेट (INSAT) श्रेणी है। उपग्रह को वर्ष 2007 में प्रक्षेपित किया गया
(A) इनसेट (INSAT)-2बी
(B) इनसेट (INSAT)-2सी
(C) इनसेट (INSAT)-3डी
(D) इनसेट (INSAT)-4बी
Answer ⇒ D |
57. भारत सरकार का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार कौन-सा है ?
(A) साहित्य पुरस्कार
(B) ललित कला पुरस्कार
(C) दादासाहेब फाल्के पुरस्कार
(D) ज्ञानपीठ पुरस्कार
Answer ⇒ D |
58. इसमें से किसके लिए टिकड़पाड़ा स्थित अभयारण्य जाना जाता है ?
(A) घड़ियाल
(B) कछुआ
(C) बाघ
(D) बिसन
Answer ⇒ A |
59. अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी पुरस्कार 2006 से किसे पुरस्कृत किया गया ?
(A) कोफी अन्नान
(B) मेधा पाटकर
(C) योही सासाकावा
(D) सुन्दरलाल बहुगुणा
Answer ⇒ C |
60. आई. सी. सी. (ICC) विश्व कप 2007, . टूर्नामेन्ट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन था ?
(A) प्रैम स्मिथ
(B) एम. मुरलीधरन
(C) राहुल द्रविड़
(D) ग्लेन मैग्ग्राथ
Answer ⇒ D |
रेलवे ग्रुप डी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ
61. इनमें से, एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन-सी है ?
(A) रेन्गाली
(B) पुलिकैट
(C) चिलिका
(D) कोलाब
Answer ⇒ C |
62. उड़ीसा इनमें से किसका एक प्रमुख उत्पादक है ?
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) दाल
(D) जूट
Answer ⇒ D |
63. इनमें से, कौन-सा स्थान बाली यात्रा के लिए जाना जाता है ?
(A) कटक
(B) पारादीप
(C) गोपालपुर
(D) जाजपुर
Answer ⇒ A |
64. फोर्ब्स की तालिका में, किसे विश्व के सर्वाधिक धनवान व्यक्ति की तरह से दर्शाया गया है ?
(A) एल. एन. मित्तल
(B) बिल गेट्स
(C) रानी एलिजाबेथ
(D) जॉर्ज बुश
Answer ⇒ B |
65. उड़ीसा में भारी जल संयंत्र’ कहाँ अवस्थित है ?
(A) तालचर
(B) क्योंझर
(C) सम्बलपुर
(D) कटक
Answer ⇒ A |
66. अफ्रीकी-एशियाई क्रिकेट चैम्पियनशिप के आखिरी दौर का आयोजन कहाँ किया गया था ?
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) दक्षिण अफ्रीका में
(D) केन्या में
Answer ⇒ A |
67. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
(A) होमी भाभा
(B) राकेश शर्मा
(C) कल्पना चावला
(D) सुनीता विलियम्स
Answer ⇒ B |
68. कौन-सा शहर अरब लीग सम्मेलन का मेजबान था, जहाँ भारत की एक पर्यवेक्षक की तरह उपस्थिति थी ?
(A) दुबई
(B) मस्कत
(C) रियाध
(D) दोहा
Answer ⇒ D |
69. ‘बाराबती किला’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) कटक में
(B) खुर्दा में
(C) वरंगल में
(D) अहमदाबाद में
Answer ⇒ A |
70. 2010. ई. में राष्ट्रमंडल (Common wealth) खेलों का आयोजन कहाँ होगा ?
(A) कोलम्बो में
(B) कैनबेरा में
(C) नई दिल्ली में
(D) ढाका में
Answer ⇒ C |
रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर PDF
71. किस जिले में, विश्व के सबसे बड़े बॉक्साइट भंडार को पाया गया है ?
(A) नेल्लौर
(B) एंगुल
(C) विशाखापट्टनम
(D) कोरापुट
Answer ⇒ D |
72. अपनी आकार के हिसाब से आंध्र प्रदेश, भारत के राज्यों में किस स्थान पर आता है ?
(A) तीसरे
(B) चौथे
(C) पाँचवें
(D) छठे
Answer ⇒ B |
RRB/RRC Group D Last Year’s Question Paper
73. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के नये अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) एस. सोमनाथ
(B) प्रो. यू. आर. राव
(C) के कस्तूरी रंगन
(D) आर. ए. माशेल्कर
Answer ⇒ A |
74. कर्णम मल्लेश्वरी किस खेल का प्रतिनिधित्व करती है ?
(A) भारोत्तोलन
(B) कुश्ती
(C) मुक्केबाजी
(D) शॉटपुट’
Answer ⇒ A |
75. दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की शुरुआत महीने में होती है।
(A) मई-जून
(B) जून-जुलाई
(C) जुलाई-अगस्त
(D) अगस्त-सितंबर
Answer ⇒ B |
76. भारत में योजना आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) अर्जुन सिंह
(C) पी. चिदम्बरम
(D) प्रणब मुखर्जी
Answer ⇒ A |
77. सालारजंग संग्रहालय कहाँ है ?
(A) हैदराबाद में
(B) दिल्ली में
(C) कोलकाता में
(D) अहमदाबाद में
Answer ⇒ A |
78. आन्ध्र प्रदेश की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन-सी है ?
(A) रागी
(B) ज्वार
(C) गेहूँ
(D) चावल
Answer ⇒ D |
79. इनमें से, किस स्थान में रॉकेट प्रक्षेपण किया जाता हैं ?
(A) बालासोर
(B) श्रीहरिकोटा
(C) ट्रॉम्बे
(D) सियाचीन
Answer ⇒ B |
80. उड़ीसा के प्रथम उपन्यासकार कौन माने जाते हैं ?
(A) फकीर मोहन सेनापति
(B) गोपीनाथ मोहन्ती
(C) अनन्त पटनायक
(D) मनोज दास
Answer ⇒ A |
RRB Group D Previous Year Question Paper PDF in Hindi
सामान्य विज्ञान |
81. एक खींचे गये रबड़ बैण्ड में किस प्रकार की ऊर्जा निहित है ?
(A) गतिज
(B) चुम्बकीय
(C) स्थितिज
(D) स्थिर
Answer ⇒ C |
82. मानव शरीर का कौन-सा अंग ‘निमोनिया’ से प्रभावित होता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) हृदय
(C) फेफड़े
(D) गुर्दे (किडनी)
Answer ⇒ C |
83. प्रकाश, रेडियो तरंगें तथा X-किरणें किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?
(A) विद्युत् चुंबकीय
(B) नाभिकीय
(C) चुंबकीय अनुनाद
(D) भूकंपीय
Answer ⇒ A |
84. विटामिन-सी की कमी से क्या हो जाता है ?
(A) लकवा
(B) स्कर्वी
(C) यक्ष्मा
(D) पीलिया
Answer ⇒ B |
85. इनमें से किस भारतीय को भौतिक विज्ञान के लिए नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
(A) जे. सी. बोस
(B) हरगोबिन्द खुराना
(C) एस. चन्द्रशेखर
(D) अमर्त्य सेन
Answer ⇒ C |
86. भारत में प्रथम सफल तुल्यकाली उपग्रह का नाम क्या है ?
(A) एस. एल. वी. (SLV)
(B) ऐप्पल (APPLE)
(C) रोहिणी (Rohini)
(D) इनसेट (INSAT)
Answer ⇒ B |
87. सार्वत्रिक रक्त-दाता समूह कौन-सा है ?
(A) A समूह
(B) ‘B’ समूह
(C) AB’ समूह
(D) ‘O’ समूह
Answer ⇒ D |
88. VIBGYOR’ स्पेक्ट्रम का संबंध किससे है ?
(A) प्रकाश
(B) ध्वनि
(C) गति
(D) ऊर्जा
Answer ⇒ A |
89. डी. आर. डी. ओ. (DRDO) के द्वारा विकसित उस चालकविहीन वायुयान का नाम क्या है, जिस पर निशाना साधा जाता है ?
(A) तेजस
(B) विजय
(C) लक्ष्य
(D) वरुण
Answer ⇒ C |
RRB Group D Previous Year Paper
90. किस यंत्र का प्रयोग करके भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है ?
(A) डायनेमोमीटर
(B) सीस्मोग्राफ
(C) फैदोमीटर
(D) मैग्नेटोमीटर
Answer ⇒ B |
91. विद्युत् वहन करने के लिए किसे उत्तम समझा जाता है ?
(A) विकिरण (Radiators)
(B) चालक (Conductors)
(C) सदिश (Vectors)
(D) नियामक (Regulators)
Answer ⇒ B |
RRB/RRC Group D Last Year’s Question Paper
92. हैजा के टीका की खोज किसने की ?
(A) जोसेफ लिस्टर
(B) लूईस. पाश्चर
(C) एडवर्ड जेनर
(D) रोजर बेकॉन
Answer ⇒ A |
93. वनस्पतियों में जीवन होता है, इसका शोध किसने किया था ?
(A) हरगोबिन्द खुराना
(B) हिप्पोक्रेटस
(C) एडवर्ड जेनर
(D) जे. सी. बोस
Answer ⇒ D |
94. मानव शरीर में पित्त का निर्माण करनेवाली सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है ?
(A) गॉल ब्लैडर
(B) लिव्हरं
(C) त्वचा (Skin)
(D) पैंक्रियाज
Answer ⇒ A |
95. आनुवांशिकता के अध्ययन को क्या कहते हैं ? .
(A) ऐनाटॉमी
(B) साइटोलॉजी
(C) जिनियालॉजी
(D) जेनेटिक्स
Answer ⇒ D |
96. कार्बन डाईऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती
(A) ज्वलनशील
(B) गंभहीन
(C) पीलापन
(D) खट्टा स्वाद
Answer ⇒ B |
97. इनमें से कौन-सा अधात्विक तत्त्व है ?
(A) पारद
(B) मैंगनीज
(C) कार्बन
(D) सोना
Answer ⇒ C |
98. मांसपेशियों में किस द्रव को एकत्रित होने से थकावट आती है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) ऑक्जैलिक अम्ल
(C) यूरिक अम्ल
(D) पाइरुविक अम्ल
Answer ⇒ A |
99. एक बैक्टीरिया में क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है ?
(A) एक
(B) दो
(C) एक भी नहीं
(D) कई
Answer ⇒ A |
rrb group d previous year science question pdf in hindi
100. निम्न में से कौन-सी धातु इंस्पात के बरावर मजबूत किन्तु भार में उससे आधी होती है ?
(A) प्लेटिनियम
(B) टाइटेनियम
(C) एल्यूमीनियम
(D) ताम्बा
Answer ⇒ B |
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- Railway Group D Practice Set PDF Download in Hindi – Railway Group D Mock Test in Hindi
- CISF Head Constable Recruitment Online Form 2022 : सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के 2449 पदों पर निकली बंपर भर्तियां || जल्द करें आवेदन ||
- RRB Group D Previous Year Question Paper PDF with Answer – (Papers) RRB Group “D” Exam Paper PDF Download, Group d Question Paper in Hindi.
- Railway Group D Important 120 Question With Answer : RRB/RRC Group D परीक्षाओं के लिए यहां पर 120 प्रश्न आंसर के साथ दिया हुआ है जो आपके ग्रुप डी परीक्षाओं में आ सकते हैं।
- Bihar Police SI ( Daroga ) Final Merit List 2022 : बिहार पुलिस दरोगा का फाइनल मेरिट लिस्ट हुआ जारी है जल्द देखें अपना मेरिट।