RRC CR MUMBAI POST & DIVISION ALLOTMENT OUT : रेलवे ग्रुप D RRC मुंबई का पोस्ट और डिवीज़न हुआ जारी || यहां से देंखें पूरी जानकारी ||

RRC CR MUMBAI POST & DIVISION ALLOTMENT OUT: प्यारे दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि CR Mumbai के Students का DV and Medical कराने के बाद Panel list का इंतजार लंबे दिनों से कर रहे थे। 
उनका इंतजार जाकर 25 अप्रैल 2023 को जाकर समाप्त हुआ। 25 अप्रैल को Finally normal Students ka 6324 Students ka panel list जारी कर दिया गया !

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRC CR MUMBAI POST & DIVISION ALLOTMENT OUT

Cr Mumbai panel जारी करने के बाद Post or Division का Allotment नहीं किया गया !
जैसा कि आपको पता है कि लगभग सारे RRC का Panel के साथ ही Post or Division का Allotment कर दिया गया : –

  • परंतु RRC CR Mumbai के द्वारा केवल पैनल में रोल नंबर ही जारी किया गया जिसके कारण सारे Students बहुत ही परेशान है !
    जैसा कि आपको पता है कि CR Mumbai का पैनल लिस्ट जारी करने के बाद , बहुत ही लंबा इंतजार करने के बाद Finally 29 May को Post & Division का जनकारी मिलना शुरू हो गई :

जैसा कि आपको पता है की Cr Mumbai में ( 5 ), Division है : –

  1. Mumbai (मुंबई)
  2. Pune (पुणे)
  3. Bhushawal (भुसावल)
  4. Nagour (नागपुर)
  5. Solapur (सोलापुर)

सारे Students को मालूम है कि CR Mumbai वाले कर्मचारी DV के समय से हीं डिवीजन Choose  करवाते हैं ! लेकिन जब Finally Post or division Division allotment हो रहा है तो जिस अनुसार Students Division choose किए उस अनुसार डिवीजन नहीं दिया जा रहा है :-

अभी तक CR मुंबई में 5 डिवीजन है, जिसमें से तीन डिवीजन से finally जॉइनिंग दी जा रही है। जिसमें से सोलापुर, पुणे एवं मुंबई शामिल है !

NOTE :- सारे स्टूडेंट को ध्यान देने योग्य बातें कि जिस अनुसार DV में Division Choose किया गया था उस अनुसार डिवीजन नहीं दिया जा रहा है, RRC ऑफिस वाले अपने अनुसार डिवीजन एलॉटमेंट कर रहे हैं। 
इसलिए सेंट्रल मुंबई वाले स्टूडेंट्स को केयरफुली होकर अपना सब कुछ छोड़ कर अपने पोस्ट एंड डिवीजन का पता लगाएं। 

RRC CR MUMBAI POST & DIVISION ALLOTMENT OUT रेलवे ग्रुप D RRC मुंबई का पोस्ट और डिवीज़न हुआ जारी यहां से देंखें पूरी जानकारी

⭐पोस्ट एंड डिविजन का पता लगाने का जानकारी⭐

  1. मोबाइल फोन हमेशा अपने पास रखें !
  2. अपना Gmail हमेशा चेक करते रहें !
  3. अपना सेंट्रल मुंबई का कोई भी व्हाट्सएप ग्रुप  ज्वाइन कर लीजिए

अपना जॉइनिंग प्राप्त करने के लिए कुछ सावधानियां :-

  1. अपना मोबाइल का पासवर्ड शेयर ना करें
  2. अपना जीमेल में पासवर्ड लगा कर रखें
  3. अपना जीमेल किसी को खोलने ना दें
  4. अपना Gmail account ke Spam, को भी  चेक करते रहें

नोट :- पोस्ट और डिवीज़न की जानकारी के लिए हमेशा सेंट्रल मुंबई के ऑफिशल वेबसाइट https://rrccr.com/Home/Home पर जाकर चेक करते रहे। 

जिन भाइयों को मेल आए तो हां वह भाई पोस्ट एंड डिवीजन इस वेबसाइट पर कमेंट करके जरूर बताएं :-
आपको बताने से दूसरे भाई को पता चलेगा कि इस डिवीजन से जोइनिंग आ रही है, जिससे दूसरा स्टूडेंट्स भी अपना मेल चेक करके सर्टिफाइड होंगे!


NOTE :- जिन भाइयों को Panel part 2 & 3 & 4 में Selection ना हुआ है , वह भाई उदास ना हो , बल्कि जिन भाइयों का Medical Standard B2 & C1 है, वह भाई केवल भरोसा कर सकते हैं, पैनल पार्ट 5 का इंतजार करें, तो आप सभी भाई मिलकर RRC Office पहुंचकरअपना बात रखें, कि सर हमारा फाइनल सिलेक्शन होने के बाद मेडिकल की वजह से हमारा पोस्ट ना मिल पाया मेरे Medical Standard वाले पोस्ट दिया जाए !
प्लीज आप लोग अपना तैयारी जारी रखें। 2023 के अंतिम सप्ताह तक कई विभागों में वैकेंसी आने की सम्भावना है, इसलिए आप अपना तैयारी जारी रखें जिससे आप अलग विभाग में भी नौकरी कर पाए !


Note:- प्यारे दोस्त जिनका पैनल में नाम आया है, उन भाई से निवेदन है कि आप लोग मिलकर B2 & C1 वाले स्टूडेंट्स को मदद करें, आपकी सहायता करने से वह अपनी बात सरकार के पास रख सके अगर आपकी सहायता करने से भाइयों को रेलवे में जॉब मिल जाती है, इससेअच्छा कोई काम हो नहीं सकता……….!

नोट :- इसी प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए इस पोस्ट में दिए गए व्हाट्सएप, टेलीग्राम एवं फेसबुक ग्रुप को जरूर जॉइन कर लें। इस ग्रुप पर आपको रेलवे से जुड़ी हर खबर की अपडेट दी जाती है। 

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

Leave a Comment

720 Px X 88Px