Bihar Police Constable Practice Sets Book PDF Download - Bihar Police Question Paper 2024, बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी
Bihar Police Practice Set

Bihar Police Constable Practice Sets Book PDF Download – Bihar Police Question Paper 2024, बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी

Bihar Police Constable Practice Sets Book PDF Download – Bihar Police Constable PDF, Bihar Police Constable Practice Sets in Hindi PDF, बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए Central Selection Board of Constable (CSBC) ने भर्ती के लिए Notification को जारी कर दिया है | और लाखो से अधिक विद्यार्थियों के भर्ती के लिए आवेदन किया है | बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए हम आज  Bihar Police Constable Practice Sets PDF 2024 को लेकर आए है | जो आपके बिहार दरोगा परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी Bihar Police Constable Sample Paper PDF में है,जिसे आप डाउनलोड करके आने वाले आगामी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएगे | Bihar Police Question Paper 2024, बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Group ( Bihar Police Constable ) :- Join Now 


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) निर्देश-(प्रश्न 1 से 2 तक): निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन दिए गए। विकल्पों में से कीजिए-


1. काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती

(A) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
(B) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता
(C) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
(D) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती

Show Answer
  Answer :- (C) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता  


2. राम नाम जपना, पराया माल अपना

(A) दान करना
(B) सर्वज्ञ होना
(C) धोखे से धन जमा करना
(D) दूसरों से सहानुभूति रखना

Show Answer
  Answer :- (C) धोखे से धन जमा करना 

निर्देश-(प्रश्न 3 से 5 तक): नीचे प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए –


3.

(A) चाँद
(B) चन्द्रमा
(C) चन्द्र
(D) चन्दर

Show Answer
  Answer :- (C) चन्द्र  


4.

(A) अश्रु
(B) रेडियो
(C) पगड़ी
(D) कान

Show Answer
  Answer :- (A) अश्रु  


5.

(A) चिंता
(B) मानिक
(C) ताँबा
(D) नैहर

Show Answer
  Answer :- (B) मानिक 

निर्देश-(प्रश्न 6 से 8 तक): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए हैं । इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए।


6. अंधे की लकड़ी

(A) गँवार व्यक्ति
(B) अनपढ़ व्यक्ति
(C) एकमात्र सहारा
(D) बिल्कुल असमर्थ होना

Show Answer
  Answer :-(C) एकमात्र सहारा   


7. अंडे का शहजादा

(A) कमजोर व्यक्ति
(B) चालाक व्यक्ति
(C) अनुभवी व्यक्ति
(D) अनुभवहीन व्यक्ति

Show Answer
  Answer :- (D) अनुभवहीन व्यक्ति 


8. अंतर के पट खोलना

(A) प्रशंसा करना
(B) भेद खोलना
(C) विवेक से काम लेना
(D) अपमानित करना

Show Answer
  Answer :- (C) विवेक से काम लेना 


9. निम्नलिखित में से सरल वाक्य का चयन कीजिए-

(A) तुम चाहे जो समझो गुरुजी को सब मालूम है
(B) मनमोहन और श्याम परस्पर मित्र हैं पर दोनों के बच्चे आपस में लड़ते रहते हैं
(C) तुमने अपने मित्र को धोखा देकर अपनी तबाही को निमंत्रित किया है
(D) सिन्ध नदी पाकिस्तान में है और ब्रह्मपुत्र हिन्दुस्तान में

Show Answer
  Answer :- (C) तुमने अपने मित्र को धोखा देकर अपनी तबाही को निमंत्रित किया है  


10. निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए-

(A) प्रातः काल लम्बी सैर पर जाना स्वास्थ्य के लिए हितकर है
(B) कोई भी परिस्थिति हो, मनुष्य को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए
(C) मोहन का स्कूल उसके घर से थोड़ी दूरी पर है
(D) शहरों में जाओ तो वहाँ पूर्णत पाश्चात्य सभ्यता का साम्राज्य है

Show Answer
  Answer :- (D) शहरों में जाओ तो वहाँ पूर्णत पाश्चात्य सभ्यता का साम्राज्य है  


Bihar Police Constable Practice Sets Book PDF Download

11. Find out which part of a sentence has an error-

(A) I’ll send my servant
(B) but I can’t: insure
(C) that be’ll reach there in time
(D) No error

Show Answer
  Answer :-   (B) but I can't: insure


12. Find out which part of a sentence has an error-

(A) The alwyer asked to complainant
(B) to put his sign
(C) on the paper
(D) No error

Show Answer
  Answer :- (B) to put his sign  


13. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-

‘Veracity’

(A) Freedom
(B) Truth
(C) Wisdom
(D) Loyalty

Show Answer
  Answer :- (B) Truth  


14. Choose the one which opposite the right meaning of the given word-

‘Latent’

(A) Unspoken
(B) Later
(C) Implicit
(D) Obvious

Show Answer
  Answer :- (D) Obvious  


15. Find the wrongly spelt word-

(A) Variety
(B)Anxiety
(C) Gaitey
(D) Society

Show Answer
  Answer :-   (C) Gaitey


सामाजिक विज्ञान


16. भारत में स्थित उच्चतम पर्वतीय शिखर हे-

(A) कंचनजंगा
(B) माउन्ट एवरेस्ट
(C) गॉडविन ऑस्टीन (के-2)
(D) नंदा देवी

Show Answer
  Answer :-(C) गॉडविन ऑस्टीन (के-2)   


17. जिस चौथे मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान लड़ते-लड़ते शहीद हुए । वह किस वर्ष में लड़ा गया था ?

(A) 1761 ई०
(B) 1774 ई०
(C) 1799 ई०
(D) 1817 ई०

Show Answer
  Answer :- (C) 1799 ई० 


18. ‘पशु जाति का नियम हिंसा और मानव जाति का नियम अहिंसा है, किन्तु जहाँ कायरता और हिंसा में से किसी एक का चुनाव करना हो तो भारत अपने अपमान का निराधार साक्षी बना रहे, ऐसे नामर्द व्यवहार की अपेक्षा स्वमान की रक्षा के लिए हिंसा का आश्रय ले, उसे मैं उचित मानता हूँ।” यह कथन किसका है ?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) बालगंगाधर तिलक

Show Answer
  Answer :- (C) महात्मा गाँधी 


19. केन्द्र सरकार को सबसे अधिक शुद्ध राजस्व मिलता है-

(A) आयकर से
(B) एक्साइज ड्यूटी से
(C) कस्टम ड्यूटी से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) कस्टम ड्यूटी से  


20. हमारे संविधान में निम्नलिखित में से किस मूलभूत अधिकार का समावेश नहीं किया गया है ?

(A) समानता का अधिकार
(B) प्रेस का स्वातंत्र्य अधिकार
(C) काम का अधिकार
(D) धर्म का अधिकार

Show Answer
  Answer :-(C) काम का अधिकार   


Bihar Police Question Paper 2024

21. भारत के पश्चिम किनारे का पाँव रखने वाला प्रथम यूरोपीय नाविक इस देश का था?

(A) इंगलैण्ड
(B) फ्रांस
(C) पुर्तगाल
(D) स्पेन

Show Answer
  Answer :-   (C) पुर्तगाल


22. निम्नलिखित में से किस राज्य में चंदन के घने जंगल हैं ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (B) कर्नाटक  


23. केन्द्रीय मंत्रिमंडल अपने कार्य-कलाप के लिए उत्तरदायी है ?

(A) लोकसभा को
(B) राज्यसभा को
(C) पार्लियामेंट को
(D) प्रेसीडेन्ट को

Show Answer
  Answer :- (A) लोकसभा को  


24. भारतीय जलवायु कहलाती है –

(A) उष्ण कटिबंधी
(B) उपोष्ण कटिबंधी मानसून
(C) उप-शीतोष्ण मानसून
(D) शीतोष्ण

Show Answer
  Answer :-(B) उपोष्ण कटिबंधी मानसून   


25. देश में भाड़े से माल परिवहन की मुख्य पद्धति है

(A) हवाई मार्ग से
(B) रेलवे से
(C) सड़क से
(D) अन्तर्देशीय जलमार्ग से

Show Answer
  Answer :- (B) रेलवे से 


26. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया था ?

(A) देरियस
(B) अलेक्जेण्डर
(C) मेगास्थनीज
(D) सेल्युकस

Show Answer
  Answer :- (D) सेल्युकस  


27. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय केन्द्रीय सूची में नहीं है ?

(A) नागरिकत्व
(B) बैंकिंग
(C) डाक और तार
(D) जंगल

Show Answer
  Answer :- (D) जंगल  


28. भारत के किस रेलवे जोन में सबसे अधिक रूट-किलोमीटर है ?

(A) दक्षिण
(B) मध्यस्थ
(C) उत्तरी
(D) पूर्वी

Show Answer
  Answer :- (C) उत्तरी  


29. दक्षिण भारत के अलवार थे ?

(A) योद्धा
(B) व्यापारा
(C) संत
(D) मूर्तियों के शिल्पकार एवं चित्रकार

Show Answer
  Answer :- (C) संत  


30. ‘इनवायरेन्मेन्टल ज्यूरिसप्रूडेन्स’ पुस्तक किसने लिखी है?

(A) सुन्दर लाल बहुगुणा
(B) अशोक देसाई
(C) गेनका गांधी
(D) मेधा पाटकर

Show Answer
  Answer :- (B) अशोक देसाई  


बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी

31. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे छोटा महासागर है ?

(A) पैसिफिक
(B) हिन्द
(C) एटलान्टिक
(D) आर्कटिक

Show Answer
  Answer :- (D) आर्कटिक 


32. प्रसिद्ध बाल कविता (नर्सरी राइम) “ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार” किसने लिखी है ?

(A) विलियम शेक्सपीयर
(B) जॉन टेलर
(C) चार्ल्स डिकेन्स
(D) विलियम वर्ड्सवर्थ

Show Answer
  Answer :- (B) जॉन टेलर  


33. निम्नलिखित में से किस मुद्रा का रुपए की दृष्टि से सबसे अधिक मूल्य है ?

(A) पौंड
(B) डॉलर
(C) मार्क
(D) येन

Show Answer
  Answer :- (A) पौंड  


34. बौध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कौन-सी भाषा प्रयोग की गई थी?

(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पाली
(D) हिन्दी

Show Answer
  Answer :- (C) पाली 


35. हम्मुराबी के नियम किस सभ्यता के थे?

(A) रोम की सभ्यता
(B) ग्रीस की सभ्यता
(C) चीन की सभ्यता
(D) बेबीलोन की सभ्यता

Show Answer
  Answer :- (B) ग्रीस की सभ्यता  


36. खगोलीय एकक है-

(A) सूर्य के केन्द्र से पृथ्वी के केन्द्र तक की माध्य दूरी
(B) सूर्य की सतह से पृथ्वी की सतह तक की माध्य दूरी
(C) सूर्य से पृथ्वी तक की अधिकतम दूरी
(D) सूर्य से पृथ्वी की न्यूनतम दूरी

Show Answer
  Answer :- (B) सूर्य की सतह से पृथ्वी की सतह तक की माध्य दूरी 


37. महान् दार्शनिक प्लेटो किस देश के निवासी थे?

(A) मिस्र
(B) ग्रीस
(C) फ्रांस
(D) चीन

Show Answer
  Answer :- (B) ग्रीस  


38. ‘ड्रिबिल’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) फुटबॉल
(B) बैडमिन्टन
(C) टेनिस
(D) क्रिकेट

Show Answer
  Answer :- (A) फुटबॉल  


39. विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय पार्टी सही अथवा प्रादेशिक पार्टी के रूप में स्वीकृति प्रदान करता है-

(A) निर्वाचन आयोग
(B) केन्द्र सरकार
(C) राज्य सरकार
(D) उच्चतम न्यायालय

Show Answer
  Answer :- (A) निर्वाचन आयोग 


40. विश्व विरासत दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है।

(A) 18 मार्च
(B) 18 अप्रैल
(C) 20 जून
(D) 10 जुलाई

Show Answer
  Answer :- (B) 18 अप्रैल 


बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2024 pdf

41. ‘ब्याज दर’ निर्धारित की जाती है –

(A) निविष्ट पूँजी पर प्रतिफल की दर द्वारा
(B) केन्द्र सरकार द्वारा
(C) तरलता अधिमान द्वारा
(D) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा

Show Answer
  Answer :-   (D) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा


42. ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना किसने की?

(A) चित्तरंजन दास
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला हरदयाल
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Show Answer
  Answer :- (D) गोपाल कृष्ण गोखले 


43. मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री ने विकसित किया है ?

(A) डॉ. मनमोहन सिंह ने
(B) जसवंत सिंह ने
(C) महबूब-उल-हक ने
(D) अमर्त्य सेन ने

Show Answer
  Answer :- (C) महबूब-उल-हक ने  


44. राज्य सरकार के कार्य किसके नाम से कार्यान्वित किए जाते हैं ?

(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य के राज्यपाल
(C) राज्य के मुख्यमंत्री
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer
  Answer :- (B) राज्य के राज्यपाल  


45. भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई और चौडाई का अनुपात है-

(A) 5 : 3
(B) 3 : 2
(C) 3 : 4
(D) 2 : 1

Show Answer
  Answer :- (B) 3 : 2 


46. भारतीय रेलवे में मीटर गेज ट्रैक के लिए मानक लम्बाई होती है-

(A) 1000 मिमी०
(B) 1676 मिमी०
(C) 762 मिमी०
(D) 610 मिमी०

Show Answer
  Answer :-(A) 1000 मिमी०   


47. भारत में भारत सरकार द्वारा कागजी मुद्रा (पेपर करेन्सी) प्रारंभ होने का वर्ष है-

(A) 1761 ई०
(B) 1855 ई०
(C) 1861 ई०
(D) 1905 ई०

Show Answer
  Answer :- (C) 1861 ई०  


48. ‘तीसरी दुनिया’ पद प्रासंगिक है –

(A) विकासशील देशों के लिए
(B) विकसित देशों के लिए
(C) एशिया के देशों के लिए
(D) सार्क देशों के लिए

Show Answer
  Answer :- (A) विकासशील देशों के लिए


49. ‘ताशंकद समझौता’ पर कब हस्ताक्षर हुए थे?

(A) 10 जनवरी, 1966
(B) 20 जुलाई, 1969
(C) 10 सितम्बर, 1985
(D) 31 दिसम्बर, 1971

Show Answer
  Answer :- (A) 10 जनवरी, 1966 


50. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन है ?

(A) कोचीन
(B) कांडला
(C) मुम्बई
(D) न्हावाशेवा

Show Answer
  Answer :- (C) मुम्बई  


Bihar police question paper 2017 pdf

51. राष्ट्रपति द्वारा आपात स्थिति की घोषणा के लिए क्या आवश्यक होगा?

(A) संघीय मंत्रिपरिषद् का अनुमोदन
(B) तीस दिन के भीतर संसद का अनुमोदन
(C) राष्ट्रीय एकता परिषद् का अनुमोदन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) तीस दिन के भीतर संसद का अनुमोदन 


52. बहुचर्चित पुस्तक ‘शालीमार द क्लाउन (Shalimar The Clown) के लेखक कौन हैं?

(A) सलमान रश्दी
(B) बी. जी. वर्षीस
(C) टॉम आल्टर
(D) देवेन्द्र प्रभुदेसाई

Show Answer
  Answer :-(A) सलमान रश्दी   


53. सात पैगोडा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मन्दिर बांधने वाले थे ?

(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट EA

Show Answer
  Answer :- (C) पल्लव  


54. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (रिजर्व) है-

(A) नागार्जुन
(B) मानस
(C) पेच
(D) कॉर्बेट

Show Answer
  Answer :- (A) नागार्जुन  


55. धनिया’ और ‘झुनिया’ प्रेमचन्द के किस: उपन्यास के पात्र हैं?

(A) गबन
(B) सेवा सदन
(C) गोदान
(D) निर्मला

Show Answer
  Answer :-(C) गोदान   


56. निम्नलिखित में से कौन स्वदेश में विकसित पायलट रहित ‘टार्जेट’ विमान है ?

(A) आकाश
(B) हंस
(C) लक्ष्य
(D) अर्जुन

Show Answer
  Answer :- (C) लक्ष्य


57. विश्व वन्य जीव निधि (World Wild LifeFund) का शुभंकर (Mascot) क्या है ?

(A) भालू (Bear)
(B) बाघ (Tiger)
(C) हिरण (Deer)
(D) पांडा (Panda)

Show Answer
  Answer :-(D) पांडा (Panda)


58. लाल किले में मुगल अस्तित्व किसके पतन के साथ समाप्त हुआ?

(A) मुहम्मद शाह
(B) अकबर
(C) बहादुरशाह जफर
(D) शाह आलम

Show Answer
  Answer :- (C) बहादुरशाह जफर  


59. राष्ट्रपति राज्यों में निम्नलिखित के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है-

(A) अनुच्छेद-256(2)
(B) अनुच्छेद-265
(C) अनुच्छेद-356(1)
(D) अनुच्छेद-370

Show Answer
  Answer :- (C) अनुच्छेद-356(1)  


60. दक्षिण एशियाई देशों के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्र समझौता (साफ्टा) किस तिथि से लागू कर दिया गया है ?

(A)1 जनवरी, 2006 से
(B) 1 नवम्बर, 2005 से
(C) 26 जनवरी, 2006 से
(D) 1 दिसम्बर, 2005 से

Show Answer
  Answer :- (A)1 जनवरी, 2006 से  


सामान्य विज्ञान


बिहार पुलिस क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ

61. जब हवा की गति बढ जाती है, तो दाब-

(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) न बढ़ता है न घटता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) घट जाता है 


62. वह तापमान जिस पर किसी चुम्बक का चुम्बकत्व कम होने लगता है, कहलाता है-

(A) फर्मी तापमान
(B) केल्विन तापमान
(C) क्यूरी तापमान
(D) न्यूटन तापमान

Show Answer
  Answer :- (C) क्यूरी तापमान  


63. ज्योति तीव्रता (Luminous Intensity) का मात्रक है-

(A) ल्यूमेन/वाट
(B) ल्यूमेन/स्टेरेडियन
(C) लक्स
(D) वाट

Show Answer
  Answer :-   (B) ल्यूमेन/स्टेरेडियन


64. वह धातु जो चाकू द्वारा सुगमतापूर्वक काटी जाती है, क्या है ?

(A) सोडियम
(B) पारा
(C) लोहा
(D) ताँबा

Show Answer
  Answer :- (A) सोडियम  


65. चार्ल्स का नियम सम्बन्ध दर्शाता है-

(A) आयतन तथा दाब में
(B) आयतन तथा तापमान में
(C) दाब तथा तापमान में
(D) द्रव्यमान तथा आयतन में

Show Answer
  Answer :- (B) आयतन तथा तापमान में  


66. व्यक्ति की नाड़ी की गति माप कर एक चिकित्सक अनुमान लगता है-

(A) शरीर में रक्त के परिमाण का
(B) फेफड़ों की स्थिति का
(C) हृदय गति का
(D) यकृत की स्थिति का

Show Answer
  Answer :- (C) हृदय गति का 


67. पृथ्वी पर पायी जाने वाली सूक्ष्मतम वनस्पति है-

(A) फर्न
(B) एल्गी
(C) कवक
(D) बैक्टीरिया

Show Answer
  Answer :-(D) बैक्टीरिया   


68. रेडियोधर्मी तत्व निम्न में से किसको उत्सर्जित नहीं करते?

(A) हीलियम नाभिक
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पॉजीट्रॉन

Show Answer
  Answer :- (B) प्रोटॉन  


69. किसने खोज की कि ‘मलेरिया’ मच्छर द्वारा संचरित (Transmit) होता है ?

(A) रोनाल्ड रॉस
(B) लेवरॉन
(C) लैन्सीसी
(D) ग्रासी

Show Answer
  Answer :- (A) रोनाल्ड रॉस  


70. एक लेन्स की क्षमता +2.5 डायोप्टर है। लेन्स की फोकस दूरी सेमी० में क्या होगी ?

(A) 30
(B) 40
(C) 35
D) 45

Show Answer
  Answer :- (B) 40 


Bihar police ka set 2024 ka

71. रक्त के स्कंदन (Coagulation of Blood) के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक विटामिन आवश्यक है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन K
(D) विटामिन C

Show Answer
  Answer :- (C) विटामिन K  


72. निम्नलिखित एन्जाइमों में से कौन-सी एक मण्ड (Starch) की पाचक है ?

(A) पेप्सिन
(B) रेनिन
(C) टायलिन
(D) ट्रिप्सिन

Show Answer
  Answer :-   (C) टायलिन


73. एक मोटर वाहन का पीछे की चीजें दिखलाने वाला दर्पण (आईना) कैसा होता है ?

(A) अवतल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) द्विअवतल

Show Answer
  Answer :-   (C) उत्तल


74. पक्षियों में पंखों का मुख्य काम क्या होता है ?

(A) शरीर की ऊष्मा (गर्मी) को बनाए रखने के लिए रोधन प्रदान करना
(B) पंखों को उड़ने के लिए फैलान की जगह प्रदान करना
(C) शरीर के बाहरी भाग को जलरोधी बनाना
(D) प्रजाति और लिंग पहचान के लिए रंजन प्रदान करना

Show Answer
  Answer :- (A) शरीर की ऊष्मा (गर्मी) को बनाए रखने के लिए रोधन प्रदान करना  


75. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा फल नहीं देता है, परन्तु बीज पैदा करता है ?

(A) साइकस
(B) गन्ना
(C) मूंगफली
(D) बादाम

Show Answer
  Answer :-(A) साइकस   


76. आयोडीन की टिंक्चर में क्या निहित होता है ?

(A) पानी में आयोडीन का अवक्षेप
(B) ऐल्कोहॉल में आयोडीन का विलयन
(C) पोटैशियम आयोडाइड में आयोडीन का विलयन
(D) शुद्ध आयोडीन

Show Answer
  Answer :- (B) ऐल्कोहॉल में आयोडीन का विलयन 


77. पशु जगत में मनुष्य का निकटतम सम्बन्धी कौन-सा है?

(A) सामान्य रीसस बन्दर
(B) चिम्पांजी
(C) गुरिल्ला
(D) गिबन

Show Answer
  Answer :- (C) गुरिल्ला  


78. चाँद पर आदमी को ले जाने वाले स्पेस शटल का क्या नाम था ?

(A) ईगल
(B) कोलम्बिया
(C) चैलेन्जर
(D) अपोलो

Show Answer
  Answer :- (D) अपोलो 


79. किसी कम्प्यूटर में Compiler होता है, एक –

(A) पैकेज
(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) प्रोसेस
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Show Answer
  Answer :- (B) सिस्टम सॉफ्टवेयर  


80. निम्नलिखित में गलत सुमेलित युग्म है –

(A) हाइग्रोमीटर-वायुमण्डल की नमी मापने का यंत्र
(B) दक्षिणी ध्रुव की खोज-रॉबर्ट पियरी
(C) ऑक्सीजन-जे० बी० प्रीस्टले
(D) डीजल लोकोमोटिव-वाराणसी

Show Answer
  Answer :-(B) दक्षिणी ध्रुव की खोज-रॉबर्ट पियरी   


बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी

81. किस मिश्र धातु का प्रयोग वायुयान के हिस्से बनाने में किया जाता है ?

(A) जर्मन सिल्वर
(B) टांका
(C) मोनल धातु
(D) डूरैलुमिन

Show Answer
  Answer :-   (D) डूरैलुमिन


82. ‘प्रकाश के कणिका सिद्धांत’ का प्रतिपादन किसने किया था ?

(A) हाइगेन ने
(B) थॉमस यंग ने
(C) न्यूटन ने
(D) फ्रेनेल ने

Show Answer
  Answer :- (C) न्यूटन ने 


83. निम्नलिखित में से कौन सीलेन्ट्रेटा समुदाय के अंतर्गत आता है?

(A) जैलीफिश
(B) गोलकृमि
(C) स्टारफिश
(D) जोंक

Show Answer
  Answer :- (A) जैलीफिश  


84. ‘क्रायोलाइट’ किस धातु का अयस्क है ?

(A) एंटीमनी
(B) बेरियम
(C) आर्सेनिक
(D) एल्यूमिनियम

Show Answer
  Answer :- (D) एल्यूमिनियम  


85. लड़का ही पैदा होगा, जब-

(A) XXYY गुणसूत्र हो
(B) YY गुणसूत्र हो
(C) XX गुणसूत्र हो
(D) XY गुणसूत्र हो

Show Answer
  Answer :- (D) XY गुणसूत्र हो 


86. लैंगर हैंस के द्वीप जो इन्सुलिन का स्राव करते हैं, स्थिर होते हैं-

(A) तिल्ली में
(B) मस्तिष्क में
(C) जनद में
(D) अग्न्याशय में

Show Answer
  Answer :- (D) अग्न्याशय में 


87. किस हार्मोन के द्वारा हृदय-स्पंदन तथा रूधिर-दाब बढ़ जाते हैं ?

(A) गैस्ट्रिन
(B) एडरीनेलिन
(C) पिट्यूटरी
(D) एस्ट्रोजन

Show Answer
  Answer :- (B) एडरीनेलिन 


88. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है ?

(A) H2SO4
(B) HCI
(C) HNO3
(D) H3PO4

Show Answer
  Answer :-(B) HCI   


89. किस तत्व को रसायन विज्ञान में ‘आवारा तत्व’ की संज्ञा दी गई है ?

(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer
  Answer :- (D) हाइड्रोजन 


90. वृद्धि हार्मोन का स्रावण किसके द्वारा होता है?

(A) थायरॉक्सिन
(B) पिट्यूटरी
(C) सीक्रीटिन
(D) एडरीनल

Show Answer
  Answer :- (B) पिट्यूटरी  


गणित (Mathematics)


बिहार पुलिस Math Questions Paper

91. 300 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक 900 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 1 मिनट 12 सेकण्ड में पार करती है। रेलगाड़ी की चाल क्या है ?

(A) 45 किमी०/घं०
(B) 60 किमी०/घं०

(C) 55 किमी०/घं०
(D) 68 किमी०/घं०

Show Answer
  Answer :- (B) 60 किमी०/घं०  


92. वह छोटी-से-छोटी संख्या कौन-सी है जिसे 66 से गुणा करने पर प्राप्त गुणनफल 18 से पूर्णतया विभक्त हो?

(A) 18
(B) 19.
(C) 6
(D) 3

Show Answer
  Answer :-(D) 3   


93. दो संख्याओं का म०स० 16 है और उनका ल०स० 160 है। यदि एक संख्या 32 है, तो दूसरी संख्या होगी-

(A) 48
(B) 80
(C) 96
(D) 112

Show Answer
  Answer :- (B) 80 


94. यदि cosθ = 8/17 , तो sin 2θ का मान होगा-

(A) 240/289
(B) 140/290
(C) 240/281
(D) 240/291

Show Answer
  Answer :- (A) 240/289 


95. पाँच अंकों की बड़ी-से-बड़ी संख्या जो 777 से पूर्णतया विभक्त हो, कौन-सी है ?

(A) 99465
(B) 99645
(C) 99654
(D) 99456

Show Answer
  Answer :- (D) 99456 


96. दो संख्याओं का अनुपात 3 :4 है। यदि बड़ी संख्या का वर्ग दूसरी संख्या के वर्ग के 8 गुने से 224 कम हो, तो संख्याएँ हैं-

(A) 12, 16
(B) 6,8
(C) 9, 12
(D) 12, 20

Show Answer
  Answer :- (B) 6,8 


97. √248 + √52 + √144 का मान है –

(A) 16
(C) 16.6
(B) 15
(D) 17.8

Show Answer
  Answer :- (A) 16  


98. √48.4/0.289  बराबर है –

(A) 13.16/17
(B) 1.5/17
(C) 12.16/17
(D) 12.1/17

Show Answer
  Answer :-   (C) 12.16/17


99. 5 लड़कों की औसत आयु 12 वर्ष है। तीन अन्य लड़कों की औसत आयु 16 वर्ष है। सभी 8 लड़कों की औसत आयु होगी –

(A) 13.1/2 वर्ष
(B) 14 वर्ष
(C) 12.1/2 वर्ष
(D) 13 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (A) 13.1/2 वर्ष  


CSBC Bihar Police Constable Math Questions Paper

100. 5 रु० के 6 की दर से केले खरीदकर 6 रु० के 5 की दर से बेचे जाते हैं। लाभ प्रतिशत है-

(A) 36%
(B) 42%
(C) 44%
(D) 48%

Show Answer
  Answer :- (C) 44%  


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *