CSBC Bihar Police Constable Questions Paper – Bihar Police Constable Model Question Paper 2022, CSBC Police Previous Model Question Paper PDF Download 2022.

CSBC Bihar Police Constable Questions Paper – बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछला वर्ष प्रश्न पत्र पीडीएफ: यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों की पीडीएफ खोज रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। Bihar Police Constable Model Question Paper 2022

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लेख में हम आपको 2017 2016 और 2014 के बिहार पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के पेपर पीडीएफ समाधान के साथ प्रदान कर रहे हैं। यह आगामी बिहार पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में आपके लिए सहायक होगा। CSBC Police Previous Model Question Paper PDF Download 2022.


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)


1 साधारणतया लेखन में कौन-सी अशुद्धि पाई जाती है?

(A) वर्णोच्चारण
(B) नासिक्य स्वर
(C) वर्तनी
(D) गद्गदित स्वर

Show Answer
  Answer :- (C) वर्तनी  


2. ‘ट, ठ, ड, ढ’ वर्गों के प्रयोग का संबंध काव्य के किस गुण से है ?

(A) माधुर्य
(B) ओज
(C) प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) ओज


3. निम्नलिखित में से काव्य-दोष नहीं है-

(A) अक्रमत्त्व
(B) श्रुतिकटुत्त्व
(C) अश्लीलत्त्व
(D) वाचालत्त्व

Show Answer
  Answer :- (D) वाचालत्त्व  


4. संचारी भावों की संख्या कितनी मानी गई –

(A) 40
(B) 33
(C) 35
(D) 30

Show Answer
  Answer :- (B) 33  


5. जब संयुक्त क्रिया के दोनों खंड सकर्मक हों, तो सामान्य आसन्न और संदिग्ध भूतकालों में किस चिह्न का प्रयोग होता है ?

(A) ‘से’
(B) में
(C) ‘ने’
(D) ‘पे’

Show Answer
  Answer :-  v 


6. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध है?

(A) सारा राज्य उसकी थाती थी
(B) विद्वान् रानी मरणासन्न थी
(C) स्मृतियाँ उस विशाल साहित्य का अंग थी
(D) राम कहीं काम को जाता है

Show Answer
  Answer :- (A) सारा राज्य उसकी थाती थी  


7. ‘योगी’ का पर्यायवाची है-

(A) साधु
(B) सज्जन
(C) तपस्वी
(D) दुर्जन

Show Answer
  Answer :- (C) तपस्वी  


8. वे शब्दांश जो शब्द के आदि में जुड़कर शब्द के पूर्व अर्थ को बदल देते हैं, कहलाते है-

(A) प्रत्यय
(C) अव्यय
(B) उपसर्ग
(D) विशेषण

Show Answer
  Answer :- (C) अव्यय 


9. निम्नलिखित में से स्वर संधि का उदाहरण है –

(A) दिग्गज
(B) उच्चारण
(C) अधोगति
(D) मन्वन्तर

Show Answer
  Answer :- (D) मन्वन्तर  


10. निम्नलिखित में से अव्यय का कौन-सा भेद नहीं है?

(A) भावादि बोधक
(B) विचारादि बोधक
(C) समुच्चय बोधक
(D) संबंध बोधक

Show Answer
  Answer :- (B) विचारादि बोधक 


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper

11. Find out which part of a sentence has an error –

(A) Everyone of the films
(B) you sug gested
(C) are not worth seeing
(D) No error

Show Answer
  Answer :-(C) are not worth seeing   


12. Find out which part of a sentence has an error-

(A) The Secretary and the Principal of the college
(B) are attending
(C) the District development Council Meeting at the Collectorate
(D) No error

Show Answer
  Answer :- (D) No error 


13. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-

‘Transition’

(A) Position
(B) Translation
(C) Change
(D) Movement

Show Answer
  Answer :-(C) Change   


14. Choose the one which opposite the right meaning of the given word-

‘Harass’

(A) Reward
(B) Praise
(C) Flatter
(D) Relieve

Show Answer
  Answer :- (C) Flatter 


15. Find the correctly spelt word—

(A) Sacrosant
(B) Sacrificeal
(C) Sacrilege
(D) Sabotege

Show Answer
  Answer :- (C) Sacrilege  

सामाजिक विज्ञान


16. भारत में सोने के सिक्के जारी करने वाले प्रथम राजा कौन थे?

(A) मौर्य राजा
(B) भारतीय-ग्रीक राजा
(C) गुप्त राजा
(D) कुषाण राजा

Show Answer
  Answer :- (C) गुप्त राजा 


17. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन-सा है ?

(A) तुवालु
(B) वेटिकन सिटी
(C) मोनाको
(D) मालदीव

Show Answer
  Answer :- (B) वेटिकन सिटी  


18. भारत में ‘बीबी का मकबरा’ स्थित है-

(A) हैदराबाद में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) औरंगाबाद में
(D) बीजापुर में

Show Answer
  Answer :- (C) औरंगाबाद में  


19. ‘बियर’ (Bear) तथा ‘बुल’ (Bull) शब्दों का प्रयोग किस क्षेत्र में होता है?

(A) चिड़ियाघर
(B) कृषि
(C) शेयर बाजार
(D) पशुपालन

Show Answer
  Answer :- (C) शेयर बाजार  


Bihar Police Constable Model Question Paper 2022

20. निम्न में से भारत में राज्यों के राजस्व का सबसे महत्त्वूपर्ण स्रोत कौन-सा है ?

(A) बिक्री कर
(B) उत्पाद शुल्क
(C) भू-राजस्व
(D) व्यावसायिक कर

Show Answer
  Answer :- (A) बिक्री कर 


21. स्वामी विवेकानन्द किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए?

(A) लन्दन
(B) पेरिस
(C) शिकागो
(D) बर्लिन

Show Answer
  Answer :- (C) शिकागो  


22. लोकसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे ?

(A) हुकुम सिंह
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) जी. एस. ढिल्लो
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल

Show Answer
  Answer :- (B) जी. वी. मावलंकर 


23. नीली क्रान्ति’ (ब्लू रिवोल्यूशन) किससे संबंधित है?

(A) कृषि
(B) लौह एवं इस्पात उद्योग
(C) सिंचाई
(D) मत्स्य-उद्योग (फिशिंग)

Show Answer
  Answer :-   (D) मत्स्य-उद्योग (फिशिंग)


24. हिरोशिमा पर एटम बम कब गिराया गया था ?

(A) 6 अगस्त, 1945
(B) 8 अगस्त, 1942
(C) 9 अगस्त, 1945
(D) 9 अगस्त, 1944

Show Answer
  Answer :- (A) 6 अगस्त, 1945 


25. ‘हेमलेट कप’ निम्न में से किस खेल से संबंधित है?

(A) वालीबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) टेनिस
(D) हैन्डबॉल

Show Answer
  Answer :- (C) टेनिस  


26. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का जनक किसे कहा जाता है?

(A) राबर्ट डोवर
(B) पियरे डि कुबरटिन
(C) थियोडोसियस-I
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) पियरे डि कुबरटिन  


27. निम्न में से कौन-सा एक ‘अखिल भारतीय सेवा’ नहीं है ?

(A) भारतीय पुलिस सवा
(B) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(C) भारतीय विदेश सेवा
(D) भारतीय आर्थिक सेवा

Show Answer
  Answer :- (D) भारतीय आर्थिक सेवा 


28. हड़प्पन लोगों को किसकी जानकारी नहीं थी ?

(A) कुम्हारों का चाक
(B) आग
(C) लोहा
(D) गेहूँ

Show Answer
  Answer :- (C) लोहा


29. ‘देवदास’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

(A) के. एम. मुंशी
(B) शरतचंद्र चटर्जी
(C) अमृता प्रीतम
(D) आर. के. नारायण

Show Answer
  Answer :-(B) शरतचंद्र चटर्जी   


CSBC Police Previous Model Question Paper PDF Download 2022.

30. डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम से पहले भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

(A) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(B) आर. वेंकटरमण
(C) के. आर. नारायणन
(D) आर. के. नारायण

Show Answer
  Answer :- (C) के. आर. नारायणन  


31. विश्व बैंक’ जिसे ‘अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक’ भी कहते हैं, कहाँ स्थित है ?

(A) न्यूयॉर्क
(B) पेरिस
(C) जिनेवा
(D) वाशिंगटन

Show Answer
  Answer :- (D) वाशिंगटन  


32. विषुवत् रेखा के समानांतर काल्पनिक रेखाओं को क्या कहते हैं ?

(A) अक्षांश रेखाएँ
(B) रेखांश
(C) समदाब रेखाएँ
(D) समताप रेखाएँ

Show Answer
  Answer :- (A) अक्षांश रेखाएँ  


33. अजन्ता की चित्रकलाओं में किसकी कथाएँ चित्रित हैं?

(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक
(D) पंचतंत्र

Show Answer
  Answer :- (C) जातक  


34. मुद्रास्फीति (Inflation) क्या है ?

(A) मूल्यों में वृद्धि
(B) मूल्यों में वृद्धि की दर
(C) मूल्यों में कमी
(D) मूल्यों में स्थिरता

Show Answer
  Answer :- (A) मूल्यों में वृद्धि 


35. भारत में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत है-

(A) संथालों का
(B) भीलों का
(C) मुंडों का
(D) नागाओं का

Show Answer
  Answer :- (A) संथालों का 


36. ‘केन्द्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) कोलकाता में
(B) कटक में
(C) बंगलौर में
(D) मैसूर में

Show Answer
  Answer :- (B) कटक में  


37. भारत का कौन-सा शहर ‘गुलाबी नगरी’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) पटना
(D) जयपुर

Show Answer
  Answer :- (D) जयपुर  


38. हरिषेण निम्न में से किनके राजकवि थे ?

(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्द्धन

Show Answer
  Answer :- (B) समुद्रगुप्त  


39. ग्रीष्म ऋतु में धूल भरी आंधियाँ तापमान पर क्या प्रभाव डालती हैं ?

(A) तापमान को थोड़ा बढ़ाती हैं
(B) तापमान को घटाती हैं
(C) तापमान को बहुत अधिक बढ़ाती हैं
(D) कोई प्रभाव नहीं डालती

Show Answer
  Answer :- (B) तापमान को घटाती हैं 


40. निम्न में से कौन जैन धर्म के त्रिरत्नों में शामिल नहीं है?

(A) सम्यक् ज्ञान
(B) सम्यक् कर्म
(C) मुक्ति (Liberation)
(D) ईश्वर में आस्था

Show Answer
  Answer :- (C) मुक्ति (Liberation) 


CSBC Police Previous Paper 2022

41. जैन तीर्थकर महावीर ने निम्न में से किस स्थान पर शरीर का त्याग किया था?

(A) कुशीनगर
(B) वैशाली
(C) राजगृह
(D) पावापुरी

Show Answer
  Answer :- (D) पावापुरी 


42. निम्न में से कौन बौद्ध धर्म के त्रिरत्नों में शामिल नहीं है?

(A) बुद्ध
(B) अहिंसा
(C) धम्म
(D)संघ

Show Answer
  Answer :- (B) अहिंसा  


43. निम्न में से प्राचीनतम वेद कौन है ?

(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद

Show Answer
  Answer :- (A) ऋग्वेद  


44. न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान का अंतर निम्न में से किस स्थान पर होगा?

(A) चेन्नई
(B) त्रिवेन्द्रम
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई

Show Answer
  Answer :- (C) दिल्ली 


45. भारतीय संविधान प्रदान करता है –

(A) एकल नागरिकता
(B) दोहरी नागरिकता
(C) बहुद्देशीय नागरिकता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) एकल नागरिकता 


46. निम्न में से किसका स्रोत सिन्धु घाटी सभ्यता में नहीं मिला है ?

(A) गन्ना
(B) सरसों
(C) तिल
(D) जौ

Show Answer
  Answer :-   (A) गन्ना


47. अकबर ने निम्न में से किसका निर्माण नहीं करवाया?

(A) पुराना किला
(B) आगरा का किला
(C) इलाहाबाद का किला
(D) लाहौर का किला

Show Answer
  Answer :- (A) पुराना किला


48. निम्न में से किस गुरु ने पंजाबी बोल-चाल की भाषा के लिए गुरुमुखी लिपि बनायी ?

(A) गुरु नानक ने
(B) गुरु अंगद ने
(C) गुरु अमरदास ने
(D) गुरु रामदास ने

Show Answer
  Answer :- (B) गुरु अंगद ने  


49. गोरिल्ला युद्ध पद्धति का सबसे बड़ा प्रतिमा किसे माना जाता है ?

(A) बाजीरावा
(B) बालाजी विश्वना
(C) शिवाजी
(D) राजाराम

Show Answer
  Answer :-(A) बाजीरावा   


50. ताजमहल का डिजाइन किसने तैयार किया था ?

(A) उस्ताद मंसूरे ने
(B) उस्ताद ईसा ने
(C) उस्ताद लाहौरी ने
(D) उस्ताद शमशेर के

Show Answer
  Answer :- (B) उस्ताद ईसा ने 


CSBC Bihar Police Constable Previous Year Question Papers

51. वह पहला सिपाही जिसने ग्रीज वाला कारतम उपयोग में लाने से इंकार कर दिया और अपने एक सहयोगी की हत्या कर दी-

(A) मंगल पांडे
(B) शिवराम
(C) हरदेव
(D) अब्दुल रहीम

Show Answer
  Answer :-(A) मंगल पांडे   


52. अकादमी अवार्ड के नाम से मशहूर ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ?

(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (A) सिनेमा  


53. निम्न में से किसने 1905 ई० में ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना की ?

(A) जी. के. गोखले ने
(B) दादाभाई नौरोजी ने
(C) मदन मोहन मालवीय ने
(D) मोतीलाल नेहरू ने

Show Answer
  Answer :- (A) जी. के. गोखले ने  


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 

54. भारत के राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं किया जाता है ?

(A) संसद के सामने बजट को रखवाना
(B) राज्य सभा को विघटित करना
(C) संसद का सत्रावसान करना
(D) आवश्यकता पड़ने पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना

Show Answer
  Answer :-(B) राज्य सभा को विघटित करना   


55. ‘वंदे मातरम्’ गीत की रचना किसने की ?

(A) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(B) शरतचंद्र चटर्जी
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer
  Answer :- (A) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय 


56. भारतीय राष्ट्रीस कांग्रेस का पहला मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?

(A) हकीम अजमल खान
(B) रफी अहमद किदवई
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) बदरुद्दीन तैयबजी

Show Answer
  Answer :- (D) बदरुद्दीन तैयबजी  


57. ‘पिवॅट’ (Pivot) शब्द निम्न में से किस खेल से संबंधित है ?

(A) गोल्फ
(B) तैराकी
(C) जूडो
(D) सूमो कुश्ती

Show Answer
  Answer :-  (C) जूडो 


58. सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा भारत पर पहला हमला किया गया था ?

(A) ई० सन् 1004 में
(B) ई० सन् 1001 में
(C) ई० सन् 1000 में
(D) ई० सन् 999 में

Show Answer
  Answer :- (C) ई० सन् 1000 में 


59. भारतीय जनाकिकी में सबसे बड़े विभाजन’ (ग्रेट डिवाइड) का वर्ष है-

(A) 1901 ई०
(B) 1921 ई०
(C) 1945 ई०
(D) 1959 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 1921 ई० 


60. सुभाषचंद्र बोस ने अपनी ‘आजाद हिन्द फौज’ तथा ‘आजाद हिन्द सरकार’ कहाँ बनायी थी?

(A) बर्मा
(B) जापान
(C) मलाया
(D) सिंगापुर

Show Answer
  Answer :-   (D) सिंगापुर

सामान्य विज्ञान


Bihar Police Constable Previous Year Papers

61. निम्न में से कौन डी. एन. ए. (DNA) अणु का एक घटक नहीं है ?

(A) एडेनाइन
(B) साइटोसाइन
(C) थाइमाइन
(D) यूरेसिल

Show Answer
  Answer :- (D) यूरेसिल 


62. नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए कौन-सा तत्त्व आवश्यक होता है?

(A) नाइट्रोजन
(B) मॉलीब्डेनम
(C) ऑक्सीजन
(D) लोहा

Show Answer
  Answer :- (A) नाइट्रोजन  


63. प्रकाश-तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं ?

(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विकीर्णन
(D) व्यतिकरण

Show Answer
  Answer :-   (A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 

64. एक अपारदर्शी वस्तु के रंग का कारण वह रंग है, जिसे वह-

(A) अवशोषित करता है
(B) अपवर्तित करता है
(C) परावर्तित करता है
(D) विकीर्ण करता है ।

Show Answer
  Answer :- (C) परावर्तित करता है 


65. किस परिघटना के कारण वातावरण में मरीचिकाएँ (मिराज) दिखाई देती है ?

(A) प्रकाश का व्यतिकरण
(B) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का विकीर्णन
(D) प्रकाश का दोहरा अपवर्तन

Show Answer
  Answer :-(B) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन   


66. प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश की निम्न में से कौन-सी तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक प्रभावशाली होती है ?

(A) नीली
(B) हरी
(C) श्वेत
(D) सभी एक समान है

Show Answer
  Answer :-  (A) नीली 


67. जब एक पिण्ड की गति दुगुनी हो जाती है, तो इसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है-

(A) दुगुनी
(B) आधी
(C) चार गुनी
(D) चौथाई

Show Answer
  Answer :- (C) चार गुनी 


68. ‘मैक’ (Mach) शब्द का किसकी गति को मापने के लए किया जाता है ?

(A) ध्वनि
(B) वायु
(C) जहाज
(D) हवाई जहाज

Show Answer
  Answer :- (D) हवाई जहाज 


69. निम्न में से किसे एक हाइड्रोजन गुब्बारा सरलता से उठा सकता है ?

(A) 1 किलो पानी
(B)1 किलो ताँबा
(C) 1 किलो शिथिलता से पैक किए गए पंख
(D) सभी एक समान है

Show Answer
  Answer :- (C) 1 किलो शिथिलता से पैक किए गए पंख 


70. निम्न में से कौन-सा मानव-नेत्र का एक भाग नहीं है ?

(A) फीमर
(B) आइरिस
(C) प्यूपिल
(D) रेटीना

Show Answer
  Answer :- (A) फीमर  


Bihar Police Constable Previous Year Question Papers PDF

71. 20 किग्रा. वजन को जमीन से 1 मीटर ऊपर की ऊंचाई पर उठाने में किया गया कार्य है-

(A) शून्य
(B) 20 जूल
(C) 200 जूल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) 200 जूल 


72. ऊर्जा के संरक्षण से तात्पर्य है –

(A) ऊर्जा उत्पन्न भी की जा सकती है तथा नष्ट भी की जा सकती है
(B) ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है परंतु नष्ट नहीं की जा सकती है
(C) ऊर्जा उत्पन्न नहीं की जा सकती है परन्तु नष्ट की जा सकती है
(D) ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है। और न ही नष्ट की जा सकती है

Show Answer
  Answer :-   (D) ऊर्जा न तो उत्पन्न की जा सकती है। और न ही नष्ट की जा सकती है


73. दो समतलीय शीशे एक दूसरे के समांतर रखें है । यदि एक वस्तु को इन दोनों के बीच रखा जाए तो कुल कितने प्रतिबिंब बनेंगे ?

(A) दो
(B) अनन्त
(C) दस

Show Answer
  Answer :- (B) अनन्त 


74. केप्लर का नियम संबंधित है-

(A) गुरुत्वाकर्षण के नियम से
(B) ग्रहों की गति से
(C) ऊर्जा के संरक्षण के नियम से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) ग्रहों की गति से 


75. निम्न में से कौन-सी बीमारी/बीमारियाँ एक उत्परिवर्ती जीन (Mutant gene) के कारण होती हैं/है ?

(A) हीमोफीलिया (अधिरक्तस्राव)
(B) सिकल सैल एनीमिया (दात्र कोशिका अरक्तता)
(C) थैलेसीमिया
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त सभी 


76. निम्न में से किस फसल का खाने योग्य भाग एक फल है?

(A) नारियल
(B) मूंगफली
(C) मटर
(D) गेहूँ

Show Answer
  Answer :- (A) नारियल 


77. निम्न में से किसकी अणु संख्या तथा अणुभार एक समान है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :- (A) हाइड्रोजन 


78. पानी के खारापन का कारण किसका घुलनशील लवण है ?

(A) सोडियम एवं पोटाशियम
(B) पोटाशियम एवं अमोनियम
(C) सोडियम एवं कैल्सियम
(D) कैल्सियम एवं मैनीशियम

Show Answer
  Answer :-(D) कैल्सियम एवं मैनीशियम   


79. निम्न में से कौन परजीवी नहीं है ?

(A) जू
(B) मच्छर
(C) मक्खी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) मक्खी   


80. मलेरिया की दवा निम्न में से किससे निकाली जाती है?

(A) बैलाडोना का पौधा
(B) सिनकोना का पौधा
(C) ओक का पौधा
(D) अमलतास का पौधा

Show Answer
  Answer :- (B) सिनकोना का पौधा 


CSBC Constable Model Paper 2023

81. पौधों में कार्बनिक पदार्थों का परिवहन होता है-

(A) रेशों द्वारा
(B) फ्लोएम द्वारा
(C) जाइलम द्वारा
(D) लकड़ी द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) जाइलम द्वारा 


82. कौन-सी ग्रंथि शरीर का ताप नियत रखती है ?

(A) पीनियल
(B) पिट्यूटरी
(C) थाइरॉएड
(D) हाइपोथैलेमस

Show Answer
  Answer :- (D) हाइपोथैलेमस 


83. चमड़े के जूतों पर वर्षा ऋतु में कई बार हरे रंग का रोंयेदार पदार्थ जम जाता है यदि जूते की देखभाल न हो । यह किसकी वृद्धि के कारण होता है ?

(A) नीला-हरा कवक
(B) बैक्टीरिया
(C) कवक
(D) शैवाल

Show Answer
  Answer :- (A) नीला-हरा कवक 


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 

84. निम्न में से कौन-सा रोग वायरस से नहीं होता है।

(A) पीलिया
(B) इन्फ्लोएन्जा
(C) टाइफॉएड
(D) गलसोथ

 

Show Answer
  Answer :- (C) टाइफॉएड 


85. बर्फ जल पर तैरती है, क्योंकि-

(A) यह जल से हल्की होती है
(B) यह ठोस होती है
(C) यह जल से भारी होती है
(D) जल में कुछ विशिष्ट खनिज होते हैं

Show Answer
  Answer :- (A) यह जल से हल्की होती है 


86. गाय के दूध में किस विटामिन की प्रचुरता होती है ?

(A) विटामिन B
(B) विटामिन A
(C) विटामिन D
(D) विटामिन K

Show Answer
  Answer :-(A) विटामिन B   


87. निम्न में से कौन-सी बीमारी या बीमारियाँ आनुवांशिक है/हैं ?

(A) अलकेप्टोनूरिया
(B) ल्युकेमिया
(C) एनीमिया
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :- (C) एनीमिया 


88. H5N1 नामक वायरस पैदा करता है-

(A) एड्स
(B) रक्त कैंसर
(C) बर्ड फ्लू
(D) फेफड़े का कैंसर

Show Answer
  Answer :-   (C) बर्ड फ्लू


89. आनुवांशिकता को नियंत्रित करने वाले कारकों के लिए ‘जीन’ शब्द किसने दिया था ?

(A) ग्रेगरी मेंडल
(B) ह्यूगो डी बीज
(C) टी. एच. मोर्गन
(D) डब्ल्यू जोहान्सन

Show Answer
  Answer :- (D) डब्ल्यू जोहान्सन 


90. ‘अम्नियोसिन्टेसिस’ (Amniocentesis) एक तकनीक है, जो संबंधित है-

(A) अमोनिया के प्रयोग से
(B) भ्रूण के लिंग परीक्षण से
(C) बच्चों के शिक्षण से
(D) घरेलू कार्यों के सरलीकरण से

Show Answer
  Answer :- (B) भ्रूण के लिंग परीक्षण से  

(Mathematics)


Bihar Police Constable Previous Year Math Question Papers PDF

91. किसी वस्तु का अंकित मूल्य 1050 रु० है । एक ग्राहक उसे दो क्रमवार बट्टों के साथ 798 रु में खरीदता है। यदि प्रथम बट्टे की दर 20% हो, तो दूसरे बट्टे की दर होगी-

(A) 5%
(B) 6%
(C) 8%
(D) 10%

Show Answer
  Answer :- (A) 5% 


92. A किसी कार्य को 9 दिन, B 10 दिन तथा C 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। B तथा C ने मिलकर कार्य करना आरम्भ किया, किन्तु दो । दिन के पश्चात् कार्य छोड़ दिया । शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा?

(A) 6 दिन
(B) 8 दिन
(C) 9 दिन
(D) 5 दिन

Show Answer
  Answer :- (A) 6 दिन 


93. किसी राज्य में बिजली की खपत में 15% की वृद्धि हुई है, जबकि बिजली के मूल्य में 12% की कमी की गई है। इससे राज्य के राजस्व पर कितना प्रभाव पड़ेगा?

(A) 3% की वृद्धि
(B) न वृद्धि न कमी
(C) 6/5% की कमी
(D) 6/5 % की वृद्धि

Show Answer
  Answer :-   (D) 6/5 % की वृद्धि


CSBC Bihar Police Constable Questions Paper 

94. एक गिलहरी किसी पेड़ पर 6 मीटर/मिनट की चाल से चढ़ती है । पर, 6 मीटर चढ़ने के बाद वह 4 मीटर नीचे फिसल जाती है । वह 120 मीटर ऊँचे पेड़ के शीर्ष पर पहुँचेगी-

(A) 20 मिनट में
(B) 60 मिनट में
(C) 58 मिनट में
(D) 1.1/2 घंटा में

Show Answer
  Answer :- (C) 58 मिनट में 


95. एक थैले में 50 पैसे, 25 पैसे एवं 1 रुपये के सिक्कों के अनुपात 5 : 6 : 2 है । यदि सभी सिक्कों का मूल्य 42 रु० हो, तो 25 पैसे के सिक्कों की संख्या है-

(A) 60
(B) 52
(C) 34
(D) 42

Show Answer
  Answer :- (D) 42 


96. यदि √2n = 64 , तो n का मान है –

(A) 12
(C) 4
(B) 6
(D) 2

Show Answer
  Answer :- (A) 12 


97. तीन छात्रों की औसत उम्र 15 वर्ष है । यदि उनके उसों का अनुपात 3 : 5 : 7 हो, तो सबसे छोटे छात्र की उम्र क्या होगी?

(A) 9 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (A) 9 वर्ष 


98. एक धन साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है। यदि यह 10 वर्ष में तीन गुना हो जाये, तो ब्याज की दर क्या थी ?

(A) 18%
(B) 20%
(C) 22%
(D) 25%

Show Answer
  Answer :-   (B) 20%


99. एक व्यापारी किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 40% अधिक पर निर्धारित करता है तथा अंकित मूल्य पर 25% का बट्टा देता है । उसका लाभ है –

(A) 4%
(B) 5%
(C) 10%
(D) 15%

Show Answer
  Answer :-   (B) 5%


100. 1 मिनट में किसी बाल्टी का 3/7 भाग भर जाता है। बाल्टी का शेष भाग कितने मिनट में भरेगा?

(A)3/7 मिनट में
(B) 2 मिनट में
(C) 4/3 मिनट में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) 4/3 मिनट में  


Bihar Police Constable Previous Papers PDF Download

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

Leave a Comment

720 Px X 88Px