Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 15 Objective Question & Answer, LUCENT HINDI SET – 15

1. जैसी करनी, वैसी भरनी का अर्थ है-

(a) कार्य के अनुसार परिणाम मिलता है
(b) जो जितना उधार लेता है, उसे उतना ही लौटाना पड़ता है
(c) बुरे काम का बुरा परिणाम होता है
(d) अच्छा फल चाहने वाले को बुरा काम छोड़ देना चाहिए

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :- (a) कार्य के अनुसार परिणाम मिलता है  


2. चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए का अर्थ है-

(a) पैसा ही माँ – बाप होना
(b) अत्यधिक कंजूस होना
(c) मक्खीचूस होना
(d) मर जाए पर पैसा न जाए

  Answer :-   (b) अत्यधिक कंजूस होना


3. अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत का अर्थ है—

(a) समय रहते काम करना चाहिए
(b) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है
(c) नष्ट फसल की रखवाली बेकार है
(d) अपने सामान की रक्षा पहले ही करनी चाहिए

  Answer :- (b) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है  


4. छछून्दर के सिर में चमेली का तेल का अर्थ है—

(a) दान के लिए सुपात्र न होना
(b) गंजे व्यक्ति के सिर पर सुगन्धित तेल लगाना
(c) बिल्कुल अनपढ़ व्यक्ति को धन मिलना

(d) अयोग्य व्यक्ति को अच्छा पद मिलना

  Answer :-(d) अयोग्य व्यक्ति को अच्छा पद मिलना   


5. माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है-

(a) अपनी असलियत भूलकर बात करना
(b) भीख माँगकर गुजारा करना
(c) ग्राम समाज की भलाई करना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (a) अपनी असलियत भूलकर बात करना  


6. कोई इर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है-

(a) बार- बार कथन बदलना
(b) ताल-मेल न होना
(c) तितर-बितर होना
(d) बहुत चालाक होना

  Answer :- (b) ताल-मेल न होना  


7. अपनी डफली अपना राग का अर्थ है-

(a) स्वतंत्र होना
(b) अपना दुखड़ा रोना
(c) संगठन का अभाव
(d) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना

  Answer :- (d) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना  


8. हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है-

(a) शादी का गीत गाना
(b) जश्न मनाना
(c) असंगत बातें करना
(d) निचले स्तर का कार्य करना

  Answer :- (c) असंगत बातें करना 


9. जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का का अर्थ है-

(a) दयालु होना
(b) कठोर होना
(c) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना
(d) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

  Answer :- (d) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है  


10. जस दूल्हा तस बनी बराता का अर्थ है-

(a) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है
(b) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना
(c) सभी साथी एक ही जैसे
(d) बेढंगा होना

  Answer :- (c) सभी साथी एक ही जैसे  


11. आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं के लिए सही लोकोक्ति है—

(a) आँख का अंधा नाम नयनसुख
(b) ऊँची दुकान फीका पकवान
(c) ऊँट के मुँह में जीरा
(d) खोदा पहाड़ निकली चुहिया

  Answer :- (b) ऊँची दुकान फीका पकवान


12. चोर-चोर…………….. भाई

(a) सगे
(b) चचेरे
(c) मौसेरे
(d) ममेरे

  Answer :-(c) मौसेरे   


13. ऊँट के मुँह में……………

(a) जीरा
(b) केला
(c) बन्दर
(d) मिर्च

  Answer :- (a) जीरा  


14. ………………के अंधे को हरा ही हरा नजर आता है ।

(a) बचपन
(b) सावन
(c) बात
(d) आँख

  Answer :- (b) सावन  


15. कर……………तो हो भला

(a) सेवा
(b) भला
(c) बला
(d) बुरा

  Answer :- (b) भला 


16. अंधों में……………..राजा

(a) लंगड़ा
(b) लूला
(c) काना
(d) पहलवान

  Answer :-(c) काना   


17. घर का भेदी………….ढाए

(a) बाबरी
(b) अयोध्या
(c) लंका
(d) कहर

  Answer :- (c) लंका  


18. नाच न जाने…………..टेढ़ा

(a) कमरा
(b) गाना
(c) कमर
(d) आँगन

  Answer :- (d) आँगन 


19. जहाँ न पहुँचे रवि वहाँ पहुँचे कवि का अर्थ है-

(a) कवि के लिए कहीं भी अगम्य नहीं
(b) कवि निरकुंश होता है
(c) कवि कल्पनाशील होता है
(d) कवि भावप्रवण होता है

  Answer :- (a) कवि के लिए कहीं भी अगम्य नहीं 


20. पुचकारा कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है-

(a) पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखाता है
(b) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं
(c) ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकते हैं
(d) नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए

  Answer :- (b) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं  


21. तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान का अर्थ है-

(a) आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है
(b) अतिथि का कभी अनादर नहीं करना चाहिए
(c) मेहमान भी कभी-कभी शैतान बन जाता है
(d) ससुराल में दामाद को अधिक दिन नहीं रहना चाहिए

  Answer :-   (a) आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है


22. अधजल गगरी……………..जाय

(a) फैलत
(b) लुढ़कत
(c) उछलत
(d) छलकत

  Answer :-   (d) छलकत


23. ………….धतूरें सो कहत गहनो गढ़ो न जात

(a) रजत
(b) कनक
(c) स्वर्ण
(d) कंचन

  Answer :-(b) कनक   


24. तबेली की बला बन्दर के सिर का अर्थ है-

(a) किसी की शिकायत दूसरों से करना
(b) एक-दूसरे से लड़वाना
(c) किसी का अपराध दूसरे के सिर
(d) अपना दोष दूसरों के सिर मढ़ना

  Answer :-   (c) किसी का अपराध दूसरे के सिर


25. एक और एक ग्यारह होते हैं का अर्थ है—

(a) संसार में सब संभव है
(b) भीड़ में बल है
(c) गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना
(d) संगठन में शक्ति है

  Answer :-   (d) संगठन में शक्ति है


26. कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ है-

(a) अपनी ही प्रशंसा करना
(b) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है
(c) किसी को बोलने नहीं देना
(d) दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना

  Answer :-(b) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है   


27. काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ है-

(a) छिद्रान्वेषी होना
(b) समदर्शी होना
(c) अनपढ़ होना
(d) अदूरदर्शी होना

  Answer :-(c) अनपढ़ होना   


28. गए थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है—

(a) मुश्किल में पड़ जाना
(b) कष्ट पहुँचना
(c) गरीब हो जाना
(d) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा

  Answer :- (d) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा  


29. गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास का अर्थ है-

(a) अपने-अपने घर जाना
(b) अपना-अपना काम करना
(c) किसी की नहीं सुनना
(d) जिसका कोई दृढ़ सिद्धान्त नहीं होता

  Answer :-   (d) जिसका कोई दृढ़ सिद्धान्त नहीं होता


30. कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली का अर्थ है-

(a) ऊटपटांग बात करना
(b) राजा और सामान्य व्यक्ति की तुलना
(c) राजा भोज और गंगू तेली के बीच तुलना करने का प्रयास
(d) आकाश-पाताल का अन्तर होना

  Answer :-(d) आकाश-पाताल का अन्तर होना   


31. काठ की हाँड़ी बार-बार नहीं चढ़ती का अर्थ है-

(a) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
(b) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
(c) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
(d) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती

  Answer :- (c) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता  


32. टूट चाप नहिं जुरै रिसाने का अर्थ है-

(a) टूटा धनुष क्रोध करने से नहीं जुड़ता
(b) चिन्ता छोड़ो सुख से जिओ
(c) नुकसान के लिए परेशान नहीं होना चाहिए
(d) नुकसान हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ है

  Answer :-(d) नुकसान हो जाने पर क्रोध करना व्यर्थ है   


33. आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास का अर्थ है-

(a) हरि भक्ति का मार्ग कठिन होता है
(b) उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना
(c) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना
(d ) ईश्वर भक्ति को छोड़कर व्यापार में लग जाना

  Answer :-(c) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना   


34. अंधा पावै आँखें तो पतियाय का अर्थ है-

(a) सबसे मूल्यवान वस्तु प्राप्त करके प्रसन्न होना
(b) अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना
(c) असंभव की चाह होना
(d) असंभव को संभव कर दिखाना

  Answer :-(b) अभीष्ट की प्राप्ति होने पर विश्वास का जमना   


35. उधो का लेना न माधो को देना का अर्थ है-

(a) अपने काम से काम
(b) भक्ति भाव से दूर रहना
(c) हिसाब साफ रखना
(d) सबसे अलग रहना

  Answer :- (a) अपने काम से काम  


36. उपाय वही सफल और श्रेष्ठ है जिसका लोहा विरोधी को भी मानना पड़े के लिए सही लोकोक्ति है-

(a) आधा तीतर आधा बटेर
(b) चमत्कार को नमस्कार
(c) जादू वही जो सिर चढ़कर बोले
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (c) जादू वही जो सिर चढ़कर बोले  


37. यह प्रेम का पंथ कराल महा के लिए सही लोकोक्ति है-

(a) अरु नेह सों नातो बड़ावतो है
(b) तरवार की धार पै धावनो है
(c) दुखदाई औ घोर सतावनी है
(d) मन ही मन में उर भावनी है

  Answer :- (b) तरवार की धार पै धावनो है 


38. राम नाम जपना पराया माल अपना का अर्थ है-

(a) दान करना
(b) सर्वज्ञ होना
(c) धोखे से धन जमा करना
(d) दूसरों से सहानुभूति रखना

  Answer :-(c) धोखे से धन जमा करना   


39. फिसल पड़े तो हर गंगे का अर्थ है-

(a) मजबूरी में काम पड़ना
(b) नुकसान उठाना
(c) एक साथ दो काम करना
(d) विपत्ति पड़ने पर ईश्वर का स्मरण करना

  Answer :-(a) मजबूरी में काम पड़ना   


40. नीम हकीम खतरे जान का अर्थ है-

(a) डींग हाँकना
(b) बीमारी का गलत इलाज होना
(c) खतरनाक चीजें
(d) अल्प विद्या भयंकर

  Answer :-(d) अल्प विद्या भयंकर   


41. सौ सयाने एक मत का अर्थ है-

(a) कुछ भी निश्चय न कर पाना
(b) ज्यादा चालाक बनना
(c) अच्छे विचारों में भिन्नता होना
(d) बुद्धिमानों के विचार एक-से होते हैं

  Answer :-(d) बुद्धिमानों के विचार एक-से होते हैं   


42. तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता का अर्थ है-

(a) बहुत गरीब होना
(b) झूठा दिखावा करना
(c) एक साथ दो लाभ होना
(d) बुरी आदत का शिकार

  Answer :- (b) झूठा दिखावा करना 


43. गुरु गुड़ चेला चीनी का अर्थ है-

(a) गुरु हमेशा सर्वोपरि होता है
(b) गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना
(c) चेले द्वारा महान कार्य करना
(d) गुरु के कथनानुसार कार्य करना

  Answer :-   (b) गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना


44. चोर की दाढ़ी में तिनका का अर्थ है-

(a) चोर आडम्बर दिखाता है
(b) चोर साधारण जन से अधिक दान करता है
(c) अपराधी सदा शंका से घिरा रहत
(d) इनमें से कोई नहीं है

  Answer :-(c) अपराधी सदा शंका से घिरा रहत   


45. आँख का अंधा नाम नयनसुख का अर्थ है-

(a) एक ही व्यक्ति में कई अवगुण होना
(b) केवल नाम अच्छा होने से ही कोई व्यक्ति अच्छा नहीं होता
(c) गुण के विपरीत नाम
(d) आँख न होने पर भी सुखी

  Answer :- (c) गुण के विपरीत नाम  


46. पर उपदेश कुशल बहुतेरे का अर्थ है-

(a) बिन मांगे सलाह देना
(b) दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना
(c) बिना सोचे दूसरों की सलाह पर काम करना
(d) दूसरों की बात को शीघ्र मान लेना

  Answer :- (b) दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना 


47. निम्नलिखित में एक लोकोक्ति है, उसका चयन कीजिए-

(a) कठपुतली होना
(b) आँख चुराना
(c) आस्तीन का साँप
(d ) एक पंथ दो काज

  Answer :-(d ) एक पंथ दो काज   


48. आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ है—

(a) मनमानी करना
(b) नकली वस्तु देना
(c) दोहरा लाभ होना
(d) बहुत चतुर व्यापारी बनना

  Answer :- (c) दोहरा लाभ होना 


49. आ बैल मुझे मार का अर्थ है-

(a) छेड़छाड़ करना
(b) जान बूझकर मुसीबत में पड़ना
(c) बलशाली के सामने वीरता दिखाना
(d) कायर होते हुए भी वीरता का प्रदर्शन करना

  Answer :- (b) जान बूझकर मुसीबत में पड़ना  


50. हाथ कंगन को आरसी क्या का अर्थ है-

(a) बिल्कुल पढ़ा-लिखा न होना
(b) विद्वान को धन की आवश्यकता नहीं
(c) सुन्दर महिला को जेवर की जरूरत नहीं
(d) प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं

  Answer :- (d) प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं  


51. आप डूबे तो जग डूबा का अर्थ है-

(a) बुरा आदमी सबको बुरा कहता है
(b) मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ
(c) अपनी हानि होने पर दूसरों को भी हानि पहुँचाना
(d) सबको अपने समान समझना

  Answer :- (a) बुरा आदमी सबको बुरा कहता है 


52. तेल देखो तेल की धार देखो का अर्थ है-

(a) लापरवाही से नुकसान होता है
(b) तेल की धार देखकर तेल का परीक्षण करना
(c) काम करते समय उसकी पहचान करना
(d) रूख पहचानना

  Answer :- (d) रूख पहचानना  


53. अधजल गगरी छलकत जाए का अर्थ है-

(a) अल्पज्ञ द्वारा गर्व प्रदर्शन
(b) अत्यधिक बोलना
(c) संभल कर न चलना
(d) अपनी छोटी-सी बात की प्रशंसा करना

  Answer :-(a) अल्पज्ञ द्वारा गर्व प्रदर्शन   


54. अंधे के हाथ बटेर लगना का अर्थ है-

(a) अंधा भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है
(b) अंधेरे में कोई चीज मिल जाना
(c) अपात्र को सफलता मिल जाना
(d) शेयरों में भारी लाभ होना

  Answer :- (c) अपात्र को सफलता मिल जाना  


55. घर का जोगी जोगड़ा, आन गाँव का सिद्ध का अर्थ है-

(a ) घर के ज्ञानी को सम्मान नहीं
(b) घर-घर में मिट्टी के चूल्हे
(c) घर की मुर्गी दाल बराबर
(d) घर का भेदी लंका ढाहे

  Answer :-(a ) घर के ज्ञानी को सम्मान नहीं   


56. कोयले की दलाली में मुँह काला का अर्थ है-

(a) कोयले का व्यापार करना
(b) बुरे काम से बुराई मिलना
(c) झूठ बोलना
(d) व्यापार में घाटा होना

  Answer :-(b) बुरे काम से बुराई मिलना   


57. हथेली पर सरसों नहीं जमती का अर्थ है-

(a) सरसों के लिए जमीन चाहिए, हथेली नहीं
(b) हर काम में मनमानी नहीं चल सकती
(c) काम के लिए समय चाहिए, जब चाहो तभी काम नहीं हो सकता
(d) सफलता समय पर आती है

  Answer :- (c) काम के लिए समय चाहिए, जब चाहो तभी काम नहीं हो सकता  


58. आगे नाथ न पीछे पगहा का अर्थ है-

(a) पूर्ण स्वतंत्र
(b) अपने मन की कहना
(c) बंधन रहित होना
(d) इधर-उधर भागना

  Answer :- (c) बंधन रहित होना  


59.तीन लोक से मथुरा न्यारी का अर्थ है-

(a) बहुत सुन्दर होना
(b) दूर की वस्तु सुन्दर लगना
(c) जरूरत से ज्यादा बड़ाई करना
(d) कृष्ण भक्त होना

  Answer :-   (c) जरूरत से ज्यादा बड़ाई करना


60. खग जाने खग ही की भाषा का अर्थ है—

(a) पक्षियों की भाषा जानना
(b) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को सराहते हैं
(c) पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
(d) पक्षियों की तरह बोलना

  Answer :- (b) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को सराहते हैं  


61. ओखली में सिर दिया तो मूसलों का क्या डर का अर्थ है-

(a) मूर्ख के साथ मित्रता करने पर हानि ही होती है
(b) मुसीबतों से घबराना किसी भी प्रकार से उचित नहीं
(c) ओछे व्यक्ति किसी को लाभ नहीं पहुँचा सकते
(d) कठिन काम शुरू करने पर कष्ट तो सहन करने ही पड़ते हैं

  Answer :-(d) कठिन काम शुरू करने पर कष्ट तो सहन करने ही पड़ते हैं   


62. जैसी बहे बयार, पीठ तब तैसी दीजे का अर्थ है-

(a) समय का रुख देखकर काम करना चाहिए
(b) राजनीति में दल-बदल करते रहना चाहिए
(c) ऐसा काम करना चाहिए जिससे संकट में न फँसा जाए
(d) पवन की तरह कभी शीतल और कभी उष्ण होना चाहिए

  Answer :- (a) समय का रुख देखकर काम करना चाहिए  


63. तू डाल-डाल मैं पात-पात का अर्थ है-

(a) दोनों विद्वान
(c) दोनों मूर्ख
(b) दोनों तत्त्वज्ञ
(d) दोनों चालाक

  Answer :- (d) दोनों चालाक  


64. बिल्ली को पहले ही दिन मारना चाहिए का अर्थ है-

(a) भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए
(b) दुश्मन पर पहले ही वार कर देना चाहिए
(c) रौब पहले ही दिन पड़ता है, फिर नहीं
(d) बुरा समय आते ही सचेत हो जाना चाहिए

  Answer :-(a) भय का शमन शुरू में ही कर देना चाहिए   


65. सिर सहलाएं भेजा खाए का अर्थ है-

(a) एकदम निकट आकर शोरगुल करना
(b) किसी के सिर पर सवार हो जाना
(c) दोस्त बनकर हानि पहुँचाना
(d) चापलूसों के कहने को करना

  Answer :- (c) दोस्त बनकर हानि पहुँचाना 


66. एक अनार सौ बीमार का अर्थ है-

(a) एक वैद्य अनेक बीमार
(b) किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु माँग अधिक
(c) महामारी के दिनों में दवाओं की कमी
(d) किसी वस्तु की आपूर्ति समाप्त हो जाना

  Answer :- (b) किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु माँग अधिक 


67. ‘नौ दिन चले अढाई कोस’ का अर्थ है-

(a) बहुत धीमी गति से काम करना
(b) बहुत धीमी गति से चलना
(c) अधिक समय में कम काम करना
(d) हरामखोरी करना

  Answer :-(a) बहुत धीमी गति से काम करना   


68. ‘एक तो करेला आप तीता दूजा नीम चढ़ा’ का अर्थ है—

(a) बुरे का और बुरे से संग होना
(b) एक बुरा तो दूसरा उससे भी बुरा
(c) बुरे व्यक्ति की बुरी संतान
(d) बुरे का अच्छे से संग होना

  Answer :- (a) बुरे का और बुरे से संग होना  


69. ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(a) कम परिश्रम करके बहुत मिलना
(b) परिश्रम अधिक और फल कम
(c) परिश्रम के बिना ही फल पा जाना
(d) श्रम करने पर कुछ न मिलना

  Answer :- (b) परिश्रम अधिक और फल कम 


70. निम्नलिखित कहावत का सही अर्थ बताइए-

चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढ़े जाते

(a) कंजूसी करना
(b) सीमित साधनों से काम चलाना
(c) छोटे होकर बड़ा काम करना
(d) सीमित साधनों से बड़े काम नहीं होते

  Answer :-(d) सीमित साधनों से बड़े काम नहीं होते 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *