Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 21 Objective Question & Answer, LUCENT HINDI SET – 21

1. तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए में कौन-सा अल- ‘कार है ?

(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :- (a) अनुप्रास 


2. चरर मरर खुल गए अरर रवस्फुटों से में कौन-सा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) यमक
(d) उत्प्रेक्षा

  Answer :-(a) अनुप्रास   


3. बड़े न हूजे गुनन बिनु विरद बड़ाई पाय । कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढ़ो न जाय । प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(a) अतिशयोक्ति
(b) प्रतिवस्तूपमा
(c) अर्थान्तरन्यास
(d) विरोधाभास

  Answer :- (c) अर्थान्तरन्यास  


4. चरण कमल बन्दौ हरि राई में कौन – सा अलंकार है ?

(a) श्लेष
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) अतिशयोक्ति

  Answer :-(c) रूपक   


5. कनक कनक ते सौगुनी, मादकता अधिकाय । वा खाए बौरात नर, या पाए बौराय ।प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(a) उपमा
(b) यमक
(c) अनुप्रास
(d) श्लेष

  Answer :-(b) यमक   


6. नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन – सा अलंकार है ?

(a) उल्लेख
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) अतिशयोक्ति

  Answer :- (a) उल्लेख  


7. दिवसावसान का समय मेघमय आसमान से उतर रही है वह संध्या-सुन्दरी परी सी धीर-धीरे – धीरे । प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(a) उपमा
(b) रूपक
(c) मानवीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(a) उपमा   


8. तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं में कौन-सा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास
(c) यमक
(b) श्लेष
(d) अन्योक्ति

  Answer :-(b) श्लेष   


9. अब अलि रही गुलाब में, अपत कटीली डार में कौन-सा अल- ‘कार है ?

(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) अन्योक्ति
(d) अतिशयोक्ति

  Answer :-(a) उपमा   


10. अति मलीन वृषभानुकुमारी । अधोमुख रहति, उरध नहिं चितवत, ज्यों गथ हारे थकित जुआरी । छूटे चिहुर बदन कुम्हिलानो, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी ॥
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) उपमा

  Answer :-(d) उपमा   


11. नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास इहि काल । अली कली ही सौं बिध्यौं, आगे कौन हवाल || प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(a) रूपक
(b) विशेषोक्ति
(c) अन्योक्ति
(d) अतिशयोक्ति

  Answer :-(c) अन्योक्ति  


12. कबिरा सोई पीर है, जे जाने पर पीर । जे पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर ।। प्रस्तुत पंक्तियों में कौस-सा अलंकार है ?

(a) यमक
(b) रूपक
(c) पुनरुक्ति
(d) श्लेष

  Answer :- (a) यमक 


13. संदेसनि मधुवन – कूप भरे में कौन-सा अलंकार है ?

(a) रूपक
(b) वक्रोक्ति
(c) अन्योक्ति
(d) अतिशयोक्ति

  Answer :- (d) अतिशयोक्ति  


14. पट – पीत मानहुं तड़ित रुचि, सुचि नौमि जनक सुतावरं में कौन-सा अलंकार है ?

(a) उपमा
(c) उत्प्रेक्षा
(b) रूपक
(d) उदाहरण

  Answer :- (a) उपमा  


15. रहिमन जो गति दीप की, कुल कपूत गति सोय । बारे उजियारै लगै, बढ़े अंधेरो होय || प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार हैं ?

(a) उपमा
(b) रूपक
(c) यमक
(d) श्लेष

  Answer :- (d) श्लेष 


16. ध्वनि-मयी कर के गिरि-कंदरा, कलित-कानन-केलि- निकुंज को । प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(a) छेकानुप्रास
(b) वृत्त्यनुप्रास
(c) लाटानुप्रास
(d) यमक

  Answer :- (b) वृत्त्यनुप्रास 


17. कुन्द इन्दु सन देह, उमा रमन वरुण अमन में कौन-सा अलंकार है ?

(a) श्लेष
(b) उपमा
(c) अनुप्रास
(d) रूपक

  Answer :- (b) उपमा 


18. जहाँ बिना कारण के कार्य का होना पाया जाए वहाँ कौन- सा अलंकार होता है ?

(a) विरोधाभास
(b) विशेषोक्ति
(c) विभावना
(d) भ्रांतिमान

  Answer :-   (c) विभावना


19. जहाँ उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है वहाँ कौन- सा अलंकार होता है ?

(a) यमक
(b) श्लेष
(c) भ्रांतिमान
(d) संदेह

  Answer :- (d) संदेह 


20. भारत के सम भारत है में कौन-सा अलंकार है ?

(a) रूपक
(b) अनन्वय
(c) उपमा
(d) यमक

  Answer :- (b) अनन्वय  


21. पूत कपूत तो क्यों धन संचय । पूत सपूत तो क्यों धन संचय । प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(a) छेकानुप्रास
(b) लाटानुप्रास
(c) वृत्त्यनुप्रास
(d) अन्त्यानुप्रास

  Answer :-(b) लाटानुप्रास   


22. उसी तपस्वी से लंबे थे, देवदार दो चार खड़े । इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास
(b) प्रतीप
(c) रूपक
(d) यमक

  Answer :- (b) प्रतीप  

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *