Lucent Hindi Set – 28 Objective Question & Answer, LUCENT hindi set – 28

1. मैथिली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है ?

(a) शौरसेनी अपभ्रंश
(b) मागधी अपभ्रंश
(c) अर्धमागधी अपभ्रंश
(d) महाराष्ट्री अपभ्रंश

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :- (b) मागधी अपभ्रंश  


2.कीर्तिलता किस भाषा की रचना है ?

(a) अवहट्ट
(b) अपभ्रंश
(c) मैथिली
(d) ब्रज

  Answer :- (a) अवहट्ट  


3. संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को संघ की राजभाषा घोषित किया गया है ?

(a) 347
(b) 348
(c) 343
(d) 345

  Answer :-(c) 343   


4. आदिकाल में किस कवि ने अवहट्ट भाषा में रचना की ?

(a) अमीर खुसरो
(b) अब्दुल रहमान
(c) कुतुबन
(d) मंझन

  Answer :- (b) अब्दुल रहमान 


5. उत्तर भारत में भक्ति का प्रसार करने का श्रेय किसे प्राप्त है ?

(a) शंकराचार्य
(b) रामानुजाचार्य
(c) रामानंद
(d) मध्वाचार्य

  Answer :-(c) रामानंद   


6. सहजोबाई किस शाखा की रचनाकार है ?

(a) कृष्णभक्ति शाखा
(b) रामभक्ति शाखा
(c) ज्ञानाश्रयी शाखा
(d) प्रेमाश्रयी शाखा

  Answer :- (c) ज्ञानाश्रयी शाखा  


7. ‘उज्ज्वलनीलमणि’ के रचयिता कौन हैं ?

(a) रूपगोस्वामी
(b) बल्लभाचार्य
(c) विट्ठलनाथ
(d) मध्वाचार्य

  Answer :- (a) रूपगोस्वामी  


8. ‘चन्दायन’ किस कवि की रचना है ?

(a) मलिक मुहम्मद जायसी
(b) कुतुबन
(c) मंझन
(d) मुल्ला दाऊद

  Answer :- (d) मुल्ला दाऊद 


9. दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास की स्थापना किसने की ?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) महात्मा गांधी
(c) मोटूरि सत्यनारायण
(d) विनोबा भावे

  Answer :-(b) महात्मा गांधी   


10. (अ) ‘छायावाद’ राष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरण की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है । (ब) छायावाद का सीधा संबंध स्वाधीनता आन्दोलन से है ।

(a) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों सही हैं ।
(b) ‘अ’ गलत और ‘ब’ सही है ।
(c) ‘अ’ पूर्णतः और ‘ब’ अंशतः सही है ।
(d) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों अंशतः सही हैं ।

  Answer :- (a) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों सही हैं ।  


11. कौन सी बोली पश्चिमी हिन्दी की नहीं है ?

(a) ब्रज
(b) खड़ी बोली
(c) बुंदेली
(d) बघेली

  Answer :-   (d) बघेली


12. हिन्दी भाषा के मानकीकरण का सचेष्ट प्रयास किस पत्रिका में किया गया है ?

(a) सरस्वती
(b) आनन्द कादम्बिनी
(c) सुदर्शन
(d) हिन्दी प्रदीप

  Answer :-(a) सरस्वती   


13. (अ) ‘अनुभूति की प्रामाणिकता’ नयी कहानी – आन्दोलन का प्रमुख आग्रह था । (ब) इस आन्दोलन का आरंभ व्यक्ति केंद्रित कहानी के विरोध में हुआ था ।

(a) इनमें ‘अ’ और ‘ब’ दोनों सही हैं ।
(b) ‘अ’ अंशतः और ‘ब’ पूर्णतः सही है ।
(c) ‘अ’ पूर्णतः और ‘ब’ अंशत सही है ।
(d) ‘अ’ और ‘ब’ दोनों अंशतः सही हैं ।

  Answer :-(c) ‘अ’ पूर्णतः और ‘ब’ अंशत सही है ।   


14. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी की नहीं है ?

(a) अवधी
(b) बघेली
(c) छत्तीसगढ़ी
(d) मालवी

  Answer :- (d) मालवी  


15. (अ) ‘कल्पना’ पत्रिका का प्रकाशन किस नगर से होता था ?

(a) कलकत्ता
(b) हैदराबाद
(c) अहमदाबाद
(d) इलाहाबाद

  Answer :- (b) हैदराबाद  


16. ‘माध्यम’ पत्रिका का सम्पादक कौन है ?

(a ) सत्यप्रकाश मिश्र
(b) नंदकिशोर नवल
(c) काशीनाथ सिंह
(d) रवीन्द्र कालिया

  Answer :- (a ) सत्यप्रकाश मिश्र  


17. ( अ ) रेखाचित्र और संस्मरण के बीच की विभाजक रेखा बहुत सूक्ष्म है । (ब) इनमें से ये दोनों परस्पर अन्तर्भुक्त हो जाते हैं ।

(a) ‘अ’ ‘ब’ दोनों सही हैं
(b) ‘ब’ सही ‘अ’ गलत
(c) ‘अ’ ‘ब’ दोनों गलत
(d) ‘अ’ सही ‘ब’ अंशतः सही

  Answer :- (a) ‘अ’ ‘ब’ दोनों सही हैं  


18. निम्नलिखित भाषाओं के बताइए । विकास का सही अनुक्रम

(a) प्राकृत – पालि – अपभ्रंश – हिन्दी
(b) पालि – प्राकृत – अपभ्रंश-हिन्दी
(c) पालि- अपभ्रंश- प्राकृत-हिन्दी
(d) अपभ्रंश-प्राकृत-हिन्दी- पालि

  Answer :-   (b) पालि – प्राकृत – अपभ्रंश-हिन्दी


19. निम्नलिखित कवियों का सही काल – क्रम बताइए ।

(a) सरहपा – सोमप्रभु सूरि-गोरखनाथ – हेमचन्द्र
(b) गोरखनाथ – सोमप्रभु सूरि-सरहपा – हेमचन्द्र
(c) सरहपा गोरखनाथ – हेमचन्द्र – सोमप्रभु सूरि
(d) सोमप्रभु सूरि- गोरखनाथ – सरहपा – हेमचन्द्र

  Answer :-(a) सरहपा – सोमप्रभु सूरि-गोरखनाथ – हेमचन्द्र   


20. किस लेखिका ने पशु-पक्षियों पर केंद्रित रचना की है ?

(a) महादेवी वर्मा
(c) होमवती देवी
(b) सुभद्राकुमारी चौहान
(d) सत्यवती मलिक

  Answer :- (a) महादेवी वर्मा 


21. इन कवियों में सही कालक्रम का निर्देश कीजिए ।

(a) केशवदास – चिंतामणि- मतिराम – पद्माकर
(b) मतिराम-पद्माकर – चिंतामणि- केशवदास
(c) पद्माकर-केशवदास – मतिराम-चिंतामणि
(d) केशवदास – चिंतामणि- पद्माकर-मतिराम

  Answer :- (a) केशवदास – चिंतामणि- मतिराम – पद्माकर  


22. सही कृति – क्रम को पहचानिए ।

(a) पल्लव – गुंजन – युगान्त – युगवाणी
(b) पल्लव – युगान्त – गुंजन-युगवाणी
(c) गुंजन – पल्लव – युगान्त युगवाणी
(d) पल्लव – गुंजन – युगवाणी – युगान्त

  Answer :- (a) पल्लव – गुंजन – युगान्त – युगवाणी 


23. ‘सेठ बांकेमल’ किसकी रचना है ?

(a) पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’
(b) यशपाल
(c) अमृतलाल नागर
(d) भगवतीचरण वर्मा

  Answer :-(c) अमृतलाल नागर   


24. ‘वारन हेस्टिंग का सांढ’ कहानी की रचना किसने की है ?

(a) शिवमूर्ति
(b) संजीव
(c) उदय प्रकाश
(d) सृजय

  Answer :-   (c) उदय प्रकाश


25. हिन्दी नाटकों के मंचन में ‘यक्षगान’ का प्रयोग किस निर्देशक ने किया ?

(a) गिरीश कर्नाड
(b) इब्राहिम अल्काजी
(c) सत्यदेव दुबे
(d) कारंत

  Answer :-(a) गिरीश कर्नाड   


26. ‘“नील परिधान बीच सुकुमार, खिला मृदुल अधखुला अंग खिला हो ज्यों बिजली का फूल, मेघ बन बीच गुलाबी रंग” इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) दृष्टान्त

  Answer :- (a) उपमा 


27. निमनलिखित आचार्यों के बीच क्रम में से कौन-सा काल-क्रम की दृष्टि से सही नहीं है ?

(a) भामह – दण्डी – आनन्दवर्धन-क्षेमेन्द्र
(b) आनन्दवर्धन-अभिनवगुप्त-विश्वनाथ-जगन्नाथ
(c) भट्ट नायक – विश्वनाथ-कुंतक-जगन्नाथ
(d) भरत – भामह – कुंतक – जगन्नाथ

  Answer :- (c) भट्ट नायक – विश्वनाथ-कुंतक-जगन्नाथ  


28. कृति काल-क्रम की दृष्टि से कौन-सा सही है ?

(a) रामचन्द्रिका-ललित ललाम – जगद्विनोद – बिहारी सतसई
(b) पल्लव-परिमल – लहर – नीरजा
(c) वरदान- गबन – कंकाल – चित्रलेखा
(d) कुल्लीभाट-अतीत के चलचित्र – माटी की मूरतें पथ के साथी

  Answer :- (d) कुल्लीभाट-अतीत के चलचित्र – माटी की मूरतें पथ के साथी  


29. रचनाकर काल – क्रम में सही का निर्देश कीजिए ।

(a) दिनकर – बच्चन – अज्ञेय – मुक्तिबोध
(b) बच्चन – दिनकर- अज्ञेय – मुक्तिबोध
(c) अज्ञेय-दिनकर-बच्चन – मुक्तिबोध
(d) दिनकर- अज्ञेय-बच्चन – मुक्तिबोध

  Answer :- (b) बच्चन – दिनकर- अज्ञेय – मुक्तिबोध  


30. निम्नलिखित में से कृति काल-क्रम की दृष्टि से कौन-सा है ?

(a) वीणा- ग्राम्या-लोकायतन – कला और बूढ़ा चाँद
(b) नीहार – रश्मि – दीपशिखा – सान्ध्य गीत
(c) गीतिका-कुकुरमुत्ता बेला-अर्चना
(d) प्रेमपथिक – झरना- लहर-आँसू सही

  Answer :- (c) गीतिका-कुकुरमुत्ता बेला-अर्चना 


31. निमनलिखित में से सही कृति काल-क्रम कौन-सा है ?

(a) सुखमय जीवन – शरणार्थी ठुमरी-दो बाँके
(b) शरणार्थी-ठुमरी सुखमय जीवन-दो बाँके
(d) सुखमय जीवन-दो बाँके शरणार्थी-ठुमरी
(c) दो बाँके-ठुमरी सुखमय जीवन-शरणार्थी

  Answer :-(c) दो बाँके-ठुमरी सुखमय जीवन-शरणार्थी   


32. निम्नलिखित निर्गुण कवियों का सही काल-क्रम कौन-सा है ?

(a) दादू कबीरदास – सुन्दरदास मलूकदास
(b) मलूकदास-सुन्दरदास-कबीरदास-दादू
(c) सुन्दरदास-मलूकदास-दादू कबीरदास
(d) कबीरदास-दादू-सुन्दरदास-मलूकदास

  Answer :- (d) कबीरदास-दादू-सुन्दरदास-मलूकदास  


33. निम्नलिखित काव्य पंक्तियों और कवियों को सुमेलित कीजिए ।

(A) नैया बिच नदिया डूबति जाय 1. रहीम
(B) अजगर करे न चाकरी पंछी करे न काम 2. कबीर
(C) गुरु सुआ जेइ पंथ देखवा 3. खुसरो
(D) तबलग ही जीबो भलो देबी होय न धीम 4. जायसी
5. मलूकदास
(a) 5 1 2 3
(b) 2 5 4 1
(c) 2 3 5 1
(d) 2 1 5 4

  Answer :- (b) 2 5 4 1  


34. निम्नलिखित रचनाओं को कवियों के साथ सुमेलित कीजिए ।

(A) मृगावती 1. जायसी
(B) मधुमालती 2. मुल्ला दाउद
(C) चन्दायन 3. उसमान
(D) अखरावट 4. कुतुबन
5. मंझन

(a) 2 3 5 4
(b) 3 2 1 4
(c) 4 5 2 1
(d) 1 2 3 4

  Answer :-(c) 4 5 2 1   


35. निम्नलिखित में से अध्यायों के नाम और रचनाओं को सुमेलित कीजिए ।

(A) समय 1. साकेत
(B) काण्ड 2. पद्मावत
(C) खण्ड 3. रामचरित मानस
(D) सर्ग 4. पृथ्वीराज रासो
5. कबीर ग्रंथावली

(a) 4 3 2 1
(b) 2 3 4 5
(c) 1 2 3 4
(d) 3 1 2 4

  Answer :- (a) 4 3 2 1 


36. निम्नलिखित ग्रंथों को आलोचकों के साथ सुमेलित कीजिए ।

(A) बिहारी सतसई 1. लाला भगवान दीन
(B) देव और बिहारी 2. कृष्ण बिहारी मिश्र
(C) बिहारी 3. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) बिहारी और देव 4. पद्मसिंह शर्मा
5. महावीरप्रासद द्विवेदी

(a) 4 2 3 1
(b) 3 1 2 5
(c) 4 2 1 3
(d) 5 4 1 2

  Answer :- (a) 4 2 3 1  


37. निम्नलिखित नाटककारों और नाटकों को सुमेलित कीजिए ।

(A) लक्ष्मीनारायण लाल 1. अमर राठौर
(B) पं. उदयशंकर भट्ट 2. कर्त्तव्य
(C) श्री चतुरसेन शास्त्री 3. राक्षस का मंदिर
(D) सेठ गोविंददास 4. विक्रमादित्य
5. शिवसाधना

(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 1 2
(d) 5 1 4 3

  Answer :- (c) 3 4 1 2  


38. ‘विखंडन’ की अवधारणा का संबंध किस ‘वाद’ से है ?

(a) आधुनिकतावाद
(b) संरचनावाद
(c) नयी समीक्षा
(d) उत्तर आधुनिकतावाद

  Answer :-(b) संरचनावाद   


39. वृन्द-सतसई की विषयवस्तु क्या है ?

(a) नायिका – भेद
(b) श्रृंगार
(c) नीति
(d) भक्ति

  Answer :-(c) नीति   


40. ‘चित्राधार’ किसकी रचना है ?

(a) जयशंकर प्रासद
(b) रामनरेश त्रिपाठी
(c) मुकुटधर पाण्डेय
(d) रामेश्वर शुक्ल ‘अंचल’

  Answer :-(a) जयशंकर प्रासद   


41. ‘मेरी तेरी उसकी बात’ किसकी रचना है ?

(a) भगवतीचरण वर्मा
(b) यशपाल
(c) उदयशंकर भट्ट
(d) अमृतलाल नागर

  Answer :- (b) यशपाल  


42. ब्रजबुलि का प्रयोग कहाँ होता है ?

(a) बिहार
(b) ब्रजक्षेत्र
(c) उड़ीसा
(d) बंगाल

  Answer :- (d) बंगाल  


43. भारतेन्दु के अनुसार हिन्दी नयी चाल में कब ढली ?

(a) 1880
(b) 1857
(c) 1873
(d) 1860

  Answer :-   (c) 1873


44. निम्नलिखित में से अर्थालंकार कौन-सा है ?

(a) प्रतिवस्तूपमा
(b) अनुप्रास
(c) यमक
(d) वक्रोक्ति

  Answer :- (a) प्रतिवस्तूपमा  


45. रामकथा पर आधारित काव्य कौन-सा है ?

(a) आत्मजयी
(b) अग्निलीक
(c) भूमिजा
(d) रश्मिरथी

  Answer :(b) अग्निलीक-   


46. ‘छायावाद का पतन’ किस लेखक की कृति है ?

(a) शान्तिप्रिय द्विवेदी
(b) रामविलास शर्मा
(c) विजयदेव नारायण
(d) देवराज

  Answer :- (d) देवराज 


47. इनमे कौन ‘तार सप्तक’ का कवि नहीं है ?

(a) रामविलास शर्मा
(b) गजानन माधव मुक्तिबोध
(c) शमशेर बहादुर सिंह
(d) भारतभूषण अग्रवाल

  Answer :- (c) शमशेर बहादुर सिंह 

 

निर्देश (48-50) : निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

प्रसादजी अपने युग की राष्ट्रीय भावनाओं को प्रतिबिंबित करते थे पर उनका इतिहास-बोध सिर्फ भावनात्मक नहीं था । भारतीय इतिहास का उनका ज्ञान बहुत गहरा था और उसके बारे में अपनी निर्मोह सत्यशोधक दृष्टि के चलते उनकी विचारणा बहुत मौलिक और स्वतंत्र थी । इसी मामले में वे ‘प्रियंब्रूयात्’ के कतई कायल नहीं थे। वास्तविकता यह है कि लोकप्रिय भावनाओं का इस्तेमाल उन्होंने अपनी उस बेहद आत्मालोचनापूर्ण दृष्टि को प्रस्तुत करने के लिए ही किया । वे भारतीय जीवन ही नहीं, भारतीय आचरण के भी प्रखर द्रष्टा आलोचक थे। उनके नाटकों में हमें इतिहास का गौरव ही नहीं, उसकी कुंठा, त्रास और ऊब का भी उतना ही हिलानेवाला साक्षात्कार मिलता है । उनके नाटकों की दुनिया में जो उथल-पुथल और हाहाकार है, वह सिर्फ घटना चक्र में ही नहीं उनके पात्रों के अंतर्जीवन में भी है । उनके नाटकों में चरित्र अकसर चरित्र से ज्यादा मनोवैज्ञानिक वृत्तियों और शक्तियों का प्रतिनिधित्व करने लगते हैं । यही वह सदाबहार, सदा प्रासंगिक जीवन है जो उनके नाट्य-लेखन की असली प्रेरणा है; न कि एक तथाकथित अतीत के तथाकथित प्रसिद्ध नायक-नायिकाएँ ।

48. निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा सत्य है ?

(a) प्रसादजी की रचनाओं में उनकी भावनाएँ व्यक्त हुई हैं ।
(b) उनका लेखन ऐतिहासिक भावभूमि पर आधारित नहीं है ।
(c) उनके इतिहास – बोध में वैचारिकता का समावेश है ।
(d) उनका इतिहास-बोध उनकी युगीन दृष्टि का पोषक नहीं है ?

  Answer :- (c) उनके इतिहास – बोध में वैचारिकता का समावेश है । 


49. अनुच्छेद की शैली में :

(a) प्रभावाभिव्यंजकता है
(b) विवेचन-विश्लेषण प्रमुख
(c) अंलकरण की प्रधानता हैं
(d) वर्णनात्मकता है

  Answer :- (a) प्रभावाभिव्यंजकता है  


50. अनुच्छेद का लक्ष्य है :

(a) प्रसाद के साहित्यिक अवदान से परिचित कराना
(b) प्रसाद की राष्ट्रीय सांस्कृतिक चेतना से परिचित कराना
(c) प्रसाद साहित्य के छायावाद की विशेषताओं का निरूपण करना
(d) प्रसाद के साहित्य की कलागत विशेषताओं का परिचय देना

  Answer :-(b) प्रसाद की राष्ट्रीय सांस्कृतिक चेतना से परिचित कराना   

Leave a Comment

720 Px X 88Px