निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए शब्दों के सही संधि का विकल्प चुनिए :
1. उज्ज्वल :
(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) स्वर और व्यंजन संधि
Answer :- (b) व्यंजन संधि
. महर्षि :
(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) स्वर और विसर्ग संधि
Answer :-(a) स्वर संधि
3. निस्संदेह :
(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) स्वर और विसर्ग संधि
Answer :-(c) विसर्ग संधि
4. निराशा :
(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) स्वर और व्यंजन संधि
Answer :- (c) विसर्ग संधि
5. उन्नति :
(a) स्वर संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) स्वर और व्यंजन संधि
निर्देश (6-10) : नीचे दिए गए शब्दों में से प्रयुक्त समास का नाम बताइए :
Answer :- (b) व्यंजन संधि
6. पंचवटी :
(a) द्वन्द्व
(b) कर्मधारय
(c) द्विगु
(d) तत्पुरुष
Answer :-(c) द्विगु
7. घनश्याम :
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुब्रीहि
(d) अव्ययीभाव
Answer :- (b) कर्मधारय
8. पीताम्बर :
(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) बहुब्रीहि
(d) द्विगु
Answer :- (c) बहुब्रीहि
9. यथाशक्ति :
(a) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्मधारय
Answer :- (c) अव्ययीभाव
10. जब दो शब्द समास बनाकर तीसरे शब्द का विशेषण बन जाए तो उसे क्या कहते हैं ?
(a) द्विगु
(b) द्वन्द्व
(c) बहुब्रीहि
(d) कर्मधारय
निर्देश (11-15) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य या वाक्यांश दिया गया है। इसके लिए दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनिए :
Answer :-(c) बहुब्रीहि
11. सिर पर धारण करने योग्य :
(a) छत्र
(b) मुकुट
(c) शिरोधार्य
(d) तिलक
Answer :-(c) शिरोधार्य
1. जो हर समय दूसरों की बुराई देखता हो :
(a) आलोचक
(b) परनिंदक
(c) सर्वनिंदक
(d) छिद्रान्वेषी
Answer :-(b) परनिंदक
13. जो बहुत बोलता हो :
(a) वाचाल
(b) वाक्पटु
(c) वाक् चतुर
(d) बहुभाषी
Answer :- (a) वाचाल
14. जिसे जीता न जा सके :
(a) विजित
(b) अज्ञेय
(c) अजेय
(d) दुर्जेय
Answer :- (c) अजेय
15. दोपहर के बाद का समय :
(a) पूर्वाह्न
(b) अपराह्न
(c) मध्याह्न
(d) निशीथ
निर्देश (16-0) : प्रत्येक प्रश्न में एक मुहावरा या लोकोक्ति दी गई है। विकल्पों में से सही अर्थ चुनिए :
Answer :- (c) मध्याह्न
16. उल्टी गंगा बहाना :
(a) बहुत परिश्रम करना
(b) असाध्य को साध्य कर देना
(c) प्रतिकूल कार्य करना
(d) उल्टा-पुल्टा करना
Answer :-(c) प्रतिकूल कार्य करना
17. अपनी खिचड़ी अलग पकाना :
(a) सबसे अलग रहना
(b) अनर्गल बातें करना
(c) अपने ही कार्य में लगे रहना
(d) स्वयंपाकी होना
Answer :- (a) सबसे अलग रहना
18. धूप में बाल सफेद न करना :
(a) अनुभवहीन जीवन व्यतीत करना
(b) अधिक उम्र का व्यक्ति
(c) अनुभवी जीवन बिताना
(d) बचपन में ही बाल सफेद होना
Answer :- (c) अनुभवी जीवन बिताना
19. अपने मुँह मियां मिट्ठू :
(a) अपने मुँह में मिठाई रखना
(b) अपने हाथ से मिठाई खिलाना
(c) मुँह से मीठी-मीठी बातें करना
(d) अपनी प्रशंसा स्वयं करना
Answer :- (d) अपनी प्रशंसा स्वयं करना
0. कलम तोड़ना :
(a) जज के द्वारा मृत्युदंड सुनाना
(b) अपना संबंध तोड़ देना
(c) लिखे हुए को काट देना
(d) अनूठी उक्ति लिखना
Answer :-(d) अनूठी उक्ति लिखना
1. मूर्धन्य व्यंजन हैं :
(a) च छ ज झ
(c) त थ द ध
(b) ट ठ ड ढ
(d) प फ ब भ
Answer :-(c) त थ द ध
. ‘कठिन काव्य के प्रेत है’ यह किस कवि के लिए कहा गया है ?
(a) निराला
(b) अज्ञेय
(c) बिहारी
(d) केशवदास
Answer :-(d) केशवदास
3. ‘आषाढ़ का एक दिन’ के लेखक हैं।
(a) प्रसाद
(b) मोहन राकेश
(c) हर्ष
(d) लक्ष्मीनारायण लाल
Answer :-(b) मोहन राकेश
4. जहाँ एक ही शब्द के अनेक अर्थ व्यक्त किए हों तो वह कौन-सा अलंकार होता है ?
(a) रूपक
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) उत्प्रेक्षा
Answer :-(c) श्लेष
5. ‘काकु’ का अर्थ है :
(a) कौआ
(b) कटु
(c) चाचा
(d) व्यंग्य
Answer :(d) व्यंग्य
6. ‘को नहिं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो । ‘ यह किस छंद में है
(a) दोहा
(b) शालिनी
(c) मत्तगयंद
(d) कुंडली
Answer :-(c) मत्तगयंद
7. किस छंद में छः चरण होते हैं :
(a) बरै
(b) चौपाई
(c) सोरठा
(d) छप्पय
Answer :- (d) छप्पय
8. वीर रस का स्थायी भाव कौन-सा है ?
(a) क्रोध
(b) भय
(c) शोक
(d) उत्साह
Answer :-(d) उत्साह
9. अब लौ न नसानी अब न नसैहों । राम कृपा भव निशा सिरानी आगे फिर न डसैहों ।। यहाँ कौन-सा रस है ?
(a) शांत
(b) करुण
(c) वात्सल्य
(d) अद्भुत
Answer :- (a) शांत
30. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है :
(a) काज
(b) हाथ
(c) काम
(d) काल
Answer :- (d) काल
निर्देश ( 31-35): निम्नांकित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और अंत में दिए प्रश्नों के सही और गद्यांश की दृष्टि से सर्वोत्तम उत्तर चार विकल्पों में से चुनकर दीजिए :
संसार की दो अचूक शक्तियाँ हैं—वाणी और कर्म; कुछ लोग वचन से संसार को राह दिखाते हैं और कुछ लोग कर्म से। शब्द और आचार दोनों ही शक्तियाँ हैं, शब्द की महिमा अपार है । विश्व में साहित्य, कला, विज्ञान, शास्त्र शब्द-शक्ति के प्रतीक प्रमाण हैं, पर कोरे शब्द व्यर्थ होते हैं । जिनका आचरण न हो । कर्म के बिना वचन, व्यवहार के बिना सिद्धांत की कोई सार्थकता नहीं है । निःसंदेह शब्द-शक्ति महान् है, पर चिरस्थायी और सनातनी शक्ति तो व्यवहार ही है । महात्मा गाँधी ने इन दोनों की कठिन और अद्भुत साधना की थी । गाँधीजी का संपूर्ण जीवन इन्हीं दोनों से युक्त था । वे वाणी और व्यवहार में एक थे। जो कहते थे वही करते थे । यही उनकी महानता का रहस्य है । कस्तूरबा ने क्योंकि कृति का उत्तम व चिरस्थायी प्रभाव होता है । ‘बा’ ने कोरी शाब्दिक, शास्त्रीय, सैद्धांतिक शब्दावली नहीं सीखी थी । शब्द की अपेक्षा कृति की उपासना की थी, वे तो कर्म की उपासिका थीं । उनका विश्वास शब्दों की अपेक्षा कर्मों में था। वे जो कहा करती थीं, उसे पूरा करती थीं । वे रचनात्मक कर्मों को प्रधानता देती थीं। इसी के बल पर उन्होंने अपने जीवन में सार्थकता और सफलता प्राप्त की थी ।
31. प्रायः सज्जन व्यक्ति संसार को राह दिखाते हैं :
(a) अपनी कार्यकुशलता से
(b) अपने कर्म एवं वाणी से
(c) अपनी सेवा भावना से
(d) प्रत्येक व्यक्ति की मदद करने की भावना से
Answer :-(b) अपने कर्म एवं वाणी से
3. जगत् में साहित्य, कला, विज्ञान और शास्त्र :
(a) शब्द शक्ति के रूप हैं
(b) शब्द शक्ति का ज्ञान कराते हैं
(c) शब्द शक्ति के प्रामाणिक रूप हैं
(d) शब्द शक्ति से पृथक् नहीं हैं
Answer :-(c) शब्द शक्ति के प्रामाणिक रूप हैं
33. शब्द शक्ति के महान होते हुए भी :
(a) व्यवहार की सनातनी शक्ति है
(b) व्यवहार भी शक्तिशाली है
(c) व्यवहार भी एक शक्ति के रूप में है
(d) शब्द शक्ति एवं व्यवहार दोनों महान हैं
Answer :- (a) व्यवहार की सनातनी शक्ति है
34. गाँधीजी की महानता यह थी कि वे :
(a) सदैव सत्य का सहारा लेते थे
(b) सदैव हिंसा से अपने-आपको दूर रखते थे
(c) सदैव गरीबों की मदद करते थे
(d) जो कहते थे वही करते थे
Answer :- (d) जो कहते थे वही करते थे
35. उपर्युक्त अनुच्छेद का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है :
(a) कस्तूरबा और गाँधी
(b) महात्मा गाँधी
(c) निष्ठामूर्ति कस्तूरबा
(d) वाणी और कर्म
Answer :- (d) वाणी और कर्म
निर्देश (36-40) : सही वर्तनी छाँटिए :
36.
(a) आशीरवाद
(b) आशिर्वाद
(c) आर्शीवाद
(d) आशीर्वाद
Answer :- (b) आशिर्वाद
37.
(a) संस्क्रति
(b) संस्कृति
(c) संस्कर्ति
(d) संस्करित
Answer :- (b) संस्कृति
38.
(a) जिजीविषा
(b) जिजीषा
(c) जजीवषा
(d) जिजिवीषा
Answer :-(d) जिजिवीषा
39.
(a) एश्वर्य
(b) एस्वर्य
(c) एष्वर्य
(d) ऐश्वर्य
Answer :-(b) एस्वर्य
40.
(a) आहूती
(b) आहुति
(c) आहुती
(d) आहूति
Answer :- (a) आहूती
निर्देश (4145) : सही विलोम शब्द चुनिए :
41. अनादर :
(a) मान
(b) सम्मान
(c) आदर
(d) सत्कार
Answer :-(c) आदर
4. अभिज्ञ :
(a) अज्ञानी
(b) अनभिज्ञ
(c) अनिपुण
(d) मूर्ख
Answer :- (b) अनभिज्ञ
43. अथ :
(a) इति
(b) समाप्त
(c) चात्म
(d) संपूर्ण
Answer :- (a) इति
44. करुण :
(a) निष्ठुर
(b) निर्दय
(c) कठोर
(d) कोमल
Answer :-(a) निष्ठुर
45. ऋजु :
(a) सरल
(b) सीधा
(c) तिर्यक्
(d) वक्र
Answer :-(c) तिर्यक्
निर्देश (46–50) : नीचे चार-चार शब्दों के समूह दिए गए हैं । प्रत्येक के तीन पर्यायवत् हैं और एक भिन्नार्थी । भिन्नार्थी शब्द चुनिए :
46. आंधी :
(a) अंधड़
(b) बवंडर
(c) भयंकर
(d) तूफान
Answer :- (c) भयंकर
47. तरु :
(a) विटप
(b) तडाग
(c) पादप
(d) द्रुम
Answer :-(b) तडाग
48. कुबेर :
(a) असमय
(b) धनद
(c) धनाधिप
(d) धनेश्वर
Answer :-(a) असमय
49. ऊँचा :
(a) उत्तुंग
(b) उच्च
(c) शीर्षस्थ
(d) विशाल
Answer :- (d) विशाल
50. उदधि :
(a) नीरधि
(b) पयोधि
(c) दधि
(d) जलधि
Answer :- (c) दधि