Lucent Hindi Set – 24 Objective Question & Answer, LUCENT HINDI SET – 24

1. ‘रामचरितमानस’ किस भाषा में लिखा गया है ?

(a) ब्रज
(b) भोजपुरी
(c) अवधी
(d) मागधी

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :-   (c) अवधी 


2. ‘खड़ी बोली’ का दूसरा नाम है-

(a) मगही
(b) कौरवी
(c) हिन्दुस्तानी
(d) बघेली

  Answer :- (b) कौरवी


3. अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ ?

(a) शारदा लिपि
(c) कुटिल लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(d) ब्राह्मी लिपि

  Answer :- (d) ब्राह्मी लिपि  


4. ‘देवनागरी लिपि’ किस भाषा की लिपि है ?

(a) पंजाबी
(b) बांग्ला
(c) उर्दू
(d) हिन्दी

  Answer :- (b) बांग्ला  


5. ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है ?

(a) क् + ष
(b) क् + च
(c) क् + छ
(d) क् + क्ष

  Answer :-   (a) क् +


6. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दंत्य नहीं है ?

(a) त
(b) न
(c) द
(d) ट

  Answer :-(d) ट  


7. ‘क’ वर्ण उच्चारण की दृष्टि से क्या है ?

(a) ओष्ठ
(b) कण्ठ्य
(c) नासिक्य
(d) तालु

  Answer :- (d) तालु  


8. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण घोष है-

(a) प
(b) ट
(c) द
(d) थ

  Answer :- (c) द  

 

निर्देश (9–13): निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द शुद्ध है-

9.

(a) शीषर्क
(b) र्शीर्षक
(c) शीर्षक
(d) शीशर्क

  Answer :- (c) शीर्षक 


10.

(a) मंत्रीमंडल
(b) मंत्रिमंडल
(c) मँत्रीमँडल
(d) मँत्रीमंडल

  Answer :- (b) मंत्रिमंडल  


11.

(a) अतिथी
(b) अतिथि
(c) अतीथी
(d) आतिथ

  Answer :-(b) अतिथि


12.

(a) पूर्ति
(b) पुर्ति
(c) पूर्ति
(d) पूती

  Answer :-(d) पूती    


13.

(a) निरसता
(b) निर्सता
(c) निरिसता
(d) नीरसता

  Answer :(d) नीरसता  


14. महा + आत्मा से शब्द बनेगा-

(a) महात्म
(b) महात्मा
(c) महात्म
(d) महात्म्य

  Answer :-(b) महात्मा


15. रमा + ईश रमेश इसमें कौनसी संधि है ?

(a) दीर्घ संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि

  Answer :-(c) गुण संधि   


16. ‘उच्चारण’ का संधि-विच्छेद होगा-

(a) उच्च + आरण
(b) उच्चा + रण
(c) उच्चार + ण
(d) उत् + चारण

  Answer :-(d) उत् + चारण 


17. ‘रसोइघर’ में कौनसा समास है ?

(a) तत्पुरुष
(c) द्वन्द्व
(b) बहुव्रीहि
(d) अव्ययीभाव

  Answer :- (a) तत्पुरुष 


18. ‘नीलगाय’ में कौन सा समास है ?

(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु

  Answer :-(c) कर्मधारय


19. ‘पीताम्बर’ पीत है अम्बर जिसका वह अर्थात् विष्णु, इसे कौन-सा समास कहेंगे ?

(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि

  Answer :-(d) बहुव्रीहि  


20. “चारपाई पर चादर बिछा दीजिए” वाक्य में से पर कौन-सा कारक है ?

(a) अपादान
(b) अधिकरण
(c) सम्प्रदान
(d) सम्बन्ध

  Answer :-(b) अधिकरण


21. ” वह घर से बाहर गया” । वाक्य में से कौन-सा कारक है ?

(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) करण
(d) अपादान

  Answer :-   (d) अपादान 


22. अग्नि का पर्यायवाची शब्द है-

(a) सोम
(b) हुताशन
(c) अक्षि
(d) आलय

  Answer :-   (b) हुताशन 


23. कमल का पर्यायवाची शब्द है-

(a) जलज
(b) पीयूष
(c) जलधि
(d) जलद

  Answer :-(a) जलज  


24. इन्द्र का पर्यायवाची शब्द है—

(a) बाजीगर
(b) राजराज
(c) मधवा
(d) विनायक

  Answer :- (c) मधवा 


25. घर का पर्यायवाची शब्द है—

(a) नग
(b) निकेतन
(c) इला
(d) विहार

  Answer :-   (b) निकेतन


26. हरिण का पर्यायवाची शब्द है-

(a) विहग
(b) खग
(c) हंस
(d) मृग

  Answer :- (d) मृग 


27. उपकार का विलोम है-

(a) प्रतिकार
(b) परोपकार
(d) अनुपकार
(c) अपकार

  Answer :(d) अनुपकार


28. आगत का विलोम है-

(a) अनागत
(b) विगत
(c) स्वागत
(d) विरत

  Answer :-(a) अनागत  


29. सापेक्ष का विलोम है-

(a) आपेक्ष
(b) निरपेक्ष
(c) असापेक्ष
(d) कुसापेक्ष

  Answer :-   (c) असापेक्ष


30. स्मरण का विलोम है-

(a) भूलना
(b) अस्मरण
(c) विस्मरण
(d) सुस्मरण

  Answer :- (c) विस्मरण 


31. अथ का विलोम है—

(a) पथ
(b) अंत
(c) प्रारम्भ
(d) इति

  Answer :(d) इति 

 

निर्देश (32-36) : निम्नलिखित वाक्यों / वाक्यांशों के लिए एक शब्द बताइए-

32. ‘जिसमें संदेह न हो’ को कहते हैं-

(a) संदिग्ध
(b) असंदिग्ध
(c) चिंतनीय
(d) विचारणीय

  Answer :-(b) असंदिग्ध 


33. ‘जिस पर मुकदमा चल रहा हो’ उसे कहते हैं-

(a) चोर
(b) अपराधी
(c) अभियुक्त
(d) प्रतिवादी

  Answer :-(c) अभियुक्त  


34. ‘जो आँखों के सामने हो’ उसे कहते हैं-

(a) प्रत्यक्ष
(b) परोक्ष
(c) अप्रत्यक्ष
(d) विलुप्त

  Answer :-   (a) प्रत्यक्ष


35. ‘जंगल में लगी आग’ को कहते हैं-

(a) बड़वानल
(b) दावानल
(c) विरहाग्नि
(d) जठराग्नि

  Answer :- (b) दावानल 


36. जो कानून के विरुद्ध हो’ उसे कहते हैं—

(a) अनियमित
(b) अतिरिक्त
(c) असम्भव
(d) अवैध

  Answer :-(d) अवैध  


37. ‘मोहन को हिन्दी पढ़नी है, इसलिए वह शास्त्रीजी के यहाँ गया है’ कौन-सा वाक्य है ?

(a) मिश्र
(b) संयुक्त
(c) सरल
(d) कठिन

  Answer :-(b) संयुक्त   


38. “सत्य बोलो परन्तु कटु सत्य न बोलो’ किस प्रकार का वाक्य है ?

(a) सरल वाक्य

(b) संयुक्त वाक्य
(c) उप वाक्य
(d) लघु वाक्य

  Answer :-   (b) संयुक्त वाक्य 


39. ‘छाती पर मूँग दलना’ का अर्थ है-

(a ) घबरा जाना
(b) परिश्रम करना
(c) बहुत परेशान करना
(d) दुःखी होना

  Answer :- (c) बहुत परेशान करना 


40. ‘जान पर खेलना’ का अर्थ है

(a) जोखिम उठाना
(b) साहस दिखाना
(c) जोर लगाना
(d) हार मानना

  Answer :- (a) जोखिम उठाना


41. कान में तेल दालना’ का अर्थ है

(a) कान की बीमारी
(b) कुछ न सुनना
(c) चुप बैठ जाना
(d) बहरा होना

  Answer :- (b) कुछ न सुनना


42. ‘नौ दो ग्यारह होना’ का अर्थ है-

(a) भाग जाना
(b) दौड़ना
(c) गायब होना
(d) साथ छोड़ना

  Answer :-(a) भाग जाना  


43. ‘गाँठ में बाँधना’ अर्थात्-

(a) खूब याद करना
(b) कस कर बाँधना
(c) बगल में बैठाना
(d) मजबूत बनाना

  Answer :-(a) खूब याद करना

 

निर्देश ( 44-48): निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर पाँच प्रश्न दिए गए हैं। उत्तर के रूप में चार-चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें एक ही सही है। सही उत्तर का चयन करें-

गद्यांश

ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए है जो दूर रेगिस्तान से आ रहे हैं जिनका कंठ सूखा हुआ है, ओठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है। पानी में जो अमृतवाला तत्व है, उसे वह जानता है जो धूप खूब सूख चुका है, वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं है।

44. यह गद्यांश किसका लिखा हुआ है ?

(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c) गुलाब राय
(d) बालमुकुन्द गुप्त

  Answer :-(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’  


45. ज़िन्दगी के असली मजे में किनके लिए हैं ?

(a) जो आराम करते हैं
(c) जो शहर में रहते हैं
(b) जो परिश्रम करते हैं
(d) जो पैसे वाले हैं

  Answer :- (c) जो शहर में रहते हैं 


46. उपर्युक्त गद्यांश में किस बात के महत्व को बताया गया है ?

(a) प्रकृति
(b) जीवन
(c) श्रम
(d) भाग्य

  Answer :-   (c) श्रम


47. ‘जो धूप में खूब सूख चुका है’, से अभिप्राय है-

(a) कड़ा परिश्रम करना
(b) धूप सेंकना
(c) बीमार होना
(d) रेगिस्तान में रहना

  Answer :- (a) कड़ा परिश्रम करना


48. ‘अमृतवाला तत्व’ का तात्पर्य है-

(a) जीवन का सार
(b) अमृत
(c) जीवन का रहस्य
(d) समुद्र से निकला हुआ अमृत

  Answer :-(a) जीवन का सार  


49. “मैया मैं तो चन्द्र खिलौना लैहों” में कौन-सा अलंकार है ?

(a) उत्प्रेक्षा
(b) अन्योक्ति
(c) अनुप्रास
(d) रूपक

  Answer :- (d) रूपक  


50. कंकन किंकिन नूपुर धुनि सुनि । कहत खलन सन राम हृदय गुनि ||” में कौनसा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) श्लेष
(d) उपमा

  Answer :-(a) अनुप्रास   

 

निर्देश (51–55): निम्नलिखित पंक्तियों के आधार पर पाँच प्रश्न पूछे गए हैं। उत्तर के रूप में चार-चार विकल्प दिए गए जिनमें एक ही सही है । सही उत्तर का चयन करें- प्रभुहि चितइ पुनि चितव महि, राजत लोचन लोल । खेलत मनसिज मीन जुग, जनु बिधु मंडल डोल || हैं

51. उपर्युक्त पंक्तियों के लेखक हैं-

(a) कबीरदास
(b) रहीम
(c) दादू
(d) तुलसीदास

  Answer :- (d) तुलसीदास  


52. उपर्युक्त पंक्तियाँ किस छंद में लिखी गई हैं ?

(a) दोहा
(b) चौपाई
(c) कविता
(d) सवैया

  Answer :- (a) दोहा 


53. ‘लोचन लोल’ का तात्पर्य है-

(a) लाल नेत्र
(b) बंद नेत्र
(c) चंचल नेत्र
(d) गोल नेत्र

  Answer :- (c) चंचल नेत्र  


54. नेत्रों के सौंदर्य वर्णन में किस अलंकार का वर्णन किया गया है ?

(a) रूपक
(b) अनुप्रास
(c) उत्प्रेक्षा
(d) यमक

  Answer :-(c) उत्प्रेक्षा  


55. उपयुक्त पंक्तियाँ किस भाषा में लिखी गई हैं?

(a) खड़ी बोली
(b) मगधी
(c) अवधी
(d) ब्रजभाषा

  Answer :(c) अवधी  


56. ‘पद्मावत’ के लेखक कौन हैं-

(a) जायसी
(b) मंझन
(c) आलम
(d) उसमान

  Answer :-(a) जायसी


57. इनमें से कौन भक्तिकाल का कवि नहीं है ?

(a) अमीर खुसरो
(b) नंददास
(c) रसखान
(d) नाभादास

  Answer :-(a) अमीर खुसरो   


58. बिहारी ने क्या लिखे ?

(a) पद
(b) दोहे
(c) चौपाई
(d) कवित्त

  Answer :- (b) दोहे


59. निम्नलिखित में से किसको साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिला है ?

(a) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) नामवर सिंह
(d) प्रेमचन्द

  Answer :-(c) नामवर सिंह


60. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्ध काव्य है ?

(a) रामचरित मानस
(b) आँसू
(c) एक कंठ विषपायी
(d) बिहारी रत्नाकर

  Answer :-   (a) रामचरित मानस


61. ‘मानवीकरण’ अलंकार का प्रयोग किस प्रकार की कविता में हुआ है ?

(a) आदिकालीन कविता में
(b) दोहा में
(c) नयी कविता में
(d) चौपाई में

  Answer :- (c) नयी कविता में 


62. ‘आत्मजयी’ का रचनाकार कौन है ?

(a) मुक्तिबोध
(b) कुँवर नारायण
(c) नरेश मेहता
(d) श्रीकांत वर्मा

  Answer :- (b) कुँवर नारायण


63. ‘पृथ्वीराज रासो’ किस काल की रचना है ?

(a) भक्ति काल
(b) आधुनिक काल
(c) आदि काल
(d) रीति काल

  Answer :- (c) आदि काल  


64. निम्नलिखित में से किस कवि ने अधिकांश कविताएँ ब्रजभाषा में लिखी हैं ?

(a) मीराबाई
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सूरदास
(d) रहीम

  Answer :-(c) सूरदास   


65. ‘कामायनी’ किसकी रचना है ?

(a) जायसी
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) महादेवी वर्मा

  Answer :-(c) जयशंकर प्रसाद   


66. निम्नलिखित में से कौन छायावादी कवि है ?

(a) तुलसीदास
(b) नागार्जुन
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) भारत भूषण अग्रवाल

  Answer :-(c) सुमित्रानंदन पंत   


67. निम्नलिखित में से कौनसी रचना रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की है ?

(a) उर्वशी
(b) अंधा युग
(c) पल्लव
(d) नीहार

  Answer :-(a) उर्वशी  


68. ‘रामलला नहछू’ किसकी रचना है ?

(a) घनानंद
(b) तुलसीदास
(c) रैदास
(d) रत्नाकार

  Answer :-(b) तुलसीदास  


69. ‘चाँद का मुँह टेढ़ा है’ के रचनाकार कौन हैं ?

(a) भवानी प्रसाद मिश्र
(b) गिरिजा कुमार माथुर
(c) गजानन माधव मुक्तिबोध’
(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

  Answer :- (c) गजानन माधव मुक्तिबोध’


70. ‘आषाढ़ का एक दिन’ नाटक के लेखक हैं-

(a) लक्ष्मी नारायण लाल
(b) मोहन राकेश
(c) भीष्म साहनी
(d) सेठ गोविन्द दास

  Answer :-(b) मोहन राकेश   


71. ‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ कहाँ है ?

(a) पुणे
(b) वाराणसी
(c) नई दिल्ली
(d) पटना

  Answer :- (c) नई दिल्ली  


72. ‘रंगभूमि’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

(a) अमरकांत
(b) प्रेमचंद
(c) रांगेय राघव
(d) राजेन्द्र यादव

  Answer :- (b) प्रेमचंद


73. ‘सर्कस’ उपन्यास किसका लिखा हुआ है ?

(a) संजीव
(b) मन्नू भंडारी
(c) अमृतलाल नागर
(d) यशपाल

  Answer :- (a) संजीव


74. ‘आकाशदीप’ कहानी के लेखक हैं-

(a) भगवतीचरण शर्मा
(b) जैनेन्द्र कुमार
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) अमृत राय

  Answer :- (c) जयशंकर प्रसाद 


75. निम्नलिखित में से कौनसी पुस्तक ‘रामचन्द्र शुक्ल’ द्वारा लिखी गई है ?

(a) यमगाथा
(b) निबन्ध संग्रह
(c) हिन्दी साहित्य का इतिहास
(d) कविता के प्रतिमान

  Answer :-(c) हिन्दी साहित्य का इतिहास


76. नामवर सिंह ने अधिकांश क्या लिखा है ?

(a) कविता
(b) कहानी
(c) संस्मरण
(d) आलोचना

  Answer :- (d) आलोचना 


77. ‘अपने-अपने राम’ उपन्यास किसका लिखा हुआ है ?

(a) इलाचन्द जोशी
(b) भगवती चरण वर्मा
(c) महेश दर्पण
(d) भगवान सिंह

  Answer :-   (d) भगवान सिंह 


78. ‘चीफ की दावत’ कहानी के लेखक कौन हैं ?

(a) दुष्यंत कुमार
(b) भीष्म साहनी
(c) राजेन्द्र यादव
(d) डॉ० देवराज

  Answer :- (b) भीष्म साहनी  


79. ‘संसद से सड़क तक’ काव्य संकलन किसका है ?

(a) रघुवीर सहाय
(b) ‘अज्ञेय’
(c) सुदामा पांडेय ‘धूमिल ‘
(d) श्रीकांत वर्मा

  Answer :- (c) सुदामा पांडेय ‘धूमिल ‘  


80. “प्रभुजी तुम चंदन हम पानी । जाकी अंग-अंग बास समानी ।। ” किस संत कवि की पंक्तियाँ हैं ?

(a) कबीरदास
(b) गुरुनानक
(c) मलूकदास
(d) रैदास

  Answer :- (d) रैदास 

Leave a Comment

720 Px X 88Px