1. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ स्थित है
(A) पारादीप
(B) कोचिन
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
2. पॉलिएस्टर के बने कपड़े धोने के बाद जल्दी सूख जाते हैं, क्योंकि
(A) एक जलसह सामग्री है
(B) वह ऊष्मा को जल्दी अवशोषित कर लेता है
(C) जल बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है।
(D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है
3. निम्न में से कौन-से युग्म का मिलान सही
(A) पाइरोमीटर-द्रव का घनत्व मापना
(B) पाइरिलियोमीटर-उच्च ताप को मापना
(C) सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकॉर्ड करना
(D) पिकनोमीटर-सौर विकिरण को मापना
4. निम्न में से कौन-सा बीआरआईसीएस में शामिल देशों का सही अनुक्रम दर्शाता है ?
(A) ब्राजील, रोमानिया, भारत, चीन, स्पेन
(B) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, सूडान
(C) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, दक्षिण अफ्रीका
(D) ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका
6. निम्न में से किस मंत्रालय ने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा के संचालन हेतु 'राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी' की स्थापना की ?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) विदेश मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
7. हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था ?
(A) कृष्णदेव राय
(B) पुलकेशिन-II
(C) मयूरवर्मा
(D) चिक्कादेवराज वोडेयार
8. 'नाइन्टीन एट्टी फोर' पुस्तक का लेखक है
(A) जे. एम. बेरी
(B) वॉल्टर स्कॉट
(C) जॉर्ज ओरवैल
(D) थॉमस हार्डी
9. ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है ?
(A) लैगून
(B) अलवणजल झील
(C) ज्वालामुखी झील
(D) कार्ट झील
10. बिहार का पटना तथा गया जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?
(A) अंग
(B) मगध
(C) वज्जि
(D) अश्मक
11. लोक वित्त में 'अधिकतम सामाजिक लाभ' का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया ?
(A) रॉबिन्स
(B) मुसग्रेव
(C) फिण्डले
(D) डाल्टन
12. निवेश गुणक का मूल्य संबंधित है
(A) स्वायत्त निवेश में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से
(B) आय में परिवर्तन के कारण स्वायत्त निवेश में परिवर्तन से
(C) उपभोग में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से
(D) उत्प्रेरित निवेश में परिवर्तन के कारण आय में परिवर्तन से
13. प्रतिफल की आंतरिक दर
(A) ब्याज दर से कम होनी चाहिए, यदि फर्म को निवेश करना है
(B) लाभों के वर्तमान मूल्य को लागतों के वर्तमान मूल्य के बराबर बनाती है
(C) गिरती है, जब किसी निवेश का वार्षिक प्रतिफल बढ़ता है
(D) फर्म के सभी निवेशों के लिए बाज़ार ब्याज दर के बराबर होती है ।
14. भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न भाग
(A) संसद
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) मंत्री-परिषद्
15. संघ लोक सेवा आयोग को, रिपोर्ट किसको प्रस्तुत करनी होती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) लोकसभा
(D) राज्यसभा
16. संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था ?
(A) तीन बार
(B) दो बार
(C) एक बार
(D) संशोधन नहीं किया गया
17. राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा अनुमोदन के अधीन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्य विधान मंडल
(C) राज्य मंत्री-परिषद्
(D) संसद
18. अपने उपन्यास 'आनन्द मठ' में बंकिमचंद चटर्जी द्वारा बंगाल में किस विद्रोह का विशेष उल्लेख किया गया ?
(A) चौर विद्रोह
(B) संन्यासी विद्रोह
(C) कोल विद्रोह
(D) संथाल विद्रोह
19. मौर्य दरबार में ग्रीस के राजदूत का क्या नाम था ?
(A) सिकंदर
(B) मेगस्थनीज़
(C) प्लेटो
(D) अरस्तू
20. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ ?
(A) 1106 ईसवी
(B) 1206 ईसवी
(C) 1306 ईसवी
(D) 1406 ईसवी
21. भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?
(A) अकबर
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) बाबर
(D) हुमायूँ
22. संविधान सभा ने राष्ट्र गान कब अपनायो ?
(A) 25 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 24 जनवरी, 1950
(D) 29 जनवरी, 1950
23. नापे किसका एक प्रकार है ?
(A) नदीय लक्षण
(B) वलित संरचना
(C) अपरदन मैदान
(D) डेल्टा प्रदेश
24. पनामा नहर स्वेज नहर से भिन्न है, क्योंकि
(A) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है
(B) इसका मार्ग छोटा है
(C) इसका मार्ग व्यस्त है
(D) इसका मार्ग कम व्यस्त है
25. वह क्षेत्र जो किसी स्थूल संरचनात्मक रूपांतरण के प्रति प्रतिरोधी होता है, यह कहलाता है
(A) दृढ़ स्थूल
(B) प्राचीन भूखंड
(C) विवर्तनिक आधार पट्टिका
(D) शील्ड (ढाल)
26. लानो कहाँ के घासस्थल हैं ?
(A) गुयाना उच्चभूमि
(B) ब्राज़ीली उच्चभूमि
(C) अर्जेंटीना
(D) चिली
27. आंतरिक अपवाह द्वारा चिह्नित क्षेत्र हैं
(A) पठार
(B) मैदान
(C) मरुस्थल
(D) पर्वत
28. जीवन को किसी भी रूप में धारित करने वाला स्थल क्या कहलाता है ?
(A) जीवभार
(B) जीवमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) जलमंडल
29. किसी उत्पादन की वह माँग, जो वह अपने लिए चाहती है, क्या कहलाती है ?
(A) व्युत्पन्न माँग
(B) औद्योगिक माँग
(C) कंपनी की माँग
(D) प्रत्यक्ष या स्वायत्त माँग
30. भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहाँ से ग्रहण की गई है?
(A) अमरीकी संविधान
(B) रूसी संविधान
(C) ब्रिटिश संविधान
(D) स्विस संविधान
31. लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए निम्न में कौन-से तत्त्व आवश्यक हैं?
(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(B) अवसर की समानता
(C) अधिकारों का संरक्षण
(D) उक्त सभी
32. "अतिरिक्त मान" किसके बराबर है ?
(A) निर्गत-आगत का अंतर
(B) विनिर्माण लाभ
(C) सकल लाभ
(D) पूँजीगत लाभ
33. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राजकीय नीति के निर्देशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किए जा सकते ?
(A) अनुच्छेद-31
(B) अनुच्छेद-38
(C) अनुच्छेद-37
(D) अनुच्छेद-39
34. निम्न में कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लेखित नहीं है ?
(A) संस्कृत
(B) सिंधी
(C) अंग्रेजी
(D) नेपाली
35. कौन-सा प्राचीन भारतीय साम्राज्य नीचे उसकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अंकित है ?
(A) मौर्य-पाटलिपुत्र
(B) पंड्या-मदुराई
(C) पल्लव-वेल्लौर
(D) काकतीया-वारांगल
36. वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ?
(A) गुलाम तथा लोदी
(B) सैय्यद तथा लोदी
(C) गुलाम तथा तुगलक
(D) तुगलक तथा लोदी
37. निम्न में से किसने, अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 के संघर्ष में भाग नहीं लिया था ?
(A) तात्या टोपे
(B) टीपू सुल्तान
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) नाना साहेब
38. निम्न में कौन-सा संशोधन अधिनियम 'मिनी संविधान' माना जाता है ?
(A) 7वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(B) 24वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(C) 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(D) 44वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
39. निम्न ऐतिहासिक घटनाओं को क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
I. फ्रांसीसी क्रांति
II. ग्लोरियस क्रांति
III. स्वतंत्रता की अमरीकी लड़ाई
IV. रूसी क्रांति
(A) I, II, III, IV
(B) II, III, I, IV
(C) II, I, IV, III
(D) III, II, I, IV
40. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौन है ? :
(A) केप कोमोरिन
(B) प्वाइंट कैलीमियर
(C) इंदिरा प्वाइंट
(D) पोर्ट ब्लेअर
41. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है?
(A) लैटेराइट मृदा
(B) लाल मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) काली मृदा
42. लाल मदा में लाल रंग. किसके आलेपन के कारण आ जाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) ह्यूमस
(C) लोहा
(D) तांबा
43. निम्न में कौन-सी नदी, भूमध्य रेखा को दो बार पार करती है ?
(A) कांगो नदी
(B) अमेजन नदी
(C) नाइगर नदी
(D) नील नदी
44. 'प्रार्थना समाज' का संस्थापक कौन था ?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) दयानंद सरस्वती
45. सिखों के धार्मिक स्थलों में निम्न में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है?
(A) ननकाना साहिब
(B) नानदेद
(C) पाऊँटा साहिब
(D) केशगढ़ साहिब
46. निम्न में किस संगठन का मुख्यालय जेनेवा में नहीं है ?
(A) खाद्य एवं कृषि संगठन
(B) विश्व मौसमविज्ञानी संगठन
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) विश्व व्यापार संगठन
47. किस इको-प्रणाली में ग्रासलैंड शामिल किया जाता है ?
(A) मरीन
(B) ताजा पानी
(C) स्थलीय
(D) कृत्रिम
48. निम्न में किस यूरोपीय संघ के देश की अपनी निजी मुद्रा है और उसने यूरो को नहीं अपनाया ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) स्वीडन
(D) स्पेन
49. आधुनिक हिंदी साहित्य का अग्रणी साहित्यकार कौन है ?
(A) श्रीनिवास दास
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) देवकीनंदन खन्नी
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
50. निम्न में से कौन-सा अमरीकी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति बनने से पहले एक सुप्रसिद्ध फिल्म/टी.वी. अभिनेता था?
(A) जॉन एफ. केनेडी
(B) जेराल्ड आर. फांड
(C) रिचर्ड निक्सन
(D) रोनाल्ड रीगन
51. मूलरोम कहाँ से निकलते हैं ?
(A) वल्कुट (कॉर्टेक्स)
(B) परिरंभ
(C) बाह्यत्वचा
(D) अंतश्चर्म
52. किसमें युग्मकोद्भिद् को प्रोथैलस कहते हैं ?
(A) टेरिडोफाइटा
(B) ब्रायोफाइटा
(C) स्पर्मेटोफाइटा
(D) थैलोफाइटा
53. बहुभ्रूणता का सर्वोत्तम उदाहरण है
(A) कोको
(B) कैप्सिकम
(C) सिट्रस
(D) साइकैस
54. निम्न में से किस यूरोपीय सत्ता ने 16वीं शताब्दी में भारत में व्यापारिक स्थल स्थापित किए थे ?
(A) पुर्तगाल
(B) फ्रांस
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) उपर्युक्त सभी
55. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगें ध्रुवित की जा सकती हैं ?
(A) वायु में ध्वनि तरंगें
(B) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगें
(C) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगें
(D) प्रकाश तरंगें
56. प्लांक नियतांक की यूनिट (इकाई) है
(A) Js
(B) Js-2
(C) J/s
(D) Js2
57. बिहार राज्य की सीमा किस देश को स्पर्श करती है ?
(A) बंग्लादेश
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) बर्मा
58. हार्ड प्रतियाँ इससे प्राप्त की जा सकती हैं
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रिन्टर
(D) रिकॉर्डर
59. एक मृदूतक कोशिका जो कि कोशिकीय अजैव पदार्थ संग्रह करती है, क्या कहलाती है ?
(A) फ्रैग्मोब्लास्ट
(B) आइडियोब्लास्ट (विचित्र कोशिका)
(C) कोनिडिओप्लास्ट
(D) क्लोरोप्लास्ट (हरित लवक)
60. नमक का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम
(D) सोडियम ऑक्साइड
61. निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नहीं होती?
(A) हेमाटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) क्रायोलाइट
(D) कैल्साइट
62. राइजोबियम किसका एक प्रकार है ?
(A) प्रकाश-संश्लेषी जीवाणु (बैक्टीरिया)
(B) सहजीवी जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) परजीवी बैक्टीरिया
(D) मृतजीवी बैक्टीरिया
63. लवणों को बनाने के लिए निम्नलिखित में से क्या अम्लों से हाइड्रोजन को प्रतिस्थापित करेगा?
(A) S
(B) Na
(C) Ag
(D) P
64. हरी खाद इससे प्राप्त की जाती है
(A) घरेलू शाक अपशिष्ट
(B) तेलहन भूसी की टिक्कियाँ
(C) नया पशु मलमूत्र
(D) अपघटित हो रहे हरे शिंब पादप
65. पर्यावरण में शामिल हैं
(A) जीवेतर (अजैव) कारक
(B) जैव कारक
(C) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन
(D) अजैव और जैव कारक
66. पान की लता में बनने वाली जड़, कौन-सी होती है ?
(A) अवस्तंभ
(B) अनुलग्न जड़
(C) आरोही जड़
(D) छायादार जड़
67. गुणसूत्र किससे बनते हैं ?
(A) डी.एन.ए.
(B) प्रोटीन
(C) डी.एन.ए. तथा प्रोटीन
(D) आर.एन.ए.
68. जर्सी साँड, जो संकरण में इस्तेमाल होता है, किस जगह की मोहक उपजाति है ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) हॉलैंड
(D) स्विट्जरलैंड
69. निम्न में कौन-सा सांकेतिक संबंध, लाइकेन निर्मित करता है?
(A) एक ऐल्गी तथा एक फंगस
(B) एक ऐल्गी तथा एक ब्रायोफाइट
(C) एक बैक्टीरियम तथा एक फंगस
(D) एक बैक्टीरियम तथा एक जिम्नोस्पर्म
70. साबुनीकरण प्रक्रिया में प्राप्त अल्कोहल कौन-सा होता है ?
(A) इथाइल अल्कोहल
(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) काष्ठ स्पिरिट
(D) ग्लिसरॉल
71. किसी तत्त्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है ?
(A) वाष्प घनत्व
(B) सापेक्ष ताप
(C) परमाणु भार
(D) अणु भार
72. क्लोरोफ्लूरो कार्बन, ज्यादातर कहाँ इस्तेमाल होते हैं ?
(A) माइक्रो ओवनों में
(B) सौर्य हीटरों में
(C) धुलाई मशीनों में
(D) रेफ्रिजरेटरों में
73. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है ?
(A) रैम
(B) रोम
(C) अनम्यिका (हार्ड डिस्क)
(D) नम्यिका (फ्लॉपी डिस्क)
74. 'केलकर समिति' किस बारे में दिशा-निर्देश के सुझाव देने के लिए बनाई गई थी?
(A) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर
(B) सीमा पार का आतंकवाद
(C) शैक्षिक सुधार
(D) वित्तीय सुधार
75. वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है ?
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) प्रत्यास्थता
(D) गुरुत्व
76. उत्तरी अमरीका के शीतोष्ण घासस्थल इस नाम से जाने जाते हैं
(A) पैम्पास
(B) कोयलपिच्छ (डाउन)
(C) स्टेपी
(D) प्रेयरीज
77. लक्षद्वीप में कितने द्वीप-समूह हैं ?
(A) 17
(B) 27
(C) 36
(D) 47
78. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) फिल्म
(C) पत्रकारिता
(D) संगीत
79. नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कहाँ बाँटे जाते हैं ?
(A) मनीला
(B) स्टॉकहोम
(C) जिनेवा
(D) न्यूयॉर्क
80. 'फ्रीडम-फ्रॉम फीयर' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) बेनजीर भुट्टो
(B) कोराज़ोन एक्यूईनो
(C) ऑन्ग सान सू क्यी
(D) नयनतारा सहगल
81. 'नाबार्ड' (NABARD) है
(A) एक बीमा निगम
(B) केन्द्रीय सरकार का एक विभाग
(C) एक बैंक
(D) एक वित्तीय संस्था
82. भारतीय प्रायद्वीपीय ब्लॉक की केन्द्रीय उच्च भूमिका बनी है
(A) आग्नेय और कायान्तरित शैलों से
(B) अवसादी शैलों से
(C) अवसादी और कायान्तरित शैलों से
(D) आग्नेय और अवसादी शैलों से ।
83. निम्न में से कौन-सा नवीकरणीय संसाधन है ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) वन
(C) कोयला
(D) खनिज तेल ..
84. किसी मरुभूमि में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है
(A) समोच्चरेखीय जुताई द्वारा
(B) कृषीय खाद का प्रयोग करके
(C) पेड़ लगाकर/वनारोपण द्वारा
(D) शस्यावर्तन द्वारा
85. प्रतिरक्षण निष्क्रिय ......... का प्रयोग करके प्रतिरक्षियों को बनाने की एक परिघटना है।
(A) रसायनों
(B) रुधिर
(C) प्रतिजनों
(D) प्रतिरक्षियों
86. निम्न में से कौन-सा एकपोषीय परजीवी है ?
(A) एस्केरिस
(B) केंचुआ
(C) हाइड्रा
(D) फैसिओला
87. निम्न में से किस अम्ल का संश्लेषण मानव अमाशय में होता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
88. 'फाइलेरिया' का संचार किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) क्यूलेक्स मच्छर
(B) स्वैम्प मच्छर
(C) एडीज मच्छर
(D) ऐनोफिलीज मच्छर
89. पानीपत की तीसरी लड़ाई किनके बीच लडी गई थी?
(A) मुगल और अफगान
(B) मराग और राजपूत
(C) मराठा और अफगान
(D) मराठा और मुगल
90. किप्स के प्रस्तावों को 'किसो ध्वस्त होते है में उत्तर दिनाकित चैक' किसने कहा था ?
(A) पटेल
(B) गाँधीजी ।
(C) अम्बेडकर
(D) ऐनी बेसेण्ट
91. रियासत झासी को भारत में बिटिश साम्राज्य की अंग बनाया गया था
(A) सहायक सन्धि को नीति के माध्यम से
(B) रानी लक्ष्मीबाई के विरुद्ध युद्ध के माध्यम से
(C) राज्य अपहरण नोति के माध्यम से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
92. महात्मा गाँधी ने अपनी दाण्डो यात्रा कहाँ से शुरू की थी?
(A) अहमदाबाद
(B) साबरमती आश्रम
(C) दाण्डो
(D) पोरबन्दर
93. ज्वालामुखीय गतिविधियों से किस प्रकार की झोल बनती है?
(B) स्वच्छ (अलवण) जल की झील
(C) काल्डेरा झोल
(D) कार्ट झील
94. जिस कुएँ में से जल द्रवचालित दाब के माध्यम से निकलता है, उसे कहते हैं
(A) गहरा नलकूप
(B) उत्त (आर्टीसियन) कूप
(C) साधारण कूप
(D) नलकूप
95. दूसरे गोल मेज सम्मेलन में, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था
(A) जवाहरलाल नेहरू ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) राजेन्द्र प्रसाद ने
(D) वल्लभभाई पटेल ने
96. मासिक शैक्षणिक शुल्क 750 रु० से बढ़ाकर 900 रु० कर दिया गया। मूल शुल्क से वृद्धित शुल्क का अनुपात है
(A) 9 : 7
(B) 1 : 6
(C) 5 : 6
(D) 6 : 5
97. किसी संख्या के वर्ग का दुगुना 18 के घन के बराबर है। तो वह संख्या होगी
(A) 4
(B) 108
(C) 432
(D) इनमें से कोई नहीं
98. यदि 6,a,3,5,11 से भाज्य हो, तो 'a का मान
(B) 4
(A) 2
(C) 6
(D) 8
29. एक आयताकार मैदान 90 मी० गुणा 70 मा० का है । एक आदमी इसकी 5 बार परिक्रमा करता है। उसके द्वारा चली गई कुल दूरा कितनी होगी?
(A) 1200 मी.
(B) 1400 मी.
(C) 1600 मी.
(D) 2000 मी.
100. किसी त्रिभुज का आधार 4 सेमी० तथा ऊँचाइ 5 सेमी. है। उसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 20 वर्ग मीटर
(B) 20 सेमी.
(C) 10 वर्ग सेमी
(D) 10 सेमी.