Bihar SI Question With Answer PDF Download, Bihar Police SI Practice Set – 52

1. निम्न में से कौन-सा वायसराय अपनी अण्डमान यात्रा के दौरान एक दोषी का शिकार बन गया था?

(A) रिपन
(B) लिटन
(C) कर्जन
(D) मेयो

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (D) मेयो  


2. लोकसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) शासक दल का नेता
(C) उपाध्यक्ष
(D) अध्यक्ष

Show Answer
  Answer :- (D) अध्यक्ष  


3. प्रथम-आंग्ल सिख युद्ध के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग

Show Answer
  Answer :- (B) लॉर्ड हार्डिंग 


4. प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) …….. के द्वारा व्याख्यायित किया गया।

(A) नील्स बोर
(B) आइजक न्यूटन
(C) अल्बर्ट आइंस्टीन
(D) गैलेलियो गैलिली

Show Answer
  Answer :-(B) आइजक न्यूटन   


5. भारतीय रियासतों के एकीकरण में प्रमुख भूमिका किसने निभाई थी?

(A) वल्लभभाई पटेल और वीपी मैनन
(B) वल्लभभाई पटेल और जवाहरलाल नेहरू
(C) पन्निकर और कुँजरू
(D) एसके धर और फैजल अली

Show Answer
  Answer :- (A) वल्लभभाई पटेल और वीपी मैनन 


6. भारतीय प्रायद्वीपीय ब्लॉक की केन्द्रीय उच्च भूमिका बनी है

(A) आग्नेय और कायान्तरित शैलों से
(B) अवसादी शैलों से
(C) अवसादी और कायान्तरित शैलों से
(D) आग्नेय और अवसादी शैलों से

Show Answer
  Answer :- (A) आग्नेय और कायान्तरित शैलों से  


7. किसी फर्म द्वारा उत्पाद की एक अतिरिक्त यूनिट पैदा करके कुल लागत में वृद्धि को कहते हैं

(A) सीमान्त लागत
(B) विकल्प लागत
(C) परिवर्ती लागत
(D) औसत लागत

Show Answer
  Answer :- (A) सीमान्त लागत 


8. एपीकल्चर ………… पर शोध का एक वैज्ञानिक विधि है, जिसमें विशेष रूप से एक लकडी का बॉक्स बना होता है।

(A) मधुमक्खी
(B) रेशम का कीट
(C) शलभ
(D) दीमक

Show Answer
  Answer :- (A) मधुमक्खी  


9. वर्ष के दौरान किसी खेत में एक से अधिक फसल पैदा करने को कहते हैं

(A) द्विशस्योत्पादन
(B) त्रिशस्योत्पादन
(C) एकशस्योत्पादन
(D) बहुशस्योत्पादन

Show Answer
  Answer :- (D) बहुशस्योत्पादन  


10. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) के बीच मुख्य अन्तर है

(A) पूँजी उपभोग छूट
(B) पूँजीगत लाभ
(C) अन्तरण भुगतान
(D) विदेशों से शुद्ध विदेशी आय

Show Answer
  Answer :- (D) विदेशों से शुद्ध विदेशी आय  


11. ‘नाबार्ड’ (NABARD) है

(A) एक बीमा निगम
(B) केन्द्रीय सरकार का एक विभाग
(C) एक बैंक
(D) एक वित्तीय संस्था

Show Answer
  Answer :- (D) एक वित्तीय संस्था  


12. भारत में हरित क्रांति का अर्थ है

(A) कृषि के अन्तर्गत अधिक भूमि
(B) कृषि का अधिक मशीनीकरण
(C) अधिक उपज देने वाले बीजों के प्रयोग से पैदावार में वृद्धि
(D) सिंचाई तथा फसलों के भण्डारण के लिए अधिक सुविधाएँ

Show Answer
  Answer :- (C) अधिक उपज देने वाले बीजों के प्रयोग से पैदावार में वृद्धि 


13. निम्न में से कौन-सा नवीकरणीय संसाधन है ?

(A) प्राकृतिक गैस
(B) वन
(C) कोयला
(D) खनिज तेल

Show Answer
  Answer :-(B) वन   


14. किसी मरुभूमि में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है

(A) समोच्चरेखीय जुताई द्वारा
(B) कृषीय खाद का प्रयोग करके
(C) पेड़ लगाकर/वनारोपण द्वारा
(D) शस्यावर्तन द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) पेड़ लगाकर/वनारोपण द्वारा 


15. प्रतिरक्षण निष्क्रिय ………. का प्रयोग करके प्रतिरक्षियों को बनाने की एक परिघटना है।

(A) रसायनों
(B) रुधिर
(C) प्रतिजनों
(D) प्रतिरक्षियों

Show Answer
  Answer :- (C) प्रतिजनों  


16. निम्न में से कौन-सा एकपोषीय परजीवी है ?

(A) एस्केरिस
(B) केंचुआ
(C) हाइड्रा
(D) फैसिओला

Show Answer
  Answer :- (A) एस्केरिस  


17. निम्न में से किस अम्ल का संश्लेषण मानव अमाशय में होता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 


18. ‘फाइलेरिया’ का संचार किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) क्यूलेक्स मच्छर
(B) स्वैम्प मच्छर
(C) एडीज मच्छर
(D) ऐनोफिलीज मच्छर

Show Answer
  Answer :- (A) क्यूलेक्स मच्छर  


19. डंकन पास (मार्ग) किनके बीच स्थित है ,

(A) दक्षिण एवं लिटिल अण्डमान
(B) उत्तर एवं दक्षिण अण्डमान
(C) उत्तरी एवं मध्य अण्डमान
(D) अण्डमान एवं निकोबार

Show Answer
  Answer :- (A) दक्षिण एवं लिटिल अण्डमान 


20. क्रिप्स के प्रस्तावों को ‘किसी ध्वस्त होते बैंक में उत्तर दिनांकित चैक’ किसने कहा था ?

(A) पटेल
(B) गाँधीजी
(C) अम्बेडकर
(D) ऐनी बेसेण्ट

Show Answer
  Answer :- (B) गाँधीजी 


21. रियासत झाँसी को भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का अंग बनाया गया था

(A) सहायक सन्धि की नीति के माध्यम से
(B) रानी लक्ष्मीबाई के विरुद्ध युद्ध के माध्यम से
(C) राज्य अपहरण नीति के माध्यम से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) राज्य अपहरण नीति के माध्यम से  


22. महात्मा गाँधी ने अपनी दाण्डी यात्रा कहाँ से शुरू की थी?

(A) अहमदाबाद
(B) साबरमती आश्रम
(C) दाण्डी
(D) पोरबन्दर

Show Answer
  Answer :-   (B) साबरमती आश्रम


23. ज्वालामुखीय गतिविधियों से किस प्रकार की झील बनती है ?

(A) लैगून
(B) स्वच्छ (अलवण) जल की झील
(C) काल्डेरा झील
(D) कार्ट झील

Show Answer
  Answer :- (C) काल्डेरा झील 


24. जिस कुएँ में से जल द्रवचालित दाब के माध्यम से निकलता है, उसे कहते हैं

(A) गहरा नलकूप
(B) उत्त्रुत (आर्टीसियन) कूप
(C) साधारण कूप
(D) नलकूप

Show Answer
  Answer :- (B) उत्त्रुत (आर्टीसियन) कूप 


25. ऐसे परमाणुओं को क्या कहा जाता है जिनमें प्रोटॉनों की संख्याएँ समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या, भिन्न होती हैं ? |

(A) समस्थानिक
(B) समभारिक
(C) समपरमाणविक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) समस्थानिक  


26. पॉलिएस्टर के बने कपड़े धोने के बाद जल्दी सूख जाते हैं, क्योंकि

(A) एक जलसह सामग्री है
(B) वह ऊष्मा को जल्दी अवशोषित कर लेता है
(C) जल बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है
(D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है

Show Answer
  Answer :-   (D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है


27. निम्न में से कौन-से युग्म का मिलान सही है ?.

(A) पाइरोमीटर-द्रव का घनत्व मापना
(B) पाइरिलियोमीटर-उच्च ताप को मापना
(C) सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकॉर्ड करना
(D) पिकनोमीटर-सौर विकिरण को मापना

Show Answer
  Answer :- (C) सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकॉर्ड करना 


28. किसी गैस को दबाने (सम्पीडित करने) पर

(A) दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते हैं
(B) दाब बढ़ता है और तापमान घटता है
(C) केवल दाब बढ़ता है ।
(D) केवल तापमान बढ़ता है

Show Answer
  Answer :- (A) दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते हैं  


29. स्वदेशी आंदोलन भारत में आरंभ हुआ

(A) बंगाल विभाजन के समय
(B) 1919-22 ई० के दौरान चले प्रथम असहयोग आंदोलन के समय
(C) गाँधीजी के चंपारण सत्याग्रह के समय
(D) रॉलेट एक्ट के विरोध के समय

Show Answer
  Answer :- (A) बंगाल विभाजन के समय 


30. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं लगती है ?

(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम

Show Answer
  Answer :- (B) मणिपुर 


31. घ्राण तंत्र (Olfactory) हमारे शरीर के किस भाग में स्थित होता है ?

(A) नाक
(B) जीभ
(C) कान
(D) आँख

Show Answer
  Answer :- (A) नाक 


32. निम्न में से किस तत्त्व में सबसे बड़ी परमाणु त्रिज्या होती है ?

(A) टिन
(B) आयोडीन
(C) फ्लु ओरिन
(D) कार्बन

Show Answer
  Answer :-(B) आयोडीन   


33. निम्न एक प्रवर्धक उपकरण है

(A) डायोड
(B) प्रतिरोधक
(C) परिणामित्र (ट्रांसफॉर्मर)
(D) ट्रांजिस्टर

Show Answer
  Answer :- (D) ट्रांजिस्टर 


34. चौसा का युद्ध जो हुमायूँ और शेरशाह के बीच 26 जून ……… को लड़ा गया ।

(A) 1729
(B) 1539
(C) 1639
(D) 1440

Show Answer
  Answer :- (B) 1539 


35. रानी नायकी देवी जिन्हें ……….. को 1178 ई० में हराने के लिए याद किया जाता है।

(A) मुहम्मद बीन तुगलक
(B) मुहम्मद-अल-बलकीर
(C) अल-शाहील मुहम्मद
(D) मोहम्मद गोरी

Show Answer
  Answer :- (D) मोहम्मद गोरी  


36. किसी प्रोग्राम में ‘बग’ होता है

(A) वर्णन
(B) त्रुटि
(C) वाक्य रचना
(D) दोनों (B) और (D)

Show Answer
  Answer :- (B) त्रुटि  


37. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अन्तरित करने की अनुमति देता है ?

(A) मोडेम
(B) मुद्रक (प्रिण्टर)
(C) कुंजीपटल
(D) सीपीयू

Show Answer
  Answer :- (A) मोडेम  


38. निम्नोक्त में से किसे, प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए, राष्ट्रपति दो सदस्यों को मनोनीत करते हैं ?

(A) पारसी
(B) एंग्लो-इंडियन
(C) फ्रेंच-इंडियन
(D) बौद्ध

Show Answer
  Answer :-(B) एंग्लो-इंडियन   


39. ‘रऊफ’ ………. राज्य का एक लोक नृत्य है।

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) जम्मू और कश्मीर

Show Answer
  Answer :- (D) जम्मू और कश्मीर 


40. माप की मीट्रिक प्रणाली देश में शुरू हुई थी

(A) वर्ष 1956 में
(B) वर्ष 1957 में
(C) वर्ष 1954 में
(D) वर्ष 1955 में

Show Answer
  Answer :-(A) वर्ष 1956 में   


41. इडुक्की जल-विद्युत् संयन्त्र किस नदी पर है ?

(A) पेरियार
(B) तुंगभद्रा
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा

Show Answer
  Answer :-(A) पेरियार   


42. इण्डोनेशिया में उस मन्दिर का क्या नाम है । जहाँ रामायण और महाभारत के चित्र बनाए गए हैं ?

(A) अंगकोरवाट
(B) बृहदीशवाड़ा
(C) बोरोबुडूर
(D) कैलाशनाथ

Show Answer
  Answer :- (A) अंगकोरवाट 


43. गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :-(C) राजस्थान   


44. खून चूसने वाले जीव हैं—

(A) जोंक
(B) पिन-कृमि
(C) अंकुश-कृमि ।
(D) केंचुआ

Show Answer
  Answer :- (A) जोंक 


45. पेड़ों के वलयों पर बढ़ते हुए हिमनद का क्या प्रभाव होता है?

(A) वे अधिक चौड़ाई में फैल जाते हैं
(B) वे इस परिवर्तन से उन्मुक्त हैं
(C) वे संकेन्द्रित हो जाते हैं
(D) उनकी आकृति बिगड़ जाती हैं

Show Answer
  Answer :- (D) उनकी आकृति बिगड़ जाती हैं  


46. भारत में निम्न में से किस शहर को सबसे अधिक हरा माना जाता है ?

(A) चण्डीगढ़
(B) तिरुवनन्तपुरम्
(C) बंगलुरु
(D) दिल्ली

Show Answer
  Answer :- (A) चण्डीगढ़ 


47. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) इरविन-गाँधी समझौता
(B) लिनलिथगो-शिमला वार्तायोजन
(C) लिट्टन-दिल्ली दरबार
(D) कर्जन-यंग हसबैण्ड मिशन

Show Answer
  Answer :- (C) लिट्टन-दिल्ली दरबार 


48. निम्न में से कौन-सा बीआरआईसीएस में शामिल देशों का सही अनुक्रम दर्शाता है ?

(A) ब्राजील, रोमानिया, भारत, चीन, स्पेन
(B) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, सूडान
(C) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, दक्षिण अफ्रीका
(D) ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका

Show Answer
  Answer :-(D) ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका   


49. बेन किंग्सले निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के साथ जुड़ा नाम है ?

(A) खेलकूद
(B) चिकित्सा विज्ञान
(C) चलचित्र
(D) समाज सेवा

Show Answer
  Answer :- (C) चलचित्र  


50. अभिलिखित प्रथम ओलम्पिक खेल कब आयोजित हुए थे ?

(A) 825 ई. पू..
(B) 776 ई. पू.
(C) 320 ई. पू.
(D) 80 ई. पू.

Show Answer
  Answer :- (B) 776 ई. पू. 


51. यदि कोई फर्म पूर्ण प्रतिस्पर्धा में अल्पावधि में हानि में चल रही हो, तो

(A) उसे अपना उत्पादन और कीमतें घटा देनी चाहिए
(B) उसे अपना उत्पादन और कीमतें बढ़ा देनी चाहिए
(C) जब तक उसकी परिवर्तनीय लागत की पूर्ति न हो जाए तब तक उसे चालू रहना चाहिए
(D) उसे बंद कर देना चाहिए और उद्योग को छोड़ देना चाहिए

Show Answer
  Answer :-(C) जब तक उसकी परिवर्तनीय लागत की पूर्ति न हो जाए तब तक उसे चालू रहना चाहिए   


52………… में विषाणुओं का अध्ययन किया जाता है।

(A) माइकोलॉजी
(B) वायरोलॉजी
(C) प्रोटोजूलॉजी
(D) पारासाइटोलॉजी

Show Answer
  Answer :- (B) वायरोलॉजी 


53. ठोस अपशिष्ट के शोधन की प्रक्रिया पायरो लाइसिस के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) यह अपशिष्ट को ठोस, तरल और गैस में परिवर्तित कर देती है जिसके परिणामी तरल और गैस का प्रयोग ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए किया जा सकता है

(B) यह प्रक्रिया वायुमंडल दाब में 430° से०ग्रे० से अधिक तापमान पर होती है
(C) यह प्रक्रिया 430° से०० से अधिक तापमान पर उच्च दाब के अधीन होती है
(D) यह कार्बनिक अपशिष्ट का ताप रासायनिक अपघटन है

Show Answer
  Answer :- (B) यह प्रक्रिया वायुमंडल दाब में 430° से०ग्रे० से अधिक तापमान पर होती है 


54. कौन-सी सुन्दर और भव्य मस्जिद समुद्र के बीच में स्थित है ?

(A) चारमीनार
(B) हाजी अली दरगाह
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) लाल किला

Show Answer
  Answer :-(B) हाजी अली दरगाह   


55. ‘त्सोकुम सोमाई’ जो अच्छी फसल के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु मनाया जाता है, किस राज्य से संबंधित है ?

(A) मिजोरम
(B) असम
(C) मेघालय
(D) नगालैंड

Show Answer
  Answer :-(D) नगालैंड   


56. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा कहलाती है

(A) बाघा बॉर्डर
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) बुफर्ट रेखा
(D) डुरण्ड रेखा

Show Answer
  Answer :-(D) डुरण्ड रेखा   


57. फोटॉन की कण बनने की प्रकृति निम्नलिखित में से किस पर टिकी होती है ?

(A) विवर्तन
(B) ध्रुवीकरण
(C) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
(D) व्यतिकरण

Show Answer
  Answer :- (C) प्रकाश वैद्युत प्रभाव 


58. निम्न में से किन नदियों का उद्गम बिन्दु लगभग समान है ?

(A) ब्रह्मपुत्र और सिन्धु
(B) सिन्धु और गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र और गंगा
(D) तापी और ब्यास

Show Answer
  Answer :-(A) ब्रह्मपुत्र और सिन्धु   


59. स्वाभाविक रूप से घटित होने वाला सबसे भारी तत्व कौन-सा है ?

(A) पारद
(B) पोलोनियम
(C) थोरियम
(D) यूरेनियम

Show Answer
  Answer :- (D) यूरेनियम 


60. निम्न में से क्या प्रचालन प्रणाली नहीं है ?

(A) मल्टी यूजर – सिंगल टास्किंग
(B) सिंगल यूजर – सिंगल टास्किंग
(C) सिंगल यूजर — मल्टी टास्किंग
(D) मल्टी यूजर – मल्टी टास्किंग

Show Answer
  Answer :-(D) मल्टी यूजर - मल्टी टास्किंग   


61. केन्द्र शासित प्रदेश दादरा नागर हवेली महाराष्ट्र और ………… के बीच स्थित है।

(A) उत्तराखंड
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :- (D) गुजरात  


62. हेप्टीन्स क्या है ?

(A) कूट प्रतिजन
(B) अपूर्ण प्रतिजन
(C) प्रतिरक्षी
(D) सम प्रतिजन

Show Answer
  Answer :-(C) प्रतिरक्षी   


63. पिछड़े वर्गों के लिए प्रथम आयोग की अध्यक्षता किसने की ?

(A) काका साहेब कालेलकर
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) एम. एच. बेग
(D) बी. पी. मण्डल

Show Answer
  Answer :- (A) काका साहेब कालेलकर 


64. सल्फर डाई-ऑक्साइड किसके द्वारा रंजक पदार्थ को विरंजित कर देता है ?

(A) तनुकरण
(B) निर्जलीकरण
(C) अपघटन
(D) ऑक्सीकरण

Show Answer
  Answer :-(A) तनुकरण   


65. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व रेडियोधर्मी नहीं है ?

(A) रेडियम
(B) प्लूटोनियम
(C) जरकोनियम
(D) यूरेनियम

Show Answer
  Answer :- (C) जरकोनियम  


66. पौधे किसकी अधिकता के कारण मुरझाने लगते हैं ?

(A) श्वसन
(B) चित्तीकरण
(C) अवशोषण
(D) वाष्पोत्सर्जन

Show Answer
  Answer :- (D) वाष्पोत्सर्जन 


67. राज्य के कर अंश का निर्णय करने का संवैधानिक अधिकार किसे है ?

(A) नीति आयोग
(B) संघ कैबिनेट
(C) वित्त मन्त्री
(D) वित्त आयोग

Show Answer
  Answer :- (D) वित्त आयोग 


68. निम्नलिखित में से कौन-सा कर अप्रत्यक्ष कर है ? :

(A) पूंजी अभिलाभ कर
(B) उत्पाद शुल्क
(C) धन कर
(D) संपदा शुल्क

Show Answer
  Answer :- (B) उत्पाद शुल्क  


69. विद्युत चुम्बकीय विकिरण के लिए उनके बढ़ते हुए तरंगदैर्ध्य के क्रम में सही विन्यास बनाइए ।

(A) सूक्ष्म तरंग, अवरक्त, दृश्य, एक्स किरणें
(B) एक्स किरणें, दृश्य, अवरक्त, सूक्ष्म तरंग
(C) दृश्य, अवरक्त, सूक्ष्म तरंग, एक्स किरणें
(D) एक्त-किरणें, अवरक्त, दृश्य, सूक्ष्म तरंग सपोषण

Show Answer
  Answer :- (B) एक्स किरणें, दृश्य, अवरक्त, सूक्ष्म तरंग 


10 प्रतिवर्ष 6 श्रेणियों में नोबल पुरस्कार प्रदान किया जाता है। निम्नलिखित में से किसके । लिए यह नहीं दिया जाता है ?

(A) गणित
(B) साहित्य
(C) भौतिकी
(D) अर्थशास्त्र

Show Answer
  Answer :- (A) गणित  


71. विच्छेदक नदी के घुमाव में बनी झील को क्या कहते हैं ?

(A) प्लेया झील
(B) उल्कामय झील
(C) ऑक्स-बो झील
(D) कटोराकार झील

Show Answer
  Answer :-(C) ऑक्स-बो झील   


72. झील अथवा तालाब के सतह जल पर पादपप्लवक के तेजी से बढ़ने वाले पुंज को क्या कहते हैं ?

(A) सूपोषण
(B) जल प्रस्फुटन
(C) जल प्रदूषण
(D) जल सम्बुल

Show Answer
  Answer :- (A) सूपोषण  


73. ‘पोतभंजक’ उद्योग में भारत का कौन-सा राज्य अग्रणी है?

(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :- (C) गुजरात  


74. टेलीफोन लाइन को कम्प्यूटर पर किसके माध्यम से जोड़ा जाता है ?

(A) यूएसबी
(B) मोडेम
(C) ईथरनेट
(D) PS2

Show Answer
  Answer :-(B) मोडेम   


75. न्यूक्लियर रिएक्टरों में विमंदकों का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?

(A) न्यूट्रॉन बढ़ाने
(B) न्यूट्रॉन अवशोषित करने
(C) न्यूट्रॉन मंद करने
(D) न्यूट्रॉन उत्पन्न करने

Show Answer
  Answer :- (C) न्यूट्रॉन मंद करने 


76. जब मारग्रेट थैचर प्रधानमंत्री थी उस समय किस देश के साथ ब्रिटेन ने फॉकलैंड द्वीपों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए युद्ध लड़ा ?

(A) चिली
(B) अर्जेनटाइना
(C) ब्राजील
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) अर्जेनटाइना 


77. निम्नलिखित का मिलान कीजिए

(a) चालुक्य (i) मलखेड
(b) होयसाला (ii) वातापी
(c) राष्ट्रकूट (iii) वारंगल
(d) काकतिया (iv) द्वारसमुद्र

(A) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(iii)
(B) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii)
(C) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
(D) (a)-(iii), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(i)

Show Answer
  Answer :-(A) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(iii)   


78. पक्षियों के पंख क्या होते हैं ?

(A) रूपांतरित पश्च अंग
(B) नई संरचना
(C) अध्यावरणी अपवृद्धि
(D) रूपांतरित अग्र अंग

Show Answer
  Answer :- (D) रूपांतरित अग्र अंग 


79. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारत के आयात-निर्यात (EXIM) बैंक के संबंध में सही नहीं है ?

(A) इसका मुख्य कार्य भारतीय निर्यात को आर्थिक सहायता प्रदान कर उसे प्रोत्साहित करना है
(B) यह भारत का प्रमुख निर्यात वित्त संस्थान
(C) बैंक भारतीय निर्यातकों को वैश्विक स्तर पर सहयोग प्रदान करना है
(D) इसकी स्थापना 2014 ई० में ‘भारत के आयात-निर्यात अधिनियम’ के अंतर्गत किया गया है।

Show Answer
  Answer :- (D) इसकी स्थापना 2014 ई० में 'भारत के आयात-निर्यात अधिनियम' के अंतर्गत किया गया है। 


80. पंजाब की पाँच नदियाँ सिन्धु से कहाँ पर मिलती है?

(A) हजारा
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) पठानकोट
(D) मिठानकोट

Show Answer
  Answer :- (D) मिठानकोट 


81. गाँधीजी की न्यासिता की अवधारणा

(A) संपत्ति के निजी स्वामित्व के अधिकार को स्वीकार करती है
(B) पूंजीवादी समाज को समतावादी समाज में, रूपांतरित करती है
(C) धन के स्वामित्व और उपयोग के विधायी विनिमय को शामिल नहीं करती
(D) न्यूनतम अथवा अधिकतम आय को नियत नहीं करती

Show Answer
  Answer :- (B) पूंजीवादी समाज को समतावादी समाज में, रूपांतरित करती है  


82. क्या घटित होने पर महज परिवर्तन होता है ?

(A) एन्ट्रोपी में कमी
(B) मुक्त ऊर्जा में कमी
(C) मुक्त ऊर्जा में वृद्धि
(D) आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि

Show Answer
  Answer :- (B) मुक्त ऊर्जा में कमी 


83. निम्नलिखित में से किस राज्य ने “नीम’ वृक्ष को राज्य-वृक्ष अंगीकार किया है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (D) आंध्र प्रदेश 


84. ‘द ऑरिजन ऑफ स्पेशीज’ के लेखक हैं

(A) चार्ल्स डार्विन
(B) कैरोलस लिनीयस निलयस
(C) इरास्मस डार्विन
(D) विलियन पैली

Show Answer
  Answer :-   (B) कैरोलस लिनीयस निलयस


85. ‘सुगौली की संधि’ अंग्रेजों और ……… के बीच की गई।

(A) गोरखा
(B) बंगाल के नवाब
(C) अवध के नवाब
(D) मराठा

Show Answer
  Answer :- (A) गोरखा 


86. ………….. ओडिशा का एक नृत्य है जो 18वीं शताब्दी में जंगलों में रहने वाले जनजातियों द्वारा किया जाता था और 19वीं शताब्दी में यह युद्धकला पर आधारित नृत्य बन गया है ।

(A) छोबिया
(B) कल्लारिपय?
(C) छऊ
(D) भवई

Show Answer
  Answer :-(C) छऊ   


87. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सरकारी रोजगार में नागरिकों के लिए समान अवसरों का प्रावधान है ?

(A) अनुच्छेद-22
(B) अनुच्छेद-16
(C) अनुच्छेद-20
(D) अनुच्छेद-25

Show Answer
  Answer :- (B) अनुच्छेद-16  


88. बलुई पत्थर किसमें रूपांतरित हो जाता है ?

(A) शेलखड़ी
(B) स्लेट
(C) क्वार्ट्ज
(D) मार्बल

Show Answer
  Answer :-(C) क्वार्ट्ज   


89 “व्यवसाय पर कर” की वसूली किसके द्वारा की जा सकती है?

(A) केवल राज्य सरकार द्वारा
(B) राज्य और संघ दोनों सरकार द्वारा
(C) केवल पंचायत द्वारा
(D) केवल संघ सरकार द्वारा

Show Answer
  Answer :-(A) केवल राज्य सरकार द्वारा   


90. वर्गीकरण में पाँच प्रजातियों की संकल्पना किसने की ?

(A) विलियम पैली
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) कार्ल वोज
(D) रॉबर्ट व्हिटेकर

Show Answer
  Answer :- (D) रॉबर्ट व्हिटेकर 


91. प्रथम शेख साउद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय वैज्ञानिक ……… को उनके पदार्थों पर अनुसंधान के लिए दिया गया।

(A) विक्रम साराभाई
(B) एम० विश्वेश्वरैया
(C) चिंतामणि नागेसा रामचंद्र राव
(D) मेघनाथ साहा

Show Answer
  Answer :-(C) चिंतामणि नागेसा रामचंद्र राव   


92. कंपनशील रज्जु के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?

(A) बैरोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) सोनोमीटर

Show Answer
  Answer :- (D) सोनोमीटर  


93. निम्नलिखित का मिलान कीजिए

(a) हंटर कमीशन (i) 1948 ई०
(b) वर्धा स्कीम (ii) 1904 ई०
(c) यूनिवर्सिटी एक्ट (iii) 1937 ई०
(d) राधाकृष्णन कमीशन (iv) 1882 ई०

(A) (a)-(iii) (b)-(ii) (c)-(iv) (d)-(i)
(B) (a)-(iv) (b)-(ii) (c)-(iii) (d)-(i)
(C) (a) (iii) (b)-(iv) (c)-(i) (d)-(ii)
(D) (a)-(iv) (b) (iii) (c)-(ii) (d)-(i)

Show Answer
  Answer :- (D) (a)-(iv) (b) (iii) (c)-(ii) (d)-(i) 


94. ‘महाराणा प्रताप सागर जलाशय’ जो ब्यास नदी पर हिमाचल प्रदेश में स्थित है, उसे ………. नाम से जाना जाता है।

(A) पोंग डैम
(B) उकाई डैम
(C) धारोइ डैम
(D) टिहरी डैम

Show Answer
  Answer :- (A) पोंग डैम  


95. पांडा किसके कुल का पशु होता है ?

(A) कंगारू
(B) सेही
(C) व्हेल
(D) भालू

Show Answer
  Answer :- (D) भालू  


96. दो नल A एवं B किसी खाली टंकी को क्रमश: 6 एवं 9 घंटे में भर सकते हैं। प्रत्येक नल को बारी-बारी से 1 घंटा के लिए खोला जाता है। सबसे पहले नल A को खोला जाता है। वह टंकी कितने घंटों में पूर्णतः भर जाएगी?

(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7

Show Answer
  Answer :- (D) 7 


97. एक दुकानदार अपनी वस्तु का मूल्य इस प्रकार अंकित करता है कि 25% की छूट देने के बाद भी उसे 20% का लाभ होता है । यदि वस्तु का क्रय मूल्य 460 रुपए हो, तो उसका अंकित मूल्य क्या है ?

(A) 736 रु०
(B) 748 रु०
(C) 725 रु०
(D) 752 रु०

Show Answer
  Answer :- (A) 736 रु०  


98. 10.8 एवं 4.8 के माध्य समानुपातिक एवं 2 तथा 4 के तृतीय समानुपातिक का योगफल क्या है ?

(A) 15.2
(B) 11.2
(C) 8.2
(D) 10.2

Show Answer
  Answer :-   (A) 15.2


99. यदि A की आय B की आय से 40% अधिक हो, तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत कम है ?

(A) 27 4⁄7%
(B) 28 5⁄7%
(C) 27 5⁄7%
(D) 28 4⁄7%

Show Answer
  Answer :- (D) 28 4⁄7% 


100. 50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 40% लड़कियाँ हैं। लड़कों का औसत वजन 62 किग्रा० एवं लड़कियों का औसत वजन 58 किग्रा० है। कक्षा के सभी विद्यार्थियों का औसत वजन (किग्रा० में) क्या है ?

(A) 60.4
(B) 60.2
(C) 60.8
(D) 60.6

Show Answer
  Answer :- (A) 60.4

Leave a Comment

720 Px X 88Px