1. किस अदाकार ने ‘शोले’ चलचित्र में जय के पात्र की अदाकारी की थी?
(A) धर्मेन्द्र
(B) जितेन्द्र
(C) अमिताभ बच्चन
(D) संजीव कुमार
2. ‘पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी’ कहाँ स्थित
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) असम
3. लक्कादीव, मिनिकोय, अमीनदीवी द्वीप का नाम बदलकर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था ? ।
(A) 1970 ई०
(B) 1971 ई०
(C) 1972 ई०
(D) 1973 ई०
4. निम्न में से सबसे अधिक गहरा झील कौन सा है ?
(A) लेक विक्टोरिया
(B) कैस्पियन सी
(C) लेक सुपीरियर
(D) लेक बैकाल
5. तीव्र चक्रवात में दबाव
(A) केन्द्र की ओर बढ़ता है
(B) केन्द्र की ओर कम होता है और ऊपरी अर्धगोलक में पवन घड़ी को उलटी दिशा में चलता है
(C) खास कोई बदलाव नहीं होता
(D) केन्द्र की ओर प्रथम कम होता है और बाद में बढ़ता है
6. किस उच्चतम संस्था ने पोंगल त्योहार से पूर्व जल्लीकट्टू खेल प्रतियोगिता पर फैसला सुनाने वाली अनुरोध याचिका को खारिज किया था?
(A) राज्य सभा
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) लोक सभा
(D) इनमें से कोई नहीं
7. सिफलिस लैंगिक संबंध से होने वाला गुप्त रोग है। वह होता है
(A) वायरस से
(B) बैक्टीरिया से
(C) प्रोटोझोअन से
(D) फंगस से
8. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम-से-कम कितने वर्ष तक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए?
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
9. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग हैं ?
(A) 03
(B) 04
(C) 05
(D) 06
10. भारत में रेलवे तंत्र कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1753 ई०
(B) 1853 ई०
(C) 1953 ई०
(D) 1969 ई०
11. पौधे का आर्द्र पतन रोग किसके कारण होता है?
(A) एलबुगो कैंडिडा
(B) फाइटोप्थोरा इंफेस्टन्स
(C) पायथियम डिबेरियानम
(D) पेरोनोस्पोला पैरासाइटिका
12. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
(A) 60वें संशोधन
(B) 61वें संशोधन
(C) 63वें संशोधन
(D) 64वें संशोधन
13. निम्नलिखित में से कौन-सा स्मारक सबसे पुराना है?
(A) खजुराहो
(B) अजंता गुफाएँ
(C) ताजमहल
(D) कुतुब मीनार ।
14. एजरा कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) पोलो
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) नौकाचालन
15. विविध जलवायु एवं मौसम दशाओं को बदलने वाली सभी महत्वपूर्ण वायुमंडलीय प्रक्रियाएँ कहाँ घटित होती हैं ?
(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) बहिर्मंडल
(D) समतापमंडल
16. ‘मैजिक सीड्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) वी. एस. नायपाल
(B) झुप्पा लाहिड़ी
(C) विक्रम सेठ
(D) सायरस मिस्त्री
17. चौरी-चौरा की घटना …….. में घटी।
(A) 1920 A.D.
(B) 1923 A.D.
(C) 1824 A.D.
(D) 1922 A.D.
18. निम्नलिखित में से क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है ?
(A) तटस्थता एवं निष्पक्षता
(B) पक्षपात
(C) अस्थायी राजनीतिक कार्यकारी संबंध
(D) उपर्युक्त सभी
19. जर्मनी में नाजीवाद की वकालत किसने की थी?
(A) एडोल्फ हिटलर
(B) बिस्मार्क
(C) विलियम-III
(D) फेडरिक विलियम-V
20. ‘बुल्स आई’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
(A) मुक्केबाजी (बॉक्सिंग)
(B) बास्केटबॉल
(C) पोलो
(D) शूटिंग
21. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु कितनी है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
22. भारत में समुद्री गाय किसके बायोरिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है ?
(A) नॉकरेक
(B) मानस
(C) सुंदरबन
(D) मन्नार की खाड़ी
23. पूंजीवाद के अंतर्गत विकास प्रक्रिया को ‘सर्जक विनाश’ के रूप में किसने वर्णित किया है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) हैनसेन
(C) जे. एस. मिल
(D) शुमपीटर
24. …………. संशोधन के तहत पंचायती राज को संविधानिक स्थान मिला।
(A) 72वें
(B) 73वें
(C) 74वें
(D) 75वें
25. मूंगे की चट्टानों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किसे समुद्री पार्क घोषित किया ?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) अंडमान द्वीपसमूह
26. अकबर का अभिरक्षक कौन था ?
(A) अबुल फजल
(B) तानसेन
(C) बैरम खान
(D) अमीर खुसरो
27. पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी?
(A) 1516 ई०
(B) 1526 ई०
(C) 1556 ई०
(D) 1761 ई०
28. गोवा के महत्वपूर्ण किले को बहमनियों से छीनने वाला प्रथम विजयनगर शासक कौन था ?
(A) हरिहर-I
(B) हरिहर-||
(C) बुक्का -I
(D) रेव राय-II
29. ‘गरीबी हटाओ’ नारा कौन-सी योजना में शामिल किया गया था ?
(A) प्रथम योजना
(B) पाँचवीं योजना
(C) चौथी योजना
(D) दूसरी योजना
30. 15 जनवरी को किस रूप में मनाया जाता है ? :
(A) सेना दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) मकर संक्रांति
(D) श्रम दिवस
31. सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं ? :
(A) आतपन
(B) अवरक्त ऊष्मा
(C) सौर्य विकिरण
(D) ताप विकिरण
32. निम्नलिखित में से कौन-से शासक के दरबार में, कालिदास नवरत्नों में से एक थे ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) समुद्रगुप्त
33. निम्नलिखित में से कौन-से राजवंश ने विजयनगर में शासन नहीं किया ?
(A) सुलुवा
(B) तुलुवा
(C) होयसाला
(D) अराविडु
34. निम्नलिखित में किसने और कब, पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था?
(A) 1787-जान टॉवर
(B) 1825-चार्ल्स मेटकॉफ
(C) 1837-जेम्स प्रिंसिप
(D) 1810-हैरी स्मिथ
35. निम्नलिखित में कौन-सा अभिलक्षण, भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित नहीं है ?
(A) कृषि की प्रमुखता
c(C) जनसंख्या का दबाव
(D) प्रति व्यक्ति आय में कमी
36. ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ के अंतर्गत, निम्नलिखित में किसे स्थापित किया गया ?
(A) नियंत्रण बोर्ड
(B) राजस्व बोर्ड
(C) स्थाई परिषद्
(D) निदेशकों की अदालत
37. किस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 1 मई
(B) 2 अक्टूबर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 30 जनवरी
38. भारत के संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहाँ पर हुआ?
(A) भाग-III
(B) अनुच्छेद-368
(C) संविधान में कहीं नहीं
(D) प्रस्तावना
39. जब कोई पिंड स्थिर धुरी के चतुर्दिक घूमता है, तो इसमें होगी
(A) वर्तुलाकार गति
(B) घूर्णी गति
(C) स्थानांतरीय गति
(D) घूर्णन तथा स्थानांतरण गति
40. निम्नलिखित में से कौन-सी मदें ‘समवर्ती सूची’ के अंतर्गत आती हैं ?
(A) मजदूरी संघ
(B) नागरिकता
(C) स्थानीय शासन
(D) अंतर्राज्यीय नदियाँ
41. निम्नलिखित में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान/अरण्य राजस्थान में नहीं है?
(A) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(B) सांबर वनजीवन अरण्य
(C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(D) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
42. ‘लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान’ स्थित है
(A) पाटियाला में
(B) ग्वालियर में
(C) इंदौर में
(D) झाँसी में
43. संविधान का कौन-सा संशोधन, राजनीतिक दल-बदल से संबंधित है ?
(A) 50वाँ
(B) 52वाँ
(C) 60वाँ
(D) 44वाँ
44. भारत के संविधान की कौन-सी अनुसूची, राज्य सभा में सीटों के बंटवारे का निर्धारण करती
(A) चौथी अनुसूची
(B) पाँचवीं अनुसूची
(C) छठी अनुसूची
(D) तीसरी अनुसूची
45. संविधान-सभा में यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धान्त “किसी बैंक में देय उस चेक की तरह है, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है” ?
(A) के. एम. मुंशी
(B) बी. आर. अम्बेदकर
(C) ऑस्टिन
(D) के. टी. शाह
46. तुगलक राजवंश का काल …………. था।
(A) 1290 A.D. – 1320 A.D.
(B) 1320 A.D. – 1414 A.D.
(C) 1414 A.D. – 1451 A.D.
(D) 1451 A.D. – 1526 A.D.
47. पानीपत की द्वितीय लड़ाई ……… में लड़ी गई।
(A) सन् 1656
(B) सन् 1456
(C) सन् 1256
(D) सन् 1556
48. निम्नलिखित में कौन-सा उद्योग, कच्चे माल पर आश्रित उद्योग है ?
(A) चीनी उद्योग
(B) पेट्रोलियम परिष्करण-शाला
(C) हल्की इंजीनियरी उद्योग
(D) जहाज निर्माण
49. पूर्ण स्पर्धा में कीमत-ग्रहीता कौन होता है ?
(A) उद्योग
(B) सरकार
(C) फर्म
(D) खरीदार
50. निम्नलिखित में अफ्रीका का कौन-सा एक देश, OPEC का सदस्य नहीं है ?
(A) अंगोला
(B) लीबिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) अल्जीरिया
51. प्रोटॉन की समान संख्या किन्तु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या वाले परमाणुओं को क्या कहते हैं?
(A) धनायन
(B) हिग्स बोसन
(C) ऋणायन
(D) समस्थानिक
52. डाउन सिण्ड्रोम वाले व्यक्ति अपरिहार्य रूप से किससे ग्रस्त हो जाते हैं ?
(A) अल्जाइमर रोग
(B) तानिका शोथ
(C) मस्तिष्काघात
(D) हंटिंग्टन रोग
53. एक किशोरवय मनुष्य में सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
(A) 120/80 mm Hg
(B) 130/90 mm Hg
(C) 160/95 mm Hg
(D) 80/120 mm Hg
54. बैटरी का आविष्कार किसने किया ?
(A) वोल्टा
(B) फैराडे
(C) मैक्सबेल
(D) रोएंटजन
55. कम्प्यूटर सिस्टम हार्डवेयर द्वारा व्यवस्थित द्रुततर, महंगा और अपेक्षाकृत छोटा संग्रह रूप क्या है ?
(A) फ्लैश मेमोरी
(B) मेन मेमोरी
(C) कैशे
(D) डिस्क
56. कस्टर्ड पाउडर तैयार करने में निम्नलिखित में से किसका सामान्यतया प्रयोग किया जाता
(A) गेहूं
(B) मक्का
(C) चावल
(D) रागी
57. LHC किस मशीन के लिए प्रयुक्त संक्षिप्त रूप है ?
(A) लार्ज हैड्रॉन कॉलिडर
(B) लांग हैवी कॉलिडर
(C) लार्ज हाई कॉलिडर
(D) लाइट हीट कॉलिडर
58. जीवन की रासायनिक संश्लेषण से उत्पत्ति को प्रयोगशाला में किसके द्वारा सिद्ध किया गया था?
(A) पास्चर
(B) मिलर
(C) अरस्तू
(D) सांगेर
59. मृग मरीचिका बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते हैं ?
(A) विवर्तन
(B) ध्रुवीकरण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) व्यतिकरण
60. निम्नलिखित में से क्या न्यूनतम वेग से कांच में संचलन करता है ?
(A) बैंगनी प्रकाश
(B) हरित प्रकाश
(C) पीत प्रकाश
(D) लाल प्रकाश
61. साबुन कपड़ों की बेहतर सफाई में क्यों सहायक होता है ?
(A) यह घोल के पृष्ठीय तनन को कम करता है
(B) यह घोल को शक्ति देता है
(C) यह गंदगी को अवशोषित कर लेता है
(D) साबुन उत्प्रेरक की तरह कम करता है
62. हेमिकॉर्डाटा में उत्सर्जन किसके द्वारा होता है ?
(A) प्राक्वृक्क
(B) मध्यवृक्क
(C) पश्च वृक्क
(D) कोशिका गुच्छ
63. खिलजी राजवंश की स्थापना जलालद्दीन द्वारा …………. में की गई।
(A) सन् 1296
(B) सन् 1295
(C) सन् 1298
(D) सन् 1290
64. वायु को संतृप्त कब माना जाता है ?
(A) जब दाब न्यूनतम हो ।
(B) जब इसकी मोटाई अधिकतम हो
(C) जब यह बंजर भूमि पर चलती हो
(D) जब इसमें जल वाष्प का अंश अधिकतम हो
65. ‘दी थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना सन् 1875 में कहाँ की गई थी ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) दिल्ली
(C) लंदन
(D) कोलकाता
66. अयस्क के ताप उपचार के प्रयोग को जिसमें गलाना और पकाना शामिल है, क्या कहते
(A) हाइड्रोमेटालर्जी
(B) पायरोमेटालर्जी
(C) क्राइयोमेटालर्जी
(D) इलैक्ट्रोमेटालर्जी
67. वह गुण कौन-सा है, जो प्रकाश-तरंग में दिखता है, पर ध्वनि-तरंग में नहीं दिखता?
(A) विवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) ध्रुवण
(D) व्यतिकरण
68. पानी से लोहा तथा मैंगनीज, किस प्रक्रिया से हटाए जाते हैं ?
(A) क्लोरीनीकरण
(B) निस्यंदन
(C) चूना-सोडा उपचार
(D) वायु-मिश्रण (Aeration)
69. ध्वनि की गति सबसे तेज होती है
(A) पानी में
(B) लोहा में
(C) हवा में
(D) केरोसिन तेल में
70. पौधे के किस भाग को ‘केसर’ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) पंखुड़ी
(B) पुंकेसर
(C) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र
(D) बाह्य दल
71. पानी में लटके हुए कोलाइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते हैं ?
(A) निस्पंदन
(B) अधिशोषण
(C) अवशोषण
(D) स्कंदन
72. ग्रेव का रोग, किस कारण से होता है ?
(A) थाइराइड की अति सक्रियता
(B) थाइमस की अल्प सक्रियता
(C) थाइराइड की अल्प सक्रियता
(D) थाइमस की अति सक्रियता
73. जंतुपरागण का आशय क्या है ?
(A) फूलों का उत्पादन
(B) आँधी द्वारा परागण
(C) जंतुक द्वारा परागण
(D) पत्तियों का उत्पादन
74. निम्नलिखित में से किसको, ‘हृदय का प्रारंभिक पेस-मेकर’ कहा जाता है ?
(A) ए. बी. नोड
(B) कोरडे टेंडीन
(C) ए. वी. सेप्टस
(D) एस. ए. नोड
75. जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं ?
(A) फेल्सपर
(B) नीस
(C) क्वााइट
(D) संगमरमर
76. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है ?
(A) तरल के घनत्व
(B) भूकंप की तीव्रता
(C) वायु की आर्द्रता
(D) वायु का वेग
77. भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहाँ पर मिलती हैं?
(A) कर्ण प्रयाग
(B) देव प्रयाग
(C) रुद्र प्रयाग
(D) गंगोत्री
78. अंटार्टिक में अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसंधान केन्द्र का नाम क्या है?
(A) दक्षिणी गंगोत्री
(B) यमुनोत्री
(C) उत्तरी गंगोत्री
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. लोक चित्रकला की ‘मधुबनी’ शैली भारत में निम्न में से किस राज्य में प्रचलित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
80. भारत में सबसे योजनाबद्ध बसा शहर कौन-सा
(A) चंडीगढ़
(B) कोयंबतूर
(C) नई दिल्ली
(D) सेलेम
81. एस. एच. एम. दर्शाने वाली प्रणाली में यह आवश्यक होना चाहिए
(A) प्रत्यास्थता एवं जड़त्व, दोनों ही
(B) प्रत्यास्थता, जड़त्व और एक बाह्य बल
(C) केवल प्रत्यास्थता
(D) केवल जड़त्व
82. एक सुई या पिन जल के पृष्ठ पर इसके कारण प्लवमान होती (तैरती) है
(A) पृष्ठ तनाव
(B) पृष्ठ ऊर्जा
(C) श्यानता
(D) आसंजी बल
83. मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया ?
(A) हेगल
(B) फ्यूअरबैच
(C) डार्विन
(D) ऐन्जिल्स
84. यू. एन. चार्टर में कितने सिद्धांत हैं ?
(A) चार
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ
85. श्वेत फॉस्फोरस सामान्यतः इसके अंतर्गत रखा जाता है
(A) एल्कोहॉल
(B) जल
(C) ग्लिसरीन
(D) मिट्टी का तेल
86. फ्लैश बल्बों का तार इसका बना होता है
(A) Mg
(B) Ba
(C) Cu
(D) Ag
87. सूर्य का प्रकाश कितने मिनट में धरती पर पहुँचता है ?
(A) 8.3
(B) 7.3
(C) 9.3
(D) 5 मिनट से कम
88. निम्नलिखित में से किसकी वेधन क्षमता सबसे उच्च है?
(A) ∝ -किरण
(B) β -किरण
(C) γ -किरण
(D) δ -किरण
89. वृक्क के आकार की द्वार-कोशिकाएँ किसमें होती हैं?
(A) द्विबीजी पादपों में
(B) एकबीजी पादपों में
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) शैवाल (काई) में
90. विश्व हीरा आपूर्ति में निम्नलिखित में से कौन-सा देश सर्वाधिक योगदान देता है ?
(A) रूस
(B) यू. एस. ए.
(C) जापान
(D) दक्षिण अफ्रीका
91. रंध्र मुख (द्वार) इस पर आधारित है
(A) बहिःपरासरण
(B) अंत:परासरण
(C) द्वार-कोशिकाओं में जीवद्रव्यकुंचन
(D) कोशिका रस के सांद्रण में ह्रास
92. कौन-सी गैस पादप-गृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
(A) CO2
(B) O2
(C) HO2
(D) जलवाष्प
93. पीलिया (Jaundice) किस अंग की व्याधि है ?
(A) गुर्दा
(B) अग्न्याशय
(C) यकृत
(D) ग्रहणी
94. घड़ी में चाबी देने पर उसमें संचित होती है
(A) गुरुत्वीय ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा
(D) ऊष्मा ऊर्जा
95. ‘बुल्स आई’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
(A) मुक्केबाजी (बॉक्सिंग)
(B) बास्केटबॉल
(C) पोलो
(D) शूटिंग
96. निम्नलिखित में से कौन-सी ट्रेन सर्वाधिक तेज होगी?
(A) 25 मी०/से०
(B) 1500 मी०/मिनट
(C) 90 किमी०/घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं
97. A और B एक काम 8 दिन में कर सकते हैं, B और C वही काम 12 दिन में कर सकते हैं। A, B और C मिलकर 6 दिन में पूरा कर सकते हैं। A और C मिलकर कितने दिन में पूरा करेंगे?
(A) 4 दिन
(B) 6 दिन
(C) 8 दिन
(D) 12 दिन
98. एक वस्तु को किसी कीमत पर बेचने में एक आदमी 20% मुनाफा कमाता है। यही वस्तु दुगुनी कीमत पर बेचने से मुनाफे का प्रतिशत होगा
(A) 20%
(B) 100%
(C) 120%
(D) 140%
99. आज एक पिता एवं पुत्र की आयु का योग 100 वर्ष है। पाँच साल पहले पिता एवं पुत्र की आयु का अनुपात 2 : 1 था । पाँच वर्ष बाद पिता एवं पुत्र की आयु का अनुपात होगा
(A)4:3
(B)5:3
(C)7:4
(D)10:7
100. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 460 वर्ग मीटर है। यदि उनकी लंबाई उनकी चौड़ाई से 15 प्रतिशत अधिक है तो उस आयताकार मैदान की चौड़ाई कितनी होगी?
(A) 2 मीटर
(B) 26 मीटर
(C) 23 मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं