1. भारतीय संविधान के अनुसार, पंचायतों को सौंपी जाने वाली मदों की सूची ………. में दी गई है।
(A) ग्यारहवीं अनुसूची
(B) बारहवीं अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) राज्य सूची
2. 1857 ई० का विद्रोह (Revolt) सर्वप्रथम प्रारंभ हुआ
(A) बैरकपुर से
(B) मेरठ से
(C) दिल्ली से
(D) झाँसी से
3. 8 अगस्त, 1942 की तिथि भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण है
(A) आजाद हिन्द फौज के गठन के लिए
(B) क्रिप्स प्रस्ताव के लिए
(C) भारत छोड़ो प्रस्ताव के लिए
(D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की योजना के लिए
4. डीजल का निष्कर्षण (Extraction) होता है
(A) पौधों से
(B) पेड़ों से
(C) हवा से
(D) जमीन से
5. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) कुण्डग्राम में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) लुम्बिनी में
(D) वैशाली में
6. बिहार का प्रसिद्ध नृत्य जाना जाता है
(A) गरबा
(B) बिहु
(C) बाउल
(D) बिदेशिया
7. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद ‘भारत रत्न’ पाने वालों में से एक थे
(A) 1961 ई० में
(B) 1962 ई० में
(C) 1963 ई० में
(D) 1964 ई० में
8. दिलीप तिर्के एक अच्छे खिलाड़ी हैं
(A) भारतीय क्रिकेट टीम के
(B) भारतीय बॉस्केटबाल टीम के
(C) भारतीय फुटबाल टीम के
(D) इनमें से कोई नहीं
9. काँग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का प्रथम अधिवेशन 1934 ई० में हुआ
(A) गया में
(B) जमशेदपुर में
(C) पटना में
(D) मुजफ्फरपुर में
10. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी नहीं बने ?
(A) बलिराम भगत
(B) बलराम जाखड़
(C) जी० एस० ढिल्लो
(D) डॉ० जगन्नाथ मिश्र
11. जब हमें अत्यधिक ठंड लगती है या हम भयभीत होते हैं, तो कौन-सी मांसपेशियों के सिकुड़ जाने के कारण रेंगटे खड़े हो जाते हैं ?
(A) इलास्टिन
(B) एपिडर्मिस
(C) कोलेजन
(D) अरेक्टर पिली
12. अजातशत्रु के शासनकाल (Reign) में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किस नगर में किया गया था ?
(A) राजगृह
(B) मगध
(C) पाटलिपुत्र
(D) कश्मीर
13. निम्नलिखित में से कौन-सी पृथ्वी की बाहरी परत है, जो आरा पहेली की तरह एक साथ विन्यासित प्लेटों से बनी होती है ?
(A) स्थलमंडल
(B) जैवमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) दुर्बलतामंडल
14. ‘पृथ्वीराज रासो’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) चन्दबरदाई
(D) कल्हण
15. खिलजी वंश का प्रथम शासक कौन था ?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बलबन
(D) रजिया सुल्तान
16. ‘विश्व विरासत दिवस’ (The World Heri tage Day) हमेशा मनाया जाता है
(A) 16 अप्रैल को
(B) 18 अप्रैल को
(C) 5 मई को
(D) 18 जून को
17. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय शहर ‘यूनेस्को (UNESCO) विश्व धरोहर स्थलों’ की सूची में शामिल है ?
(A) अहमदाबाद
(B) हैदराबाद
(C) मुर्शिदाबाद
(D) श्रीनगर
18. किस खनिज को ‘बरीड सनशाइन (Buried sunshine)’ के रूप में जाना जाता है ?
(A)लोहा
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) कोयला
19. ईक्राइन ग्रंथियों का प्रमुख कार्य क्या है ?
(A) पसीना उत्पन्न करना
(B) त्वचा का रंग उत्पन्न करना
(C)शरीर के रोम/बाल उत्पन्न करना
(D) वृद्धि संबंधी हार्मोन उत्पन्न करना।
20. विश्व में प्रथम महिला विशप कौन बनीं ?
(A) रे मैरी एडेलियर
(B) मदर टेरेसा
(C) मौरिस विशप
(D) बारबरा सी० हैरिस
21. संगीत नाटक अकादमी देश में नृत्य, नाटक एवं संगीत के विकास का संवर्धन करती है, इसकी स्थापना वर्ष ….. में हुई थी।
(A) 1951 ई०
(B) 1953 ई०
(C) 1954 ई०
(D) 1956 ई०
22. गाँधीजी ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया
(A) चम्पारण आन्दोलन से
(B) खेड़ा आन्दोलन से
(C) असहयोग आन्दोलन से
(D) रौलट एक्ट आन्दोलन से
23. 1976 ई० में ‘काँग्रेस फॉर डैमोक्रेसी’ नामक एक राजनीतिक दल की स्थापना की गई थी
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
(B) जगजीवन राम द्वारा
(C) जयप्रकाश नारायण द्वारा
(D) ललित नारायण मिश्र द्वारा
24. मुस्लिम लीग का ‘प्रत्यक्ष कार्यवाई दिवस’ (Direct Action Plan) की घोषणा के द्वारा बिहार में पूर्ण हड़ताल हुई
(A) 15 अगस्त, 1946 को
(B) 16 अगस्त, 1946 को
(C) 17 अगस्त, 1946 को
(D) 20 अगस्त, 1946 को
25. जयप्रकाश नारायण ने अपनी जनसेवा के लिए मैग्सेसे अवार्ड कब प्राप्त किया?
(A) 1965 ई० में
(B) 1968 ई० में
(C) 1969 ई० में
(D) 1975 ई० में
26. कैगा
(A) मंगलोर के निकट है और यहाँ न्यूक्लियर विद्युत् संयंत्र है
(B) तमिलनाडु में एक नया औद्योगिक केन्द्र है
(C) महाराष्ट्र में है तथा सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए जाना जाता है
(D) कोंकण तट पर है और मनोहारी दृश्यों के लिए जाना जाता है
27. हरित क्रांति के कारण निम्नलिखित फसलों में से किसके उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि हुई ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) गन्ना
28. सिंचित भूमि के अंतर्गत शद्ध बोई गई भूमि में प्रतिशत के घटते क्रम में रखे गए राज्यों के सही क्रम को पहचानिए
(A) पंजाब, उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश
(C) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश
(D) पंजाब, हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश
29. छत्तीसगढ़ में सीमेन्ट उद्योग विकसित है, क्योंकि यहाँ मुख्य रूप से उपलब्ध है
(A) चूना पत्थर
(B) सस्ता श्रम
(C) सस्ती जल-विद्युत्
(D) सस्ता परिवहन
30. ‘हेमिस त्सू (Hemis Tsechu)’ त्योहार इनमें से किसकी जयंती के रूप में मनाया जाता है?
(A) दलाई लामा
(B) गौतम बुद्ध
(C) गुरुपद्मसंभव
(D) आदि शंकराचार्य
31. निम्नलिखित देशान्तर रेखाओं में से कौन-सी बिहार से होकर गुजरती है ?
(A) 82 ½
(B) 86°
(C) 890
(D) 810
32. अजातशत्रु के वंश (Dynasty) का नाम क्या था?
(A) मौर्य
(B) हर्यक
(C) नन्द
(D) गुप्त
33. वे शिक्षक, जिनसे बुद्ध ने महाभिनिष्क्रमण (Renunciation) के बाद सबसे पहले ज्ञान-प्राप्ति का प्रयास किया था
(A) कौण्डिल्य एवं कालदेवल
(B) आनन्द एवं अश्वघोष
(C) आलारकालाम एवं उद्दक रामपुत
(D) सारिपत्त एवं नागसेन
34. निम्नलिखित में से किस को एक विलयन के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(A) हीरे को
(B) समुद्री जल को
(C) लवण को
(D) कोयले को
35. वह स्थान जहाँ महावीर ने पूर्ण आध्यात्मिक ज्ञान (कैवल्य) प्राप्त किया, है
(A) कुण्डग्राम
(B) वैशाली
(C) गया
(D) जम्भियग्राम
36. ‘अंग’ जनपद की राजधानी थी
(A) चम्पा
(B) रामग्राम न
(C) कपिलवस्तु
(D) कुण्डग्राम
37. मिसीसिपी डेल्टा उदाहरण है
(A) चापाकार डेल्टा का
(B) अंगुलित या पंजक (Bird-Foot) डेल्टा का
(C) ज्वारनमुखी (Estuarine) डेल्टा का ।
(D) रूडित (Truncated) डेल्टा का
38. बेंगुएला जलधारा (Current) है
(A) उत्तरी अफ्रीका में पश्चिमी तट पर प्रवाहित होने वाली ठण्डी जलधारा
(B) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर प्रवाहित होने वाली गर्म जलधारा
(C) दक्षिणी अमरीका के पश्चिमी तट पर प्रवाहित होने वाली ठण्डी जलधारा
(D) दक्षिणी अफ्रीका के पश्चिमी तट पर प्रवाहित होने वाली ठण्डी जलधारा
39. निम्नलिखित आदिवासी समुदायों में से कौन-सा नीग्रिटो प्रजाति (Race) का है ?
(A) बदू
(B) किरगीज
(C) सेमांग
(D) मसाई
40. विश्व के आधे से अधिक कहवा का उत्पादन होता है…
(A) ब्राजील में
(B) कोलम्बिया में
(C) युगांडा में
(D) बेनेजुएला में
41. जापान में औद्योगिक विकास के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा उत्तरदायी नहीं है ?
(A) उच्च स्तर की प्रौद्योगिकी
(B) खनिज संसाधनों की बहुलता
(C) कुशल श्रम
(D) दक्ष परिवहन प्रणाली
42. मराठा साम्राज्य और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रतिनिधियों ने किस वर्ष में ‘सालबाई की संधि’ पर हस्ताक्षर किए थे ?
(A) 1782 ई०
(B) 1769 ई०
(C)1758 ई०
(D) 1771 ई०
43. मुगल प्रशासन में ‘मुख्य काजी’ था
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) सैन्य अधिकारी
(C) विदेशी विभाग का प्रमुख
(D) लोक आचरण का एक पदाधिकारी
44. निम्नलिखित में से क्या एंजियोस्पर्म की एक विशिष्ट विशेषता है ?
(A) मोटी छाल
(B) छोटी जड़ें
(C) लम्बा पत्ता/लम्बी पत्ती
(D) संगुप्त बीज
45. स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई
(A) 1820 ई० में
(B) 1828 ई० में
(C) 1830 ई० में
(D) 1875 ई० में
46. किस खनिज को ‘मूल् का सोना’ भी कहा जाता है ?
(A) क्वार्ट्ज
(B) पाइराइट
(C) मैग्नेटाइट
(D) फ्लोराइट
47. जस्ते (Zinc) से बनता है
(A) इस्पात
(B) फर्नीचर
(C) विद्युत् बैटरी
(D) बम
48. हीरा अपररूप (Another Form) है
(A) सोने का
(B) चाँदी का
(C) कार्बन का
(D) मिट्टी का
49. ‘वंदे मातरम्’ बंकिमचन्द्र चटर्जी के कौन-से उपन्यास का भाग था, जिसने लाखों भारतीयों को देशभक्ति के लिए प्रोत्साहित किया ?
(A) स्वराज्य
(B) शकुन्तला
(C) आनंद मठ
(D) गीता रहस्य
50. निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसने 1943 ई० में सुभाषचन्द्र बोस को सिंगापुर में आई० एन० ए० बनाने में सहायता की ?
(A) जनरल कारियप्पा
(B) कैप्टन मोहन सिंह
(C) जनरल मानेकशॉ
(D) जनरल जी० एस० अरोरा
51. 1905 ई० में बंगाल के विभाजन के समय भारत का वायसराय कौन था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) जनरल डायर
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड कर्जन
52. महात्मा गाँधी की दक्षिण अफ्रीका से वापसी पर इनमें से किस घटना के कारण उनको प्रसिद्धी मिली ?
(A) चम्पारण सत्याग्रह
(B) डांडी यात्रा
(C) ‘नंगा साधू’ (Naked Fakir) कहे जाने पर
(D) बारदोली सत्याग्रह
53. 1923 ई० में स्वराज पार्टी का गठन एक समूह के रूप में इनमें से किस संगठन में से हुआ था ?
(A) आर० एस० एस०
(B) काँग्रेस
(C) मुस्लिम लीग
(D) प्रजा स्वतंत्र पार्टी
54. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी ‘बिहार का शोक’ (Sorrow of Bihar) के रूप में कुख्यात है?
(A) गंडक
(B) सोन
(C) कोसी
(D) गंगा
55. बरौनी तेलशोधक कारखाने की तेलशोधन क्षमता
(A) 33 लाख टन
(B) 56 लाख टन
(C) 25 लाख टन
(D) 60 लाख टन
56. चेचक का टीका (Vaccine for Smallpox) कहाँ से प्राप्त होता है ?
(A) पेड़ों से
(B) रासायनिक अभिक्रिया से
(C) भेड़ों से
(D) जमीन से
57. स्टीम इंजन कैसे चलता है ?
(A) जल से
(B) ऊष्मा से
(C) ध्वनि से
(D) तेल से
58. वातानुकूलन यंत्र से किस कारण ठण्डक महसूस होती है ?
(A) गैस को दबाने एवं मुक्त करने से
(B) जल के वाष्पीकरण से
(C) जल को दबाने से
(D) ठोस को दबाने से
59. बसंत का त्योहार ‘अली-अई-लिगांग’, किस राज्य से संबंधित है ?
(A) सिक्किम
(B) ओडिशा
(C) असम
(D) बिहार
60. दांत की जड़ किस पदार्थ से आच्छादित होती
(A) सीमेंटम
(B) पल्प
(C) डेंटिन
(D) इनेमल
61. सामान्य वस्तुओं के संदर्भ में आय और मांग के बीच किस तरह का संबंध होता है ?
(A) मांग पर आय का कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(B) कभी प्रत्यक्ष और कभी व्युत्क्रम संबंध होता है
(C) प्रत्यक्ष संबंध होता है
(D) व्युत्क्रम संबंध होता है
62. भारत ने सुदृढ़ केन्द्र के साथ ‘संघीय ढाँचा’ (Federal System) का विचार कहाँ से लिया है ?
(A) यू० एस० ए०
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैण्ड
63. कौन-सा रासायनिक सिद्धांत यह प्रतिपादित करता है कि ‘CO,’ (कार्बन डाईऑक्साइड) की घुलनशीलता बढ़ाने के लिए शीतल पेय और सोडा की बोतलों को उच्च दाब पर सील किया जाता है ?
(A) रौलट का सिद्धांत
(B) हेनरी का सिद्धांत
(C)ओम का सिद्धांत
(D) डाल्टन का सिद्धांत
64. अन्नामलाय इलायची की पहाड़ी और पालनी पहाड़ी मिलती है
(A) अनइमुडी में
(B) कलसूबाई में
(C) दोडाबेट्टा में
(D) पुष्पगिरि में
65. भारत में शक्तिशाली एल निनो कारण है
(A) सामान्य वर्षा का
(B) अतिवर्षा का
(C) सूखे (Drought) का
(D) इनमें से कोई नहीं
66. वृहत् हिमालय अर्थात् हिमाद्रि के पूर्वी छोर पर है
(A) गारो पहाड़ी
(B) नंगा पर्वत
(C) खासी पहाड़ी
(D) नामचा बरवा
67. सुन्दरवन क्षेत्र में है
(A) उष्णकटिबंधीय आर्द्र अर्ध सदाबहार वन
(B) उपोष्णकटिबंधीय आर्द्र वन
(C) आई समशीतोष्ण वन
(D) सघन मैंग्रोव वन
68. भारत के संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस एक को पहले मुख्य रूप से सम्मिलित नहीं किया गया था ?
(A) स्वतंत्रता और समानता।
(B) धर्म-निरपेक्ष और प्रजातंत्र
(C) समाजवाद और समानता
(D) समाजवाद और धर्म-निरपेक्षता
69. झारखण्ड आन्दोलन प्रारंभ किया गया था
(A) सामाजिक न्याय के लिए
(B) राज्य-स्थापना के लिए
(C) स्वतंत्रता के लिए
(D) आरक्षण के लिए
70. निम्नलिखित में से किसे मृत्यु के बाद भारत रत्न’ से सम्मानित नहीं किया गया है ?
(A) विनोबा भावे
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) पं० जवाहरलाल नेहरू
71. छोटी आंत और बड़ी आंत के जंक्शन से जुड़ी थैली को क्या कहा जाता है ?
(A)अस्थिकंद (Condyle)
(B) अन्धान्त्र (Caecum)
(C) अनुत्रिक (Coccyx)
(D) कक्षक (Axilla)
72. स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल के बीच संपर्क का संकीर्ण क्षेत्र जहाँ प्राकृतिक वनस्पति और वन्यजीव मौजूद हैं, …….. कहलाता है ।
(A) क्षोभमंडल
(B) जैवमंडल
(C) भूमंडल
(D) बहिर्मंडल
73. मलेरिया कौन-से मच्छर के काटने से होता है ?
(A) छोटे मच्छर
(B) काले मच्छर
(C) पैरासाइट वाले मच्छर
(D) सफेद मच्छर
74. भारत में ‘अभिनव भारत’ नामक एक गुप्त संगठन अंग्रेजों का मुकाबला करने के लिए किसने संगठित किया था ?
(A) मंगल पाण्डे
(B) भगत सिंह
(C) वी० डी० सावरकार
(D) खुदीराम बोस
75. कौन-से देश में लगभग द्विदलीय (Two-Party) पद्धति है ?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) रूस
(D) श्रीलंका
76. भारत में बॉक्साइट के मुख्य आयातकर्ता के रूप में किस देश ने इटली का स्थान लिया है ?
(A) यूक्रेन
(B) कनाडा
(C) रूस
(D) फ्रांस
77. सी० टी० बी० टी० एक पद है, जो सम्बद्ध है
(A) केन्द्रीय करों से
(B) व्यापार अनुमोदन से
(C) अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद से
(D) नाभिकीय शस्त्र से
78. वैद्युतिक ऊर्जा (Electrical Energy) पैदा की जा सकती है
(A) लोहा से
(B) एल्यूमिनियम से
(C) ताँबा से
(D) यूरेनियम से
79. किस पदार्थ को एक अन्य पदार्थ के साथ गरम करने से अम्ल बनता है ?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) पोटैशियम क्लोराइड
(C) रूबीडियम क्लोराइड
(D) अमोनियम क्लोराइड
80. उपग्रह (Satellites) का उपयोग किया जाता है
(A) ऊर्जा पैदा करने के लिए
(B) टेलीविजन के लिए
(C) रेडियो के लिए
(D) प्रकाश हेतु
81. इनमें से कौन दिखता नहीं है ?
(A) चन्द्र (Moon)
(B) मंगल (Mars)
(C) शुक्र (Venus)
(D) राहु (Rahu)
82. विटामिन-A उपलब्ध होता है
(A) आलू से
(B) टमाटर से
(C) गाजर से
(D) पालक से
83. ब्रिटेन के राजा ने 1765 ई० में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार व उडीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कम्पनी को कितने रुपये में दी थी ?
(A) दस लाख रुपए
(B) पचास लाख रुपए
(C) छब्बीस लाख रुपए
(D) सौ लाख रुपए
84. किस नदी की द्री, मथुन, तलोन, एमे. अही, एमरा और आवा नामक सहायक नदियाँ हैं ?
(A) दिबांग
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) लोहित
85. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक इसके शुद्ध रूप में सबसे अधिक होता है ?
(A) टंगस्टन
(B) तांबा
(C) पलैटिनम
(D) सोना
86. पादप जगत में, ‘फर्न और फर्न सहयोगी’ किस समूह से संबंधित है ?
(A)जिम्नोस्पर्स से
(B) थैलोफाइटा से
(C) ब्रायोफाइटा से
(D) टेरिडोफाइटा से
87. 1756 ई० में अलीवर्दी खान की मृत्यु के बाद बंगाल का नवाब कौन बना ?
(A) मीर जाफर
(B) मुर्शिद कुली खान द-दौला
(D) सुजान खान
88. निम्नलिखित में से कौन भारतीय नियोजन का एक उद्देश्य नहीं है ?
(A) जनसंख्या वृद्धि
(B) औद्योगिक वृद्धि
(C) आत्म-निर्भरता
(D) रोजगार सृजन
89. किस इकाई का मूल्य ‘कागजी स्वर्ण’ (Paper Gold) के रूप में जाना जाता है ?
(A) यूरो डॉलर
(B) पेट्रो डॉलर
(C) एस० डी० आर०
(D) जी० डी० आर०
90. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) मानव-विकास रिपोर्ट विश्व बैंक के द्वारा एक अधिकारिक रूप से जारी किए जाने वाला वार्षिक प्रकाशन है
(B) जन्म से जीवन प्रत्याशा आयु के द्वारा आय काल को मापता है
(C) प्रौढ़ साक्षरता दर के द्वारा ज्ञान को मापा जाता है
(D) जीवन स्तर की माप क्रय शक्ति समता के द्वारा समायोजित अमरीकी डॉलर के रूप में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP per capita US$ P करता है
91. निम्नलिखित में से किस राज्य में पूर्वजों की पूजा से संबंधित त्योहार ‘मी-दम-मी-फी (Me Dam-Me-Phi)’ मनाया जाता है ? .
(A)ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
92. भारत का कर-प्रयास (Tax Effort) वर्तमान में सकल घरेलू उत्पादन में कर के अनुपात के रूप में मापा जाता है
(A) 8 प्रतिशत
(B) 12 प्रतिशत
(C) 16 प्रतिशत
(D) 32 प्रतिशत
93. विद्युत् संचरण (Transmit Electricity) के लिए उच्च वोल्ट ग्रिड का उपयोग किया जाता है, कारण-
(A) करेंट अधिक है
(B) प्रतिरोध कम है
(C) शक्ति की हानि अधिक है
(D) ऊष्मा की हानि कम है ।
94. राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) की नई परिभाषा का सुझाव दिया गया था
(A) चेलैय्या समिति के द्वारा
(B) चक्रवर्ती समिति के द्वारा
(C) राखी समिति के द्वारा
(D) रंगराजन समिति के द्वारा
95. वर्तमान में बीमा का नियामक (Controller) है
(A) वित्त सचिव
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर
(C) जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के अध्यक्ष
(D) आई० आर० डी० ए० के अधयक्ष
96. दो रेलवे इंजनों की चाल का अनुपात 5 : 4 है। यदि वे एक ही दिशा में समानांतर पटरियों पर चलते हैं और आरंभ में कम चाल वाला इंजन तेज चाल वाले इंजन से 8 किमी० आगे था, तो तेज चाल वाले इंजन को कम चाल वाले इंजन से आगे निकलने के लिए कितनी दूरी तय करनी पड़ेगी ?
(A) 48 किमी०
(B) 32 किमी०
(C) 40 किमी०
(D) 36 किमी०
97. पहले 20 ओवर के दौरान एक क्रिकेट टीम का औसत रन रेट 4.5 है। यदि इसे मैच जीतने के लिए कुल 282 रन बनाने हों, तो अगले 30 ओवरों के लिए प्रति ओवर रन रेट क्या होनी चाहिए ?
(A) 6.8
(B) 6.3
(C) 6.4
(D) 6.0
98. एक वस्तु के अंकित मूल्य पर क्रमश: 10%, 5% और 4% के तीन क्रमांगत छूट प्रदान करने के बाद इसे 98,496 रुपए में बेच दिया गया । इस वस्तु का अंकित मूल्य क्या था ?
(A) 1,10,700 रु०
(B) 1,20,000 रु०
(C) 1,20,200 रु०
(D) 1,20,500 रु०
99. एक पहिए का व्यास 84 सेमी. है। पहिया 16 चक्करों में कितनी दूरी (मीटर में) तय करता है ? (मान लीजिए π = 22⁄7)
(A) 21.12
(B) 27.48
(C) 36.28
(D) 42.24
100. पाइप A और B एक खाली टैंक को क्रमश: 6 और 8 घंटे में भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे टैंक को 10 मिनट में खाली कर सकता है। यदि तीनों पाइपों को एक लाख खोल दिया जाता है, तो टैंक कितने समय में भर जाएगा?
(A) 65 घंटे
(B) 75 घंटे
(C) 45 घंटे
(D) 5 घंटे