Bihar Police Fireman Exam Sets 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन के लिए महत्वपूर्ण 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर, Important Questions and Answers for Bihar Police Fireman Prepration….

Bihar Police Fireman Exam Sets 2021 – बिहार पुलिस फायरमैन के लिए महत्वपूर्ण 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर, Important Questions and Answers for Bihar Police Fireman Prepration….


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. जोजिला दर्रा किस पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है ?

(A) जस्कर श्रेणी
(B) लद्दाख श्रेणी
(C) पूर्वी काराकोरम श्रेणी
(D) धौलाधार श्रेणी

Answer ⇒ A

2. ………. मिश्र धातु में निकेल, ताँबा और जस्ता होते हैं।

(A) सोल्डर
(B) जर्मन सिल्वर
(C) बेल मेटल
(D) रोज मेटल

Answer ⇒ B

Bihar Fire Service Model Practice Set

3. किस मुगल शहंशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?

(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) बहादुर शाह

Answer ⇒ C

4. राष्ट्रसंघ की प्रसंविदा के आरेखण के बाद यह किसने कहा था ‘ए लिविंग थिंग इज़ बॉर्न’ ?

(A) लॉर्ड रॉबर्ट सेसिल
(B) वुड्रो विल्सन
(C) ओरलैंडो
(D) नेविले चेम्बरलेन

Answer ⇒ B

5. ‘अर्थशास्त्र’ पुस्तक के लेखक किसके समकालीन थे?

(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

Answer ⇒ B

6. ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था ?

(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) शेरशाह
(D) नादिरशाह

Answer ⇒ B

7. चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया है ?

(A) अनुच्छेद-355
(B) अनुच्छेद-256
(C) अनुच्छेद-324
(D) अनुच्छेद-320

Answer ⇒ C

8. वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायती राज की जाँच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई ?

(A) अशोक मेहता
(B) श्रीराम मेहता
(C) बलवंत राय मेहता
(D) मनोहर लाल मेहता

Answer ⇒ A

9. Select the wrongly spelt word

(A) Committee
(B) Corruption
(C) Concious
(D) Completely

Answer ⇒ C

10. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा महाद्वीप पृथ्वी के उत्तरी-दक्षिणी और पूर्वी-पश्चिमी गोलार्ध में स्थित है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) दक्षिण अमरीका

Answer ⇒ B

CSBC Bihar Police Fireman exam 2021

11. किस समिति/आयोग ने केन्द्र और राज्य सरकारों के संबंध की जाँच की ?

(A) अशोक मेहता समिति
(B) इन्द्रजीत गुप्ता समिति
(C) सरकारिया आयोग
(D) एन. एन. वोहरा समिति

Answer ⇒ C

12. प्राणि नामपद्धति पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?

(A) 1895 ई०
(B) 1988 ई०
(C) 2001 ई०
(D) 1664 ई०

Answer ⇒ A

13. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?

(A) अरेबियन
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) थार

Answer ⇒ C

14. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। लगता है आज ………. होगी।

(A) दिन
(B) वर्षा
(C) बादल
(D) सूर्य

Answer ⇒ B

15. ‘डकार जाना’ मुहावरे का अर्थ है

(A) कठिन काम
(B) हानि उठाना
(C) हड़प लेना
(D) खुलेआम कहना

Answer ⇒ C

16. 1 माइक्रोन इसके बराबर है

(A) 10-9 मी०
(B) 10-12 मी०
(C) 10-6 मी०
(D) 10-15 मी०

Answer ⇒ C

17. भारत का राष्ट्रीय फल है

(A) आम
(B) अनन्नास
(C) सेब
(D) अंगूर

Answer ⇒ A

18. Select the meaning of the given Idiom.

Bring to one’s knees

(A) to force to submit
(B) to trouble someone
(C) to request to bend
(D) to support someone

Answer ⇒ A

19. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

आजकल चोरों ……. गिरोह सक्रिय है।

(A) को
(B) से
(C) पर
(D) का

Answer ⇒ D

20. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें

खग

(A) पशु .
(B) कबूतर
(C) तोता
(D) पक्षी

Answer ⇒ D

CSBC Bihar Police Fireman Recruitment 2021

21. ‘भारत माता’ नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रकार कौन थे?

(A) गगनेंद्रनाथ टैगोर
(B) अबनीन्द्रनाथ टैगोर
(C) नन्दलाल बोस
(D) जैमिनी रॉय

Answer ⇒ B

22. 1487 ई० में किसने केप ऑफ गुड होप की खोज की?

(A) मैगेलन
(B) कोलम्बस
(C) बार्थोलोम्यू डियस
(D) वास्को डि गामा

Answer ⇒ C

23. टेलीफ़ोन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया ?

(A) एलेक्जेण्डर ग्राहम बेल
(B) जे. एल. बेयर्ड
(C) स्टीवेन्सन
(D) न्यूटन

Answer ⇒ A

24. अशियन गेम्स की मेजबानी करने वाला पहला देश कौन-सा था ?

(A) जे. एल. कोरिया
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन

Answer ⇒ B

25. भारतीय अर्थव्यवस्था में ‘शिथिल काल’ है

(A) मार्च-अप्रैल
(B) सितम्बर-दिसम्बर
(C) जनवरी-जून
(D) फरवरी-अप्रैल

Answer ⇒ C

Fireman Objective Questions And Answers

26. ब्याज की दर और उपभोग के स्तर के बीच संबंध पर सबसे पहले किसने कल्पना की ?

(A) अमर्त्य के. सेन
(B) मिल्टन फ्राइडमैन
(C) इरविंग फिशर
(D) जेम्स ड्यूज़नबेरी

Answer ⇒ C

27. Select the word which means the same as the group of words given.

A person who is recovering after an illness or medical treatment

(A) Athlete
(B) Convalescent
(C) Healthy
(D) Altruist

Answer ⇒ B

28. किसी अर्थव्यवस्था में ‘उत्कर्ष अवस्था’ का अर्थ है

(A) स्थिर वृद्धि प्रारंभ होती है
(B) अर्थव्यवस्था रुद्ध है
(C) अर्थव्यवस्था ढेर होने वाली है
(D) सभी नियंत्रण हटा दिए गए हैं

Answer ⇒ A

29. मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 10 मार्च
(B) 10 जुलाई
(C) 10 सितम्बर
(D) 10 दिसम्बर

Answer ⇒ D

30. किसके शासन काल के दौरान अजंता की गुफ़ाएँ निर्मित की गईं ?

(A) गुप्त
(B) कुषाण
(C) मौर्य

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Recruitment 2021 Exam Postponed

31. निम्न देशों और उनकी राजधानियों में से कौन-सा युग्म गलत है ?

(A) स्विट्जरलैंड – जेनेवा
(B) आस्ट्रिया – वियेना
(C) डेनमार्क – कोपनहेगन
(D) फिनलैंड – हेलसिंकी

Answer ⇒ A

32. Select the antonym of the given word.

Reluctant

(A) Unenthusiastic
(B) Opposed
(C) Unwilling
(D) Willing

Answer ⇒ D

33. सत्यजीत राय द्वारा निर्देशित निम्न फिल्मों में से कौन-सी रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी ‘नस्टनीर’ पर आधारित है ?

(A) अपराजिता
(B) चारूलता
(C) पाथेर पांचाली
(D) अपूर संसार

Answer ⇒ B

34. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। उसकी शिकायत पूर्णतया सही थी।

(A) प्रतिशब्द
(B) अधिकतम
(C) अक्षरशः
(D) लगभग

Answer ⇒ C

35. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।

श्याम की खराब स्थिति को देखकर मुझे दुःख और क्षोभ हुए।

(A) मुझे दुःख
(B) खराब स्थिति को देखकर
(C) और क्षोभ हुए
(D) श्याम की

Answer ⇒ C

36. निम्न में से कौन-सा एक वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है ?

(A) बैसाल्ट
(B) ग्रेनाइट
(C) स्लेट
(D) डोलोमाइट

Answer ⇒ B

37. बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी

(A) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा
(B) इल्तुतमिश द्वारा
(C) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(D) गियासुद्दीन द्वारा

Answer ⇒ C

38. विदेशों में काम कर रहे भारतीयों की आय है

(A) भारत की घरेलू आय का अंश
(B) विदेशों से अर्जित आय का अंश
(C) भारत के निवल देशीय उत्पाद का अंश :
(D) भारत के सकल घरेलू उत्पाद का अंश

Answer ⇒ B

39. भारत का कौन-सा उद्योग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नियुक्त करता है?

(A) लौह और स्टील उद्योग
(B) वस्त्र उद्योग
(C) पटसन उद्योग
(D) चीनी (शर्करा) उद्योग

Answer ⇒ B

40. संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है

(A) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(B) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(D) राज्यसभा के अध्यक्ष द्वारा

Answer ⇒ A

CSBC Bihar Police Fireman Exam 2021 for 2380 Posts

41. किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता?

(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधानसभा
(D) विधानपरिषद्

Answer ⇒ B

42. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। जीवन में उन्नति चाहते हो तो परिश्रम करो ।

(A) अग्रसर
(B) उच्चता
(C) विकास
(D) अग्रगण्य

Answer ⇒ C

43. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये ।

रास्ता दिखाने वाला

(A) राहपथिक
(B) मार्गदर्शक
(C) दूरदर्शी
(D) समदर्शी

Answer ⇒ B

44. मौर्य वंश के तत्काल बाद किस वंश ने आकर मगध राज्य पर शासन किया ?

(A) सातवाहन
(B) शुंग ..
(C) नंद
(D) कण्व

Answer ⇒ B

45. राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य नामित किए जाते हैं ?

(A) 2
(B) 12
(C) 15
(D) 20

Answer ⇒ B

46. निम्न में से किन मुगल सम्राटों ने स्वयं अपनी आत्म-कथा लिखी थी ?

(A) शाह आलम और फारूख सियर
(B) बाबर और जहाँगीर
(C) जहाँगीर और शाहजहाँ
(D) अकबर और औरंगजेब

Answer ⇒ B

47. Select the meaning of the given idiom.

Cool as Cucumber

(A) to be smart
(B) to be aggressive
(C) to be calm
(D) to be clever

Answer ⇒ C

48. Select the synonym of the given word.

Madness

(A) Wisdom
(B) Stability
(C) Insanity
(D) Balance

Answer ⇒ C

49. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है

(A) अनाईमुडी
(B) डोडाबेट्टा
(C) महेंद्रगिरि
(D) नीलगिरि

Answer ⇒ A

50. किसी चट्टान को स्व-स्थान पर तोड़ देना कहलाता है

(A) अपरदन
(B) अपक्षयण
(C) व्यापक विनाश
(D) निम्नीकरण

Answer ⇒ B

bihar police fireman new exam date 2021

51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकाश संश्लेषी वर्णक नहीं है ?

(A) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
(B) फाइकोबिलिन
(C) कैरोटिनॉइड
(D) ऐन्थोसाइनिन

Answer ⇒ D

Fireman Questions And Answers In Hindi

52. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेशेदार प्रोटीन

(A) हीमोग्लोबिन
(B) ऐल्बुमिन
(C) कैरेटिन
(D) एन्जाइम

Answer ⇒ C

53. टायफॉइड बुखार किसके द्वारा होता है ?

(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक

Answer ⇒ A

54. जब दो परमाणुओं के बीच आबन्ध बनता है तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा

(A) वर्धित होती है
(B) घटती है
(C) वैसी ही रहती है
(D) बढ़ती या घटती रहती है

Answer ⇒ C

55. जल का सर्वाधिक घनत्व किस पर होता ।

(A) 100 °C
(B) () °C
(C) 4 °C
(D) 273 °C

Answer ⇒ C

56. 1 माइक्रोन इसके बराबर है

(A) 10-9 मी०
(B) 10-12 मी०
(C) 100-6 मी०
(D) 10 -15 मी०

Answer ⇒ C

57. 0.3 मी० की तरंगदैर्ध्य वायु में उत्पन्न होती है और यह 300 मी०/से० की गति से यात्रा करती है। यह किस प्रकार की तरंग होगी ।

(A) श्रव्य तरंग
(B) अवश्राविकी तरंग
(C) पराश्रव्य तरंग
(D) सूक्ष्म तरंग

Answer ⇒ A

58. प्रोग्राम इनपुट और आउटपुट के बीच का समय क्या कहलाता है ?

(A) टर्न अराउंड टाइम
(B) वेटिंग टाइम
(C) एग्जिक्यूशन टाइम
(D) डिले टाइम

Answer ⇒ A

59. भारतीय राष्ट्रीय ग्रिड कम्प्यूटिंग इनीशिएटिव फॉर साइन्टिफ़िक इंजीनियरिंग एंड अकेडेमिक कम्यूनिटी का नाम है

(A) गंगा
(B) सागा
(C) गरुड़
(D) परम

Answer ⇒ C

60. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है ।

यदि आप अपनी ओर अपनी परिवार की भलाई चाहते हो तो यहाँ से चले जाओ।

(A) तो यहाँ से चले जाओ
(B) और अपनी परिवार की
(C) भलाई चाहते हो
(D) यदि आप अपनी

Answer ⇒ B

bihar police fireman syllabus 2021

61. वर्गीकरण की कैरोलस लिनीयस प्रणाली है

(A) प्राकृतिक
(B) कृत्रिम
(C) द्विपद
(D) जातिवृत्तीय

Answer ⇒ C

62. एक मीनार के शीर्ष पर खड़े एक व्यक्ति के पास दो गोलक हैं, A और B | वह A गोलक को नीचे की ओर गिराता है और उसी समय गोलक B को क्षैतिज रूप से (समस्तर पर) फेंकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) दोनों ही गोलक एक साथ पृथ्वी पर पहुँचेंगे
(B) गोलक A भूमि पर पहले पहुँचेगा
(C) गोलक B भूमि पर पहले पहुँचेगा
(D) प्रश्न अपूर्ण है क्योंकि गोलकों की संहतियाँ नहीं दी गई हैं

Answer ⇒ A

63. विमीय सूत्र ML-1T -2 किसके तद्नुरूप है ?

(A) प्रत्यास्थता गुणांक
(B) श्यानता
(C) बल का आघूर्ण
(D) प्रणोद

Answer ⇒ A

64. किसी सामग्री (पदार्थ) का सांद्रण जो 50% पशुओं के लिए घातक है क्या कहलाता है ?

(A) LD50
(B) LC50
(C) NOAEL
(D) ADI

Answer ⇒ A

65. ‘डाइऑप्टर’ किसकी इकाई है ?

(A) लेन्स की क्षमता की
(B) लेन्स की फोकस दूरी की ..
(C) प्रकाश की तीव्रता की
(D) ध्वनि की तीव्रता की

Answer ⇒ D

66. एक प्रकार का इंटरनेट खाता, जिसमें कम्प्यटर को सीधे नेट के साथ नहीं जोड़ा जाता है

(A) शेल्ल खाता
(B) कर्नेल खाता
(C) सर्वर खाता
(D) टीसीपी/आईपी खाता

Answer ⇒ B

67. आग को बुझाने के लिए प्रयक्त गैस

(A) निऑन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

Answer ⇒ D

68. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु है

(A) ब्रोमीन
(B) नाइट्रोजन
(C) पलुओरीन
(D) क्लोरीन

Answer ⇒ D

70. नाइटोजन की आयनीकरण ऊर्जा ऑक्सीजन की आयनीकरण ऊर्जा से अधिक है, क्योंकि नाइट्रोजन में है–

(A) उच्च आबंध वियोजन ऊर्जा
(B) लघु परमाणु त्रिज्या
(C) स्थिर आधा भरा हुआ 2p उपस्तर
(D) उच्च नाभिकीय आवेश

Answer ⇒ A

70. सल्फ्यूरिक अम्ल है

(A) एकक्षारकी
(B) द्विक्षारकी
(C) त्रिक्षारकी
(D) चतुःक्षारकी

Answer ⇒ B

CSBC Fireman Admit Card 2021 At apply-csbc.com Bihar

71. गैसों के निम्न समूहों में से कौन-सा “हरित घर प्रभाव” में योगदान करता है ?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड और मीथेन
(B) अमोनिया और ओजोन
(C) कार्बन मोनोक्साइड और सल्फर डाई-ऑक्साइड
(D) कार्बन टेट्राफ्लोराइड और नाइट्रस ऑक्साइड

Answer ⇒ B

72. निम्न में से कौन-सी डिस्क प्रचालन तंत्र .: (डीओएस) कमांड है ?

(A) लिस्ट
(B) चेन्ज
(C) डुप्लीकेट
(D) फॉरमेट

Answer ⇒ A

73. पशुओं का पशु महामारी रोग होता है.”

(A) कीड़ों द्वारा
(B) जीवाणुओं (बैक्टीरिया) द्वारा
(C) विषाणुओं (वाइरस) द्वारा
(D) प्रोटोजोआ द्वारा

Answer ⇒ C

74. मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा है-

(A) फाइकस .
(B) सैन्टेलम
(C) कस्कुटा
(D) यूफोर्बिया

Answer ⇒ B

75. सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है–

(A) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
(B) एक केन्द्रकाणु (मोनोसाइट)
(C) बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट)
(D) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका/एरिथ्रोसाइट)

Answer ⇒ B

Bihar Police Daroga Questions And Answers 2021

76. सिंहगढ़ के किले की मुगलों से रक्षा करते हुए निम्नलिखित में से किस मराठा शासक को अपने प्राण गँवाने पड़े थे ?

(A) चीमाजी आपा
(B) बाजी प्रभु देशपांडे :
(C) तानाजी मालुसरे
(D) बाजी पाशाल्कर

Answer ⇒ C

77. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी कृष्णा की सहायक नदी नहीं है?

(A) वेन्ना
(B) बेतवा
(C) भीमा
(D) कोयना

Answer ⇒ B

78. आवर्त सारणी के 5वें अंतराल और IIA समूह में किस तत्व को रखा गया है ?

(A) शीशा (परमाणु संख्या-82)
(B) टेलियूरियम (परमाणु संख्या-52)
(C) बेरियम (परमाणु संख्या -56)
(D) स्ट्रॉन्शियम (परमाणु संख्या-38)

Answer ⇒ D

79. निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी को काकोरी षड्यंत्र केस में फांसी की सजा दे दी गई थी?

(A) चित्तरंजन दास और वासुदेव बलवंत फड़के :
(B) कृष्णजी गोपाल कर्वे और बाधा जतिन
(C) रामप्रसाद बिस्मल और अशफाख उल्ला खाँ :
(D) खुदीराम बोस और चंद्रशेखर आजाद

Answer ⇒ C

80. एक सामान्य लोलक (पेन्डुलम) T की अवधि और इसकी लम्बाई L के बीच ….. सम्बन्ध : है (गुरुत्व के कारण g त्वरण है)

(A) T = 2π√(L/G)
(B) T = 4π√(G/L)
(C) T = 4π√(L/G)
(D) T = 2π√(G/L)

Answer ⇒ A

Bihar Police Fireman Exam Sets 2021

81. अशोक के शिलालेखों में किस लिपि का सबसे अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया गया है ?

(A) ग्रंथ
(B) ब्राह्मी
(C) कदंबा
(D) शारदा

Answer ⇒ B

82. छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाले किस जनजातीय त्योहार में ‘केशरपल केशरपल्लनी देवी’ जो एक जनजातीय देवता है, की पूजा की जाती :

(A) सरहूल
(B) मड़ई
(C) पुली कली
(D) मिनजर

Answer ⇒ B

83. मंगल ग्रह के वातावरण में सर्वाधिक पाया जाता है ?

(A) अमोनिया
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

Answer ⇒ B

84. कर्नाटक के राष्ट्रकूट साम्राज्य का वह सर्वाधिक शक्तिशाली शासक कौन था जिसने बादामी के : चालुक्यों को पराजित किया ?

(A) दंतीदुर्ग
(B) हरिहर-1
(C) उत्तम
(D) बिंदुसार

Answer ⇒ A

85. किस संविधान संशोधन के अंतर्गत बोडो, डोगरी, संथाली और मैथिली को प्रमाणिक भाषा की सूची में शामिल किया गया था ?

(A) 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2003
(B) 92वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2003
(C) 103वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2018
(D) 101वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2016

Answer ⇒ B

86. हाथी भारत के किस राजनीतिक दल का चिन्ह

(A) राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
(B) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) राष्ट्रीय जनता पार्टी

Answer ⇒ C

87. ………. कंधे की त्रिकोणीय माँसपेशियाँ है ।

(A) मासेटर
(B) अकिलीज टेंडन
(C) डेल्टॉइड्स .
(D) सार्टोरियस

Answer ⇒ C

बिहार पुलिस फायरमैन के लिए महत्वपूर्ण 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर

88. ‘भांगड़ा नृत्य’ किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है ?

(A) पुडुचेरी
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

Answer ⇒ C

89. भारतीय संविधान में व्यापार करने की स्वतंत्रता की अवधारणा निम्नलिखित में से किस देश से ली गई है ?

(A) यूनाइटेड किंग्डम
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) आयरलैंड

Answer ⇒ C

90. प्रेफिक्स ……….’ 1015 फैक्टर के बराबर

HERE

(A) अटो
(B) पेटा
(C) फिमटो
(D) एक्सा

Answer ⇒ B

91. पाँच सदस्यों के एक परिवार की 3 वर्ष पहले औसत आयु 17 वर्ष थी। परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ, किन्तु वर्तमान में परिवार की औसत आयु वही रहती है। वर्तमान में बच्चे की आयु क्या है ?

(A) 3 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 1 वर्ष
(D) 1.5 वर्ष

Answer ⇒ B

92. 32,000 रु० की धनराशि पर 4 वर्ष के लिए 10% वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर बताएँ ।

(A) 2051.20
(B) 2052.50
(C) 2025.20
(D) 2501.20

Answer ⇒ A

93. एक घन का पूर्ण पृष्ठ 150 वर्ग सेमी० है, तो घन का आयतन क्या होगा ?

(A) 125 सेमी०3
(B) 216 सेमी०3
(C) 343 सेमी०3
(D) 512 सेमी०3

Answer ⇒ A

94. यदि किसी वर्ग के प्रत्येक कोर को दोहरा कर दिया जाए, तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई ?

(A) 200%
(B) 250%
(C) 280%
(D) 300%

Answer ⇒ D

95. 6 सेमी. व्यास की एक ठोस धात्विक गोल बॉल को पिघलाकर पुन: ढाला जाता है और शंकु आकार दिया जाता है जिसके आधार (बेस) का व्यास 12 सेमी. है । शंकु की ऊँचाई बताएँ ।

(A) 2 सेमी०
(B) 3 सेमी०
(C) 4 सेमी०
(D) 6 सेमी०

Answer ⇒ B

96. y में से y के x% को घटाने का अर्थ y को निम्नलिखित में से किससे गुणा करना है ?

(A) x/100
(C) x/100-1
(B) 1-x/100
(D) x(1-x/100)

Answer ⇒ C

Important Questions and Answers for Bihar Police Fireman Prepration….

97. एक गाँव में 30% लोग शिक्षित हैं । यदि गाँव की कुल जनसंख्या 6,600 हो, तो उसमें अशिक्षित लोगों की संख्या बताएँ ।

(A) 1980
(B) 4620
(C) 2200
(D) 3280

Answer ⇒ B

98. दो रेलगाड़ियाँ A और B स्टेशनों से रवाना होती हैं और क्रमश: 50 किमी. प्र. घ. व 60 किमी. प्र. घं. की चाल से एक-दूसरे की ओर चलती हैं। जब वे एक-दूसरे से मिलती हैं उस स्थान तक दूसरी रेलगाड़ी पहली वाली की अपेक्षा 120 किमी. अधिक यात्रा करती है । A और B के बीच की दूरी बताएँ।

(A) 1200 किमी०
(B) 1440 किमी०
(C) 1320 किमी०
(D) 990 किमी०

Answer ⇒ C

99. . यदि p3 +3P2 +3P = 7 है, तो P2 +2P का मान क्या होगा?

(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 6

Answer ⇒ B

100. यदि x = 2015, y = 2014 और 2=2013 है, तो x2 +y2+22-xy-yz–zx का मान बताएँ ।

(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 2

Answer ⇒ A

10th And 12th Exam Questions :- Exam Galaxy

Read More About : Bihar Police Fireman

Leave a Comment

720 Px X 88Px