Bihar Police Fireman Questions And Answers 2021
Fireman

Bihar Police Fireman Objective Questions And Answers 2021- Mock Test, Set-2, बिहार पुलिस फायरमैन प्रश्न उत्तर 2021 PDF Download.

Bihar Police Fireman 2021 : इस पोस्ट में बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ( Question Answer in Hindi ) दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, सभी प्रश्न को मॉक टेस्ट ( Mock Test ) की तरह पढ़ सकते हैं। इसी तरह के प्रश्न आपके परीक्षा में पूछे जाएंगे, और आप इसका पीडीएफ फ्री डाउनलोड ( Pdf Download ) कर सकते हैं। तथा पिछले साल का पूछा गया प्रश्न ( bihar police fireman previous year question paper pdf ) भी इस वेबसाइट पर दिया गया है। जिसको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Note :- ये Mock Test, Set No. – 2 है, Set No. – 1 पढ़ने के लिए सबसे निचे लिंक दिया हुआ है उसपे क्लिक करें।  

Bihar Police Fireman Questions And Answers 2021

1. कामरूप का प्राचीन साम्राज्य राज्य किस राज्य में मौजूद था ?

(A) राजस्थान
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) केरल

ANSWER ⇒ C

2. चन्द्रशेखर सीमा किस पर लागू होती है ?

(A) सितारों पर
(B) ज्वालामखी पर
(C) प्रकाश की गति पर .
(D) वनस्पति जीवन पर ।

ANSWER ⇒ A

3. सूरज की रोशनी को उसके संघटक रंगों में कौन विभाजित कर सकता है ?

(A) वर्ण विक्षेपण
(B) परावर्तन
(C) प्रत्याकर्षण
(D) विकिरण

ANSWER ⇒ A

4. भीमबेटका की गुफाएँ कितने साल पुरानी मानी जाती है ?

(A) 1000 वर्ष
(B) 5000 वर्ष
(C) 30000 वर्ष
(D) 300 वर्ष

ANSWER ⇒ C

5. शब्द रडार (RADAR) किससे व्युत्पन्न है ?

(A) Retro Diagnosis And Recognition
(B) Radio Detection And Resolution
(C) Rapid Detection And Reaction
(D) Radio Detection And Ranging

ANSWER ⇒ D

6. निम्नलिखित में से किससे ग्रीनहाउस प्रभाव बढ़ता है ?

(A) क्रिप्टन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

ANSWER ⇒ B

7. युमामी क्या है ?

(A) चिकित्सा पद्धति की शाखा है .
(B) स्वाद का प्रकार है
(C) धातु का प्रकार है।
(D) एक बैंड समूह है

ANSWER ⇒ B

8. सबसे पहले पहिये किससे बने थे ?

(A) रबर
(B) काँच
(C) लकड़ी
(D) लोह

ANSWER ⇒ C

9. कौन-सी नदी कर्नाटक और तमिलनाडु में बहती है ?

(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) पेरियार

bihar police fireman online test 2021

ANSWER ⇒ C

10. भारत के राष्ट्रपति के पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा के अध्यक्ष
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

ANSWER ⇒ D

11. ‘मालविकाग्निमित्रम् ‘ किसने लिखा था ?

(A) भास
(B) कविराय
(C) बाणभट्ट
(D) कालिदास

ANSWER ⇒ D

12. किस व्यक्ति ने ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते हैं ?

(A) मार्क स्पिट्ज
(B) माइकल फेल्प्स
(C) मैट बीओडी
(D) माइकल स्मिथ

ANSWER ⇒ B

13. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या है ?

(A) 61 साल
(B) 63 वर्ष
(C) 65 साल
(D) 68 साल

ANSWER ⇒ C

14. निम्नलिखित प्राकृतिक घटनाओं में से कौन-सी घटना भूकंप का कारण बनती है ?

(A) टिड्डयों के हमले
(B) तूफान
(C) चन्द्रग्रहण
(D) ज्वालामुखीय विस्फोट

ANSWER ⇒ D

15. निम्नलिखित में से किसके अधिकतम पैर होते हैं ?

(A) मकड़ी
(B) सहस्त्रपाद
(C) गोजर
(D) व्याध पतंग

ANSWER ⇒ B

16. निम्नलिखित में से किन कणों में सकारात्मक आवेश होता है ?

(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) क्रिप्टन

ANSWER ⇒ B

17. प्रदूषण में सूचकांक SPM का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Solid Pollution Matter
(B) Suspended Particulate Matter
(C) Soluble Particle Method
(D) Surrounding Pollution Matter

ANSWER ⇒ B

18. निम्नलिखित में से कौन एक प्रमुख मनोवैज्ञानिक थे?

(A) ओलिवर गोल्डस्मिथ
(B) नील्स ह्वोर
(C) सिगमंड फ्रायड
(D) आइजैक न्यूटन

ANSWER ⇒ C

19. बेकिंग सोडा क्या है ?

(A) पोटैशियम परमैंगनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) सोडियम कार्बोनेट

ANSWER ⇒ C

bihar police fireman objective questions

20. ‘लास्ट सपर’ किसने चित्रित किया था ?

(A) माइकल एंजेलो
(B) लियोनार्डो दा विसी
(C) पाब्लो पिकासो
(D) रेम्ब्रांट

ANSWER ⇒ B

21. DPT वैक्सीन में P किसे संदर्भित करता है

(A) सोरायसिस
(B) पटुसिस
(C) पैंकोलाइटिस
(D) पाकिसंस

ANSWER ⇒ B

22. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया कर डाइऑक्साइड के वातावरण को हटाती है ।

(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) बायोडीग्रेडेशन
(C) विद्युत अपघटन
(D) गैलवनीकरण

ANSWER ⇒ A

23. ज्यामिति का जनक किसे कहा जाता है ।

(A) यूक्लिड
(B) पाइथागोरस
(C) रामानुजम
(D) फिबोनाची

ANSWER ⇒ A

24. लीमर (Lemur) क्या है ?

(A) मानव शरीर में एक हड्डी
(B) कैंसर के विकास का एक प्रकार
(C) एक साधारण मशीन
(D) मेडागास्कर में पाया जाने वाला एक जानवर

ANSWER ⇒ D

25. ग्राफीन (Graphene) क्या है ?.

(A) कार्बन का अपरूप
(B) एक लोकप्रिय ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर
(C) एक पैराणिक जानवर
(D) एक संक्रमित घाव ।

ANSWER ⇒ A

26. यदि पृथ्वी पर आपका वजन 38 किलो है, तो बुध ग्रह पर आपका वजन कितना होगा ?

(A) 19 किग्रा.
(B) 760 किग्रा.
(C) 10 किग्रा.
(D) 14.3 किग्रा.

ANSWER ⇒ D

27. जिका वायरस किसके द्वारा मनुष्य में संचारित होता है ?

(A) चूहा
(B) मच्छर
(C) झींगुर
(D) खरगोश

ANSWER ⇒ B

28. निम्नलिखित भाषाओं में से कौन-सी भाषा चित्राक्षरों का उपयोग करती है ?

(A) जापानी
(B) इतालवी
(C) फ्रेंच
(D) अंग्रेजी

ANSWER ⇒ A

29. बर्लिन की दीवार को किस वर्ष ध्वस्त किया गया था ?

(A) 1999
(B) 1989
(C) 1982
(D) 2000

ANSWER ⇒ B

bihar police fireman old question papers

30. स्वेज नहर भूमध्य सागर को किस सागर स जोड़ती है ?

(A) कैस्पियन सागर
(B) लाल सागर
(C) बाल्टिक सागर
(D) उत्तरी सागर

ANSWER ⇒ B

31. 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत न कितने पदक जीते थे ?

(A)0
(B)4
(C)6
(D)2

ANSWER ⇒ C

32. निम्नलिखित में से प्राचीन संस्कृत शब्दकोश कौन-सा है ?

(A) वाक्यवृत्ति
(B) शब्दकोष अमरकोष
(C) अमरकोष
(D) हर्षचरित

ANSWER ⇒C 

33. ………. प्रकंद (rhizome) का एक उदाहरण है।

(A) गाजर
(B) शकरकंद
(C) लहसुन
(D) अदरक

ANSWER ⇒ D

34. टमाटर क्या है ?

(A) सब्जी
(B) फल
(C) फली
(D) खाद्य तना

ANSWER ⇒ B

35. भारत में पश्चिमी शिक्षा एवं अंग्रेजी भाषा शुरू करने की वकालत किसने की थी?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) राजा राम मोहन राय
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

ANSWER ⇒ B

36. भारत में राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 दिसंबर
(B) 25 दिसंबर
(C) 26 दिसंबर
(D) 31 दिसंबर

ANSWER ⇒ B

37. ओ-टी-सी 0-T-C दवा क्रोसिन एक …….. दवा है।

(A) दर्दनाशक (Analgesic)
(B) ज्वरनाशक (Antipyretic)
(C) दर्दनाशक एवं ज्वरनाशक (Analgesic and antipyretic)
(D) रोगाणु रोधक (Antiseptic)

ANSWER ⇒ C

38. ‘तांत्रिक योगिनी’ (TantricYogini) पंथ का मूल स्थान …….. माना जाता है।

(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान

ANSWER ⇒ C

39. प्रथम भारतीय संचार उपग्रह ……… था।

(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर-प्रथम
(C) ऐप्पल
(D) चंद्रयान-प्रथम

ANSWER ⇒ C

bihar police fireman 2021 book

40. यू.एन.ओ. (U.N.O.) का मुख्यालय …….. में स्थित है।

(A) न्यूयॉर्क
(B) वाशिंगटन
(C) जेनेवा
(D) वियना

ANSWER ⇒ A

41. अब 5 और 10 रुपये के सिक्के किससे बनाये जाते हैं?

(A) फेरिटिक स्टेनलेस स्टील
(B) चांदी एवं स्टील
(C) ताम्र-निकल मिश्रधातु
(D) तांबा एवं पीतल

ANSWER ⇒ C

42. यदि वस्तु गुणवत्ता सूचकांक ……….. के बीच हो, तो वायु प्रदषण के स्तर को मध्यम माना जाता है।

(A) 0 से 50
(B) 51 से 100
(C) 101 से 150
(D) 151 से 200

ANSWER ⇒ D

43. माचिस की तीलियों में …….. होता है।

(A) सल्फर
(B) फास्फोरम
(C) मैग्नीशियम
(D) पोटैशियम

ANSWER ⇒ B

44. थार का रेगिस्तान ……….. में स्थित है ? __

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड

ANSWER ⇒ B

45, निम्नलिखित पूर्व प्रधानमंत्री में से किसका नाम भारतीय करेंसी नोटों पर देखा जा सकता है?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) इंदिरा गाँधी
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) नरसिम्हा राव

ANSWER ⇒ C

46, शिमला समझौता 1972 (Shimla Agreement) पर किनके द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं ?

(A) भारत एवं पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों द्वारा
(B) इंदिरा गाँधी एवं जेड. ए, भुट्टो द्वारा
(C) इंदिरा गाँधी एवं बेनजीर भुट्टो द्वारा
(D) अटल बिहारी वाजपेयी एवं परवेज मुशर्रफ द्वारा

ANSWER ⇒ B

47. आईएफएससी (IFSC) किसका संक्षिप्त रूप है?

(A) इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम कोड (International Financial System Code)
(B) इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code)
(C) इंटर-बैंक फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Inter-Bank Financial System Code)
(D) इंटर-बैंक फंक्शनल सिस्टम कोड . (Inter-Bank Functional System Code)

ANSWER ⇒ B

48.   …………… में विटामिन डी सबसे ज्यादा होता है।

(A) बिनौला (कॉटन सीड) का तेल
(B) जैतून का तेल
(C) कॉड लिवर तेल (मछली का तेल)
(D) सूरजमुखी का तेल

ANSWER ⇒ C

49. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी ………. है।

(A) 15 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 25 सेमी
(D) 30 सेमी

ANSWER ⇒ C

Bihar Police Fireman Important Gk and CA Question 2021

50. ऑन्कोलॉजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है?

(A) अस्थि -सुषिरता (Osteoporosts)
(B) मधुमेह
(C) कैंसर
(D) वृक्क संबंधी विफलता

ANSWER ⇒ C

51. भारत का संविधान दिवस’ (Constitution Day) .. .. को मनाया जाता है।

(A) 24 नवंबर
(B) 25 नवंबर
(C) 26 नवंबर
(D) 27 नवंबर

ANSWER ⇒ C

52. निम्नलिखित में से किसे एक टूटा हुआ तारा कहना उपयुक्त है?

(A) तारा
(B) ग्रह
(C) अंश एवं अवशेष (Fraguments &debts)
(D) ग्रहिका (एस्टेरॉइड)

ANSWER ⇒ C

53. भारत की मवेशी निगरानी एवं पूर्वानुमान प्रणाली का नाम क्या है ?

(A) कैटल सेफ्टी लैबोरेटरी (Cattle Safety Labortory)
(B) एनिमल सेफ्टी लैबोरेटरी (Animal Safety Labortory)
(C) बायोसेफ्टी लैबोरेटरी (Biosafety Laboratory)
(D) कैटल मोनिटरिंग लैबोरिटरी (Cattle Monitoring Labortory)

ANSWER ⇒ C

54. रुपये के लिए चिह्न ‘र’ को डिजाइन करने के लिए आयोजित प्रतिस्पर्धा के विजेता कौन थे?

(A) उदय कुमार
(B) विजय कुमार
(C) प्रेम कुमार
(D) प्रणव कुमार

ANSWER ⇒ A

55. मोबाइल फोन का उपयोग करके धन स्थानांतरण करने वाली प्रक्रिया को कहा जाता हैं ?

(A) एन. ई. एफ. टी. (NEFT)
(B) ई. सी. एस. (ECS)
(C) आई. एम. पी. एस. (IMPS)
(D) आर. टी. जी. एस. (RTGS)

ANSWER ⇒ C

56. निम्नलिखित में से कौन-सा इस समूह का सदस्य नहीं है?

(A) यूनिक्स (UNIX)
(B) एमएस-डॉस (MS-DOS)
(C) विंडोज (WINDOWS)
(D) फायरवॉल (FIREWALL)

ANSWER ⇒ D

57. महात्मा गाँधी द्वारा भारत छोड़ो (Quit India) आंदोलन किस वर्ष से शुरू किया गया था?

(A) 1941
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1946

ANSWER ⇒ B

58. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है ?

(A) राज्यों की विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा
(B) लोकसभा के सदस्यों द्वारा
(C) भारत की जनता द्वारा
(D) विधान परिषद के सदस्यों द्वारा

ANSWER ⇒ A

59. भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन मेघदूत’ (Operation Meghdoot) का संचालन कहाँ पर किया था?

(A) कारगिल
(B) श्रीनगर
(C) सियाचिन
(D) अमृतसर

ANSWER ⇒ C

bihar police fireman question paper 2021

60. दबाव को ……. में नापा जाता है।

(A) द्रव्यमान एवं घनत्व
(B) किये गये कार्य
(C) बल एवं क्षेत्रफल
(D) बल एवं दूरी

ANSWER ⇒ C

61. BIOS का क्या अर्थ है?

(A) सिस्टम हार्डवेयर के पूजों को प्रारंभ करना।
(B) सिस्टम को अपडेट करना।
(C) सिस्टम के प्रदर्शन को सुनिश्चित करना।
(D) सिस्टम को क्रैश होने से बचाना!

ANSWER ⇒ A

62. आईपी एड्रेस (IP Address) का अभिप्राय क्या है?

(A) एक संख्यात्मक नेटवर्क लेबल।
(B) दो कम्प्यूटरों के बीच एक डायनामिक लिंक
(C) नेटवकों का एक समूह
(D) डिजिटल रूप से ‘अपने ग्राहक को जानें’

ANSWER ⇒ A

63. …………. की उपस्थिति के कारण हमें यह गंध महसूस होती है, जिससे हमें एलपीजी सिलिंडर. लीक होने का पता चलता है।

(A) नाइट्रोजन पेरोक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) सल्फर यौगिक
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

ANSWER ⇒ C

64. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, समाचार पत्र ‘यंग इंडिया’ (Young India) को किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था?

(A) बी. आर. अम्बेडकर
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) मुहम्मद अली जिन्ना

ANSWER ⇒ C

65. ब्लॉटिंग पेपर द्वारा स्याही सोखने का क्या कारण है ?

(A) कागज की खुरदरी प्रकृति …
(B) परासरण (ओसमोसिस)
(C) कैपिलरी प्रक्रिया
(D) सोखना.

ANSWER ⇒ C

66. स्वच्छ भारत मिशन किसलिए है?

(A) स्वच्छ भारत उपकर लगाने और राजस्व अर्जित करने के लिए
(B) मशहूर हस्तियों से सड़कों की सफाई कराने के लिए
(C) भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए
(D) अपशिष्ट पदार्थ का निपटान करने के लिए

ANSWER ⇒ C

67. सूर्य को देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है? –

(A) स्ट्रोबोस्कोप
(B) टेलीस्कोप
(C) हेलियोस्कोप
(D) सन मीटर

ANSWER ⇒ C

68. निम्नलिखित में से कौन दूध के खट्टे होने को प्रेरित करता है?

(A) एसिटिक एसिड
(B) साइट्रिक एसिड
(C) एस्कोर्बिक एसिड
(D) लैक्टिक एसिड

ANSWER ⇒ D

69. किस फूल न लगने वाले और बीजाणु धारक |पौधों की जड़ें होती है ?

(A) मोसैस
(B) एन्जियोस्पर्म
(C) फर्क्स
(D) जिम्नोस्पर्म

ANSWER ⇒ C

bihar police fireman practice set gk

70. निम्नलिखित में से कौन-सा तिलचट्टे का उत्सर्जन अंग है?

(A) माल्फिजियन ट्युबुल्स
(B) नेफ्रिडिया
(C) कोक्सल ग्रन्थियाँ
(D) ग्रीन ग्रंथियाँ

ANSWER ⇒ A

71. एक व्यक्ति अपने वेतन का 10% भोजन पर खर्च करता है। वह शेष भाग का 20% ईंधन पर खर्च करता है। यदि उसके पास 4680 रु. शेष है, तो उसका वेतन कितना है ?

(A) 6000 रु.
(B) 5000 रु.
(C) 6500 रु.
(D) 5500 रु.

ANSWER ⇒ C

72. x को ज्ञात करें।

693.5-(47.23 -x)-82.48 = 8.172

(A) -720.578
(B) -555.618
(C) -650.078
(D) 831.382

ANSWER ⇒ B

73. शांत जल में एक नाव की गति 8 किमी./घंटा है। यदि धारा की गति 2 किमी./घंटा है, तो धारा के प्रतिकूल जाते हुए 2 घंटे में नाव कितनी दूरी तय करेगी?

(A) 16 किमी.
(B) 14 किमी.
(C) 20 किमी.
(D) 12 किमी

ANSWER ⇒ D

74. रजत एक मशीन 53 लाख रु. में घाटे में वेचता है । यदि उसने उसे 64 लाख रु. में बेचा होता, तो उसका लाभ. उसके पूर्व घाटे का 10 गुना होता। मशीन का क्रय मूल्य ज्ञात करें।

(A) 63 लाख रु.
(B)69.3 लाख रु.
(C) 45 लाख रु.
(D)54 लाख रु.

ANSWER ⇒ D

75. रम्भा और सर्वेश की वर्तमान आयु का अनुपात 8:5है। 7 वर्षों बाद उनकी आय का अनुपात 5:4 होगा। रम्भा की वर्तमान आयु कितनी है ?

(A) 5
(B) 30
(C) 8
(D) 48

ANSWER ⇒ C

76. कोई व्यक्ति 2 वर्षों के लिए 500 रु., 5 वर्षों के लिए 600 रु. तथा 6 वर्षों के लिए 1000 रू. सभी को साधारण व्याज को समान दर पर जमा करता है। यदि वह कुल 1000 रु. का साधारण ब्याज प्राप्त करता है, तो प्रति वर्ष ब्याज की दर कितनी है?

(A) 15%
(B) 5%
(C) 10%
(D) 20%

ANSWER ⇒ C

77. A एक काम 15 दिन में और B20 दिन में करता है। यदि वे दोनों 5 दिन साथ मिलकर काम करें, तो काम का कितना भाग बाकी रह जायेगा?

(A) 2/9
(B) 3/10
(C) 5/12
(D) 1/4

ANSWER ⇒ C

78. यदि एक वृत्ताकार की त्रिज्या में 21% की की जाती है, तो उसका क्षेत्रफल कितने पर बढ़ जाएगा ?

(A) 42 प्रतिशत
(B) 21 प्रतिशत
(C) 23.205 प्रतिशत
(D) 46.41 प्रतिशत

ANSWER ⇒ D

79. एक बेलनाकार कैप्सूल के अर्धगोल छोर जिनकी त्रिज्याएँ बेलनाकार भाग की त्रिज्या के बराबर है। यदि कैप्सूल की लंबाई 40 मी० और त्रिज्या 6 मी० है। इस कैप्सूल की सतह का कुल क्षेत्रफल क्या है ?

(A) 3017.14 वर्ग मी०
(B) 4525.71 वर्ग मी०
(C) 1508.57 वर्ग मी०
(D) 754.29 वर्ग मी० 80.

ANSWER ⇒ C

bihar police fireman question bank pdf

80. यदि x+y+z = 400 तथा x :y:z:=1:1:2 है, तो : z का मान कितना है ?

(A) 100
(B) 150
(C) 120
(D) 200

ANSWER ⇒ D

81. Select the correctly spelt word.

A) Incyclopedia
(B) Enciclopedia
(C) Encyclopedia
(D) Encyclopediia

ANSWER ⇒ C

82. Select the correctly spelt word.

(A) Bureacracy
(B) Burocracy
(C) Bureaucracy
(D) Buraucracy

ANSWER ⇒ C

83. Select the most appropriate option to fill in the blank.

Noori praised him for having an ………… plan.

(A) intense
(B) elementary
(C) indefinite
(D) excellent

ANSWER ⇒ D

84. From the given options, identify the segment in the sentence which contains the grammatical error.

You assertion that you were thoroughly ignorant of the consequences cannot be believed.

(A) were thoroughly
(B) You assertion
(C) cannot be
(D) ignorant of

ANSWER ⇒ B

85. Select the synonym of the given word. BAFFLE

(A) Confuse
(B) Gossip
(C) Discuss
(D) Convince

ANSWER ⇒ A

86. Select the option that means the same as the given idiom. Feeling under the weather

(A) To feel like pleasing weather
(B) To not look good
(C) To feel exactly like the weather
(D) To not feel well

ANSWER ⇒ D

87. Select the act the option that means the same as the given idiom. Once in blue moon

(A) Frequently
(B) Infrequently
(C) Once in a fortnight
(D) Once in a month

ANSWER ⇒ B

88. Select the word which means the same the group of words given.

A geometrical figure with eight sides.

(A) Parallelogram
(B) Hexagon
(C) Pentagon
(D) Octagon

ANSWER ⇒ D

89. Select the antonym of the given word.

NOMINATE

(A) Reject
(B) Suggest
(C) Depute
(D) Agreed

ANSWER ⇒ A

bihar police fireman question 2021

90. Select the antonym of the given word.

ASCERTAIN

(A) Overlook
(B) Find out )
(C) Detect
(D) Observe al

ANSWER ⇒ A

91. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। इस लड़की की लंबाई …….. है।।

(A) लंबी
(B) पतली 2
(C) अधिक का
(D) चौड़ी

ANSWER ⇒ C

92. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

गुप्त

(A) गुप्तचर
(B) प्रच्छन्न ।
(C) प्रसार
(D) प्रकट

ANSWER ⇒ D

93. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

पेड़ में पानी डालो ……….. वह सूख जाएगा।

(A) लेकिन
(B) अन्यथा
(C) किंतु
(D) परंतु

ANSWER ⇒ B

94. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। परोपकार करने से मनुष्य का मन में शांति का अनुभव होता है।

(A) मनुष्य का मन में
(B) परोपकार करने से
(C) होता है। .
(D) शांति का अनुभव

ANSWER ⇒ A

95. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें। .

(A) आयुशमान
(B) आयुषमान
(C) आयुष्मान
(D) आयुश्मान

ANSWER ⇒ C

96. दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

निरामिष

(A) सामिष
(B) अन्वेषण
(C) आवेश
(D) विष

ANSWER ⇒ A

97. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें

जो ‘नमक मिर्च लगाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है।

(A) नमक और मिर्च लगाकर रखना
(B) अनुनय करना
(C) बढ़ा-चढ़ा कर कहना
(D) उपहास करना

ANSWER ⇒ C

98. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।

जो वर्ष में एक बार होता हो

(A) दैनिक
(B) पाक्षिक
(C) साप्ताहिक
(D) वार्षिक

ANSWER ⇒ D

99. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।

जो अधिक बोलता हो

(A) वाचाल
(B) मितभाषी
(C) मितव्ययी
(D) अपव्ययी

ANSWER ⇒ A

100. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।

कारखानों के धुएँ से वातावरण ………. रहा है।

(A) साफ .
(B) दूषित
(C) गन्दी
(D) स्वच्छ

ANSWER ⇒ B

CBSE Exam Cancelled – Class 12 Board Exam 2021 Live Updates: Govt Postponed CBSE Exam

bihar police fireman previous year question paper pdf

 1 bihar police fireman previous year question SET – 1
 2 bihar police fireman previous year question SET – 2
 3 bihar police fireman previous year question SET – 3
 4 bihar police fireman previous year question SET – 4
 5 bihar police fireman previous year question SET – 5

Read More About : Bihar Police Fireman –

csbc.bih.nic.in, चेक योग्यता, वेतन, Notification Here…

Bihar Police Fireman Objective Questions And Answers 2021

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *