Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Paper PDF Download
Bihar Police Practice Set

Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Paper PDF Download : CSBC Bihar Police Prohibition Constable Previous Question Papers Free Links | Check Latest CSBC Solved Question Papers PDF

Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Paper PDF Download : सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार पुलिस में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करता है। जो छात्र बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करना चाहिए क्योंकि वे वास्तविक परीक्षा में उनकी बहुत मदद करेंगे। जो उम्मीदवार बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करके और उनका अध्ययन करके अपनी परीक्षा की तैयारी करते हैं, उन्हें अपने परीक्षा तैयारी स्तर की बेहतर समझ प्राप्त होती है। यह पृष्ठ बिहार पुलिस निषेध कांस्टेबल परीक्षा संरचना, प्रश्न कठिनाई स्तर, अंकन प्रणाली और अन्य परीक्षा सुविधाओं पर केंद्रित होगा। CSBC Bihar Police Prohibition Constable Previous Question Papers Free Links | Check Latest CSBC Solved Question Papers PDF

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

निर्देश-(प्रश्न 1 से 2 तक): निम्न लिखित प्रश्नों में से कहावत के प्रचलित रूप का चयन कीजिए-

1.

(A) चोर तेरी दाढ़ी में तिनका
(B) चोर की दाढ़ी में तिनका
(C) चोर दाढ़ी में तिनका
(D) चोर की दाढ़ी में पाया तिनका

Show Answer
  Answer :- (B) चोर की दाढ़ी में तिनका 


2.

(A) घर का भेदी लंका ढाए
(B) लंका भेदी लंका ढाए
(C) लंका भेदी घर को ढ़ाए
(D) घर भेदी लंका ढ़ाए

Show Answer
  Answer :-   (A) घर का भेदी लंका ढाए

निर्देश-(प्रश्न 3 से 4 तक): प्रत्येक वाक्य खंड के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए-


3. जो ममत्त्व से रहित हो-

(A) निरामय
(B) निर्मोही
(C) निर्मम
(D) निष्ठुर

Show Answer
  Answer :- (C) निर्मम  


4. हमेशा रहने वाला-

(A) शाश्वत
(B) समसामयिक
(C) प्राणदा
(D) पार्थिव

Show Answer
  Answer :- (A) शाश्वत 

निर्देश-(प्रश्न 5 से 6 तक): प्रत्येक वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिह्नत करें-


5. तुलसीदास ने कहा है कि विनाशकाल में मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाता है ।

(A) साधारण वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) मिश्र वाक्य

Show Answer
  Answer :- (D) मिश्र वाक्य  


6. कल की चिंता वे करें जो बेरोजगार हैं।

(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) मिश्र वाक्य  


7. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द गुणवाचक विशेषण है ?

(A) बलवान
(B) थोड़ा
(C) पाँच
(D) आप

Show Answer
  Answer :-   (A) बलवान


8. श्री राम ने बाली को बाण से मारा । ‘बाण से’ , में कारक है-

(A) कर्म कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) करण कारक
(D) कर्म कारक

Show Answer
  Answer :- (C) करण कारक  

निर्देश-(प्रश्न 9 से 10 तक): निम्न लिखित शब्दों के उपयुक्त पर्यायवाची विकल्प का चयन कीजिए-


9. अमृत

(A) सुधा
(B) कौमुदी
(C) मन्मथ
(D) सुधाधर

Show Answer
  Answer :- (A) सुधा  


10. इच्छा

(A) अमिय
(B) हर्ष
(C) आकांक्षा
(D) रश्मि

Show Answer
  Answer :- (C) आकांक्षा  


Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Paper PDF Download

11. Find out which part of a sentence an error-

(A) A city dweller finds if difficult
(B) to pass away the time
(C) in a village
(D) No error

Show Answer
  Answer :- (B) to pass away the time  


12. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-

‘Censure’

(A) Criticise
(B) Appreciate
(C) Blame
(D) Abuse

Show Answer
  Answer :- (A) Criticise 


13. Choose the one which opposite the right meaning of the given word-

‘Animosity’

(A) Love
(B) Lust
(C) Luck
(D) Loss

Show Answer
  Answer :- (A) Love 


14. Find the wrongly spelt word-

(A) Submitted
(B) Admitted
(C) Comitted
(D) Omitted

Show Answer
  Answer :- (C) Comitted


15. Out of four alternatives choose the one which can be substituted for words/sentence-
Give and receive mutually-

(A) Present
(B) Reciprocate
(C) Compromise
(D) Approve

सामाजिक विज्ञान

Show Answer
  Answer :-(B) Reciprocate   


16. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1526 ई०
(B) 1600 ई०
(C) 1761 ई०
(D) 1857 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 1600 ई० 


17. सल्तनत काल का कौन-सा शासक ‘अंतर्विरोधों का विस्मयकारी मिश्रण’ कहलाता है ?

(A) गियासुद्दीन बलबन
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोजशाह तुगलक

Show Answer
  Answer :- (B) मुहम्मद बिन तुगलक 


18. राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कितने वर्ष पर होता है?

(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:

Show Answer
  Answer :- (A) दो 


19. कौन-सा मुगल शासक चित्रकला का प्रेमी था?

(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर

Show Answer
  Answer :- (D) जहाँगीर  


20. प्रसिद्ध चित्र ‘मोनालिसा’ किसकी कृति है ?

(A) लियोनाद्रो-द-विन्सी
(B) राजा रमन्ना
(C) ली कार्बुजियर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) लियोनाद्रो-द-विन्सी


CSBC Bihar Police Prohibition Constable Previous Question Papers Free Links | Check Latest CSBC Solved Question Papers PDF

21. जापान की राजधानी कहाँ है ?

(A) होंशू
(B) नागासाकी
(C) टोकियो
(D) हीरोशिमा

Show Answer
  Answer :- (C) टोकियो  


22. प्रसिद्ध सहारा मरुस्थल किस महादेश में स्थित है ?

(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) यूरोप

Show Answer
  Answer :- (B) अफ्रीका  


23. मरुस्थलों में पाए जाने वाले पौधे की पत्तियाँ होती हैं-

(A) पतली
(B) चौड़ी
(C) लम्बी तथा मोटी
(D) नुकीली

Show Answer
  Answer :- (C) लम्बी तथा मोटी  


24. हड़प्पाकालीन घर बने होते थे ?

(A) मिट्टी के
(B) पुआल के
(C) लकड़ी के
(D) ईंटों के

Show Answer
  Answer :- (D) ईंटों के 


25. सिन्धुघाटी सभ्यता के लोग किस देवता की पूजा करते थे ?

(A) भगवान राम
(B) भगवान कृष्ण
(C) भगवान विष्णु
(D) भगवान शिव

Show Answer
  Answer :- (D) भगवान शिव  


26. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.O.) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) जेनेवा
(B) द हेग
(C) वाशिंगटन
(D) न्यूयार्क

Show Answer
  Answer :- (D) न्यूयार्क 


27. बंगाल के पाल वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) दामोदर
(B) गोपाल
(C) धर्मपाल
(D) देवपाल

Show Answer
  Answer :- (B) गोपाल 


28. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम 20 वर्ष किस रूप में जाने जाते हैं ?

(A) नरम दलीय
(B) गरम दलीय
(C) उदारवादी राष्ट्रीयता
(D) नरम-गरम दलीय

Show Answer
  Answer :-(C) उदारवादी राष्ट्रीयता  


29. भारतीय संसद के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?

(A) इसके दो सदन हैं
(B) लोकसभा निम्न सदन है
(C) राज्यसभा को राष्ट्रपति भंग कर सकता है
(D) राज्यसभा उच्च सदन है

Show Answer
  Answer :- (C) राज्यसभा को राष्ट्रपति भंग कर सकता है 


30. फेरेल का सिद्धान्त किससे संबंधित है ?

(A) पवन की दिशा से
(B) पवन के वेग से
(C) लहरों की तीव्रता से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) पवन की दिशा से  


Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Papers (Download) With Answers PDF

31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

(A) 1857 ई०
(B) 1885 ई०
(C) 1926 ई०
(D) 1930 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 1885 ई०  


32. धनराज पिल्लै किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं ?

(A) शतरंज
(B) फुटबाल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट

Show Answer
  Answer :- (C) हॉकी 


33. भारतीय संविधान को कब अंगीकार किया गया?

(A) 26 दिसम्बर, 1949
(B) 26 नवम्बर, 1949
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 15 अगस्त, 1947

Show Answer
  Answer :- (B) 26 नवम्बर, 1949  


34. निम्नलिखित किस स्थान पर तेल-शोधन कारखाने हैं ?

(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) बड़ोदरा
(D) इनमें से सभी

Show Answer
  Answer :-(D) इनमें से सभी   


35. निम्नलिखित किस स्थान पर ताप-विद्युत् केन्द्र स्थित है ?

(A) इनमें से सभी
(B) नरौरा-उत्तर प्रदेश
(C) कल्पकम-केरल
(D) कहलगाँव-बिहार

Show Answer
  Answer :- (A) इनमें से सभी 


36. 'रामकृष्ण मिशन' की स्थापना किसने की थी?

(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानंद सरस्वती
(D) भारत सरकार

Show Answer
  Answer :- (A) स्वामी विवेकानन्द 


37. निम्नलिखित में से किस समाज सुधारक ने भारत में सती प्रथा को बन्द करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ?

(A) दयानन्द सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) रामकृष्ण परमहंस

Show Answer
  Answer :- (B) राजा राममोहन राय 


38. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?

(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) कालाशोक
(D) अजातशत्रु

Show Answer
  Answer :- (D) अजातशत्रु 


39. भारत का सबसे बड़ा नदी-सेतु कहाँ है ?

(A) दिल्ली में
(B) पटना में
(C) मोकामा में
(D) हैदराबाद में

Show Answer
  Answer :-  (B) पटना में 


40. 'मैला आँचल' किनकी उत्कृष्ट रचना है ?

(A) विद्यापति
(B) प्रेमचन्द
(C) फणीश्वरनाथ 'रेणु'
(D) वाचस्पति मिश्र

Show Answer
  Answer :- (C) फणीश्वरनाथ 'रेणु'  


Bihar Police Prohibition Answer Key 2022 PDF Solution Key

41. मानचित्र कला के अध्ययन को क्या कहते है ?

(A) स्ट्रैटिस्टिक
(B) फोटोग्रामेट्री
(C) कार्टोग्राफी
(D) ज्योडेसी

Show Answer
  Answer :- (C) कार्टोग्राफी 


42. भारतीय संसद का निम्न सदन कौन-सा है ?

(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) लोकसभा  


43. राष्ट्रपति संसद द्वारा पारित विधेयक को अपने पास विचारार्थ अधिकतम कितने दिनों तक रख सकता है ?

(A) 6 सप्ताह
(B) 3 मास
(C) 6 मास
(D) कोई सीमा नहीं है

Show Answer
  Answer :-   (D) कोई सीमा नहीं है


44. विशाल स्नानागार सिन्धु सभ्यता के किस नगर में मिला है ?

(A) लोथल
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) हड़प्पा

Show Answer
  Answer :- (D) हड़प्पा 


45. किस सिख गुरु को 'सच्चा बादशाह' कहा जाता है ?

(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु अर्जुनदेव
(D) गुरु रामदास

Show Answer
  Answer :-(A) गुरु तेगबहादुर  


46. भारत का सर्वोच्च न्यायालय, कानून या तथ्य के विषय में राष्ट्रपति को सलाह देता है ?

(A) केवल तब जब वह सलाह माँगता है
(B) स्वेच्छा से
(C) केवल तब जब मसले से देश की एक और समग्रता को खतरा पैदा हो जाता है
(D) केवल तब जब मसला नागरिकों के मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित हो

Show Answer
  Answer :- (A) केवल तब जब वह सलाह माँगता है 


47. बृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?

(A) शिवालिक
(B) हिमाद्री
(C) सहयाद्रि
(D) असम हिमालय

Show Answer
  Answer :-  (B) हिमाद्री 


48. भारत पर सबसे पहले आक्रमण करने का कौन थे?

(A) आर्य
(B) यूनानी
(C) फारसी
(D) अरबी

Show Answer
  Answer :-(A) आर्य   


49. ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं?

(A) सिंडर शंकु
(B) उद्गम केन्द्र
(C) अधिकेन्द्र
(D) क्रेटर

Show Answer
  Answer :- (D) क्रेटर 


50. निम्न में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ।

(A) धर्म की स्वतंत्रता
(B) शिक्षा एवं संस्कृति की स्वतंत्रता
(C) प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
(D) शोषण करने की स्वतंत्रता

Show Answer
  Answer :- (D) शोषण करने की स्वतंत्रता 


Bihar Police Prohibition Answer Key 2022 PDF Download CSBC Prohibition Constable Paper Solution

51. लिंगराज मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(A) भुवनेश्वर
(B) पुरी
(C) कोणार्क
(D) दिल्ली

Show Answer
  Answer :- (A) भुवनेश्वर 


52. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय नदी पूर्व से पश्चिम की ओर नहीं बहती है ?

(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) लूनी
(D) कावेरी

Show Answer
  Answer :-(D) कावेरी   


53. सर आइजक न्यूटन ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है ?

(A) साहित्य
(B) सिनेमा
(C) खेल
(D) विज्ञान

Show Answer
  Answer :- (D) विज्ञान 


54. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन है ?

(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) शनि
(D) शुक्र

Show Answer
  Answer :- (A) बृहस्पति 


55. उत्तरी गोलार्द्ध में किस तिथि को कर्क सक्रांति मनाई जाती है ?

(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 22 मार्च
(D) 22 जून

Show Answer
  Answer :-   (B) 21 जून


56. प्रशान्त एवं अटलान्टिक महासागर को जोड़न वाली नहर है-

(A) पनामा
(B) स्वेज
(C) अल्बर्ट
(D) वोल्गा

Show Answer
  Answer :-   (A) पनामा


57. निम्नलिखित में से किसके साथ सिन्धुघाटी सभ्यता के लोगों का व्यापारिक सम्बन्ध था ?

(A) मिस्र
(B) चीन
(C) मेसोपोटामिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(C) मेसोपोटामिया   


58. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत का पड़ोसी है ?

(A) चीन
(B) थाईलैण्ड
(C) कम्बोडिया
(D) साइप्रस

Show Answer
  Answer :- (A) चीन 


59. सुभाषचन्द्र बोस ने अस्थायी सरकार की स्थापना कहाँ की थी?

(A) सिंगापुर
(B) जापान
(C) बर्मा
(D) भारत

Show Answer
  Answer :- (A) सिंगापुर  


60. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) लार्ड विलियम बेंटिक
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

Show Answer
  Answer :- (D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी  

सामान्य विज्ञान


Bihar Police Prohibition Constable Answer Key 2022

61. बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यत निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं होती है ?

(A) प्रकाश
(B) पानी
(C) हवा
(D) ताप

Show Answer
  Answer :- (A) प्रकाश  


62. कवक और शैवाल के परस्पर सम्बन्ध से एक नया पादप वर्ग बनता है, वह है-

(A) मॉस
(B) फर्न
(C) लाइकेन
(D) यीस्ट

Show Answer
  Answer :- (C) लाइकेन 


63. सर्प का 'विष' मानव शरीर के किस अंग पर प्रभाव डालता है ?

(A) हृदय
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) जनन तंत्र
(D) लीवर

Show Answer
  Answer :- (B) तंत्रिका तंत्र  


64. 'रतौन्धी' किस विटामिन की कमी से होता है-

(A) विटामिन-D
(B) विटामिन-C
(C) विटामिन-B
(D) विटामिन-A

Show Answer
  Answer :- (D) विटामिन-A  


65. धोने वाला सोडा का रासायनिक सूत्र है-

(A) CaCO3
(B) NaCO3
(C) HNO3
(D) NaOH

Show Answer
  Answer :-(B) NaCO3  


66. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि-

(A) उसके अन्दर जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
(B) चावल के कठोर दाने फैल जाते हैं
(C) उसके अन्दर जल का क्वथनांक कम जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) उसके अन्दर जल का क्वथनांक बढ़ जाता है 


67. 'एड्स' (AIDS) रोग फैलता है-

(A) बैक्ट्रिया से
(B) वायरस से
(C) मच्छर से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) वायरस से 


68. पौधा अपने किस अंग के द्वारा साँस लेता है ?

(A) पत्तियाँ
(B) तना
(C) जड़
(D) फूल

Show Answer
  Answer :- (A) पत्तियाँ  


69. एक काँच के छड़ को ऊन से रगड़ा जाता है। काँच की छड़ से इलेक्ट्रॉन ऊन मे चला जाता है, तो काँच के छड़ पर कौन-सा आवेश है ?

(A) ऋणावेश
(B) धनावेश
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) धनावेश


70. निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन है ?

(A) जल का वाष्प में बदलना
(B) दूध से दही का बनना
(C) मोम का पिघलना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) दूध से दही का बनना  


Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Papers

71. नमक मिश्रित कपूर को शुद्ध किया जा सकता है ?

(A) आसवन द्वारा
(B) वाष्पन द्वारा
(C) उर्ध्वपातन द्वारा
(D) वर्ण लेखन द्वारा

Show Answer
  Answer :- (C) उर्ध्वपातन द्वारा  


72. 'कसीस का तेल' कहलाता है-

(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (D) सल्फ्यूरिक अम्ल  


73. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिंड धरती के केन्द्र की ओर खिंचा चला आता है ?

(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) द्रव्यमान
(C) संवेग
(D) आवेगी बल

Show Answer
  Answer :- (A) गुरुत्वाकर्षण  


74. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्त्व कई रूपों में पाया जाता है, कहलाता है-

(A) बहुलीकरण
(B) अपररूपता
(C) समभारिक
(D) समस्थानिक

Show Answer
  Answer :-   (B) अपररूपता


75. 'मृग मरीचिका' का कारण है-

(A) प्रकाश का व्यतिकरण
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) प्रकाश का ध्रुवण
(D) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

Show Answer
  Answer :- (D) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन  


76. लाल कमल का फूल हरे प्रकाश में देखने पर दिखायी देगा-

(A) सफेद
(B) लाल
(C) हरा
(D) काला

Show Answer
  Answer :- (D) काला  


77. निम्न में से कौन-सी एक सदिश राशि है-

(A) संवेग
(B) दाब
(C) ऊर्जा
(D) कार्य

Show Answer
  Answer :- (A) संवेग 


78. यदि वायुमंडल न होता, तो दिन की अवधि-

(A) कम होती
(B) अपरिवर्तित रहती
(C) बढ़ जाती
(D) आधी हो जाती

Show Answer
  Answer :- (A) कम होती 


79. किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग सदैव होती है-

(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्घ्य
(C) अप्रगामी
(D) विद्युत्-चुम्बकीय

Show Answer
  Answer :- (B) अनुदैर्घ्य 


80. परमाणु के नाभिक में होते हैं-

(A) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन एवं टूलिट्रॉन

Show Answer
  Answer :- (C) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन 


CSBC Bihar Police Bharti 2022 Question Paper PDF

81. जब किसी काँच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है, तो छड़ पर कौन-सा आवेश होगा?

(A) ऋण-ओवश
(B) धन आवेश
(C) आवेशहीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) धन आवेश  


82. निम्नलिखित में से कौन-सी ध्वनि हम नहीं सुन सकते हैं ?

(A) 25 Hz
(B) 200 Hz
(C) 25,000 Hz
(D) 18,000 Hz

Show Answer
  Answer :- (C) 25,000 Hz  


83. सोना का संकेत क्या है ?

(A) Ag
(B) Au
(C) Cu
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) Au 


84. 'माइका' क्या है ?

(A) विद्युत् का कुचालक
(B) ताप का सुचालक
(C) ताप का कुचालक
(D) विद्युत् का सुचालक

Show Answer
  Answer :- (A) विद्युत् का कुचालक 


85. M.K.S. प्रणाली में त्वरण का मात्रक क्या है ?

(A) M/S2
(B) K.M/h
(C) K.M/S
(D) M/S

Show Answer
  Answer :- (A) M/S2  


86. टेबल शर्करा' किस प्रकार की शर्करा है ?

(A) सूक्रोज
(B) फ्रक्टोस
(C) गैलेक्टोस
(D) ग्लूकोस

Show Answer
  Answer :- (A) सूक्रोज  


87. विद्युत् तापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए, जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सा है ?

(A) जर्मन सिल्वर
(B) सोल्डर
(C) मिश्रधातु इस्पात
(D) नाईक्रोम

Show Answer
  Answer :- (D) नाईक्रोम 


88. मानव शरीर में, स्नायु किसके बने होते हैं ?

(A) श्वेत रेशे और कुछ पीत प्रत्यास्थ रेशे
(B) केवल श्वेत रेशे (तंतु)
(C) केवल पीत रेशे
(D) पीत रेशे और पेशी रेशे

Show Answer
  Answer :-   (A) श्वेत रेशे और कुछ पीत प्रत्यास्थ रेशे


89. निम्नलिखित प्रकार के मलेरिया में से कौन-सा प्रणाशी मलेरिया है ?

(A) वाइवैक्स
(B) पुनरावर्तन
(C) तृतीयक
(D) दुर्दम

Show Answer
  Answer :-   (D) दुर्दम


90. 'सिस्टमा नेचुरे' पुस्तक किसने लिखी ?

(A) लैमार्क
(B) बूफॉन
(C) डार्विन
(D) लिनियस

Show Answer
  Answer :- (D) लिनियस  

गणित (Mathematics)


CSBC Bihar Police Constable Math Question Paper 2022 PDF Download

91. ऐसे सम बहुभुज के सभी अंत:कोणों का योगफल क्या होगा जिसकी एक बहिःकोण 20° हो?

(A) 6400°
(B) 3200°
(C) 2880°
(D) 1440°

Show Answer
  Answer :- (C) 2880°  


92. कुछ आदमी एक कार्य को 60 दिन में पूरा करते हैं। यदि 8 आदमी और हों तो कार्य 10 दिन कम में पूरा हो सकता है। शुरू में आदमियों की संख्या कितनी थी?

(A) 30
(B) 40
(C) 32
(D) 36

Show Answer
  Answer :-(B) 40   


93. 81/3 x 161/4 x 2-2 = ?

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 4

Show Answer
  Answer :-(B) 1   


94. एक लम्बवृत्तीय बेलन के आधार की त्रिज्या 7 सेमी० एवं ऊँचाई 1 सेमी० हे, तो बेलन का आयतन क्या होगा?

(A) 154 घन सेमी०
(B) 144 घन सेमी०
(C) 54 घन सेमी०
(D) 122 घन सेमी०

Show Answer
  Answer :-(A) 154 घन सेमी०   


95. नीचे के चित्र में रेखा / तथा m समानान्तर है। एवं कोई रेखा AB उसे प्रतिच्छेद करती है, तो x का मान बताएँ -

नीचे के चित्र में रेखा / तथा m समानान्तर है। एवं कोई रेखा AB उसे प्रतिच्छेद करती है, तो x का मान बताएँ -

 

 

 

(A) 60°
(B) 70°
(C) 80°
(D) 90°

Show Answer
  Answer :- (A) 60° 


96. किसी निश्चित बिन्दु से एक स्थान की दूरी 40 किमी० है । एक आदमी कुछ दूरी पैदल तय करता है तथा शेष दूरी 10 किमी०/घंटा की दर से 2.5 घंटा में साईकिल से तय करता है। उसने पैदल कितनी दूरी तय की?

(A) 15 किमी०
(B) 20 किमी०
(C) 25 किमी०
(D) 30 किमी०

Show Answer
  Answer :- (A) 15 किमी० 


97. एक आदमी किसी काम को 12 दिन में तथा दूसरा आदमी उसी काम को 16 दिन में करता है। दोनों मिलकर उस काम को कितने दिनों में करेंगे?

(A) 6 दिन
(B) 7 दिन
(C) 7 दिन
(D) 69 दिन

Show Answer
  Answer :- (D) 69 दिन  


98. किसी सम बहुभुज के कुल अंत:कोणों का योग 1440 डिग्री है, तो उसमें कुल कितनी भुजाएँ हैं?

(A)9
(B) 6
(C) 10
(D) 12

Show Answer
  Answer :-(C) 10   


99. पिता की उम्र, पुत्र की उम्र से 30 वर्ष अधिक है। 6 वर्ष बाद पिता की उम्र पुत्र की उम्र की तिगुनी हो जाएगी, तो पिता की वर्तमान उम्र बताएँ।

(A) 30 वर्ष
(B) 45 वर्ष
(C) 39 वर्ष
(D) 40 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (C) 39 वर्ष  


100. 1.1/5 तथा इसके व्युत्क्रम के मध्य अन्तर है-

(A) 1.4/5
(B) 4/5
(C) 11/30
(D) 30/11

Show Answer
  Answer :- (C) 11/30 

Bihar police Constable previous Year question paper in English


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *