CSBC Bihar Police Most Important Questions Answers : Bihar Police Constable Important Question & Answer Hindi, Most Important Question Bihar Police Exam 2023

CSBC Bihar Police Most Important Questions Answers : Most Important Question Bihar Police Exam 2023 बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी छात्राओं के लिए यहां पर Bihar Police Ka Question 2023 के लिए सिलेबस के अनुसार प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है| Previous year bihar police question paper 2023

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2023 pdf: यदि आप इस बार अपना रिजल्ट करना चाहते हैं तो दिए गए Bihar Police Constable Exam 2023 Ka Question का सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | Bihar Police VVI Question Paper 2023 pdf Bihar Police Constable Important Question & Answer Hindi, Most Important Question Bihar Police Exam 2023


भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

निर्देश-(प्रश्न 1 से 2 तक): प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्द में प्रयुक्त संधि के प्रकार का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए-


1. मनोरंजन

(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) यण संधि
(D) विसर्ग संधि

Show Answer
  Answer :- (D) विसर्ग संधि  


2. स्वागत

(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) वृद्धि संधि

Show Answer
  Answer :- (B) यण संधि 

निर्देश-(प्रश्न 3 से 4 तक): प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त समास छाँटिए-


3. देशांतर

(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) बहुब्रीहि

Show Answer
  Answer :- (A) कर्मधारय 


4. चौराहा

(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु

Show Answer
  Answer :- (D) द्विगु 

निर्देश-(प्रश्न 5 से 6 तक): प्रत्येक प्रश्न के दिए गए वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित है। उपयुक्त विकल्प चुनिए-


5. राष्ट्र की …….. के लिए शहीदों ने अपना बलिदान कर दिया।

(A) दान
(B) शान
(C) आन
(D) वान

Show Answer
  Answer :-(B) शान   


6. धैर्यवान व्यक्ति विपत्ति में भी …….. नहीं होता है।

(A) अधीर
(B) दुःखी
(C) चलायमान
(D) विचलित

Show Answer
  Answer :- (D) विचलित 


7. हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ब्रजभाषा’ किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?

(A) राजभाषा
(B) तकनीकी भाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D) काव्यभाषा

Show Answer
  Answer :- (D) काव्यभाषा 


8. वाक्य का शब्द-युग्म यदि शब्द है, तो अनुच्छेद का शब्द-युग्म निम्नांकित में से कौन होगा?

(A) अक्षर
(B) शब्द
(C) वाक्य
(D) पद्य

Show Answer
  Answer :- (C) वाक्य 


9. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?

(A) गुजराती
(B) उड़िया
(C) मराठी
(D) सिंधी

Show Answer
  Answer :- (C) मराठी 


10. “एक मनई के दुइ बेटवे रहिन । ओह-माँ लहुरा अपने बाप से कहिस-दादा धन माँ जवन हमार हींसा लागत होय तवन हमका दै-द।” यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ?

(A) भोजपुरी
(B) कन्नौजी
(C) अवधी
(D) खड़ी बोली

Show Answer
  Answer :- (A) भोजपुरी 


CSBC Bihar Police Most Important Questions Answers

11. Find out which part of a sentence has an error-

(A) You could be better off these days
(B)and this enables you
(C)to have little moe fun
(D)No Error

Show Answer
  Answer :- (A) You could be better off these days 


12. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-

‘Colossal’

(A) Gigantic
(B) Colourful
(C) Beautiful
(D) Fantastic

Show Answer
  Answer :- (A) Gigantic  


13. Choose the one which opposite the right meaning of the given word-

‘Conform’
(A) Differ
(B) Reject
(C) Question
(D) Ignore

Show Answer
  Answer :- (A) Differ 


14. Find the wrongly spelt word.

(A) Condom
(B) Condemn
(C) Contampt
(D) Content

Show Answer
  Answer :- (C) Contampt 


15. Out of four alternatives choose the one which can be substituted for the given words/sentence-
A government by officials-

(A) Oligarchy
(B) Aristocracy
(C) Plutocracy
(D) Bureaucracy

Show Answer
  Answer :- (D) Bureaucracy  

सामाजिक विज्ञान


16. ‘सी ऑफ ट्रॉक्विलिटी’ स्थित है-

(A) दक्षिण-पूर्व अफ्रीका में
(B) रूस का पश्चिमी तट पर
(C) चंद्रमा पर
(D) भारत का पश्चिमी तट पर

Show Answer
  Answer :-   (C) चंद्रमा पर


17. ‘शाइलॉक’ कौन-सी पुस्तक का मुख्य पात्र है?

(A) मर्चेन्ट ऑफ वेनिस
(B) लेडी चैटर्लीज लवर
(C) वॉर ऑफ द रोजेज
(D) फेयरवेल टू आर्स

Show Answer
  Answer :- (A) मर्चेन्ट ऑफ वेनिस 


18. संरचनात्मक बेरोजगारी किस कारण उत्पन्न होती है?

(A) अपस्फीति की दशा
(B) भारी उद्योगों की ओर झुकाव
(C) कच्चे पदार्थों की कमी
(D) अपर्याप्त उत्पादक क्षमता

Show Answer
  Answer :-(A) अपस्फीति की दशा   


19. भारत में सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन-सा है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) बिहार
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :- (D) राजस्थान 


20. अमरीका द्वारा खाड़ी युद्ध-II में किस पर और कब आक्रमण किया गया था ?

(A) अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, 2001
(B) सीरिया, 11 सितंबर, 2001
(C) इराक, 20 मार्च, 2003
(D) अफगानिस्तान, 10 अप्रैल, 2003

Show Answer
  Answer :- (C) इराक, 20 मार्च, 2003 


Bihar Police Constable Important Question & Answer Hindi

21. अयोध्या के पास कौन-सी नदी बहती है ?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सरयू
(D) कृष्णा

Show Answer
  Answer :- (C) सरयू 


22. भारत की मुख्य भाषा को किस अनुसूची में शामिल किया गया है ?

(A) आठवीं अनुसूची
(B) सप्तमी अनुसूची
(C) चौथी अनुसूची
(D) पंचमी अनुसूची

Show Answer
  Answer :- (A) आठवीं अनुसूची 


23. भारतीय संविधान में कहा गया है कि हिन्दी-

(A) भारत की राष्ट्रभाषा होगी
(B) प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
(C) भारतीय संघ की सरकारी भाषा होगी
(D) केन्द्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी

Show Answer
  Answer :- (A) भारत की राष्ट्रभाषा होगी 


24. ‘क्विट्जल’ (Quetzal) किस देश की मुद्रा है ?

(A) फ्रैंच गुयाना
(B) वेस्टइंडीज
(C) ग्वाटेमाला
(D) लक्जेमबर्ग

Show Answer
  Answer :- (C) ग्वाटेमाला 


25. मौर्य दरबार में ग्रीस के राजदूत का क्या नाम था?

(A) सिकंदर
(B) मेगस्थनीज़
(C) प्लेटो
(D) अरस्तू

Show Answer
  Answer :-   (B) मेगस्थनीज़


26. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1106 ईसवी
(B) 1206 ईसवी
(C) 1306 ईसवी
(D) 1406 ईसवी

Show Answer
  Answer :-(B) 1206 ईसवी


27. भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?

(A) अकबर
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) बाबर
(D) हुमायूँ

Show Answer
  Answer :- (B) मुहम्मद-बिन-तुगलक 


28. कौन-सा प्राचीन भारतीय साम्राज्य नीचे उसकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अकित है?

(A) मौर्य-पाटलिपुत्र
(B) पंड्या-मदुराई
(C) पल्लव-वेल्लौर
(D) काकतीया-वारांगल

Show Answer
  Answer :- (C) पल्लव-वेल्लौर 


29. नापे किसका एक प्रकार है ?

(A) नदीय लक्षण
(B) वलित संरचना
(C) अपरदन मैदान
(D) डेल्टा प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (B) वलित संरचना 


30. पनामा नहर स्वेज नहर से भिन्न है, क्योंकि-

(A) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है
(B) इसका मार्ग छोटा है
(C) इसका मार्ग व्यस्त है
(D) इसका मार्ग कम व्यस्त है

Show Answer
  Answer :- (A) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है  


Most Important Question Bihar Police Exam 2023

31. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी ?

(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानंद सरस्वती
(D) राजा राममोहन राय

Show Answer
  Answer :- (D) राजा राममोहन राय  


32. ‘हू इज कलाम, क्या है कलाम’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) अनुराग माथुर
(B) आर. रामनाथन
(C) अमिताभ घोष
(D) खुशवंत सिंह

Show Answer
  Answer :- (B) आर. रामनाथन 


33. OTIS किसका ब्राण्ड नाम है ?

(A) सॉफ्टवेयर
(B) जूते
(C) लिफ्ट और एलीवेटर्स
(D) रसायन और पेन्ट्स

Show Answer
  Answer :- (C) लिफ्ट और एलीवेटर्स 


34. भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है ?

(A) हैदराबाद
(B) देहरादून
(C) कोलकाता
(D) पुणे

Show Answer
  Answer :- (C) कोलकाता 


35. जब भारत को आजादी मिली उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) क्लाइव
(B) माउण्टबेटन
(C) चर्चिल
(D) एटली

Show Answer
  Answer :- (D) एटली  


36. भारत का राष्ट्रपति बनने की योग्यता के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष की
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष

Show Answer
  Answer :- (C) 35 वर्ष 


37. मानस वन्य-जीव उद्यान कहाँ है ?

(A) असम में
(B) बिहार में
(C) केरल में
(D) कर्नाटक में

Show Answer
  Answer :- (A) असम में 


38. ‘एशियन डेवलपमेंट बैंक’ का मुख्यालय (हेडक्वार्टर) कहाँ है?

(A) वाशिंगटन,
(B) पेरिस
(C) मनीला
(D) केनबरा

Show Answer
  Answer :- (C) मनीला 


39. भारत के किस राज्य में विधान सभा के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है ?

(A) उत्तर-प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश,
(C) बिहार
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :- (A) उत्तर-प्रदेश 


40. निम्न में से कौन-सी ठण्डी जलधारा है ?

(A) क्यूरोशिबो
(B) लैब्राडोर
(C) गल्फ स्ट्रीम
(D) हकुना मटाटा

Show Answer
  Answer :- (B) लैब्राडोर 


Bihar Police Fireman Important Questions and Answers

41. 8470 मीटर की ऊंचाई पर विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा पर्वत कौन-सा है ?

(A) कंचनजंघा
(B) मकालू
(C) धौलागिरी
(D) के-2

Show Answer
  Answer :- (B) मकालू 


42. ‘अल्मा अता’ किस देश की राजधानी है ?

(A) लिथुआनिया
(B) ताजिकिस्तान
(C) कजाखस्तान
(D) उज्बेकिस्तान

Show Answer
  Answer :- (C) कजाखस्तान 


43. पश्चिमी बंगाल का प्रमुख खनिज उत्पाद कौन-सा है ?

(A) कोयला
(B) सोना
(C) मैंगनीज
(D) ताँबा

Show Answer
  Answer :- (A) कोयला


CSBC Bihar Police Most Important Questions Answers 

44. कौन-सा सबसे चमकीला ग्रह है ?

(A) मंगल
(B) बुध
(C) शनि
(D) शुक्र

Show Answer
  Answer :- (D) शुक्र 


45. सूर्य ग्रहण होता है, जब-

(A) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है
(B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(C) सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है


46. निम्नलिखित में से किस ग्रह का कक्ष पृथ्वी के सबसे अधिक नजदीक है ?

(A) शनि
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) शुक्र

Show Answer
  Answer :- (D) शुक्र 


47. भारत में अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?

(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) मुहम्मद शाह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं  


48. पुराणों की कुल संख्या कितनी है ?

(A) 20
(B) 16
(C) 14
(D) 18

Show Answer
  Answer :- (D) 18


49. बौद्ध धर्म के संस्थापक सिद्धार्थ या गौतम बुद्ध का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?

(A) कुशीनगर
(B) कपिलवस्तु
(C) सारनाथ
(D) लुम्बिनी

Show Answer
  Answer :- (D) लुम्बिनी 


50. पहला मुस्लिम आक्रमणकारी सन् 712 में भारत आया था । उसका क्या नाम था ?

(A) मोहम्मद गोरी
(B) बाबर
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन कासिम

Show Answer
  Answer :- (D) मुहम्मद बिन कासिम 


Bihar Police Constable Exam Question Bank 2023

51.आगरा नगर को तत्कालीन भारत की राजधानी किस मुस्लिम शासक ने बनाया था ?

(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) सुल्तान सिकन्दर लोदी
(D) शाहजहाँ

Show Answer
  Answer :- (C) सुल्तान सिकन्दर लोदी 


52. भारत में सर्वप्रथम 16 अप्रैल, 1853 को प्रथम रेलगाड़ी चलाई गई । उस समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) वारेन हेस्टिंग्ज
(D) लॉर्ड क्लाइव

Show Answer
  Answer :- (B) लॉर्ड डलहौजी 


53. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में सर्वाधिक जनजातियाँ पाई जाती हैं ?

(A) बिहार
(B) मणिपुर
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (D) मध्य प्रदेश  

 


CSBC Bihar Police Most Important Questions Answers 

54. गायत्री मंत्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?

(A) ऋग्वेद में
(B) अथर्ववेद में
(C) उपनिषद् में
(D) पुराणों में

Show Answer
  Answer :- (A) ऋग्वेद में  


55. विश्व का कौन-सा देश ऊन का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?

(A) रूस
(B) आस्ट्रेलिया
(C) फ्रांस
(D) यू. एस. ए.

Show Answer
  Answer :- (B) आस्ट्रेलिया  


56. महान् दार्शनिक प्लेटो किस देश के निवासी थे ?

(A) मिस्र
(B) ग्रीस
(C) फ्रांस
(D) चीन

Show Answer
  Answer :- (B) ग्रीस  


57. पं. जवाहरलाल की निम्नांकित कृतियों में से किस पर दूरदर्शन सीरियल बन चुका है ?

(A) भारत एक खोज
(B) ग्लिम्स ऑफ द वर्ल्ड हिस्ट्री
(C) पिता के पत्र पुत्री के नाम
(D) इण्डिया एण्ड वर्ल्ड

Show Answer
  Answer :- (A) भारत एक खोज 


58. जहाँगीर का मकबरा कहाँ पर है ?

(A) आगरा
(B) श्रीनगर
(C) लाहौर
(D) दिल्ली

Show Answer
  Answer :- (C) लाहौर  


59. किस मुगल सम्राट के शासनकाल को ‘स्वर्णिम युग’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ

Show Answer
  Answer :- (D) शाहजहाँ 


60. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है ?

(A) पंजाब में
(B) गुजरात में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) सिन्ध में

Show Answer
  Answer :- (D) सिन्ध में 

सामान्य विज्ञान


bihar police prohibition constable 2023

61. इलेक्ट्रॉन वहन करता है-

(A) एक यूनिट ऋणावेश
(B) एक यूनिट धनावेश
(C) दो यूनिट ऋणावेश
(D) दो यूनिट धनावेश

Show Answer
  Answer :-   (A) एक यूनिट ऋणावेश


62. कार्बोरंडम का प्रयोग निम्नलिखित रूप में किया जाता है-

(A) उर्वरक
(B) पेंट
(C) औषधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं


63. तेल दीप में बत्ती का तेल …….. के कारण ऊपर उठता है –

(A) दाब अंतर
(B) केशिका क्रिया
(C) तेल की निम्न श्यानता
(D) गुरुत्वीय बल

Show Answer
  Answer :- (B) केशिका क्रिया  


64. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है ?

(A) यह एक प्रकाशीय भ्रम है
(B) इसका कारण परावर्तन है
(C) इसका कारण अपवर्तन है
(D) इसका कारण पारेषण है

Show Answer
  Answer :- (B) इसका कारण परावर्तन है 


65. मनुष्य के लिए सबसे हानिकारक विकिरण है-

(A) एल्फा-किरणें
(B) बीटा-किरणें
(C) गामा-किरणें
(D) पराबैंगनी-किरणें

Show Answer
  Answer :- (C) गामा-किरणें  


66. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?

(A) रक्त अम्लीय होता है
(B) पित्त रस का स्राव यकृत द्वारा होता है
(C) आमाशयी रस में HCI होता है
(D) पित्त रस क्षारीय होता है

Show Answer
  Answer :-   (A) रक्त अम्लीय होता है


67. निम्नलिखित में सदिश राशि है-

(A) वेग
(B) द्रव्यमान
(C) समय
(D) लम्बाई

Show Answer
  Answer :- (A) वेग 


68. चार जारों में क्रमशः CO2,O2,H2 और N2 गैस भरी हैं। निम्नलिखित में से किस परीक्षण द्वारा इन चार गैसों की पहचान की जा सकती है ?

(A) गैस में जलता हुआ कागज डालकर
(B) गैस में जलता हुआ मैगनीशियम का टुकड़ा डालकर
(C) चूने के पानी से गैस को गुजार कर
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं 


69. खाद्य ऊर्जा किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती है ?

(A) कैलोरीज
(B) किलोग्राम
(C) मीटर
(D) kWh

Show Answer
  Answer :-(A) कैलोरीज   


70. जल का किस तापक्रम पर सबसे कम आयतन होता है ?

(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 100°C
(D) 40°C

Show Answer
  Answer :- (B) 4°C 


bihar police objective question

71. विद्युत् बल्ब में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?

(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) अक्रिय गैस

Show Answer
  Answer :- (D) अक्रिय गैस  


72. दूर की वस्तुओं को देखने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पेरिस्कोप
(B) माइक्रोस्कोप
(C) सेक्सटेंट
(D) बाइनोक्यूलर दूरबीन

Show Answer
  Answer :- (D) बाइनोक्यूलर दूरबीन 


73. निम्नलिखित में सबसे कठोर कौन-सी चीज है ?

(A) प्लेटीनम
(B) स्वर्ण
(C) हीरा
(D) चाँदी

Show Answer
  Answer :-(C) हीरा   

 


CSBC Bihar Police Most Important Questions Answers 

74. बैरोमीटर का क्या उपयोग है ?

(A) वायुमण्डलीय दाब का मापन
(B) वायु की गति का मापन
(C) प्रदूषण का मापन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) वायुमण्डलीय दाब का मापन   


75. भूकम्पन किस उपकरण से नापते हैं ?

(A) थर्मामीटर
(B) इलेक्ट्रोस्कोप
(C) सीस्मोग्राफ
(D) बैरोमीटर

Show Answer
  Answer :- (C) सीस्मोग्राफ  


76. वह तत्त्व जिसका परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार समान होता है, है-

(A) ऑक्सीजन
(B) लीथियम
(C) क्लोरीन
(D) हाइड्रोजन

Show Answer
  Answer :-(D) हाइड्रोजन   


77. दाँतों व हड्डियों में उपस्थित रहता है-

(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम फॉस्फेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड

Show Answer
  Answer :- (B) कैल्सियम फॉस्फेट 


78. सामान्यतः द्रव ऊँचे तल से नीचे तल की ओर प्रवाहित होते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव ग्लास में रखने पर ऊपर की ओर चढ़ सकता है ?

(A) जल
(B) पेट्रोल
(C) द्रव हीलियम
(D) द्रव नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :- (C) द्रव हीलियम 


79. स्पष्ट प्रतिध्वनि तभी सुनी जा सकती है, जब परावर्तन सतह की ध्वनि स्रोत से न्यूनतम दूरी हो, लगभग-

(A) 10 मीटर
(B) 17 मीटर
(C) 34 मीटर
(D) 50 मीटर

Show Answer
  Answer :-(B) 17 मीटर   


80. कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है-

(A) पोरीफेरा
(B) सीलनट्रेटा
(C) एनिलिडा
(D) आर्थोपोडा

Show Answer
  Answer :- (D) आर्थोपोडा 


bihar prohibition constable mock test

81. एलिसा परीक्षण किसके लिए निर्देशित है ?

(A) AIDS
(B) टाइफाइड
(C) पोलियो
(D) कैंसर

Show Answer
  Answer :-  (A) AIDS 


82. मानव शरीर का सामान्य तापक्रम क्या है ?

(A) 37°C
(B) 38°C
(C) 36°C
(D) 39°C

Show Answer
  Answer :- (A) 37°C  


83. संतुलित भोजन में होता है-

(A) सूक्ष्म व व्यापक पोषण
(B) विकास और वृद्धि के लिए भोजन पोषण
(C) मक्खन और घी
(D) पशु प्रोटीन

Show Answer
  Answer :-(A) सूक्ष्म व व्यापक पोषण   


84. गैमिट की शुद्धता’ के नियम का प्रतिपादन किया था ?

(A) हारविन ने
(B) मेंडल ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) मेंडलीफ ने

Show Answer
  Answer :- (B) मेंडल ने 


85. किसी तारे की दूरी को नापने के लिए प्रयुक्त यूनिट है-

(A) कूलॉम
(B) नौटिकल मील
(C) प्रकाश वर्ष
(D) ऐम्पियर्स

Show Answer
  Answer :-(C) प्रकाश वर्ष   


86. किस वैज्ञानिक ने शुद्ध क्रिस्टल अवस्था को सर्वप्रथम अलग किया था ?

(A) डी. ज्वेंगोवास्की
(B) हरगोविन्द खुराना
(C)वाटसन एण्ड क्रिक
(D) डब्ल्यू. एम. स्टैनले

Show Answer
  Answer :-(D) डब्ल्यू. एम. स्टैनले  


87. ध्वनि की गति अधिकतम कहाँ होती है ?

(A) पानी में
(B) वायु में
(C) इस्पात में
(D) निर्वात् में

Show Answer
  Answer :- (C) इस्पात में  


88. ‘हाइग्रोमीटर’ क्या नापता है ?

(A) तरल पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व
(B) दूध की शुद्धता
(C) आपेक्षिक आर्द्रता
(D) वायुमण्डलीय दाब

Show Answer
  Answer :- (C) आपेक्षिक आर्द्रता 


89. निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नहीं होती?

(A) हेमाटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) क्रायोलाइट
(D) कैल्साइट

Show Answer
  Answer :- (C) क्रायोलाइट  


90. राइजोबियम किसका एक प्रकार है ?

(A) प्रकाश-संश्लेषी जीवाणु (बैक्टीरिया)
(B) सहजीवी जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) परजीवी बैक्टीरिया
(D) मृतजीवी बैक्टीरिया

Show Answer
  Answer :-   (B) सहजीवी जीवाणु (बैक्टीरिया)

गणित (Mathematics)


bihar police math question

91. 6 संख्याओं का औसत 12 है। यदि प्रत्येक संख्या में से दो घटा दिए जाएँ, तो संख्याओं के नए सेट का औसत क्या होगा?

(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) 10  


92. यदि A, B और C प्रतिदिन 150 रु० कमाते हैं, जबकि A और C प्रतिदिन 94 रु० तथा B और C 76 रु० प्रतिदिन कमाते हैं, तो C की प्रतिदिन की आय होगी-

(A) 56 रु०
(B) 75 रु०
(C) 20 रु०
(D) 34 रु०

Show Answer
  Answer :- (C) 20 रु०  


93. साधारण ब्याज की प्रतिवर्ष किस प्रतिशत दर से एक निश्चित धनराशि 8 वर्षों में दोगुनी हो जाएगी?

(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 12.5

Show Answer
  Answer :- (D) 12.5  


CSBC Bihar Police Most Important Questions Answers 

94. एक आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई से 5 सेमी. अधिक है। यदि उनका परिमाप 26 सेमी. हो, तो उसकी लम्बाई होगी-

(A) 12 सेमी.
(B) 9 सेमी.
(C) 4 सेमी.
(D) 6 सेमी.

Show Answer
  Answer :- (B) 9 सेमी.  


95. एक टेम्पो 25 किमी./घंटा की चाल से जा रहा था। उसकी चाल 5% बढ़ गयी, तो उसकी चाल होगी-

(A) 39 किमी./घंटा
(B) 105 किमी./घंटा
(C) 26.25 किमी./घंटा
(D) 23.75 किमी./घंटा

Show Answer
  Answer :-(C) 26.25 किमी./घंटा   


96. चित्र में 28 सेमी. भुजा का एक वर्ग है। इसमें भुजाओं को स्पर्श करता हुआ एक वृत्त बना है। वृत्त का क्षेत्रफल होगा-

चित्र में 28 सेमी. भुजा का एक वर्ग है। इसमें भुजाओं को स्पर्श करता हुआ एक वृत्त बना है। वृत्त का क्षेत्रफल होगा-

(A) 616 वर्ग सेमी.
(B) 816 वर्ग सेमी.
(C) 618 वर्ग सेमी.
(D) 900 वर्ग सेमी.

Show Answer
  Answer :-   (A) 616 वर्ग सेमी.


97. किस वार्षिक ब्याज की दर से 20 वर्षों में किसी धनराशि का मिश्रधन चार गुना हो जाएगा?

(A) 20%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 5%

Show Answer
  Answer :-(C) 15%  


98. एक रेलगाड़ी एक खंभे को 15 सेकण्ड में पार करती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 36 किमी./घण्टा है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई होगी-

(A) 200 मीटर
(B) 175 मीटर
(C) 150 मीटर
(D) 120 मीटर

Show Answer
  Answer :-(C) 150 मीटर   


99.एक कमीज की अंकित मूल्य 50 रु० था । वह 45 रुपए में उपलब्ध थी। उस पर किस प्रतिशत दर से बट्टा दिया जा रहा था ?

(A) 20%
(B) 15%
(C) 10%
(D) 11.5%

Show Answer
  Answer :- (C) 10% 


100. दो क्रमागत सम संख्याओं का योगफल 10 है। बड़ी सम संख्या का मान होगा-

(B) 18
(C) 6
(D) 4
(A) 9

Show Answer
  Answer :- (D) 4 


Bihar police previous year question bank

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

Leave a Comment

720 Px X 88Px