BPSC Daroga ( SI )

BPSC 68th Mains Essay Question Paper PDF Download, Bihar Police SI Practice Set – 51

1. 1916 ई० में बाल गंगाधर तिलक के पक्ष में अदालत में पैरवी करने वाले वकीलों का नेतृत्व कर रहे थे

(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू
(C) भूलाभाई देसाई
(D) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Show Answer
  Answer :- (A) मोहम्मद अली जिन्ना  


2. प्राचीन भारतीय शिक्षा व्यवस्था में शिष्य किस शब्द से शिक्षा आरम्भ करते थे ?

(A) ऊँ
(B) श्री
(C) अ
(D) राम

Show Answer
  Answer :- (A) ऊँ  


3. बौद्ध संघ की प्रथम महिला अनुयायी सदस्या कौन थी?

(A) खेमा
(B) आम्रपाली
(C) गौतमी
(D) केश कुण्डला

Show Answer
  Answer :- (C) गौतमी  


4. निम्नलिखित में से केरल की नृत्य शैली कौन-सी है?

(A) भरतनाट्यम्
(B) कत्थक
(C) करमा नृत्य
(D) कथकली

Show Answer
  Answer :- (D) कथकली  


5. मत्स्येन्द्रनाथ द्वारा स्थापित सम्प्रदाय का नाम क्या था ?

(A) कपालिक
(B) नाथ सम्प्रदाय
(C) कालमुख
(D) त्रिक दर्शन

Show Answer
  Answer :- (B) नाथ सम्प्रदाय 


6. तमिलनाडु का सबसे महत्त्वपूर्ण फसलों का त्यौहार कौन-सा है ?

(A) ओणम
(B) पोंगल
(C) जात्रा
(D) हरेली

Show Answer
  Answer :- (B) पोंगल  


7. निम्नलिखित में से किस स्थान पर कुम्भ मेले का आयोजन नहीं होता ?

(A) प्रयाग
(B) हरिद्वार
(C) कर्णप्रयाग
(D) उज्जैन

Show Answer
  Answer :- (C) कर्णप्रयाग 


8. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

कॉलम-I कॉलम-II

a. चन्द्रगुप्त-I 1. महेन्द्रादित्य
b. समुद्रगुप्त 2. कुमारदेवी
c. चन्द्रगुप्त-II 3. प्रयाग शिलालेख
d. कुमारगुप्त-1 4. विक्रमादित्य

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 2 3 4 1
(B) 2 3 1 4
(C) 1 3 4 2
(D) 4 3 1 2

Show Answer
  Answer :-(A) 2 3 4 1   


9. मौर्यकाल में शासकीय भूमि से प्राप्त आय को क्या कहा जाता था ?

(A) भोग
(B) राजकर
(C) भाग
(D) सीता

Show Answer
  Answer :- (D) सीता  


10. अनुलोम विवाह में होता है

(A) उच्च वर्ण का पुरुष एवं निम्न वर्ण की महिला
(B) उच्च वर्ण की महिला एवं निम्न वर्ण का पुरुष
(C) पुरुष एवं महिला दोनों समान वर्ण के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) उच्च वर्ण का पुरुष एवं निम्न वर्ण की महिला 


11. चीनी यात्री युवान चुवांग भारत कब पहुँचा था ?

(A) 630 ई०
(B) 629 ई०
(C) 628 ई०
(D) 636 ई०

Show Answer
  Answer :-(A) 630 ई०   


12. सिन्धु सभ्यता से सम्बन्धित पुरातात्विक स्थल _ ‘लोथल’ किस नदी के निकट स्थित है ?

(A) रावी
(B) भोगवा
(C) सरस्वती
(D) सतलज

Show Answer
  Answer :-(B) भोगवा   


13. देवीचन्द्रगुप्तम्’ नाटक के रचनाकार कौन हैं ?

(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) शूद्रक
(D) विशाखदत्त

Show Answer
  Answer :- (D) विशाखदत्त  


14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मौलिक अधिकार का प्रस्ताव किस अधिवेशन में पारित किया था ?

(A) 1931, कराची काँग्रेस
(B) 1929, लाहौर काँग्रेस
(C) 1939, त्रिपुरी काँग्रेस .
(D) 1942, वर्धा काँग्रेस

Show Answer
  Answer :- (A) 1931, कराची काँग्रेस  


15. दक्षिण भारत के शैव सन्तों को कहा जाता था

(A) सिद्ध
(B) नायनार
(C) आलवार
(D) शिवगण

Show Answer
  Answer :- (B) नायनार  


16. शाक्यवंशियों द्वारा बनाया गया बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है ?

(A) लुम्बिनी
(B) कपिलवस्तु
(C) रुम्मीन्देई
(D) पिपरहवा

Show Answer
  Answer :-(D) पिपरहवा   


17. बम्बई पुर्तगाली राजकुमारी से विवाह के उपलक्ष्य में इंग्लैण्ड के राजकुमार को दे दिया गया था। उस राजकुमार का नाम क्या था ?

(A) चार्ल्स-II
(B) चार्ल्स-1
(C) जेम्स-II
(D) हेनरी-VII

Show Answer
  Answer :- (A) चार्ल्स-II  


18. शैल चित्रों से अलंकृत ‘बाघ गुफाएँ’ किस पर्वत श्रेणी में पायी जाती हैं ?

(A) मेकल
(B) बारबरा
(C) विन्ध्याचल
(D) अरावली

Show Answer
  Answer :- (C) विन्ध्याचल  


19. डंकन दर्रा कहाँ अवस्थित है ?

(A) गोवा
(B) तेलंगाना
(C) आंध्र प्रदेश
(D) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

Show Answer
  Answer :-(D) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह   


20. किस अधिनियम के तहत भारत में हाई कमीशन पद की स्थापना हुई ?

(A) 1892 का अधिनियम
(B) 1909 का अधिनियम
(C) 1919 का अधिनियम
(D) 1935 का अधिनियम

Show Answer
  Answer :-(C) 1919 का अधिनियम   


21. मध्यकाल में किस वंश की पारिवारिक उपाधि ‘मिर्जा’ थी?

(A) सैय्यद वंश
(B) कर्राना वंश
(C) तुगलक वंश
(D) मुगल वंश

Show Answer
  Answer :- (D) मुगल वंश  


22. ‘अप्रतिरथ’ किस हिन्दू देवता का और एक नाम है ?

(A) विष्णु
(B) राम
(C) बलराम
(D) रुद्र

Show Answer
  Answer :- (A) विष्णु  


23. ‘वारकरी’ समाज सुधार आन्दोलन कहाँ से आरम्भ हुआ था ?

(A) बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (B) महाराष्ट्र  


24. महाराष्ट्र में ‘वतनदार’ किस वर्ग को कहा जाता था?

(A) सामंत वर्ग
(B) कामगार वर्ग
(C) सैनिक वर्ग
(D) धर्माचार्य वर्ग

Show Answer
  Answer :-   (A) सामंत वर्ग


25. अस्पृश्यता जागरूकता अभियान गाँधीजी ने कहाँ से प्रारम्भ किया था ?

(A) साबरमती
(B) काकिनाडा
(C) वर्धा
(D) पुणे

Show Answer
  Answer :- (C) वर्धा  


26. जैन धर्म के अणुव्रतों में निम्न में से कौन-सा नहीं है ?

(A) सत्याणुव्रत
(B) ब्रह्मचर्याणुव्रत
(C) आजीवाणुव्रत
(D) अहिंसाणुव्रत

Show Answer
  Answer :- (C) आजीवाणुव्रत  


27. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा सुधार आयोग का नाम था

(A) वर्धा शिक्षा आयोग
(B) राधाकृष्णन आयोग
(C) कोठारी शिक्षा आयोग
(D) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

Show Answer
  Answer :- (B) राधाकृष्णन आयोग 


28. ‘संवाद कौमुदी’ समाचार-पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था ?

(A) बंगला में
(B) अंग्रेजी में
(C) बंगला एवं अंग्रेजी दोनों में
(D) हिन्दी में

Show Answer
  Answer :- (A) बंगला में 


29. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम कब बनाया गया था?

(A) 1950 ई०
(B) 1935 ई०
(C) 1955 ई०
(D) 1962 ई०

Show Answer
  Answer :- (C) 1955 ई० 


30. ‘सूर्य-सिद्धान्त’ के लेखक कौन थे?

(A) आर्यभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) ब्रह्मगुप्त
(D) सूर्यवर्मन

Show Answer
  Answer :-   (A) आर्यभट्ट


31. ‘अनलहक’ का अर्थ क्या होता है ?

(A) अग्नि
(B) मैं खुदा हूँ
(C) पैतृक अधिकार
(D) अनिश्चय की स्थिति

Show Answer
  Answer :- (B) मैं खुदा हूँ  


32. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

कॉलम-I कॉलम-II

a. श्रेणि 1. सिक्का
b. कर्षापण 2. मण्डी
c. पैठन 3. समुद्री बंदरगाह
d. कल्याण 4. व्यापारिक संघ

कूट : (a) (b) (c) (d)

(A) 4 2 1 3
(B) 4 1 2 3
(C) 2 4 3 1
(D) 1 3 4 2

Show Answer
  Answer :-(B) 4 1 2 3   


33. बौद्ध, हिन्दू एवं जैन शैल-कृत गुफाएँ एक साथ कहाँ विद्यमान हैं ?

(A) एलिफेंटा
(B) अजन्ता
(C) ऐलोरा
(D) रामगढ़

Show Answer
  Answer :-(C) ऐलोरा 


34. खानवा के युद्ध में बाबर के हाथों कौन पराजित हुआ था ?

(A) सिकन्दर लोदी
(B) राणा प्रताप
(C) हेमू विक्रमादित्य
(D) राणा संग्राम सिंह

Show Answer
  Answer :- (D) राणा संग्राम सिंह  


35. दक्षिणी चित्रकला का विकास कहाँ से हुआ था ?

(A) बीजापुर-गोलकुण्डा
(B) मैसूर-कर्नाटक
(C) कोंकण-अमरावती
(D) विजयनगर-गुलबर्गा

Show Answer
  Answer :-(A) बीजापुर-गोलकुण्डा   


36. अन्त:स्रावी ग्रन्थियों के निम्न में से क्या स्रावित होता है ?

(A) पेप्सिन
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) लार
(D) हॉरमोन

Show Answer
  Answer :- (D) हॉरमोन  


37. भारत में अधिकतम मात्रा में दूध उत्पादित करने वाला राज्य है

(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) बिहार

Show Answer
  Answer :- (A) उत्तर प्रदेश  


38. भारत में अधिकतर खाया जाने वाला खाद्यान्न

(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) चावल
(D) बाजरा

Show Answer
  Answer :-   (C) चावल


39. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार में कुल जनसंख्या है, लगभग

(A) 96 मिलियन
(B) 100 मिलियन
(C) 104 मिलियन
(D) 108 मिलियन

Show Answer
  Answer :- (C) 104 मिलियन 


40. पन्ना हीरे की खान अवस्थित है

(A) कर्नाटक में
(B) ओडिशा में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) मध्य प्रदेश में

Show Answer
  Answer :- (D) मध्य प्रदेश में  


41. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ था ?

(A) 1995 ई०
(B) 1989 ई०
(C) 1990 ई०
(D) 1991 ई०

Show Answer
  Answer :- (D) 1991 ई०  


42. भारत में इनमें से कौन उम्र में प्राचीनतम है ?

(A) शिवालिक श्रेणी
(B) विन्ध्यन श्रेणी
(C) अरावली श्रेणी
(D) सतपुड़ा श्रेणी

Show Answer
  Answer :-(C) अरावली श्रेणी   


43. बिहार इनमें से किसके द्वारा सर्वाधिक वृष्टि पाता है ?

(A) दक्षिण-पश्चिमी मौसमी वायु
(B) उत्तर-पूर्वी मौसमी वायु
(C) नॉर्वेस्टर
(D) स्थानीय वायु

Show Answer
  Answer :- (A) दक्षिण-पश्चिमी मौसमी वायु 


44. भारत के किस राज्य में काली मिट्टी वृहत् क्षेत्र में पायी जाती है ?

(A) तमिलनाडु
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :- (D) महाराष्ट्र 


45. भारत के किस राज्य में भिलाई इस्पात प्लांट अवस्थित है ?

(A) ओडिशा
(B) झारखण्ड
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer
  Answer :- (D) छत्तीसगढ़  


46. निम्नलिखित राज्यों में से किसे वर्जीनिया तम्बाकू के उत्पादन में एकाधिकार प्राप्त है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) कर्नाटक ।

Show Answer
  Answer :- (A) आन्ध्र प्रदेश  


47. बाबरी मस्जिद को कब ध्वस्त किया गया था ?

(A) 6 दिसम्बर, 1990
(B) 6 दिसम्बर, 1991
(C) 6 दिसम्बर, 1992
(D) 6 दिसम्बर, 1993

Show Answer
  Answer :-(C) 6 दिसम्बर, 1992   


48. निम्न में से सर्वाधिक प्रत्यास्थ क्या है ?

(A) रबड़
(B) गीली चिकनी मिट्टी
(C) स्टील
(D) प्लास्टिक

Show Answer
  Answer :- (C) स्टील  


49. गारो जनजाति है

(A) असम की
(B) मणिपुर की
(C) मिजोरम की
(D) मेघालय की

Show Answer
  Answer :- (D) मेघालय की  


50. कावेरी जल-विवाद है

(A) आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु के बीच
(B) आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक के बीच
(C) कर्नाटक एवं तमिलनाडु के बीच
(D) तमिलनाडु एवं केरल के बीच

Show Answer
  Answer :- (C) कर्नाटक एवं तमिलनाडु के बीच  


51. ‘ब्रह्मसूत्र भाष्य’ को किसने लिखा ?

(A) कुमारिल भट्ट
(B) आदि शंकराचार्य
(C) मन्डण मिश्र
(D) उभय भारती

Show Answer
  Answer :- (B) आदि शंकराचार्य  


52. ‘माहिस्मती’ किसका पुराना नाम था ?

(A) वैशाली
(B) पाटलीपुत्र
(C) मगध
(D) मधुबनी

Show Answer
  Answer :-(D) मधुबनी   


53. नालन्दा बौद्ध विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया था ?

(A) मोहम्मद गजनी
(B) मोहम्मद गोरी
(C) बाबर
(D) बख्तियार खिलजी

Show Answer
  Answer :- (A) मोहम्मद गजनी  


54. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के अनुसार, भारत सरकार ने चौदहवें वित्त आयोग का गठन किया है। निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति आयोग का सदस्य नहीं है ?

(A) विनोद राय
(B) सुषमा नाथ
(C) एम. गोविन्द राव
(D) सुदीप्तो मण्डल

Show Answer
  Answer :-   (A) विनोद राय


55. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन ‘विश्व एड्स दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?

(A) प्रथम अक्टूबर
(B) प्रथम नवम्बर
(C) प्रथम दिसम्बर
(D) प्रथम जनवरी

Show Answer
  Answer :-(C) प्रथम दिसम्बर   


56. पुणे की यरवदा केन्द्रीय जेल महाराष्ट्र की सबसे बड़ी जेल है । इसकी स्थापना ब्रिटिश द्वारा निम्न में से किस वर्ष में की गयी थी ?

(A) 1851 ई०
(B) 1861 ई०
(C) 1871 ई०
(D) 1881 ई०

Show Answer
  Answer :- (A) 1851 ई०  


57. राज्यों के किस समूह को ‘सात बहनें’ कहा जाता है ?

(A) पूर्वोत्तर
(B) दक्षिणी
(C) उत्तरी
(D) पश्चिमी

Show Answer
  Answer :- (C) उत्तरी 


58. ‘सेलाउलिम रिजर्वायर’ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
  Answer :-   (C) गोवा


59. निम्नलिखित में से किस राष्ट्र में विश्व का सबसे बड़ा बायोगैस प्लांट स्थित है ?

(A) नॉर्वे
(B) फिनलैण्ड
(C) डेनमार्क
(D) यू. के.

Show Answer
  Answer :- (B) फिनलैण्ड  


60. विश्व की सबसे लम्बी उच्च गति वाली रेल रूट चीन के बीजिंग को ग्वान्गझाऊ से मिलाती है। इसकी औसत गति निम्नलिखित में से कितनी है ?

(A) 225 किमी. प्रति घण्टा
(B) 250 किमी. प्रति घण्टा
(C) 275 किमी. प्रति घण्टा
(D) 300 किमी. प्रति घण्टा

Show Answer
  Answer :-   (D) 300 किमी. प्रति घण्टा


61. यूनाइटेड नेशन्स पॉपुलेशन फण्ड के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राष्ट्र में बाल-विवाह का प्रतिशत सर्वाधिक है ?

(A) नाइजर
(B) चाड
(C) बांग्लादेश
(D) माली

Show Answer
  Answer :- (A) नाइजर 


62. निम्नलिखित में से किस महासागरीय भाग में ‘रॉक ऑफ पॉलीनेशिया’ स्थित है ?

(A) उत्तरी अंध महासागर
(B) दक्षिणी अंध महासागर
(C) उत्तरी प्रशान्त महासागर
(D) दक्षिणी प्रशान्त महासागर

Show Answer
  Answer :- (D) दक्षिणी प्रशान्त महासागर  


63. बिहार की सीमा पर कौन-सा देश बसा है ?

(A) बांग्लादेश
(B) म्यानमार
(C) नेपाल
(D) चीन

Show Answer
  Answer :- (C) नेपाल 


64. दिवंगत कवि बाबा नागार्जुन का असली नाम क्या था ?

(A) अवैद्यनाथ मिश्र
(B) वैद्यनाथ मिश्र
(C) श्यामनाथ मिश्र
(D) जगन्नाथ मिश्र

Show Answer
  Answer :- (B) वैद्यनाथ मिश्र  


65. निम्न में से किस लेखक ने ‘मुस्लिम्स इन इंडियन सिटीज’ नामक पुस्तक लिखी है ?

(A) तहमीमा अनम
(B) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) खालिद मोहम्मद
(D) हामिद अंसारी

Show Answer
  Answer :- (D) हामिद अंसारी 


66. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में ‘नामदफा नेशनल पार्क’ स्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) मेघालय
(D) नागालैण्ड

Show Answer
  Answer :- (A) अरुणाचल प्रदेश  


67. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ की विचारधारा किसने प्रस्तुत की थी ?

(A) भगत सिंह
(B) एम० एन० राय
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) एस० ए० डांगे

Show Answer
  Answer :-(C) जयप्रकाश नारायण   


68. निम्नलिखित में से कौन-सी सरकारी योजना ‘स्लम-फ्री इंडिया’ को उद्देश्य में रखते हुए लागू की गयी ?

(A) सद्भावना स्कीम
(B) गृहलक्ष्मी स्कीम
(C) राजीव आवास योजना
(D) इन्दिरा आवास योजना

Show Answer
  Answer :- (C) राजीव आवास योजना 


69. निम्नलिखित में से किन राष्ट्रों से ‘रेनबो कोअलिशन’ सम्बन्धित है?

(A) ब्राजील, भारत तथा दक्षिण अफ्रीका
(B) यू. एस. ए., यू. के. तथा चीन
(C) यू. एस. ए., यू. के. तथा फ्रांस
(D) भारत, बांग्लादेश तथा श्रीलंका

Show Answer
  Answer :-(A) ब्राजील, भारत तथा दक्षिण अफ्रीका   


70. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्र ‘कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेन्डेन्ट स्टेट्स (CIS)’ समुदाय का सदस्य नहीं है?

(A) अजरबेजान
(B) तजाकिस्तान
(C) उज्बेकिस्तान
(D) तुर्कमेनिस्तान

Show Answer
  Answer :- (D) तुर्कमेनिस्तान  


71. ‘साधारण नमक’ का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम नाइट्रेट
(C) अमोनियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम क्लोराइड

Show Answer
  Answer :-  (A) सोडियम क्लोराइड 


72. मानव शरीर में हड्डियों की संख्या निम्न है

(A) 187
(B) 287
(C) 206
(D) 306

Show Answer
  Answer :- (C) 206  


73. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में परिवर्तित होती है ?

(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) हीलियम
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :- (C) हीलियम


74. स्टेनलेस स्टील में लोहे का निम्न धातुओं के साथ मिश्रण होता है

(A) निकेल तथा क्रोमियम
(B) चाँदी तथा ताँबा
(C) एल्युमीनियम तथा चाँदी
(D) निकेल तथा चाँदी

Show Answer
  Answer :-(A) निकेल तथा क्रोमियम   


75. वर्षा की बूंद के गोलाकार होने का कारण होता है

(A) वायुमण्डलीय दाब
(B) श्यानता
(C) पृष्ठ तनाव
(D) गुरुत्वीय बल

Show Answer
  Answer :- (C) पृष्ठ तनाव  


76. नियत वेग से गतिशील ट्रेन में इंजन की ओर मुँह करके बैठा एक यात्री, एक गेंद ऊपर की ओर उछालता है। गेंद वापस आयेगी

(A) यात्री के हाथों में
(B) यात्री के आगे
(C) यात्री के बगल में
(D) यात्री के पीछे

Show Answer
  Answer :- (A) यात्री के हाथों में  


77. उत्कृष्ट धातुएँ निम्न में से किसमें घुलनशील होती हैं ?

(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) अम्लराज

Show Answer
  Answer :- (D) अम्लराज  


78. निम्नलिखित में से कौन सिंधु नदी की एक सहायक नदी नहीं है ?

(A) जास्कर
(B) नुब्रा
(C) श्योक
(D) लोहित

Show Answer
  Answer :- (D) लोहित 


79. ठण्डे देशों में सर्दियों में सरोवर जम जाते हैं और सतह के नीचे के पानी का तापमान रहता

(A) 0 °C
(B) O °F
(C) 4 °C
(D) 4 °F

Show Answer
  Answer :-(C) 4 °C   


80. किसी प्रक्षेप्य का पथ होता है

(A) सरलरेखीय
(B) परवलयिक
(C) दीर्घवृत्तीय
(D) अतिपरवलयिक

Show Answer
  Answer :-(B) परवलयिक   


81. वेदान्तम शर्मा क्या हैं ?

(A) कत्थक गुरु
(B) कुचीपुड़ी गुरु
(C) ओडिसी गुरु
(D) कथकली गुरु

Show Answer
  Answer :-   (A) कत्थक गुरु


82. सन 1917 में महात्मा गाँधी को चम्पारण आने के लिए किसने निमंत्रित किया था ?

(A) राजकुमार शुक्ला
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) काशी प्रसाद जायसवाल
(D) शिव पूजन सहाय

Show Answer
  Answer :- (A) राजकुमार शुक्ला  


83. विषमपोषणज के तीन प्रकार होते हैं । निम्नलिखित में से कौन उनमें से एक नहीं है ?

(A) उपभोक्ता
(B) मांसाहारी
(C) सर्वभक्षी
(D) शाकाहारी

Show Answer
  Answer :- (A) उपभोक्ता 


84. नील आन्दोलन कहाँ चलाया गया था ?

(A) बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (A) बंगाल  


85. बिहार में बौद्ध बनने वाला प्रथम राजा कौन था?

(A) अशोक
(B) बिम्बिसार
(C) बिन्दुसार
(D) अजातशत्रु

Show Answer
  Answer :- (B) बिम्बिसार  


86. AC को DC में रूपान्तरित करने के लिए निम्न युक्ति काम में ली जाती है

(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) दिष्टकारी
(C) प्रेरण कुण्डली
(D) जनित्र

Show Answer
  Answer :- (B) दिष्टकारी 


87. गोबर गैस में मुख्यतः निम्न होती है

(A) मीथेन
(B) एथिलीन
(C) प्रोपिलीन
(D) एसीटिलीन

Show Answer
  Answer :- (A) मीथेन  


88. जब एक प्रकाश-किरण वायु से काँच की सिल्ली में प्रविष्ट होती है, तो

(A) उसका तरंगदैर्ध्य घटता है
(B) उसका तरंगदैर्ध्य बढ़ता है
(C) उसकी आवृत्ति बढ़ती है
(D) तरंगदैर्ध्य तथा आवृत्ति दोनों में कोई बदलाव नहीं आता है

Show Answer
  Answer :-(A) उसका तरंगदैर्ध्य घटता है   


89. निम्नलिखित में से कौन अरुणाचल प्रदेश के नृत्य का एक प्रकार है ?

(A) पोपिर
(B) भवाई
(C) सत्रिया
(D) पूरबी

Show Answer
  Answer :- (A) पोपिर  


90. कठोर जल में निम्न धात्विक तत्त्व होते हैं

(A) मैग्नीशियम, कैल्सियम तथा टिन
(B) आयरन, टिन तथा कैल्सियम
(C) कैल्सियम, मैग्नीशियम तथा आयरन
(D) मैग्नीशियम, टिन तथा आयरन

Show Answer
  Answer :-(C) कैल्सियम, मैग्नीशियम तथा आयरन   


91. वायुमण्डल में ओजोन परत के क्षरण के लिए निम्न में से कौन-सा रासायनिक पदार्थ जिम्मेदार है ?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) क्लोरोफ्लुओरो कार्बन
(D) सल्फर डाईऑक्साइड

Show Answer
  Answer :- (C) क्लोरोफ्लुओरो कार्बन  


92. सरल सूक्ष्मदर्शी में निम्न होता है

(A) कम फोकस दूरी का उत्तल लेंस .
(B) अधिक फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(C) कम फोकस दूरी का अवतल लेंस
(D) अधिक फोकस दूरी का अवतल लेंस

Show Answer
  Answer :-(A) कम फोकस दूरी का उत्तल लेंस .   


93. निम्न में से कौन-सा तत्त्व रेडियोधर्मी है ?

(A) सीजियम
(B) प्लैटिनम
(C) स्ट्रॉन्शियम
(D) थोरियम

Show Answer
  Answer :- (D) थोरियम 


94. सूर्य की सतह का तापमान अनुमानतः कितना है?

(A) 6000 °C
(B) 12000 °C
(C) 18000 °C
(D) 24000 °C

Show Answer
  Answer :- (A) 6000 °C  


95. निम्नलिखित में कौन-सा एक जीवविज्ञान का महान उदाहरण नहीं है ?

(A) मेंडल का वंशानुगत का नियम
(B) आर्कमिडीज का सिद्धांत
(C) तुलनात्मक जैव रसायन शास्त्र की स्थापना
(D) डार्विन का क्रमिक विकास का सिद्धांत

Show Answer
  Answer :- (B) आर्कमिडीज का सिद्धांत 


96. यदि एक रेलगाड़ी 36 किमी०/घंटा की चाल से चलती है तो गंतव्य पर 15 मिनट विलम्ब से पहुँचती है। यदि इसकी चाल 45 किमी०/घंटा हो, तो वह केवल 4 मिनट विलम्ब से पहुँचती है। यात्रा की दूरी तय करने का सही समय है (मिनट में)

(A) 22
(B) 27
(C) 25
(D) 40

Show Answer
  Answer :- (D) 40 


97. चीनी के मूल्य में 18% की वृद्धि हो जात है। किसी उपभोक्ता को खपत में कितन प्रतिशत की कमी करनी पडेगी ताकि व्यय में कोई परिवर्तन न हो? (दशमलव के दो स्थाना तक शुद्ध मान)

(A) 15.9%
(B) 15.7%
(C) 15.5%
(D) 15.3%

Show Answer
  Answer :- (D) 15.3%  


98. दो संख्याओं का अनुपात 5 : 11 है। यदि उनका महत्तम समापवर्तक के 24 हो, तो उन दोनों संख्याओं का योगफल है

(A) 384
(B) 408
(C) 120
(D) 264

Show Answer
  Answer :- (A) 384  


99. एक परीक्षा में 53% विद्यार्थी विज्ञान में असफल हुए एवं 45% विद्यार्थी गणित में असफल हुए। यदि 40% विद्यार्थी दोनों विषयों में असफल हुए तो कितने प्रतिशत विद्यार्थी दोनों विषयों में सफल हुए ?

(A) 51%
(B) 39%
(C) 49%
(D) 43%

Show Answer
  Answer :-(B) 39%   


100. तीन क्रमिक छूटों 20%, 10% एवं 8% के समतुल्य एकल छूट है

(A) 66.24%
(B) 32.84%
(C) 38%
(D) 33.76%

Show Answer
  Answer :-(D) 33.76%  

 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *