BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Model Practice Set 2022 - बिहार दरोगा 2022 का मॉडल प्रैक्टिस सेट पीडीऍफ़ डाउनलोड, बिहार दरोगा का मॉडल सेट PDF Download.
BPSC Daroga ( SI ) Practice Set

BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Model Practice Set 2022 – बिहार दरोगा 2022 का मॉडल प्रैक्टिस सेट पीडीऍफ़ डाउनलोड, बिहार दरोगा का मॉडल सेट PDF Download.

BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Model Practice Set 2022 – Bihar Daroga Question Set :- हेल्लो फ्रेंड्स, अगर आप Bihar Si Exam की तैयारी करना चाहते है, तो यहाँ पर Bihar Daroga Question Paper Pdf दिया गया है जो इस बार की परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस Bihar Daroga Question Answer In Hindi से तैयारी जरुर करें। Bihar Daroga Practice Set बिहार दरोगा 2022 का मॉडल प्रैक्टिस सेट पीडीऍफ़ डाउनलोड,

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार दरोगा का मॉडल सेट PDF Download.


1. अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) ये वे शैलें हैं, जिनकी संरचना ताप तथा दाब पर निर्भर करती है
(B) ये शैलें अक्रिस्टलीय हैं
(C) ये शैलें स्तरों में निक्षेपित हैं
(D) ये शैलें जल में नहीं निर्मित हो सकती हैं

Show Answer
  Answer :- (D) ये शैलें जल में नहीं निर्मित हो सकती हैं 


2. निकोटिन पाया जाता है

(A) चाय की पत्ती में
(B) तम्बाकू की पत्ती में
(C) कॉफी के बीजों में
(D) नीम की पत्ती में

Show Answer
  Answer :- (B) तम्बाकू की पत्ती में  


3. काली मिट्टी पाई जाती है

(A) मध्य प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) गुजरात में
(D) उपरोक्त सभी में

Show Answer
  Answer :- (D) उपरोक्त सभी में 


4. जीव की उत्पत्ति जीव से होती है । इस कथन का सत्यापन किया

(A) लुई पाश्चर ने
(B) वान हेलमान्ट ने
(C) राबर्ट हूक ने
(D) ओपेरिन ने

Show Answer
  Answer :- (D) ओपेरिन ने  


5. प्रथम जीव की उत्पत्ति हुई

(A) पृथ्वी पर
(B) हवा में
(C) जल में
(D) किसी अन्य ग्रह पर

Show Answer
  Answer :- (C) जल में 


6. अति चालक का लक्षण है

(A) उच्च पारगम्यता
(B) निम्न पारगम्यता
(C) शून्य पारगम्यता
(D) अनन्त पारगम्यता

Show Answer
  Answer :-(D) अनन्त पारगम्यता   


7. अप्रैल 1908 के मुजफ्फरपुर बम कांड के प्रमुख अभियुक्त कौन थे ?

(A) मदनलाल ढींगरा एवं भगत सिंह
(B) प्रफूल्ल चाकी एवं खुदीराम बोस
(C) अश्फाकउल्ला खां एवं भगत सिंह
(D) रास बिहारी बोस एवं जितेन्द्रनाथ मुखर्जी

Show Answer
  Answer :- (B) प्रफूल्ल चाकी एवं खुदीराम बोस  


8. मनुष्य की खोपड़ी में अस्थियाँ होती हैं

(A) 8
(B) 30
(C) 32
(D) 34

Show Answer
  Answer :-(A) 8   


9. विभाजन के कारण भारत का कौन-सा उद्योग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ ?

(A) रूई तथा शक्कर उद्योग
(B) इन्जीनियरिंग तथा सीमेन्ट उद्योग
(C) जूट तथा रूई उद्योग
(D) कागज तथा लोहा उद्योग

Show Answer
  Answer :- (C) जूट तथा रूई उद्योग  


10. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) जल में अधिक विलेय होता है
(B) हल्के पीले रंग का चूर्ण है
(C) ऑक्सीकारक है
(D) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है

Show Answer
  Answer :- (A) जल में अधिक विलेय होता है 

BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Model Practice Set 2022


11. झारखंड में कोयले की खानें लगी हुई है

(A) झरिया में
(B) राँची में
(C) बोकारो में
(D) कोडरमा में

Show Answer
  Answer :-   (A) झरिया में


12. IST है

(A) भारत में सर्व स्थानों पर अपनाया गया एक समान समय
(B) दो राज्यों के बीच के समय का अंतर
(C) दो स्थानों के बीच के समय का अंतर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) भारत में सर्व स्थानों पर अपनाया गया एक समान समय  


13. इनफ्लूएन्जा ‘A’ (H1N1) को अधिक प्रचलित रूप में जाना जाता है

(A) मैड काउ डिजिज
(B) स्वाइल फ्लू
(C) कॉमन फ्लू
(D) रेविज

Show Answer
  Answer :- (B) स्वाइल फ्लू 


14. चौरी-चौरा विख्यात है

(A) पर्वतीय प्रवार स्थल
(B) स्वातंत्र्य संग्राम शुरूआत
(C) गाढ़ा जंगल
(D) श्री पासवान की जन्म-भूमि

Show Answer
  Answer :- (B) स्वातंत्र्य संग्राम शुरूआत  


15. उत्तर बिहार विख्यात है

(A) कृषि समृद्धि
(B) भारी उद्योग
(C) बाढ़ग्रस्त
(D) अकाल ग्रस्त

Show Answer
  Answer :- (C) बाढ़ग्रस्त 


16. भारतीय समुद्र सीमा करीब ……… किमी. लंबी है।

(A) 5900
(B) 6100
(C) 7000
(D) 7500

Show Answer
  Answer :-(D) 7500  


17. धान की खेती के लिये ठीक जलवायु है

(A) मध्य प्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(D) बिहार में

Show Answer
  Answer :- (D) बिहार में  


18. भारत में प्रथम विद्युत रेलवे कब शुरू किया गया था?

(A)1853 A.D.
(B) 1885 A.D.
(C) 1905 A.D.
(D) 1925 A.D.

Show Answer
  Answer :- (D) 1925 A.D.  


19. निम्नलिखित में से सिंधु घाटी का कौन-सा स्थान पाकिस्तान में है?

(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगन
(C) लोथल
(D) आलमगी।

Show Answer
  Answer :-   (A) हड़प्पा


20. एंटीबायोटिक होती है

(A) पौधे
(B) दवायें
(C) सीरप
(D) टॉक्सिस

Show Answer
  Answer :-   (B) दवायें

बिहार दरोगा 2022 का मॉडल प्रैक्टिस सेट पीडीऍफ़ डाउनलोड


21. प्राकृतिक कीटनाशक एजाडिरकटिन प्राप्त होता है

(A) तम्बाकू से
(B) नीम से
(C) आम से
(D) पपीते से

Show Answer
  Answer :- (B) नीम से 


22. कृषि की शुरूआत हुई।

(A) 17000-23000 BC में
(B) 27000-33000 B.C में
(C) 7000-13000 B.C. में
(D) 700-1300 B.C. में

Show Answer
  Answer :-   (C) 7000-13000 B.C. में


23. एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत अपघट्य होता है

(A) जस्ता
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) अमोनियम क्लोराइड
(D) मैंगनीज डाई ऑक्साइड .

Show Answer
  Answer :-   (A) जस्ता


24. भारत एक संघ राज्य है, क्योंकि उसका संविधान सुविधा देता है

(A) द्वि राष्ट्रीयता का
(B) द्वि न्यायपालिका का
(C) राज्य और केन्द्र के (मध्य) बीच सत्ता की साझेदारी का
(D) लिखित संविधान का

Show Answer
  Answer :- (C) राज्य और केन्द्र के (मध्य) बीच सत्ता की साझेदारी का 


25. निम्नलिखित कौन-सी बीमारी पर काबू पा लिया गया है ?

(A) टी. बी. पर
(B) कैन्सर पर
(C) जोड़ों के डिसआर्डर पर
(D) मस्तिष्क के डिसआर्डर पर

Show Answer
  Answer :-(A) टी. बी. पर   


26. चेचक के वैक्सिन को सर्वप्रथम तैयार किया

(A) लुई पाश्चर ने
(B) डॉ. जेनर ने
(C) लिस्टर ने
(D) साल्क ने

Show Answer
  Answer :- (B) डॉ. जेनर ने  


27. आलू है

(A) जड़
(B) तना
(C) फल
(D) बीज

Show Answer
  Answer :- (B) तना  


28. निम्नलिखित में कौन वायु प्रदूषक नहीं हैं ?

(A) SO2
(B) CO
(C) CO2
(D) DDT

Show Answer
  Answer :- (D) DDT 


29. आनुवंशिकता के जन्मदाता हैं–

(A) लेमार्क
(B) डार्विन
(C) खुराना
(D) मेण्डल

Show Answer
  Answer :-   (D) मेण्डल


30. DNA का मॉडल प्रस्तुत करने में 1962 ई० म नोबल पुरस्कार मिला

(A) वाटसन एवं क्रीक को
(B) डॉ. एच. जी. खुराना को
(C) राबर्ट हुक को
(D) बिग्रल एवं किंग को

Show Answer
  Answer :- (D) बिग्रल एवं किंग को 

बिहार दरोगा का मॉडल सेट PDF Download.


31. वज्रीरिस्तान हिस्सा है

(A) अफगानिस्तान का
(B) ईरान का
(C) पाकिस्तान का
(D) तुर्कमिनिस्तान का

Show Answer
  Answer :- (C) पाकिस्तान का  


32. सल्तनत काल में बनवाई गई ईमारतों के सही युग्म है

(A) कीर्ति स्तंभ – कुतुबमीनार
(B) लाल किला – बुलंद दरवाजा
(C) पंचमहल – जामा मस्जिद
(D) ताजमहल – मोती मस्जिद

Show Answer
  Answer :- (A) कीर्ति स्तंभ - कुतुबमीनार  


33. कब पहली बार नेपाल में गणतंत्र दिवस मनाया गया?

(A) 30 अप्रैल, 2009 को
(B) 29 मई, 2009 को
(C) 21 मई, 2009 को
(D) 1 मई, 2009 को

Show Answer
  Answer :- (B) 29 मई, 2009 को 


34. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी? :

(A) 2000-2005 ई०
(B) 2002-2007 ई०
(C) 2003-2008 ई०
(D) 2001-2005 ई०

Show Answer
  Answer :- (B) 2002-2007 ई० 


35. हाल में खोजे गये उस ग्रह का क्या नाम रखा _ गया जो प्लूटो के ही वर्ग एवं क्षेत्र में है ?

(A) नॉमब्रार
(B) मेन्टार
(C) फिजार
(D) हाउम्या

Show Answer
  Answer :-(D) हाउम्या  


36. निम्नलिखित में से कौन एक पाकिस्तान का प्रान्त नहीं है?

(A) पंजाब
(B) आजाद कश्मीर
(C) सिंध
(D) ब्लूचिस्तान

Show Answer
  Answer :- (B) आजाद कश्मीर 


37. बम्बई में हुए 1904 ई. के कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) जी. के. गोखले
(C) एस. एन. बनर्जी
(D) सर हैनरी कॉटन

Show Answer
  Answer :- (D) सर हैनरी कॉटन 


38. कुवैती महिलाओं को संसदीय चुनावों में वोट डालने का अधिकार कब प्राप्त हुआ ?

(A) 2003 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2008 में

Show Answer
  Answer :- (B) 2005 में 


BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Model Practice Set 2022

39. लार्ड इरविन के द्वारा शारदा कानून वर्ष. . . में पास किया गया।

(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1933 में
(D) 1928 में

Show Answer
  Answer :- (A) 1930 में 


40. निम्नलिखित में से किसने मेजिनी व गैरीवाल्डी की जीवनी उर्दू में लिखकर जनमानस में चेतना उत्पन्न की?

(A) जी. के गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) स्वतन्त्र वीर सावरकर
(D) लाला लाजपत राय

Show Answer
  Answer :- (C) स्वतन्त्र वीर सावरकर  

बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर 2021 pdf


41. 1906 ई. में किसने ‘वन्देमातरम्’ नामक दैनिक का प्रकाशन प्रारंभ किया ?

(A) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(B) विपिन चन्द्र पाल
(C) श्री अरविन्द
(D) सूर्य नाथ सेन

Show Answer
  Answer :-   (A) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय


42. वह मैथिली लेखक जिसने अपनी आत्मकथा ‘काटेक दरी पार’ के लिये साहित्य अकादमी सम्मान प्राप्त किया है

(A) गोविन्द मिश्रा
(B) मंत्रेश्वर झा
(C) हरि मोहन झा
(D) कुमार गंगानंद सिंह

Show Answer
  Answer :- (A) गोविन्द मिश्रा  


43. विश्व व्यापार संगठन (W.T.O.) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) वाशिंगटन डी. सी.
(B) लंदन
(C) जेनेवा
(D) स्टॉकहोम

Show Answer
  Answer :- (C) जेनेवा 


44. दूसरा विश्वयुद्ध ……………. में खत्म हुआ : था।

(A) 1942 A.D.
(B) 1943 A.D.
(C) 1944 A.D.
(D) 1945 A.D.

Show Answer
  Answer :-   (D) 1945 A.D.


45. बिहार में कितने जिले हैं ?

(A) 27
(B) 34
(C) 45
(D) 38

Show Answer
  Answer :- (D) 38  


46. निम्नलिखित में से कौन-सी डांस शैली मुख्यतः बिहार से जुड़ी हुई है ?

(A) गिड्डा
(B) लगुई
(C) तमाशा
(D) गरबा

Show Answer
  Answer :- (B) लगुई 


47. “कान्हा राष्ट्रीय उद्यान” कहाँ स्थित है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) असम
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

Show Answer
  Answer :- (A) मध्य प्रदेश 


BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Model Practice Set 2022

48. स्वामी विवेकानन्द को ‘राष्ट्रीय आन्दोलन का आध्यात्मिक पिता’ कह कर किसने सम्बोधित किया ?

(A) जे. एल. नेहरू
(B) श्री अरविन्द
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer
  Answer :-   (D) सुभाषचन्द्र बोस


49. ‘जनजागरण मंच’ की स्थापना मई 1937 में कहाँ की गई थी?

(A) त्रावणकोर
(B) बड़ौदा
(C) मैसूर
(D) मेवाड़

Show Answer
  Answer :- (B) बड़ौदा 


50. ‘बंगाली’ नामक समाचार पत्र के संपादक कौन थे?

(A) कृष्ण कुमार मित्र
(B) अश्वनी कुमार दत्त
(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(D) विपिन चन्द्र पाल

Show Answer
  Answer :-(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी   


51. भारत का प्रथम बैंक कौन-सा है ?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) बैंक ऑफ हिन्दुस्तान
(C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) इलाहाबाद बैंक

Show Answer
  Answer :- (B) बैंक ऑफ हिन्दुस्तान 

बिहार दरोगा क्वेश्चन पेपर 2020 PDF


52. ‘कथा सरित्सागर’ में उल्लेख है कि महेन्द्रादित्य के पुत्र विक्रमादित्य ने हूणों को परास्त किया था। वह विक्रमादित्य कौन था ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त-II विक्रमादित्य
(C) कुमारगुप्त विक्रमादित्य
(D) स्कन्दगुप्त विक्रमादित्य

Show Answer
  Answer :- (B) चन्द्रगुप्त-II विक्रमादित्य


53. शाहबाजगढ़ी का अशोक का सप्तम शिलालेख किस लिपि में उत्कीर्ण हैं ?

(A) ब्राह्मी लिपि
(B) खरोष्ठी लिपि
(C) यूनानी लिपि
(D) अरमाइक लिपि

Show Answer
  Answer (B) खरोष्ठी लिपि:-   


54. त्रिकोणात्मक संघर्ष में मुख्य रूप से भागीदार कौन थे?

(A) प्रतिहार, पाल एवं राष्ट्रकूट
(B) प्रतिहार, पाल एवं पुष्यभूति
(C) प्रतिहार, पाल एवं चोल
(D) प्रतिहार, पाल एवं चोल

Show Answer
  Answer :-   


55. महमूद गजनी किस वंश में उत्पन्न हुआ था ?

(A) गुलाम वंश
(B) यामिनी वंश
(C) गोर वंश
(D) मंगोल वंश

Show Answer
  Answer :- (B) यामिनी वंश  


56. बलबन (1255-1287 ई.) का मूल नाम क्या था ?

(A) इब्नबतूता
(B) इमादुलमुल्क
(C) बहाउद्दीन
(D) शेरखान

Show Answer
  Answer :-(C) बहाउद्दीन  


BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Model Practice Set 2022

57. वह प्रथम इतिहासकार कौन था जिसने कहा कि मुहम्मद-बिन-तुलगक आंशिक पागल था ?

(A) इब्नबतूता
(B) बरनी
(C) एल्फिन्सटन
(D) डाक्टर ईश्वरी प्रसाद

Show Answer
  Answer :- (B) बरनी 


58. इन पंक्तियों को किसने लिखा बहुतें देखे परी औलिया, पढ़े किताब कुरान । कहें हिन्दु मोहि राम पियारा, तुरक कहें रहिमान ||

(A) नामदेव
(B) नानक
(C) रामानन्द
(D) कबीर

Show Answer
  Answer :- (D) कबीर  


59. एक प्रशासनिक इकाई के रूप में बिहार का बंगाल में विलय कब किया गया था ?

(A) 1719 ई.
(B) 1911 ई.
(C) 1819 ई.
(D) 1636 ई.

Show Answer
  Answer :- (B) 1911 ई.  


60. भारत के उस राष्ट्रपति का नाम बताइए जो बिहार में पैदा हुए थे

(A) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉक्टर एस. राधाकृष्णन
(C) श्री फखरुद्दीन अली अहमद खान
(D) श्री नीलम संजीव रेड्डी

Show Answer
  Answer :- (A) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद 

best practice set for bihar si


61. निम्नलिखित में से कौन-सा उच्च न्यायालय और उनकी बैठक का युग्म सही तरह से नहीं मिलाया गया है?

(A) कर्नाटक – बैंगलुरु .
(B) मध्य प्रदेश – भोपाल
(C) राजस्थान – जोधपुर
(D) केरल – अर्नाकुलम

Show Answer
  Answer :-   


62. नया ‘पोस्ट ऑफिस एक्ट1854’ किसने पारित किया?

(A) ली वारनर
(B) एव.एच. डाइवेल
(C) लार्ड विलियम बैंटिक
(D) लार्ड डलहौजी

Show Answer
  Answer :-(B) एव.एच. डाइवेल   


63. निम्नलिखित में से कौन-से उच्च न्यायालय का कार्य क्षेत्र एक से अधिक राज्य केंद्र शासित प्रदेश में है?

(A) दिल्ली
(B) इलाहाबाद
(C) गुवाहाटी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   


64. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट मार्च 1878 में किसने पारित किया ?

(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड लिटन
(C) डी. मोरिस
(D) लार्ड रिपन

Show Answer
  Answer :-(C) डी. मोरिस   


65. मौर्यकालीन हीनयान गुफाएँ स्थित हैं

(A) गया पहाड़ी पर
(B) राजगिरि पहाड़ी पर
(C) राजमहल पहाड़ी पर
(D) बराबर एवं नागार्जुनी पहाड़ी पर

Show Answer
  Answer :- (B) राजगिरि पहाड़ी पर  


66. मौर्य काल में शासकीय भूमि और कृषि व्यवस्था के प्रबन्धन के लिए एक व्यक्ति सीताध्यक्ष की नियुक्ति की जाती थी। वह कौन था?

(A) ग्राम प्रमुख
(B) राजकीय कर्मचारी
(C) अमात्य
(D) दासों का प्रमुख

Show Answer
  Answer :-(B) राजकीय कर्मचारी   


67. अशोक ने धम्म नीति के प्रचारार्थ धम्म महामात्रों की नियुक्ति की । आन्तरिक रूप से स्वतन्त्र पड़ोसी राज्यों में इस उद्देश्य के लिए नियुक्त अधिकारी जाने जाते थे

(A) धम्म महामात्र
(B) अन्त महामात्र
(C) धम्म
(D) रज्जुक

Show Answer
  Answer :- (A) धम्म महामात्र  


68. तृतीय बौद्ध संगीति के अध्यक्ष स्थविर मोगलिपुत्र तिस्स ने एक पुस्तक लिखा जिसका शीर्षक था ?

(A) सद्धग्म संग्रह
(B) महावंश
(C) अटुकथा
(D) कथावत्थु

Show Answer
  Answer :-(D) कथावत्थु   

BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Model Practice Set 2022


69. बिहार में चम्पारण सत्याग्रह के लिए महात्मा गाँधी को किसने आमंत्रित किया था ?

(A) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(D) जय प्रकाश नारायण

Show Answer
  Answer :- (B) राजकुमार शुक्ल  


70. बिहार में रोहतास के किले का निर्माण किसने करवाया था?

(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शेरशाह
(D) बाबर

Show Answer
  Answer :-(C) शेरशाह   

bihar si mains practice set 2022


71. गति के सूत्र S = ut +½ Cat2 में S का मतलब है?

(A) 1 सेकंड में काटा हुआ अंतर
(B) सर्वाधिक ऊँचाई
(C)1 वीं सेकंड में काटा हुआ अंतर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं  


72. आपको घर्षणहीन समतल सपाटी पर छोड़ दिया गया है और आप जमीन के प्रति धक्का : देकर कोई समतल बल का प्रयास भी नहीं कर पाते हैं। आप कैसे बाहर आएंगे ?

(A) कूद कर
(B) यूँक कर या छींक कर
(C) जमीन पर शरीर को रगड़ कर
(D) तल पर दौड़ कर

Show Answer
  Answer :- (C) जमीन पर शरीर को रगड़ कर 


73. लोहे की तीली भरी हुई एक नाव तालाब के : पानी में तैर रही है। जब लोहे की तीली को हटा दिया जाए, तब पानी का स्तर

(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) वही रहेगा
(D) कुछ कहा नहीं जा सकता

Show Answer
  Answer :- (C) वही रहेगा 


74. आकाश में उड़ते पक्षी में होती है

(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) न तो गतिज ऊर्जा न तो स्थितिज ऊर्जा
(D) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों

Show Answer
  Answer :- (D) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों  


75. अन्ध महासागर में अमेजन नदी गिरती है

(A) शून्य डिग्री अक्षांश के पास
(B) 10 डिग्री दक्षिणी अक्षांश के पास
(C) 15 डिग्री दक्षिणी अक्षांश के पास
(D) 20 डिग्री दक्षिणी अक्षांश के पास

Show Answer
  Answer :-(A) शून्य डिग्री अक्षांश के पास


76. किसने 16 अक्टूबर, 1905 को ‘राखी दिवस’ मनाने का आहवान किया ?

(A) शचिन्द्र सान्याल
(B) सूर्यनाथ सेन
(C) श्री अरविन्द
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Show Answer
  Answer :- (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर  


77. हरीश्चन्द्र श्रेणी मध्य में स्थित है

(A) भीमा एवं गोदावरी नदियों के
(B) भीमा एवं तुंगभद्रा नदियों के
(C) तुंगभद्रा एवं कावेरी नदियों के
(D) कावेरी एवं वैगाई नदियों के

Show Answer
  Answer :- (A) भीमा एवं गोदावरी नदियों के 


78. भारत में प्रथम उर्वरक कारखाना स्थापित हुआ था

(A) 1906 में
(B) 1910 में
(C) 1914 में
(D) 1918 में

Show Answer
  Answer :-   (A) 1906 में


79. दस डिग्री चैनल मध्य में स्थित है

(A) लक्षद्वीप के उत्तरी व दक्षिणी द्वीपों के
(B)अण्डमान एवं निकोबार के उत्तरी व दक्षिणी द्वीपों के
(C)अण्डमान एवं निकोबार व इण्डोनेशिया के
(D) लक्षद्वीप एवं मालदीव के

Show Answer
  Answer :-(B)अण्डमान एवं निकोबार के उत्तरी व दक्षिणी द्वीपों के   


80. रावतभाटा ऊर्जा प्लांट सम्बन्धित है

(A) अणुऊर्जा से
(B) तापीय ऊर्जा से
(C) सौर ऊर्जा से
(D) जल ऊर्जा से

Show Answer
  Answer :-(A) अणुऊर्जा से   

bihar daroga practice set pdf download


81. निम्न में से कौन महानदी की सहायक नदी नहीं है ?

(A) सिवनाथ
(B) इब
(C) हसदेव
(D) सेई

Show Answer
  Answer :- (C) हसदेव  


82. लॉर्ड माऊंटबेटन ने किस भारतीय नेता को ‘वन मैन बाउंडरी फोर्स’ कह कर सम्बोधित किया ?

(A) जे. एल. नेहरू को
(B) महात्मा गाँधी को
(C)अब्दुल गफ्फार खाँ को
(D) सरदार पटेल को

Show Answer
  Answer :- (B) महात्मा गाँधी को


83. सिमलीपाल जैवसंरक्षित क्षेत्र स्थित है

(A) उड़ीसा में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) केरल में
(D) गुजरात में

Show Answer
  Answer :-   (A) उड़ीसा में


84. निम्न में से कौन-सा पटना के पुराने नाम से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) अजीमाबाद
(D) खासपुर

Show Answer
  Answer :-   (D) खासपुर


85. बिहार एकमात्र उत्पादक है

(A) माइका का
(B) लाइमस्टोन का
(C) पाइराइट का
(D) स्टीटाइट का ।

Show Answer
  Answer :-(C) पाइराइट का   


BPSC Bihar Police SI ( Daroga ) Model Practice Set 2022

86. राष्ट्र संघ दिवस मनाया जाता है

(A) 24 अक्टूबर को
(B) 24 जनवरी को
(C) 24 सितम्बर को
(D) 24 जून को ।

Show Answer
  Answer :-(A) 24 अक्टूबर को  


87. 6 नवम्बर, 1942 को हजारीबाग जेल से भाग निकलने वाले केवल तीन राष्ट्रीय नेताओं के नाम बताएँ

(A) योगेन्द्र शुक्ल, जयप्रकाश नारायण, गुलाबी सोनार
(B) सूरज नारायण सिंह, रामानन्द मिश्र, गिरीश महतो
(C) शालिग्राम सिंह, जे. एल. नेहरू, जे. बी. कृपलानी
(D) अच्युत पटवर्धन, राममनोहर लोहिया, सरदार जीत सिंह

Show Answer
  Answer :- (A) योगेन्द्र शुक्ल, जयप्रकाश नारायण, गुलाबी सोनार  


88. 1930 ई० में पटना स्वदेशी लीग की अध्यक्षता किसने की?

(A) सर अली इमाम
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) के. बी. दत्त
(D) बलदेव सहाय

Show Answer
  Answer :- (A) सर अली इमाम 


89. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक बयान सही नहीं है?

(A) महानदी छत्तीसगढ़ से निकलती है
(B) गोदावरी नदी महाराष्ट्र से निकलती है
(C) कावेरी नदी आंध्र प्रदेश से निकलती है
(D) ताप्ती नदी मध्य प्रदेश से निकलती है

Show Answer
  Answer :- (C) कावेरी नदी आंध्र प्रदेश से निकलती है 


90. बरौनी तेल शोधक कारखाना स्थापित हुआ था

(A) 1940 में
(C) 1956 में
(B) 1946 में
(D) 1966 में

Show Answer
  Answer :-(D) 1966 में   

bihar daroga set practice in hindi


91. भारत के संविधान का अमल कब हुआ था? :

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 1 जनवरी, 1950
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) 26 जनवरी, 1950  


92. परमाणु बम का सिद्धान्त आधारित है

(A) नाभिकीय संलयन पर
(B) नाभिकीय विखण्डन पर
(C) (A) तथा (B) दोनों पर
(D) उपरोक्त किसी पर नहीं

Show Answer
  Answer :-   (B) नाभिकीय विखण्डन पर


93. भारत का राष्ट्रीय गीत ‘आनंद मठ’ से लिया गया है। इसमें दो अलग-अलग भाषाओं का उपयोग शामिल है-एक बांग्ला है दूसरी भाषा कौन-सी है ?

(A) हिंदी
(B) संस्कृत
(C) गुजराती
(D) तमिल

Show Answer
  Answer :-(D) तमिल   


94. 14 अग्रसर वाणिज्य बैंकों का कब राष्ट्रीयकरण हुआ था ?

(A) 1970 में
(B) 1969 में
(C) 1991 में
(D) 1972 में

Show Answer
  Answer :- (B) 1969 में 


95. किस भारतीय राज्य में आधुनिक खेल पोलो की शुरुआत मानी जाती है ?

(A) मेघालय
(B) राजस्थान
(C) मणिपुर
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
  Answer :- (C) मणिपुर 


96. A, B, C की वजन की औसत 45 किग्रा० है । यदि A और B की औसत वजन 40 किग्रा० है और B और C की औसत वजन 43 किग्रा० है तो B का वजन होगा………

(A) 17 किग्रा०
(B) 20 किग्रा०
(C) 26 किग्रा०
(D) 31 किग्रा०

Show Answer
  Answer :- (D) 31 किग्रा० 


97. यदि बिक्री कीमत दुगुनी कर दी जाए, तो मुनाफा तिगुना हो जाता है । मुनाफा प्रतिशत होगा

(A) 66 2⁄3%
(B) 100%
(C) 105 1⁄3%
(D) 120%

Show Answer
  Answer :-   (B) 100%


98. एक काम A और B जो 72 दिन में कर पाते हैं; B और C वह 120 दिन में कर सकते हैं, A और C वह 90 दिन में कर सकते हैं। A अकेला कितने वक्त में वह काम कर पाएगा?

(A) 80 दिन
(B) 100 दिन
(C) 120 दिन
(D) 150 दिन

Show Answer
  Answer :- (C) 120 दिन 


99. एक खिलाड़ी 200 मीटर की दौड़ 24 सेकण्ड में दौड़ता है। उनकी गति होगी

(A) 20 किमी०/घंटा
(B) 24 किमी०/घंटा
(C) 28.5 किमी०/घंटा
(D) 30 किमी०/घंटा

Show Answer
  Answer :- (D) 30 किमी०/घंटा  


100. समीर और तनुज की उम्र का अनुपात 8 : 15 है। 9 साल के बाद उनकी उम्र का अनुपात 11 : 18 होगा। उनकी उम्र में कितना भेद होगा?

(A) 20 साल
(B)21 साल
(C) 24 साल
(D) 33 साल

Show Answer
  Answer :- (B)21 साल  

bihar si practice set book


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *