Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 11 Objective Question & Answer, LUCENT HINDI SET – 11

1. जो पहले कभी न हुआ हो-

(a) अद्भुत
(b) अभूतपूर्व
(c) अपूर्व
(d) अनुपम

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :-(b) अभूतपूर्व


2. जो कहा न जा सके-

(a) अकथनीय
(b) अक्षम्य
(c) अजर
(d) अगम्य

  Answer :- (a) अकथनीय 


3. समय की दृष्टि से अनुकूल-
(a) अनुकूल

(b) समानुकूल
(c) प्रतिकूल
(d) समयानुकूल

  Answer :- (d) समयानुकूल  


4. जो सब कुछ जानता है-

(a) अज्ञ
(b) सर्वज्ञ
(c) विशेषज्ञ
(d) कृतज्ञ

  Answer :-(b) सर्वज्ञ  


5. जिसकी गर्दन सुन्दर है-

(a) सुदर्शन
(b) सुगत
(c) सुगर्दन
(d) सुग्रीव

  Answer :-(d) सुग्रीव   


6. लौकिक-

(a) पकड़ लिया गया
(b) एक समान दिखने वाला
(c) लौकी से बना
(d) जो इस लोक की बात हो

  Answer :-   (d) जो इस लोक की बात हो


7. पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-

(a) पति – पत्नी
(b) युग्म
(c) युगल
(d) दम्पती

  Answer :-(d) दम्पती 


8. विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि-

(a) अधिनियम
(b) नियम
(c) विनिमय
(d) अध्यादेश

  Answer :(a) अधिनियम  


9. कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति-

(a) पारस्परिक
(b) नवागतरूप
(c) नवीनीकरण
(d) आधुनिकीकरण

  Answer :-(c) नवीनीकरण   


10. निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर न प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजा जानेवाला पत्र-

(a) प्रतिवेदन
(b) ज्ञापन
(c) परिपत्र
(d) अनुस्मारक

  Answer :-(d) अनुस्मारक   


11. जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो—

(a) बागी
(b) विश्वासघाती
(c) देशद्रोही
(d) विद्रोही

  Answer :- (c) देशद्रोही 


12. जंगल में लगने वाली आग-

(a) जठरानल
(b) दावानल
(c) बड़वानल
(d) कामानल

  Answer :-(b) दावानल   


13. वह स्त्री जिसकी कोई संतान न हो—

(a) कुलटा
(b) बाँझ
(c) अप्रसूता
(d) विधवा

  Answer :-(b) बाँझ


14. रसास्वादन

(a) किसी रस से भरा होना
(b) किसी विषय में मस्त रहना
(c) किसी रस का उपभोग करना
(d) किसी बात में रुचि लेना

  Answer :- (c) किसी रस का उपभोग करना


15. वर्णनातीत

(a) अतीत का वर्णन
(b) अच्छा वर्णन
(c) छिपा वर्णन
(d) वर्णन से परे

  Answer :-(d) वर्णन से परे  


16. पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला

(a) उत्तरीय
(b) उत्तरायणी
(c) उत्तराधिकारी
(d) उत्तरापेक्षी

  Answer :- (d) उत्तरापेक्षी 


17. जिसके समान दूसरा न हो

(a) अलौकिक
(b) अधिगम
(c) अप्रतिभा
(d) अप्रतिम

  Answer :-(d) अप्रतिम


18. जहाँ पहुँचा न जा सके

(a) दुर्गम
(b) स्वर्गिक
(c) अगम
(d) सुगम

  Answer :-(c) अगम  


19. जो बहुत बातें करता हो

(a) बधिर
(b) बहुज्ञ
(c) वचनीय
(d) बहुभाषी

  Answer :- (d) बहुभाषी  


20. अतिवृष्टि

(a) अत्यधिक विचार करना
(b) अत्यधिक वर्षा होना
(c) अत्यधिक सूखा पड़ना
(d) अत्यधिक संतुष्ट होना

  Answer :-(b) अत्यधिक वर्षा होना   


21. अनुमति

(a) किसी कार्य की आज्ञा देना
(b) किसी कार्य के लिए निर्देश देना
(c) किसी कार्य के लिए आदेश देना
(d) किसी कार्य के लिए सहमति देना

  Answer :-(d) किसी कार्य के लिए सहमति देना 


22. अन्योन्याश्रित

(a) किसी पर आश्रित होना
(b) किसी पर आश्रित न होना
(c) एक-दूसरे पर आश्रित होना
(d) किसी को आश्रित बना देना

  Answer :-(c) एक-दूसरे पर आश्रित होना 


23. वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं

(a) गोधूलि
(b) सूर्यास्त
(c) सायं बेला
(d) अपराह्न

  Answer :-(a) गोधूलि 


24. जो दूसरों के सहारे जीवित रहे

(a) परावलम्बी
(b) पराश्रित
(c) परोपजीवी
(d) पराधीन

  Answer :-(c) परोपजीवी  


25. किसी के प्रति उदारता एवं कृपापूर्वक किया जानेवाला व्यवहार

(a) विग्रह
(b) निग्रह
(c) अवग्रह
(d) अनुग्रह

  Answer :- (d) अनुग्रह  


26. दो पर्वतों के बीच की भूमि

(a) उपत्यका
(b) घाटी
(c) द्रोण
(d) बेसिन

  Answer :-(a) उपत्यका  


27. जिसे पार करना कठिन हो

(a) निगम
(b) आगम
(c) दुर्गम
(d) अगम्य

  Answer :-(c) दुर्गम  


28. जो शत्रु की हत्या करता है

(a) शत्रुघ्न
(b) नश्वर
(c) जन्मांध
(d) निर्दय

  Answer :- (a) शत्रुघ्न


29. जिसके आर-पार देखा जा सके

(a) दूरदर्शी
(b) सूक्ष्मदर्शी
(c) पारदर्शी
(d) अतलदर्शी

  Answer :-(c) पारदर्शी  


30. हर काम को देर से करने वाला

(a) दीर्घदर्शी
(b) अदूरदर्शी
(c) विलम्बी
(d) दीर्घसूत्री

  Answer :-(d) दीर्घसूत्री   


31. अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरूप पद से नीचे उतरना

(a) प्रोन्नति
(b) पदोन्नति
(c) पदावधि
(d) पदावनति

  Answer :-(d) पदावनति  


32. आयु में बड़ा व्यक्ति

(a) कनिष्ठ
(b) वरिष्ठ
(c) ज्येष्ठ
(d) पूजनीय

  Answer :- (c) ज्येष्ठ 


33. वह वस्तु जो नाशवान हो

(a) नश्वर
(b) शाश्वत
(c) अमर
(d) अलौकिक

  Answer :(a) नश्वर 


34. वह स्त्री जिसे पति ने त्याग दिया है

(a) कुलटा
(b) परकीया
(c) परित्यक्ता
(d) बाँझ

  Answer :-(c) परित्यक्ता  


35. साहित्य से संबंध रखने वाला

(a) साहित्यिक
(b) लेखक
(c) कवि
(d) नाटककार

  Answer :- (a) साहित्यिक


36. जो सरलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके

(a) सरल

(b) सुलभ
(c) सुन्दर
(d) सुप्राप्य

  Answer :- (b) सुलभ 


37. जिसका भोजन दूध ही होता है

(a) शाकाहारी
(b) द्रव्याहारी
(c) दुग्धाहारी
(d) मांसाहारी

  Answer :-(c) दुग्धाहारी


38. बिना घर का

(a) अनाथ
(b) समसामयिक
(c) अनिकेत
(d) पार्थिव

  Answer :-(c) अनिकेत  


39. हमेशा रहने वाला

(a) शाश्वत
(b) अनाहत
(c) प्राणदा
(d) अनिग्रह

  Answer :- (a) शाश्वत  


40. अगोचर

(a) जिसका अनुभव शरीर को न हो
(b) जिसका अनुभव हृदय को न हो
(c) जिसका अनुभव इन्द्रियों को न हो
(d) जिसका अनुभव बुद्धि को न हो

  Answer :- (c) जिसका अनुभव इन्द्रियों को न हो 


41. युयुत्सु

(a) दूसरों को हँसाने वाला
(b) युद्ध करने का इच्छुक
(c) लड़ाई में शहीद हो जाने वाला
(d) सदा अमर रहने वाला

  Answer :-(b) युद्ध करने का इच्छुक 


42. प्रत्युत्पन्नमति

(a) उत्तर न देने की क्षमता
(b) जो तत्काल उत्तर दे सके
(c) जो फिर से उत्पन्न हुआ हो
(d) जिसकी बुद्धि में नई-नई बात उत्पन्न होती हो

  Answer :- (b) जो तत्काल उत्तर दे सके


43. अंकेक्षक

(a) आय-व्यय के आँकड़ों की जाँच करने वाला
(b) अंगरक्षकों का कर्म निर्धारित करने वाला
(c) अंकों के साथ खेलने वाला
(d) गणना करने वाला

  Answer :-(a) आय-व्यय के आँकड़ों की जाँच करने वाला


44. जिजीविषा

(a) जीवन से मुक्ति की इच्छा
(b) जीवन की इच्छा
(c) जीविका कमाने की इच्छा
(d) किसी चीज को पाने की तीव्र उत्कंठा

  Answer :- (b) जीवन की इच्छा  


45. पार्थिव

(a) जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से हो
(b) जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो
(c) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से हो
(d) जिसका सम्बन्ध प्रथा से हो

  Answer :- (b) जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो


46. यायावर

(a) जिसके जीवन का कोई निश्चित उद्देश्य न हो
(b) किसी भी वस्तु को अकस्मात् प्रस्तुत करने वाला
(c) एक स्थान पर टिककर न रहने वाला
(d) इधर-उधर निरुद्देश्य घूमने वाला

  Answer :-(c) एक स्थान पर टिककर न रहने वाला 


47. पृष्टव्य

(a) पूछने योग्य
(b) बीता हुआ
(c) जिससे प्रश्न पूछा जा सके
(d) पीछे देने योग्य

  Answer :-(a) पूछने योग्य 

 

निर्देश (48-56) : रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

48. रवि ईश्वर को न मानने वाला मनुष्य है ।

(a) सनाथ
(b) पंडित
(c) आस्तिक
(d) नास्तिक

  Answer :-(d) नास्तिक


49. ईश्वर का कोई आकार नहीं होता है

(a) सरोकार
(b) साकार
(c) निराकार
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(c) निराकार   


50. आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा ।

(a) प्रत्यक्ष
(b) परोक्ष
(c) प्रारूपतः
(d) प्रत्येक

  Answer :- (a) प्रत्यक्ष 


51. भारतीयों की बुरी दशा देखकर गांधीजी का मन द्रवित हो गया ।

(a) दुर्व्यवहार
(b) दीनता
(c) दुर्दशा
(d) दुर्दिन

  Answer :-(c) दुर्दशा


52. दोपहर के समय शालू आराम कर रही थी ।

(a) पूर्वाह्न
(b) मध्याह्न
(c) कालिग्रह
(d) अपराह्न

  Answer :-(b) मध्याह्न


53. वैभव को उस विद्यालय में इम्तिहान लेने वाला बनकर जाना है ।

(a) विशेषज्ञ
(b) परीक्षक
(c) अध्यापक
(d) समन्वयक

  Answer :- (b) परीक्षक  


54. ममता कम बोलती है ।

(a) समभाषी
(b) मृतभाषी
(c) मितभाषी
(d) मृदुभाषी

  Answer :- (c) मितभाषी 


55. विवेक ने श्रेष्ठ कुल में जन्म लिया है ।

(a) कुलीन
(b) समकालीन
(c) कुलश्रेष्ठ
(d) कुलभूषण

  Answer :-(a) कुलीन


56. अनुपम बहुत ध्यान से पुस्तक पढ़ रहा था ।

(a) सरलता
(b) धैर्य
(c) तन्मयता
(d) धीरज

  Answer :-(c) तन्मयता  


57. जो ममत्व से रहित हो

(a) निरामय
(b) निर्मोही
(c) निर्मम
(d) निष्ठुर

  Answer :-(c) निर्मम


58. जो किसी का हित चाहता हो

(a) हितकारी
(b) अहितकारी
(c) हितैषी
(d) हितभाषी

  Answer :-(c) हितैषी  


59. जानने की इच्छा रखने वाला

(a) विज्ञ
(b) जिज्ञासु
(c) ज्ञानी
(d) ऋषि

  Answer :-   (b) जिज्ञासु


60. पलकों को गिराए बगैर

(a) अपलक
(b) उन्मीलित
(c) निमीलित
(d) निर्निमेष

  Answer :- (d) निर्निमेष 


61. जो सदा दूसरों पर संदेह करता है

(a) झगड़ालू
(b) दयालु
(c) ईर्ष्यालु
(d) शंकालु

  Answer :- (d) शंकालु 


62. किसी विषय की पूरी छान-बीन करना

(a) विवेचन
(b) विश्लेषण
(c) मीमांसा
(d) समीक्षा

  Answer :- (a) विवेचन 


63. अन्तेवासी

(a) अन्य स्थान पर रहनेवाला
(b) अन्त तक रहने वाला
(c) गुरु के समीप रहने वाला शिष्य
(d) किसी विद्या को अन्त तक पढ़ने वाला

  Answer :-(c) गुरु के समीप रहने वाला शिष्य 


64. मोक्ष की इच्छा करने वाला

(a) जिज्ञासु
(b) योगी
(c) आस्तिक
(d) मुमुक्षु

  Answer :-(d) मुमुक्षु  


65. जिसके पास कुछ न हो

(a) अकिंचन
(b) निर्धन
(c) नंगा
(d) दरिद्र

  Answer :- (a) अकिंचन


66. क्षेपक

(a) दूसरों को क्षमा कर देने वाला
(b) शत्रु पर घातक वार करने वाला
(c) किसी ग्रन्थ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
(d) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करनेवाला

  Answer :-(c) किसी ग्रन्थ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग   


67. थोड़ा जानने वाला

(a) अल्पज्ञ
(b) बहुज्ञ
(c) मूर्ख
(d) अज्ञ

  Answer :-(a) अल्पज्ञ 


68. जिस तर्क का कोई जवाब न हो

(a) जोरदार
(b) तीखा
(c) सटीक
(d) अकाट्य

  Answer :- (b) तीखा


69. जिसे बुलाया न गया हो

(a) अनाहूत
(b) अनबोला
(c) अतिथि
(d) अभ्यागत

  Answer :-(a) अनाहूत  


70. स्त्री जो अभिनय करती हो

(a) नर्तकी
(b) नटी
(c) अभिनेत्री
(d) नायिका

  Answer :-(c) अभिनेत्री


71. आशा से बहुत अधिक

(a) आशातीत
(b) आशावान
(c) अप्रत्याशित
(d) प्रत्याशित

  Answer :-(a) आशातीत  


72. जिसकी आशा न की गई हो

(a) निराशा
(b) अचानक
(c) अप्रत्याशित
(d) गलत

  Answer :- (c) अप्रत्याशित


73. जो आँखों के सामने न हो

(a) प्रत्यक्ष
(b) अप्रत्यक्ष
(c) दूरस्थ
(d) परोक्ष

  Answer :-(d) परोक्ष 


74. जो किए गए उपकारों को मानता है

(a) कृतज्ञ
(b) कृपापात्र
(c) उपकारी
(d) सुपात्र

  Answer :-(a) कृतज्ञ   


75. जिस स्त्री का पति जीवित हो

(a) कामिनी
(b) सुभगा
(c) सधवा
(d) मधवा

  Answer :- (c) सधवा  


76. फेंककर चलाया जाने वाला हथियार

(a) अस्त्र
(b) शस्त्र
(c) भाला
(d) गुलेल

  Answer :-(a) अस्त्र 


77. जिसका इन्द्रियों से अनुमान न हो सके

(a) जितेन्द्रिय
(b) अतीन्द्रिय
(c) कालजयी
(d) सर्वजयी

  Answer :- (b) अतीन्द्रिय


78. ऐसा रोग जिसका उपचार संभव न हो

(a) अरोगी
(b) अतिरोगी
(c) विरोगी
(d) असाध्य

  Answer :- (d) असाध्य


79. किसी बात को करने का निश्चय

(a) विकल्प
(b) संकल्प
(c) कल्प
(d) अत्यल्प

  Answer :- (b) संकल्प


80. जो कानून के अनुकूल न हो

(a) अवैध
(b) जघन्य
(c) अवध्य
(d) आवेग

  Answer :- (a) अवैध  


81. वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो

(a) आगतपतिका
(b) प्रोषितपतिका
(c) प्रव्रत्स्यपतिका
(d) आगमिस्यतपतिका

  Answer :-(d) आगमिस्यतपतिका  


82. जो पूजा के योग्य हो

(a) पूज्यनीय
(b) पूज्य
(c) पुज्यनीय
(d) पुजनीय

  Answer :- (b) पूज्य 


83. जिसका कोई शत्रु पैदा ही नहीं हुआ हो

(a) आजानुबाहु
(b) अजातशत्रु
(c) अज्ञातशत्रु
(d) अजातपूर्व

  Answer :-(b) अजातशत्रु


84. जल / समुद्र में लगने वाली आग

(a) दावानल
(b) जठराग्नि
(c) जल प्रपात
(d) बड़वाग्नि

  Answer :- (d) बड़वाग्नि


85. पेट की आग

(a) दावानल
(b) जठराग्नि
(c) बड़वाग्नि
(d) बड़वानल

  Answer :-(b) जठराग्नि  


86. विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण

(a) सम्भाषण
(b) अभिभाषण
(c) अपभाषण
(d) अनुभाषण

  Answer :-(b) अभिभाषण 


87. किसी साहित्यिक कृति की समालोचना करने वाला

(a) प्रेक्षक
(b) समीक्षक
(c) उपेक्षक
(d) परीक्षक

  Answer :- (b) समीक्षक 


88. किसी के पास रखी दूसरे की वस्तु

(a) परवर्ती
(b) बपौती
(c) थाती
(d) वर्तिका

  Answer :-   (c) थाती


89. ‘जिसका जन्म न हो’ एक शब्द बताएँ-

(a) अजन्मा
(b) अजर
(c) अनादि
(d) स्वयंभू

  Answer :- (a) अजन्मा 


90. वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो-

(a) सहोदर
(b) औरस
(c) अन्योदर
(d) दूरस्थ

  Answer :- (c) अन्योदर 


91. जिसके बराबर का कोई न हो—

(a) विलक्षण
(b) अनुपम
(c) असाधारण
(d) लोकातीत

  Answer :-(b) अनुपम 


92. गोद में सोनेवाले स्त्री-

(a) अंकशायिनी
(b) अनीन्द्रिय
(c) सिदित
(d) कोई नहीं

  Answer :-(a) अंकशायिनी  


93. जो ईश्वर में विश्वास रखता हो-

(a) मेधावी
(b) अविनीत
(c) नास्तिक
(d) आस्तिक

  Answer :- (d) आस्तिक 


94. कष्ट से सम्पन्न होने वाला-

(a) कष्टकारी
(c) कष्टसाध्य
(b) कष्टप्रद
(d) कोई नहीं

  Answer :- (c) कष्टसाध्य 


95. किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले उत्सव के लिए शब्द है—

(a) हीरक जयंती
(b) रजत जयंती
(d) स्वर्ण जयंती
(c) शताब्दी

  Answer :-(b) रजत जयंती


96. जो व्यर्थ की बातें करता हो-

(a) बहुभाषी
(b) कुवक्ता
(c) वाचाल
(d) वाकपटु

  Answer :-(c) वाचाल  


97. जो देखने में प्रिय लगता हो-

(a) समदर्शी
(b) प्रियदर्शी
(c) प्रियपात्र
(d) दर्शनप्रिय

  Answer :- (b) प्रियदर्शी  


98. अहसान न मानने वाला-

(a) कृतज्ञ
(b) कृतघ्न
(c) विश्वासघाती
(d) परोपजीवी

  Answer :- (b) कृतघ्न


99. जिसे कठिनाई से जीता जा सके-

(a) विजित
(b) अज्ञेय
(c) अजेय
(d) दुर्जेय

  Answer :- (d) दुर्जेय


100. बचपन और जवानी के बीच की अवस्था-

(a) नवयुवा
(b) नवोढ़ा
(c) वयः संधि
(d) वयस्कता

  Answer :- (c) वयः संधि 


101. अभिज्ञ—

(a) न जाननेवाला
(b) जाननेवाला
(c) कम जाननेवाला
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(b) जाननेवाला


102. निर्गुण-

(a) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
(b) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युक्त हो
(c) जिसमें मल न हो
(d) जिसका कोई मूल न हो

  Answer :- (a) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो 


103. जो गणना योग्य न हो—

(a) गण्य
(b) नगण्य
(c) असंख्य
(d) अधिगण्य

  Answer :- (c) असंख्य 


104. ‘दूर की सोचने वाला’ के लिए एक शब्द है—

(a) दूरगामी
(b) दूरदर्शी
(c) भविष्यवक्ता
(d) सूक्ष्म दृष्टा

  Answer :-(b) दूरदर्शी   


105. वीर पुत्र को जन्म देने वाली स्त्री’ के लिए एक है—

(a) वसुन्धरा
(b) मादा
(c) जननी
(D) वीरप्रस

  Answer :- (D) वीरप्रस  


106. अज्ञेय शब्द के लिए एक वाक्य है

(a) जिसे देखा न जा सके
(B) जिसे जाना न जा सके
(C) जिसे सुन सुना न जा सके
(D) जिसे रोका न जा सके

  Answer :-   (C) जिसे सुन सुना न जा सके 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *