Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 13 Objective Question & Answer, LUCENT HINDI SET – 13

1. राम पढ़ता है ।

(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्रित वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :-(a) सरल वाक्य   


2. उसने परिश्रम तो बहुत किया किन्तु सफलता नहीं मिली।

(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्रित वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(b) संयुक्त वाक्य   


3. यदि सही दिशा में परिश्रम करोगे तो अवश्य सफल हो जाओगे ।

(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्रित वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(c) मिश्रित वाक्य   


4. ईश्वर तुम्हें सफलता दे ।

(a) प्रश्नवाचक वाक्य
(b) विस्मयवाचक वाक्य
(c) निषेधवाचक वाक्य
(d) इच्छावाचक वाक्य

  Answer :- (d) इच्छावाचक वाक्य  


5. संतोष से बढ़कर सुख नहीं ।

(a) मिश्र वाक्य
(b) सरल वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (b) सरल वाक्य 


6. मजदूर मेहनत करता है किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है ।

(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(c) संयुक्त वाक्य   


7. राजनीति अब एक व्यवसाय बनती जा रही है जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है ।

(a) संयुक्त वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) सरल वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (b) मिश्र वाक्य 


8. आज बहुत पानी गिरा ।

(a) साधारण वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) उपवाक्य

  Answer :-(a) साधारण वाक्य   


9. तुलसीदास ने कहा है कि विनाशकाल में मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है ।

(a) साधारण वाक्य
(b) सरल वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) मिश्र वाक्य

  Answer :- (d) मिश्र वाक्य 


10. उससे अब अकेले नहीं रहा जाता है ।

(a) कर्तृवाच्य
(b) कर्मवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(c) भाववाच्य   


11. वहाँ जाओ ।

(a) निषेधवाचक
(b) अनुरोधवाचक
(c) आज्ञावाचक
(d) प्रश्नवाचक

  Answer :-(c) आज्ञावाचक   


12. जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे ।

(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (c) मिश्र वाक्य  


13. मोहन नहीं आने वाला है ।

(a) बलदायक
(b) संदेहवाचक
(c) स्वीकारात्मक
(d) नकारार्थक

  Answer :-   (d) नकारार्थक


14. किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है ?

(a) लड़कियों ने माँ को देखा
(b) उससे फल नहीं खाये गये
(c) घोड़ा हिनहिनाता है
(d) यह काम तुमसे ही संभव है

  Answer :-(b) उससे फल नहीं खाये गये   


15. निम्न में से भाववाच्य वाक्य का चयन कीजिए-

(a) सीता कपड़ा सीती है
(b) यहाँ बैठा नहीं जाता
(c) कपड़ा सिया जाता है
(d) मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी गई

  Answer :-   (b) यहाँ बैठा नहीं जाता


16. निम्न में से कर्तृवाच्य वाक्य का चयन कीजिए-

(a) मोहन पुस्तक पढ़ता है
(b) आपके द्वारा मालूम हुआ
(c) नींद नहीं आती
(d) पुस्तक पढ़ी गई

  Answer :-(a) मोहन पुस्तक पढ़ता है   


17. निम्न में से सरल वाक्य का चयन कीजिए—

(a) उसने कहा कि कार्यालय बंद हो गया
(b) सुबह हुई और वह आ गया
(c) राहुल धीरे-धीरे लिखता है
(d) जो बड़े हैं, उन्हें सम्मान दो

  Answer :-(c) राहुल धीरे-धीरे लिखता है   


18. निम्न मे से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए-

(a) जो परिश्रम करता है, वही आगे बढ़ता
(b) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है
(c) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है
(d) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है

  Answer :- (b) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है 


19. निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-

(a) रोहन आम खा रहा है
(b) वह पंडित है, किन्तु हठी है
(c) आकाश में बादल गरजता है
(d) वह कौन – सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो

  Answer :-   (d) वह कौन – सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो


20. निम्नलिखित मे से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

(a) गेहूँ पिस रहा है
(b) मैं बालक को जगवाता हूँ ।
(c) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(d) राम पत्र लिखता है

  Answer :(a) गेहूँ पिस रहा है  


21. ‘वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है’ । इस वाक्य का बिना अर्थ बदले निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा ।

(a) वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है
(b) उसके समान उसकी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है
(c) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है
(d) अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती

  Answer :- (b) उसके समान उसकी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है 


22. निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है ?

(a) मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ
(b) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
(c) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी
(d) मैं चाहता हूँ कि आप यहीं रहें

  Answer :- (b) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है  


23. उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा

(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) प्रश्नवाचक वाक्य

  Answer :- (c) मिश्र वाक्य


24. निम्नलिखित में से कौन-सा अल्प विराम चिह्न है ?

(a) (.)
(b) (;)
(c) (,)
(d) (I)

  Answer :-(c) (,)   


25. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्ध विराम चिह्न है ?

(a) (.)
(b) (;)
(c) (,)
(d) (I)

  Answer :- (b) (;) 


26. तुम यह काम मत करो ।

(a) आज्ञावाचक
(b) निषेधवाचक
(c) प्रश्नवाचक
(d) विस्मयवाचक

  Answer :- (b) निषेधवाचक  


27. हो सकता है राम का काम बन जाय ।

(a) निषेधवाचक
(b) प्रश्नवाचक
(c) संदेहवाचक
(d) आज्ञावाचक

  Answer :-(c) संदेहवाचक   


28. अरे ! उसने तो कमाल कर दिया ।

(a) प्रश्नवाचक
(b) निषेधवाचक
(c) विस्मयवाचक
(d) इच्छावाचक

  Answer :- (c) विस्मयवाचक  


29. रानी घर जा रही है ।

(a) सरल वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (a) सरल वाक्य  


30. राम क्रिकेट खेलता है पर अच्छा नहीं ।

(a) सरल वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(c) मिश्र वाक्य   


31. ज्यों ही मैंने दरवाजा खोला कि वह आ गया ।

(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य

(c) मिश्र वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-   


32. वाक्य में उचित विराम चिह्न लगाएँ-

उसने एम ए बी एड पास किया है

(a) एम ए. बी. एड.
(b) एम. ए., बी. एड.
(c) एम. ए., बी. एड.
(d) एम. ए., बी. एड

  Answer :- (b) एम. ए., बी. एड.  


33. “राम घर गया । उसने माँ को देखा ।” का संयुक्त वाक्य बनेगा

(a) राम ने घर जाकर माँ को देखा
(b) राम घर गया और उसने माँ को देखा
(c) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(b) राम घर गया और उसने माँ को देखा   


34. राम की गाय दूध देती है-

(a) सरल वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(a) सरल वाक्य   


35. वह कौन – सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो ।

(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-(c) मिश्र वाक्य   


36. वाक्य के घटक होते हैं—

(a) उद्देश्य और विधेय
(b) कर्त्ता और क्रिया
(c) कर्म और क्रिया
(d) कर्म और विशेषण

  Answer :- (a) उद्देश्य और विधेय  


37. ‘ यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है-

(a) इच्छावाचक
(b) प्रश्नवाचक
(c) संकेतवाचक
(d) आज्ञावाचक

  Answer :-(d) आज्ञावाचक   


38. निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है ?

(a) वह खाना खाकर सो गया
(b) उसने खाना खाया और सो गया
(c) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है
(d) रूपा चाहती है कि वह नौकरी करे

  Answer :- (b) उसने खाना खाया और सो गया  


39. निम्नलिखित में कौन – सा मिश्र वाक्य है ?

(a) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा
(b) नेताजी भाषण देकर चले गए
(c) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
(d) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था

  Answer :-(c) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है   


40. निम्न वाक्य में रेखांकित उपवाक्य है—

उस चित्र को उठाओ जो हुसैन का बनाया हुआ है ।

(a) संज्ञा उपवाक्य
(b) विशेषण उपवाक्य
(c) क्रिया विशेषण उपवाक्य
(d) प्रधान उपवाक्य

  Answer :-(b) विशेषण उपवाक्य   

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *