Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 14 Objective Question & Answer, LUCENT HINDI SET – 14

1. आसमान पर चढ़ाना का अर्थ है-

(a) अत्यधिक अभिमान करना
(b) कठिन काम के लिए प्रेरित करना
(c) बहुत शोर करना
(d) अत्यधिक प्रशंसा करना

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :- (d) अत्यधिक प्रशंसा करना  


2. आँख की किरकिरी होना का अर्थ है-

(a) अप्रिय लगना
(b) धोखा देना
(c) कष्टदायक होना
(d) बहुत प्रिय होना

  Answer :-(a) अप्रिय लगना 


3. लाल-पीला होना का अर्थ है-

(a) मुद्राएँ बनाना
(b) क्रोध करना
(c) तेवर बदलना
(d) रंग बदलना

  Answer :-(b) क्रोध करना   


4. सिर हथेली पर रखना का अर्थ है-

(a) वीरता का प्रदर्शन करना
(b) पराजय स्वीकार कर लेना
(c) मरने के लिए तैयार होना
(d) अहं का विसर्जन करना

  Answer :-(c) मरने के लिए तैयार होना   


5. अंतर के पट खोलना का अर्थ है-

(a) प्रशंसा करना
(b) भेद खोलना
(c) विवेक से काम लेना
(d) अपमानित करना

  Answer :-(c) विवेक से काम लेना   


6. अंगूठी का नग होना का अर्थ है-

(a) बहुत सुन्दर
(b) छिपा हुआ
(c) बहुत प्रिय
(d) बहुत कीमती

  Answer :-   (d) बहुत कीमती


7. काम काज में कोरा होना का अर्थ है-

(a) काम न करना
(b) काम समाप्त करना
(c) काम पूरा न करना
(d) काम न जानना

  Answer :- (d) काम न जानना  


8. जुबान पर लगाम न होना का अर्थ है-

(a) स्पष्टवादी होना
(b) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना
(c) सदैव कठोर वचन कहना
(d) सर्वत्र अपनी वाग्मिता दिखाना

  Answer :- (b) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना 


9. टस से मस न होना का अर्थ है-

(a) कठोर हृदय होना
(b) अनुनय-विनय से न पसीजना
(c) जगह न बदलना
(d) धैर्यपूर्वक सहन करना

  Answer :-   (b) अनुनय-विनय से न पसीजना


10. टॉंग अड़ाना का अर्थ है-

(a) बदनाम करना
(b) बिना कारण लड़ना
(c) गलत काम करना
(d) अवरोध पैदा करना

  Answer :- (d) अवरोध पैदा करना  


11. मुँह का निवाला का अर्थ है-

(a) स्वादिष्ट एवं प्रियकर
(b) अत्यन्त प्रिय
(c) बहुत आसान काम
(d) बहुत कठिन काम

  Answer :-(c) बहुत आसान काम   


12. समुद्र मंथन करना का अर्थ है-

(a) घोर तप करना
(b) दृढ प्रतिज्ञा करना
(c) उद्देश्य को प्राप्त करना
(d) कठोर परिश्रम करना

  Answer :- (d) कठोर परिश्रम करना  


13. खो देना के लिए सही मुहावरा है-

(a) हाथ मलना
(b) हाथ कटाना
(c) हाथ साफ करना
(d) हाथ धोना

  Answer :- (d) हाथ धोना  


14. विरोध करना के लिए सही मुहावरा है-

(a) सिर कटाना
(b) सिर चढ़ाना
(c) सिर झुकाना
(d) सिर उठाना

  Answer :- (d) सिर उठाना 


15. बुरी तरह हारना के लिए सही मुहावरा है-

(a) मुँह खून लगना
(b) मुँह ताकना
(c) मुँह की खाना
(d) मुँह उतरना

  Answer :- (c) मुँह की खाना 


16. नाश कर देना के लिए मुहावरा है-

(a) पानी में आग लगाना
(b) पानी-पानी होना
(c) पानी फेर देना
(d) पानी भरना

  Answer :- (c) पानी फेर देना 


17. अगर-मगर करना का अर्थ है-

(a) इधर की बात उधर करना
(b) कपट करना
(c) व्यर्थ समय गँवाना
(d) बहाने बनाना

  Answer :- (d) बहाने बनाना  


18. अग्नि परीक्षा देना का अर्थ है-

(a) कठोर तप करना
(b) साहसपूर्वक सामना करना
(c) दृढ़ निश्चय करना
(d) कठिन परिस्थिति में पड़ना

  Answer :- (d) कठिन परिस्थिति में पड़ना  


19. छाती पर मूँग दलना का अर्थ है-

(a) कठिन काम करना
(b) बात-बात पर लड़ना
(c) कर्जा वसूल करना
(d) धन कमाना

  Answer :- (d) धन कमाना 


20. तीर मारना का अर्थ है-

(a) युद्ध कला में निपुण होना
(b) शिकार करना
(c) बड़ा काम करना
(d) पास रहकर दुःख देना

  Answer :-(c) बड़ा काम करना   


21. तेली का बैल होना का अर्थ है—

(a) बुरी तरह काम में लगे रहना
(b) काम करने से बहाना करना
(c) मन लगाकर काम नहीं करना
(d) निर्धन होना

  Answer :- (a) बुरी तरह काम में लगे रहना 


22. युद्ध में मृत्यु पाना के लिए सही मुहावरा है-

(a) काम आना
(b) काम तमाम करना
(c) देर हो जाना
(d) डेरा उठ जाना

  Answer :-(a) काम आना   


23. मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है—

(a) नाता टूट जाना
(b) डेरा उठ जाना
(c) अन्न जल उठ जाना
(d) हाथ तंग होना

  Answer :- (c) अन्न जल उठ जाना  


24. अरुण ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत परिश्रम किया । रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-

(a) जान पर खेलना
(b) लोहे के चने चबाना
(c) एंड़ी चोटी का जोर लगाना
(d) लुटिया डुबाना

  Answer :- (c) एंड़ी चोटी का जोर लगाना 


25. भ्रष्ट नेताओं के कारण कांग्रेस चुनाव हार गयी । रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है—

(a) अन्तर पट खुलना
(b) लुटिया डूब जाना
(c) अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना
(d) भूत भगाना

  Answer :- (b) लुटिया डूब जाना 


26. आँख का नीर (पानी) ढल जाना का अर्थ है—

(a) मरते समय आँसू बहाना
(b) निर्लज्ज हो जाना
(c) निरुत्साहित होना
(d) निष्प्रभ होना

  Answer :- (b) निर्लज्ज हो जाना  


27. कान फूँकना का अर्थ है-

(a) चौकन्ना करना
(b) चुगली करना
(c) जादू-टोना करना
(d) दीक्षित करना

  Answer :-(d) दीक्षित करना   


28. कच्चे घड़े पानी भरना का अर्थ है-

(a) कमजोर से मदद की अपेक्षा करना
(b) ठीक ढंग से काम न करना
(c) कठिन काम करना
(d) मूर्खतापूर्ण कार्य करना

  Answer :- (b) ठीक ढंग से काम न करना  


29. छक्के छुड़ाना का अर्थ है-

(a) क्रिकेट के खेल का एक नियम
(b) हराना
(c) घायल करना
(d) परेशान करना

  Answer :-(b) हराना   


30. चाँदी का ऐनक लगाना का अर्थ है-

(a) घूस लेकर ही किसी का काम करना
(b) खूब लाभ होना
(c) किसी-न-किसी प्रकार प्रतिष्ठा बनाए रखना
(d) बहुत अमीर होना

  Answer :-(c) किसी-न-किसी प्रकार प्रतिष्ठा बनाए रखना   


31. दाम लगाना का अर्थ है-

(a) मूल्य आँकना
(b) पूरी कीमत देना
(c) लागत मात्र देना
(d) मोल-भाव करना

  Answer :-(a) मूल्य आँकना   


32. तोते की तरह आँखें फेरना का अर्थ है-

(a) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना
(b) किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना
(c) दोस्त के साथ विश्वासघात करना
(d) बिना सोचे-समझे निर्णय लेना

  Answer :- (a) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना  


33. दिन को दिन और रात को रात न समझना का अर्थ है-

(a) सूर्योदय से रात्रि – पर्यन्त अथक कार्य करना
(b) वास्तविकता को समझने की कोशिश ही न करना
(c) यथार्थ से अवगत न होना
(d) कोई बड़ा काम करते समय अपने सुख आराम का कुछ भी ध्यान न रखना

  Answer :- (d) कोई बड़ा काम करते समय अपने सुख आराम का कुछ भी ध्यान न रखना 


34. पौ बारह होना का अर्थ है-

(a) दाव हारना
(b) कार्य सिद्ध होना
(c) लाभ ही लाभ होना
(d) सुबह हो जाना

  Answer :- (c) लाभ ही लाभ होना  


35. मखमली जूते मारना का अर्थ है-

(a) मीठी बातों से लज्जित करना
(b) व्यंग्य करना
(c) धनी व्यक्ति को प्रताड़ित करना
(d) अपमानित करना

  Answer :- (a) मीठी बातों से लज्जित करना  


36. रीढ़ टूटना का अर्थ है-

(a) आधार ही न रहना
(b) निराश हो जाना
(c) कमज़ोर होना
(d) दुर्दशाग्रस्त होना

  Answer :-(b) निराश हो जाना   


37. शैतान की आँत का अर्थ है-

(a) अत्यन्त धूर्त व्यक्ति
(b) अत्यन्त नगण्य वस्तु
(c) बहुत लंबी वस्तु
(d) अत्यन्त लाभदायक वस्तु

  Answer :-(c) बहुत लंबी वस्तु   


38. सुबह शाम करना का अर्थ है-

(a) समय व्यतीत करना
(b) आवारागर्दी करना
(c) टाल-मटोल करना
(d) दिन-रात काम करना

  Answer :- (c) टाल-मटोल करना 


39. सूरत नजर आना का अर्थ है-

(a) गुण प्रकट होना
(b) वास्तविकता का पता चलना
(c) बहुत दिनों के बाद दिखाई पड़ना
(d) उपाय सूझना

  Answer :- (c) बहुत दिनों के बाद दिखाई पड़ना 


40. हाथ ऊँचा होना का अर्थ है-

(a) युद्ध में विजय प्राप्त कर लेना
(b) दान आदि के लिए मन में उदारता का भाव होना
(c) अत्यधिक प्रतिष्ठित
(d) किसी को मारने के लिए हाथ उठाना

  Answer :- (b) दान आदि के लिए मन में उदारता का भाव होना  


41. बरसात में मच्छर नाक में दम कर देते हैं। रेखांकित मुहावरे का अर्थ है-

(a) सांस न लेने देना
(b) सोने न देना
(c) बहुत परेशान करना
(d) प्रदूषण फैलाना

  Answer :- (c) बहुत परेशान करना 


42. अंगूठा चूमना का अर्थ है-

(a) इंकार करना
(b) तिरस्कार करना
(c) नासमझी दिखाना
(d) खुशामद करना

  Answer :- (d) खुशामद करना  


43. अक्ल का पुतला का अर्थ है-

(a) बहुत बुद्धिमान
(b) बहुत चतुर
(c) अत्यन्त धूर्त
(d) अत्यन्त मूर्ख

  Answer :-(a) बहुत बुद्धिमान   


44. गागर में सागर भरना का अर्थ है-

(a) सरस दोहों की रचना करना
(b) मूर्खतापूर्ण काम करना
(c) असंभव काम करना
(d) थोड़े शब्दों में अधिक कहना

  Answer :-(d) थोड़े शब्दों में अधिक कहना   


45. चादर के बाहर पैर पसारना का अर्थ है-

(a) आराम की नींद सोना
(b) बढ़ा-चढ़ाकर बातें करना
(c) आत्मप्रशंसा करना
(d) क्षमता से अधिक व्यय करना

  Answer :- (d) क्षमता से अधिक व्यय करना  


46. जौहर खुलना का अर्थ है-

(a) क्रुद्ध होना
(b) परीक्षा होना
(c) जौहर टूट जाना
(d) भेद का पता लगना

  Answer :- (d) भेद का पता लगना 


47. ढपोर शंख का अर्थ है-

(a) सब संबंध छोड़ देना
(c) विख्यात होना
(b) काँपने लगना
(d) बेवकूफ

  Answer :- (d) बेवकूफ 


48. दिल पक जाना का अर्थ है-

(a) अच्छा लगना
(b) प्रेम न होना
(c) अत्यन्त पीड़ित होना
(d) कष्ट पहुँचना

  Answer :-(c) अत्यन्त पीड़ित होना   


49. नौ-दो ग्यारह होना का अर्थ है-

(a) मिलकर कार्य करना
(b) धोखे में पड़ना
(c) निशाना बन जाना
(d) रफू चक्कर होना

  Answer :- (d) रफू चक्कर होना 


50. नाक पर सुपारी तोड़ना का अर्थ है-

(a) इज्जत उतार देना
(b) घृणा प्रकट करना
(c) बहुत परेशान करना
(d) असंभव कार्य करना

  Answer :-   (c) बहुत परेशान करना


51. पेट में दाढ़ी होना का अर्थ है-

(a) भेद न लगने देना
(b) वस्तु का सही स्थान पर न होना
(c) अप्राकृतिक व्यवहार होना
(d) छोटी उम्र में ही बुद्धिमान होना

  Answer :- (d) छोटी उम्र में ही बुद्धिमान होना 


52. पानी पीकर घर पूछना का अर्थ है-

(a) अनोखा काम करना
(b) विपरीत काम करना
(c) काम निकलने के बाद सोचना
(d) आराम से विचार करना

  Answer :- (c) काम निकलने के बाद सोचना  


53. विहंगम दृष्टि का अर्थ है-

(a) सरसरी दृष्टि
(b) गहरी दृष्टि
(c) सम्यक् दृष्टि
(d) पैनी दृष्टि

  Answer :- (c) सम्यक् दृष्टि  


54. भयभीत होना के लिए सही मुहावरा है—

(a) कलेजे पर साँप लोटना
(b) कलेजे पर पत्थर पड़ना
(c) कलेजा धक-धक करना
(d) कलेजा मुँह को आना

  Answer :- (c) कलेजा धक-धक करना 


55. किसी वस्तु का आवश्यकता से कम होना के लिए सही मुहावरा है.

(a) अँगुली चाटना
(b) ऊँट के मुँह में जीरा
(c) ओस के चाटे प्यास न बुझना
(d) एक अनार सी बीमार

  Answer :-(b) ऊँट के मुँह में जीरा   


56. पुलिस के द्वारा की गई नाकेबन्दी की वजह से डाकुओं की रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा है.

(a) नानी मर गई
(b) ऐसी तैसी हो रही है
(c) जान के लाले पड़ गए हैं
(d) तरकीब काम नहीं कर रही है

  Answer :- (b) ऐसी तैसी हो रही है


57. आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ है-

(a) उचित सामंजस्य का अभाव
(b) छोटा बड़ा होना रेलवे से
(c) रंग बिरंग होना
(d) बेमेल तथा बेढंगा होना

  Answer :-(d) बेमेल तथा बेढंगा होना   


58. गूलर का फूल होना का अर्थ है-

(a) कभी-कभी दिखाई देना
(b) स्पष्ट दिखाई देना
(c) कभी भी दिखाई न देना
(d) व्यर्थ की बात करना

  Answer :-   (a) कभी-कभी दिखाई देना


59. घाट घाट का पानी पीना का अर्थ है-

(a) बहुत अनुभवी होना
(b) बहुत यात्रा करना
(c) अधिक लोगों से मित्रता करना
(d) रोजगार के नये नये अवसर तलाश करना

  Answer :- (a) बहुत अनुभवी होना 


60. टिप्पस लगाना का अर्थ है-

(a) झूठी बातें मिलाना

(b) सिफारिश करना
(c) निशाना लगाना
(d) रिश्वत देना

  Answer :- (b) सिफारिश करना 


61. मधु जहर का घूँट पी कर रह गई । रेखांकित मुहावरे का अर्थ है-

(a) कड़वी दवा पीना
(b) क्रोध को नियंत्रित करना
(c) अपमानित होना
(d) व्यंग्य सहना

  Answer :- (b) क्रोध को नियंत्रित करना 


62. वीरु और जय में चोली-दामन का साथ है । रेखांकित मुहावरे का अर्थ है—

(a) एक-दूसरे पर निर्भरता
(b) एक-दूसरे से शत्रुता
(c) एक-दूसरे से मित्रता
(d) एक-दूसरे से स्पर्धा

  Answer :- (a) एक-दूसरे पर निर्भरता 


63. राहुल ने तो आग में घी डालने का निश्चय किया। रेखांकित मुहावरे का अर्थ है-

(a) यज्ञ करना
(c) रोशनी करना
(b) खुशी मनाना
(d) उत्तेजित करना

  Answer :- (d) उत्तेजित करना 


64. इस वर्ष मेरा बैल भी मर गया और चोरी भी हो गई, इसी को कहते हैं……….। रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए ।

(a) दाल में कुछ काला है
(b) कंगाली में आटा गीला
(c) काला अक्षर भैंस बराबर
(d) एक पंथ दो काज

  Answer :- (b) कंगाली में आटा गीला  


65. पुत्र की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे ……| रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए ।

(a) कहीं का न रखा
(b) ठिकाने लगा दिया
(c) तिलांजलि दे दी
(d) घर से निकाल दिया

  Answer :- (c) तिलांजलि दे दी 


66. दुःखी सुदामा को द्वारका में आया देख श्री कृष्ण ने उन्हें ……| रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए ।

(a) ईद का चाँद बनाया
(b) तारे तोड़कर ला दिए
(c) छाती से लगाकर रखा
(d) सिर आँखों पर बिठाया

  Answer :-(d) सिर आँखों पर बिठाया   


67. अंधे की लकड़ी का अर्थ है-

(a) गँवार व्यक्ति
(c) एकमात्र सहारा
(b) अनपढ़ व्यक्ति
(d) बिल्कुल असमर्थ होना

  Answer :-(b) अनपढ़ व्यक्ति   


68. अंडे का शहजादा का अर्थ है-

(a) कमजोर व्यक्ति
(b) चालाक व्यक्ति
(c) अनुभवी व्यक्ति
(d) अनुभवहीन व्यक्ति

  Answer :-(d) अनुभवहीन व्यक्ति   


69. अक्ल का दुश्मन का अर्थ है-

(a) मित्र
(b) शत्रु
(c) महापंडित
(d) महामूर्ख

  Answer :-(d) महामूर्ख  


70. आगा-पीछा करना का अर्थ है-

(a) चापलूसी करना
(b) उलट-फेर करना
(c) हिचकना
(d) दुविधा में पड़ना

  Answer :- (c) हिचकना  


71. आँखें बिछाना का अर्थ है-

(a) प्रेम होना
(b) झिड़की देना
(c) प्रतीक्षा करना
(d) आदर-सत्कार करना

  Answer :- (c) प्रतीक्षा करना 


72. आकाश से बातें का अर्थ है-

(a) घमण्डी होना
(b) बहुत ऊँचा होना
(c) आकाशवाणी होना
(d) अपने-आप बोलते रहना

  Answer :-(b) बहुत ऊँचा होना   


73. काँटा बोना का अर्थ है-

(a) भेद प्रकट करना
(b) हानि पहुँचाना
(c) संदेह करना
(d) प्यार करना

  Answer :- (b) हानि पहुँचाना 


74. कलम तोड़ना का अर्थ है—

(a) क्रोध दिखाना
(b) बहुत सुन्दर लिखना
(c) भद्दी चीजें लिखना
(d) बहुत मेहनत करना

  Answer :-   (b) बहुत सुन्दर लिखना


75. कौड़ी को न पूछना का अर्थ है-

(a) मदद न करना
(b) निमंत्रण न देना
(C) निकम्मा समझना
(d) खतरे से बचाना

  Answer :- (C) निकम्मा समझना 


76. गाल बजाना का अर्थ है-

(a) पिटाई करना
(b) क्रोधित होना
(c) डींग हाँकना
(d) गाली देना

  Answer :- (c) डींग हाँकना 


77. घुटने टेक देना का अर्थ है—

(a) विवाह करना
(b) याद करना
(c) हार मानना
(d) कायर होना

  Answer :- (c) हार मानना 


78. घर बसाना का अर्थ है—

(a ) घर बनाना
(b) घर में रहना
(c) विवाह करना
(d) मदद करना

  Answer :- (c) विवाह करना 


79. चुल्लू भर पानी में डूबना का अर्थ है-

(a) बहुत अधिक हानि होना
(b) बहुत अधिक दुःखी होना
(c) बहुत अधिक लज्जित होना
(d) बहुत अधिक निराश होना

  Answer :-(c) बहुत अधिक लज्जित होना   


80. चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना का अर्थ है-

(a) तेजी से चलना
(b) घबरा जाना
(c) जवाब न देना
(d) क्रोधित होना

  Answer :- (b) घबरा जाना 


81. ठन ठन गोपाल का अर्थ है—

(a) कंगाल
(b) बेकार
(c) धनवान
(d) समय आने पर मुकर जाना

  Answer :- (a) कंगाल  


82. तालु में जीभ न लगना का अर्थ है-

(a) भूख से तड़पना
(b) प्यास से परेशान होना
(c) चुप न रहना
(d) स्वाद न मिलना

  Answer :- (c) चुप न रहना 


83. बाँसों उछलना का अर्थ है-

(a) अभद्र व्यवहार करना
(b) अहंकार होना
(c) पागल होना
(d) प्रसन्न होना

  Answer :- (d) प्रसन्न होना 


84. भाड़ झोंकना का अर्थ है-

(a) अनाज भूनना
(b) काम बिगाड़ना
(c) मामूली कमाई करना
(d) व्यर्थ समय नष्ट करना

  Answer :-(d) व्यर्थ समय नष्ट करना   


85. मूँछ मुंडाना का अर्थ है-

(a) बुरा-भला सुनाना
(b) अहंकारी होना
(c) बनावटी बातें करना
(d) हार मानना

  Answer :- (d) हार मानना  


86. लंगोटी में फाग खेलना का अर्थ है-

(a) पहलवानी करना
(b) व्यायाम करना
(c) ब्रह्मचारी होना
(d) दरिद्रता में आनन्द मनाना
  Answer :- (d) दरिद्रता में आनन्द मनाना  


87. सीधे मुँह बात न करना का अर्थ है-

(a) नाराज होना
(b) हार मानना
(c) फटकार सुनाना
(d) घमण्ड करना

  Answer :-   (d) घमण्ड करना


88. अब सुनीता के हाथ पीले करने का समय आ गया है । रेखांकित मुहावरे का अर्थ है-

(a) सजाने का
(b) विवाह करने का
(c) प्यार करने का
(d) अत्यधिक पिटाई करने का

  Answer :- (b) विवाह करने का 


89. मेरा बेटा आशीष मेरी आँखों का तारा है । रेखांकित मुहावरे का अर्थ है—

(a) बहुत सुन्दर
(b) बहुत बुद्धिमान
(c) बहुत प्रिय
(d) बहुत समझदार

  Answer :- (c) बहुत प्रिय 


90. अवसरवादी व्यक्ति हमेशा अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास करता है । रेखांकित मुहावरे का अर्थ है—

(a) लोक व्यवहार के विरुद्ध
(b) स्वार्थ पूर्ति
(c) विश्वासघात
(d) बात बदलने का

  Answer :- (b) स्वार्थ पूर्ति  


91. कपटी मित्र के लिए सही मुहावरा है-

(a) दाँत काटी रोटी
(b) आस्तीन का साँप
(c) अक्ल की दुम
(d) आबनूस का कुन्दा

  Answer :-(b) आस्तीन का साँप   


92. बात तय थी, लेकिन ऐन मौके पर उसके इनकार करने से सारा काम रूक गया। रेखांकित वाक्यांश के लिए उपयुक्त मुहावरा है—

(a) अक्ल पर पत्थर पड़ना
(b) गुड़ गोबर करना
(c) खटाई में पड़ना
(d) कल पड़ना

  Answer :- (b) गुड़ गोबर करना  


93. मुंशी प्रेमचन्द उपन्यास सम्राट कहे जाते हैं, कथा क्षेत्र में उनका लेखन अति उत्तम है। रेखांकित वाक्यांश के लिए उपयुक्त मुहावरा है-

(a) टोपी उछालना
(b) कलम तोड़ना
(c) कान काटना
(d) तूती बोलना

  Answer :- (d) तूती बोलना  


94. बच्चों को जरा-सी शरारत पर विवेक ने । रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए ।

(a) घर सिर पर उठा लिया
(b) पीठ दिखा दी
(c) नाकों चने चबवा दिए
(d) हवाई किले बना लिए

  Answer :- (a) घर सिर पर उठा लिया  


95. अंधों में काना राजा का अर्थ है-

(a) अज्ञानियों में अल्पज्ञान वाले का सम्मान होना
(b) विद्वानों की सभा में मूर्ख का सम्मान होना
(c) मूर्खों द्वारा विद्या की पूजा करना
(d) दुष्टों की सभा में सज्जन का सम्मान होना

  Answer :- (a) अज्ञानियों में अल्पज्ञान वाले का सम्मान होना 


96. अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना का अर्थ है-

(a) अनाड़ीपन करना
(b) आत्महत्या करना
(c) उपकार न मानना
(d) स्वयं अपने को हानि पहुँचाना

  Answer :- (d) स्वयं अपने को हानि पहुँचाना  


97. अंधेर नगरी का अर्थ है-

(a) जहाँ अंधेरा हो
(b) राज्यविहीन जगह
(c) अन्याय की जगह
(d) जहाँ छोटे-बड़े का ख्याल न रखा जाता हो

  Answer :- (c) अन्याय की जगह  


98. आग में घी डालना का अर्थ है-

(a) शुभ अवसर पर अड़चन डालना
(b) यज्ञ करना
(c) किसी के क्रोध को भड़काना
(d) मूल्यवान वस्तु को नष्ट करना

  Answer :- (c) किसी के क्रोध को भड़काना  


99. आड़े समय पर काम आना का अर्थ है-

(a) मुसीबत में सहायक होना
(b) इनकार करना
(c) हत्या करना
(d) सिफारिश करना

  Answer :- (a) मुसीबत में सहायक होना 


100. ईमान बेचना का अर्थ है-

(a) धोखा देना
(b) गलत काम करना
(c) याराना तोड़ना
(d) अपने कर्तव्य से हट जाना

  Answer :- (d) अपने कर्तव्य से हट जाना 


101. काठ का उल्लू का अर्थ है-

(a) निर्जीव
(b) गुणवान
(c) मूर्ख
(d) अत्यधिक सरल

  Answer :- (c) मूर्ख 


102. द्रोपदी का चीर का अर्थ है-

(a) नारी का अपमान करना
(b) शर्मनाक कार्य
(c) कभी समाप्त न होना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (c) कभी समाप्त न होना  


103. भगीरथ प्रयत्न का अर्थ है—

(a) साधारण प्रयत्न
(b) असाधारण प्रयत्न
(c) लगातार प्रयत्न करते रहना
(d) कठिन तपस्या करना

  Answer :- (b) असाधारण प्रयत्न 


104. भीष्म प्रतिज्ञा का अर्थ है-

(a) दिखाने मात्र की प्रतिज्ञा
(b) कठोर प्रतिज्ञा
(c) दृढ़ प्रतिज्ञा
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (c) दृढ़ प्रतिज्ञा  


105. खून पानी होना का अर्थ है—

(a) पानी का खून में प्रवेश करना
(b) कोई असर न होना
(c) भाई का खून करना
(d) पानी पीते ही खून की उल्टी करना

  Answer :-   (b) कोई असर न होना


106. अंतड़ियों में बल पड़ना का अर्थ है

(a) बहुत रोना
(b) बहुत हँसना
(c) बीमार होना
(d) दौड़-धूप करना

  Answer :- (b) बहुत हँसना  


107. अँगूठा दिखाना का अर्थ है—

(a) इंकार करना
(b) मजाक उड़ाना
(c) प्रसन्नता प्रकट करना
(d) नृत्य की एक मुद्रा

  Answer :- (a) इंकार करना 


108. उल्लू सीधा करना का अर्थ है-

(a) ठगना
(b) उल्लू पालना
(c) खुशामद करना
(d) अपना काम निकालना

  Answer :- (d) अपना काम निकालना  


109. माथा ठनकना का अर्थ है-

(a) भयभीत हो जाना
(b) हिम्मत आ जाना
(c) क्रोध आना
(d) बर्तन तोड़ना

  Answer :- (d) बर्तन तोड़ना 


110. ठीकरा फूटना का अर्थ है-

(a) जोर-जोर से हँसना
(b) दुःखी होना
(c) किसी के सर झूठा दोष लगाना
(d) अनिष्ट की आशंका होना

  Answer :-(c) किसी के सर झूठा दोष लगाना   


111. उलट-फेर होना का अर्थ है-

(a) करवट लेना
(b) हिंसा होना
(c) अपेक्षा के विरुद्ध काम करना
(d) परिवर्तन होना

  Answer :- (d) परिवर्तन होना  


112. पेट में दाढी होना का अर्थ है-

(a) धूर्त प्राणी
(b) रोगग्रसित होना
(c) पेट तक लंबी दाढी होना
(d) देखने में सीधा, किन्तु चालाक होना

  Answer :- (d) देखने में सीधा, किन्तु चालाक होना 


113. पापड़ बेलना का अर्थ है—

(a) पापड़ बनाना
(b) मुसीबत उठाना
(c) खाना बनाना
(d) पतली रोटी बनाना

  Answer :- (b) मुसीबत उठाना  


114. कान का कच्चा होना का अर्थ है-

(a) कम सुनना
(b) सुनी बात पर विश्वास करना
(c) दूसरे की बात न मानना
(d) कान का कमजोर होना

  Answer :- (b) सुनी बात पर विश्वास करना


115. उन्नीस-बीस होना का अर्थ है-

(a) बहुत कम अंतर होना
(B) बहुत अंतर होना
(c) हिसाब जोड़ना
(d) भाग जाना

  Answer :- (a) बहुत कम अंतर होना 


116. पानी न माँगना का अर्थ है-

(a) मर्यादा की रक्षा करना
(b) तत्काल मर जाना
(c) असंभव कार्य करना
(d) इज्जत न खोना

  Answer :-(b) तत्काल मर जाना   


117. कलेजा होना का अर्थ है—

(a) द्रवित होना
(b) विवश होना
(c) विकल होना
(d) हिम्मत होना

  Answer :-(d) हिम्मत होना   


118. दाँतों तले उँगली दबाना का अर्थ है-

(a) बहुत पछताना
(b) चुप रह जाना
(c) हैरान होना
(d) दर्द महसूस करना

  Answer :- (c) हैरान होना  


119. आँखों पर चर्बी छाना का अर्थ है—

(a) धोखा खाना
(b) कुछ समझ न आना
(c) अभिमान करना
(d) निर्लज्ज होना

  Answer :- (c) अभिमान करना  


120. कूपमंडूक होना का अर्थ है—

(a) घर में ही रहना
(b) कुएँ में गिरना
(c) अत्यन्त सीमित ज्ञान होना
(d) मूर्ख होना

  Answer :-(c) अत्यन्त सीमित ज्ञान होना   


121. गुड़ गोबर करना का अर्थ है—

(a) अच्छी चीज को बुरा कहना
(b) बनाया काम बिगाड़ना
(c) अच्छा और बुरा मिलना
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :- (b) बनाया काम बिगाड़ना  


122. न तीन में न तेरह में का अर्थ है-

(a) बहुत उपयोगी होना
(b) नष्ट कर देना
(c) बुद्धिहीन होना
(d) किसी काम का न होना

  Answer :- (d) किसी काम का न होना 


123. ‘कान काटना’ मुहावरे का अर्थ है-

(a) कटखना होना
(b) चतुर होना
(c) मूर्ख होना
(d) विनम्र होना

  Answer :- (b) चतुर होना  


124. ‘तलवार की धार पर चलना’ का अर्थ है-

(a) नुकीला होना
(c) ईर्ष्या करना
(b) पराजित कर देना
(d) कठिन कार्य करना

  Answer :- (d) कठिन कार्य करना  


125. ‘चिकना घड़ा होना’ का क्या तात्पर्य है ?-

(a) चिकना होना
(b) समृद्ध होना
(c) निर्लज्ज होना
(d) भयभीत होना

  Answer :- (c) निर्लज्ज होना  


126. ‘उड़ती चिड़ियों के पंख गिनना’ का अर्थ है—

(a) होशियार होना
(b) अनुभव होना
(c) मतलबी होना
(d) मूर्ख होना

  Answer :- (b) अनुभव होना  


127. ‘सफेद झूठ’ का अर्थ है-

(a) सच होना
(b) पूर्णतः असत्य
(c) अभिमान
(d) शिष्ट

  Answer :- (b) पूर्णतः असत्य 


128. ‘पत्थर की लकीर’ होने का अर्थ है-

(a) कठोर होना
(b) कठिन होना
(c) अमिट होना
(d) मिट जाना

  Answer :- (c) अमिट होना  


129. ‘डोरे डालना’ का अर्थ क्या है-

(a) प्रेम में फँसना
(b) दुःखी करना
(c) बाँधना
(d) फन्दे डालना

  Answer :-(a) प्रेम में फँसना   


130. ‘अँगुली पर नाचना’ का अर्थ होगा-

(a) अपनी इच्छानुसार चलाना
(b) किसी की इच्छानुसार चलना
(c) थोड़ा-सा सहारा पाना
(d) आरोप लगाना

  Answer :- (b) किसी की इच्छानुसार चलना  


131. ‘हाथ का मैल’ का अर्थ है-

(a) तुच्छ वस्तु
(b) कीमती वस्तु
(c) महंगी वस्तु
(d) भारी वस्तु

  Answer :- (a) तुच्छ वस्तु 


132. ‘ डींग हाँकना’ का अर्थ है—

(a) शेखी बघारना
(c) निन्दा करना
(b) बुराई करना
(d) हँसी उड़ाना

  Answer :- (a) शेखी बघारना  


133. निम्न में कौन – सा मुहावरा नहीं है ?

(a) आस्तीन का साँप
(b) उल्लू बनाना
(c) कमर टूटना
(d) दूर के ढोल सुहावने

  Answer :- (d) दूर के ढोल सुहावने  


134. ‘आँखें चुराना’ का अर्थ है-

(a) कतराना
(c) ठगना
(b) धोखा देना
(d) चाल चलना

  Answer :- (a) कतराना  


135. ‘माथा ठनकना’ का अर्थ है—

(a) उदास होना
(b) नुकसान होना
(c) सिर दर्द होना
(d) शक हो जाना

  Answer :- (d) शक हो जाना  


136 . ‘ आसमान से बातें करना’ अर्थ है—

(a) पागल हो जाना
(b) तेज दौड़ना
(c) बहुत ऊँचा
(d) बहुत परिश्रम करना

  Answer :-(c) बहुत ऊँचा   


137 . ‘ हाथ को हाथ न सूझना’ का अर्थ है—

(a) भ्रम में पड़ जाना
(b) खोये रहना
(c) घना अँधेरा होना
(d) चोट लगना

  Answer :- (c) घना अँधेरा होना  


138. ‘ थाली का बैंगन’ से क्या का अभिप्राय है ?

(a) सिद्धान्तहीन व्यक्ति
(b) गोल मटोल
(c) अधिक चिकना
(d) चौड़ा होना

  Answer :- (a) सिद्धान्तहीन व्यक्ति 

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *