Lucent Hindi

Lucent Hindi Set – 19 Objective Question & Answer, LUCENT hindi set -19

1. स्थायी भावों की कुल संख्या है

(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  Answer :- (a) 9  


2. शांत रस का स्थायी भाव क्या है ?

(a) जुगुप्सा
(b) क्रोध
(c) शोक
(d) निर्वेद

  Answer :- (d) निर्वेद 


3. श्रृंगार रस का स्थायी भाव क्या है ?

(a) उत्साह
(b) शोक
(c) हास
(d) रति

  Answer :- (d) रति  


4. विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता है?

(a) हास्य
(b) शांत
(c) अद्भुत
(d) बीभत्स

  Answer :-(c) अद्भुत   


5. किलक अरे मैं नेह निहारूँ । इन दाँतों पर मोती वारूँ । इन पंक्तियों में कौन – सा रस है ?

(a) वीर
(b) शांत
(c) वत्सल
(d) हास

  Answer :- (c) वत्सल 


6. अति मलीन वृषभानुकुमारी । अधोमुख रहति ऊरध नहिं चितवति ज्यों गथ हारे थकित जुआरी । छूटे चिहुर, बदन कुम्हिलाने, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी ।। इन पंक्तियों में कौन – सा रस है ?

(a) हास्य
(b) करुण
(c) विप्रलंभ शृंगार
(d) संयोग श्रृंगार

  Answer :- (c) विप्रलंभ शृंगार  


7. सर्वश्रेष्ठ रस किसे माना जाता है ?

(a) रौद्र रस
(b) शृंगार रस
(c) करुण रस
(d) वीर रस

  Answer :-   (b) शृंगार रस


8. कवि बिहारी मुख्यतः किस रस के कवि हैं ?

(a) करुण
(b) भक्ति
(c) श्रृंगार
(d) वीर

  Answer :- (c) श्रृंगार 


9. मेरे तो गिरिधर गोपल दूसरो न कोई । जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई । इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

(a) शांत

(b) श्रृंगार
(c) करुण
(d) हास्य

  Answer :-(b) श्रृंगार   


10. शोभित कर नवनीत लिए घुटरुनि चलत रेनु तन मण्डित मुख दधि लेप किए। इन पंक्तियों में कौन – सा रस है ?

(a) शृंगार
(b) हास्य
(c) करुण
(d) वत्सल

  Answer :-(d) वत्सल   


11. रसोत्पत्ति में आश्रय की चेष्टाएं क्या कही जाती हैं ?

(a) विभाव
(b) आलम्बन
(c) अनुभाव
(d) उद्दीपन

  Answer :-(c) अनुभाव   


12. ‘ट’, ‘ठ’, ‘ड’, ‘ढ’ वर्णों के प्रयोग का सम्बन्ध काव्य के किस गुण से है ?

(a) माधुर्य
(b) ओज
(c) प्रसाद
(d) इनमें से कोई नहीं

  Answer :-   (b) ओज


13. माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता है ?

(a) शांत
(b) श्रृंगार
(c) भयानक
(d) रौद्र

  Answer :-(b) श्रृंगार   


14. प्रिय पति वह मेरा प्राण प्यारा कहाँ है ? दुःख-जलनिधि-डूबी का सहारा कहाँ है ? इन पंक्तियों में कौन-सा स्थायी भाव है ?

(a) विस्मय
(b) रति
(c) शोक
(d) क्रोध

  Answer :-(c) शोक   


15. रस कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) 3
(b) 7
(c) 8
(d) 9

  Answer :-(d) 9   


16. ऊधो मोहिं ब्रज बिसरत नाहीं । हंससुता की सुन्दर कगरी और द्रुमन की छाँही इन पंक्तियों में कौन – सा रस है ?

(a) श्रृंगार रस
(b) हास्य रस
(c) वीर रस
(d) करुण रस

  Answer :- (a) श्रृंगार रस 


17. हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है ?

(a) भक्ति
(b) वत्सल
(c) शांत
(d) करुण

  Answer :-(c) शांत   


18. उस काल मारे क्रोध के तन काँपने उसका लगा मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा || प्रस्तुत पंक्तियों में कौन – सा रस है ?

(a) वीर रस
(b) रौद्र रस
(c) अद्भुत रस
(d) करुण रस

  Answer :-(b) रौद्र रस   


19. ‘वाक्यं रसात्मकं काव्यम्’ किसका कथन है ?

(a) विश्वनाथ
(b) राजशेखर
(c) श्री हर्ष
(d) भास

  Answer :- (a) विश्वनाथ 


20. मन की उतप्त वेदना, मन ही मन में बहती थी ।

चुप रहकर अन्तर्मन में, कुछ मौन व्यथा कहती थी ।
दुर्गम पथ पर चलने का वो संबल छूट गया था ।
अविचल, अविकल वह प्राणी, भीतर से टूट गया था।
उपर्युक्त काव्य-पंक्तियों में कौन-सा रस अभिव्यंजित रहा है ?

(a) शांत
(b) वियोग श्रृंगार
(c) करुण
(d) वत्सल

  Answer :- (c) करुण  


21. वीर रस का स्थायी भाव क्या होता है ?

(a) रति
(b) उत्साह
(c) हास्य
(d) क्रोध

  Answer :- (b) उत्साह 


22. किस रस को ‘रसराज’ कहा जाता है ?

(a) शृंगार रस
(b) हास्य
(c) वीर रस
(d) शांत रस

  Answer :-(a) शृंगार रस   


23. संचारी भावों की संख्या है—

(a) 9
(b) 33

(c) 16
(d) 99

  Answer :-(b) 33   


24. भरतमुनि के रससूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है ?

(a) स्थायी भाव
(b) शांत
(c) अनुभाव
(d) व्यभिचारी भाव

  Answer :-(b) शांत   

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *