1. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है-
(a) 32
(b) 34
(c) 36
(d) 33
Answer :-(d) 33
निर्देश (2-6 ) : नीचे एक-एक शब्द की वर्तनी के अनेक रूप प्रस्तुत हैं, शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
2.
(a) श्रृंगार
(b) सिंगार
(c) श्रृंगार
(d) शिंगार
Answer :-(a) श्रृंगार
3.
(a) अध्येता
(b) अधियेता
(c) अध्यता
(d) अध्ययेता
Answer :-(a) अध्येता
4.
(a) कवित्री
(b) कवियत्री
(c) कवयित्री
(d) कवियित्री
Answer :- (c) कवयित्री
5.
(a) नछत्र
(b) नक्षत्र
(c) नच्छत्र
(d) नक्षत्तर
Answer :- (b) नक्षत्र
6.
(a) अन्तर्ध्यान
(b) अन्तर्धान
(c) अन्तरध्यान
(d) अन्तः ध्यान
Answer :- (b) अन्तर्धान
7. दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को कहते हैं-
(a) समास
(b) संधि
(c) प्रत्यय
(d) उपसर्ग
Answer :-(b) संधि
8. ‘संतोष’ का संधि-विच्छेद है—
(a) सम् + तोष
(b) संम + तोष
(c) सः + तोष
(d) सन् + तोष
Answer :-(a) सम् + तोष
9. ‘उज्ज्वल’ का संधि-विच्छेद है—
(a) उत् + जबल
(b) उत् + ज्वल
(c) उत + जल
(d) उत + ज्वल
Answer :- (b) उत् + ज्वल
10. ‘विश्वामित्र’ का संधि-विच्छेद है-
(a) विश्व + मित्र
(b) विश्वा + मित्र
(c) विश्व + अमित्र
(d) विश्वः + मित्र
Answer :- (c) विश्व + अमित्र
11. ‘संगम’ का संधि-विच्छेद है-
(a) सम + गम
(c) सङ् + गम
(b) सम् + गम
(d) सन् + गम
Answer :-(c) सङ् + गम
12. ‘समास’ शब्द का अर्थ है-
(a) संक्षेप
(b) टिप्पणी
(c) सार
(d) व्यास
Answer :-(a) संक्षेप
13. ‘अनायास’ में समास है-
(a) द्विगु
(b) नञ्
(c) द्वन्द्व
(d) कर्मधारय
Answer :- (b) नञ्
14. उपसर्ग का प्रयोग होता है—
(a) शब्द के आगे
(b) शब्द के पीछे
(c) शब्द के बीच में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :-(a) शब्द के आगे
15. पुरोहित में उपसर्ग है-
(a) पुरस्
(b) पुरः
(c) पुरा
(d) पुर
Answer :- (b) पुरः
16. खुशकिस्मत में उपसर्ग किस भाषा का है ?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) तुर्की
(d) संस्कृत
Answer :- (b) फारसी
17. दोषहर्ता में प्रत्यय का चयन कीजिए-
(a) हर्ता
(b) हर
(c) हत
(d) हारी
Answer :- (a) हर्ता
निर्देश (18–20) : नीचे विशेषण शब्द दिए गए है । इसके साथ प्रयुक्त होने के लिए विकल्प स्वरूप चार संज्ञा शब्द दिए गए हैं। आपको गलत विकल्प का चयन करना है-
18. तंग
(a) हाल
(b) गली
(c) कमीज
(d) कामना
Answer :- (d) कामना
19. सीधा
(a) मूर्ति
(b) सवाल
(c) आदमी
(d) रास्ता
Answer :- (a) मूर्ति
20. प्रिय
(a) विषय
(b) कवि
(c) वैरी
(d) मित्र
Answer :-(c) वैरी
निर्देश (21-30) : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं । एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए-
21.
(a) प्रत्यक्ष
(b) साक्षात्
(c) साकार
(d) सम्मुख
Answer :- (c) साकार
22.
(a) अंत
(b) प्रवेश
(c) छोर
(d) सिरा
Answer :-(b) प्रवेश
23.
(a) अंक
(b) चिह्न
(c) निशान
(d) संख्या
Answer :- (d) संख्या
24.
(a) अंधेर
(b) धाँधली
(c) अशांति
(d) अन्याय
Answer :- (c) अशांति
25.
(a) अनिष्ट
(b) अशुभ
(c) अहित
(d) हानि
Answer :- (d) हानि
26. ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है—
(a) वाणी
(b) वीणापाणि
(c) कमला
(d) शारदा
Answer :- (c) कमला
27. ‘भुजंग’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) व्याल
(b) गरुड़
(c) सर्प
(d) पन्नग
Answer :-(b) गरुड़
28. ‘जलद’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) घन
(b) वारिद
(c) अम्बर
(d) बलाहक
Answer :- (c) अम्बर
29. ‘अनुचर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है—
(a) सेवक
(b) चाकर
(c) निर्जर
(d) भृत्य
Answer :- (c) निर्जर
30. ‘चतुर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है—
(a) दक्ष
(b) नागर
(c) पटु
(d) देवप्रिय
Answer :- (d) देवप्रिय
निर्देश ( 31-38) : नीचे मुख्य शब्द के चार अर्थ दिए गए हैं, सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिए—
31. प्रतिघात
(a) चोट के बदले चोट
(b) भारी चोट
(c) हत्या
(d) उल्टे – हाथ से चोट
Answer :- (a) चोट के बदले चोट
32. अशक्त
(a) आसक्त
(b) शक्तिमान
(c) अक्षम
(d) शक्ति प्राप्ति के लिए प्रयत्नवान
Answer :-(c) अक्षम
33. रंग भवन
(a) रंगा हुआ भवन
(b) नाट्य गृह
(c) रंग बनाने का कारखाना
(d) रंगरेलियाँ मनाने का स्थान
Answer :- (b) नाट्य गृह
34. त्रिकालज्ञ
(a) तीन समय तक
(b) तीनों समय होने वाला
(c) कालातीत
(d) सर्वज्ञ
Answer :- (d) सर्वज्ञ
35. उत्तंग
(a) फैला हुआ
(b) बहुत दूर
(c) ऊँचा
(d) मनमाना
Answer :-(c) ऊँचा
36. ‘अनागत’ का विलोम शब्द है—
(a) वर्तमान
(b) भूतकालिक
(c) विगत
(d) आगत
Answer :- (b) भूतकालिक
37. ‘अधुनातन’ का विलोम शब्द है—
(a) पुरातन
(b) भूतकालिक
(c) प्राचीन
(d) विगतकालीन
Answer :- (a) पुरातन
38. ‘आशा’ का विलोम शब्द है—
(a) दुराशा
(b) नाउम्मीद
(c) हताशा
(d) निराशा
Answer :-(d) निराशा
निर्देश (39–41) : नीचे कुछ वाक्यांश / वाक्य खण्ड दिए गए हैं । उनके स्थान पर एक शब्द के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। आपको सही विकल्प का चयन करना है।
39. “जिसे बुलाया न गया हो”
(a) अनाहूत
(b) अनबोला
(c) अतिथि
(d) अभ्यागत
Answer :- (c) अतिथि
40. “स्त्री जो अभिनय करती हो ” आशा से बहुत अधिक”
(a) नर्तकी
(b) नटी
(c) अभिनेत्री
(d) नायिका
Answer :- (c) अभिनेत्री
41.
(a) आशातीत
(b) आशावान
(c) अप्रत्याशित
(d) प्रत्याशित
Answer :-(a) आशातीत
निर्देश ( 42-43 ) : नीचे दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों में उचित शब्द भरने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। आपको उपयुक्त विकल्प का चयन करना है-
42. न्यायालय ने अपराधी की मुक्ति का दिया ।
(a) निर्देश
(b) निदेश
(c) आदेश
(d) निर्णय
Answer :-(c) आदेश
43. पूर्ण व्यवहार भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या है ।
(a) अनुशासन
(b) व्यवस्था
(c) प्रशासन
(d) परम्परा
Answer :- (a) अनुशासन
निर्देश ( 44-50) : नीचे दिए गए वाक्यों के एक खण्ड में त्रुटि है, उसे छाँटिए-
44. राम ने अपनी गलती के लिए क्षमा की भीख मांगी
(a) राम ने अपनी
(b) गलती के लिए
(c) क्षमा
(d) की भीख मांगी
Answer :- (d) की भीख मांगी
45. कल 27 अगस्त को कौन तारीख होगी
(a) कल 27 अगस्त को
(b) कौन
(c) तारीख
(d) होगी
Answer :-(c) तारीख
46. शीर्षक को छोटा आकर्षक और विषय से सम्बद्ध रखना चाहिए ।
(a) शीर्षक को छोटा
(b) आकर्षक और विषय से
(c) सम्बद्ध
(d) रखना चाहिए
Answer :- (c) सम्बद्ध
47. समय का सदुपयोग द्वारा मनुष्य देवता बन जाता है ।
(a) समय का सदुपयोग
(b) द्वारा
(c) मनुष्य देवता
(d) बन जाता है
Answer :- (a) समय का सदुपयोग
48. धनवान को व्यर्थ बेकार में सहायता देकर कोई लाभ न होगा
(a) धनवान को व्यर्थ
(b) बेकार में
(c) सहायता देकर
(d) कोई लाभ न होगा
Answer :-(b) बेकार में
49. “अँगूठा दिखाना” का अर्थ है—
(a) इनकार करना
(b) मजाक उड़ाना
(c) प्रसन्नता प्रकट करना
(d) नृत्य की एक मुद्रा
Answer :- (a) इनकार करना
50. “अंधेर नगरी’ का अर्थ है-
(a) राज्यविहीन जगह
(b) जहाँ अंधेरा हो
(c) जहाँ छोटे-बड़े का ख्याल न रखा जाता हो
(d) अन्याय की जगह
Answer :- (d) अन्याय की जगह