Lucent Hindi Set – 5 Question & Answer 2023

Lucent Hindi Set – 5 Question & Answer 2023

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. उपसर्ग का प्रयोग होता है—

(a) शब्द के आदि (आरंभ) में
(b) शब्द के मध्य में
(c) शब्द के अंत में
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (a) शब्द के आदि (आरंभ) में 


2. जो धातु या शब्द के अंत में जोड़ा जाता है, उसे क्या कहते हैं?

(a) समास
(b) अव्यय
(c) उपसर्ग
(d) प्रत्यय

Show Answer
  Answer :-(d) प्रत्यय   


3. ‘प्रख्यात’ में प्रयुक्त उपसर्ग है—

(a) प्र
(b) त
(c) प्रख
(d) आत

Show Answer
  Answer :- (a) प्र  


4. ‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

(a) प्र
(b) प्रति
(c) प्रत्यु
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(b) प्रति   


5. ‘गमन’ शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?

(a) उप
(b) आ
(c) प्रति
(d) अनु

Show Answer
  Answer :- (b) आ  


6.’निर्वासित’ में प्रत्यय है-

(a) इक
(b) नि
(c) सित
(d) इत

Show Answer
  Answer :- (d) इत 


7. ‘लेखक’ शब्द के अंत में कौन – सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

(a) क
(b) इक
(c) आक
(d) अक

Show Answer
  Answer :-(d) अक   


8. ‘अनुज’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे ?

(a) इक
(b) ईय
(c) आ
(d) ई

Show Answer
  Answer :- (c) आ  


9. ‘सुत्’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग किया जाएगा ?

(a) ई
(b) आ
(c) ईय
(d) इक

Show Answer
  Answer :- (b) आ  


10. ‘स्पृश्य’ शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?

(a) नि
(b) अनु
(c) अ
(d) कु

Show Answer
  Answer :- (c) अ


11. ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है ?

(a) प्र
(b) परा
(c) परि
(d) प्रति

Show Answer
  Answer :- (d) प्रति  


12. कौन-सा उपसर्ग ‘आचार’ शब्द से पूर्व लगने पर उसका अर्थ ‘जुल्म’ हो जाता है ?

(a) दुर
(b) अति
(c) निर्
(d) अन्

Show Answer
  Answer :- (b) अति  


13. निम्नांकित में कौन – सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है ?

(a) रंगीला
(b) बिकाऊ
(c) दुधारू
(d) कृपालु

Show Answer
  Answer :- (b) बिकाऊ 


14. किस शब्द में ‘आवा’ प्रत्यय नहीं है ?

(a) दिखावा
(b) चढ़ावा
(c) लावा
(d) भुलावा

Show Answer
  Answer :- (c) लावा  


15. इनमें कौन – सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है ?

(a) लोग
(b) गण
(c) वर्ग
(d) प्रेस

Show Answer
  Answer :- (d) प्रेस 


16. ‘व्यवस्था’ से पूर्व कौन-सा उपसर्ग लगायें कि उसका अर्थ विपरीत हो जाए ?

(a) अ
(b) आ
(c) अप
(d) परि

Show Answer
  Answer :- (a) अ  


17. निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

(a) विकल
(b) अलक
(c) पुलक
(d) धनिक

Show Answer
  Answer :-(d) धनिक   


18. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?

(a) सागर
(b) नगर
(c) अगर-मगर
(d) जादूगर

Show Answer
  Answer :- (d) जादूगर 


19. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(a) उपकार
(b) लाभदायक
(c) पढ़ाई
(d) अपनापन

Show Answer
  Answer :- (a) उपकार 


20. ‘अनुवाद’ में प्रयुक्त उपसर्ग है—

(a) अ
(b) अन
(c) अव
(d) अनु

Show Answer
  Answer :- (d) अनु  


21. ‘निर्वाह’ में प्रयुक्त उपसर्ग है—

(a) नि
(b) निः
(c) निर
(d) निरि

Show Answer
  Answer :- (c) निर 


22. हिन्दी में ‘कृत’ प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?

(a) 28
(b) 30
(c) 40
(d) 50

Show Answer
  Answer :- (a) 28  


23. ‘कृदन्त’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया

Show Answer
  Answer :- (d) क्रिया  


24. निम्नलिखित पद ‘इक’ प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन – सा पद गलत है ?

(a) दैविक
(b) सामाजिक
(c) भौमिक
(d) पक्षिक

Show Answer
  Answer :-   (d) पक्षिक


25. किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?

(a) अभियोग
(b) व्यायाम
(c) अपमान
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (d) इनमें से कोई नहीं 


26. ‘बेइंसाफी’ में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(a) बे
(b) इन
(c) बेइ
(d) बेइन

Show Answer
  Answer :-(a) बे   


27. निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है-

(a) सुयोग

(b) विदेश
(c) अत्यधिक
(d) सुरेश

Show Answer
  Answer :- (d) सुरेश 


28. ‘बहाव’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?

(a) बह
(b) हाव
(c) आव
(d) आवा

Show Answer
  Answer :-(c) आव   


29. ‘विज्ञान’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(a) विज्ञ
(b) ज्ञान
(c) वि
(d) अन

Show Answer
  Answer :-(c) वि   


30. ‘चिरायु’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(a) चि
(b) चिर
(c) यु
(d) आयु

Show Answer
  Answer :- (b) चिर 


31. ‘धुंधला ‘ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-

(a) धुं
(b) धुंध
(c) ला
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(c) ला   


32. ‘दोषहर्ता’ में प्रत्यय का चयन कीजिए-

(a) हर्ता
(b) हर
(c) हत
(d) हारी

Show Answer
  Answer :-(a) हर्ता   


33. किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

(a) अपवाद
(b) पराजय
(c) प्रभाव
(d) ओढ़ना

Show Answer
  Answer :- (d) ओढ़ना  


34. संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(a) सम्
(b) सन्
(c) सम्स
(d) सन्स

Show Answer
  Answer :- (a) सम् 


35. ‘पुरोहित’ में उपसर्ग है-

(a) पुरस्
(b) पुरः
(c) पुरा
(d) पुर

Show Answer
  Answer :- (b) पुरः 


36. ‘अवनत’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(a) ई
(b) अ
(c) धानी
(d) अवन

Show Answer
  Answer :-(c) धानी   


37. ‘सावधानी’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-

(a) नत
(b) इ
(c) अव
(d) आनी

Show Answer
  Answer :-(a) नत   


38. ‘कनिष्ठ’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-

(a) इष्ठ
(b) इष्ट
(c) ष्ठ
(d) ष्ट

Show Answer
  Answer :-(a) इष्ठ

Leave a Comment

720 Px X 88Px