Lucent Hindi Set – 8 Question & Answer 2023

Lucent Hindi Set – 8 Question & Answer 2023


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Whatsapp Group   Join Now
Facebook Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. वस्तु, स्थान, भाव या विचार के द्योतक शब्द को क्या कहते हैं ?

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) विशेष्य

Show Answer
  Answer :-(a) संज्ञा   


2. व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते हैं ?

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer
  Answer :-(a) 3   


3. ‘स्त्रीत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?

(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) द्रव्यवाचक संज्ञा

Show Answer
  Answer :- (c) भाववाचक संज्ञा 


4. ‘भारतीय’ शब्द का बहुवचन है-

(a) भारतीयों
(b) भारतिओं
(c) भारतियों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-   (a) भारतीयों


5. ‘सूर्य’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?

(a) सूर्याणी
(b) सूर्या
(c) सूर्यायी
(d) सूर्यो

Show Answer
  Answer :- (b) सूर्या 


6. ‘बुढ़ापा भी एक प्रकार का अभिशाप है’ – इस वाक्य में रंगीन छपे शब्द की संज्ञा बताइए-

(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(a) जातिवाचक संज्ञा

(c) भाववाचक संज्ञा
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (c) भाववाचक संज्ञा  


7. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है ?

(a) क्रुद्ध
(b) क्रोध
(c) क्रोधी
(d) क्रोधित

Show Answer
  Answer :- (b) क्रोध  


8. ‘आँसू’ का बहुवचन क्या होगा ?

(a) आँसू
(b) आँसूएँ
(c) आँसुओं
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (c) आँसुओं  


9. निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुंलिंग है, उसे बताइए-

(a) बुढ़ापा
(b) जड़ता
(c) घटना
(d) दया

Show Answer
  Answer :- (a) बुढ़ापा  


10. निम्नलिखित वाक्य को पढ़िए तथा उसमें कारक के सही भेद को पहचानिए- हे प्रभो ! मेरी इच्छा पूर्ण करो ।

(a) अधिकरण कारक
(b) संबंध कारक
(c) संबोधन कारक
(d) अपादान कारक

Show Answer
  Answer :-  (c) संबोधन कारक 


11. भाववाचक संज्ञा बनाइए-

(a) लड़कापन
(b) लड़काई
(c) लड़कपन
(d) लड़काईपन

Show Answer
  Answer :-   


12. ‘सच्चरित्रता’ किस मूल शब्द से बना है ?

(a) सतचरित्र
(b) चरित्र
(c) चरित्रता
(d) सच्चरित्र

Show Answer
  Answer :- (c) चरित्रता  


13. कौन-सा शब्द बहुवचन है ?

(a) माता
(b) प्राण
(c) लड़का
(d) किताब

Show Answer
  Answer :- (b) प्राण 


14. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द पुंलिंग है ?

(a) कपट
(b) सुन्दरता
(c) मूर्खता
(d) निद्रा

Show Answer
  Answer :-(b) सुन्दरता   


15. ‘गीदड़’ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?

(a) गीदड़न
(b) गीदड़नी
(c) गीदड़ी
(d) गिदड़िया

Show Answer
  Answer :- (a) गीदड़न  


16. किस वाक्य में अपादान कारक है ?

(a) राम ने रावण को तीर से मारा |
(b) मोहन से अब सहा नहीं जाता ।
(c) हिमालय से गंगा निकलती है ।
(d) चाकू से फल काटो ।

Show Answer
  Answer :- (c) हिमालय से गंगा निकलती है । 


17. हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है

(a) सज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) प्रत्यय

Show Answer
  Answer :-(a) सज्ञा   


18. निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन सी है ?

(a) शत्रुता
(b) वीर
(c) मनुष्य
(d) गुरु

Show Answer
  Answer :-(a) शत्रुता   


19. निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्दों का चयन कीजिए-

(a) अपराध
(b) अध्याय
(c) स्वदेश
(d) स्थापना

Show Answer
  Answer :-(d) स्थापना   


20. अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Show Answer
  Answer :- (b) 5 


21. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?

(a) गाय
(b) पहाड़
(c) यमुना
(d) आम

Show Answer
  Answer :-(c) यमुना   


22. कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?

(a) जवान
(b) बालक
(c) सुन्दर
(d) मनुष्य

Show Answer
  Answer :- (c) सुन्दर 


23. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ?

(a) मिठाई
(b) चतुराई
(c) लड़ाई
(d) उतराई

Show Answer
  Answer :- (a) मिठाई  


24. जातिवाचक संज्ञा बताएँ-

(a) लड़का
(b) सेना
(c) श्याम
(d) दुःख

Show Answer
  Answer :- (a) लड़का  


25. कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

(a) सहारा
(b) सूचीपत्र
(c) सियार
(d) परिषद

Show Answer
  Answer :- (d) परिषद 


26. ‘नेत्री’ शब्द का पुल्लिंग रूप है.

(a) नेता
(b) नेतृ
(c) नेतिन
(d) नेताइन

Show Answer
  Answer :- (a) नेता 


27. कारक के कितने भेद हैं ?

(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

Show Answer
  Answer :- (b) 8 


28. ‘के लिए’ किस कारक का चिह्न है ?

(a) कर्म
(b) सम्प्रदान
(c) संबंध
(d) अपादान

Show Answer
  Answer :- (b) सम्प्रदान 


29. वृक्ष से पत्ते गिरते हैं’ – इस वाक्य में ‘से’ किस कारक का चिह्न है ?

(a) कर्म
(b) करण
(c) अपादान
(d) अधिकरण

Show Answer
  Answer :- (c) अपादान 


30. ‘वृक्ष पर पक्षी बैठे हैं’ – इस वाक्य में ‘पर’ कौन-सा कारक है ?

(a) कर्म
(b) सम्प्रदान
(c) अपादान
(d) अधिकरण

Show Answer
  Answer :- (d) अधिकरण 


31. ‘वह घर से बाहर गया’ – इस वाक्य में ‘से’ कौन-सा कारक है ?

(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) करण
(d) अपादान

Show Answer
  Answer :- (d) अपादान 


32. ‘चारपाई पर भाई साहब बैठे हैं’ – इस वाक्य में ‘चारपाई’ शब्द किस कारक में है ?

(a) करण
(b) सम्प्रदान
(c) संबंध
(d) अधिकरण

Show Answer
  Answer :- (d) अधिकरण  


33. निम्नलिखित शब्दों में सदा स्त्रीलिंग वाला शब्द कौन-सा है ?

(a) पक्षी
(b) बाज
(c) मकड़ी
(d) गैंडा

Show Answer
  Answer :-(a) पक्षी   


34. व्याकरण की दृष्टि से ‘प्रेम’ शब्द क्या है ?

(a) भाववाचक संज्ञा
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) अव्यय

Show Answer
  Answer :- (a) भाववाचक संज्ञा  


35. निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है ?

(a) विष – विषैला
(b) पिता-पैतृक
(c) आदि-आदिम
(d) प्रांत – प्रांतिक

Show Answer
  Answer :-(d) प्रांत - प्रांतिक   


36. कवि का स्त्रीलिंग है—

(a) कविइत्री
(b) कवित्री
(c) कवयित्री
(d) कवियित्री

Show Answer
  Answer :- (c) कवयित्री 


37. हिन्दी भाषा में ‘वचन’ कितने प्रकार के हैं ?

(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5

Show Answer
  Answer :- (b) 2  


38. लिंग की दृष्टि से दही’ क्या है ?

(a) स्त्रीलिंग
(b) पुंलिंग
(c) नपुंसक लिंग
(d) उभयलिंग

Show Answer
  Answer :-(b) पुंलिंग   


39. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?

(a) उत्साह
(b) चक्रव्यूह
(c) मृत्यु
(d) संकल्प

Show Answer
  Answer :- (c) मृत्यु 


40. बाल का स्त्रीलिंग है—

(a) बालिका
(b) वालिका
(c) बाला
(d) वाली

Show Answer
  Answer :- (c) बाला  


41. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?

(a) सर्वनाम
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) अव्यय

Show Answer
  Answer :-   (a) सर्वनाम


42. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?

(a) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती ।
(b) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ ।
(c) मैं तेरे को एक घड़ी दूँगा ।
(d) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी ।

Show Answer
  Answer :- (c) मैं तेरे को एक घड़ी दूँगा । 


43. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है ?

(a) उत्तम पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अन्य पुरुष
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(a) उत्तम पुरुष   


44. सर्वनाम के कितने प्रकार हैं ?

(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Show Answer
  Answer :-(c) 6   


45. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है ?

(a) क्या
(b) कुछ
(c) कौन
(d) यह

Show Answer
  Answer :- (d) यह 


46. इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है ?

(a) कौन
(b) जो
(c) कोई
(d) वह

Show Answer
  Answer :-   (c) कोई


47. ‘यह घोड़ा अच्छा है’ इस वाक्य में ‘यह’ क्या है ?

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) सार्वनामिक विशेषण

Show Answer
  Answer :- (b) सर्वनाम 


48. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएँ-

(a) कोई
(b) कौन
(c) जो
(d) वह

Show Answer
  Answer :- (c) जो  


49. संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को क्या कहते हैं ?

(a) विशेषण
(b) विशेष्य
(c) क्रिया
(d) अव्यय

Show Answer
  Answer :-(a) विशेषण   


50. विशेषण के कितने प्रकार हैं ?

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer
  Answer :- (b) 4 


51. निम्नलिखित में से विशेषण चुनिए-

(a) भलाई
(b) मिटाम
(c) थोड़ा
(d) स्वयं

Show Answer
  Answer :-(c) थोड़ा   


52. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द विशेषण है ?

(a) सच्चा
(b) शीतलता
(c) नम्रता
(d) मिटास

Show Answer
  Answer :- (a) सच्चा 


53. निम्नलिखित वाक्य में रंगीन शब्द विशेषण है, उसका भेद छाँटिए- ‘कुछ बच्चे कक्षा में शोर मचा रहे थे।

(a) गुणवाचक विशेषण
(b) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण
(d) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

Show Answer
  Answer :-   (d) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण


54. ‘आलस्य’ शब्द का विशेषण क्या है ?

(a) आलस
(b) अलस
(c) आलसी
(d) आलसीपन

Show Answer
  Answer :-   (c) आलसी


55. इनमें से गुणवाचक विशेषण कौन-सा है ?

(a) चौगुना
(b) नया
(c) तीन
(d) कुछ

Show Answer
  Answer :-(b) नया   


56. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण है ?

(a) मात्र
(b) खर्च
(c) निपट
(d) चुपचाप

Show Answer
  Answer :- (c) निपट  


57. ‘मानव’ शब्द से विशेषण बनेगा-

(a) मनुष्य
(b) मानवीकरण
(c) मानवता
(d) मानवीय

Show Answer
  Answer :- (d) मानवीय 


58. ‘उत्कर्ष’ का विशेषण क्या होगा ?

(a) अपकर्ष
(b) अवकर्ष
(C) उत्कृष्ट
(d) उत्कीर्ण

Show Answer
  Answer :-   (C) उत्कृष्ट


59. ‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा-

(a) आदरकारी
(b) आदरपूर्वक
(c) आदरणीय
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (c) आदरणीय 


60. ‘संस्कृति’ का विशेषण है-

(a) संस्कृत
(b) सांस्कृति
(c) संस्कृतिक
(d) सांस्कृतिक

Show Answer
  Answer :-(d) सांस्कृतिक   


61. ‘पशु’ शब्द का विशेषण क्या है ?

(a) पाशविक
(b) पशुत्व
(c) पशुपति
(d) पशुता

Show Answer
  Answer :-(a) पाशविक   


62. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?

(a) सौंदर्य
(b) बेकारी
(c) वृक्ष
(d) फुफेरा

Show Answer
  Answer :-(b) बेकारी   


63. ‘प्रिय’ विशेषण के साथ प्रयुक्त होनेवाली संज्ञा नहीं है-

(a) विषय
(b) कवि
(c) मित्र
(d) बैरी

Show Answer
  Answer :-(d) बैरी   


64. किस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है ?

(a) तुमने अच्छा किया जो आ गए।
(b) यह स्थान बहुत अच्छा है ।
(c) अच्छा, तुम घर जाओ ।
(d) अच्छा है वह अभी आ जाए ।

Show Answer
  Answer :- (b) यह स्थान बहुत अच्छा है । 


65. रचना की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद हैं ?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer
  Answer :- (a) 2 


66. क्रिया का मूल रूप कहलाता है—

(a) धातु
(b) कारक
(c) क्रिया-विशेषण
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (a) धातु 


67. निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है ?

(a) फड़फड़ाना
(b) मिमियाना
(c) झुठलाना
(d) हिनहिनाना

Show Answer
  Answer :- (c) झुठलाना 


68. निम्नलिखित वाक्यों में क्रिया कर्ता के लिंग के से कौन – सा ऐसा वाक्य है जिसकी अनुसार ठीक नहीं है ?

(a) राम आता है ।
(b) घोड़ा दौड़ता है ।
(c) हाथी सोती है ।
(d) लड़की जाती है ।

Show Answer
  Answer :- (c) हाथी सोती है ।  


69. काम का नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) क्रिया-विशेषण

Show Answer
  Answer :- (c) क्रिया 


70. ‘मैं खाना खा चुका हूँ’ – इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए ।

(a) सामान्य भूत
(b) पूर्ण भूत
(c) आसन्न भूत
(d) संदिग्ध भूत

Show Answer
  Answer :- (b) पूर्ण भूत 


71. किस वाक्य में क्रिया वर्तमान काल में है ?

(a) उसने फल खा लिए थे ।
(b) मैं तुम्हारा पत्र पढ़ रहा हूँ ।
(c) अचानक बिजली कौंध उठी ।
(d) कल वे आने वाले थे ।

Show Answer
  Answer :-(b) मैं तुम्हारा पत्र पढ़ रहा हूँ ।   


72. ‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है’ – इस वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया किस प्रकार की है ?

(a) अकर्मक
(b) सकर्मक
(c) समापिका
(d) असमापिका

Show Answer
  Answer :-(a) अकर्मक   


73. किस वाक्य में क्रिया सामान्य भूतकाल में है ?

(a) उसने पुस्तक पढ़ी
(b) उसने पुस्तक पढ़ी है
(c) उसने पुस्तक पढ़ी थी
(d) उसने पुस्तक पढ़ी होगी

Show Answer
  Answer :- (a) उसने पुस्तक पढ़ी 


74. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

(a) गेहूँ पिस रहा है
(b) मैं बालक को जगवाता हूँ
(c) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(d) राम पत्र लिखता है

Show Answer
  Answer :-(a) गेहूँ पिस रहा है   


75. सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है-

(a) सीता बाजार जाती होगी
(b) रमेश ने समाचार-पत्र पढ़ा
(c) वर्षा हो रही थी
(d) वह कलकत्ता जाता है

Show Answer
  Answer :- (d) वह कलकत्ता जाता है  


76. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

(a) श्याम भात खाता है
(b) ज्योति रोती है
(c) मैंने उसे पुस्तक दी
(d) उसकी कमीज है

Show Answer
  Answer :- (b) ज्योति रोती है  


77. निम्नलिखित में विकारी शब्द कौन-से हैं ?

(a) संज्ञा सर्वनाम विशेषण क्रिया
(b) तत्सम-तद्भव – देशज – विदेशज
(c) क्रिया विशेषण-संबंधबोधक-विस्मयादिबोधक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (a) संज्ञा सर्वनाम विशेषण क्रिया 


78. अविकारी शब्द होता है-

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) अव्यय

Show Answer
  Answer :- (d) अव्यय  


79. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है ?

(a) सूर्योदय
(b) नीला
(c) विगत
(d) धीरे-धीरे

Show Answer
  Answer :- (d) धीरे-धीरे  


80. अव्यय के कितने भेद हैं ?

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer
  Answer :-(b) 4   


81. किस एक वाक्य में क्रिया – विशेषण प्रयुक्त हुआ है ?

(a) वह धीरे से बोलता है
(b) वह काला कुत्ता है
(c) रमेश तेज धावक है
(d) सत्य वाणी सुन्दर होती है

Show Answer
  Answer :-(a) वह धीरे से बोलता है   


82. ‘बृहत्’ विशेषण का शुद्ध उत्तमावस्था है-

(a) बृहतर
(b) बृहतम
(c) बृहत्तम
(d) बृहत्तर

Show Answer
  Answer :- (c) बृहत्तम  


83. ‘घनिष्ठ’ की शुद्ध उत्तरावस्था है-

(a) घनिष्टतर
(b) घनिष्टतम
(c) घनिष्ठतर
(d) घनिष्ठतम

Show Answer
  Answer :-   (c) घनिष्ठतर


84. संबंध कारक का चिह्न है-

(a) में, पर
(b) के लिए
(c) रा, – रे, – री
(d) से

Show Answer
  Answer :-(c) रा, - रे, - री   


85. निम्नलिखित में विकारी शब्द कौन-सा है ?

(a) आज
(b) यथा
(c) परन्तु
(d) लड़का

Show Answer
  Answer :-(d) लड़का   


86. ‘सभा में बीसियों लोग थे’ – इसमें विशेषण का कौन-सा भेद है ?

(a) समुदाय वाचक
(b) परिमाण वाचक
(c) निश्चित संख्यावाचक
(d) अनिश्चित संख्यावाचक

Show Answer
  Answer :-(d) अनिश्चित संख्यावाचक   


87. जो क्रिया अभी हो रही

(a) सामान्य वर्तमान
(b) अपूर्ण वर्तमान
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) संदिग्ध भूत

Show Answer
  Answer :-(b) अपूर्ण वर्तमान   


88. कौन-सा शब्द क्रिया विशेषण है ?

(a) तेज
(b) पहला
(c) बुद्धिमान
(d) मीठा

Show Answer
  Answer :- (a) तेज  


89. देश को हानि ‘जयचन्दों’ से होती है रेखांकित में संज्ञा है-

(a) जातिवाचक
(b) व्यक्तिवाचक
(c) भाववाचक
(d) द्रव्यवाचक

Show Answer
  Answer :- (a) जातिवाचक 


90. ‘गरीबों को वस्त्र दो’ वाक्य में कारक है—

(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) सम्प्रदान कारक
(d) कर्म कारक

Show Answer
  Answer :- (d) कर्म कारक 


91. तुम्हें क्या चाहिए रेखांकित का सर्वनाम भेद है—

(a) निजवाचक सर्वनाम
(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(c) संबंधवाचक सर्वनाम
(d) निश्चयवाचक सर्वनाम

Show Answer
  Answer :- (b) प्रश्नवाचक सर्वनाम  


92. मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया रेखांकित में विशेषण है-

(a) गुणवाचक
(b) संख्यावाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) सार्वनामिक

Show Answer
  Answer :-(c) परिमाणवाचक   


93. “नल बूँद-बूँद टपक रहा है” वाक्य में रेखांकित है-

(a) विशेषण
(b) क्रिया
(c) क्रिया विशेषण
(d) सर्वनाम

Show Answer
  Answer :-(c) क्रिया विशेषण   


94. ‘सुमित सो रहा है’ वाक्य में क्रिया का भेद है-

(a) अकर्मक
(b) सकर्मक
(c) प्रेरणार्थक
(d) द्विकर्मक

Show Answer
  Answer :- (a) अकर्मक  


95. वाच्य कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) आठ

Show Answer
  Answer :- (a) तीन 


96. अव्यय के भेद होते हैं—

(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दी

Show Answer
  Answer :- (b) चार 


97. निम्न वाक्य किस अव्यय से पूरा होगा ? आज धन कोई नहीं पूछता

(a) के बिना
(b) साथ
(c) तक को
(d) कहाँ

Show Answer
  Answer :-(a) के बिना   


98. निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य मं हुआ है ?

(a) यह मेरी निजी पुस्तक है
(b) आज अपनापन कहाँ है
(c) अपनों से क्या छिपाना
(d) आप भला तो जग भला

Show Answer
  Answer :-(d) आप भला तो जग भला   


99. शिव का विशेषण क्या है ?

(a) शिवेश
(b) द्विकर्मक क्रिया
(c) शैव
(d) शैल

Show Answer
  Answer :-(c) शैव   


100. ‘वह घर पहुँच गया’ में से किस क्रिया का इस वाक्य में ‘पहुँच गया’ निम्नांकित उदाहरण है ?

(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) शंकर
(c) संयुक्त क्रिया
(d) पूर्वकालिक क्रिया

Show Answer
  Answer :- (c) संयुक्त क्रिया 


101. इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है ?

(a) ने
(b) को
(c) से

(d) के लिए

Show Answer
  Answer :-(c) से  

Leave a Comment

720 Px X 88Px