रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट - 15 || Railway General Science Practice Set Fifteen
Group D Railway General Science

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 15 || Railway General Science Practice Set Fifteen

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 15 || Railway General Science Practice Set Fifteen

👇 Join For the Official Update👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


1. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक सुमेलित नहीं है ?

(a) डेसीबल              – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति         – शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील        – नौसंचालन में दूरी की इकाई
(d) डॉबसन             – ऊष्मा की इकाई

Answer ⇒ D

2. निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक इकाई एक वस्तु की स्थिर या एकसमान गतिशील स्थिति को बदलती है या बदलने का प्रयास करती है?

(a) संवेग
(b) द्रव्यमान
(c) बल
(d) जड़त्व

Answer ⇒ C

3. जब एक पिंड किसी अनंत तल पर लुढ़कता है, तो इसके पास रहती है?

(a) केवल गतिज ऊर्जा
(b) केवल स्थितिज ऊर्जा
(c) दोनों गतिज एवं स्थितिज ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

4. दिए गए दो कथनों A और B में से कौन-सा/से सत्य हैं ? गुरुत्वाकर्षण बल क्या है ?

A. दो वस्तुओं के द्रव्यमान के गुणन का सीधा आनुपातिक है।
B. दो वस्तुओं के बीच की दूरी के वर्ग के सीधे आनुपातिक है।

(a) केवल B सत्य है जबकि A असत्य है।
(b)A और B दोनों असत्य हैं।
(c) केवल A सत्य है जबकि B असत्य है।
(d)A और B दोनों सत्य हैं।

Answer ⇒ C

रेलवे सामान्य विज्ञानं प्रैक्टिस सेट – 15

5. जब कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर गति करती है, तो घूर्णन करती हुई वस्तु पर केन्द्र की ओर लगने वाला बल कहलाता है

(a) कोणीय बल
(b) साधारण बल
(c) अभिकेन्द्रीय बल
(d) गुरुत्वाकर्षण बल

Answer ⇒ C

6. एक टैंक को एक समान क्षैतिज त्वरण से एक द्रव द्वारा आंशिक रूप से भरा गया है। निम्नलिखित में से एक टैंक में द्रव की सतह के लिए कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) द्रव की सतह गति की दिशा में गिरता है और टैंक के पीछे की ओर उठता है।
(b) द्रव की सतह केवल टैंक के केन्द्र पर गिरता है।
(c) द्रव की सतह क्षैतिज पर नियत है।
(d) द्रव की सतह गति की दिशा में उठती है और टैंक के पीछे की ओर गिरता है।

Answer ⇒ A

7. ऊष्मागतिकी का कौन-सा नियम एन्ट्रॉपी को परिभाषित करता है।

(a) शून्यवाँ
(b) प्रथम
(c) द्वितीय
(d) तृतीय

Answer ⇒ C

8. आर्द्रतामापी वह उपकरण है, जिसका प्रयोग होता है ?

(a) वायु में ऑक्सीजन की मात्रा के मापन में
(b) वायु में घनत्व के मापन में
(c) जलवाष्प के ताप के प्रसार में
(d) वातावरण में जलवाष्प की मात्रा के मापन में

Answer ⇒ D

9. यदि 90°C तापमान वाले आधा लीटर गर्म पानी को 10°C तापमान वाले साढ़े तीन लीटर ठंडे पानी के साथ मिलाया जाता है तो कोई ताप हानि न होने पर, अंतिम संतुलन तापमान (°C में) ज्ञात कीजिए।

(a) 50
(b) 30
(c) 20
(d) 40

Answer ⇒ C

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- Railway General Science Objective Question And Answer – रेलवे सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर


Railway General Science Practice Set Fifteen

10. डॉक्टरों द्वारा ठोस वस्तुओं को भेदने हेतु एवं हवाई अड्डों में किस तरंग का प्रयोग किया जाता है ?

(a) ध्वनि तरंग
(b) एक्स-रे
(c) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
(d) यांत्रिकी

Answer ⇒ B

11. जिस बिन्दु पर सभी किरणें मिलती हैं, को ……. कहते हैं ।

(a) एपर्चर
(b) मुख्य धुरी
(c) पोल
(d) फोकस

Answer ⇒ D

12. किसी परमाणु के M कोश में समायोजित किए जा सकने वाले अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती हैं ?

(a) 2
(b) 6
(C) 8
(d) 18

Answer ⇒ D

13. परमाणु संलयन प्रतिक्रियाएँ स्वचालित रूप से होती हैं।

(a) सूर्य में
(b) परमाणु रिएक्टर में
(c) सागर की लहरें
(d) धरती के क्रोड में

Answer ⇒ A

14. यदि किसी लवण का pH मान, शून्य है तो वह……….का लवण होता है।

(a) सशक्त एसिड और कमजोर बेस
(b) कमजोर एसिड और सशक्त बेस
(c) सशक्त एसिड और सशक्त बेस
(d) कमजोर एसिड और कमजोर बेस

Answer ⇒ A

general science questions and answers pdf in hindi

15. मिथाइल ऑरेंज………..होता है।

(a) अम्लीय माध्यम में गुलाबी, क्षारीय माध्यम में बैंगनी
(b) अम्लीय माध्यम में रंगहीन, क्षारीय माध्यम में गुलाबी
(c) अम्लीय माध्यम में पीला, क्षारीय माध्यम में रंगहीन
(d) अम्लीय माध्यम में लाल, क्षारीय माध्यम में पीला गुलाबी

Answer ⇒ D

16. जब सोडियम क्लोराइड के जलीय (नमकीन) घोल के बीच में बिजली पारित की जाती है तो निम्न में से किस रूप में विघटित हो जाती हैं

(a) NaOH + H2+ Cl2
(b) NaOH + H2+O2
(c) NaOH + HCl + H2
(d) NaOH + H2+ N2

Answer ⇒ A

17. भोजन के बर्तनों पर टिन की परत लगाई जाती है जिंक की नहीं, क्योंकि

(a) जिंक टिन से महंगा होता है। किसी
(b) जिंक का क्वथनांक, टिन से अधिक होता है।
(c) जिंक, टिन से अधिक प्रतिक्रियाशील होता है।
(d) जिंक, टिन से कम प्रतिक्रियाशील होता है।

Answer ⇒ C

18. कोयला के किस किस्म में कार्बन की सर्वाधिक मात्रा उपस्थित होती है ?

(a) एन्थेसाइट
(b) बिटुमिनस
(c) लिग्नाइट
(d) पीट

Answer ⇒ A

19. हाइड्रोकार्बन जिनमें आण्विक सूत्र समान होता है लेकिन संरचनात्मक सूत्र अलग-अलग होता है, को ………… कहा जाता है।

(a) समस्थानिक
(b) समावयवी
(c) विकृत अल्कोहल
(d) आइसोबार

Answer ⇒ B

science gk

20. निम्नलिखित में से अर्द्धसूत्रण के लिए कौन-सा कथन सत्य नहीं

(a) अर्द्धसूत्रण दो चरणों में होता है ।
(b) अर्द्धसूत्रण के परिणामस्वरूप, परिणामी कोशों में गुणसूत्रों की संख्या दो गुनी हो जाती है।
(c) अर्द्धसूत्रण के दौरान, जनन कोशों के जीन परिणामी कोशों में मिश्रित हो जाते हैं।
(d) जनन ग्रंथि (गोनॉड) में अर्धसूत्रण युग्मक के उत्पादन के लिए होता है।

Answer ⇒ B

21. स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज (Hydrolysis Starch) बनाने वाला एंजाइम है—

(a) इनवर्टेज
(b) एमिलेज
(c) डीहाइड्रोजिनेज
(d) एनहाइड्रेज

Answer ⇒ B

22. AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को कभी-कभी सार्वत्रिक रक्त आदाता कहा जाता है, क्योंकि

(a) उसके रक्त में प्रतिजन (एंटीजन) का अभाव हो जाता है।
(b) उसके रक्त में प्रतिपिंड (एंटीबॉडी) का अभाव होता है।
(c) उसके रक्त में प्रतिजन और प्रतिपिंड दोनों का अभाव होता है।
(d) उसके रक्त में प्रतिपिंड उपस्थित होते हैं।

Answer ⇒ B

23. मानव मस्तिष्क का कौन-सा हिस्सा बुद्धि, स्मृति और भावनाओं का केन्द्र होता है?

(a) हाइपोथेलम्स
(b) सेरीब्रम
(c) कार्पस
(d) मिड ब्रेन

Answer ⇒ B

24. एक नवजात बालिका की कोशिकाओं में गुणसूत्र का कौन-सा संयोजन होता है ?

(a)44 गुणसूत्र       + XX
(b) 22 गुणसूत्र      +XX
(c) 44 गुणसूत्र      + XY
(d) 22 गुणसूत्र      + XY

Answer ⇒ A

25. डाइनोसौर (Dinosaurs) रहे

(a) पेलियोजोइक युग में
(b) सेनोजोइक युग में
(c) मेसोजोइक युग में
(d) प्लाइस्टोसीन युग में

Answer ⇒ C

Railway objective question and answer 2021 

रेलवे सामान्य विज्ञान ( Railway General Science )
11. Practice SET – 11 Click Here
12. Practice SET – 12 Click Here
13. Practice SET – 13 Click Here
14. Practice SET – 14 Click Here
15. Practice SET – 15 Click Here

More Exams Practice Set 


My Other Educational Websites
1. Exam Galaxy 10th Exam Objective And Subjective Questions 
2. Target Board 12th Exam Objective And Subjective Questions 
3. All Board Exams Matric And Inter Exam Objective And Subjective Questions 
C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *