RRB ALP Salary Structure 2024
Latest News Railway Recruitment Board Official Update RRB ALP & Technician

RRB ALP salary 2024: ऐसा रहेगा सैलरी स्ट्रक्चर, नौकरी लगने के बाद सीधे अकाउंट में जाएंगे पैसे – RRB ALP Salary Structure 2024

RRB ALP Salary Structure 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार इसका आवेदन करना चाहते हैं, वह इसके ऑफिशल वेबसाइट indianrailway.gov.in के माध्यम से 19 फरवरी 2024 तक इसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

👇👇👇Join For the Official Update👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB ALP Recruitment 2024: डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें –

आप सभी लोगों को बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर चयन होने के बाद उन सभी लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है। जब ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तब उसके बाद असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर पोस्टिंग कर दिया जाता है। जिसमें एएलपी कर्मचारियों को सबसे पहले मालगाड़ी संचालन की जिम्मेदारियां दी जाती है। आईए जानते हैं कि इन पदों पर उम्मीदवारों को कितने रुपए तक की सैलरी मिलती है। 

RRB NTPC New Vacancy 2024 Notification: 30000 से भी अधिक पदों पर रेलवे में एनटीपीसी के लिए निकली नई बंपर भर्ती,  यहां से जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

उम्मीदवारों को यह जानकारी देते की असिस्टेंट लोको पायलट एक सरकारी पद है, यानी उम्मीदवार अगर जो इस पद के लिए चयनित होते हैं, तो उन्हें सरकारी नौकरी के पद दिए जाएंगे। जिसमें सैलरी के साथ-साथ अलाउंस भी दिया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी सातवें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट एएलपी की सैलरी देती है। जिसमें सैलरी लेवल – 2 पर शुरुआती बेसिक सैलरी 19,900 होगी, और मंथली इन हैंड सैलेरी 24,000 रुपए से लेकर 34,000 तक उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। 

वही बेसिक आरआरबी एएलपी सैलेरी के अलावा डीयरेंस अलाउंस (DA ), हाउस रेंट अलाउंस (HRA ),मेडिकल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, पेंशन और ग्रैजुएटिंग, लीव एंड होलीडे इंश्योरेंस कवरेज समेत अन्य कई सारे लाभ भी दिए जाते हैं। आरआरबी एएलपी परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद किसी भी भ्रम से बचने के लिए सैलरी के बारे में सही जानकारी होना अति आवश्यक है। आप लोग को बता दें की भर्ती अभियान के माध्यम से भारतीय रेलवे सैलरी लेवल – 2 के विभिन्न क्षेत्रों में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 5,696 पदों पर भर्ती लिया जाएगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन CBT – 1, CBT – 2, सीबीटी, डीवी और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से चयनित किया जाएगा। 

आरआरबी अल्प का सैलरी स्ट्रक्चर इस प्रकार रहेगा

  • पे स्केल – ₹19000 
  • पे लेवल – लेवल – 2
  • ग्रेड पे – ₹1900 रुपए
  • डियरनेस अलाउंस ( DA ) – ₹10,700 से लेकर ₹11500 तक
  • हाउस रेंट अलाउंस ( HRA ) – 950 रुपए से ₹1020 तक
  • ट्रांसपोर्ट अलाउंस – ₹820 रुपए से ₹900 रुपए तक
  • नाइट ड्यूटी एलाउंस – 350 रुपए से 390 रुपए तक
  • रनिंग एलाउंस – ₹6000 से 6300 तक
  • ग्रॉस पे – ₹26000 से लेकर 35000 तक
  • नेट डिडक्शन ₹1800 रुपए से ₹1900 तक
  • सैलरी ₹24000 रुपए से ₹34000 रुपए  तक

यह भी जरूर जानें – असिस्टेंट लोको पायलट एएलपी कीजॉब प्रोफाइल के बारे में संपूर्ण जानकारी :-

आरआरबी में असिस्टेंट लोको पायलट एएलपी के पदों के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को सीनियर अधिकारियों की ओर से सौपीं गई जिम्मेदारियां में शामिल सभी कर्तव्यों का पालन करना पड़ेगा। जिसमें एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक ट्रेन चलाना, लोको मोटिव और छोटी-छोटी मरमते को ठीक करना, ट्रेन सिगनलों का निरीक्षण करना और ट्रैक संबंधी समस्याओं का जानकारी लेना, लोको पायलट की ओर से दिए गए सभी निर्देशों को मानना, यह सब काम इसमें शामिल है। 

RRB ALP Salary Structure 2024

Railway Jobs: रेलवे की भर्ती में आयु सीमा में छूट, सहायक लोको पायलट की भर्ती में रेलवे ने दिया युवाओं को बड़ी राहत, छूट के साथ टाइम लाइन भी जारी किया गया….RRB NTPC New Vacancy 2024 Notification.

नोट :- इसी तरह के लेटेस्ट खबरों से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें। इस ग्रुप पर आपको वैकेंसियों से जुड़ी हर एक लेटेस्ट खबरों का अपडेट दी जाती है। 

RRB ALP Salary Structure 2024: Important Links 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

RPF Constable Recruitment 2024 Notification: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में 11003 से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

RPF Constable Recruitment 2024 Notification: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में 11003 से अधिक पदों पर बंपर भर्तियां, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

Railway Jobs: रेलवे की भर्ती में आयु सीमा में छूट, सहायक लोको पायलट की भर्ती में रेलवे ने दिया युवाओं को बड़ी राहत, छूट के साथ टाइम लाइन भी जारी किया गया….RRB NTPC New Vacancy 2024 Notification.

RRB NTPC New Vacancy 2024 Notification: 30000 से भी अधिक पदों पर रेलवे में एनटीपीसी के लिए निकली नई बंपर भर्ती,  यहां से जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Bihar Small Entrepreneur Scheme 2024: बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को दिया जाएगा दो-दो लाख रुपया, Very Usefull 

JSSC CGL Exam Paper Leak 2024 Latest Update: 4 फरवरी को जेएसएससी सीजीएल 2024 की परीक्षा लिया जाएगा या नहीं, यहां जाने पूरी खबर

C K वर्मा
मैं चंदन कुमार वर्मा हूँ। मैं Competitive Student Classes ( News 4 CSC ) का मालिक हूँ। मेरे पास पिछले पांच सालों का ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव है। मैं पिछले पांच सालों से वेबसाइट पे आर्टिकल ( Question Paper with Answer and नई भर्तियों का ) डाल रहा हूँ।
https://news4csc.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *