SSC GD Constable Hindi Model Practice Set – SSC GD Constable Hindi Question PDF Download

SSC GD Constable Hindi Model Practice Set – दोस्तों 10 जनवरी 2023 से एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा शुरू हो रही है और यह परीक्षा 14 फरवरी 2023 तक ली जाएगी। तो जो भी परीक्षार्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल का फॉर्म भरे हैं और वह अपने परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें की SSC GD Constable की परीक्षाओं में इस साल 20 प्रश्न हिंदी से पूछे जाते हैं जिससे आपका मेरिट में बहुत मदद होता है तो यहां पर आपको इस पोस्ट में एसएससी जीडी कांस्टेबल में पूछे जाने वाले हिंदी के सिलेबस के अनुसार हिंदी का प्रश्न दिया हुआ है। तो आप पूरे प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसका रिवाइज करें ताकि आने वाले परीक्षाओं में आपका हिंदी का स्कोर अच्छा रहे।


TARGET-BOARD-CLICK-HERE

Join For the Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Constable Hindi Question PDF Download


1. हिन्दी किस भाषा – परिवार की भाषा है ?

(a) भारोपीय
(b) द्रविड़
(c) आस्ट्रिक
(d) चीनी-तिब्बती

Show Answer
  Answer :- (a) भारोपीय  


2. भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ?

(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) तमिल
(d) उर्दू

Show Answer
  Answer :-(a) हिन्दी   


3. ‘हिन्दी’ भाषा का जन्म हुआ है—

(a) अपभ्रंश से
(b) लौकिक संस्कृत से
(c) पालि – प्राकृत से
(d) वैदिक संस्कृत से

Show Answer
  Answer :- (a) अपभ्रंश से  


4. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ?

(a) कन्नौजी
(b) बांगरू
(c) अवधी
(d) तेलुगू

Show Answer
  Answer :- (d) तेलुगू


5. हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ब्रजभाषा’ किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?

(a) राजभाषा
(b) तकनीकी भाषा
(c) राष्ट्रभाषा
(d) काव्यभाषा

Show Answer
  Answer :-   (d) काव्यभाषा


6. भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?

(a) राजभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) विभाषा
(d) तकनीकी भाषा

Show Answer
  Answer :- (a) राजभाषा  


7. ‘ढुँढ़ाड़ी’ बोली है-

(a) पश्चिमी राजस्थान की
(b) पूर्वी राजस्थान की
(c) दक्षिणी राजस्थान की
(d) उत्तरी राजस्थान की

Show Answer
  Answer :-(b) पूर्वी राजस्थान की   


8. ‘ब्रजबुलि’ नाम से जानी जाती है.

(a) पंजाबी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) पुरानी बांग्ला

Show Answer
  Answer :-(d) पुरानी बांग्ला   


9. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?

(a) गुजराती
(b) उड़िया
(c) मराठी
(d) सिंधी

Show Answer
  Answer :-(c) मराठी   


10. ‘एक मनई के दुइ बेटवे रहिन । ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस- दादा धन मॉ जवन हमर बखरा लागत होय तवन हमका दै द ।’ यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ?

(a) भोजपुरी
(b) कन्नौजी
(c) अवधी
(d) खड़ी बोली

Show Answer
  Answer :-   (c) अवधी


SSC GD Constable Hindi Model Practice Set

11. निम्नलिखित में कौन – सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ?

(a) खड़ी बोली
(b) ब्रजभाषा
(c) अवधी
(d) पालि

Show Answer
  Answer :- (d) पालि 


12. अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ ?

(a) शारदा लिपि
(b) खरोष्ठी लिपि
(c) कुटिल लिपि
(d) ब्राह्मी लिपि

Show Answer
  Answer :- (d) ब्राह्मी लिपि 


13. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

(a) गुरुमुखी
(b) ब्राह्मी
(c) देवनागरी
(d) सौराष्ट्री

Show Answer
  Answer :-   (c) देवनागरी


14. वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है-

(a) अवधी
(b) ब्रजभाषा
(c) खड़ी बोली
(d) देवनागरी

Show Answer
  Answer :- (c) खड़ी बोली  


15. हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है-

(a) पूर्वी हिन्दी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) पहाड़ी हिन्दी
(d) राजस्थानी हिन्दी

Show Answer
  Answer :- (a) पूर्वी हिन्दी 


16. निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?

(a) बुन्देली
(b) ब्रज
(c) कन्नौजी
(d) बघेली

Show Answer
  Answer :-   (d) बघेली


17. भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ?

(a) 343-351 तक
(b) 434-315 तक
(c) 443-135 तक
(d) 334-153 तक

Show Answer
  Answer :- (a) 343-351 तक  


18. दक्षिणी भारत हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(a) हैदराबाद
(b) बंगलौर

(c) चेन्नई
(d) मैसूर

Show Answer
  Answer :-(c) चेन्नई   


19. हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है ?

(a) प्रालि – प्राकृत – अपभ्रंश – हिन्दी
(b) प्राकृत अपभ्रंश – हिन्दी- पालि
(c) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी
(d) हिन्दी – पालि-अपभ्रंश- प्राकृत

Show Answer
  Answer :- (a) प्रालि - प्राकृत - अपभ्रंश - हिन्दी 


20. संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ?

(a) संघ की राजभाषा
(b) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(c) पत्राचार की भाषा
(d) हिन्दी के विकास के लिए निदेश

Show Answer
  Answer :-(d) हिन्दी के विकास के लिए निदेश   


SSC GD Constable Hindi Question PDF Download

21. ‘व्रजभाषा’ है-

(a) पूर्वी हिन्दी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) बिहारी हिन्दी
(d) पहाड़ी हिन्दी

Show Answer
  Answer :- (b) पश्चिमी हिन्दी  


22. ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है ?

(a) राजस्थानी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) पूर्वी हिन्दी
(d) बिहारी

Show Answer
  Answer :- (d) बिहारी  


23. हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?

(a) मागधी
(b) अर्द्धमागधी
(c) शौरसेनी
(d) ब्राचड़

Show Answer
  Answer :- (c) शौरसेनी  


24. भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना की गई थी-

(a) 1952 ई० में
(b) 1953 ई० में
(c) 1954 ई0 में
(d) 1956 ई० में

Show Answer
  Answer :-(d) 1956 ई० में   


25. भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?

(a) पंजाब
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer
  Answer :- (d) आंध्र प्रदेश


26. ‘बघेली’ बोली का संबंध किस उपभाषा से है ?

(a) राजस्थानी
(b) पूर्वी हिन्दी
(c) बिहारी
(d) पश्चिमी हिन्दी

Show Answer
  Answer :-   (b) पूर्वी हिन्दी


27. किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया ?

(a) 15 अगस्त, 1947 ई०
(b) 26 जनवरी, 1950 ई०
(c) 14 सितम्बर, 1949 ई०
(d) 14 सितम्बर, 1950 ई०

Show Answer
  Answer :- (c) 14 सितम्बर, 1949 ई०  


28. वर्ष 1955 ई० में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-

(a) बी० जी० खेर
(b) सुनीति कुमार चटर्जी
(c) जी० बी० पंत
(d) पी० सुब्बोरोयान

Show Answer
  Answer :- (a) बी० जी० खेर 


29. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है—

(a) 14
(b) 15
(c) 18
(d) 22

Show Answer
  Answer :- (d) 22 


30. हिन्दी की आदि जननी है—

(a) संस्कृत
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) अपभ्रंश

Show Answer
  Answer :- (a) संस्कृत  


SSC GD Constable Question Paper PDF

31. आठवां विश्व हिन्दी सम्मेलन (World Hindi Conference) 2007 ई० का आयोजन स्थल था-

(a) नागपुर
(b) मारिशस
(c) लंदन
(d) न्यूयार्क

Show Answer
  Answer :- (d) न्यूयार्क 


32. निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है ?

(a) मराठी
(b) गुजराती
(c) मलयालम
(d) हिन्दी

Show Answer
  Answer :- (c) मलयालम 


33. ‘हिन्दी दिवस’ इस दिन मनाया जाता है—

(a) 11 जून
(b) 14 सितम्बर
(c) 28 सितम्बर
(d) 10 अक्तूबर

Show Answer
  Answer :-   (b) 14 सितम्बर


इन्हें भी जरूर पढ़ें :-

 

Leave a Comment

720 Px X 88Px