CSBC Bihar Police Constable Online Mock Test Free In Hindi – बिहार कॉन्स्टेबल परीक्षा में प्रत्येक सैंपल पेपर का एक निर्दिष्ट वेटेज होता है, इसलिए किसी भी पेपर को मिस न करें। प्रश्न पत्र या मॉक टेस्ट (फ्री) की मदद से बिहार पुलिस कांस्टेबल 2024। बिहार पुलिस भारती 2024 के लिए मॉक तैयारी और अभ्यास करें और अपने टेस्ट स्कोर की जांच करें। Bihar Police Constable Mock Test 2024, Bihar Police Constable (CSBC) Mock Test 2024
WhatsApp Group ( Bihar Police Constable ) :- Join Now
भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)
1. ‘सच्चरित्रता’ किस मूल शब्द से बना है ?
(A) सतचरित्र
(B) चरित्र
(C) चरित्रता
(D) सच्चरित्र
2. ‘आँसू’ का बहुवचन क्या होगा?
(A) आँसू
(B) आँसुएँ
(C) आँसुओं
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ‘सूर्य’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा?
(A) सूर्याणी
(B) सूर्या
(C) सूर्यायी
(D) सूर्यो
4. किस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है ?
(A) तुमने अच्छा किया जो आ गए
(B) यह स्थान बहुत अच्छा है
(C) अच्छा, तुम घर जाओ
(D) अच्छा है वह अभी आ जाए
5. हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) प्रत्यय
6. ‘देशाटन’ का अर्थ है-
(A) महत्वपूर्ण स्थानों के ऐतिहासिक धार्मिक तथा संस्कृतिक स्थानों का भ्रमण करना
(B) किसी स्थान की संस्कृति, भाषा और जीवन-दर्शन इत्यादि के बारे में ज्ञान प्राप्त करना
(C) व्यापार के लिए किसी स्थान की यात्रा करना
(D) (A) और (B) दोनों
7. ‘यशाचित’ में कौन-सी स्वर संधि है ?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) यण संधि
(D) अयादि संधि
8. ‘देश-विदेश’……..समास का उदाहरण है।
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) अवययीभाव
9. रसोत्पत्ति में आश्रय की चेष्टाएँ क्या कही जाती हैं?
(A) विभाव
(B) आलम्बन
(C) अनुभाव
(D) उद्दीपन
10. माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता है ?
(A) शान्त
(B) श्रृंगार
(C) भयानक
(D) रौद्र
CSBC Bihar Police Constable Online Mock Test Free In Hindi
11. Find out which part of a sentence has an error-
(A) He denied
(B) to have
(C) been there
(D) No error
12. Find out which part of a sentence has an error-
(A) Knowledge of
(B) atleast two languages
(C) are required to pass the examination
(D) No error
13. Choose the one which expresses the right meaning of the given word-
‘Decrepitude’
(A) Disease
(B) Coolness
(C) Crowd
(D) Feebleness
14. Choose the one which opposite the right meaning of the given word-
‘Abundant’
(A) Short
(B) Limited
(C) Petty
(D) Meagre
15. Find the correctly spelt word-
(A) Spectacular
(B) Spactroscope
(C) Spinache
(D) Splended
सामाजिक विज्ञान
16. गाँधीजी ने 1919 ई० में किसके विरोध में सत्याग्रह आन्दोलन चलाया था ?
(A) रॉलेट ऐक्ट
(B) नमक कानून
(C) 1909 ई० का ऐक्ट
(D) जलियाँवाला बाग नरसंहार
17. जलियाँवाला बाग में गोली चलाने का आदेश देने वाला जनरल था ?
(A) टेगर्ट
(B) कॉर्नवालिस
(C) सिम्पसन
(D) ओ० डायर
18. वास्कोडिगामा भारत कब आया था ?
(A) 1492 ई. में
(B) 1498 ई. में
(C) 1398 ई. में
(D) 1542 ई. में
19. 26 जनवरी को मनाया जाता है-
(A) स्वतन्त्रता दिवस
(B) गणतंत्र दिवस
(C) क्रान्ति दिवस
(D) संसद दिवस
20. आगा खाँ कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) फुटबाल
(B) बैडमिन्टन
(C) बास्केटबाल
(D) हॉकी
Bihar Police Constable Mock Test 2024
21. ‘LBW’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ? (
A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबाल
(D) पोलो
22. सिन्धु घाटी सभ्यता किसके लिए प्रसिद्ध थी ?
(A) सुनियोजित शहर
(B) कुशल नागरिक संगठन
(C) कला और वास्तुकला का विकास
(D) उपरोक्त सभी
23. ओलम्पिक खेल सामान्यतया कितने वर्षों के अन्तराल पर आयोजित किए जाते हैं ?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष
24. सौर प्रणाली के ग्रहों को उनके आकार के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम दिया जाता है ?
(A) बृहस्पति, शनि, पृथ्वी, बुध
(B) शनि, बृहस्पति, बुध, पृथ्वी
(C) बुध, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि
(D) पृथ्वी, बुध, शनि, बृहस्पति
25. ‘अधिकेन्द्र’ शब्द किससे सम्बन्धित है ?
(A) भूकम्प
(B) तूफान
(C) चक्रवात
(D) पृथ्वी का आन्तरिक भाग
26. NAEP संकेताक्षर का अर्थ है-
(A) नेशनल एटॉमिक एनर्जी प्लानिंग
(B) नेशनल एडल्ट एजुकेशन प्रोग्राम
(C) नेशनल अथॉरिटी ऑन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट
(D) न्यूक्लियर एण्ड एटॉमिक एनर्जी प्रोजेक्ट्स
27. ‘विकास’ का अर्थ है, आर्थिक वृद्धि और-
(A) मुद्रास्फीति
(B) मुद्रा अपस्फीति
(C) मूल्य स्थिरता
(D) सामाजिक परिवर्तन
28. विक्रेता बाजार ऐसी स्थिति बताता है, जहाँ-
(A) वस्तुएँ प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर उपलब्ध होती हैं
(B) माँग पूर्ति से अधिक होती है
(C) पूर्ति मांग से अधिक होती है
(D) पूर्ति और माँग समान होती है
29. कपास उगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी उपयुक्त है?
(A) रेतीली मिट्टी
(B) चिकनी मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) दोमट मिट्टी
30. दो रुपये और इससे ऊपर के मूल्य वर्ग की भारतीय करेंसी के नोटों पर किससे हस्ताक्षर होते हैं?
(A) सचिव-भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वित्त सचिव-वित्त मन्त्रालय
(C) गवर्नर-भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्तमंत्री-वित्त मन्त्रालय
Bihar Police Constable (CSBC) Mock Test 2024
31. संसद में सामान्यतया आम बजट किस महीने प्रस्तुत किया जाता है ?
(A) जनवरी में
(B) फरवरी में
(C) मार्च में
(D) वर्ष के अन्तिम महीना में
32. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
33. चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार रोक दिए जाते हैं-
(A) चुनाव नतीजों के निर्धारित समय से 48 घण्टे पहले
(B) वास्तविक मतदान के 48 घण्टे पहले
(C) वास्तविक मतदान के 24 घण्टे पहले
(D) वास्तविक मतदान के 36 घण्टे पहले
34. निम्नलिखित में से ग्राम पंचायत की आय का स्रोत कौन-सा नहीं है ?
(A) सम्पत्ति कर
(B) भवन कर
(C) भूमि कर
(D) वाहन कर
35. राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष
36. एक व्यक्ति ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ना चाहता है, उसकी उम्र कितनी होनी चाहिए?
(A) 18 वर्ष या इससे ऊपर
(B) 19 वर्ष या इससे ऊपर
(C) 21 वर्ष या इससे ऊपर
(D) कम-से-कम 25 वर्ष
37. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता में
(B) नई दिल्ली में
(C) झाँसी में
(D) पटियाला में
38. जल और पवन द्वारा उपरि मृदा का पृथक्करण क्या कहलाता है ?
(A) मृदा प्रक्षाल
(B) मृदा अपरदन
(C) मृदा सर्पण
(D) गादी मृदा
39. राजा भोज, निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित थे?
(A) गुर्जर
(B) परमार
(C) करकोटा
(D) उत्पल
40. दिल्ली के लाल किले में स्थित मोती मस्जिद को किसने बनवाया था ?
(A) शेरशाह
(B) औरंगजेब
(C) बहादुरशाह जफर
(D) शाहजहाँ
Bihar Police Constable Mock Test 2024
41. वर्ष 1857 में मेरठ में प्रथम सिपाही विद्रोह की आग किस दिन भड़की?
(A) 10 मई
(B) 18 जून
(C) 25 अगस्त
(D) 11 मई
42. महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोड्से निम्नलिखित में से किस दिन किया था?
(A) 25 अगस्त, 1947
(B) 2 अक्टूबर, 1948
(C) 31 दिसम्बर, 1947
(D) 30 जनवरी, 1948
43. सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) होता है, जब-
(A) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच आता है
(B) पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है
(C) चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है
(D) इनमें से कोई नहीं
44. राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है ?
(A) 35 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 40 वर्ष
45. भारतीय रेलवेज के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) यह परिवहन की सबसे सस्ती विधि है
(B) कमाई का मुख्य स्रोत माल परिवहन है
(C) यह भारत में सबसे बड़ा नियोजक है
(D) उपरोक्त सभी
46. निम्नलिखित संक्षिप्तियों में से कौन-सी संक्षिप्ति भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम से सम्बन्धित संगठन के लिए प्रयोग की गई है ?
(A) NASA
(B) ISO
(C) ISRO
(D) INSAT
47. श्वेत क्रान्ति का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) दूध
(B) अण्डा
(C) रेशम
(D) मछली
48. सतलज, चिनाव और रावी निम्न में से किसकी सहायक नदियाँ हैं ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) सिन्धु
(D) कावेरी
49. डब्ल्यू डब्ल्यू. ई० के भागीदार ‘द ग्रेट खली’ का असली नाम क्या है ?
(A) कुलदीप सिंह राणा
(B) शेर सिंह राणा
(C) दलीप सिंह राणा
(D) समशेर सिंह राणा
50. बैंकिंग में ATM शब्द का अर्थ है-
(A) ऑटोमेटेड टैलिंग मशीन
(B) ऑटोमेटिक टेलर मशीन
(C) ऑटोमेटेड टोटलिंग मशीन
(D) ऑटोमेटेड ट्रांजेक्शन ऑफ मनी
Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2024
51. निम्नलिखित में से किसे ‘लोकनायक’ कहा गया है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) राममनोहर लोहिया
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) जयप्रकाश नारायण
52. ‘बुलन्द दरवाजा’ निम्नलिखित में से कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सिकरी
(D) जयपुर
53. ‘मोहिनीअट्टम’ नृत्यकला कहाँ विकसित हुई ?
(A) मणिपुर में
(B) केरल में
(C) कर्नाटक में
(D) तमिलनाडु में
54. भारत के राष्ट्रपति को पद से कौन हट सकता है ?
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश
55. भारत का व्यापारिक सम्बन्ध सबसे पहले किस यूरोपीय देश से स्थापित हुए ?
(A) पुर्तगाल
(B) इंगलैंड
(C) स्वीट्जरलैण्ड
(D) फ्रांस
56. जवाहर सुरंग किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तराखण्ड में
(B) गोवा में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) जम्मू और कश्मीर में
57. अंग्रेज भारत में व्यापारी के रूप में आए और उन्होंने जो कम्पनी बनाई, उसका नाम था ?
(A) इण्डो-ब्रिटिश कम्पनी
(B) ग्रेट ब्रिटेन कम्पनी
(C) ईस्टर्न इण्डिया कम्पनी
(D) ईस्ट इण्डिया कम्पनी
58. ‘जातक’ पवित्र ग्रन्थ है ?
(A) वैष्णवों के
(B) जैनों के
(C) बौद्धों के
(D) शैवों के
59. स्वेज नौ-परिवहन नहर भूमध्यसागर को किसके साथ जोड़ता है ?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) उत्तरी महासागर
(D) लाल सागर
60. भगवान बुद्ध ने अपने पहले धर्मोपदेश दिए थे ?
(A) बोधगया में
(B) साँची में
(C) सारनाथ में
(D) कुशीनगर में
सामान्य विज्ञान
Bihar Police Constable Mock Test Paper 2024 (Hindi)
61. तने की कटाई का प्रयोग निम्नलिखित में से किसे पुनः उगाने के लिए किया जाता है ?
(A) कपास
(B) केला
(C) पटसन
(D) गन्ना
62. AIDS का पूर्ण रूप है-
(A) अक्वायर्ड इम्यून डिसीज सिन्ड्रोम
(B) अक्वायर्ड इम्यूनिटी डिफिशियंट सिन्ड्रोम
(C) अक्वायर्ड इम्यून डिफिशियंसी सिन्ड्रोम
(D) अक्वायर्ड इन्फेक्शन डिफिशियंसी सिन्ड्रोम
63. दूध के फटने पर कौन-सा एसिड उत्पन्न होता है ?
(A) टार्टरिक एसिड
(B) बटग्रिक एसिड
(C) लैक्टिक एसिड
(D) ऐसीटिक एसिड
CSBC Bihar Police Constable Online Mock Test Free In Hindi
64. सन्तरे किसके प्रबल स्रोत हैं ?
(A) कार्बोहाइड्रेट्स
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
65. इनमें से कौन-सा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नहीं है ?
(A) डेंगू बुखार
(B) मलेरिया
(C) फाइलेरिएसिस
(D) घेघा
66. पालक के पत्ते किसके प्रबल स्रोत हैं ?
(A) विटामिन-A
(B) आयरन
(C) कैरोटिन
(D) विटामिन-E
67. दंत क्षय का कारण है-
(A) विषाणु संक्रमण
(B) प्रदूषित जल
(C) बैक्टीरिया जनित संक्रमण
(D) वंशानुगत कारणों से
68. ऐन्टी टॉक्सिन का इन्जेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है ?
(A) टिटेनस
(B) ट्यूबरकुलॉसिस
(C) टाइफायड
(D) फिलेरिएसिस
69. अलबर्ट आइन्स्टीन थे, एक प्रसिद्ध –
(A) चिकित्सक
(B) रसायनशास्त्री
(C) भौतिकशास्त्री
(D) जीवविज्ञानी
70. टेलिफोन का आविष्कार किसने किया ?
(A) थॉमस अल्वा एडीसन
(B) अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल
(C) गैलीलियो
(D) जी. मार्कोनी
bihar police mock test free
71. भाप के इंजन का आविष्कार किया गया –
(A) जेम्स वाट द्वारा
(B) न्यूकॉमेन द्वारा
(C) जेम्स प्रेस्कॉट जूल द्वारा
(D) सर आइजक न्यूटन द्वारा
72. संक्षिप्त रूप PSLV का अर्थ है –
(A) पोलर सर्वे लैंडिंग ह्रीकल
(B) पोलैराइज्ड सोर्स लेसर व्यूइंग
(C) प्रीसाइज सोर्स लोकेटिंग विजन
(D) पोलर सेटेलाइट लांच ह्वीकल
73. जब किसी माध्यम का ताप बढ़ता है, तो उस माध्यम में प्रकाश का वेग-
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) तेजी से घटता है
74. मुख्यतः निम्न गैस, ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है –
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन परऑक्साइड
CSBC Bihar Police Constable Online Mock Test Free In Hindi
75. निम्न में से किसमें अपरम्परागत ऊर्जा स्रोत का उपयोग होता है?
(A) मिट्टी-तेल का लैम्प
(B) मोमबत्ती
(C) सौर लालटेन
(D) टॉर्च
76. निम्न यन्त्र से विद्युत्-धारा का मापन करते हैं-
(A) वोल्टमीटर
(B) एनिमोमीटर
(C) कम्प्यूटर
(D) अम्मीटर
77. डायनमो वह यंत्र है, जो निम्न को परिवर्तित करता है-
(A) ऊष्मीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(C) चुम्बकीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
(D) इनमें से कोई नहीं
78. गैल्वनीकृत (Galvanised) लौह चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है-
(B) सीसा
(C) जस्ता
(D) क्रोमियम
79. पृथ्वी में उपलब्ध सबसे कठोरतम पदार्थ है –
(A) प्लेटीनम
(B) हीरा
(C) स्फटिक
(D) सोना
80. ‘वाशिंग सोडा’ किसका सामान्य नाम है ?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट
CSBC Bihar Police Constable Mock Test in Hindi
81. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन गर्म होने पर नष्ट हो जाता है ?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-D
82. चेचक के टीका की खोज किसने किया था।
(A) लुईस पाश्चर
(B) एडवर्ड जेनर
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) वाट्सन एंड क्रिक
83. मनुष्यों में ‘गोनोरिया’ रोग, जिसके कारण मूत्र-मार्ग में सूजन आ जाती है, निम्नलिखित में से किसके कारण उत्पन्न होती है?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) एण्टअमीबा
84. पाचन है, भोजन को –
(A) जटिल से सरल अणुओं के रूप में बदलने की क्रिया
(B) सरल से जटिल अणुओं के रूप में बदलने की क्रिया
(C) जीवद्रव्य में बदलने की क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
85. निम्नलिखित में से कौन-सी छूत की बीमारी नहीं है?
(A) इनफ्लूएन्जा
(B) हिस्टीरिया
(C) टायफायड
(D) चेचक
86. किस विटामिन की न्यूनता के कारण आँख की बीमारी होती है ?
(A) विटामिन-B6
(B) विटामिन-A
(C) विटामिन-D
(D) विटामिन-C
87. चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं, क्योंकि उनमें निम्नलिखित का अंश अधिक होता है ?
(A) कोबाल्ट
(B) निकेल
(C) जिंक
(D) लेड
88. यूरिया में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
(A) 46%
(B) 56%
(C) 76%
(D) 90%
89. वायु में 0° से. पर ध्वनि तरंग का वेग है-
(A) 30,000 मी/से.
(B) 331.3 मी/से.
(C) 1000 मी/से.
(D) 100 मी/से.
90. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में …. वर्ष लेता है।
(A) 84 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 48 वर्ष
गणित (Mathematics)
CSBC Bihar Police Constable Math Mock Test
91. एक लम्ब वृत्ताकार शंकु की त्रिज्या 3 सेमी. और इसकी ऊँचाई 4 सेमी. है। शंकु का वक्रित धरातल होगा-
(A) 12π सेमी.2
(B) 15π सेमी.2
(C) 18π सेमी.2
(D) 21π सेमी.2
92. एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 3 : 5 : 7 है और इसकी परिधि 30 सेमी. है । त्रिभुज की सबसे बड़ी भुजा की लम्बाई सेन्टीमीटर में है-
(A) 6
(B) 10
(C) 14
(D) 16
93 दो अंकों की एक संख्या है, जिसका योगफल 8 है। यदि इस संख्या में से 18 घटाया जाए । तो, अंकों के स्थान परस्पर बदल जाते हैं, वह संख्या है-
(A) 44
(B) 35
(C) 62
(D) 53
CSBC Bihar Police Constable Online Mock Test Free In Hindi
94. किसी वस्तु को 40 रु० में बेचने पर 40% की हानि होती है । इसे 80 रु० में बेचने पर होगा-
(A) 20% लाभ
(B) 10% हानि
(C) 20% हानि
(D) 10% लाभ
95. तीन वस्तुओं को चार वस्तुओं की लागत पर बेचने से लाभ होगा –
(A) 25%
(B) 33.1/3
(C) 37.1/2
(D) 40%
96. 36 सेमी. त्रिज्या वाले वृत्ताकार गोले को पिघलाकर 6 सेमी. त्रिज्या वाली कितनी गोलियाँ बनाई जा सकती हैं?
(A) 616
(B) 416
(C) 116
(D) 216
97. यदि दाल के भाव पहले से 25% बढ़ जाएँ तो एक मनुष्य कितने प्रतिशत कम दाल खरीदे कि उसका खर्च पहले के बराबर रहे ?
(A) 10%
(B) 30%
(C) 20%
(D) 33%%
98. √36.1/102.4 का मान ज्ञात कीजिए-
(A) 6.1/34
(B) 19/31
(C) 19/32
(D) 19/33
99. 9909 के ठीक पहले आने वाली संख्या जो पूर्ण वर्ग है, होगी –
(A) 9908
(B) 9900
(C) 9899
(D) 9801
100.यदि किसी संख्या का 10% इससे घटाया जाए, तो परिणाम 1800 होता है। वह संख्या है-
(A) 1900
(B) 2000
(C) 2100
(D) 2140
CSBC Bihar Police Constable Online Practice Set 2024 – 25
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- CSBC Bihar Police Online Test In Hindi: Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2024, Bihar Police Online Test in Hindi Free
- CSBC Bihar Police Most Important Questions Answers : Bihar Police Constable Important Question & Answer Hindi, Most Important Question Bihar Police Exam 2024
- Bihar Police Prohibition Constable Previous Year Question Paper PDF Download : CSBC Bihar Police Prohibition Constable Previous Question Papers Free Links | Check Latest CSBC Solved Question Papers PDF
- [PDF] Free Download Bihar Police Constable Previous Year Paper and Practice Sets Police Exam Paper in Hindi : Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF in Hindi Download.
- CSBC Bihar Police Constable Model Questions Answers Practice Set Download Sample Paper PDF : Bihar Police Constable Previous Year Papers PDF Download.